Loading
Showing posts with label समाचार संध्या. Show all posts
Showing posts with label समाचार संध्या. Show all posts

09 March 2011

समाचार संध्या 08.03.2011

मुख्य समाचार : -
  • तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए डी एम के और कांग्रेस के बीच सीटों के बटवारे पर समझौता। कांग्रेस 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
  • निर्वाचन आयोग ने चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आयकर रिटर्न भरना अनिवार्य किया।
  • मुंबई की अदालत ने पुणे के व्यापारी हसन अली खान को एक दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा, उच्चतम न्यायालय ने जांच एजेंसियों से हसन अली पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और अन्य कड़ी धाराएं लगाने को कहा।
  • आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, रेल मंत्री ममता बनर्जी ने कालेज स्तर तक की सभी छात्राओं को मुत स्थानीय रेल यात्रा की सुविधा दी।
  • बंगलादेश हाइकोर्ट ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस की पद से हटाने संबंधी याचिका खारिज की।
  • लीबिया में फसे एक हजार लोगों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया के तीन विमान त्रिपोली रवाना।
  • सेंसेक्स में 217 अंक का उछाल।
  • क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका के कैन्डी में ग्रुप ए के मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 303 रन का लक्ष्य दिया।
-----
दिनभर के जोरदार विचार-विमर्श के बाद डी एम के और कांग्रेस के बीच तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सीटों के बटवारे के मुद्दे पर अंतिम रूप से समझौता हो गया है। कांग्रेस महासचिव गुलाम नवी आजाद ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व ने सीटों के बटवारे के बारे में अंतिम रूप से फैसला ले लिया है। समझौते के मुताबिक कांग्रेस 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। डी एम के मंत्री दयानिधि मारन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी के बीच दो दौर की वार्ता के बाद यह समझौता हुआ। कांग्रेस महासचिव गुलाम नवी आजाद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक के बाद वरिष्ठ डी एम के नेता एम के अरागिरी और दयानिधि मारन श्रीमती सोनिया गांधी के आवास पर गए और समझौते के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
-----
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करूणानिधि ने आज चेन्नई में घोषणा की कि उनकी पार्टी द्रविड़ मुन्ने+त्र कड़गम- डी एम के - आगामी विधानसभा चुनाव में 121 और कांग्रेस 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
-----
निर्वाचन आयोग के नए शपथ-पत्र के तहत सभी उम्मीदवारों को नामांकन-पत्र दाखिल करते समय आयकर रिटर्न भरना अनिवार्य कर दिया है। उम्मीदवारों को चुनाव अधिकारी के सामने नामांकन-पत्र में अपनी पैतृक संपत्तियों के ब्यौरे सहित अब छह पृष्ठ का शपथ-पत्र भरना होगा। उम्मीदवारों को अपनी पत्नी या पति और सभी आश्रितों का आयकर रिटर्न और संपत्तियों का ब्यौरा भी इसमें देना होगा। सूत्रों के अनुसार निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड से मशविरे के बाद ये नए उपाय किए हैं, ताकि चुनाव में काले धन और अवैध संपत्ति का इस्तेमाल रोका जा सके। नए शपथ-पत्र में आपराधिक पृष्ठभूमि, संपत्ति, देनदारी और उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में जानकारी भी देनी होगी। पहले भी कमोबेश ऐसी ही जानकारी दी जाती थी।
-----
पुणे के घोड़ा व्यापारी हसन अली खान को कालाधन जमा करने के आरोप में मुम्बई की सत्र  अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे एक दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया। सुनवाई शुरू हुई तो न्यायाधीश एम एल तहलियानी ने न्यायिक अधिकार क्षेत्र का मुद्दा उठाया और कहा कि यह मामला मजिस्ट्रेट के सामने लाया जाना चाहिये। सरकारी वकील ने कहा कि मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत विशेष अदालत को मामले की सुनवाई का अधिकार दिया गया है। इस तरह सत्र न्यायाधीश को इस पर सुनवाई का अधिकार है। बचाव पक्ष के वकील ने भी ऐसी ही राय व्यक्त की।
उच्चतम न्यायलय ने जांच एजेंसियों से हसन अली के हथियार डीलरों और आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त लोगों के साथ कथित संबंधों के मद्देनजर धाराएं लगाने पर विचार करने को कहा। प्रवर्तन निदेशालय ने शीर्ष अदालत को, हसन अली की गिरतारी और उसके खिलाफ काला धन मामले में चल रही जांच की ताजा स्थिति बताते हुए एक सीलबंद लिफाफा सौंपा।
-----
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज जहां देशभर में अनेक कार्यक्रम हुए वहीं संसद के दोनों सदनों में कई सदस्यों ने महिला आर+क्षण विधेयक लोकसभा में जल्दी पास करने को कहा। विधेयक में लाोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। राज्यसभा यह विधेयक पास कर चुकी है।
लोकसभा में सदन के नेता प्रणब मुखर्जी, विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और सी पी एम नेता वासुदेव आचार्य ने कहा कि ये विधेयक पास होने से निर्णय लेने की प्रक्रिया में महिलाओं की बराबर  की हिस्सेदारी हो जाएगी। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से भी कहा कि वे इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने की पहल करें। श्री मुखर्जी ने सदस्यों से कहा कि वे इस ऐतिहासिक विधेयक को लोकसभा में पास करने का संकल्प लें।
इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम संकल्प लें और कोई तरीका निकालें ताकि विधेयक पारित हो सके। इस तरह से हम अपनी वर्षों से लंबित प्रतिबद्वता पूरी कर सकते हैं।
श्रीमती स्वराज ने भी लोकसभा अध्यक्ष से इस विधेयक पर विचार विमर्श आगे बढ़ाने को कहा।
मेरा आज के दिन आपसे निवेदन है ये सब नेताओं को बुलाइएं और उनकी बात जानिए वो क्या कहना चाहते है।ं हम एक इच्छा शक्ति लेकर बढ़ेंगे और इकट्ठे बैठकर दो दिन तीन दिन चार दिन में ये मामला सलटायेंगे लेकिन हर हालत में आरक्षण का मसला हम हल करके उठें। ये बात आज के दिन हम तय कर लें।
नई दिल्ली में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला बटालियन के रजत जयंती समारोह में राष्ट्रपति पं्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा कि जब तक महिलाओं की क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं किया जाता तब तक देश की प्रगति अधूरी है।
महिलाएं हमारी जनसंख्या का तकरीबन आधा हिस्सा है। समाज और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए शिक्षा प्राप्त करने और आगे बढ़ने का अवसर किया जाना चाहिए। हमारे देश के आगे बढ़ने के लिए महिला और पुरूष दोनों का मजबूत होना और मिलकर आगे बढ़ना जरूरी है।
रेल मंत्री ममता बनर्जी ने इस मौके पर राज्य सभा में कॉलेज स्तर तक की सभी छात्राओं को मुत रेल यात्रा की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की।
-----
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा है कि देश में महिलाओं के अधिकार को मजबूती से सुरक्षा प्रदान करने की जरूरत है। नई दिल्ली में एक समारोह में उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्तीकरण होना चाहिए।
-----
प्रधानमंत्री ने आज राज्यसभा में  पी जे थामस को केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में चुनने में हुई गलती की जिम्मेदारी स्वीकार कीं। डाक्टर मनमोहन सिंह ने सदन में कहा कि उन्हें पिछले वर्ष तीन सितम्बर को चयन समिति की बैठक तक श्री थामस के खिलाफ आरोप पत्र के बारे में पता नहीं था। डाक्टर मनमोहन सिंह ने श्री थामस के नाम की मंजूरी इस विश्वास में दी कि श्री थामस को सतर्कता विभाग से मंजूरी मिल चुकी होगी, क्योंकि वे इससे पहले केरल में मुख्य सचिव और केन्द्र सरकार में सचिव के पद पर काम कर चुके थे।
इस मामले के बारे में मुझे तब पता चला जब लोक सभा में प्रतिपक्ष की माननीया नेता ने बैठक में इस मुद्दे को उठाया। यहीं मुझसे गलती हो गई। चूंकि श्री थामस पहले केरल सरकार में मुख्य सचिव और भारत सरकार में सचिव के पद पर रह चुके थे इसलिए, हमने उनके चयन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई।
डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि ऐसी समितियों के लिए नोट, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, अपने मंत्री के निर्देशों के अनुसार ंतैयार करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस नोट में श्री थामस के आरोप पत्र के बारे में कोई सूचना नहीं थी।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी  और वाम दलों के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के वक्तव्य पर असंतोष प्रकट किया। उनकी मांग थी कि प्रधानमंत्री द्वारा जिम्मेदारी स्वीकार करने के बार अब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जानी चाहिए।
-----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि भ्रष्टाचार की रोकथाम में समाज के प्रबुद्ध वर्ग को भी शामिल किया जाएगा। प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के नेतृत्व में इंडिया एगेन्स्ट करप्शन संगठन के कुछ सदस्य कल डाक्टर मनमोहन सिंह से मिले थे।
-----
संसद ने 2011-12 के लिए रेल बजट पारित कर दिया है। आज राज्यसभा ने इसे पारित किया, जबकि लोकसभा इसे पहले ही  पास कर चुकी है। राज्यसभा ने 2010-11 के लिए पूरक अनुदान मांगें भी ध्वनिमत से पारित कर दियां।
-----
सरकार जल्दी ही एक व्यापक केबल नियमन विधेयक लायेगी। इसके तहत केबल टी वी ऑपरेटरों के पंजीकरण की मौजूदा व्यवस्था के स्थान पर लाइसेंस प्रणाली लागू की जाएगी। सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि ट्राई ने केबल टी वी सेवा को नया रूप देने के लिए एक विस्तृत रूपरेखा सरकार के सामने रखी है और इस पर विचार किया जा रहा है।
2008 में एक  सुझाव ट्राई ने दिए थे। उसके बाद बहुत ज्यादा इस क्षेत्र में तरक्की हुई है। हम लोग पूरे डिजिटलाइलेशन की बात कर रहे हैं। कुछ ही समय में हम सदन के सामने में पूरा डिजिटलाइलेशन का प्लान रख सकेंगें।
दूरदर्शन द्वारा सभी खेलों का प्रसारण न कर पाने के बारे में पूरक प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने कहा कि दूरदर्शन उन सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का प्रसारण करता है जिनमें भारत भाग लेता है।
---
लीबिया में बचे शेष एक हजार भारतीयों को भारत वापस लाने के लिए एयर इंडिया के तीन विमान राजधानी त्रिपोली के लिए रवाना हुए। विदेश मंत्रालय के प्रेस बयान में कहा गया है कि इस समय लीबिया में केवल एक हजार सात सौ भारतीय फसे हैं जिनमें से चार सौ के सड़क मार्ग से आने की उम्मीद है।
---
इस बीच, लीबिया के पूर्वी शहर रासलानुफ और आस-पास के इलाकों में कर्नल गद्दाफी के सैनिकों ने विरोधियों पर फिर हवाई हमले किए हैं। देश के पश्चिम में जाविया और मिसराता जैसे विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके अब भी गद्दाफी समर्थकों की घेराबंदी में हैं।
-----
बंगलादेश हाईकोर्ट ने आज नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रो0 मोहम्मद युनूस की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने सेन्ट्रल बैंक के आदेश की वैधता को चुनौती दी थी। बैंक ने उन्हें सेवानिवृति आयु पूरी कर लेने के कारण ग्रामीण बैंक के प्रबंध निदेशक के पद से हटा दिया है। बंगलादेश हाईकोर्ट के दो न्यायाधीशों की खंडपीठ ने यािचका की तीन दिन की सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया।
-----
मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 217 अंक बढ़कर 18 हजार 440 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी 58 अंक बढ़कर पांच हजार 521 अंकों पर जा पहुंचा। रूपया चार पैसे कमजोर हुआ एक डालर का मूल्य 45 रूपये नौ पैसे रहा। राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोना डेढ़ सौ रूपये गिरकर 21 हजार 270 रूपये प्रति दसग्राम पर आ गया और अमरीका में कच्चे तेल का यूचर मूल्य 105 डालर प्रति बैरल के नीचे आ गया। लंदन में ब्रेंट कू्रूट 115 डालर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया।
-----
क्रिकेट विश्वकप में आज ग्रुप-ए में, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 303 रन का लक्ष्य दिया है। ताजा समाचार मिलने तक पाकिस्तान ने -29--ओवर में ---7-विकेट पर --102-रन बना लिये हैं।
टूर्नामेंट में कल गु्रप बी में भारत का मुकाबला हॉलैंड से होगा। भारतीय टीम ये मैच जीतकर अपने गु्रप में शीर्ष स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल दोपहर दो बजे से सुना जा सकता है।

THE HEADLINES:
  • Congress - DMK stand - off on seat sharing ends; Congress to contest 63 constituencies in Tamilnadu Assembly Elections.
  • Election Commission makes furnishing of income tax returns mandatory for all candidates entering the poll fray.
  • Mumbai court remands Pune businessman Hasan Ali to ED custody for a day; Supreme Court asks probe agencies to consider invoking terror and other stringent penal charges against him.
  • International Day for Women celebrated; On the occasion, Railway Minister announces that all girl students up to college level will be entitled to free local rail travel.
  • A Bangladesh High Court rejects writ petition filed by Nobel Laureate Muhammad Yunus challenging the legality of his removal as Grameen Bank Managing Director.
  • Three Air India flights leave for Libya to ferry back an additional one thousand stranded Indians.
  • Sensex gains 217 points on positive global cues.
AND IN ICC WORLD CUP
  • New Zealand sets target of 303 runs for Pakistan in Group "A" match at Kandy in Sri Lanka
[]<><><>[]
 After hectic day long consultations, the Congress and the DMK have reached seat sharing agreement for assembly elections in TamilNadu.  The Congress Party General Secretary, Ghulam Nabi Azad told reporters in New Delhi that the leadership of the two parties have finally decided the number of seats and Congress will contest 63 seats. The deal was announced after the DMK Minister Dayanidhi Maran held two rounds of talks with Senior Congress leader Pranab Mukehrjee. Congress Party leader Ghulam Nabi Azad and the Political Secretary to Congress President Ahmad Patel were also present in the meeting. AIR correspondent reports that political uncertainty at the Centre has come to an end after the deal has been struck. Earlier, the DMK had announced to pull out its Ministers from the Union Council of Ministers accusing the Congress of being unreasonable in the seat sharing.
[]<><><>[]
 TamilNadu Chief Minister M Karunanidhi today announced that the DMK will contest 121 seats and Congress 63 under the seat sharing deal for the April 13 assembly polls. Making a simultaneous announcement of the deal in Chennai, Karunanidhi said, he had taken away one seat each from his party, PMK and IUML to concede to Congress' demand for 63 seats. This is the second highest number of seats Congress will be contesting in alliance with DMK after 1980, when both parties shared 112 seats each under an electoral pact then.
[]<><><>[]
 The Prime Minister today owned accountability and responsibility for the error of judgement in appointment of P J Thomas as CVC. In the Rajya Sabha, responding to clarifications sought by Leader of the Opposition Arun Jaitley and Left members after his suo motu statement, Dr. Singh said, he became aware of this case only when the  Leader of the Opposition in the Lok Sabha, Sushma Swaraj raised the issue in the meeting itself.

 The Prime Minister's clarification was followed by a mild uproar by the opposition when the Chair did not permit some members to raise further queries. The Left parties staged a walk out on the ruling. Meanwhile, BJP and Left parties today voiced dissatisfaction with Prime Minister Manmohan Singh's clarification on the appointment of CVC, demanding that his acceptance of responsibility should be taken forward by taking action against the guilty.
[]<><><>[]
 Furnishing of income tax returns has been made mandatory for all candidates entering the poll fray under a new nomination affidavit brought out by the Election Commission. Candidates will now have to fill a six-page affidavit including details of inherited property along with his or her nomination papers before the returning officer. The I-T returns and details of properties of the spouse and all the dependents of the candidates will also have to be furnished in the new affidavit. The new measures, according to sources, have been taken by the EC in consultation with the Central Board of Direct Taxes  in order to curb the use of blackmoney and illegal wealth in the electoral process.
[]<><><>[]
 Pune businessman Hasan Ali Khan arrested for massive money laundering was today produced before a court in Mumbai, which remanded him to the custody of the Enforcement Directorate for a day. The court was adjourned following differences over the issue of jurisdiction. More from our correspondent..

 Earlier, the Supreme Court today asked probe agencies to consider invoking terror and other stringent penal charges against 53-year old Ali for his alleged links with arms dealers and people linked to terror activities. The ED also submitted to the court, in a sealed cover, its status report on the probe into the case related to black money in which they also mentioned Khan's arrest last night.  The government also told the court that it would also furnish a status report on income-tax department's probe.
[]<><><>[]
  Switzerland today said it is waiting for a request from India seeking help in probe against Hasan Ali, Central government had first sought freezing of Ali's bank accounts in Switzerland way back in 2007. However, Swiss authorities have rejected all requests so far, and have asked India to submit a fresh request with certain facts and details.
[]<><><>[]
 The government will soon come out with a comprehensive Cable Regulatory Act based on TRAI's recommendations like replacing the present system of registration of cable TV operators by a licensing framework. Replying to a question in the Lok Sabha, Information and Broadcasting Minister Ambika Soni said the Telecom Regulatory Authority of India (TRAI), in its recommendation of Restructuring of Cable TV Service has given a comprehensive roadmap for restructuring of these networks and the government is working on it.
[]<><><>[]
   Even as a series of functions was organised today to mark the International Women's Day, the majority of members in both the Houses of Parliament today strongly pleaded for early passage of the Women's Reservation Bill in the Lok Sabha. The Bill provides for 33 per cent reservation to women in Parliament and state legislatures. In the Lok Sabha, the Leader of the House, Mr Pranab Mukherjee urged the house to commit itself to pass this historic bill.

 Mrs Sushma Swaraj and the CPIM leader, Mr Basudeb Acharia said the step will provide a level-playing field to women in decision-making process. The Samajwadi Party leader, Mr Mulayam Singh Yadav, RJD leader, Dr Raghuvansh Prasad Singh and JD(U) chief Mr Sharad Yadav stuck to their party lines demanding a quota within quota. The Lok Sabha Speaker, Mrs Kumar said the International Women's Day offers an opportunity to every one to ensure equal rights to women.

 The Women's Reservation issue also figured in the Rajya Sabha with members expressing concern over the status of women. The Rajya Sabha Chairman Mohammed Hamid Ansari has called for respecting, empowering, educating and developing capacities of women to enable them to realize their potential in the society, economy and polity. CPM leader Brinda Karat said, it is the high time when all the members of the House should take a pledge for empowering women through various legislations.The President Mrs Pratibha Devisingh Patil has said the country's progress will remain incomplete unless the potential of women is fully utilized.

 The President, who was addressing the Silver Jubilee celebration of Women Batallion of the Central Reserve Police Force (CRPF), expressed concern over violence and atrocities against women and underlined the need for induction of more and more women in the Central Para-Military forces.
[]<><><>[]
 Parliament has passed the rail Budget. The Rajya Sabha  returned the budget which has been earlier passed by the Lok Sabha. Replying to the debate in the Rajya Sabha this evening, Railway Minister Mamata Banerjee today announced that all girl students up to college level across the country will be entitled for free local rail travel. This is being done to Mark the International Women's Day today.
[]<><><>[]
 In Bangladesh, the High Court today rejected the writ petition filed by Nobel Laureate Prof Muhammad Yunus’ challenging the legality of the central bank’s order to remove him from the post of Managing Director of Grameen Bank. We have a report:

 It was an ironical coincidence that Professor Yunus who was honoured for empowering millions of women through the Grameen Bank lost the legal battle to save his position in the organization on international women’s day. The Bangladesh High Court not only said that the tenure of Dr.Yunus as MD of the Grameen Bank since 1999 was illegal but also observed that the decision of the Grameen Bank board in that year to appoint him as Managing director for an indefinite period had no legal basis either. Following the court verdict, Grameen Bank has issued a statement that it is disappointed and is consulting its lawyers about its future course of action.
[]<><><>[]
 Three Air India flights have left for Tripoli in Libya to ferry back additional one thousand Indians. According to an External Affairs Ministry press release, there are only one thousand seven hundred Indians now in the strife torn Libya.
[]<><><>[]
 In the  ongoing ICC Cricket World Cup match at Kandy in Sri Lanka, New Zealand are  strongly placed against Pakistan. Having set a victory target of 303 runs for a win, Pakistan were struggling at 115 for 7 in 31.1 overs, a shortwhile ago.
[]<><><>[]

08 March 2011

समाचार संध्या 07.03.2011

मुख्य समाचार : -
  • डी.एम.के. ने यू.पी.ए. सरकार से अपने छह मंत्रियों के इस्तीफे का फैसला फिलहाल टाला। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर पार्टी की कांग्रेस से, बातचीत प्रगति पर।
  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई कुरैशी ने असम विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। असमगण परिषद के 35 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी।
  • प्रधानमंत्री ने पी.जे. थॉमस की मुख्य सतर्कता आयुक्त के पद पर नियुक्ति के फैसले कों चूक बताते हुए इसकी पूरी जिम्मेदारी ली।
  • प्रर्वतन निदेशालय ने काला धन जमा करने और कर चोरी के आरोपों में पुणे के व्यापारी हसन अली को गिरतार किया।
  • लोकसभा ने वित्तवर्ष 2011-12 का रेल बजट पास किया। रेलमंत्री का, रेलवे को आवश्यक सेवा घोषित करने के लिए कानून बनाने पर जोर।
  • संयुक्त राष्ट्र ने कहा, लीबिया, देश में मानवीय स्थिति के आकलन के लिए एक दल वहां भेजे जाने की इजाजत देने पर राज+ी।
  • सेंसेक्स 264 अंक की गिरावट के साथ 18 हजार 223 पर रहा। मुम्बई में सोने की कीमत 21 हजार से पार अधिक होकर रिकार्ड ऊंचाई पर।
  • विश्वकप क्रिकेट में आज के मैच में केन्या ने कनाडा के सामने जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य रखा।
------
डी.एम.के. ने अपने छह मंत्रियों को यू.पी.ए. सरकार से इस्तीफा देने से फिलहाल रोक दिया है। तमिलनाडु में विधानसभा सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर डी.एम.के. और कांग्रेस के बीच लगातार बातचीत जारी है। राज्य के उप मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चेन्नई में पत्रकारों को बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी ने डी.एम.के. प्रमुख एम. करुणानिधि के साथ टेलीफोन पर दो बार बातचीत की और आग्रह किया कि बजट सत्र के दौरान उनके मंत्री इस्तीफा न दें। श्री मुखर्जी ने मामले को हल करने के लिए एक दिन की और मोहलत मांगी। श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा डी.एम.के. मंत्री दयानिधि मारन के साथ कई बैठकें करने और फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बातचीत के बाद घटनाक्रम में यह मोड़ आया। श्री मुखर्जी और श्री मारन के बीच हुई बैठकों में श्रीमती सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, कांग्रेस के तमिलनाडु मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और गृहमंत्री पी.चिदंबरम भी मौजूद रहे।
------
असम गणपरिषद् ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 35 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें पार्टी के वर्तमान सत्रह विधायकों के नाम भी शामिल हैं।
इधर, मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई कुरैशी ने, निर्वाचन आयोग के अन्य दो आयुक्तों के साथ राज्य में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।
राज्य में अगले महीने की चार और ग्यारह तारीख को मतदान होना हैं।
------
केरल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिड फ्रन्ट, यू. डी. एफ. के सहयोगियों और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है। यू. डी. एफ. के संयोजक पी. पी. थंकाचन ने बताया कि सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे का काम शनिवार तक पूरा हो जाएगा। कांग्रेस ने दो अन्य सहयोगियों मुस्लिम लीग और जे. एस. एस. के साथ भी प्रारम्भिक बातचीत पूरी कर ली है।
------
पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए निर्वाचन आयुक्त विनोद जुत्शी ने आज उत्तरी बंगाल के विभिन्न जिलों में पुलिस प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।
------
इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने वित्तमंत्री असीम दासगुप्ता के खिलाफ पिछले हते आदर्श चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन मामले में जांच रिपोर्ट दाखिल कर दी है। डॉक्टर दासगुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने इस महीने की पहली तारीख को चुनाव संहिता लागू हो जाने के बाद कई फाइलों पर हस्ताक्षर किए और निर्देश जारी किए।
------
प्रधानमंत्री ने मुख्य सतर्कता आयुक्त के पद पर श्री पी जे थॉमस की नियुक्ति को निर्णय की चूक बताते हुए उसकी पूरी जिम्मेदारी ली। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने लोकसभा में अपने वक्तव्य में यह बात कही।
मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है और मैंने जम्मू में यही कहा कि निश्चित रूप से फैसला लेने में गलती हुई और इसके लिए मैं पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने जनहित याचिका पर श्री थॉमस की नियुक्ति रद्द कर दी है और सरकार नये मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति करते समय न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन करेगी। उन्होंने श्री थॉमस की नियुक्ति का ब्यौरा सदन में दिया और स्पष्ट किया कि विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आपत्ति की थी।
प्रधानमंत्री के वक्तव्य से असंतुष्ट होकर वामदलों के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
------
कांग्रेस ने कहा है कि मुख्य सतर्कता आयुक्त के बारे में लोकसभा में प्रधानमंत्री के वक्तव्य के बाद यह मामला अब समाप्त समझा जाना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि प्रधानमत्रंी ने जि+म्मेदारी लेने की बात कहकर एक परंपरा स्थापित की है।
मैं समझता हूं बड़प्पन इस सरकार का है गठबंधन का है प्रधानमंत्री का है जो बड़े स्पष्ट रूप से जो एक गलती हुई इसके लिए उच्चतम न्यायालय ने बाद में एक निर्णय दिया उसके लिए जिम्मेवारी ली है उस जजमेंट निर्णय को आदर से एक्सेप्ट किया है।
------
लोकसभा ने आज वित्तवर्ष 2011-2012 का रेल बजट पारित कर दिया। रेल मंत्री ममता बैनर्जी ने रेलवे को आवश्यक सेवा घोषित करने पर बल दिया। विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए कई कदम उठाये हैं। लम्बित रेल परियोजनाओं के बारे में पूछे गए एक विशेष सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय धनराशि की उपलब्धता के लिए वित्त मंत्रालय सहित अन्य मंत्रालयों और योजना आयोग के साथ बातचीत करेगा। रेल मंत्री के जवाब के बाद लोकसभा ने रेल बजट को पास कर दिया। सदन ने 2010-11 के लिए पूरक अनुदान मांगों को भी ध्वनिमत से पारित कर दिया।
------
इससे पहले आज लोकसभा में, उत्तरप्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने कार्यवाही में बाधा डाली। सदस्यों ने उत्तरप्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाये और सदन के बीचोंबीच आ गये। इस कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी।
------
समाजवादी पार्टी ने इसी मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन किए। प्रशासन द्वारा लगाई गई निषेधाज्ञा के उल्लंघन के कारण समाजवादी पार्टी के सांसदों और विधायकों सहित कई नेताओं को विभिन्न जिलों में गिरफ्‌तार कर लिया गया है।
------
पुणे के घोड़ा व्यापारी हसन अली खान को आज हिरासत में ले लिया गया। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पहले दिनभर उसके निवास स्थान की तलाशी ली और बाद में उसे हिरासत में लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गए। हसन अली पर काला धन जमा करने और कर चोरी का आरोप है। खान की गिरतारी उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित कल तक की समय सीमा से पहले की गई है। उच्चतम न्यायालय ने सरकार से कहा था कि वह कल यानि आठ मार्च तक ये बताएं कि वह काला धन के जमाखोरों के साथ किस तरह से निपटेगी। उधर, खान के वकील ने कहा है कि खान को हिरासत में नहीं लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उसे पूछताछ के लिए ले गए हैं।
------
उच्चतम न्यायालय ने अरुणा शानबाग के लिए दया मृत्यु की याचिका आज रद्द कर दी। साठ साल की अरुणा पिछले सैंतीस साल से मुंबई के एक अस्पताल में है और वह अपने बारे में कुछ भी महसूस करने के काबिल नहीं हैं। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि दया मृत्यु यानी एक्टिव यूथेनेसिया गैर-कानूनी है, लेकिन असाधारण परिस्थितियों में पैस्सिव यूथेनेसिया की अनुमति दी जा सकती है। एक्टिव यूथेनेसिया में आमतौर पर लाइलाज मरीज को डॉक्टर टीका लगाकर या किसी अन्य तरीके से मौत की नींद सुला देते हैं, लेकिन पैस्सिव यूथेनेसिया में उस मरीज पर लगाए गए जीवनरक्षक उपकरण हटा लिए जाते हैं। उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट किया कि जब तक संसद इस बारे में कोई कानून पास नहीं करती, तब तक इस बारे में अदालत का फैसला लागू रहेगा।
------
उच्चतम न्यायालय ने आज झारखंड और त्रिपुरा की सरकारों को निर्देश दिया कि दो महीने के अंदर सभी स्कूलों और छात्रावासों से सुरक्षाबल हटा दिए जाएं। अदालत ने इस मामले में असम सरकार से नाराजगी जाहिर की कि उसने यह नहीं बताया कि कितने स्कूलों में सुरक्षाबल डेरा डाले हुए हैं। अदालत ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अगर उसके आदेशों का पालन न किया गया तो उसे मजबूर होकर राज्य के मुख्य सचिव को सम्मन भेजना पड़ेगा।
------
उच्चतम न्यायालय ने एक अन्य फैसले में केन्द्र सरकार को निर्देश दिया है कि देश में एमबीबीएस और एमडी चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए एक ही पात्रता और प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाए।
------

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि लीबिया मानवीय स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने देश में एक दल को आने की अनुमति देने पर सहमत हो गया है। ये टीम सबसे पहले राजधानी त्रिपोली जाएगी। इस बीच खबर है कि लीबिया में विपक्षी सेनाओं को बेंगाजी से पश्चिम की तरफ बढ़ने में सरकारी सेनाओं से जोरदार टक्कर मिल रही है। सरकारी सेनाओं ने तोपखाने, हेलीकॉप्टर पर लगी तोपों और विमानों से हमला किया है।
------
मुंबई शेयर बाजार में आज बिकवाली का दबाव था और कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स लगभग 264 अंकों की गिरावट दर्ज करते हुए 18 हजार 223 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी लगभग 76 अंक टूटकर पांच हजार 463 पर आ गया।
------
सोना आज मुंबई में दो सौ रूपये की बढ़त से 21 हजार 420 रूपये प्रति 10 ग्राम के ताजा उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा। ऐसा शादियों के मौसम से पहले मांग बढ़ने के कारण हुआ। इसके अलावा लीबिया संकट और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त कें चलते सुरक्षित निवेश के रूप में कीमती धातूओं का आकर्षण बढ़ गया। चांदी हाजिर भी मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के बीच स्टॉकिस्टों और औद्योगिक ईकाईयों द्वारा की गई भारी खरीदारी के बल पर आज एक हजार 250 रूपये के उछाल से 54 हजार 450 रूपये प्रति किलोग्राम की ताजा रिकोर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई ।
------
सरकार ने ब्लैकबेरी सहित सभी दूरसंचार आपरेटरों को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उनकी सेवाओं तक पहुंचने के बारे में योजना पेश करने की अंतिम सीमा 31 मार्च तय कर दी है। गृहमंत्रालय ने दूरसंचार मंत्रालय से कहा है कि वह सुनिश्चित करे कि वे इस महीने के आखिर तक सभी दूर संचार आपरेटर सुरक्षा एजेंसियों को अपनी सेवाओं तक पहुंच बनाने के लिए अपनी योजना पेश कर दे।
------

क्रिकेट विश्वकप प्रतियोगिता में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में ग्रुप-ए में कनाडा ने कीनिया को जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य दिया है। ताजा समाचार मिलने तक कनाडा ने 32वें .ओवर में ..तीन विकेट पर 126.रन बना लिये हैं। इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कीनिया की पूरी टीम 50 ओवर में 198 रन पर सिमट गई। थॉमस ओडोयो और तन्मय मिश्रा ने 51-51 रन की पारी खेली। कीनिया की ओर से हेनरी ओसिनदे ने चार विकेट हासिल किये।
टूर्नामेंट में कल गु्रप-ए में कैंडी में पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। आकाशवाणी से इस मैच का आखों देखा हाल दिन में दो बजे से प्रसारित किया जाएगा।
------
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद रेल खंड पर काफूरपुर स्टेशन के निकट रेल पटरियों पर जाट महासभा के आंदोलनकारियों के धरने की वजह से लखनऊ दिल्ली मार्ग पर रेल गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। जाट आरक्षण संघर्ष समिति के नेता यशपाल मलिक ने कहा है कि केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ नई दिल्ली में कल बातचीत होगी। आंदोलनकारी सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग कोटे के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं।
------
उत्तर-पश्चिमी रेलवे ने इस आंदोलन के कारण बीकानेर डिवीजन के हिसार-भिवानी सैक्शन और उत्तरी रेलवे के गाजियाबाद-मुरादाबाद सैक्शन पर दो रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं। सात रेलगाड़ियों के मार्ग बदले गए हैं। दिल्ली-रतनगढ़ और रतनगढ-दिल्ली होलीडे एक्सप्रेस आज रद्द कर दी गयी, जबकि भटिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस को रोहतक और रिवाडी-श्रीगंगानगर को सदूलपुर-हिसार के रास्ते से चलाया जा रहा है।
------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दूरदर्शन समाचार चैनल में पच्चीस एंकरों और रिपोर्टरों की नियुक्ति रद्द किए जाने के केंद्रीय प्रशासनिक ट्राइब्यूनल - कैट के आदेश पर रोक लगा दी है। अदालत ने केंद्र और प्रसार भारती से इस बारे में जवाब मांगा है।

------

THE HEADLINES:
  • DMK puts on hold the resignation of its six ministers from the UPA Government; Congress - DMK negotiations on seat sharing in progress.
  • Chief Election Commissioner S.Y.Quraishi reviews poll preparedness in Assam; Asom Gana Parishad Party declares its second list of candidates for the ensuing two-phased Assembly polls next month.
  • Prime Minister Dr. Manmohan Singh owns responsibility for the appointment of P J Thomas as  CVC, describing it as an error of judgement.
  • Enforcement Directorate detains Pune businessman Hasan Ali on charges of money laundering and tax evasion.
  • Lok Sabha passes the Railway Budget 2011-12; Railway Minister  Mamata Banerjee underlines need for bringing a law to make railways an essential service.
  • United Nations says Libya has agreed to let it send a team to assess the humanitarian situation.
  • Sensex falls by 264 points to close at 18,223 points; Gold surpasses all its record highs, breaches the  21,000 rupees per ten grams mark today in Mumbai.
  • And in icc world cup: Kenya sets victory target of 199 runs for Canada in New Delhi today.
||<><><>||
The DMK today put on hold the resignation of its six ministers from the UPA Government. The party is engaged in hectic negotiations with Congres to sort out their seat-sharing problems in Tamil Nadu. Deputy Chief Minister of Tamli Nadu M K Stalin told reporters at Anna Arivalayam in Chennai that Senior Congress leader Pranab Mukherjee telephoned DMK chief M Karunanidhi twice and urged him not to pull out his Ministers from the cabinet during the Budget Session and sought a day's time to resolve problems. The turn of events took place after Mr Mukherjee held a series of meeting first with DMK minister Dayanidhi Maran followed by discussions with Congress president Sonia Gandhi. Gandhi's political secretary Ahmed Patel, Congress in-charge of party affairs in Tamil Nadu Ghulam Nabi Azad and Home Minister P Chidambaram were present during the discussions between Maran and Mukherjee.
||<><><>||
In Assam, the regional party, the Asom Gana Parishad (AGP) has declared its second list of candidates containing 35 names for the ensuing two-phased Assembly polls slated for 4th and 11th of next month. In today’s list, the party has nominated 17 sitting Legislators of the present Assembly. The leader of Opposition, former Chief Minister Prafulla Kumar Mahanta and former president of the party Brindabon Goswami have retained the Berhampur and Tezpur constituencies respectively. The party had earlier announced the names of 31 candidates for the ensuing polls. Meanwhile, the Chief Election Commissioner S.Y.Quaraishi, accompanied by two Election Commissioners today reviewed the poll preparedness with the district election officers, the Divisional Commissioners, the superintendents of police, DIGs and IGPs at Guwahati.
||<><><>||
In Kerala, the preliminary round of talks on seat sharing between Congress and its partners in the United Democratic Front concluded in Kochi this evening. Leaders of Kerala Congress-Mani, Kerala Congress-Jacob, Socialist Janata [Democratic] Party and CMP today met Congress leaders and demanded their share of seats in the forthcoming assembly polls in the state, scheduled to take place on the 13th of next month.
||<><><>||
Prime Minister Dr Manmohan Singh today owned responsibility for the appointment of P J Thomas as the Chief Vigilance Commissioner, CVC, describing it as an error of judgement.

Making a statement in the Lok Sabha, Dr Singh said that the Supreme Court has quashed the appointment of Mr Thomas on a public interest litigation and assured the House, that government will adhere to the guidelines and directions given by the Apex Court in the appointment of the next CVC. The Prime Minister gave the House the details of the appointment of Mr Thomas and made it clear that the Leader of the Opposition Ms Sushma Swaraj had given a dissenting note. Dissatisfied with the Prime Minister's statements, members belonging to Left parties staged a protest walk out.
||<><><>||
The Congress says that the CVC appointment issue should be treated as closed after Prime Minister Dr. Manmohan Singh's statement in Lok Sabha today. Briefing reporters in New Delhi, party spokesperson Abhishek Manu Singhvi said that the Prime Minister has set a precedence by honouring the Supreme Court verdict and owning responsibility for the error of judgement in the appointment of CVC.

Reacting to the PM's statement BJP Leader S. S. Ahluwalia said that the party will wait and watch how his acceptance of responsibility for the error of judgement converts into accountability.
||<><><>||
Hasan Ali Khan, the Pune stud farm owner facing charges of huge money laundering and tax evasion, was taken into custody by the Enforcement Directorate after a day-long search of his premises by its officials today. About a dozen ED officials from Mumbai came down to Pune to search Khan's premises in the posh Koregaon Park area, a little distance away from the landmark German Bakery. Khan was picked up in the afternoon and driven away, presumably to Mumbai, for interrogation. There was no official word from the ED and media persons waiting outside Khan's residence were not briefed about the operations. Khan's detention came a day before the Supreme Court' March 8 deadline to the government to inform it how it proposed to tackle black money hoarders. Meanwhile, his lawyer R K Gaur said Khan has not been detained and that he was being taken to the ED's office as part of a routine investigation.
||<><><>||
The Lok Sabha today passed the Railway Budget 2011-12 with the Railway Minister Ms Mamata Banerjee underlining the need for bringing a law to make railways an essential service. Replying to the discussion on the railway budget, she said the railways and its property have become the victim of frequent agitations across the country. Refuting opposition allegations, the Railway Minister said her ministry has taken several measures to ensure passenger safety. Later, the House adopted the budget after negating the cut motions. It also passed the Supplementary Demands for Grants for 2010-11 by voice vote.
||<><><>||
An expert committee has opined that India's economic growth momentum cannot be sustained if urbanisation is not actively facilitated. The report has advocated that the challenge of urbanisation will have to be addressed through a combination of increased investment, strengthening the framework for governance and financing and a comprehensive capacity building programme at all levels of governance. The high-powered expert committee on urban infrastructure chaired by Isher Judge Ahluwalia today submitted its report to Urban Development Minister Kamal Nath and Housing and Poverty Alleviation Minister Kumari Selja in New Delhi.
||<><><>||
President Pratibha Devisingh Patil on Monday said that the International Women's Day is being celebrated to recognize their commitment, dedication and achievements. In a message on the eve, she said, Indian women are playing a crucial role in a number of fields and professions over the years, as our nation progresses on the path of development, and they play an important role in our efforts for inclusive growth.
||<><><>||
J& K Finance Minister Mr. Abdul Rahim Rather today presented the Budget for the Year 2011-12 in the Legislative Assembly today. The main feature of the Budget is the launch of a scheme for the Girl Child with a view to promote female literacy and arrest the drop out rate of girl students . The scheme has been named “Anmol Beti Scheme”.

The Finance Minister announced launch of a new scheme in the name of “Saakshar Bharat Mission” . The Finance Minister proposed continuing exempting atta, maida, suji, besan, paddy, rice etc from levy of VAT for another one year and proposed VAT exemption on food grains for another one year besides exempting pesticides, insecticides and weedicides from VAT and exempting milch animals and animal and poultry feed from Toll . Mr. Rather also announced grant of total exemption on the sale of Havan Samagri from the levy of VAT raising the wages of Daily Wagers from present 110 rupees to 125 rupees per day.
||<><><>||
The United Nations says Libya has agreed to let it send a team to assess the humanitarian situation. The team will go initially to the capital, Tripoli. The UN has launched an emergency appeal for aid to help Tunisia, Libya and Egypt to deal with the humanitarian crisis.
||<><><>||
About 1400 of Indian nationals have been flown out of the strife torn Libya in the last 24 hours, taking the total to over 12,000. According to the ministry of external affairs,this comprises more than two third of Indians in that country.
||<><><>||
The Sensex fell by 264 points in the intra-day trade to close at 18,223 points.
||<><><>||
Gold surpassed all its record highs and breached the  21,000 rupees per ten grams mark today in Mumbai on hectic trading by stockists and investment-driven buying triggered by bullish trend at the global level. Relentless rally on the back of speculative demand and strong industrial support pushed silver above another milestone of 54,000 rupees per kg.
||<><><>||
In the Group 'A' ICC Cricket World Cup match in New Delhi, Kenya have set a modest victory target of 199 runs for Canada.    Electing to bat after winning the toss, they were all out for 198 in 50 overs.  Young Tanmay Mishra and veteran Thomas Odoyo were the top-scorers with 51 runs each.Chasing the target of 199, Canada were 140 for 3 in 34.2 overs, a short while ago. Both teams are seeking their first win in the on-going tournament after suffering defeats in their earlier three encounters.
||<><><>||
Bangladesh will soon sign a power Purchase Agreement with India by this month to import 250 MW power by March 2013. This was decided at the meeting of the Joint steering committee on power led by the Power Secretaries of the two countries.

The India Bangladesh Joint Steering committee on power reviewed the progress of the terconnecting Grid Project which will facilitate power transmission between the two countries. The project aims to set up a 125 kilometre double circuit transmission line of 400 kilovolts from Baharampur in India to Bheramara in Bangladesh. The inter-grid connection will facilitate the transmission of power from India to Bangladesh by 2012. India had agreed to provide 250 Megawatt of power to Bangladesh during the visit of Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina to India last year.

07 March 2011

समाचार संध्या 06.03.2011

मुख्य समाचार : -
  • विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर डी.एम.के. और कांग्रेस के बीच गतिरोध के चलते समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को बिना शर्त समर्थन दोहराया।
  • निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में धन-बल का इस्तेमाल रोकने के लिए विभिन्न एजेन्सियों को कड़ाई बरतने को कहा।
  • सरकार ने कहा बृहस्पतिवार तक लीबिया में फंसे सभी भारतीयों को निकाल लिया जाएगा।
  • हवाई सुरक्षा की अत्याधुनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, भारत बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली रखने वाले चुनिंदा देशों में शामिल।
  • वयोवृद्ध कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार।
  • आई.सी.सी. विश्वकप क्रिकेट मैच में इंगलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को छह रन से हराया। एक अन्य मैच में
  • आयरलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य रखा।
-----
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बटवारे को लेकर कांगे्रस और डीएमके के बीच गतिरोध के चलते, समाजवादी पार्टी ने फिर कहा है कि वह केंद्र में कांगे्रस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को बिना शर्त समर्थन जारी रखेगी। पार्टी का कहना है कि वह मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं है। केंद्रीय मंत्रिमंडल से अपने मंत्रियों को हटाने के डीएमके पार्टी के फैसले के बाद तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति पर कांगे्रस में विचार विमर्श जारी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आशा व्यक्त की है कि कांगे्रस ,डीएमके के साथ अपने मतभेद सुलझा लेगी।
मामला बहुत गंभीर नहीं है। यह मामला कांग्रेस पार्टी की सरकार और उनका मतभेद है। कुछ मुद्दों को लेकर कुछ पदों को लेकर ये कोई लड़ाई कोई खास नहीं है। हमारे समाजवादी पार्टी के महामंत्री का कल ही बयान आ गया है। समाजवादी पार्टी सरकार का समर्थन करेगी।
हमारे संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि कांगे्रस को भी उम्मीद है कि डीएमके के साथ सभी विवादित मुद्दो का समाधान कर लिया जाएगा। कांगे्रस ने कहा है कि उसे केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंत्रियों को हटाने के फैसले के बारे में डीएमके की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है। उधर डीएमके ने कहा है कि उसके मंत्री कल मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे। पार्टी संसदीय दल के नेता टी आर बालू ने चेन्नई में कहा कि उनकी पार्टी के छह मंत्री सीधे प्रधानमंत्री को इस्तीफा सौंपेंगे।
इस बीच, डीएमके की नई सहयोगी पार्टी कोंगूनाडू मुनेत्र पेरवई-के एम पी ने मोर्चे को समर्थन देने की बात आज फिर दोहराई।
डीएमके के लोकसभा में 18 सदस्य हैं और केंद्रीय मंत्रिमंडल में उसके छह मंत्री हैं। यूपीए सरकार को समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल का बाहर से समर्थन प्राप्त है। लोकसभा में इन दलों के 47 सदस्य हैं।
--
निर्वाचन आयोग ने राजस्व गुप्तचर विभाग और अन्य एजेंसियों को बैंकों से पैसे निकालने के संदिग्ध मामलों और देश के अन्दर और बाहर से आने वाले जाली नोटों पर नजर रखने के लिए कहा है। आगामी विधानसभा चुनावों में धन बल के इस्तेमाल को रोकना इस उद्देश्य है । निर्वाचन आयोग ने इस बारे में लगभग छह एजेंसियों के अलावा, सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर चुनाव के दौरान नकद लेन-देन न करने और बड़ी मात्रा में नकद पैसे नहीं ले जाने का सुझाव दिया है।
आयोग के दो पृष्ठों के पत्र में कहा गया है कि चुनाव की पवित्रता बनाए रखने खासकर चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों के चुनाव खर्च में आत्म संयम बरतना चाहिए और नकद लेन-देन से बचना चाहिए।
---
असम में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये सीटों के तालमेल को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच बातचीत तेज हो गयी है। 62 सीटों के चुनाव के लिये पहले चरण के मतदान के वास्ते अधिसूचना इस महीने की दस तारीख यानि बृहस्पतिवार को जारी की जायेगी। असम गण परिषद चुनावी गठबंधन और सीटों के तालमेल के बारे में बोडोलैंड पीपुल्स प्रोगे्रसिव फ्रंट, युनाइटेड डेमोके्रटिड पीपुल्स फ्रंट, गण शक्ति और आटोनोमस स्टेट डिमांड कमेटी जैसे क्षेत्रीय दलों से बातचीत कर रही है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी लेनिनवादी कम्युनिस्ट पार्टी जैसे दलों से चुनावी तालमेल करेगी। सत्ताधारी कांगे्रस, भारतीय जनता पार्टी और आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करने की घोषणा की है।
इस बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ,दो निर्वाचन आयुक्तों के साथ दो दिन के असम दौरे पर कल गुवाहाटी पहुंच रहे हैं। वे चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
-----
केरल में 13 अपै्रल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा-एलडीएफ और विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा-यूडीएफ अगले सप्ताह तक सीटों के बटवारे तथा उम्मीदवारों की सूची तैयार करने के काम में जुटे हुए हैं। विपक्षी नेता ओमन चांडी ने संकेत दिया है कि कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों के चयन में:युवाओं को प्राथमिकता देने की संभावना है। लेकिन कांग्रेस नेतृत्व वाले यूडीएफ में सीटों के बंटवारे के लिए आने वाले दिनो ंमें कई बैठकें करने की जरूरत है।
-----
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय समिति ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और असम में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार की गई रणनीति को मंजूरी दे दी है। पार्टी ने असम विधानसभा चुनाव के लिए अपने 17 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है। पार्टी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य राज्य में चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे।
-----

हिंसाग्रस्त लीबिया में फंसे दो -तिहाई से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाने का काम आज रात तक पूरा हो जाएगा। एयर इंडिया के विशेष विमान और रेड स्टार जलपोत दो हजार तीन सौ भारतीय त्रिपोली से आज सवेरे भारत पहुंचे। भारत सरकार ने कहा है कि बृहस्पतिवार तक सभी भारतीयों को लीबिया से बाहर निकाल लिया जाएगा। विदेश राज्यमंत्री प्रणीत कौर ने कहा कि लीबिया में भारतीयों की सम्पत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी लीबिया सरकार की है। उन्होंने कहा कि इस बारे में जल्द ही लीबिया सरकार से बातचीत की जाएगी।
-----
लीबिया के विभिन्न इलाकों से प्राप्त खबरों से यह पता नहीं चल पा रहा है कि विद्रोहियों और कर्नल गद्दाफी की वफादार सेना के बीच चल रहे संघर्ष में किसका पलड़ा भारी है। विद्रोहियों के कब्जे वाले रास लानुफ और सिर्ते के बीच के शहर बिन जावत में ताजा संघर्ष की खबर है। कर्नल गद्दाफी की सेना के इस दावे को गलत बताया जा रहा है कि उन्होंने रास लानुफ और मिसराता पर कब्जा कर लिया है। खबरों के अनुसार राजधानी त्रिपोली में अब भी गद्दाफी के सैकड़ों समर्थक मौजूद हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ब्रिटेन की विशेष सेना के छह सैनिकों सहित आठ लोगों को लीबिया के विद्रोहियों ने अपने कब्जे में ले लिया है।
-----
लीबिया में उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित करने की संभावना के प्रस्ताव पर फ्रांस के विदेश मंत्री एलियन जुप्पे , आज मिस्र में अरबलीग के महासचिव से बातचीत कर रहे हैं। श्री जुप्पे ने बताया कि लीबिया में कर्नल गददाफी की सेना द्वारा विद्रोहियों पर बमबारी रोकने के लिए उडान वर्जित क्षेत्र बनाने पर संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव के लिये फ्रांस, ब्रिटेन के साथ मिलकर काम कर रहा है।
-----
उधर, बहरीन में आज मनामा के अल-कुदैबिया महल के सामने हजारों प्रदर्शनकारियों ने मानव श्रृंखला बनाई।
बहरीन में सरकार विरोधी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जबकि यमन में प्रदर्शनकारी 32 सालों से शासनरत अपने राष्ट्रपति के खिलाफ लगातार सड़कों पर हैं। क्षेत्र की सरकारों ने समस्या से निपटने के लिए कुछ राजनैतिक और आर्थिक कदम जरूर उठाए हैं जो अब तक ना काफी साबित हुए हैं। जहां बहरीन सरकार ने राजनैतिक कैदियों को रिहा किया और 20 हजार लोगों को आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय में नौकरी देने की घोषणा की है। वहीं ओमान में दो बार कैबिनेट में फेरबदल किए गए और युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई है। इधर सउदी अरब सरकार ने अपने यहां प्रदर्शनों को फैलने से रोकने के लिए सभी तरह से प्रदर्शनों को रोकने के लिए अवैधानिक करार दे दिया है।
-----

डीएमके और कांग्रेस के बारे में खबर आप सुन चुके हैं। इस बीच, खबर मिली है कि डीएमके पार्टी के दक्षिण तमिलनाडु के संगठन सचिव और डीएमके प्रमुख एम करूणानिधि के पुत्र ने कहा है कि कांगे्रस के साथ समझौते की कोंई उम्मीद नहीं है। अब से कुछ देर पहले डीएमके के मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि डीएमके पार्टी के यूपीए सरकार से अपने मंत्रियों को हटाने के फैसले से विधानसभा चुनाव के नतीजों में उस पर कोंई असर नहीं पडेगा।
-----
भारत ने दुश्मन के प्रक्षेपास्त्रों को बीच आकाश में रोककर नष्ट करने वाली अत्याधुनिक मिसाइल ए ए डी का आज सफलतापूर्वक परीक्षण किया। हमारी संवाददाता ने बताया है कि ओडिशा के पास समुद्र में व्हीलर आईलैण्ड से किये गये इस परीक्षण के तहत छोड़ी गयी मिसाइल ने बालेश्वर में चांदीपुर से दागे गये एक पृथ्वी प्रक्षेपास्त्र को नष्ट कर दिया। भारत यह सुविधा रखने वाले देशों में शामिल हो गया है।
-----
वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता अर्जुन सिंह का आज मध्यप्रदेश में उनके गृह नगर चुरहट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस अवसर पर राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह और केन्द्रीय मंत्री प्रणब मुखर्जी, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे।
तिरंगे में लिपटी अर्जुन सिंह की पार्थिव देह एक खुले ट्रक में रखी गयी थी। इस मौके पर भारी संख्या में उमड़ी भीड़ दाऊ साहब अमर रहे जैसे नारे लगा रही थी। अंतिम संस्कार राव सागर तालाब के निकट किया गया। उनके बड़े बेटे अभिमन्यू सिंह ने चिता को मुखाग्नि दी। पुलिसजनों ने हवा में फायर कर दिवंगत नेता को सलामी दी। अर्जुन सिंह आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन कमजोर वर्गों के लिए किए गये कार्यों की बदौलत वो हमेशा याद किये जाएंगे।
----
क्रिकेट विश्वकप में ग्रुप बी के अपने तीसरे मैच में, बंगलुरू में जीत के लिए 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने ताजा समाचार मिलने तक 31 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन बना लिए थे।
ग्रुप बी के ही एक अन्य मुकाबले में चेन्नई में इंग्लैंड ने करीबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह रन से हरा दिया।
टूर्नामेंट में कल एक ही मैच खेला जाएगा। ग्रुप ए के इस मैच में नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में कनाडा का मुकाबला कीनिया से होगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल दोपहर दो बजे से अंग्रेजी और हिंदी में बारी-बारी से प्रसारित किया जाएगा।
---

रामकृष्ण परमहंस की 176वीं जयंती आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है। पश्चिम बंगाल में रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलुर मठ और मिशन के अन्य केंद्रों में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये।
-----
जाट महासभा के आंदोलन से दिल्ली-मुरादाबाद रेल मार्ग पर साठ से ज्यादा रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं।
दिल्ली से पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाने वाली बीस रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है और लंबी दूरी की पचास रेलगाड़ियों का मार्ग बदला गया। कल भी कुछ रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी।

THE HEADLINES:
  • Samajwadi Party reiterates unconditional support to Congress led UPA government as the stand off for seat sharing between DMK and Congress continues.
  • Election Commission calls for close vigil to curb use of money power in the forthcoming Assembly elections.
  • Government says, all Indians stranded in strife torn Libya to be evacuated by Thursday.
  • India successfully test fires advanced defence interceptor missile, joins select club of countries having Ballistic Missile Defence capability.
  • Mortal remains of senior Congress leader Arjun Singh consigned to flames with full state honour at his hometown in Madhya Pradesh.
  • And in ICC World Cup Cricket: England beat South Africa in a group A match; In Day-Night group B encounter Ireland set a target of 208 runs for India.
||<><><>||
With the stand off between the Congress and DMK continuing, Samajwadi Party today reiterated its unconditional support to the Congress led UPA government. It says that the party is not in favour of a mid term election. SP Chief Mr. Mulayam Singh Yadav today expressed hope that the Congress party will be able to sort out its differences with the D.M.K.

AIR correspondent quoting party sources reports that Congress is hopeful of resolving the issue with the DMK. The Party maintains that it has not received any communication from the DMK about the decision to pullout Ministers from the centre. The DMK on the other hand says that its Ministers in the UPA will submit their resignations tomorrow. The DMK's organising secretary of South Tamilnadu and the son of the DMK supremo Mr. M. Karunanidhi said that there is no expectation for a patch up with Congress. He was speaking to reporters at the DMK headquarters a short while ago.

The DMK has 18 members in the Lok Sabha with six ministers in the Union Cabinet. The UPA enjoys the outside support of SP, BSP and RJD, which together have an effective strength of 47 members in the Lok Sabha.
||<><><>||
In Chennai, former Union Minister and the DMK Parlaimentary Party leader T.R.Baalu said that the six ministers from the party would tender resignations to the Prime Minister directly.
Meanwhile the Kongunadu Munnetra Peravai which is a new ally of the DMK has re affirmed support to the front today.
Political guesses keep fluctuating in the state politics around the DMK-Congress combine.One has to wait till tomorrow for the finalisation of the present tie up. As for the past elections,after 1989, Congress party in the state was in the second runner up position till the emergence of MDMK,PMK and DMDK. Political commentators say that the wait of the AIADMK is something to be watched for.
||<><><>||
Election Commission has asked Enforcement agencies like DRI to keep a close vigil on suspicious cash withdrawals and fake currency emanating both from inside and outside the country. The aim is to curb use of money power during the forthcoming assembly polls. Besides writing to almost six enforcement agencies, the Commission has also written to all recognized national and state political parties advising them to avoid transactions in cash and ask their affiliates not to carry huge cash during polls. The two-page letter says, in order to maintain purity of elections and in particular to bring transparency in the process of elections, it is advised that political parties exercise self restraint in election expenditure of their candidates and also avoid transactions in cash.
||<><><>||
In Assam, hectic parleys are on among different political parties for seat adjustment for the two-phased Assembly polls scheduled to be held on 4th and 11th of the next month. The notification for the first phase of polling in 62 Assembly constituencies will be issued on 10th of this month. Asom Gana Parishad (AGP) is preparing to make announcements on electoral alliances and seat adjustment issues with the other regional parties like the Bodoland People’s Progressive Front the United Democratic People’s Front, Gana Shakti and the Autonomous State Demand Committee

Meanwhile, the Chief Election Commissioner S.Y Quraishi along-with two Election Commissioners is arriving at Guwahati on a two-day visit to Assam tomorrow to review the poll preparedness.

In Kerala also both the ruling LDF and opposition UDF are working against time to finalize seat sharing arrangements and list of candidates by next week for the forthcoming assembly election of April 13th.
||<><><>||
India today successfully test-fired sophisticated advanced air defence interceptor missile from the Wheeler Island off Odisha coast. The interceptor missile also destroyed Prithvi missile fired from Integrated Test Range at Chandipore in Balasore in the Bay of Bengal. The test was conducted to observe the operational effectiveness of the indigenously developed high-speed interceptor missile.
The successful test firing of advanced air defence interceptor missile has added one more feather to the advanced missile programme of India. The Prithvi missile was test-fired at 0935 hrs from launch complex number 3 of ITR in Chandipore, while the interceptor was fired at 0938 hrs, about 3 minutes later. India has a Ballistic Missile Defence (BMD) system capable of tracking and destroying hostile missiles both inside and outside the earth’s atmosphere. The success of the AAD test will boost India’s chances of joining the US, Russia and Israel in the very exclusive BMD club. Indigenously developed by DRDO, the AAD is a single stage anti-ballistic solid propellant powered missile. It is 7.5 metres long. Defence sources said, the endo-atmospheric is considered as similar to the American PAC-3 system in terms of range and altitude of interception.
||<><><>||
The mortal remains of senior Congress leader and former chief minister of Madhya Pradesh Arjun Singh were consigned to flames with full state honour in his home town Churhat in Madhya Pradesh this afternoon. State governor Rameshwar Thakur, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, Chattisgarh Chief Minister Raman Singh, various Union Ministers, and senior leaders of different political parties attended the funeral ceremony.
||<><><>||
In Nepal the funeral rites of former Prime Minister of Nepal Krishna Prasad Bhattarai were performed with full state honor at Aryaghat, Pashpinath temple at Kathmandu this evening. Thousands of people thronged the cremation site to bid farewell, to the founder member of the Nepali Congress and a two-time prime minister. He died at the age of 87 in Kathmandu on Friday night.
||<><><>||   
A London newspaper says Libyan rebels have detained up to eight British Special Forces soldiers in the east of the country.  The Sunday Times says the soldiers have been escorting a British diplomat to meet opposition leaders.  The paper says the rebels were furious that the British had turned up uninvited as any suggestion of foreign help would be a propaganda gift for Col. Gaddafi. 
||<><><>||
Government says, all Indians, stranded in Libya will be evacuated by Thursday. However, there is no cut-off date for this. Minister of state for external affairs Praneet Kaur says, protecting properties of Indians in Libya is the duty of the host country and India will take up the matter with the Libyan government at an appropriate time.

Meanwhile evacuation process of more than two third of the Indian's from strife torn Libya will be completed tonight. 2300 Indians reached India this morning in three special AI flights, besides the Red Star One ferry from Misurata.
||<><><>||
The French Foreign Minister Alian Juppe is meeting the Secretary General of the Arab League in Egypt today to discuss proposals for a possible No Fly Zone over Libya. Mr. Juppe said France was working with Britain to get a Security Council resolution to create an Air Exclusion Zone to stop Col. Gaddafi's forces bombing the rebels.

In New York, Libya's Deputy Ambassador to the United Nataions, Mr. Ibrahim Dabbashi, again called for the establishment of a No Fly Zone.
||<><><>||
Meanwhile, there are conflicting reports from different parts of Libya as to who is gaining the upper hand in the confrontation between rebels and forces loyal to Col. Gaddafi.  Fresh clashes are reported in Bin Jawad, a town between the opposition held oil port of  Ras Lanuf and the city of Sirte, controlled by the government. According to reports hundreds of pro-Gaddafi supporters are out on the streets of capital Tripoli .  Many are firing guns in the air and celebrating what the Government has told them of significant military victories over rebels in the east of the country. Government claims however could not be confirmed.
||<><><>||       
Meanwhile, protests of various shades by pro democracy agitators are continuing in different Arab capitals.

Anti-government protest movement shows no sign of receding in Bahrain on the 21st day since demonstrations began while Yemeni protestors are regularly demonstrating against their president who is in power for more than 32 years. Countries in the region have taken political and economic steps to deal with the crisis, which have been proved insufficient so far. While Bahrain government has released political prisoners and announced the employment of 20 thousand national in the interior ministry, Oman reshuffled its cabinet twice besides announcement of unemployment allowance to its youth. In order to prevent demonstrations in Kingdom, Saudi Arabia government has declared all protests in the country illegal.
||<><><>||
In Iraq, at least 7 people have been killed and 18 others injured in an improvised explosive device (IED),that blew up in Basra today.

Voice of Iraq news agency quoting security sources has reported that incident occurred close to Basra’s Maaqal Railway station. Basra is the main center of southern Iraq which is 590 kilometers south of Baghdad.
||<><><>||
In Afghanistan, at least 12 civilians including five children were killed in a roadside bomb killed in southeastern Paktika province today, while 11 militants were killed by NATO-led forces in southern Helmand province.

Meanwhile, hundreds of people protested in Kabul today against a spate of civilian casualties caused by international forces and chanted anti-US slogans. The protest came five days after nine Afghan boys were gunned down by two attack helicopters as they collected firewood in eastern Kunar province.
||<><><>||
In an exciting match of the ICC Cricket World Cup in Chennai today, England defeated South Africa by six runs. 
A report : In the other Group 'B' match  now under way in Bengaluru,  chasing a modest target of 208 runs against Ireland.
Earlier, put in to bat, Ireland were all out for 207 in 47.5 overs.
||<><><>||
Now the ICC World Cup Cricket. England beat South Africa in a group A match; In Day-Night group B encounter Ireland set a target of 208 runs for India.

In tomorrow's match of the ICC Cricket World Cup, Canada will take on Kenya at the Feroze Shah Kotla Stadium in New Delhi.

All India Radio will broadcast live commentary on the Day-Night Fixture.  The commentary can be heard on Rajdhani Channel and FM Gold from 2 P.M. onwards.
||<><><>||
More than sixty trains on Delhi- Moradabad rail route is severely affected today due to on going agitation by Jat Mahasabha.  Spokesperson of Northern Railway Manish Tiwari told AIR News that the Railway track has been blocked by agitators at Kafurpur station on Jyotibaphule Nagar since last evening. The agitators are demanding reservation in central government jobs under OBC quota. The agitation has also affected the western Uttar Pradesh since large numbers of people from this area have been participating in the protest.

According to Northern railway around 20 trains from Delhi to Western Uttar Pradesh were cancelled today while more than 50 long distance trains have been diverted.

The Railway spokesperson said that ten trains scheduled for tomorrow have also been cancelled.
||<><><>||
In West Bengal, the 176th Birth Anniversary of Rama Krishna Param Hansa is being celebrated in a befitting manner.  Special programmes have been organised at the Belur Math, the headquarter of Rama Krishna Math and Mission to mark the day.  The day is also being observed at Kamarpukur, the birth place of Rama Krishna and other centres of the mission.