Loading

25 March 2017

मच्छर जनित रोगों की रोकथाम हेतु बैठक 30 मार्च को

सिरसा, 25 मार्च। मच्छर जनित रोगों (मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनियां) की रोकथाम के संबंध में आगामी 30 मार्च को प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में नाथूसरी चौपटा खंड के सरपंचों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ करेंगी।
यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. सूरजभान कंबोज ने नाथूसरी चौपटा खंड के कर्मचारियों, अधिकारियों व सभी सरपंचों से कहा है कि वे इस बैठक में निश्चित समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

कुरुक्षेत्र की अनाजमंडी में राज्य स्तरीय व्यापारी संमेलन कल

सिरसा, 25 मार्च। मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल कल 26 मार्च को कुरुक्षेत्र की अनाजमंडी में राज्य स्तरीय व्यापारी संमेलन को संबोधित करेंगे तथा वे व्यापारियों को कई सौगातें देंगे। 
हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष श्री जगदीश चोपड़ा ने आज जिला के कस्बे कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद आदि में दौरा कर व्यापारियों को सम्मेलन हेतु निमंत्रण देने उपरांत यह जानकारी दी। श्री चोपड़ा ने व्यापारियों से कहा कि वे 26 मार्च को कुरुक्षेत्र की अनाजमंडी में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और मुख्यमंत्री के विचार सुनें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा कल व्यापारियों के हित के लिए अनेक घोषणाएं कर सकते हैं। उन्होंने सभी व्यापारी संगठनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस सम्मेलन में पहुचें।
इस मौके पर महिला विकास निगम हरियाणा की अध्यक्षा रेणू शर्मा, माटी कला बोर्ड हरियाणा के अध्यक्ष श्री गुरदेव सिंह राही, अनुसूचित जाति वित्त एव विकास निगम हरियाणा के सदस्य श्री रत्नलाल बामणिया, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अमीर चंद मेहता, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम बजाज, डा. भीम सेन, श्री बलवान जांगड़ा, महिला जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती निताशा सिहाग, ऐलनाबाद आढती एसोसिएशन के प्रधान श्री जसबीर सिंह, लक्कड़मंडी के प्रधान श्री काली कंबोज, हलवाई यूनियन के प्रधान श्री गोपाल शर्मा, फैक्ट्री एसोसिएशन के प्रधान श्री सुभाष गोयल, कपड़ा एसोसिएशन के प्रधान श्री नरेंद्र सिंह, लेब एसोसिएशन के प्रधान दीपक मेहता, नगर पालिका प्रधान रवि लडड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नरेश कटारिया, श्री मदन गोदारा, श्री जगदीश धानूका, भूराराम डूडी, डा. विजय गर्ग, राहुल कामरा, श्री सुरेश बंसल, केवल मोंगा, राज कुमार सोनी, वाईस चेयरमेन श्री मनीश जिंदल, श्री विनोद शर्मा, बलकौर सिंह, सतपाल पिपली, जसपाल सिंह, मोहनलाल जिंदल, श्री गोबिंद पोपली, श्री हरजस पक्का सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व व्यापारी उपस्थित थे।

45 गांवों में तालाबों को नहर से जोडऩे के लिए 4 करोड़ 81 लाख 4 हजार रुपये की राशि स्वीकृत

सिरसा, 25 मार्च। प्रदेश सरकार ने हरियाणा ग्रामीण विकास निधि के तहत जिले के 45 गांवों में तालाबों को नहर से जोडऩे के लिए 4 करोड़ 81 लाख 4 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है जिसमें से 4 करोड़ 33 लाख 73 हजार रुपये की पहली किस्त की राशि जारी की गई है। 
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर ने बताया कि गर्मियों में गांवों में पानी की कमी हो जाती है इस कमी को दूर करने के लिए नहरों से तालाबों में पानी पहुंचाने के लिए पाईपलाईन बिछाने हेतु यह राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि गांव दादू के लिए एक लाख 66 हजार, ओढ़ां के लिए 8 लाख 87 हजार, पक्काशहीदां के लिए 10 लाख 98 हजार, शेरगढ़ के लिए एक लाख 69 हजार, शेरपुरा के लिए एक लाख 24 हजार, अरनियांवाली के लिए 20 लाख, बाजेकां के लिए 14 लाख 29 हजार, बकरियांवाली के लिए 19 लाख 45 हजार, धिंगतानियां के लिए एक लाख 3 हजार, गदली के लिए 4 लाख 47 हजार, गिगोरानी के लिए 7 लाख 23 हजार, कागदाना के लिए 12 लाख 74 हजार, कोटली के लिए 2 लाख 58 हजार, कुतियाना के लिए 15 लाख 50 हजार, कसुुंबी के लिए 5 लाख 68 हजार, माधोसिंघाना के लिए 10 लाख 15 हजार, मंगाला के लिए 20 लाख 40 हजार, शाहपुर बेगु के लिए 9 लाख 30 हजार, सिकंदरपुर के लिए 16 लाख 87 हजार, अमृतसर कलां के लिए एक लाख 45 हजार, ममेरां कला के लिए 4 लाख 53 हजार, मोजुखेड़ा के लिए 4 लाख 95 हजार, बप्प के लिए 6 लाख 7 हजार, छतरियां के लिए 5 लाख 16 हजार, झोरडऱोही के लिए 4 लाख 66 हजार रुपये की राशि पहली किस्त के रुप में दी जा चुकी है। इसके साथ ही भीवां के लिए 17 लाख 52 हजार, मलड़ी के लिए 3 लाख 50 हजार, मत्तड़ के लिए 20 लाख रुपये, रोहण के लिए 4 लाख 76 हजार, बुढाभाणा के लिए 4 लाख 5 हजार, भादड़ा के लिए 20 लाख, बुर्जभंगु के लिए 7 लाख 92 हजार, दौलतपुरखेड़ा के लिए 9 लाख 93 हजार, सहुवाला प्रथम के लिए 7 लाख 8 हजार, भागसर के लिए 4 लाख 82 हजार, झिड़ी के लिए 20 लाख, फग्गु के लिए 10 लाख 92 हजार, सहारणी के लिए 7 लाख 89 हजार, खारियां के लिए 5 लाख 36 हजार, कुस्सर के लिए 14 लाख 7 हजार, ममेराखेड़ा के लिए 10 लाख 32 हजार, पत्तीराठावास के लिए 20 लाख, बचेर के लिए 17 लाख 99 हजार, सेनपाल के लिए 14 लाख 72 हजार तथा खैरेकां के लिए एक लाख 93 हजार रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।

संत हर घटना में भगवान की कृपा देखते हैं - स्वामी नित्यानंद गिरी

सिरसा, 25 मार्च। भक्त भगवान को अति प्रिय होते हैं, भगवान के सिरमौर होते हैं, लेकिन भगवान अपने सच्चे भक्तों की भक्ति करते हैं। सच्चे भक्त भगवान के समान ही हो जाते हैं।
उपरोक्त विचार सिरसा के खैरपुर में रामलीला मैदान में ऋषिकेश से आए श्री स्वामी नित्यानंद गिरी जी ने भक्त माल कथा के प्रथम दिवस श्री जयदेव जी के चरित्र का वर्णन किया। स्वामी जी ने बताया कि गुरु नानक देव जी ने कहा है 'हरिजन हरि अंतर नहीं, नानक साची मान' भक्तों का जीवन परोपकार के लिए होता है। गृहस्थ आश्रम में भी बड़े-बड़े संत हुए हैं, जिन्होंने स्वार्थ को, अहंकार को, माया को त्याग दिया, गृहस्थ में भी संत हैं। उन्होंने कहा कि संत हर घटना में भगवान की कृपा देखते हैं। जयदेव जी के जीवन से हमें सहनशीलता, क्षमाभाव, सद्भाव, सर्वत्र भगवद बुद्धि की शिक्षा मिलती है। 
भक्त माल कथा के संयोजक श्री लालचंद शर्मा ने बताया कि कथा 29 मार्च तक दोपहर 3 से सांय 6 बजे तक चलेगी। 

हीरो कप की विजेता बनी झंडा फक्कर क्लब

क्लब ने दिए विजेता टीम को 2 लाख व उपविजेता टीम को 1.51 लाख
सिरसा, 25 मार्च। संत बाबा प्रीतम सिंह जी की याद में हीरो मोटोकॉप के स्थानीय वितरक दीप हीरो के सहयोग से शहीद भगत सिंह युवा स्पोर्टस क्लब वैदवाला द्वारा विशाल कबड्डी चैम्पियनशिप 'हीरो कपÓ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित अनेक जगह से टीमों ने भाग लिया। चैम्पियनशिप का शुभारंभ डेरा बाबा भूमणशाह संगरसाधा के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास ने किया। इस अवसर पर हीरो मोटोकॉप के टी.एम. अंकुर अग्रवाल, दीप हीरो के संचालक पवनदीप सिंह जौली विशेष रूप से उपस्थित हुए। प्रतियोगिता के दौरान फाइनल मुकाबले में झंडा फक्कर क्लब आजाद क्लब धनोरी को पराजित कर विजेता बनी।
चैम्पियनशिप के दौरान दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सेलिब्रेटी भी आमंत्रित किए गए थे जिसमें प्रसिद्ध कलाकार गुग्गु गिल, करतार चीमा, गायक दीपेश राही व विरेन्द्र नढ़ा शामिल हैं। जहां दर्शकों ने कबड्डी मैच का आंनद लिया वहीं सेलिब्रेटीज़ ने भी उन्हें खूब मनोरंजन करवाया। 
क्लब के प्रधान महेन्द्र पाल संधा, उपप्रधान नरवेर सिंह, कोषाध्यक्ष मदन लाल सहित क्लब के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने आए हुए अतिथियों, सेलिब्रेटीज़ व खिलाडिय़ों का स्वागत किया और सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। मुख्यातिथियों ने विजेता टीम झंडा फक्कर क्लब को दो लाख व द्वितीय रही टीम को 1.51 लाख रूपए देकर पुरस्कृत किया। मैच देखने के लिए विभिन्न गांवों के अलावा शहर से भी काफी संख्या में लोग मौजूद थे और मैच की समाप्ति तक सभी लोग वही थे।

दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन शुरू

सिरसा, 25 मार्च। स्वामी तुरियानंद सत्संग सेवाश्रम सिरसा का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन आज शुरू हो गया। इसी क्रम में शनिवार रात्रि साढ़े सात से साढ़े 8 बजे तक भंडारा होगा और उसके उपरांत रात्रि साढ़े 11 बजे तक भजन संकीर्तन एवं संत प्रवचन किए जाएंगे। स्वामी तुरियानंद ट्रस्ट के सेवकों ने बताया कि 170 सी ब्लॉक में स्वामी तुरियानंद सत्संग सेवाश्रम में कल 26 मार्च 2017 रविवार को भजन संकीर्तन एवं संत प्रवचन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेंगे व भंडारा दोपहर 1 से 3 बजे तक होगा। 

सिरसा के संस्थापक का धूमधाम से मनेगा वार्षिक मेला

बाबा सरसाईनाथ में 28 मार्च को आयोजित होगा मेला
सिरसा 25 मार्च। सिरसा के संस्थापक बाबा सरसाईनाथ का वार्षिक मेला नव सम्वत् पर 28 मार्च को धूमधाम से आयोजित होगा। सदियों पुराने नव सम्वत् पर डेरा बाबा सरसाईनाथ में आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर भक्तों ने भव्य तैयारियां की हैं। डेरा के प्रमुख महंत सुंदराईनाथ जी ने बताया कि मेले को लेकर भक्तों में विशेष रूप से उत्साह है। प्रसाद व निर्माण समिति डेरा बाबा सरसाईनाथ ने सभी तैयारियों का दायित्व संभाल रखा है। महंत सुंदराईनाथ ने बताया कि सिरसा के संस्थापक बाबा सरसाईंनाथ की समाधि पर आने वाले लोगों की प्रत्येक मनोकामना अनेकों वर्षों से पूरी होती आ रही है। मुगल सम्राट शाहजहां के बेटे को जीवनदान देने वाले बाबा सरसाईंनाथ के चमत्कार को अजमेर के खवाजा पीर ने भी नतमस्तक होकर स्वीकारा था। मेले को लेकर मंदिर परिसर में खास सजावट की गई है। बिजली की रंग-बिरंगी लडिय़ों से पूरे मंदिर को सजाया गया है। पूरा दिन बाबा के श्रद्धालुओं द्वारा संकीर्तन का संचालन किया जाएगा। महंत सुंदराईनाथ ने सभी भक्तों से इस धार्मिक मेले में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लेने का आह्वान किया।

श्री चिन्मयानन्द सरस्वती जी का धूमधाम से आयोजित होगा वार्षिक भंडारा

श्री चिन्मयकुटि भंडारा समिति की बैठक में भक्तों को सौंपे दायित्व
सिरसा 25 मार्च। श्री चिन्मयकुटि भंडारा समिति की एक बैठक संरक्षक के.के. बंसल की अध्यक्षता में सेवक अशोक सतनालीवाला के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई। बैठक में भंडारा समिति से जुड़े हुए सभी सदस्यों ने भाग लिया और आगामी भंडारा कार्यक्रमों पर चर्चा की। समिति के प्रधान सुरेश गोयल सतनालीवाला ने बताया कि श्री चिन्मयकुटि भंडारा समिति के तत्वावधान में आगामी 11 अप्रेल को संत श्री चिन्मयानन्द जी सरस्वती का निर्वाण दिवस भंडारा पूरी श्रद्धा और समर्पण भाव से आयोजित होगा। हरिद्वार स्थित हरिपुर कलां में श्री चिन्मयकुटि आश्रम में आयोजित होने वाले इस भंडारे में सम्पूर्ण संत समाज और विभिन्न अखाड़ों से जुड़े हुए साधुओं को आमंत्रित किया जाएगा। भंडारे को लेकर परिवहन व्यवस्था का दायित्व शैली गोयल और हरीश गोयल को सौंपा गया। इसके अलावा श्रद्धालुओं के हरिद्वार प्रवास की व्यवस्था महेश फुटेला और हिमांशु दाधीच को सौंपी गई। सुरेश गोयल ने बताया कि गुरू जी श्री चिन्मयानन्द सरस्वती जी द्वारा स्थापित परम्पराओं के तहत ही हरिपुर कलां आश्रम से श्री सर्वदानन्द घाट तक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा निर्वाण दिवस को समर्पित संकीर्तन और अन्य आयोजन भी होंगे। बैठक में भंडारा समिति के सदस्य सतीश केडिया, अरूण सरावगी, प्रेम दाधीच, विरेन्द्र ग्रोवर, नरेन्द्र मेहता, भरत दाधीच, अतुल तिवाड़ी, कान्हा गोयल, हरीश गोयल, बाबू गोयल, बजरंगी अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

भाजपा में शामिल होने वाले लोगों का लगा तांता : अमन चोपड़ा

सिरसा। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा गांव सिकंदरपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने परिवारों व साथियों के साथ भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। इनमें युवाओं की तादाद भी प्रभावशाली थी। कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा ने विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत की और अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया ने की। भाजपा ज्वाइन करने वालों में अशोक कुमार, सोनू सिंह, हरबंत सिंह, हरविंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरपाल सिंह, जसपाल सिंह, अरविंद्र ङ्क्षसह, सुरेश कुमार, वीरेन्द्र ङ्क्षसह, जय सिंह, कुलदीप ङ्क्षसह, प्रेम चंद, नरेश कुमार, कश्मीर चंद, महेन्द्र सेठी, रविन्द्र सिंह, जीवन राम, वकील चंद, कुलदीप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल थे। भाजपा में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए अमन चोपड़ा ने कहा कि आज चारों तरफ भाजपा और युवा मोर्चा में शामिल होने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि केन्द्र व राज्य की सरकारें सौ फीसदी जनहित में काम कर रही हैं और लोग इन सरकारों के कामकाज को पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा पूरे देश में सबसे बड़ा युवा संगठन है जिसमें युवाओं की संख्या देश के किसी भी अन्य संगठन से सर्वाधिक है और यही स्थिति भाजपा की है जो  विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है इन दोनों संगठनों को इस मजबूती तक पहुंचाने के लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी के मंच पर अत्यंत लोकतांत्रिक ढंग से प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान मिलेगा और कोई भी कार्यकर्ता अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर किसी भी ऊंचे से ऊंचे पद को प्राप्त कर सकता है। जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया ने कहा कि युवाओं ने ही हमेशा राष्ट्र और समाज को दिशा दी है और आज युवा शक्ति युवा मोर्चा के साथ जुड़कर देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि प्रत्येक युवा को मोर्चा के साथ जोडऩे का काम करें और जनसेवा की भावना के साथ संगठन में काम करें।

जो गौरक्षा नहीं कर सकता वह धर्म-राष्ट्र की रक्षा क्या करेगा : स्वामी दिव्यानंद भिक्षु

सिरसा। जैसे स्याही चूस पर गिरी स्याही की बूंद बिना फैले नहीं रह सकती उसी प्रकार धन प्राप्त होने पर मन बिना फैले नहीं रहता। इच्छाएं फैलती हैं किंतु उसे संभालना जरुरी है। यह फैलते-फैलते पूरा कागज ही काला न कर दे, व्यर्थ फैलाव को रोकने और उसका सदुपयोग करने की आवश्यकता है। जरुरतें तो गरीब की भी पूरी हो जाती हैं किंतु इच्छाएं अरबपतियों की भी पूरी नहीं होती। चिंतामुक्त होने के लिए धन आगमन ही जरुरी नहीं है बल्कि विवेक बुद्धि की आवश्यकता होती है ताकि धन का सदुपयोग किया जा सके। अपने परिवार के भरण पोषण के साथ-साथ हमें समाज को व्यवस्थित करने के लिए भी आगे आना चाहिए। गाय की सेवा संपूर्ण समाज की सेवा है। गौदान वास्तव में समाज को अमृत दान करना है और मृत समाज को जागृत करना है। तपोवन हरिद्वार से पधारे गीता व्यास डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज भिक्षु ने आज देवीलाल गौशाला में गौ-गोपाल भक्ति कथा अमृत प्रवाह के चतुर्थ दिन श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए यह संदेश दिया। उन्होंने कहा कि धन का विलासितापूर्ण उपभोग करने से तो अच्छा है गायों की सेवा में खर्च किया जाए क्योंकि गाय नहीं होगी तो गोबिंद भी नहीं होंगे। अच्छी संतान प्राप्ति के लिए भी गौ सेवा का महत्व है। महाराज दिलीप ने भी अपने प्राणों की प्रवाह न करते हुए गौसेवा की और गौभक्त पुत्र प्राप्त किया। महाराज श्री के गौदान के प्रेरणादायी संदेश को अपनाकर अब तक गौशाला में चार दिन में 80 से अधिक गौदान किया जा चुका है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पृथ्वी चंद बड़ोपलिया ने दो लाख एक हजार रुपए की राशि, तेजपाल दुरेजा ने 101 क्विंटल तूड़ी, रामबिलास धानुका ने एक लाख एक हजार रुपए व राजू संपत ने 51000 रुपए की राशि का सहयोग दिया है। मंच संचालन करते हुए धर्मपाल मेहता ने गौ भक्तों को गौदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में गौशाला के संरक्षक कश्मीरी लाल नरुला, प्रधान संजीव जैन एडवोकेट, कुंदनलाल नागपाल, जोगेन्द्र नागपाल, राधेश्याम सिंगला, राजेन्द्र गनेरीवाला, अशोक गुप्ता, धर्मपाल मेहता, पप्पू आरेवाला, गगन खुराना, मोहित मेहता, बब्बू जैन, केशव गोयल, चंद्र गर्ग, सतपाल जिंदल, घनश्याम मित्तल, सन्नी बंसल, विनीत गर्ग, रामबिलास धानुका, विजय शर्मा व महेन्द्र राणा मैनेजर, बंटी सैनी, दीपू गर्ग, दूबे शर्मा, तरसेम सामा, सोनू डूमरा, अमरनाथ सेवा समिति की ओर से वेद भारती, वीरभान सोनी, धर्मपाल बब्बर, सोहन अरोड़ा सहित अनेक गौभक्त कथा कार्यक्रम के दौरान निरंतर श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं। 

भाजपा किसान मोर्चा की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

सिरसा। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कंवरजीत ङ्क्षसह चहल एडवोकेट ने मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी व भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट यतिन्द्र सिंह व जिला प्रभारी कर्ण सिंह रानौलिया से विचार विमर्श के पश्चात अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया है। चहल ने बताया कि रुलदू सिंह नंबरदार, अमर ङ्क्षसह घोटिया, प्यारा सिंह रंधावा, जसवंत जाखड़, जिला पार्षद अशोक कुमार व हरपाल सिंह को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। पंचायत समिति के पूर्व सदस्य महेन्द्र पाल, पंचायत समिति सदस्य लक्खाराम कम्बोज को जिला महामंत्री तथा सज्जन कुलडिय़ा, ईश्वर कसवां, गुरलाभ सिंह, बलकरण सिंह सरपंच, हरबंस लाल व पंचायत समिति सदस्य कर्मजीत सिंह को जिला मंत्री बनाया गया है। चहल ने बताया कि सुरेन्द्र कुमार सिंगला एडवोकेट को जिला कोषाध्यक्ष, बलविंद्र कुमार को जिला सहकोषाध्यक्ष, सुभाष कसवां को जिला मीडिया प्रभारी व बादल सिंह को जिला सह मीडिया प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार निरंतर किसानों के हित में काम कर रही है और 2020 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य सक्रिय होकर किसानों के बीच जाकर काम करें और अधिक से अधिक किसानों को मोर्चा के साथ जोड़कर संगठन को मजबूत बनाएं।

समाचार :-

  • निर्वाचन आयोग ने तमिलनाडु मे आर के नगर विधानसभा उपचुनाव से पहले डीएमके पार्टी की शिकायत पर चेन्‍नई के पुलिस आयुक्‍त के स्‍थानांतरण का आदेश दिया।
  • महाराष्‍ट्र में रेजीडेंट डॉक्‍टर आज सुबह काम पर लौटे। पांच दिन की हड़ताल समाप्‍त।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में विभिन्‍न मुद्दों पर लोगों से अपने विचार साझा करेंगे।
  • असम के मुख्‍यमंत्री ने कहा-राज्‍य की प्रादेशिक अखंडता से कोई समझौता नहीं।
  • उत्‍तरप्रदेश में मुख्‍यमंत्री का अधिकारियों को बाढ़ नियंत्रण के  सभी उपाय 15 जून तक पूरा कर लेने का निर्देश।
  • धर्मशाला क्रिकेट टेस्ट में चायकाल तक आस्ट्रेलिया के 6 विकेट पर 208 रन।

-----
निर्वाचन आयोग ने तमिलनाडु में आर.के. नगर विधानसभा उपचुनाव से पहले डीएमके पार्टी की शिकायत के बाद चेन्नई के पुलिस आयुक्त एस. जॉर्ज के स्थानांतरण का आदेश दिया है। स्थानांतरण आदेश कल रात जारी किए गए। सूत्रों के अनुसार शहर के नये पुलिस प्रमुख के रूप में श्री करण सिंह की नियुक्ति की गई है।आर.के नगर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 12 अप्रैल को होना है। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के देहांत के बाद से यह सीट खाली है।
-----
महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस के आश्‍वासन और बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय के हस्‍तक्षेप के बाद रेजीडेंट डॉक्‍टर अपनी पांच दिन की हड़ताल समाप्‍त कर आज सुबह ड्यूटी पर लौट आए। हमारी संवाददाता ने बताया है कि रेजीडेंट डॉक्‍टरों की महाराष्‍ट्र एसोसिएशन ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस के साथ कल रात उनकी बातचीत संतोषजनक रही।
पांच दिनों के सामूहिक अवकाश के बाद महाराष्‍ट्र के करीब चार हजार पांच सौ रेजीडेंट्स डॉक्‍टर काम पर वापस लौट गये हैं। महाराष्‍ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट्स डॉक्‍टर्स ने एक बयान में कहा कि राज्‍य सरकार ने आश्‍वासन  पत्र जारी किया है कि उनकी मांगों पर ध्‍यान दिया जा रहा है। सरकार डॉक्‍टर्स की कुछ मांगों पर सहमत हुई है। जिनमें शामिल है अस्‍पतालों में पर्याप्‍त सुरक्षा तैनात करना।  कैजुअल्‍टी वार्ड में दो पास प्रणाली प्रति मरीज़ जबकि आम वार्ड में प्रत्‍येक मरीज पर एक पास की अनुमति दी जायेगी। अस्‍पताल में भर्ती मरीजों को देखने के लिए सुबह साढे सात बजे से साढ़े आठ बजे और शाम साढे चार बजे से साढे छह बजे तक का तय किया गया। लुबना युसुफ मूसा, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
------
वित्‍तमंत्री अरूण जेटली ने पहली जुलाई से वस्‍तु और सेवाकर लागू करने के मद्देनजर केन्‍द्रीय आबकारी और सीमा शुल्‍क बोर्ड सी बी ई सी के ढांचे में रद्दोबदल को स्‍वीकृति दे दी है। इस स्‍वीकृति के बाद इस बोर्ड का नाम बदल कर केन्‍द्रीय अप्रत्‍यक्ष कर और सीमा शुल्‍क बोर्ड - सी बी आई सी हो जायेगा। प्रस्‍तावित सी बी आई सी निदेशालय और क्षेत्रीय कार्यालयों के समस्‍त कामकाज की निगरानी करेगा तथा सरकार को वस्‍तु  और सेवा कर के बारे में नीति बनाने में मदद करेगा। वित्‍त मंत्री ने एक बयान में कहा कि सी बी आई सी के 21 आंचलिक और 101 वस्‍तु और सेवा कर जमा करने वाले कार्यालय होंगे। यह सभी करदाताओं को अप्रत्‍यक्ष कर प्रशासन ढांचे के जरिये कर जमा करने संबंधी सुविधाएं मुहैया करायेगा।
-----
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल दिन में ग्‍यारह बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में कई विषयों पर अपने विचार रखेंगे। मन की बात कार्यक्रम की यह 30वीं कड़ी होगी। इस कार्यक्रम को आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क से प्रसारित किया जाएगा।कार्यक्रम का हिन्‍दी में प्रसारण समाप्‍त होने के तुरंत बाद  क्षेत्रीय भाषाओं में इसका प्रसारण किया जाएगा। आप टोल फ्री नम्‍बर 1 9 2 2 पर भी यह कार्यक्रम सुन सकते हैं।
------
असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि राज्‍य की प्रादेशिक अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उनका यह बयान एन एस सी एन -आइजेक मुइवा गुट के महासचिव टी मुइवा के उस दावे के बाद आया है कि केन्‍द्र पूर्वोत्‍तर में नगा इलाकों के प्रादेशिक एकीकरण पर सहमत हो गया है। श्री सोनोवाल ने कहा कि वृहद नगालिम की मांग के संबंध में केन्‍द्र के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि एन एस सी एन -आइजेक  मुइवा गुट असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के नगा इलाकों को मिलाकर नगालिम के निर्माण की मांग कर रहा है।
मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि नगालैंड के मुद्दे पर केंद्र सरकार से कोई बात नहीं हुई है। गौरतलब है कि हाल ही में एनएससीएन मुइवा गुट द्वारा केंद्र सरकार ने नागालिम के साथ दावा करने के बाद असम में विरोध शुरू हो गई है। विरोधी कांग्रेस ने केंद्र और एनएससीएन मुइवा के बीच 2015 में हुई फ्रेम ऑफ एग्रीमेंट के बारे में लोगों को बताने का दावा किया। एनएससीएनआईएम के मुताबिक असम, मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश के कुछ हिस्‍से मिलाकर नागालिम बनाया जाये। इस बीच प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष रंजीत कुमार दास ने कहा कि केंद्र सरकार नागालिम के बारे में कोई घोषणा नहीं किया है। मानस प्रतिम सरमा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
------
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने राज्य में बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों के सभी अधिकारियों को 15 जून तक बाढ़ नियंत्रण के सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया है। संबद्ध विभागों के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री योगी ने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि के ठेकेदारों की पहचान कर उन्हें निविदाएं भरने से रोका जाए। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभागों से अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्यमंत्री आज शाम दो दिन के लिए गोरखपुर जा रहे हैं।
मुख्‍यमंत्री आदित्‍य नाथ योगी की मुख्‍यमंत्री का दायित्‍व संभालने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर की पहली यात्रा के लिए व्‍यापक प्रबंध किए गए हैं। शहर के लगभग सभी सड़कों को विभिन्‍न संस्‍थाओं, संगठनों और लोगों ने श्री योगी के सम्‍मान में पोस्‍टरों और बैनरों से पाट दिया है। सभी सड़कों पर उनके सम्‍मान में  तोरण द्वार बनाये गये हैं। अपने प्रवास के दौरान श्री योगी वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ गोरखपुर और बस्‍ती जिलों में क्रियान्वित की जा रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। वह स्‍थानीय भारतीय जनता पार्टी  कार्यालय भी जाएंगे जहां उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात निर्धारित है।  श्री योगी के सम्‍मान में एक स्‍थानीय शिक्षण संस्‍थान के परिसर में सार्वजनिक सम्‍मान समारोह भी आयोजित किया गया है।  श्री योगी अपने प्रसिद्ध गोरखनाथ मठ में भी प्रवास करेंगे। सुनील शुक्‍ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
------
फिल्‍म निर्माता शिरीष कुन्‍दर ने उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी के खिलाफ कथित अभद्र टिप्‍पणी मामले में एफ आई आर दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर माफी मांग ली है। श्री कुन्‍दर ने ट्वीट किया कि उनका उद्देश्‍य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। अयोध्‍या के ठाकुर द्वारा मन्दिर ट्रस्‍ट के सचिव की शिकायत पर कल लखनऊ में कुन्‍दर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई थी। 
------
भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा है कि दिल्‍ली सरकार जन अकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है और आम आदमी पार्टी की सरकार के तहत भ्रष्‍टाचार फल-फूल रहा है। दिल्‍ली में नगर निगम चुनाव से पूर्व पार्टी के बूथ स्‍तरीय कार्यकर्ताओं के सम्‍मेलन में श्री शाह ने कहा कि लोगों ने आम आदमी पार्टी को सुशासन की आशा से वोट दिया था, लेकिन सरकार ने लोगों के साथ किये गये चुनावी वायदों को पूरा नहीं किया।
आप पार्टी की सरकार के द्वारा जो भ्रष्‍टाचार हुआ है उसकी न्‍यायिक जांच कराने के लिए उन्‍होंने घोषणा करनी चाहिए मगर वो नहीं करेंगे। फिर से वादों की झड़ी बरसायेंगे। केजरीवाल जी यूपी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार तो अभी-अभी बनी है मगर मैं कहना चाहता हूं  भारतीय जनता पार्टी में जो कहते हैं वो कर देते हैं।
भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार दिल्‍ली में महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के अपने वादे पर भी नाकाम रही है। उन्‍होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर लोगों से सम्‍पर्क करने और आम आदमी पार्टी के तहत पनप रहे भ्रष्‍टाचार के बारे में बताने को कहा। श्री शाह ने कहा कि उन्‍हें इस बात का गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कुशल नेतृत्‍व में भारतीय जनता पार्टी ने आम चुनाव के दौरान किये गये सभी वायदों को पूरा किया है। उन्‍होंने कहा कि एन डी ए सरकार ने नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्‍ट्राइक के जरिये आतंकी हमलों का माकूल जवाब दिया है। उन्‍होंने कहा कि एन डी ए सरकार अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे करने जा रही है और इसके खिलाफ अभी तक भ्रष्‍टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
देश की सरकार नरेन्‍द्र भाई के नेतृत्‍व में बनने के बाद एक के बाद एक जिस प्रकार से काम हाथ में लिया आज तीन साल के बाद हम कह सकते हैं कि आज देश की परिस्थिति में आमूल चूर परिवर्तन  नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में करने में भारतीय जनता पार्टी  सफल हुई। तीन साल में नरेन्‍द्र भाई ने जिस प्रकार से सरकार चलाई है भ्रष्‍टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकते।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने दिल्‍ली नगर निगम चुनाव को लघु भारत का चुनाव बताया क्‍योंकि दिल्‍ली में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से आये लोग रह रहे हैं। उन्‍होंने भ्रष्‍टाचार के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया और कहा कि सत्‍ता में आने के कुछ ही समय बाद इसके कई नेताओं पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगे।
-----
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि यदि उनकी पार्टी नगर निगम चुनाव में जीत जाती है तो  आवास कर समाप्त कर दिया जायेगा और पुराना बकाया माफ कर दिया जायेगा। श्री केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आवास कर भ्रष्टाचार का प्रमुख स्रोत है और वायदा किया कि उनकी पार्टी इसे समाप्त कर देगी।
--------------
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि दुनिया के देश पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सक्रियता से आगे आ रहे हैं। नई दिल्‍ली में पर्यावरण पर विश्‍व सम्‍मेलन में राष्‍ट्रपति ने कहा कि पर्यावरण का दूषित होना और इसका स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रभाव तथा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां केवल सिद्धांत की बाते नहीं रह गई हैं बल्कि लोग  दैनिक जीवन में वास्‍तव में इसके दुष्‍प्रभावों को झेल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पूरे अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय का हस्‍तक्षेप आवश्‍यक‍ है। उन्‍होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण का कार्य अब समावेशी और सहभागी बन गया है। राष्‍ट्रपति ने पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर वैश्विक चिंताओं को लेकर विस्‍तृत विचार-विमर्श के लिए विश्‍व सम्‍मेलन आयोजित कराने पर राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण की सराहना की।
-----
संयुक्‍त अरब अमीरात सहित दुनिया के 175 देश सात हजार से भी ज्‍यादा शहरों में आज अर्थ आवर मना रहे हैं। पृथ्‍वी के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्‍य से ये सबसे बड़ा पर्यावरण कार्यक्रम है। एक रिपोर्ट
जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता को लेकर सिडनी में आयोजित दुनिया के पहले अर्थ आवर कार्यक्रम के दस वर्ष बाद वर्ल्‍ड वाइड फंड फॉर नेचर दुनिया के लाखों लोगों को एक बार फिर इस कार्यक्रम के जरिये एकजुट करने जा रही है। जलवायु परिवर्तन के दुष्‍प्रभावों को रोकने में मदद के लिए  दुनिया भर के लोगों, समुदायों और संगठनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की दुनिया की यह सबसे बड़ी मुहिम आज रात मूर्त रूप लेगी। दुबई लगातार दस वर्षों से अर्थ आवर कार्यक्रम में हिस्‍सा ले रहा है। इसके तहत सभी सरकारी भवनों की बत्तियां रात आठ बजकर तीस मिनट से रात नौ बजकर तीस मिनट तक बुझा दी जाएंगी। अर्थ आवर के इस एक घंटे के दौरान स्थानीय नागरिक कैंडल मार्च निकालेंगे। समाचार कक्ष से मैं भूपेन्‍द्र सिंह।
------
उत्‍तर प्रदेश में 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को भाजपा की नई सरकार और वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्‍पणी ट्वीट करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। सरकार ने उनके खिलाफ जांच बिठा दी है। हिमांशु कुमार अभी चिकित्‍सा अवकाश पर हैं।
-----
भारत ने उत्‍तराखंड में स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली विकास परियोजना के लिए विश्‍व बैंक के साथ दस करोड़ अमरीकी डॉलर के वित्‍तीय समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं। नई दिल्‍ली में आर्थिक मामलों के मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव राजकुमार और विश्‍व बैंक के कार्यवाहक कंट्री डायरेक्‍टर हिशाम अबदो ने समझौते पर हस्‍ताक्षर किए।
------
भारतीय नौसेना ने विमान वाहक पोत आई एन एस विक्रमादित्य से जमीन से हवा में मार करने वाली बराक मिसाइल प्रणाली का पहला सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण 21 से 23 मार्च के बीच किया गया। नौसेना के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि अरब सागर में हुए इस परीक्षण में, मिसाइल से काफी कम ऊंचाई पर लेकिन बहुत तेज गति से उड़ रहे लक्ष्य को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।
------
सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा है कि टिकाऊ समाज के लिए दिव्‍यांगों के प्रति लोगों का नजरिया बदलने की आवश्‍यकता है। डाउन सिन्‍ड्रोम पर नई दिल्‍ली में एक राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में श्री गहलोत ने कहा कि हर दिव्‍यांग मानव समाज का अंग है और उसे अपना विकास करने और अवसरों को हासिल करने का पूरा अधिकार है। श्री गहलोत ने डाउन सिन्‍ड्रोम से प्रभावित लोगों के कल्‍याण के लिए कार्य करने वाले लोगों की प्रशंसा की।
------
हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला में खेले जा रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में ताजा समाचार मिलने तक आस्ट्रेलिया ने चायकाल तक 6 विकेट पर 208 रन बना लिए थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। विराट कोहली कंधे की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर आजिंक्य रहाणे कप्तानी कर रहे हैं। चार मैचों की श्रृंखला में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-एक की बराबरी पर हैं।
------
ब्रिटेन को छोड़ कर यूरोपीय संघ देश के 27 नेता रोम की संधि पर हस्‍ताक्षर होने के 60 साल पूरे होने पर इटली की राजधानी रोम में मिल रहे हैं। ये  देश 1957 की संधि के सम्‍मान में एक नए घोषणा पत्र पर हस्‍ताक्षर करेंगे। 1957 की संधि से यूरोपीय संघ की नींव का मार्ग प्रशस्‍त हुआ था।
-----
भारत ने अमरीकी सरकार से ऐसे दो सौ 71 प्रवासियों का ब्योरा देने को कहा है जिन्हें अमरीका ने वापस लेने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने नई दिल्ली में यह बात कही।
-----

समाचार

  • महाराष्ट्र में रेज़ीडेंट डॉक्टरों की पांच दिन से जारी हड़ताल समाप्त।
  • सीबीआई ने नवीन जिंदल और अन्य के खिलाफ कोयला घोटाले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया। पांच और लोगों को आरोपी बनाया गया।
  • सेबी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और बारह अन्य कम्पनियों के इक्विटी डेरेवेटिव्स कारोबार करने पर एक साल की रोक लगाई।
  • नौसेना ने आईएनएस विक्रमादित्य से ज़मीन से हवा में मार करने वाली बराक मिसाइल प्रणाली का पहला सफल परीक्षण किया।
  • ब्रिटेन सरकार ने कारोबारी विजय मल्या के प्रत्यर्पण के लिये भारत के अनुरोध की पुष्टि की।
  • सीबीएसई का इस वर्ष राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा 23 और शहरों में आयोजित करने का फैसला।
  • अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प का स्वास्थ्य देखभाल विधेयक संसद के निचले सदन में समर्थन जुटाने में विफल।
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम क्रिकेट टैस्ट आज से धर्मशाला में।

----------------------------
महाराष्ट्र में रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। इससे पहले कल भारतीय चिकित्सा संघ-आई एम एने हड़ताली रेजिडेंट डॉक्टरों से अपना समर्थन वापस ले लिया था। आई एम ए की महाराष्ट्र शाखा के बयान में कहा गया है कि उनके सदस्य अपनी ड्यूटी पर लौट आयेंगे क्योंकि उनकी मांगों पर राज्य सरकार ने संतोषजनक तरीके से कार्रवाई की है। आई एम ए ने कहा कि पेथोलोजी और रेडियोलोजी से संबंधित डॉक्टरों के संगठन ने भी अपनी हड़ताल वापस ले ली है। 
आईएमए ने एक बयान में कहा कि कुल दस अंक थे जिस पर दोनों दल आईएमए और सरकार लिखित रूप से सहमत हुए हैं। आईएमए के अनुसार पूवर्ती आईजी रविन्द्र दीक्षित के अधीन एक समिति सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की सुरक्षा लेखा परीक्षा आयोजित करेगी और अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी। प्रत्येक अस्पताल में तीन निवासी डॉक्टरों का एक अन्य सुरक्षा दल नियुक्त किया जाएगा। हर सरकारी अस्पताल द्वारा त्रिकोणी मासिक सुरक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाएंगे और मेडिको कानूनी मामलों में एफआईआर दर्ज करने के लिए अस्पतालों में पुलिस पदों को सशक्त बनाए जाएंगे। लुबना युसूफ मुसाआकाशवाणी समाचारमुंबई।
इस बीचबम्बई उच्च न्यायालय ने हड़ताली डॉक्टरों से आज सुबह तक काम पर लौट आने या कार्रवाई का सामना को कहा था।
----------------------------
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने कांग्रेस नेता और उद्योगपति नवीन जिंदल तथा अन्य के खिलाफ कोयला घोटाले में पूरक आरोप पत्र दायर कर पांच और लोगों को अभियुक्त बनाया है। सीबीआई की विशेष अदालत के जज भारत पराशर ने कल इस मामले की अंतिम रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए सभी नये पांच अभियुक्तों को दस अप्रैल को अदालत में बुलाया है। अंतिम रिपोर्ट में जिंदल स्टील के सलाहकार आनंद गोयलगुरूग्राम स्थित ग्रीन इन्फ्रा के अध्यक्ष सिद्धार्थ मादरानिहार स्टॉक लिमिटेड के निदेशक बी एस एन सूर्यनारायणमुंबई स्थित के.इंटरनेशनल के मुख्य वित्तीय अधिकारी राजीव अग्रवाल और मुंबई के एस्सार पावर लिमिटेड के कार्यपालक उपाध्यक्ष सुशील कुमार मारू को अभियुक्त बनाया गया है।
----------------------------
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड - सेबी ने रिलायंस इन्डस्ट्रीज और बारह अन्य कंपनियों को एक वर्ष के लिए इक्विटी डेरिवेटिव्स के कारोबार से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी ने कल एक आदेश जारी कर मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी को लगभग 10 वर्ष पुराने एक मामले में कथित रूप से फर्जी कारोबार कर गैर-कानूनी मुनाफा कमाने के आरोप में लगभग एक हजार करोड़ रुपये जमा करने को कहा है। यह मामला रिलायंस इन्डस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ववर्ती सहायक कंपनी रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड की प्रतिभूतियों में वायदा कारोबार और विकल्पों में कथित फर्जीवाड़े से जुड़ा है।
रिलायंस इन्डस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा है कि वह इस आदेश को प्रतिभूति अपीलीय ट्राइब्यूनल में चुनौती देगी।
----------------------------
भारतीय नौसेना ने विमान वाहक पोत आई एन एस विक्रमादित्य से जमीन से हवा में मार करने वाली बराक मिसाइल प्रणाली का पहला सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण 21 से 23 मार्च के बीच किया गया। नौसेना के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि अरब सागर में हुए इस परीक्षण मेंमिसाइल से काफी कम ऊंचाई पर लेकिन बहुत तेज गति से उड़ रहे लक्ष्य को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया। इससे नौसैना के विमान वाहक की कार्य क्षमता काफी बढ़ जाएगी।
----------------------------
रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कल भारतीय नौसेना को रक्षा अनुसंधान विकास संगठन-डी.आर.डी.द्वारा निर्मित तीन नौसेना प्रणालियां सौंपी। इनमें सोनार सिस्टम USHUS-2, डायरेक्टिंग गीयर और इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम शामिल हैं। सोनार पानी के नीचे या पानी की सतह पर वस्तुओं का पता लगाता है और इन नई प्रणालियों से नौसेना की नौसंचालन और संचार को मजबूती मिलेगी।
       ----------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दिन में ग्यारह बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में कई विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। मन की बात कार्यक्रम की यह 30वीं कड़ी होगी। इस कार्यक्रम को आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क से प्रसारित किया जाएगा।
कार्यक्रम का हिन्दी में प्रसारण समाप्त होने के तुरंत बाद  क्षेत्रीय भाषाओं में इसका प्रसारण आकाशवाणी से किया जाएगा।
----------------------------
उद्योगपति विजय माल्या को ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करवाने के मामले में सरकार को सफलता मिलती दिख रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने बताया कि प्रत्यर्पण के अनुरोध को ब्रिटिश सरकार ने प्रमाणित कर दिया है।
ब्रिटेन सरकार के गृह मंत्रालय ने सूचित किया है कि माल्या के प्रत्यर्पण के भारत के अनुरोध की पुष्टि कर दी गई है। अब वारंट जारी करने के लिए मामला अदालत में भेजा गया है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली से पिछले महीने उनकी ब्रिटेन  यात्रा के दौरान वहां की सरकार ने कहा था कि वह इस मामले में सहयोग करेगी।
----------------------------
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने स्वास्थ्य देखभाल विधेयक वापस ले लिया है। अमरीकी संसद कांग्रेस के निचले सदन के अध्यक्ष पॉल रयान ने पर्याप्त समर्थन न होने के कारण विधेयक को वापस लेने की घोषणा की। श्री ट्रम्प ने इस पर निराशा और आश्चर्य व्यक्त किया।
इस सदन में 235 सदस्यों के साथ रिपब्लिकन पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत है। लेकिन सदन में अपने ही कुछ सदस्यों और अन्य सदस्यों के विरोध के कारण यह पार्टी केवल 215 मत ही जुटा सकी।
----------------------------
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने चिकित्सा से संबंधित एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा-नीट 23 और शहरों में आयोजित करने का फैसला किया है। परीक्षा 7 मई को आयोजित होनी है। अब परीक्षा केंद्रों की संख्या 103 हो गई हैं।
केंद्रों में बदलाव के इच्छुक उम्मीदवार सीबीएसई की वेबसाइट के जरिए 27 मार्च तक अपना विकल्प दे सकते हैं।   
----------------------------
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच आज से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शुरू हो रहा है। मैच सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है।
फिलहाल दोनों टीमें श्रृंखला में एक-एक की बराबरी पर हैं।
----------------------------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर ब्रिटिश सरकार के सहमत होने पर हिन्दुस्तान लिखता हैमाल्या को भारत को भेजने पर वेस्टमिनिस्टर कोर्ट फैसला लेगी। नवभारत टाइम्स ने भगौड़ों की घेराबंदी शीर्षक से लिखा है माल्या के प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन का सपोर्ट मिला। दाउद पर नकेल की ईडी ने की तैयारी।
एयरइंडिया कर्मचारी के साथ मारपीट के बाद शिवसेना सांसद पर छह एयरलाइनों ने लगाई पाबंदी। दिल्ली में दो केस दर्जदैनिक जागरण की पहली खबर है। राष्ट्रीय सहारा के शब्द हैंउड़ नहीं पाएंगे सांसद जी।
आईपीएल की फ्रैंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान और जूही चावला को प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा नोटिसनवभारत टाइम्स सहित कई अखबारों में हैं।
1984 के सिख दंगों से जुड़ी 190 फाइलें अदालत में जमा कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से दिया है। राजस्थान पत्रिका ने सुप्रीम कोर्ट के इस वक्तव्य को पहली खबर बनाया है कि दोषियों पर चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध क्यों ना लगा दी जाए। पत्र में न्यायालय ने इस संबंध में केन्द्र से एक हफ्ते के भीतर हलफनामा मांगा है।
अमर उजाला की खबर है कि देशभर के सीबीएसईजवाहर नवोदय और केन्द्रीय विद्यालय के छठीं से नौवीं कक्षा के छात्रों को गणतंत्र-स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर ही ग्रेड दिया जाएगा। पत्र लिखता है कि इसका मकसद छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ समाजदेश के प्रति जिम्मेदारी को लेकर भी जागरुक करना है।
----------------------------