Loading

08 March 2011

समाचार संध्या 07.03.2011

मुख्य समाचार : -
  • डी.एम.के. ने यू.पी.ए. सरकार से अपने छह मंत्रियों के इस्तीफे का फैसला फिलहाल टाला। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर पार्टी की कांग्रेस से, बातचीत प्रगति पर।
  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई कुरैशी ने असम विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। असमगण परिषद के 35 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी।
  • प्रधानमंत्री ने पी.जे. थॉमस की मुख्य सतर्कता आयुक्त के पद पर नियुक्ति के फैसले कों चूक बताते हुए इसकी पूरी जिम्मेदारी ली।
  • प्रर्वतन निदेशालय ने काला धन जमा करने और कर चोरी के आरोपों में पुणे के व्यापारी हसन अली को गिरतार किया।
  • लोकसभा ने वित्तवर्ष 2011-12 का रेल बजट पास किया। रेलमंत्री का, रेलवे को आवश्यक सेवा घोषित करने के लिए कानून बनाने पर जोर।
  • संयुक्त राष्ट्र ने कहा, लीबिया, देश में मानवीय स्थिति के आकलन के लिए एक दल वहां भेजे जाने की इजाजत देने पर राज+ी।
  • सेंसेक्स 264 अंक की गिरावट के साथ 18 हजार 223 पर रहा। मुम्बई में सोने की कीमत 21 हजार से पार अधिक होकर रिकार्ड ऊंचाई पर।
  • विश्वकप क्रिकेट में आज के मैच में केन्या ने कनाडा के सामने जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य रखा।
------
डी.एम.के. ने अपने छह मंत्रियों को यू.पी.ए. सरकार से इस्तीफा देने से फिलहाल रोक दिया है। तमिलनाडु में विधानसभा सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर डी.एम.के. और कांग्रेस के बीच लगातार बातचीत जारी है। राज्य के उप मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चेन्नई में पत्रकारों को बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी ने डी.एम.के. प्रमुख एम. करुणानिधि के साथ टेलीफोन पर दो बार बातचीत की और आग्रह किया कि बजट सत्र के दौरान उनके मंत्री इस्तीफा न दें। श्री मुखर्जी ने मामले को हल करने के लिए एक दिन की और मोहलत मांगी। श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा डी.एम.के. मंत्री दयानिधि मारन के साथ कई बैठकें करने और फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बातचीत के बाद घटनाक्रम में यह मोड़ आया। श्री मुखर्जी और श्री मारन के बीच हुई बैठकों में श्रीमती सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, कांग्रेस के तमिलनाडु मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और गृहमंत्री पी.चिदंबरम भी मौजूद रहे।
------
असम गणपरिषद् ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 35 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें पार्टी के वर्तमान सत्रह विधायकों के नाम भी शामिल हैं।
इधर, मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई कुरैशी ने, निर्वाचन आयोग के अन्य दो आयुक्तों के साथ राज्य में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।
राज्य में अगले महीने की चार और ग्यारह तारीख को मतदान होना हैं।
------
केरल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिड फ्रन्ट, यू. डी. एफ. के सहयोगियों और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है। यू. डी. एफ. के संयोजक पी. पी. थंकाचन ने बताया कि सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे का काम शनिवार तक पूरा हो जाएगा। कांग्रेस ने दो अन्य सहयोगियों मुस्लिम लीग और जे. एस. एस. के साथ भी प्रारम्भिक बातचीत पूरी कर ली है।
------
पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए निर्वाचन आयुक्त विनोद जुत्शी ने आज उत्तरी बंगाल के विभिन्न जिलों में पुलिस प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।
------
इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने वित्तमंत्री असीम दासगुप्ता के खिलाफ पिछले हते आदर्श चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन मामले में जांच रिपोर्ट दाखिल कर दी है। डॉक्टर दासगुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने इस महीने की पहली तारीख को चुनाव संहिता लागू हो जाने के बाद कई फाइलों पर हस्ताक्षर किए और निर्देश जारी किए।
------
प्रधानमंत्री ने मुख्य सतर्कता आयुक्त के पद पर श्री पी जे थॉमस की नियुक्ति को निर्णय की चूक बताते हुए उसकी पूरी जिम्मेदारी ली। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने लोकसभा में अपने वक्तव्य में यह बात कही।
मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है और मैंने जम्मू में यही कहा कि निश्चित रूप से फैसला लेने में गलती हुई और इसके लिए मैं पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने जनहित याचिका पर श्री थॉमस की नियुक्ति रद्द कर दी है और सरकार नये मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति करते समय न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन करेगी। उन्होंने श्री थॉमस की नियुक्ति का ब्यौरा सदन में दिया और स्पष्ट किया कि विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आपत्ति की थी।
प्रधानमंत्री के वक्तव्य से असंतुष्ट होकर वामदलों के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
------
कांग्रेस ने कहा है कि मुख्य सतर्कता आयुक्त के बारे में लोकसभा में प्रधानमंत्री के वक्तव्य के बाद यह मामला अब समाप्त समझा जाना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि प्रधानमत्रंी ने जि+म्मेदारी लेने की बात कहकर एक परंपरा स्थापित की है।
मैं समझता हूं बड़प्पन इस सरकार का है गठबंधन का है प्रधानमंत्री का है जो बड़े स्पष्ट रूप से जो एक गलती हुई इसके लिए उच्चतम न्यायालय ने बाद में एक निर्णय दिया उसके लिए जिम्मेवारी ली है उस जजमेंट निर्णय को आदर से एक्सेप्ट किया है।
------
लोकसभा ने आज वित्तवर्ष 2011-2012 का रेल बजट पारित कर दिया। रेल मंत्री ममता बैनर्जी ने रेलवे को आवश्यक सेवा घोषित करने पर बल दिया। विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए कई कदम उठाये हैं। लम्बित रेल परियोजनाओं के बारे में पूछे गए एक विशेष सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय धनराशि की उपलब्धता के लिए वित्त मंत्रालय सहित अन्य मंत्रालयों और योजना आयोग के साथ बातचीत करेगा। रेल मंत्री के जवाब के बाद लोकसभा ने रेल बजट को पास कर दिया। सदन ने 2010-11 के लिए पूरक अनुदान मांगों को भी ध्वनिमत से पारित कर दिया।
------
इससे पहले आज लोकसभा में, उत्तरप्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने कार्यवाही में बाधा डाली। सदस्यों ने उत्तरप्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाये और सदन के बीचोंबीच आ गये। इस कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी।
------
समाजवादी पार्टी ने इसी मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन किए। प्रशासन द्वारा लगाई गई निषेधाज्ञा के उल्लंघन के कारण समाजवादी पार्टी के सांसदों और विधायकों सहित कई नेताओं को विभिन्न जिलों में गिरफ्‌तार कर लिया गया है।
------
पुणे के घोड़ा व्यापारी हसन अली खान को आज हिरासत में ले लिया गया। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पहले दिनभर उसके निवास स्थान की तलाशी ली और बाद में उसे हिरासत में लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गए। हसन अली पर काला धन जमा करने और कर चोरी का आरोप है। खान की गिरतारी उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित कल तक की समय सीमा से पहले की गई है। उच्चतम न्यायालय ने सरकार से कहा था कि वह कल यानि आठ मार्च तक ये बताएं कि वह काला धन के जमाखोरों के साथ किस तरह से निपटेगी। उधर, खान के वकील ने कहा है कि खान को हिरासत में नहीं लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उसे पूछताछ के लिए ले गए हैं।
------
उच्चतम न्यायालय ने अरुणा शानबाग के लिए दया मृत्यु की याचिका आज रद्द कर दी। साठ साल की अरुणा पिछले सैंतीस साल से मुंबई के एक अस्पताल में है और वह अपने बारे में कुछ भी महसूस करने के काबिल नहीं हैं। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि दया मृत्यु यानी एक्टिव यूथेनेसिया गैर-कानूनी है, लेकिन असाधारण परिस्थितियों में पैस्सिव यूथेनेसिया की अनुमति दी जा सकती है। एक्टिव यूथेनेसिया में आमतौर पर लाइलाज मरीज को डॉक्टर टीका लगाकर या किसी अन्य तरीके से मौत की नींद सुला देते हैं, लेकिन पैस्सिव यूथेनेसिया में उस मरीज पर लगाए गए जीवनरक्षक उपकरण हटा लिए जाते हैं। उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट किया कि जब तक संसद इस बारे में कोई कानून पास नहीं करती, तब तक इस बारे में अदालत का फैसला लागू रहेगा।
------
उच्चतम न्यायालय ने आज झारखंड और त्रिपुरा की सरकारों को निर्देश दिया कि दो महीने के अंदर सभी स्कूलों और छात्रावासों से सुरक्षाबल हटा दिए जाएं। अदालत ने इस मामले में असम सरकार से नाराजगी जाहिर की कि उसने यह नहीं बताया कि कितने स्कूलों में सुरक्षाबल डेरा डाले हुए हैं। अदालत ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अगर उसके आदेशों का पालन न किया गया तो उसे मजबूर होकर राज्य के मुख्य सचिव को सम्मन भेजना पड़ेगा।
------
उच्चतम न्यायालय ने एक अन्य फैसले में केन्द्र सरकार को निर्देश दिया है कि देश में एमबीबीएस और एमडी चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए एक ही पात्रता और प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाए।
------

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि लीबिया मानवीय स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने देश में एक दल को आने की अनुमति देने पर सहमत हो गया है। ये टीम सबसे पहले राजधानी त्रिपोली जाएगी। इस बीच खबर है कि लीबिया में विपक्षी सेनाओं को बेंगाजी से पश्चिम की तरफ बढ़ने में सरकारी सेनाओं से जोरदार टक्कर मिल रही है। सरकारी सेनाओं ने तोपखाने, हेलीकॉप्टर पर लगी तोपों और विमानों से हमला किया है।
------
मुंबई शेयर बाजार में आज बिकवाली का दबाव था और कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स लगभग 264 अंकों की गिरावट दर्ज करते हुए 18 हजार 223 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी लगभग 76 अंक टूटकर पांच हजार 463 पर आ गया।
------
सोना आज मुंबई में दो सौ रूपये की बढ़त से 21 हजार 420 रूपये प्रति 10 ग्राम के ताजा उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा। ऐसा शादियों के मौसम से पहले मांग बढ़ने के कारण हुआ। इसके अलावा लीबिया संकट और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त कें चलते सुरक्षित निवेश के रूप में कीमती धातूओं का आकर्षण बढ़ गया। चांदी हाजिर भी मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के बीच स्टॉकिस्टों और औद्योगिक ईकाईयों द्वारा की गई भारी खरीदारी के बल पर आज एक हजार 250 रूपये के उछाल से 54 हजार 450 रूपये प्रति किलोग्राम की ताजा रिकोर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई ।
------
सरकार ने ब्लैकबेरी सहित सभी दूरसंचार आपरेटरों को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उनकी सेवाओं तक पहुंचने के बारे में योजना पेश करने की अंतिम सीमा 31 मार्च तय कर दी है। गृहमंत्रालय ने दूरसंचार मंत्रालय से कहा है कि वह सुनिश्चित करे कि वे इस महीने के आखिर तक सभी दूर संचार आपरेटर सुरक्षा एजेंसियों को अपनी सेवाओं तक पहुंच बनाने के लिए अपनी योजना पेश कर दे।
------

क्रिकेट विश्वकप प्रतियोगिता में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में ग्रुप-ए में कनाडा ने कीनिया को जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य दिया है। ताजा समाचार मिलने तक कनाडा ने 32वें .ओवर में ..तीन विकेट पर 126.रन बना लिये हैं। इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कीनिया की पूरी टीम 50 ओवर में 198 रन पर सिमट गई। थॉमस ओडोयो और तन्मय मिश्रा ने 51-51 रन की पारी खेली। कीनिया की ओर से हेनरी ओसिनदे ने चार विकेट हासिल किये।
टूर्नामेंट में कल गु्रप-ए में कैंडी में पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। आकाशवाणी से इस मैच का आखों देखा हाल दिन में दो बजे से प्रसारित किया जाएगा।
------
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद रेल खंड पर काफूरपुर स्टेशन के निकट रेल पटरियों पर जाट महासभा के आंदोलनकारियों के धरने की वजह से लखनऊ दिल्ली मार्ग पर रेल गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। जाट आरक्षण संघर्ष समिति के नेता यशपाल मलिक ने कहा है कि केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ नई दिल्ली में कल बातचीत होगी। आंदोलनकारी सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग कोटे के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं।
------
उत्तर-पश्चिमी रेलवे ने इस आंदोलन के कारण बीकानेर डिवीजन के हिसार-भिवानी सैक्शन और उत्तरी रेलवे के गाजियाबाद-मुरादाबाद सैक्शन पर दो रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं। सात रेलगाड़ियों के मार्ग बदले गए हैं। दिल्ली-रतनगढ़ और रतनगढ-दिल्ली होलीडे एक्सप्रेस आज रद्द कर दी गयी, जबकि भटिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस को रोहतक और रिवाडी-श्रीगंगानगर को सदूलपुर-हिसार के रास्ते से चलाया जा रहा है।
------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दूरदर्शन समाचार चैनल में पच्चीस एंकरों और रिपोर्टरों की नियुक्ति रद्द किए जाने के केंद्रीय प्रशासनिक ट्राइब्यूनल - कैट के आदेश पर रोक लगा दी है। अदालत ने केंद्र और प्रसार भारती से इस बारे में जवाब मांगा है।

------

THE HEADLINES:
  • DMK puts on hold the resignation of its six ministers from the UPA Government; Congress - DMK negotiations on seat sharing in progress.
  • Chief Election Commissioner S.Y.Quraishi reviews poll preparedness in Assam; Asom Gana Parishad Party declares its second list of candidates for the ensuing two-phased Assembly polls next month.
  • Prime Minister Dr. Manmohan Singh owns responsibility for the appointment of P J Thomas as  CVC, describing it as an error of judgement.
  • Enforcement Directorate detains Pune businessman Hasan Ali on charges of money laundering and tax evasion.
  • Lok Sabha passes the Railway Budget 2011-12; Railway Minister  Mamata Banerjee underlines need for bringing a law to make railways an essential service.
  • United Nations says Libya has agreed to let it send a team to assess the humanitarian situation.
  • Sensex falls by 264 points to close at 18,223 points; Gold surpasses all its record highs, breaches the  21,000 rupees per ten grams mark today in Mumbai.
  • And in icc world cup: Kenya sets victory target of 199 runs for Canada in New Delhi today.
||<><><>||
The DMK today put on hold the resignation of its six ministers from the UPA Government. The party is engaged in hectic negotiations with Congres to sort out their seat-sharing problems in Tamil Nadu. Deputy Chief Minister of Tamli Nadu M K Stalin told reporters at Anna Arivalayam in Chennai that Senior Congress leader Pranab Mukherjee telephoned DMK chief M Karunanidhi twice and urged him not to pull out his Ministers from the cabinet during the Budget Session and sought a day's time to resolve problems. The turn of events took place after Mr Mukherjee held a series of meeting first with DMK minister Dayanidhi Maran followed by discussions with Congress president Sonia Gandhi. Gandhi's political secretary Ahmed Patel, Congress in-charge of party affairs in Tamil Nadu Ghulam Nabi Azad and Home Minister P Chidambaram were present during the discussions between Maran and Mukherjee.
||<><><>||
In Assam, the regional party, the Asom Gana Parishad (AGP) has declared its second list of candidates containing 35 names for the ensuing two-phased Assembly polls slated for 4th and 11th of next month. In today’s list, the party has nominated 17 sitting Legislators of the present Assembly. The leader of Opposition, former Chief Minister Prafulla Kumar Mahanta and former president of the party Brindabon Goswami have retained the Berhampur and Tezpur constituencies respectively. The party had earlier announced the names of 31 candidates for the ensuing polls. Meanwhile, the Chief Election Commissioner S.Y.Quaraishi, accompanied by two Election Commissioners today reviewed the poll preparedness with the district election officers, the Divisional Commissioners, the superintendents of police, DIGs and IGPs at Guwahati.
||<><><>||
In Kerala, the preliminary round of talks on seat sharing between Congress and its partners in the United Democratic Front concluded in Kochi this evening. Leaders of Kerala Congress-Mani, Kerala Congress-Jacob, Socialist Janata [Democratic] Party and CMP today met Congress leaders and demanded their share of seats in the forthcoming assembly polls in the state, scheduled to take place on the 13th of next month.
||<><><>||
Prime Minister Dr Manmohan Singh today owned responsibility for the appointment of P J Thomas as the Chief Vigilance Commissioner, CVC, describing it as an error of judgement.

Making a statement in the Lok Sabha, Dr Singh said that the Supreme Court has quashed the appointment of Mr Thomas on a public interest litigation and assured the House, that government will adhere to the guidelines and directions given by the Apex Court in the appointment of the next CVC. The Prime Minister gave the House the details of the appointment of Mr Thomas and made it clear that the Leader of the Opposition Ms Sushma Swaraj had given a dissenting note. Dissatisfied with the Prime Minister's statements, members belonging to Left parties staged a protest walk out.
||<><><>||
The Congress says that the CVC appointment issue should be treated as closed after Prime Minister Dr. Manmohan Singh's statement in Lok Sabha today. Briefing reporters in New Delhi, party spokesperson Abhishek Manu Singhvi said that the Prime Minister has set a precedence by honouring the Supreme Court verdict and owning responsibility for the error of judgement in the appointment of CVC.

Reacting to the PM's statement BJP Leader S. S. Ahluwalia said that the party will wait and watch how his acceptance of responsibility for the error of judgement converts into accountability.
||<><><>||
Hasan Ali Khan, the Pune stud farm owner facing charges of huge money laundering and tax evasion, was taken into custody by the Enforcement Directorate after a day-long search of his premises by its officials today. About a dozen ED officials from Mumbai came down to Pune to search Khan's premises in the posh Koregaon Park area, a little distance away from the landmark German Bakery. Khan was picked up in the afternoon and driven away, presumably to Mumbai, for interrogation. There was no official word from the ED and media persons waiting outside Khan's residence were not briefed about the operations. Khan's detention came a day before the Supreme Court' March 8 deadline to the government to inform it how it proposed to tackle black money hoarders. Meanwhile, his lawyer R K Gaur said Khan has not been detained and that he was being taken to the ED's office as part of a routine investigation.
||<><><>||
The Lok Sabha today passed the Railway Budget 2011-12 with the Railway Minister Ms Mamata Banerjee underlining the need for bringing a law to make railways an essential service. Replying to the discussion on the railway budget, she said the railways and its property have become the victim of frequent agitations across the country. Refuting opposition allegations, the Railway Minister said her ministry has taken several measures to ensure passenger safety. Later, the House adopted the budget after negating the cut motions. It also passed the Supplementary Demands for Grants for 2010-11 by voice vote.
||<><><>||
An expert committee has opined that India's economic growth momentum cannot be sustained if urbanisation is not actively facilitated. The report has advocated that the challenge of urbanisation will have to be addressed through a combination of increased investment, strengthening the framework for governance and financing and a comprehensive capacity building programme at all levels of governance. The high-powered expert committee on urban infrastructure chaired by Isher Judge Ahluwalia today submitted its report to Urban Development Minister Kamal Nath and Housing and Poverty Alleviation Minister Kumari Selja in New Delhi.
||<><><>||
President Pratibha Devisingh Patil on Monday said that the International Women's Day is being celebrated to recognize their commitment, dedication and achievements. In a message on the eve, she said, Indian women are playing a crucial role in a number of fields and professions over the years, as our nation progresses on the path of development, and they play an important role in our efforts for inclusive growth.
||<><><>||
J& K Finance Minister Mr. Abdul Rahim Rather today presented the Budget for the Year 2011-12 in the Legislative Assembly today. The main feature of the Budget is the launch of a scheme for the Girl Child with a view to promote female literacy and arrest the drop out rate of girl students . The scheme has been named “Anmol Beti Scheme”.

The Finance Minister announced launch of a new scheme in the name of “Saakshar Bharat Mission” . The Finance Minister proposed continuing exempting atta, maida, suji, besan, paddy, rice etc from levy of VAT for another one year and proposed VAT exemption on food grains for another one year besides exempting pesticides, insecticides and weedicides from VAT and exempting milch animals and animal and poultry feed from Toll . Mr. Rather also announced grant of total exemption on the sale of Havan Samagri from the levy of VAT raising the wages of Daily Wagers from present 110 rupees to 125 rupees per day.
||<><><>||
The United Nations says Libya has agreed to let it send a team to assess the humanitarian situation. The team will go initially to the capital, Tripoli. The UN has launched an emergency appeal for aid to help Tunisia, Libya and Egypt to deal with the humanitarian crisis.
||<><><>||
About 1400 of Indian nationals have been flown out of the strife torn Libya in the last 24 hours, taking the total to over 12,000. According to the ministry of external affairs,this comprises more than two third of Indians in that country.
||<><><>||
The Sensex fell by 264 points in the intra-day trade to close at 18,223 points.
||<><><>||
Gold surpassed all its record highs and breached the  21,000 rupees per ten grams mark today in Mumbai on hectic trading by stockists and investment-driven buying triggered by bullish trend at the global level. Relentless rally on the back of speculative demand and strong industrial support pushed silver above another milestone of 54,000 rupees per kg.
||<><><>||
In the Group 'A' ICC Cricket World Cup match in New Delhi, Kenya have set a modest victory target of 199 runs for Canada.    Electing to bat after winning the toss, they were all out for 198 in 50 overs.  Young Tanmay Mishra and veteran Thomas Odoyo were the top-scorers with 51 runs each.Chasing the target of 199, Canada were 140 for 3 in 34.2 overs, a short while ago. Both teams are seeking their first win in the on-going tournament after suffering defeats in their earlier three encounters.
||<><><>||
Bangladesh will soon sign a power Purchase Agreement with India by this month to import 250 MW power by March 2013. This was decided at the meeting of the Joint steering committee on power led by the Power Secretaries of the two countries.

The India Bangladesh Joint Steering committee on power reviewed the progress of the terconnecting Grid Project which will facilitate power transmission between the two countries. The project aims to set up a 125 kilometre double circuit transmission line of 400 kilovolts from Baharampur in India to Bheramara in Bangladesh. The inter-grid connection will facilitate the transmission of power from India to Bangladesh by 2012. India had agreed to provide 250 Megawatt of power to Bangladesh during the visit of Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina to India last year.

No comments:

Post a Comment