ओढां
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर नौ पर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर ओढ़ां में 24 वें मूर्ति स्थापना दिवस पर बालाजी के जगराते का आयोजन बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ किया गया। जगराते का शुभारंभ भजन गायक चुनीराम सिहाग ने श्री गणेश वंदना 'तेरी जय हो गणेश, तथा श्री हनुमान चालीसा के पाठ के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने भजनों 'बाबा का दरबार सजा है दर्शन कर लैण दे, मैनू नच्च लैण दे मैनू नच्च लैण दे, 'रातों को उठ उठकर जागे में आते हैं बाला बजरंगी के वही दर्शन पाते हैं तथा राधा सोनी ने 'छोटो सो बानर हद कर गयो, सवामणि रा लाड्डू सारा चट कर गयो, 'श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, 'वाह वाह रे बजरंग बाला इक पल में क्या कर डाला तथा 'बाला सा थाहने कूण सजाओ जी, म्हारो मणडो हर लीनो थाहरी सूरत मतवारी, आदि भजनों से उपस्थित महिला पुरूष श्रद्धालुओं को बांधे रखा।
ओढां के हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ का दृश्य |
जगराते से पूर्व मंदिर में स्थापित श्री हनुमान जी की प्रतिमा को दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से स्नान करवाने के बाद नववस्त्र धारण कर भव्य श्रृंगार किया गया तथा हवन यज्ञ में सभी श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। गुलाब सिंह रिटायर्ड आईजी गुडग़ांव, पवन बैनिवाल, देशराज शर्मा, अमरसिंह गोदारा, जोतराम शर्मा, राधाकृष्ण गोदारा, कृष्ण मायला, जग्गा कुंडर, मोहन लाल, मदन गोदारा तथा श्री सालासर यात्रा संघ ओढां के प्रधान व सदस्य उपस्थित थे।