Loading

25 March 2017

संत हर घटना में भगवान की कृपा देखते हैं - स्वामी नित्यानंद गिरी

सिरसा, 25 मार्च। भक्त भगवान को अति प्रिय होते हैं, भगवान के सिरमौर होते हैं, लेकिन भगवान अपने सच्चे भक्तों की भक्ति करते हैं। सच्चे भक्त भगवान के समान ही हो जाते हैं।
उपरोक्त विचार सिरसा के खैरपुर में रामलीला मैदान में ऋषिकेश से आए श्री स्वामी नित्यानंद गिरी जी ने भक्त माल कथा के प्रथम दिवस श्री जयदेव जी के चरित्र का वर्णन किया। स्वामी जी ने बताया कि गुरु नानक देव जी ने कहा है 'हरिजन हरि अंतर नहीं, नानक साची मान' भक्तों का जीवन परोपकार के लिए होता है। गृहस्थ आश्रम में भी बड़े-बड़े संत हुए हैं, जिन्होंने स्वार्थ को, अहंकार को, माया को त्याग दिया, गृहस्थ में भी संत हैं। उन्होंने कहा कि संत हर घटना में भगवान की कृपा देखते हैं। जयदेव जी के जीवन से हमें सहनशीलता, क्षमाभाव, सद्भाव, सर्वत्र भगवद बुद्धि की शिक्षा मिलती है। 
भक्त माल कथा के संयोजक श्री लालचंद शर्मा ने बताया कि कथा 29 मार्च तक दोपहर 3 से सांय 6 बजे तक चलेगी। 

No comments:

Post a Comment