Loading

22 October 2011

समाचार News 22.10.2011

२२.१०.२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • भारत नेपाल को बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के लिए २५ करोड़ डॉलर ऋण देगा।
  • जम्मू-कश्मीर में स्थिति में सुधार देखते हुए कुछ क्षेत्रों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम हटाया जाएगा।
  • १२ वीं पंचवर्षीय योजना पर विचार के लिए राष्ट्रीय विकास परिषद् की बैठक आज नई दिल्ली में।
  • अमरीका ने इराक से अपनी सेना इस साल के अंत तक पूरी तरह हटाने की घोषणा की।
  • ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में सुपर लैंको अंतर्राष्ट्रीय हॉकी लीग मुकाबले में भारत और पाकिस्तान एक-एक गोल से बराबर।
-----
भारत ने नेपाल को २५ करोड़ अमरीकी डॉलर का ऋण देने की घोषणा की है। यह राशि राजमार्गों, हवाई अड्डों, पुलों, सिचांई, सड़कों, रेलवे और जल-विद्युत परियोजनाओं सहित बुनियादी सुविधाओं के विकास में खर्च की जाएगी। इस ऋण पर पांच वर्ष तक कोई ब्याज नहीं लिा जाएगा और बाद में इस पर पौने दो प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से बहुत ही कम ब्याज लिया जाएगा। दोनों देशों के बीच निवेश संवर्धन समझौता भी हुआ। नेपाल भारतीय निवेशकों की सुरक्षा चिंताओं पर ध्यान देने के लिए सहमत हो गया है। नेपाल में घेघा रोग नियंत्रण कार्यक्रम के लिए भारत से सहायता के समझौते पर भी हस्ताक्षर किये गए।
दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच नई दिल्ली में हुई बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डॉ. मनमोहन सिंह ने नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई के साथ व्यापक विषयों पर चर्चा की।
-----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि निजी क्षेत्र में रिश्वत को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए सरकार कानून में परिवर्तन करने पर विचार कर रही है। सीबीआई और राज्य भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो के द्विवार्षिक सम्मेलन में डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का अनुमोदन करते हुए कई कदम उठाये है, जिनमें भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए कानूनों में संशोधन भी शामिल है।

हम अपने कानून में परिवर्तन पर विचार कर रहे है। ताकि निजी क्षेत्र मे रिश्वत को अपराध की श्रेणी में लाया जा सके। संसद में और विधेयक लाया गया है जिसमें भ्रष्टाचार को उजागर करने वालों को सुरक्षा देने का प्रावधान है। न्यायिक जवावदेही विधेयक भी संसद में पेश किया गया है।डॉ. सिंह ने कहा सरकारी अधिकारियों की विवेकाधीन शक्तियों को कम करने जैसे उपायों पर भी सरकार विचार कर रही है।

हम सरकारी अधिकारियों के विवेकाधीन अधिकारों को कम करने पर भी काम कर रहे है। इस मामले पर मंत्रियों के एक समूह ने विचार किया है। यही मंत्री समूह पब्लिक प्रोक्यूर्मेंट पर भी विचार कर रहा है। ताकि हर साल हजारों करोड़ो रूपये के सरकारी ढेकों में होने वाली अनियमितताओं की रोकथाम की जा सके। अगले कुछ महीनों में मुझे विश्वास है हम संसद में इसके लिए एक विधेयक पेश कर पाएंगे।

डॉ. सिंह ने सीबीआई से कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त होते हैं उन्हें समझना चाहिए कि एक न एक दिन उन्हें अपने गलत कामों का खामियाजा उठाना पड़ता है।इससे पहले, सीबीआई के निदेशक ए० पी० सिंह ने कहा कि सीबीआई को भ्रष्टाचार से निपटने के तौर-तरीकों को मजबूत करने के किसी भी प्रयास में एक ईमानदार और स्वतंत्र इकाई की तरह काम करना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि लोकपाल बिधेयक के प्रस्तावों में से एक प्रस्ताव सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा को लोकपाल में समाहित करना है। सीबीआई निदेशक ने कहा कि सीबीआई प्रमुख जांच एजेंसी है, इसलिए ऐसा प्रस्ताव न तो उचित है और न ही व्यावहारिक।
-----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कल नई दिल्ली में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी० सुब्बा राव के साथ बैठक में देश में आर्थिक हालात की समीक्षा की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बताया कि दिवाली से पहले २५ अक्तूबर को ऋण नीति जारी करने से पहले इस बैठक का आयोजन किया गया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि रिजर्व बैंक, बढ़ती मुद्रास्फीति के मद्देनजर मुद्रानीति को और सख्त बनाने की योजना बना रहा है।
-----
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घोषणा की है कि राज्य में आतंकवाद के शुरूआती दिनों में लागू किया गया सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम अगले कुछ दिनों में, कुछ क्षेत्रों से हटा लिया जाएगा। श्रीनगर के निकट जे+वान में पुलिस दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शांति की वजह से यह पहल की जा सकी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य में आतंकवाद से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी राज्य पुलिस भविष्य में ऐसे इलाकों में कानून और व्यवस्था बनाए रखेगी। उन्होंने कहा कि एक बार संपूर्ण शांति स्थापित हो जाने पर सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम और अशांत क्षेत्र अधिनियम जैसे कानून पूरी तरह से हटा लिए जाएंगे। जाने माने समीक्षक राहुल जलाली ने आकाशवाणी को बताया कि इस कदम से शांति स्थापित की जा सकेगी।

दस दिन पहले यह तय हुआ था कि केंद्रीय होम मिनिस्टर श्री चिरंबरम और उमर अब्दुल्ला की मीटिंग में एक डिस्टर्ब एरिया एक्ट जम्मू कश्मीर से वहां की स्टेट असेंबली हटा देगी। इसके हटाने के पश्चात जो आम फोर्सेज एक्ट हैं, जिन-जिन डिस्ट्रक्ट से डिस्टर्ब एरिया एक्ट हटेगा वहां पे लागू नहीं होगी। तो यह करना यह साफ जाहिर कर रहा है कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री दुनिया को यह बताना चाहते हैं कि कश्मीर में चैन अमन शांति आ रही है।
-----
राष्ट्रीय विकास परिषद-एनडीसी की बैठक आज नई दिल्ली में होगी। इसमें १२वीें पंचवर्षीय योजना पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह करेंगे। इसमें जल प्रबंधन, गरीबी रेखा और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने सवांददाताओं को बताया कि बैठक में, धीमी विकास दर और दहाई के आस पास की मुद्रास्फीति के संदर्भ में अर्थव्यवस्था का जायजा भी लिया जाएगा। एनडीसी में सभी मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और योजना आयोग के सदस्य शामिल हैं।
-----
राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने फेरीवालों और गरीबों के लिए आवास योजना में सुधार, बाल मजदूरी उन्मूलन और अल्पसंख्यकों के विकास के मुद्दों सहित कई विषयों पर विचार-विमर्श के लिए कल नई दिल्ली में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की। बैठक में आवास और शहरी गरीबी उत्थान मंत्रालय सचिव ए० के० मिश्रा ने फेरी वालों के लिए योजना के बारे में राष्ट्रीय सलाहकार परिषद द्वारा दी गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। परिषद के सदस्य हर्ष मन्दर ने राजीव आवास योजना और बाल मजदूरी उन्मूलन के लिए किए गए सुधारों के बारे में बताया। एक अन्य सदस्य फराह नकवी ने १२वीं योजना का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए अनुसूचित जातियों के लिए चलने वाली योजनाओं के लिए सिफारिशों का प्रारूप पेश किया।
-----
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्पष्ट किया है कि इराक से अमरीकी सेनाओं की इस साल के अंत तक पूरी तरह वापसी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले दो महीनों में हजारों अमरीकी सैन्य दलों की वापसी होगी। श्री ओबामा ने बताया कि इराकी सुरक्षा बलों को प्रशिक्षित करने के मुद्दे पर इराकी नेताओं के साथ बातचीत जारी रहेगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में इराक के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी को श्री ओबामा ने अपने सभी वादे निभाने का दोबारा विश्वास दिलाया।

मैंने इराक में अपने युद्ध अभियान की समाप्ति की घोषणा कर दी है। इराक की जनता ने अपने देश की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ले ली है। मैंने इराक के प्रधानमंत्री के साथ बात की और विश्वास दिलाया कि संयुक्त राष्ट्र अपनी प्रतिबद्धता पूरी करता है। उन्होंने अपने भविष्य का निर्णय खुद करने के इराकी लोगों की दृढ़ इच्छा शक्ति के बारे में बताया और आगे किस दिशा में बढ़ना है, इस बारे में हमारे बीच सहमति है।
-----
अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और अमरीका के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पाकिस्तान से कहा है कि आतंकवादी गुटों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। श्रीमती क्लिंटन ने यह बात पाकिस्तान दौरे के दूसरे दिन कल इस्लामाबाद में कही। हिलेरी क्लिंटन और पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता लाने की इच्छा जताई और अफगानिस्तान पाकिस्तान सीमा के दोनों तरफ आतंकवादियों से सख्ती से निपटने पर सहमति व्यक्त की।
अमरीकी प्रशासन अफगानिस्तान से जुड़ी पाकिस्तानी सीमा के निकट उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में हक्कानी नेटवर्क की धरपकड़ के लिए दबाव बना रहा है।
-----
भारतीय तटरक्षक जहाज सी-१५३ को आज गुजरात तट पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए पोरबंदर में नौसेना में शामिल किया जाएगा। नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के बयान में बताया है कि वाइस एडमिरल अनिल चोपड़ा, तटरक्षकों के लिए ए.बी.जी. शिपयार्ड द्वारा बनाई गई ११वीं और अंतिम इन्टरसेप्शन नोट का जलावतरण करेंगे। नौसेना में शामिल करने के बाद इसे वैरावल बन्दरगाह पर तैनात किया जाएगा।
-----
उत्तर प्रदेश और बिहार के तराई इलाकों में दूषित पानी से एन्सेफलाइटिस फैलने की समस्या से निपटने के लिए केंद्र एक समन्वय समिति गठित करेगी। स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कल गोरखपुर में बताया कि प्रधानमंत्री के साथ विचार विमर्श के बाद स्वास्थ्य, जल संसाधन, सामाजिक न्याय और महिला तथा बाल कल्याण मंत्रियों की एक समिति गठित की जाएगी।
श्री आजाद ने बताया कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश के ३२ जिलों में जापानी बुखार की रोकथाम के लिए टीकाकरण के दूसरे दौर पर विचार कर रही है, क्योंकि पिछली बार टीके लगाने के सार्थक परिणाम मिले हैं। इस बीच एन्सेफलाइटिस की अलग-अलग किस्मों के कारण मरने वालों की संख्या ४ सौ ७८ हो गई है। और ब्यौरा हमारे संवाददाता से।

इस तथ्य के बावजूद कि जापानी एन्सेफलाइटिस के मामले अब पहले के मुकाबले अब काफी कम हो गये हैं लेकिन जनजनित एन्सेफलाइटिस के मरीज अब बड़ी संख्या में पूर्वांचल के अस्पतालों में आ रहे हैं। इनमें से कुछ एंटेरोवायरस से पैदा होते हैं जबकि कई मामलों में अभी वायरस की पहचान होना बाकी है। गंदे पानी का सेवन और खुले में शौच इस बीमारी का मुख्य कारण है। सरकार और लोगों के सम्मिलित प्रयासों से ही इस रोग पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता है।सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार गोरखपुर।
-----
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की जमानत याचिका पर सुनवाई उच्च न्यायालय ने सोमवार तक टाल दी है। येदियुरप्पा के खिलाफ सिराजिन बाशा और के.एन. बलराज द्वारा दायर मामले में लोकायुक्त अदालत के जमानत देने से मना करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने उच्च न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी दी है। येदियुरप्पा की न्यायिक हिरासत की अवधि आज खत्म हो रही है।
-----
ऑस्टे्रलिया के पर्थ में कल लैंको अंतरराष्ट्रीय सुपर नाइन-ए-साइड हॉकी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला १-१ से ड्रॉ रहा। भारत की ओर से रवि पाल ने जबकि पाकिस्तान के लिए शकील वसीम ने गोल किया।
इस बीच, भारतीय महिला टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया से १-१ से ड्रॉ खेली।
-----
समाचार पत्रों से

निजी क्षेत्र में घूसखोरी को अपराध मानने के लिए मौजूदा नियमों में बदलाव का प्रधानमंत्री का एलान आज कई अखबारों के पहले पन्ने पर है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जमीन अधिग्रहण के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर अमर उजाला की सुर्खी है-सभी के लिए राहत लाया महाफैसला। पत्र ने पूरे दो पन्ने की विशेष सामग्री से इस फैसले का निहतार्थ समझाने की कोशिश की है। इकनॉमिक टाइम्स ने लिखा है किसानों को ज्यादा पैसा और घर खरीदारों की दीवाली। नई दुनिया को लगता है- सभी के हिस्से थोड़ी-थोड़ी जीत उत्तर प्रदेश सरकार की फिर किरकिरी। दैनिक भास्कर के अनुसार नए ग्राहकों के लिए बढ़ेगी कीमतें। नवभारत टाइम्स ने भी लिखा है-खरीदारों को मिलेगी राहत।
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में छह पुलिसकर्मियों की शहादत देशबंधु की पहली सुर्खी है, पत्र ने घायल पुलिसकर्मी की तस्वीर दिखाई है।
पाकिस्तान यात्रा के दौरान अमरीकी विदेश मंत्री का यह बयान भी सुर्खियों में है, कि पड़ोसियों को डसवाने के लिए सांप नहीं पाल सकता पाकिस्तान।
लीबिया में निवर्तमान शासक करनल गद्दाफी की मौत और उसके बाद की स्थिति की पड़ताल अखबारों ने विस्तार से की है।
डालर के मुकाबले रूपये की खस्ता हालत को इकनॉमिक टाइम्स ने सुर्खी दी है-रूपये ने बनाया कमजोरी का रिकार्ड डालर की फिटी। दीपावली के अवसर पर बिजनेस भास्कर की सलाह है सोने के सिक्को की खरीदारी में है समझदारी।
ग्रेटर नोएड़ा में फार्मूला वन ग्रांप्री के आयोजन को उच्चतम न्यायालय से सशर्त मंजूरी दैनिक भास्कर के पहले पन्ने पर है। नवभारत टाइम्स के अनुसार दिल्ली पर चढ़ रहा है एफ-वन का जादू।
और अंत में जिक्र प्रख्यात गायिका आशा भौसले का उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया है। १९४७ से अब तक बीस भाषाओं में एकल और कोरस समेत ११ हजार गानों का रिकार्ड बना चुकी है आशा ताई।
22nd October, 2011
THE HEADLINES:
  • India extends 250 million US dollar line of credit to Nepal to finance its infrastructure projects.
  • Armed Forces Special Powers Act to be withdrawn from some areas in Jammu and Kashmir following improvement in situation.
  • National Development Council meets in New Delhi today to deliberate upon 12th Five Year Plan.
  • US announces complete withdrawal of its forces from Iraq by year end.
  • India hold Pakistan to a one - one draw in the Super Lanco International league match at Perth in Australia.
<><><>
India has extended a 250 million US Dollar line of credit to Nepal.  It will be used to finance a range of infrastructure projects, including highways, airports, bridges, irrigation, roads, railways and hydropower projects. The soft loan will carry a concessional rate of interest of 1.75 percent per annum with a 5 year moratorium.  The two countries also signed a Bilateral Investment Promotion Agreement.  Kathmandu agreed to address the security concerns of Indian investors.  An MOU providing for an Indian grant for the Goitre Control Programme in Nepal was also inked.  These pacts were signed after delegation level talks between the Prime Ministers of the two countries in New Delhi.  Official sources said Dr. Manmohan Singh held wide-ranging discussions with the visiting Nepalese Prime Minister Baburam Bhattarai on a host of bilateral issues, including expanding economic and security ties between the two countries. Mr. Bhattarai updated Dr. Singh about recent political developments and sought India’s support for the peace process in his country.  He also briefed New Delhi about progress in the integration and rehabilitation of the Maoist cadre in the national army.
<><><>
Prime Minister Dr Manmohan Singh has said the government is considering changes in the law to make private sector bribery a criminal offence. Speaking at the Biennial Conference of CBI and the State Anti-Corruption Bureaux, the Prime Minister said India has ratified UN Conventions against corruption. He said that the government is working towards executive and technical reform to curb the menace of corruption. 
Regarding premature publicity of cases under investigation the Prime Minister said it may harm the cause of justice.
Premature publicity given to cases under investigation can harm the cause of justice. We must also not forget the distinction between a deliberate attempt at wrong doing and honest mistakes some times inevitable in decision making processes under conditions of uncertainty.
The Prime Minister said the Government is working on ways and means to minimize discretionary powers of public authorities and the issue of a Public Pprocurement Law to minimize irregularities in the award of government contracts worth thousands of crores of rupees every year. Earlier, CBI Director A P Singh said the CBI must be an integral and independent component in any effort to strengthen the mechanism to combat corruption.
<><><>
The Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee yesterday reviewed the micro-economic situation in the country with the RBI Governor D. Subbarao in New Delhi.  Talking to reporters after the meeting, the RBI Governor said the meeting took place ahead of the credit policy scheduled to be unveiled on the 25th of this month ahead of Diwali. Our correspondent reports that the RBI plans to further tighten the monetary policy in the wake of rising inflation.
<><><>
The highest policy making body of the country, the National Development Council (NDC), will meet in New Delhi today to deliberate on the 12th Plan from 2012 to 2017. The meeting, to be chaired by Prime Minister Dr. Manmohan Singh, will focus on various issues including water management, poverty line and corruption. Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia told reporters that the NDC will  also take stock of the economy in the backdrop of sluggish growth and persistent high inflation, which is hovering around the double-digit mark. 
<><><>
The National Advisory Council met in New Delhi yesterday to deliberate on a number of issues  including a policy for street vendors, reforms in the housing scheme for the poor, abolition of child labour and development of minorities. The meeting was presided over by NAC Chairperson Mrs Sonia Gandhi. The Council was apprised by A K Misra, Secretary, Ministry of Housing and Urban Poverty Alleviation about  action taken by the government on the NAC recommendations on the policy for street vendors. NAC member Harsh Mander made presentations on reforms to Rajiv Awas Yojana Scheme and abolition of child labour.   
<><><>
Jammu and Kashmir Chief Minister Omer Abdullah has announced that the Armed Forces Special Powers Act imposed in the state at the begining of militancy will be withdrawn in a few days from some areas. Addressing a function in connection with the Police Commemoration Day in Zevan near Srinagar, the Chief Minister said the prevailing peaceful situation in the State has paved the way for the initiative. He expressed confidence that state police which has played a significant role in defeating militancy in the state will be able to maintain law and order in such areas. He said once peace is fully established, laws such as Disturbed Area Act and Armed Forces Special Powers Act will be completely withdrawn.
<><><>
Indian Coast Guard Ship C-153 will be commissioned at Porbandar today to enhance security along the Gujarat coast.  A Defence Ministry statement said in New Delhi that Vice Admiral Anil Chopra will commission the last and eleventh interception boat built by the ABG Shipyard for the Coast Guard.  The boat  will be deployed at Veraval Port after induction.  The interceptor boat C 153 is fitted with latest state-of-the-art navigation, communication equipment and armament making it an ideal platform for close coastal operations.  With this ,the Indian Coast Guard will have 42 stations and 15 Air units functioning at various strategic locations along the coastline.  
<><><>
The centre will form a coordination committee comprising various Union Ministries to tackle the problem of water-borne encephalitis prevalent in the Terai region of Uttar Pradesh and Bihar. Union Health Minister Ghulam Nabi Azad said in Gorakhpur yesterday that since there is no effective vaccine for water-borne encephalitis, only preventive measures can be undertaken to check spread of the disease. He said that he would initiate formation of a coordination committee comprising Health, Water Resources, Social Justice and Woman and Child Welfare Ministries after discussion with the Prime Minister. The committee will make a coordinated effort to provide safe drinking water and would take steps for hygiene and sanitation in the affected areas.
He said the centre is considering another round of vaccination for eradication of Japanese Encephalitis, in 32 districts of eastern Uttar Pradesh.
Meanwhile, the death toll due to various forms of encephalitis has mounted to 478 as four more deaths occurred at BRD Medical College, Gorakhpur yesterday. Our Gorakhpur correspondent has filed this report:
Despite the fact that the JE cases have come down considerably the death of children occurring due to infection of entero-virus and a variety of viruses, many of them are yet to be identified. Unsafe drinking water and defecating in open are the major causes of water-borne encephalitis. Concerted efforts on the part of people and government are the need of the hour to curb the disease.
Salman Haider, AIR News, Gorakhpur
<><><>
US President Barack Obama has confirmed that his country's forces would complete their withdrawal from Iraq by the end of this year. He said over the next two months thousands of US troops in Iraq would pack up for the journey home.
Mr. Obama said discussions would continue with Iraqi leaders about how to help train Iraqi forces.
In a video conference with the Iraqi Prime Minister Nouri al-Maliki, Obama reaffirmed that the United States would keep its commitments.
I announced the end to our combat mission in Iraq. Iraqis have taken full responsibility for their country's security. I spoke with the Iraqi Prime Minister. I reaffirmed that the United States keeps its commitment. He spoke of the determination of the Iraqi people to forge their own future. We are in full agreement about how to move forward.
We have more from our West Asia correspondent:
A statement released from the Iraqi Prime Minister's office said the two leaders underlined that they share the same point of view on the need to start a new phase of strategic relations. The role of American troops in the recent past has been confined mainly to advise the Iraqi Security forces in the country. The scale of violence has come down significantly in comparison to its peak in 2006-2007, Over 4,000 American troops have been killed in Iraq since the US led invasion here in 2003.
Atul Tiwary, AIR News, Dubai
<><><>
US Secretary of State Hillary Clinton and other top U.S. officials have asked Pakistani leaders to take more stringent steps against militant groups. She was speaking afte the second day of her visit to Pakistan in Islamabad yesterday.  Hillary Clinton and Pakistani Foreign Minister Hina Rabbani Khar both expressed the desire for a peaceful and stable Afghanistan and agreed that extremists must be dealt with firmly on both sides of the Afghanistan-Pakistan border.          
Clinton
held talks with President Asif Ali Zardari and had a meeting with Pakistani students and entrepreneurs.
<><><>
Pakistan has been elected to the UN Security Council as a non-permanent member for a two-year-term beginning January 1 next year.  With this Pakistan will join the club of 10 nations which currently includes India.
<><><>
In Syria, security forces have killed 24 civilians  during the protests after weekly  Friday prayers.  Human rights activists said in Nicosia that most of the persons were killed in the central city of Homs. One civilian died when security forces opened fire on a funeral procession in the southern Daraa region while two others died in the central province of Hama.
Syria's opposition movement, boosted by the death of Colonel Gaddafi and the hope that their country's President Bashar al-Assad may be the next Arab leader to go under popular pressure, called for fresh protests after Friday prayers. Assad has been faced with a people's revolt since March 15, resulting in the death of more than 3,000 people, mostly civilians.
<><><>
The Indian men's hockey team drew with Pakistan 1-1 in the  Lanco International Super nine-a-side hockey tournament in Perth, Australia. While Ravi Paul scored the goal for India,  Shakil Wasim did it for Pakistan.
The Indian women's hockey team also forced a 1-1 draw against hosts Australia in the tournament yesterday. 
<><><>
The bail plea proceedings of former Chief Minister of Karnataka B S Yeddyurappa were adjourned till Monday by the Karnataka High Court yesterday. Yeddyurappa is seeking bail after the Lokayuktha Special court rejected his bail in a land denotification case filed by Sirajin Basha and K N Balraj. 
<><><>
NEWSPAPERS  HEADLINES
  • The Allahabad High Court's decision to set aside land acquisition in three villages and hike compensation for farmers in 60 others is the main news in many national dailies.  "Court saves Greater Noida homes, gives farmers a better deal" headlines Hindustan Times.  "All's well that ends well in Noida.  Home buyers heave sigh of relief" writes The pioneer.  The Hindu headline reads, "Noida land acquisition quashed: setback to Maya"
  • The Statesman, The Asian Age and many other dailies have quoted the Prime Minister as saying that Government is considering changing law to make private sector graft a crime.  The Times of India reports that a 24-hour anti-bribery helpline will be operational in 2 months.
  • The Tribune, The Times of India, The Asian Age and The Hindu have prominently reported on their front pages, Omar Abdullah's revocation of Army Law in some areas of Jammu & Kashmir.
  • Hillary Clinton's blunt message to Pakistan, "You can't rear snakes in your backyard and expect them only to bite your neighbours" forms the headline in The Tribune.
  • The second India Human Development Report 2011 has been widely discussed on the front pages of many papers.  "Human Development Index rises by 21%, worries over health, sanitation continue" is the headline in The Statesman. 
  • And finally, The Hindu has quoted Nepal Prime Minister Bhattarai as saying that his India visit has built trust.  
  • २२.१०.२०११
    १४३०
     मुख्य समाचार :
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान आर्थिक मंदी चिंता की बात, लेकिन ये हालात देर तक नहीं रहेंगे। डा० मनमोहन सिंह ने जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर क्षेत्र और नक्सलवाद से ग्रस्त राज्यों में बुनियादी सुविधाओं के विकास की जरूरत बताई।
  • भारत ने कहा- आतंकवादी गतिविधियों के मामले में सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के बीच अंतर कम रह गया है।
  • दिल्ली उच्च न्यायालय के अनुसार टूजी-स्पैक्ट्रम मामले में ए. राजा और कनिमोढ़ी सहित सभी १७ अभियुक्तों के खिलाफ पर्याप्त सबूत।
  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा की न्यायिक हिरासत तीन नवम्बर तक बढ़ी।
  • लीबिया की मुक्ति की औपचारिक घोषणा आज शाम होने की संभावना।
  • थाईलैंड में पिछले ५० साल की सबसे भयंकर बाढ़ से बैंकाक को खतरा।
-----

प्रधानमंत्री ने कहा है कि वर्तमान मंदी चिंता का विषय है लेकिन यह हालात देर तक नहीं रहेंगे। आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय विकास परिषद की ५६वीं बैठक में उन्होंने कहा कि वर्तमान आर्थिक स्थिति मुख्य रूप से बेहद अस्थिर अंतर्राष्ट्रीय हालात के कारण बनी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के कारण चालू वित्त वर्ष में सभी देशों में विकास दर कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश को नकारात्मक सोच से बचना चाहिए।

हमें नकारात्मक सोच से बचना चाहिए और ऐसा लगता है कि यह पूरे देश में व्याप्त है। हाल ही में एक जानेमाने उद्योगपति ने कहा कि भारत में व्यापार लोगों की सोच से बेहतर है। वास्तव में निवेश, उद्यम की महत्वपूर्ण भावनाओं को दर्शाता है। जैसा कि हम लोग सरकार में अधिक निवेश, अधिक रोजगार और उच्च विकास दर के लिए बुनियाद खड़ी कर रहे हैं इसलिए हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सार्वजनिक और निजी निवेश पर हमारी नीतियों और राजनीति का क्या प्रभाव पड़ता है।

अगली पंचवर्षीय योजना में नौ प्रतिशत की विकास दर के लक्ष्य की चर्चा करते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि इसे पाने के लिए लम्बी अवधि की नीति अपनानी होगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि छोटी अवधि की समस्याओं को जल्द हल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व की आर्थिक शक्तियों के बीच समीकरण बदल रहे हैं, जिससे उभरती अर्थव्यवस्थाओं का महत्व बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि १२वीं पंचवर्षीय योजना में सरकारी नीतियों को इस तरह बनाया जाए कि उभरती संभावनाओं से पूरा लाभ उठाया जा सके।

हमें पूछना चाहिए कि सामाजिक और आर्थिक उद्देश्यों को हासिल करने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए। विकास प्रक्रिया को चलाने वाले अधिकतर लोग और संस्थाएं तथा कम्पनियां सरकार के सीधे नियंत्रण से बाहर हैं। इनमें छोटे तथा बड़े किसान, छोटे तथा मझौले उद्यमी और निजी औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। और इन्हें बाजार के रूख के अनुसार काम करना होता है।

डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि विकास में तेजी लाने में निजी क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन किसानों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए उचित नीति बनाने में सरकार की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि वृहद आर्थिक स्थिरता, बाजार का कुशल संचालन, वित्तीय संसाधनों के आवंटन के लिए ठोस वित्तीय प्रणाली, पारदर्शिता के साथ अच्छा प्रशासन और नियम-कानूनों को कारगर ढंग से लागू करना इनमें शामिल है।

सरकार ऐसा नीतिगत वातावरण बनाये, जिससे हमारे किसानों और उद्यमियों की सृजनात्मक क्षमता को पूरा समर्थन और प्रोत्साहन मिले। इसमें वृहद आर्थिक स्थिरता, कुशल बाजार संचालन जो निजी क्षेत्र के निर्माताओं पर प्रतियोगी अनुशासन सुनिश्चित करे। इसमें वित्तीय संसाधनों के आवंटन के लिए ठोस वित्तीय प्रणाली, पारदर्शिता के साथ अच्छा प्रशासन और नियम कानूनों पर कारगर अमल शामिल है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यापक और समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार को ग्रामीण तथा शहरी दोनों इलाकों में बुनियादी ढ़ांचे के विकास में बड़ी भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि १२वीं योजना में जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और वाम उग्रवाद से प्रभावित इलाकों में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित वर्गों के जीवन-बसर और उनकी आय क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष उपाय करने की जरूरत है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ, शिक्षा, पीने का पानी और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
इस अवसर पर योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोन्टेक सिंह अह्‌लूवालिया ने कहा कि दृष्टिकोण-पत्र में खाद्य सुरक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण कृषि क्षेत्र की चुनौतियों का स्पष्ट उल्लेख है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है, तथा राज्य सरकारों को इसे प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास के लिए बिजली के उत्पादन और वितरण दूसरा महत्वपूर्ण क्षेत्र है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि सभी कैबिनेट मंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और योजना आयोग के सदस्य राष्ट्रीय विकास परिषद के सदस्य हैं। परिषद अगले वित्त वर्ष से शुरू हो रही १२वीं पंचवर्षीय योजना के लिए दृष्टिकोण-पत्र पर विचार कर रही है।

------
भारत ने कहा है कि आतंकवादी गतिविधियों के मामले में सरकारी और गैर सरकारी संगठनों की भूमिका का अंतर अब समाप्त हो गया है। बदलती विश्व व्यवस्था में भारत के सम्बन्धों पर आज नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा कि ये एक महत्वपूर्ण बात है क्योंकि कुछ गैर सरकारी संगठन, सरकारों के कहने पर ही हिंसा की गतिविधियों में लगे हुए हैं।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा कि विभिन्न देशों और उनकी जनता के प्रति भारत की धारणा, केवल कुछ विदेशी संस्थानों की अकादमिक धारणा के अनुरूप नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के मामले में अकादमिक विश्लेषण के इतिहास की भी पड़ताल होनी चाहिए। श्री अंसारी का कहना था कि अंतर्राष्ट्रीय मामलों का इस तरीके से अध्ययन किया जाना चाहिए कि विश्वमंच पर भारत की महत्वपूर्ण भूमिका का आधार तैयार हो सके।

-----
दिल्ली की एक अदालत को टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और डीएमके सांसद कनिमोड़ी सहित सभी १७ आरोपियों के खिलाफ सरसरी तौर पर सबूत मिले हैं। अदालत को राजा के पूर्व निजी सचिव आर.के. चंदौलिया और पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा के खिलाफ भी आरोप तय करने के लिए सरसरी तौर पर सबूत मिले हैं। इसके अलावा अदालत ने कहा है कि राजा, बेहुरा और चंदौलिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा ४०९ के तहत विश्वासघात के आरोप तय करने के लिए भी सबूत मिले हैं। इस धारा के तहत अधिकतम आजीवन कारावास की सजा दी जा सकती है।
विशेष सीबीआई जज ओ.पी. सैनी ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड, स्वान टेलीकॉम और यूनिटेक तमिलनाडु वायरलेस लिमिटेड के खिलाफ भी आरोप तय करने के लिए सबूत हैं। जज ने कहा कि सीबीआई ने रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के प्रबंध निदेशक गौतम दोषी, ग्रुप के अध्यक्ष सुरेन्द्र पिपारा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि नायर के खिलाफ भी आरोप तय करने के लिए सबूत प्राप्त किये हैं। अदालत आज ही आरोप तय करना चाहती थी, लेकिन सभी अभियुक्तों ने कहा है कि उन्हें आरोपों के बारे में सात सौ पृष्ठों से अधिक के आदेश का अध्ययन करने के लिए समय चाहिए।
इस मामले का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पूरा होने के बाद अब आरोपी जमानत के लिए अर्जी दे सकेंगे, जैसा कि उच्चतम न्यायालय ने कनिमोड़ी की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा था।
-----
डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले। उनकी मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब विशेष सीबीआई अदालत ने टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में करूणानिधि की पुत्री सहित १७ लोगों पर आरोप निर्धारित कर दिये हैं।
आज सुबह श्री करूणानिधि गृह मंत्री पी. चिदंबरम और विधि मंत्री सलमान खुर्शीद से भी मिले थे। वे आज तिहाड़ जेल में अपनी बेटी से भी मिलने जाएंगे।

-------
बंगलोर की एक विशेष अदालत ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येडियुरप्पा की न्यायिक हिरासत की अवधि तीन नवंबर तक बढ़ा दी है। येडियुरप्पा इस समय सेंट्रल जेल में हैं, उनकी न्यायिक हिरासत आज समाप्त हो रही थी। उन्हें न्यायधीश एन.के. सुधीन्द्र राव की अदालत में पेश किया गया, जिन्होंने उनकी न्यायिक रिमांड बढ़ा दी।
भारतीय जनता पार्टी के नेता येडियुरप्पा, वकील सिराजिन बाशा द्वारा दायर भूमि घोटाला मामले में मुख्य अभियुक्त है। उन्होंने उच्च न्यायालय में अंतरिम जमानत की अर्जी दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि पूर्व मंत्री कृष्णैया शेट्टी को छोड़कर मामले के अन्य सभी आरोपियों को जमानत मंजूर कर ली गई है, इसलिए उन्हें भी जमानत पर छोड़ा जाना चाहिए।
--------
भारत यात्रा पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने कहा है कि प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह के साथ उनकी बातचीत के दौरान नेपाल में राजनीतिक परिवर्तन और भारत की सुरक्षा संबधी चिंताओं के साथ-साथ आर्थिक सहयोग पर भी चर्चा हुई। आज नई दिल्ली में कुछ चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत में श्री भट्टराई ने कहा कि उनकी भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच सम्बन्धों को आगे बढ़ाने के लिए नया आधार तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए आपसी निवेश संवर्धन और संरक्षण समझौते पर हस्तक्षर किये हैं, जिससे भारतीय व्यापारिक घरानों की सुरक्षा सम्बन्धी चिंताएं दूर होंगी। भारत ने नेपाल को बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए पौने दो प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर २० करोड़ डॉलर का ऋण दिया है। ये ऋण पांच साल के बाद बीस वर्षों में चुकाना होगा। बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में राजमार्ग, हवाई, पुल, सिंचाई, रेलवे और पनबिजली परियोजनाएं शामिल हैं। नेपाल में घेंघा बीमारी पर काबू पाने के लिए भारतीय अनुदान देने के समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किये गए। दोनों पक्षों ने समूचे आर्थिक सम्बन्धों की समीक्षा के लिए एक ग्रुप बनाने का भी फैसला किया। ये ग्रुप एक वर्ष के अंदर दोनों सरकारों को अपनी रिपोर्ट देगा। गृह मंत्री पी. चिदंबरम आज सुबह श्री भट्टराई से मिलने गए और दोनों नेताओं ने आपसी हित के मुद्दो ंपर बातचीत की। बाद में दिन में रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी ने श्री भट्टराई के साथ विचार-विमर्श किया। श्री भट्टराई स्वदेश लौटने से पहले कल हरिद्वार जाएंगे।
-------
अफगानिस्तान के बारे में इस्तांबूल सम्मेलन की दूसरी आधिकारिक तैयारी बैठक आज सुबह काबुल में शुरू हुई। अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री जावेद लुदीन ने इसे दो नवम्बर को होने वाले इस्तांबूल सम्मेलन और चार और पांच दिसंबर के आस्लो सम्मेलन से पहले की समीक्षा बैठक बताया है। श्री लुदीन ने कहा कि आज की बैठक में प्रतिनिधियों के सुझावों पर आधारित एक नया संयुक्त मसौदा तैयार किया जाएगा। हमारे काबुल संबाददाता के अनुसार दिनभर की इस बैठक में भारत, चीन, ईरान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, तुर्की, जर्मनी, इंग्लैंड और अमरीका तथा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान सहायता मिशन सहित २५ से अधिक देश और अन्तर्राष्ट्रीय संगठन भाग ले रहे हैं।

अफगानिस्तान के विदेशी सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही संक्रमण.का दौर शुरू हो गया है। आज अफगानिस्तान के सामने देश की सुरक्षा, स्थायी शान्ति, विकास और आत्मनिर्भरता की चुनौतियां हैं। ऐसे में क्षेत्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग का महत्व और भी बढ़ जाता है। क्षेत्रीय सहयोगी के रूप में भारत ने शुरू से ही युद्धसे तबाह अफगानिस्तान को अपने पैरों पर खड़ा होने में महत्वपूर्ण मदद दी है। हाल में भारत ने अफगानिस्तान के साथ सामरिक सहयोग का समझौता किया है और भारत अफगानिस्तान के विकास में मदद करने वाले प्रमुख देश के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। हालांकि अब तक अफगानिस्तान मुद्दे पर सभी अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भारत ने हिस्सा लिया लेकिन इस्ताम्बुल में पिछले सम्मेलन में भारत की गैर मौजूदगी दुनिया के सभी देशों ने महसूस की। लेकिन अगले महीने इस्ताम्बुल में और दिसम्बर में बोन में होने वाले सम्मेलनों में भारत की प्रमुख भूमिका रहने की सम्भावना है। राजेन्द्र उपाध्याय आकाशवाणी समाचार काबुल।
'--------
लीबिया की सत्तारूढ़ राष्ट्रीय अंतरिम परिषद के अध्यक्ष मुस्तफा अब्दुल जलील आज शाम बिनगाजी के मुख्य चौक पर देश की पूर्ण मुक्ति की घोषणा कर सकते हैं। यह जानकारी सूचना मंत्री महमूद शम्माम ने बिनगाज+ी में दी। लीबिया का पूर्र्वी बिनगाज+ी शहर राष्ट्रीय अंतरिम परिषद और गद्दाफी विद्रोहियों का गढ़ रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कर्नल गद्दाफी को कहां और कैसे दफनाया जाये, अभी तय नहीं हो पाया है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार एजेन्सी पहले ही इस बात की मांग कर चुकी है कि क्या उन्हें जीवित पकड़ने के बाद गोली तो नहीं मारी गई। गद्दाफी का मृत शरीर मिसराता के डीप फ्रीज+ में रखा गया है। इस बीच मिस्र के अल-अरबिया टी वी चैनल के मुताबिक गद्दाफी और उनके बेटे का पूरा पोस्टमार्टम फिर से किया जाना है। वहीं गद्दाफी के परिवार ने उनका शरीर सिरत कबीले को सौंपने की मांग की है ताकि उन्हें वहां दफनाया जा सके। हमेशा विवादों से घिरे गद्दाफी मौत के बाद भी विवादों के घेरे में बने हुए हैं। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार दुबई

------

थाइलैंड की प्रधानमंत्री याइनलुक शिनावात्रा ने बाढ़ से राजधानी को बचाने के लिए सभी एजेंसियों को मिलकर काम करने को कहा है। बैंकाक को कुछ दिनों से बाढ़ का खतरा बना हुआ है। पिछले ५० साल की इस सबसे भंयकर बाढ़ से डरकर बड़ी संख्या में लोग उंची जगहों पर चले गये हैं। सुश्री याइनालुक ने टीवी प्रसारण में कहा है कि बाढ़ का पानी राजधानी के निकट पहुंच गया है। भारी वर्षा के कारण नहरें-नाले पानी से भरे हुए हैं। जुलाई से लेकर अब तक बाढ़ से तीन सौ बयालीस लोग मारे गए हैं।

--------
भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक वाइस एडमिरल अनिल चोपड़ा ने देश के तटीय इलाकों को भारत विरोधी तत्वों से खतरे के प्रति आगह किया है। उन्होंने कहा कि इनसे सुरक्षा के लिए नई चुनौतियों पैदा हुई है और यह देश के आर्थिक विकास के लिए भी बाधक है। वे आज गुजरात में पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल के जहाज सी-१५३ का जलावतरण कर रहे थे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि सी-१५३ जहाज इस सीरिज का ११वां और अंतिम जहाज है और यह वेरावल में रहेगा। यह जहाज अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है।

------
पश्चिम बंगाल में माओवादियों के आज के २४ घंटे के बंद को देखते हुए, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा और पुरूलिया जिलों के कुछ हिस्सों में जन-जीवन प्रभावित है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, पश्चिम मेदिनीपुर जिले के झारग्राम, लालगढ़ और गोलतोर, बांकुड़ा के खत्रा तथा पुरूलिया जिले के बंदोवन और बाघमुंडी में जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। जंगल महल के अन्य हिस्सों में बंद का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। हमारे कोलकाता संवाददाता ने खबर दी है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सात दिनों के भीतर माओवादियों से हथियार डालने के अल्टीमेटम के अंतिम दिन यह बंद रखा गया है।

------
असम में काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क मानसून में बंद रहने के बाद अगले महीने की पहली तारीख को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पार्क के अधिकारियों ने पार्क में सड़कों और पुलियो की मरम्मत शुरू कर दिए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि हजारों घरेलू और विदेशी पर्यटक यहां पहुंचते हैं और उनकी संख्या हर साल बढ़ती जा रही है।

दुनिया के धरोहर माने जाने वाले काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन केन्द्रों में से एक है। पिछले साल लगभग एक लाख, ११ हजार लोगों ने पार्क का दौरा किया। यहां एक सींग वाले गेंडों की सबसे बड़ी आबादी है। साथ ही यहां प्रति सौ वर्ग किलोमीटर की घनत पर रॉयल बंगाल टाइगर्स की सबसे बड़ी आबादी भी पाई जाती है। इसके अलावा काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान दलदल हिरण, जंगली एशियाई जल भैंसे जैसी वन्य प्रजातियों के लिए भी माना जाता है। मानस प्रतिम सरमा आकाशवाणी समाचार गुआहाटी।

-------
जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी शहीद अश्फाक -उल्ला खान की १११वीं जयन्ती आज मनाई जा रही है। उनका जन्म २२ अक्तूबर १९०० को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हुआ था। इलाहबाद के चंद्रशेखर पार्क में भव्य समारोह में कई नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अश्फाक उला खान काकोरी रेलकांड में दोषी पाये गये थे। उन्हें अन्य क्रांतिकारियों के साथ फैजाबाद जेल में फांसी दे दी गई थी।

------
जानेमाने मलयालम कवि और अभिनेता नीलकांतन मुलेनेरी का आज तड़के त्रिशूर में एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से देहान्त हो गया। वे ६३ वर्ष के थे। मुलेनेरी ने कल शाम ही केरल साहित्य अकादमी के एक समारोह में हिस्सा लिया था। वे शिक्षक थे और उन्होंने सिनेमा और थियेटर में भी महत्वपूर्ण योगदान किया। उन्हें उनके नाटक समतालम के लिए १९९५ में और कविता संग्रह के लिए २०१० में केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था।

-----
जम्मू कश्मीर में स्पीड पोस्ट सेवा को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए फ्री होम क्लेक्शन सर्विस शुरू की गई है। जम्मू कश्मीर यह सुविधा देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य के वित्त मंत्री अब्दुला रहीम राथर ने स्पीड पोस्ट सेवा की २५वीं वर्षगांठ पर श्रीनगर में इसकी शुरूआत की। यह सुविधा लेने के लिए लोगों को टोल फ्री नंबर-१८००-१८०-७५०० डॉयल करना पड़ेगा।
------
बिहार में तीन दिन का भारत निर्माण सार्वजनिक सूचना अभियान आज से पटना जिले के पुनपुन ब्लॉक में शुरू हुआ। पत्र सूचना कार्यालय, पटना ने इसका आयोजन किया है। इस दौरान लोगों को विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। अभियान की शुरूआत स्कूली बच्चों की रैली से हुई। राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित तीस से ज्यादा स्टॉल भी लगाए गए हैं।

-----
कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि मंडियों की सुविधाओं में सुधार किया जाना चाहिए, ताकि किसानों को उनकी उपज का अधिक से अधिक मूल्य मिल सके। कल नई दिल्ली में अपने मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि किसान विशेष रूप से छोटे और बहुत छोटे किसान मौजूदा योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं और अक्सर घबराहट में औनेपौने दामों में अपनी फसल बेच देते हैं। श्री पवार ने कहा कि उन्हें सुरक्षित और वैज्ञानिक भंडारण तथा ऋण सुविधाएं देकर ये समस्याएं हल की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पाद बाजार कमेटी कानून-२००३ के तहत मौजूदा बाजार नियामक व्यवस्था में किसान अपनी उपज बढ़िया कीमत पर नहीं बेच पाए। श्री पवार ने कहा कि बड़ी संख्या में दलालों और आढ़तियों को बीच से हटाने और मंडी शुल्क तथा प्रवेश कर जैसे खर्चों को कम करने जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है।
------

22nd October, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister says current economic slowdown is a matter of concern but should be seen as a short term phenomenon; Emphasises the need for infrastructure development in Jammu and Kashmir, North East Region and naxal affected areas in the 12th Plan.
  • New Delhi asserts that distinction between the state and non state actors responsible for terrorist acts has diminished.
  • Delhi court finds prima facie evidence against all 17 accused including former Telecom Minister A Raja and DMK MP Kanimozhi to frame charges against them in the 2G Spectrum allocation case.
  • A special Bangalore court extends judicial custody of former Karnataka Chief Minister B S Yeddyurappa till 3rd of next month in the land de-notification case .
  • Full liberation of Libya likely to be announced by the National Transitional Council this evening.
  • Flood waters threaten to hit capital Bangkok in Thailand's worst flood in 50 years.
{}<><><>{}
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has said, the current economic slowdown is a matter of concern but it should be seen as a short term phenomenon. Addressing the 56th meeting of National Development Council, NDC, in New Delhi today, Dr. Manmohan Singh said that the present global economic situation is mainly due to highly unsettled conditions in the world. He said, due to present global economic scenario, growth rates are being revised downwards in all countries for this fiscal.
S/B of PM(Negrtavisim)
We must guard against the mood of negativism that seems to have gripped the country. Recently a distinguished business leader said that in India "the business is better than the mood". Investment is, after all, a reflection of the ‘animal spirits’ of enterprise. As we in government seek to create the foundations for higher investment, higher employment and growth, we must be particularly mindful of the impact of our policies and politics on public and private investor sentiment.
Referring to the 9 per cent growth target during the next five year Plan, Dr. Singh asserted that to achieve it,a long term strategy has to be adopted. He exuded confidence that immediate short-term problems will be overcome and said the country's longer term prospects are very good. Pointing out that the world is going through a major realignment of economic power and emerging markets are becoming important. The Prime Minister said that the government policies in the 12th Five Year Plan must therefore be shaped to take full advantage of these emerging possibilities.
S/B of PM (Emerging possibilities)
We need to ask what government should do to achieve our social and economic objectives? Much of the growth process is now driven by actors outside the direct control of government. This includes small and big farmers, small and medium entrepreneurs and of course the private corporate sector, all of whom respond to market forces.
Dr. Manmohan Singh said that although much of the growth is driven by the private sector, the government has a very large role to play in providing a policy environment to encourage farmers and entrepreneurs.
S/B of PM(Transparency)
Government must provide a policy environment in which the creative spirit of our farmers and entrepreneurs is given full support and encouragement. This includes an environment of macro-economic stability, efficient functioning markets which ensure competitive discipline on private sector producers, a sound financial system for allocating financial resources, good governance with transparency and effective enforcement of the rule of law.
The Prime Minister further said the government has a very big role to play in developing the infrastructure needed in both rural and urban areas to support broad and inclusive growth. The Prime Minister said special emphasis would have to be made in the 12th Plan for development of infrastructure in Jammu and Kashmir, North East region and Left wing extremism affected areas. He said special programmes would have to be devised to provide livelihood support to the poor and vulnerable sections and increase their earning capabilities. Every citizen, Dr. Singh emphasised should have access to essential public services of acceptable quality in areas like, health, education, provision of safe drinking water and sanitation.
S/B of PM (Inclusive Growth)
Growth has never been our sole objective. Our aim has always been inclusive growth, by which we mean growth which ensures a broad spread of benefits to all sections of our population, particularly the Scheduled Castes, the Scheduled Tribes, the Other Backward Castes and other marginalised groups and also protects the environment.
Speaking on the occasion, Deputy Chairman of Planning Commission Montek Singh Ahulawalia said that the approach paper outlines the challenges in the field of agriculture which is vital for ensuring food security. He said this sector needs more attention ana priority at State Government level. He said that another area of concern is power, generation and distribution which is vital for growth.
S/B of Ahluwalia
The viability of power sector as a whole depends critically upon the financially viability of the distribution system since that is where the revenues collected to pay for generation and transmissions. Unfortunately, the situation is deeply distressing. the total losses of the distribution system a properly accounted a probably as high as rupees 70,000 crores is the state could cover these losses by subsidies the system at least would not be at risk.
{}<><><>{}
New Delhi today asserted that the distinction between the State and non State actors responsible for terrorist acts has diminished. Addressing a National Conference on India's relations in the changing global order in New Delhi today, the National Security Advisor Shiv Shankar Menon said that this is important in view of the fact that some non state actors are indulging in the acts of violence at the behest of state. Mr. Menon said that the atmosphere at the international level is changing and there is a strong shift in the nature of power. He added that this is due to non traditional factors especially growing demand for food and energy needs. Mr. Menon urged India to anchor this shift in balance of power towards itself. Inaugurating the Conference Vice President Hamid Ansari said a India's understanding of countries and people cannot be based solely on academic output of foreign institutions. The Vice President said the study of international affairs was needed to conceptualise India's experience as a player on the global stage.
{}<><><>{}
The Director General of Indian Coast Guard, ICG, Vice Admiral Anil Chopra today cautioned against the vulnerability of the country's coast from inimical agencies. He said, besides posing new challenges for security, it was also detrimental to the economic growth of the nation. He also emphasized that the coastal police stations along the Gujarat coast will function on hub and spoke concept with the Coast Guard. He said this while commissioning the Indian Coast Guard Ship C-153 at Porbandar in Gujarat. He said establishment of a Chain of Static Radars along the Indian coastline will create fully integrated infrastructure to achieve real time monitoring and surveillance of coastal area from remote locations.
{}<><><>{}
A Delhi court today found prima facie evidence against all the 17 accused including former Telecom Minister A Raja and DMK MP Kanimozhi to frame charges against them in the 2G Spectrum allocation scam case for varying roles. The court found prima facie evidence to frame charges against Raja's former Private Secretary R K Chandolia and former Telecom Secretary Siddhartha Behura. In addition, it said there was evidence for framing of charges against Raja, Behura and Chandolia under section 409 of the IPC for the offence of breach of trust against them which attracts maximum punishment of life term. Special CBI Judge O P Saini said evidence is there for framing of charges against telecom firms Reliance Telecom Ltd, Swan Telecom and Unitech (Tamil Nadu) Wireless Ltd.The judge also said CBI has also brought evidence to frame charges against corporate executives of Reliance Anil Dhirubhai Ambani group's Managing Director Gautam Doshi, Surendra Pipara, Group's President and Hari Nair, senior Vice President. The court wanted to frame the charges today itself but all the accused said they need time to go through the over 700-page order on charges to be framed later. With an important milestone crossed in the case, the accused can now move for bail as observed by the Supreme Court during the hearing of bail petition by Kanimozhi earlier.
{}<><><>{}
DMK president and former Tamil Nadu Chief Minister M Karunanidhi met Congress President Sonia Gandhi in New Delhi today . Earlier in the morning, Karunanidhi met Home Minister P Chidambaram and Law Minister Salman Khurshid. The DMK Chief will also meet his daughter Kanimozhi in Tihar Jail today. Kanimozhi, charged by the CBI as co-conspirator in the 2G spectrum scam, has been in Tihar Jail since May with the court denying her bail.

{}<><><>{}
In Karnataka, a Special Court in Bangalore today extended the judicial custody of Former Karnataka Chief Minister B S Yeddyurappa upto November 3. Yeddyurappa, who was housed in Central Jail, was produced before the court at the end of judicial custody today and Judge N K Sudhindra Rao ordered extending the remand. The BJP leader, who is the main accused in land scam case filed by Advocate, moved an interim bail plea before the High Court saying all the other accused, except Former Minister Krishnaiah Setty were granted bail and hence, he should also be released on bail.
{}<><><>{}
In West Bengal, normal life has been affected in some pockets in West Midnapore, Bankura and Purulia districts in view of the 24 hour bandh called by Maoists today. According to official sources, normal life has been disrupted at Jhargram, Lalgarh and Goaltore in West Midnapore, Khatra in Bankura and Bandowan, Baghmundi in Purulia districts. However, there is no impact of bandh in other parts of these three districts of Junglemahal. Our Kolkata correspondent reports that the bandh call comes on the day when Chief Minister Mamata Banarjee's ultimatum to Maoists to surrender arms within seven days expires. Unprecedented security arrangements have been made in Junglemahal to avoid any untoward incident during the bandh. Joint forces are patrolling in vulnerable areas.
{}<><><>{}
In Libya, the public announcement about full liberation of Libya is likely to be made by the ruling National Transitional Council chairman Mustafa Abdel Jalil in the main square of Benghazi this evening. This was disclosed by the Information Minister Mahmoud Shammam in Benghazi. The city of Benghazi in Libya's east has been the birth place of Libya’s current rebellion and a stronghold for NTC fighters.
{}<><><>{}
Meanwhile, the authorities in Libya are due to carry out a postmortem on the former leader Col Gaddafi today to determine the exact cause of his death. The UN High Commissioner for Human Rights has called for an investigation following evidence that Col Gaddafi was shot shortly after he was captured on Thursday. More from our correspondent;
Confusion persists about the burial of deposed Libyan leader Muammar Gaddafi. U.N. human rights agency has called for probe whether Gaddafi was summarily executed. Ruling NTC Government is yet to decide what to do with his body currently on display in a deep freezer in Misrata. According to reports from Al-Arabiya TV full autopsies would be carried out on the bodies of Col Gaddafi and his son. In a statement on Syrian run pro Gaddafi Television , the slain leader’s family has asked to hand over the bodies of Gaddafi and his son Mo'tassim for burial in Sirte. The mode and the means of final journey of the killed Libyan dictator has left the speculations galore. Atul K Tiwary/AIR NEWS.
{}<><><>{}
The Crown Prince of Soudi Arabia, Sultan bin Abdulaziz al Saud, has died. The royal court confirmed the death in a statement carried by the state news agency, SPA. The crown prince was King Abdullah's half brother and first in line to the Saudi throne. He was also Minister of Defence and Aviation. The Crown Prince in his eighties was diagnosed with colon cancer in 2004. Prince Sultan had an operation in New York in July. Crown Prince Sultan was a member of the most powerful family group in Saudi Arabia, and one of the sons of the country's founder, King Abdul Aziz, known as Ibn Saud.
{}<><><>{}
The visiting Prime Minister of Nepal has said that the political transition in the Himalayan state and Indian security concern besides economic cooperation came up for discussion in his talks with the Indian counterpart Dr. Manmohan Singh last evening. Talking to a select group of journalists in New Delhi, Mr. Babu Ram Bhattarai said that his ongoing visit has created a new basis to take India Nepal relations forward. He said for widening and deepening of economic cooperation a bilateral investment promotion and protection agreement were signed, addressing security concerns of Indian business houses. India has extended two hundred million dollar line of credit at concessional interest rate of 1.75 percent to Nepal for infrastructure projects. The Home Minister Mr. P. Chidambaram called on Mr. Bhattarai this morning and discussed issues of mutual interest. Later in the day, the Defence Minister Mr. A.K. Antony exchanged views with him. Before leaving back home, Mr. Bhattarai will visit Haridwar tomorrow.
{}<><><>{}
Thailand's Prime Minister Yingluck Shinawatra has called upon all agencies to collaborate to protect the capital from a potential deluge of floodwater which has been threatening to hit Bangkok for several days. Thousands have fled high-risk areas amidst fear of the country's worst flooding in 50 years. Yingluck said in a televised address today that the water is coming close to the capital. Although Bangkok was clear and sunny for a second day today, threat of heavy rain still prevailed with canals, already full to the brim, carrying millions of cubic metres of water towards the sea. The floods have killed at least 342 people since July and devastated seven industrialised areas to the north of Bangkok.
{}<><><>{}
In Indonesia, a moderate quake measuring 5.3 on the Richter scale struck off western of Java island today. The quake jolted at 7:17 a.m. Jakarta time with the epicenter at 10 km deep. So far, no damage or casualty has been reported.
{}<><><>{}
In Bihar, a three-day Bharat Nirman Public Information Campaign began today at Punpun Block of Patna District. The campaign is been organised by Press Information Bureau, Patna. AIR Correspondent reports, during the campaign, people would be made aware about different developmental schemes so that they may derive optimum benefits from these welfare schemes. Different media units of Ministry of Information and Broadcasting are participating in this campaign. A rally was held this morning in the town to mark the beginning of the campaign. Students from different schools in an around Punpun town participated in the rally. Over 30 different stalls depicting various State and Central Government schemes were organized as a part of the campaign.
{}<><><>{}
A Special Speed Post Free Home Collection Service has been launched in Jammu and Kashmir to bring postal Service more closer to the people of of the State. With this Jammu and Kashmir became the first State to get this Facility. The State Finance Minister Abdul Rahim Rather launched this Service of Department of Posts in Srinagar on the eve of 25th Anniversary Celebrations of Speed Post Service commencing from today throughout the country. For availing this reliable and time bound high speed mail service Facility, a customer shall have to dial Toll free telephone No. 18001807500 only.
{}<><><>{}
The 111th birth anniversary of freedom fighter and revolutionary Martyr Ashfaqulla Khan is being observed today. Shaheed Ashfaqulla Khan was born on 22nd October 1900 in Shahjhanpur district of Uttar Pradesh.One of the main functions was held at Chandrasekhar Azad Park in Allahabad . Several political leaders and social activist paid their homage to great revolutionary leader for his supreme sacrifice. School children presented cultural programmes to mark his birth anniversary. Ashfaqulla Khan was charged for kakori train dacoity and was held guilty with several other revolutionary freedom fighters. Later he was hanged to death in Faizabad jail.
{}<><><>{}
In Assam, Kaziranga national park will reopen for tourists on 1st November after its annual monsoon closure. The park authorities are at present busy in renovation works under the project to construct more roads and bridges in the park. Our correspondent reports that the world heritage site is one of the most important tourist hubs in Assam.  
The world heritage site is one of the most important tourist hubs in Assam. Thousands of tourists, both domestic and foreign, visit the park every year. According to data, the park has recorded an increasing number of tourists every year. Last year, a total of around 1 lakh 11 thousand foreign and domestic tourists visited the park. It has the largest population of the One Horned Rhinoceros and the home of largest population density of the Royal Bengal Tigers per 100 sq KM.Kaziranga National Park is also known for other wildlife species such as the eastern swamp deer and Wild Asiatic Water Buffalo. MANAS PRATIM SHARMA,AIR NEWS,GUWAHATI.
{}<><><>{}
  • २२.१०.२०११
    २०४५

    मुख्य समाचारः -
  • टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में ए. राजा, कनिमोड़ी और १५ अन्य के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने आरोप तय किए।
  • प्रधानमंत्री का सभी राज्यों को स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से सहायता देने का आश्वासन।
  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा की न्यायिक हिरासत तीन नवम्बर तक बढ़ी।
  • भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की फिर से दावेदारी।
  • संयुक्त राष्ट्र और कुछ मानवाधिकार संगठनों ने लीबिया के नेता गद्दाफी की मौत की जांच करने को कहा।
  • भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा एकदिवसीय क्रिकेट मैच कल मुम्बई में।
--
दिल्ली की एक अदालत ने करोड़ों रुपए के टू जी-स्पैक्ट्रम घोटाले में आपराधिक षड़यंत्र, विश्वासघात, ठगी और जालसाजी जैसे विभिन्न अपराधों के लिए पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, डी एम के सांसद कनिमोई और १५ अन्य के खिलाफ आज आरोप तय किए। सभी आरोपियों पर कथित विश्वासघात के लिए भारतीय दण्ड संहित की धारा ४०९ के तहत आरोप तय किए गए हैं, जिसमें अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है।
सभी आरोपियों द्वारा विभिन्न अपराधों से इनकार करने के बाद विशेष सी बी आई न्यायाधीश ओ पी सैनी ने मामले की सुनवाई की तिथि ११ नवम्बर तय की। आरोप तय किए जाने के बाद कई महीनों से जेल में रह रहे ये आरोपी अब जमानत के लिए अर्जी दे सकेंगे, क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने आरोप तय करने से पूर्व इन्हें जमानत देने से सभी अदालतों को रोक दिया था।
---
बंगलौर की लोकायुक्त अदालत ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येडियुरप्पा की न्यायिक हिरासत की अवधि तीन नवम्बर तक बढ़ा दी है। पूर्व मंत्री कृष्णैया शेट्टी की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई है। अदालत ने भूमि अधिसूचना रद्द करने में अनियमितताओं के दो मामलों में इन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा था। न्यायाधीश ने इस मामले में सभी आरोपियों के पासपोर्ट जब्त करने के भी आदेश दिए हैं।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि येडियुरप्पा, वकील सिराजिन बाशा द्वारा दायर भूमि घोटाला मामले में मुख्य अभियुक्त हैं।

सोमवार को येडियुरप्पा के बेल की सुनवाई होगी अगर उनको बेल मिल गया तो वह बाहर दीपावली मना पाएंगे। वरना उनको जेल में ही रहना होगा। येडियुरप्पा को पिछले शनिवार न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। मगर बीमारी के कारण वे कुछ घंटो बाद ही अस्पताल शिट हो गए थे। पिछले बुधवार को उन्हें फिर से जेल भेज दिया गया था। लोकायुक्त का कोर्ट में श्री राजन भाषा द्वारा दर्ज किया गया पाचं मुकदमों में से दो प्रकरण को लेकर न्यायालय ने .येडियुरप्पा और बेटे और दामाद सहित १५ लोगों को समन जारी किए थे। सुधीन्द्रा आकाशवाणी समाचार, बंगलौर।
----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि वर्तमान मंदी चिंता का विषय है, लेकिन इसे एक छोटी अवधि की घटना के रूप में लेना चाहिए। आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय विकास परिषद की ५६वीं बैठक में उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक स्थिति मुख्य रूप से विश्व में बहुत ही अस्थिर स्थिति के कारण बनी है। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के कारण चालू वित्त वर्ष में सभी देशों में विकास दर कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश को नकारात्मक सोच से बचना चाहिए।
हमें नकारात्मक सोच से बचना चाहिए और ऐसा लगता है कि यह पूरे देश में व्याप्त है। हाल ही में एक जानेमाने उद्योगपति ने कहा कि भारत में व्यापार लोगों की सोच से बेहतर है। वास्तव में निवेश, उद्यम की महत्वपूर्ण भावनाओं को दर्शाता है। जैसा कि हम लोग सरकार में अधिक निवेश, अधिक रोजगार और उच्च विकास दर के लिए बुनियाद खड़ी कर रहे हैं इसलिए हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सार्वजनिक और निजी निवेश पर हमारी नीतियों और राजनीति का क्या प्रभाव पड़ता है।
अगली पंचवर्षीय योजना में नौ प्रतिशत की विकास दर के लक्ष्य की चर्चा करते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि इसे पाने के लिए लम्बी अवधि की नीति अपनानी होगी। उन्होंने कहा कि विश्व की आर्थिक शक्तियों के बीच समीकरण बदल रहा है, जिससे उभरती अर्थव्यवस्थाओं का महत्व बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि १२वीं पंचवर्षीय योजना में सरकारी नीतियों को इस तरह बनाया जाए कि उभरती संभावनाओं से पूरा लाभ उठाया जा सके।
डॉक्टर सिंह ने कहा कि विकास में तेजी लाने में निजी क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन किसानों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए उचित नीति बनाने में सरकार की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि वृहद आर्थिक स्थिरता, बाजार का कुशल संचालन, वित्तीय संसाधनों के आवंटन के लिए ठोस वित्तीय प्रणाली, पारदर्शिता के साथ अच्छा प्रशासन और नियम-कानूनों को कारगर ढंग से लागू करना इनमें शामिल है।
सरकार ऐसा नीतिगत वातावरण बनाये, जिससे हमारे किसानों और उद्यमियों की सृजनात्मक क्षमता को पूरा समर्थन और प्रोत्साहन मिले। इसमें वृहद आर्थिक स्थिरता, कुशल बाजार संचालन जो निजी क्षेत्र के निर्माताओं पर प्रतियोगी अनुशासन सुनिश्चित करे। इसमें वित्तीय संसाधनों के आवंटन के लिए ठोस वित्तीय प्रणाली, पारदर्शिता के साथ अच्छा प्रशासन और नियम कानूनों पर कारगर अमल शामिल है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब और वंचित वर्गों के जीवन-बसर और उनकी आय क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष उपाय करने की जरूरत है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ, शिक्षा, पीने का पानी और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
इस अवसर पर योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोन्टेक सिंह अह्‌लूवालिया ने कहा कि दृष्टि-पत्र में खाद्य सुरक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण कृषि क्षेत्र की चुनौतियों का स्पष्ट उल्लेख है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
-----
प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि केन्द्र सरकार, सभी राज्यों को सहायता देने में उचित और पारदर्शी तरीके अपनाने के लिए कृत संकल्प है। आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक के समापन पर डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि गरीब राज्यों को अधिक सहायता देने का अर्थ यह नहीं है कि केन्द्र सरकार अधिक विकसित राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष शुरू होने वाली बारहवीं पंचवर्षीय योजना में राज्यों के सभी जायज सुझावों को ध्यान में रखा जायेगा।
---

भारत ने संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपनी स्थायी सदस्यता के लिए मजबूती से पक्ष रखा है। इससे भारत को विश्व मंच पर महत्वपूर्ण और बड़ी भूमिका निभाने का मौका मिलेगा। विदेश सचिव रंजनमथाई ने आज नई दिल्ली में अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों के बारे में सम्मेलन में कहा कि भारत के राजनयिक सम्बन्धों का विस्तार करने और परमाणु क्षमताओं की स्वायत्तता के अलावा रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत है। श्री रंजनमथाई ने कहा कि सतत्‌ तथा समग्र विकास और गरीबी उन्मूलन के कार्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने सम्मेलन में कहा कि भारत के पड़ोस में गैर सरकारी तत्व सरकार के काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता सरकार के हाथों से निकल कर छोटे गुटों के हाथों में आ रही है।
उन्होंने कहा कि सत्ता के रूवरूप में भी बदलाव आ रहा है। श्री मेनन ने कहा कि भारत को इस स्थिति में सत्ता में संतुलन बनाये रखने की जरूरत है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धों में भारतीय दृष्टिकोण विकसित करने की जरूरत पर बल दिया।
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि विभिन्न देशों और उनकी जनता के प्रति भारत की धारणा, केवल कुछ विदेशी संस्थानों की अकादमिक धारणा के अनुरूप नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के मामले में अकादमिक विश्लेषण के इतिहास की भी पड़ताल होनी चाहिए। श्री अंसारी का कहना था कि अंतर्राष्ट्रीय मामलों का इस तरीके से अध्ययन किया जाना चाहिए कि विश्वमंच पर भारत की महत्वपूर्ण भूमिका का आधार तैयार हो सके।
आर्थिक विकास के साथ भारत वैश्विक स्तर पर तेजी से उभर रहा है जिससे इसके अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में भी बदलाव की जरूरत है। सम्मेलन में भाग ले रहे कुटनीतिज्ञों और कानून निर्माताओं का मानना है कि ऐसे में भारत को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता का मिलना जरूरी है। इस विषय पर विकसित देशों के अलावा आफियान और अन्य देशों के साथ व्यापक चर्चा की भी जरूरत है। भारत का अपने राष्ट्र हितों को पूरा करने के लिए पड़ौसी देशों में शांति वातातरण होना अत्यंत आवश्यक है। आकाशवाणी समाचार के लिए विजय रैना के साथ मैं सुमिता यादव।
---
संयुक्तराष्ट््र, एमनेस्टी इंटरनेशनल, अंतर्राष्ट््रीय रेडक्रास समिति और अमरीका ने लीबियाई नेता मुआम्मर गद्दाफी की मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए पूर्ण जांच किए जाने की मांग की है। अंतर्राष्ट््रीय समुदाय की यह मांग इन चिंताओं के बीच आई है कि गद्दाफी को जिंदा पकड़ लिए जाने के बाद उसका कत्ल हुआ ह,ै और ये अंतर्राष्ट््रीय युद्ध कानूनों का उल्लंघन है।
इस बीच लीबिया की अंतरिम सरकार, कर्नल गद्दाफी की मौत के दो दिन बाद भी यह तय नहीं कर पाई है कि उसे कहां दफनाया जाए। गद्दाफी का शव मिसराता के एक शव गृह में रखा गया है। गद्दाफी के शव का अभी पोस्ट मार्टम किया जाना है।
---
संयुक्तराष्ट््र सुरक्षा परिषद ने आज एक प्रस्ताव पास करके यमन के राष्ट््रपति अली अब्दुल्ला सालेह से पद छोड़ने और देश में राजनीति सुधारों की मांग कर रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों के हमले तत्काल रोकने को कहा।
---
लीबिया में सत्तारूढ़ राष्ट््रीय अंतरिम परिषद के प्रवक्ता अब्देल रहमान बुसिन ने कहा है कि रविवार को लीबिया की पूर्ण आजादी की घोषणा के लिए आयोजित किए जाने वाले समारोह की तैयारियां ज+ोरों पर हैं। टीएनसी के सूचना मंत्री महमूद शम्माम ने भी कहा है कि लीबिया की पूर्ण आजादी की घोषणा एनटीसी के अध्यक्ष मुस्तफा अब्देल जलील द्वारा रविवार दोपहर बेन्गाज+ी में की जाएगी। ये शहर लीबिया के पूर्व में है और एनटीसी लड़ाकों का गढ़ है।
--
अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में कल अफगान और नेटो की संयुक्त कार्रवाई में कम से कम २१ आतंकवादी मारे गए और पांच घायल हो गए। स्थानीय टी वी चैनलों ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि संगीन और कजाकी जिलों में आतंकवादियों के सफाए के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई।
--
टयूनीशिया में २१७ सदस्यों की संविधान सभा के चुनाव के लिए कल मतदान होगा। चुने गए प्रतिनिधि नए संविधान का मसौदा तैयार करेंगे और नई सरकार बनाएंगे। अंतिम परिणाम ४ नवंबर को घोषित किए जाएंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यह चुनाव राष्ट्रपति जि+ने अल अबिदिन बिल अली के इस वर्ष जनवरी में सत्ता से हटने के बाद कराया जा रहा है।
बिन अली अरब जगत के पहले राष्ट्रपति थे जिन्हें कार्यकाल के दौरान ही कुर्र्सी छोड़नी पड़ी। चुनाव पहले जुलाई में होने थे। मगर राजनीतिक दलों ने कहा कि उनकी तैयारी पूरी नहीं है और उन्हें ज्यादा वक्त चाहिए। लगातार विरोध के बीच अब एक निष्पक्ष उच्चस्तरीय एजेंसी की देखरेख में वोट डाले जायेंगे। चुनावों के दौरान विज्ञापन देने पर रोक लगा दी गई है और विदेशी पत्रकार उम्मीदवारों का इंटरव्यू नहीं कर सकते। टयूनीशिया के जेसमिन रिवोल्यूशन ने अरब जगत के लोगों को उनके ताकत का एहसास दिलाया है और इन चुनावों को एक नई चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
..........

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का चौथा मैच कल मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारत की युवा टीम ने पहले तीन मैच जीत कर श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने हैदराबाद में पहला मैच १२६ रन से, दूसरा मैच दिल्ली में आठ विकेट से और तीसरा मैच मोहाली में पांच विकेट से जीता था।
---
अभी प्राप्त समाचार के अनुसार छत्तीसगढ़ में बिलासपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर रेललाइन पार करते समय बारह लोगों की मृत्यु हो गई। अपुष्ट खबरों के अनुसार १८ लोग मारे गए हैं। एक दर्जन के लगभग घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
---
तमिलनाडु के खेल, युवा और परिवार कल्याण राज्य मंत्री सी.करुप्पुसामी का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे ५६ वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार थे।
तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया और मुख्यमंत्री जयललिता ने उनके देहांत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
---
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने नेपाल से आग्रह किया है कि भारत-नेपाल सीमा पर समन्वित चौकियों के निर्माण का काम तेज+ किया जाए। उन्होंने कहा कि भारतीय सीमा पर इसके निर्माण का काम शुरू किया जा चुका है। श्री मुखर्जी ने बताया कि इन चौकियों के शुरू होने से सीमा शुल्क और अप्रवासन मंजूरी की प्रक्रिया में तेजी आयेगी।
---
सरकार ने कहा है कि वह भ्रष्टाचार पर नजर रखने वाले लोकायुक्तों की चयन प्रक्रिया में एकरूपता लाने के लिए एक आदर्श विधेयक लाने पर विचार कर रही है। आज नई दिल्ली में सी बी आई और राज्यों के भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो के दो दिन के सम्मेलन के समापन सत्र में कार्मिक और प्रशिक्षण कार्य राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि लोकायुक्त एक आदर्श विधेयक होगा, ताकि राज्य कानून में एकरूपता ला सकें।
इससे पहले श्री नारायणसामी ने सी बी आई के योग्य अधिकारियों को पदक प्रदान किए।
---
भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक वाइस एडमिरल अनिल चोपड़ा ने देश के तटीय इलाकों को भारत विरोधी तत्वों से खतरे के प्रति आगाह किया है। उन्होंने कहा कि इनसे सुरक्षा के लिए नई चुनौतियां पैदा हुई हैं और यह देश के आर्थिक विकास के लिए भी बाधक हैं।
---
22nd  October, 2011
THE HEADLINES
  • Charges framed against A. Raja, Kanimozhi and 15 others in 2G scam case by a Delhi Court.
  • Prime Minister assures that all the states will be treated in a free and transparent manner in providing assistance.
  • Judicial custody of former Karnataka Chief Minister B.S. Yeddyurappa extended upto 3rd of next month.
  • India reasserts its claim for permanent membership of UN Security Council.
  • United Nations and some Human Rights Organisations call for investigation into death of Libyan leader Gaddafi.
  • Fourth one dayer between India and England to be played in Mumbai tomorrow.
[]<><><>[]
A Delhi Court today framed charges against former Telecom Minister A Raja, DMK MP Kanimozhi and 15 others including top corporate honchos in the multi-crore 2G spectrum scam on various counts like criminal conspiracy, breach of trust, cheating and forgery. All the accused have been charged under Section 409 of IPC for alleged criminal breach of trust which attracts a maximum punishment of life term. The other charges attract various terms in jail. Special CBI judge O P Saini fixed November 11 for commencement of the trial after all the accused refused to plead guilty to various offences. The framing of charges may now pave the way for the accused, who have been behind the bars for several months, to seek bail as the Supreme Court had virtually embargoed all the courts not to entertain their plea before framing of charges.
[]<><><>[]
The judicial custody of former Chief Minister of Karnataka, B S Yeddyurappa was extended till the 3rd of next month by the Lokayuktha court in Bangalore today. Judge N K Sudhindra Rao also extended the custody of former Minister and MLA, Krishnaiah Setty. The court had remanded Yeddyurappa and Krishnaiah Setty to judicial custody in two cases of irregularities in denotification of land. The Judge also ordered safe custody of passports of all the accused in the case. More from our Correspondent:
The extension of Judicial custody of Yeddyurappa today by the Lokayuktha court comes as no surprise, as the bail plea remains pending in the High Court. High court will take up bail plea of Yeddyurappa on Monday. The former Chief Minister was sent under judicial custody last Saturday, but he shifted to hospitals with multiple complaints. On Wednesday he was discharged and sent to Bangalore Central Jail. Sudhindra AIR News Bangalore.
[]<><><>[]
The Prime Minister has assured that the Centre is determined to treat all states in a fair and transparent manner in providing assistance. In his concluding remarks at the day long deliberations, of the 56th National Development Council, this evening in New Delhi, Dr. Manmohan Singh said that providing more support to the poorer states does not mean that the centre is discriminating against the more advanced. The Prime Minister said, all the reasonable suggestions of the states will be given full consideration in the 12th plan beginning next fiscal. On the fiscal burden projected by the states, the Prime Minister said that in the last decade, Centre has taken several major steps to improve the fiscal position of the states. He pointed out that some states have stronger fiscal position than the centre itself. He said that at the end of 12th plan, the state would have larger share of plan funds than the Centre.
[]<><><>[]
Earlier, addressing the meeting Dr. Manmohan Singh said, the current economic slowdown is a matter of concern but it should be seen as a short term phenomenon. He said that the present global economic situation is mainly due to highly unsettled conditions in the world. He said, due to present global economic scenario, growth rates are being revised downwards in all countries for this fiscal.
S/B of PM -1
We must guard against the mood of negativism that seems to have gripped the country. Investment is, after all, a reflection of the ‘animal spirits’ of enterprise. As we in government seek to create the foundations for higher investment, higher employment and growth, we must be particularly mindful of the impact of our policies and politics on public and private investor sentiment.
Referring to the 9 per cent growth target during the next five year Plan, Dr. Singh asserted that to achieve it,a long term strategy has to be adopted. He exuded confidence that immediate short-term problems will be overcome and said country's longer term prospects are very good. The Prime Minister further said, the government has a very big role to play in developing the infrastructure needed in both rural and urban areas to support broad and inclusive growth. The Prime Minister said special emphasis would have to be made in the 12th Plan for development of infrastructure in Jammu and Kashmir, North East region and Left wing extremism affected areas.
S/B of PM on Growth
Growth has never been our sole objective. Our aim has always been inclusive growth, by which we mean growth which ensures a broad spread of benefits to all sections of our population, particularly the Scheduled Castes, the Scheduled Tribes, the Other Backward Castes and other marginalised groups and also protects the environment.
Speaking on the occasion, Deputy Chairman of Planning Commission Montek Singh Ahulawalia said that the approach paper outlines the challenges in the field of agriculture which is vital for ensuring food security. He said this sector needs more attention and priority at State Government level. He said that another area of concern is power, generation and distribution which is vital for growth.
S/B of Ahulawalia
The viability of power sector as a whole depends critically upon the financially viability of the distribution system since that is where the revenues collected to pay for generation and transmissions. Unfortunately, the situation is deeply distressing. the total losses of the distribution system a properly accounted a probably as high as rupees 70,000 crores is the state could cover these losses by subsidies the system at least would not be at risk.
[]<><><>[]
The Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal suggested an amendment to the Gadgil-Mukherjee formula under which population, per capita income, performance and special problems are the four criteria used for disbursement of funds to the states. Gujarat Chief Minister Narendra Modi asked the Centre to observe federal dharma. Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot said the state will focus on increasing availability of water and industrial development during the 12th Plan period starting next year. Uttar Pradesh Chief Minister Mayawati stressed on the need to rise above party politics to ensure speedier development of the backward regions. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee asked the Centre to treat West Bengal differently and sought a debt restructuring plan, saying the state had accumulated a debt burden of almost two lakh crore rupees due to the Left misrule. Bihar Chief Minister Nitish Kumar made a strong plea for special category status to Bihar and resented the tendency of passing on financial burden of central legislation to states. Assam Chief Minister Tarun Gogoi today sought massive infusion of financial resources by the Centre into the state during the 12th Five Year Plan. Demanding an attitudinal change in ensuring development of the state.
[]><><><[]
New Delhi today strongly pitched for India's permanent membership of the UN Security Council to play a greater role at the global stage. Addressing a conference on international relations in Delhi, Foreign Secretary Ranjan Mathai said, there is a desperate need to expand India's diplomatic tools and enhance the defence capabilities besides autonomy of the nuclear abilities. Addressing the conference, National Security Advisor Shivshankar Menon said, non-state actors are performing state functions in India's neighborhood. Inaugurating the Conference, Vice President Hamid Ansari said, India's understanding of countries and people cannot be based solely on academic output of foreign institutions. Our Correspondent has filed this report:
India emerging at the global stage with a robust economic growth, the nature of its international relations has to change. This was precisely the message of the policy makers and practitioners of diplomacy who strongly supported India's case to be a permanent member of UN Security Council. With a focus on the Look East policy, New Delhi is further strengthening relations with its immediate neighborhood. Apart from the developed economies, it needs to intensify discussions with the ASEAN countries and other regional groupings. For achieving this objective, peace in the neighbourhood is of paramount importance to pursue its national interests. Vijaya Raina, AIR News, Delhi.
[]><><><[]
The United Nations, Amnesty International, International Committee of the Red Cross, and US have called for a full investigation into the death of Libyan leader Muammar Gaddafi amid concerns that he may have been executed, which is a war crime under international law. Images filmed on mobile phones before and after Gaddafi's death showed him wounded and bloodied but clearly alive after his capture in his hometown of Sirte, and then dead amidst a jostling crowd of anti-Gaddafi fighters. U.N. human rights spokesman Rupert Colville told Reuters Television that if these two videos are taken together, they are rather disturbing which needs to be investigated.
[]><><><[]

Tunisia goes to polls tomorrow to elect 217 member Constituent Assembly. The elected representatives will draft the new Constitution and form a new Government. Tunisians will cast their votes for 199 seats as voting has already taken place for 18 seats earmarked for those living abroad. Final results would be declared on 4th November, although primary results would be announced as individual counts are ready. More from our West Asia Correspondent:
The elections are taking place after the last President Zine Al Abidin Bin Ali was toppled in an uprising early this year in January.It was the first uprising that chased a sitting President in the Arab World. The African nation has been rocked by a series of protests against the interim authority in power after Ben Ali left the country. Earlier, scheduled for July the elections were postponed following requests for time from the political parties to be ready for polls. The elections are being held under the supervision of Independent High Authority for the Elections. Foreign journalists have been banned from interviewing candidates.Tunisia's Jasmine revolution inspired people from adjoining countries. And, the elections here are widely being seen as a litmus test for democracy in the region. Atul Tiwary, Air News.
[]<><><>[]
DMK President and former Tamil Nadu Chief Minister M Karunanidhi today met his jailed daughter Kanimozhi at Tihar Jail this evening in the national capital. The party MP Kanimozhi, charged by the CBI as co-conspirator in the 2G spectrum scam, has been in Tihar Jail since May with the court denying her bail. Our Correspondent reports that earlier Mr Karunanidhi met Congress President Sonia Gandhi, Home Minister P Chidambaram and Law Minister Salman Khurshid in Delhi.
[]<><><>[]
The government today said, it is considering a model Bill to bring uniformity in the selection process of the anti-corruption watchdog Lokayukta. Speaking at the valedictory session of two-day biennial conference of CBI and anti-corruption bureax of states in New Delhi, Minister of State of Personnel and Training, V Narayanasamy said, Lokayukta will be a model Bill so that the state can bring uniformity in the law. He said in the selection process, states are involving the political people.
[]<><><>[]
In Chhattisgarh, at least 12 people were killed when they were crossing the Railway line at the outer of Bilaspur railway station this evening. However, unconfirmed reports put the death toll at 18. About a dozon persons were injured . Meanwhile, an irate mob damaged the Railway property and the police is reported to have opened fire in the air to control the mob.
[]<><><>[]
India will try to push for a white-wash when they take on England in the penultimate one-dayer of the five-match ODI series in Mumbai tomorrow. They have already pocketed the ongoing series by taking an unassailable 3-0 lead. Indian skipper Mahendra Singh Dhoni would be keen to keep the victory tempo going to stay in the hunt for a memorable clean sweep, with the last game being scheduled at Kolkata on Tuesday.
[]<><><>[]