Loading

17 August 2017

समाचार

  • आयकर विभाग ने बेनामी सम्पत्ति मामले में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और दामाद को फिर सम्मन भेजे।
  • उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में इस्तेमाल बम को बनाने की साजिश की आशंका पर हुई जांच की जानकारी मांगी।
  • मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित की जमानत याचिका पर शीर्ष न्यायालय का फैसला सुरक्षित।
  • बिहार और उत्तरप्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक। असम में स्थिति में कुछ सुधार। 
  • अमरीका के प्रमुख विशेषज्ञों ने भारत और अमरीका के बीच मंत्रिस्तरीय संवाद स्थापित करने के निर्णय का स्वागत किया। कहा - इससे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।
  • सानिया मिर्जा और शुआई पिंग सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में महिला डबल्स के क्वार्टर फाइनल में।
-------------------------------------
आयकर विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालूप्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद को बेनामी सम्पत्ति मामले में फिर  सम्मन भेजे है। उन्हें सोमवार को उपस्थित होने को कहा गया है। आयकर विभाग ने बेनामी सम्पत्ति मामलों में लालूप्रसाद और उनके परिवार के कथित रूप से शामिल होने पर इस वर्ष मई में दिल्ली और इसके आस पास 22 स्थानों पर छापे मारे थे।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद और उनके परिवार पर भूमि घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था।
मीसा भारती एक हजार करोड़ रूपये से अधिक बेमानी सम्पत्ति मामले के संबंध में जून में आयकर विभाग के सामने उपस्थित हुई थीं।
-------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र से यह बताने को कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में इस्तेमाल बम को बनाने के पीछे साजिश की आशंका के पहलू के बारे में क्या जांच हुई है। न्यायालय ने सरकार से यह जानकारी हत्याकांड के एक दोषी के इस दावे के बाद मांगी है कि इस मामले की सही तरीके से जांच नहीं की गई।
न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि या तो मामले की फिर जांच कराके नतीजा बताया जाए या इसकी आगे जांच कराई जाए। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह रखी है।
-------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए भारत के निर्माण के बारे में आज देश के युवा उद्यमियों और सभी क्षेत्रों के स्टार्टअप्स के साथ बातचीत करेंगे। वे समावेशी वृद्धि और विकास के लिए महत्वपूर्ण छह क्षेत्रों के दो सौ से अधिक युवा उद्यमियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।  एक रिपोर्ट -
यह बातचीत वर्ष 2022 तक नए भारत के निर्माणडिजिटल इंडियास्वास्थ्शिक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित होगी। उद्यमीप्रधानमंत्री  के समक्ष इस बारे में प्रस्तुतिकरण देंगे कि निजी क्षेत्र किस तरह नवाचाररोजगार सृजन और आय में वृद्धि कर सकता है। युवा उद्यमी यात्रापर्यटनकलासंस्कृतिआतिथ्यप्रचारविपणन और ब्रांडिंग को बढ़ावा देने से जुड़े अतुल्य भारत-2 पर भी चर्चा करेंगे। वे ऊर्जाजलवायु परिवर्तननवीकरणीय क्षेत्रआवागमन सहभागिता और परिवहन जैसे मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे। वित्तीय सेवाओंडिजिटल भुगतान,  सप्लाई चेन और सुपुर्दगी तकनीक जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। ये उद्यमी स्वास्थ्य देखभालपौष्टिक भोजनचिकित्सा निदान और ग्रामीण स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। दोपहर समाचार के लिए समाचार कक्ष से भूपेन्द्र सिंह। 
इस बीचनीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और  मंत्रालयों के सचिवों ने कल शाम युवा उद्यमियों और स्टार्टअप्स से बातचीत की।
-------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने लेफि्टनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित की 2008 मालेगांव विस्फोट मामले में अंतरिम जमानत की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा है। न्‍यायमूर्ति आर के अग्रवाल और न्‍यायमूर्ति ए एम सपरे की पीठ ने व्‍यवस्‍था दी कि वह इस याचिका पर बाद में फैसला सुनाएगी।
पुरोहित ने बम्बई उच्च न्यायालय में अपनी जमानत याचिका खारिज होने के बाद उच्चतम न्यायालय में अपील की है। पुरोहित की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा कि वे 9 साल से जेल में हैं और अभी तक आरोप पत्र तैयार नहीं किया गया है। साधवी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जमानत रद्द कराने संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए न्यायालय ने दस अक्तूबर की तारीख तय की है।
-------------------------------------
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खनन कंपनियों से श्रमिकों और उनके परिवारों के कल्याण की नीति बनाने को कहा है। आज नई दिल्ली में खनन क्षेत्र से संबंधी 2013 और 2014 के राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार प्रदान करते हुए श्री कोविंद ने खनन कंपनियों से खानों में दुर्घटनाएं रोकने के लिए विश्वस्तरीय सुरक्षा प्रणाली अपनाने को कहा।
अत्याधिक जोखिम भरे खान में काम करने लोगों की सुरक्षा करना बहुत जरूरी है। फिर भी सुरक्षा उपायों को पूरा करना कोई आसान काम नहीं है और उसके लिए ऊंचे पेशेवर मानदंडों की जरूरत होती है। खनिज पदार्थों के खनन और उनके प्रबंधन को राष्ट्र निर्माण की समग्र योजना से जोड़ना होगा। भारत के पास पर्याप्त खनिज संपदा है और यह रोजाना औसतन दस लाख से अधिक लोगों को सीधा रोजगार मुहैया कराता है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि इस बात का ख्याल रखा जाना चाहिए कि खनन के कारण पर्यावरण को कोई क्षति नहीं पहुंचे।  कार्यक्रम में 37 कंपनियों को विजेता और 34 कंपनियों को उप-विजेता के पुरस्कार प्रदान किये गये।
-------------------------------------
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू और जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज जम्मू हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री राजू ने कहा कि भारतीय उड्डयन क्षेत्र विश्व के सबसे तेजी से बढ़ते उड्डयन क्षेत्रों में से है और हाल के दिनों में इस क्षेत्र के जबर्दस्त विकास की दिशा में कई उपाय किए गए हैं।
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू हवाई अड्डे की टर्मिनल इमारत को आधुनिक बनाने पर केन्द्र का आभार व्यक्त किया। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा,  प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह और उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह मौजूद थे।
-------------------------------------
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि सरकार का मेक इन इंडिया कार्यक्रम विफल हो गया है। नई दिल्ली में सांझी विरासत बचाओ कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कालाधन वापस लाने और युवाओं को रोजगार दिलाने का वायदा पूरा नहीं कर पाई।
श्री गांधी ने कहा कि आर एस एस अपने सिद्धांतों को मानने वाले लोगों को ही न्यायपालिका,प्रैस और प्रशासन तंत्र में आगे ला रहा है।
भारतीय जनता पार्टी ने न्यायपालिका और मीडिया पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री गांधी को किसी भी मुद्दे पर न्यायपालिका को नहीं घसीटना चाहिए।
-------------------------------------
बिहार के उत्तरी भागों में अनेक स्थानों पर नदियों के तटबंध टूट जाने से राज्य में बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई है। तटबंधों के टूटने की घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने चेतावनी जारी कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बुरी तरह प्रभावित गोपालगंजपश्चिमी और पूर्वी चम्पारण जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं।16 जिलों के 96 लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं।
-------------------------------------
उत्तरप्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। लाखों लोग बेघर हो गये हैं और राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी और तराई क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त जिलों में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए दौरा किया है।
राज्य के पूर्वी और तराई इलाकों में कुल 22 जिले बाढ़ से प्रभावित है। लगभग 17 सौ गांव बाढ़ की विभिषिका से जूझ रहे हैं और इनमें से लगभग एक हजार गांव पूरी तरह पानी से घिरे हुए हैं। बाढ़ से हुई घटनाओं में अब तक 33 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 16 लाख हैक्टेयर से अधिक इलाके में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। राप्तीगंडकबूढ़ी गंडकघाघरा और रामगंगा नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से उपर बह रही हैं। लगातार वर्षा और विभिन्न बैराजों से पानी छोड़े जाने के कारण  नदियों का जलस्तर प्रभावित है। बाढ़ प्रभावित लोगों के बचाव और राहत कार्य के लिए 621 स्वास्थ्य चौकियां स्थापित की गई हैं और वहां चिकित्सकपशु चिकित्सकराजस्वकर्मी और सार्वजनिक वितरण विभाग के लोग तैनात किये गये हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ के दस और पीएसी की 13 कंपनियां लगाई गई हैं। सुनील शुक्आकाशवाणी समाचारलखनऊ।
-------------------------------------
असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज दिन में बारिश रूकी हुई है और ज्यादातर जिलों में धूप निकली हुई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि  मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों और विधायकों ने प्रभावित इलाकों में स्थिति का जायजा लिया है।
असम के लोक निर्माण विभाग के मंत्री परिमन सुक्लाबादिया ने कहा कि अधिकांश स्थानों पर पानी का स्तर घट गया है। श्री सुक्लाबादिया ने कहा कि असम सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों और विधायकों ने स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस साल दूसरी बार में करीब 34 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। एक लाख 68 हजार लोग अब तक राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। जिला प्रशासन खानेपीने का सामान बांट रहे है। इस बाढ़ के कारण  दो लाख हैक्टेयर से भी अधिक कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है। मानस प्रतीम शर्माआकाशवाणी समाचारगुहावटी।
-------------------------------------
तमिलनाडु से मछली पालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक समीरन के नेतृत्व में भारतीय मत्स्य अधिकारियों का एक दल श्रीलंका की नौसेना द्वारा पकड़ी गई नौकाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज मदुरै हवाई अड्डे से कोलंबो के लिए रवाना हो गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्रीलंका की अदालतों ने 29 जुलाई को भारतीय मछुआरों और उनकी 42 नौकाओं को छोड़ने के आदेश जारी किए थे।
इस दल में तमिलनाडु मत्स्य विभाग के तीन अधिकारीमछुआरा संघ के तीन सदस्य और एक मैकेनिक शामिल हैं। श्रीलंका ने मानवीय आधार पर 77 मछुआरों को रिहा किया था। ये सभी मछुआरे 3 अगस्त को वापस लौटै थे। हालांकि श्रीलंका की अदालत के आदेश के बाद भी मछली पकड़ने वाली नौकाएं नहीं छोड़ी गई है। ये जांच दल नौकाओं की स्थिति‍ का आकलन करेगा। मछुआरा संघ के नेता सेसुराजा ने बताया कि जांच दल नौकाओं की स्थिति के बारे में केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट सौंपेगा। इस बीच स्थानीय मछुआरे श्रीलंका की जेल में बंद मछुआरों और 100 से अधिक नौकाओं की तत्काल रिहाई की मांग कर रहे है। तिरूचिरापल्ली से के देवी पदमनाभन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से भूपेन्द्र सिंह।
-------------------------------------
केन्द्र ने आज उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि देश भर में स्वैच्छिक संगठनों की गतिविधियां नियमित करने संबंधी कानून बनाकर जल्दी ही नीतिगत फैसला लिया जायेगा। प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर और न्यायमूर्ति डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने केन्द्र की ओर से पेश अतिरिक्त सोलीसिटर जनरल तुषार मेहता के बयान पर विचार किया। मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी।
-------------------------------------
गुजरात पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारी---- एन के अमीन और टी ए बारोत ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष कहा कि वे आज ही अपने पद छोड़ देंगे। ये दोनों अधिकारी मुठभेड़ मामलों में आरोपी हैं।
प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर और न्यायमूर्ति डी वाई चन्द्रचूड़ ने दोनों पुलिस अधिकारियों के वकील का बयान सुनने के बाद व्यवस्था दी कि इन दोनों को आज ही पद छोड़ देने चाहिए।
-------------------------------------
भारत और अमरीका के दो-दो मंत्रियों के स्तर पर संवाद स्थापित करने के निर्णय का शीर्ष अमरीकी विशेषज्ञों ने स्वागत किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक समन्वय को बढ़ावा मिलेगा।
व्हाइट हाउस के अनुसार अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिन्-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के दो-दो मंत्रियों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए सहमति जताई है।
दोनों देशों के बीच संवाद का जो नया प्रारूप तय किया गया हैउसके अनुसार भारत की ओर से विदेश  मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री अरुण जेटली अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टेलरसन और रक्षा मंत्री जेम्स मैटीस के साथ बातचीत करेंगे।
-------------------------------------
सानिया मिर्जा और शुआई पिंग की जोड़ी सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। प्री-क्वार्टर फाइनल में इस जोड़ी ने जूलिया गोरजेस और ऑल्गा सावचुक की जोड़ी को हराया। क्वार्टर फाइनल मैच आज बाद में होगा। पुरूष डबल्स में रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी भी आज अपने अभियान की शुरूआत करेगी। पुरूष सिंगल्स में रफेल नडाल फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को 6-3, 6-4 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। 
-------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अगस्त को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। यह इस कार्यक्रम की 35वीं कड़ी होगी। श्री मोदी ने ट्वीट में लोगों से नरेन्द्र मोदी ऐप पर अपने विचार और सुझाव साझा करने को कहा है। लोगमाई गॉव ओपन फोरम पर भी अपने विचार रख सकते हैं। वे प्रधानमंत्री के लिए हिंदी या अंग्रेजी में अपने संदेश रिकॉर्ड कराने के लिए टोल फ्री नम्बर 1800 - 11 - 7800 डायल कर सकते हैं। लोग 1 9 2 नम्बर पर भी मिस कॉल दे सकते हैं और प्रधानमंत्री को सुझाव देने के लिए एसएमएस से मिले लिंक को फॉलो कर सकते हैं। प्रधानमंत्री श्रेष्ठ विचारों और सुझावों को अपने संबोधन में शामिल करेंगे।
मन की बात एक गैर राजनीतिक और बातचीत पर आधारित प्रसारण है जो लोगों के कल्याण पर केन्द्रित होता है।
-------------------------------------

बहुमुखी प्रतिभा का अचूक मंत्र चारित्रिक क्षमता-- सतीश वर्मा

बहुुमुखी प्रतिभा विषय पर सेमीनार आयोजित
ओढ़ां
फ्यूचर एक्सपर्टस संस्था कि और से एनपी स्कूल नुहियांवाली में बहुुमुखी प्रतिभा विषय पर सेमीनार आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ मां शारदे की अराधना से हुआ। इस अवसर पर फ्यूचर एक्सपर्टस संस्था की और से प्रेरक राकेश वर्मा ने कहा की हम प्रतिस्पर्धा के लिए काम ना करते हुए ख़ुद पर काम करें ओर ख़ुद की ख़ुशी के लिए कार्य करें। उन्होंन चारित्रिक क्षमता को बहुमुखी प्रतिभा का अचूक मंत्र बताया।

माइंड मास्टर बलराम वर्मा ने कहा की ख़ुद को समझे बिना प्रतिभा प्राप्त नहीं की जा सकती। उन्होंने मंच पर अपनी प्रतिभा कैसे निखारें के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को मंच पर लाकर प्रस्तुतिकरण करवाया और उन्हें आत्मप्रेम की महानता से अवगत करवाया। मंच का संचालन अध्यापक रविन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्रबंधक वकील कुमार और प्राचार्य सुरेंद्र सेठी ने आए हुए प्रेरकों को दिल से धन्यवाद दिया और उन्हें उपहार देकर सम्मानित करते हुए फ्युचर एक्सपर्टस संस्था के कार्यक्रमों की सराहना की। सेमीनार में विद्यालय परिवार के सदस्य और खारिया कोचिंग सेंटर से कुलदीप कासनियां व सुरेंद्र ढाका भी मौजुद रहे।

विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी : सतिंद्र गर्ग

पंचायत समिति ओढ़ां की बैठक आयोजित
ओढ़ां
पंचायत समिति ओढ़ां की बैठक पंचायत समिति अध्यक्ष मनोज शर्मा की अध्यक्षता एवं कार्यकारी अधिकारी बलराज सिंह मलेठिया खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि पंचायत समिति के तहत सभी गांवों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बजट में से इंटरलॉक ईंटों का निर्माण एवं स्वच्छ पानी के प्रबंध जैसे कार्य करवाए जाएंगे।

इस अवसर पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी ओढ़ां के मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग ने कहा कि विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के अंतर्गत सरकार की ओर से बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास करवाया जा रहा है तथा अन्य जो भी विकास कार्य करवाने हैं उनके लिए धन की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों के मकान नहीं बने हैं उनको भी शीघ्र ही बना दिया जाएगा।
बैठक में चर्चा के दौरान जिन विषयों पर चर्चा की गई उनमें पंचायत समिति कार्यालय के कच्चे परिसर को इंटरलॉक ईंटों से पक्का करना, नवनिर्मित शैड का विस्तार करना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ दुकाने बनाना, कचरे के निपटान हेतु कालांवाली रोड पर तथा पुलिस थाना के निकट चारदीवारी बनाना, पंचायत सदस्यों के लिए आरसीसी पाईपें देना, गांव चठ्ठा के स्कूल में वाटर कूलर व आरओ लगाना, पुरानी या बंद हो चुकी स्ट्रीट लाईटों की रिपेयर करवाना तथा यातायात विभाग को पंचायत द्वारा दी गई भूमि को वापिस ले आदि के बारे में विचार विमर्श किया गया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष बलकार सिंह, सदस्य सरूचि रानी दादू, बीबो कौर, सुनीता देवी, सिमरजीत कौर, रणवीर कौर, रणजीत कौर, गुरप्रीत सिंह, मदनलाल, सुखविंद्र सिंह, जसदेव सिंह, कुलदीप सिंह, कर्मजीत सिंह, सुभाष चंद्र और ग्राम सचिव जयपाल महला आदि मौजूद थे।

समाचार

  • अमरीका ने पाकिस्तान के आतंकी गुट हिज्बुल मुजाहिद्दीन को आतंकवादी संगठन घोषित किया।
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में प्रधानमंत्री के प्रशासन के लिए सुझाए गए मंत्रों की प्रशंसा की।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए भारत के निर्माण के लिए समावेशी विकास पर आज देश के युवा उद्यमियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
  • गुजरात कांग्रेस के पूर्व नेता शंकरसिंह वाघेला ने विधायक पद से त्यागपत्र दिया।
  • बिजली की बचत करने वाले एलईडी बल्‍ब और टयूबलाईट देशभर में पेट्रोल पंपों पर बेचे जाएंगे।
  • असम और बिहार में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर। पूर्वोत्तर को जाने वाली सभी रेलगाड़ियां रविवार तक रद्द।
  • हॉकी में भारत ने आस्ट्रिया पर जीत के साथ यूरोपीय दौरा पूरा किया।
--------
अमरीका ने पाकिस्तान में सक्रिय कश्मीरी आतंकवादी गुट हिज्बुल मुजाहिद्दीन को विदेशी आतंकवादी गुट घोषित किया है। पाकिस्तान स्थित इस गुट के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी सूची में शामिल करने के लगभग दो महीने बाद अमरीका ने यह फैसला किया है।
अमरीकी विदेश विभाग ने एक बयान में इस गुट पर कई प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि ऐसे आतंकवादी गुटों और व्यक्तियों को वैश्विक सूची में जोड़ने से इनका खुलासा होता है और ये अलग-थलग पड़ जाते हैं।
बयान में कहा गया है कि अमरीका हिज्बुल मुजाहिद्दीन के उन संसाधनों पर रोक लगाने की कोशिश कर रहा हैजिन्हे वह आतंकी हमलों में इस्तेमाल करता है। अमरीका में इस गुट की सभी संपत्तियों को सील कर दिया गया है और किसी तरह का लेन-देन करने पर रोक लगाई गई है।
हाल के महीनों में कश्मीर में इस गुट की आतंकी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए अमरीका ने यह कदम उठाया है। अमरीका के इस फैसले से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।
रक्षा विशेषज्ञ कोमोडोर उदय भास्कर ने आकाशवाणी के साथ बातचीत में बताया कि अमरीका का यह कदम स्‍वागतयोग्‍य है।
हिज्बुल मुजाहिद्दीन के संदर्भ में जो निर्णय अमरीका ने लिया है उसे स्वागत करना चाहिए। प्रतिकात्मक रूप से यह काफी अहम है और इस वक्त विश्व में जो प्रयास चल रहा है कि इस प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय गुटों के ऊपर दबाव डालने के लिए उसके ऊपर काफी सकारात्मक प्रभाव होगा।
--------
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संबोधन की व्याख्या शीर्षक से अपने ब्लॉग में कहा है कि हम ऐसे युग में है जो राष्ट्रीय जीवन के प्रत्येक पहलू से बिल्कुल अलग है और प्रधानमंत्री के संबोधन में इसी भावना की झलक मिलती है।
भाषण में स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ का जिक्र करते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का भाषण मौजूदा परिदृश्य में समूचे स्वतंत्रता संग्राम का समग्र दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के सहयोगी के रूप में वे महसूस करते हैं कि  प्रधानमंत्री के भाषण के  कुछ विशिष्ट और महत्वपूर्ण पहलुओं की सराहना की जानी चाहिएक्योंकि ये पहलू प्रशासन की समग्र विचारधारा को मंत्र के रूप में प्रदर्शित करते हैं।
गृहमंत्री ने ब्लॉग में उन कई विषयों की व्याख्या की है जिनके बारे में प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाषण दिया था।
      --------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए भारत के निर्माण के बारे में आज देश के युवा उद्यमियों और सभी क्षेत्रों के स्टार्टअप्स के साथ बातचीत करेंगे। वे समावेशी वृद्धि और विकास के लिए महत्वपूर्ण छह क्षेत्रों के दो सौ से अधिक युवा उद्यमियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। यह बातचीत वर्ष 2022 तक नए भारत के निर्माणडिजिटल इंडियास्वास्थ्शिक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित होगी।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि उद्यमीप्रधानमंत्री के समक्ष इस बारे में प्रस्तुतिकरण देंगे कि निजी क्षेत्र किस तरह नवाचाररोजगार सृजन और आय में वृद्धि कर सकता है।
चैम्पियन अब चेंज नाम से नामित इस पहल के पहले दिन कल प्रधानमंत्री ने रात्रि भोज पर उद्यमियों से अनौपचारिक बातचीत की। आज युवा उद्यमी यात्राअतिथ्प्रचार विपणन और ब्रांडिंग को बढ़ावा देने से जुड़े अतुल्य भारत-दो पर चर्चा करेंगे। ऊर्जाजलवायु परिवर्तन और परिवहन जैसे मुद्दों पर भी बातचीत होगी। ये उद्यमी चिकित्सा निदान और ग्रामीण स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। नीति आयोग ने सरकार और व्यापार के बीच भागीदारी के जरिए देश में बदलाव लाने के लिए इस पहल की शुरूआत की है। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं अनुपम मिश्र।
--------
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता शंकरसिंह वाघेला ने राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। श्री वाघेला ने अपना त्यागपत्र कल शाम विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा को सौंपा। श्री वाघेला ने स्पष्ट किया कि वे न तो राजनीति से संन्यास ले रहे हैं और न ही वह किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल होने जा रहे हैं।
--------
देशभर मेंबिजली की बचत करने वाले एल०ई०डी० बल्टयूबलाईट और सीलिंग पंखों की बिक्री पेट्रोल पंपों पर की जाएगी। लोग एल०ई०डी० बल्ब 70 रूपयेटयूबलाईट 220 रूपये और फाइव स्टार रेटेड सीलिंग पंखा एक हजार दो सौ रूपये में खरीद सकते हैं। ऊर्जा बचत सेवा लिमिटेड ने कल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेडहिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड तथा भारत पेट्रोलियम लिमिटेड तेल कंपनियों के साथ नई दिल्ली में इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
पहले चरण में इन वस्तुओं का वितरण उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से होगा।
--------
असम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़ कर चालीस हो गई है। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस साल दूसरी बार आई बाढ़ से करीब चौंतीस लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल सहित कई एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में लगी हैं। धेमाजी जिले में कई और क्षेत्रों में पानी भर जाने के बाद कल एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रदेश के कई मंत्रियों ने स्थिति का जायजा लेने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस बीचकाजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ की स्थिति में थोड़ा सा सुधार हुआ हैक्योंकि पानी का स्तर घट गया है। मानस प्रतिम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।
--------
बिहार में भी 14 जिलों में 96 लाख से अधिक लोग बाढ की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है।
      --------
इस बीचअसमपश्चिम बंगाल और बिहार में बाढ़ के कारण पूर्वोत्तर की सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय रेलवे को निर्देश दिया है कि वे मालदा टाउन और कटिहार से आगे पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली सभी रेलगाडि़यां इस माह की 20 तारीख तक रद्द कर दें।
--------
उधरओडिसा में भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के तटवर्ती क्षेत्रों में आज भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है।
--------
आज पारसी नव वर्ष 'नवरोज़' मनाया जा रहा है। इसकी शुरूआत तीन हजार वर्ष पहले पराक्रमी सम्राट जमशेद ने की थी। नवरोज़ स्वास्थ्यधन और समृद्धि की कामना के साथ मनाया जाता है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एमवेंकैया नायडू ने इस अवसर पर पारसी समुदाय को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
--------
हॉकी में भारत ने एम्सटेलवीम में आस्ट्रिया पर जीत के साथ ही अपना यूरोपीय दौरा पूरा कर लिया है। पांचवें और अंतिम मैच में भारत ने ऑस्ट्रिया को 4-3 से हरा दिया।
--------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
आज अधिकांश अखबारों ने घुटना प्रत्यारोपण की कीमत एक तिहाई होने की खबर को सुर्खियों में दिया है। दैनिक भास्कर ने इसे बड़ा कदम बताते हुए लिखा हैघुटना बदलवाना 70 फीसदी सस्ता।
अखबारों ने सरकार की नई मैट्रो रेल नीति भी विस्तार से दी है। राष्ट्रीय सहारा ने इसे पहली खबर बनाते हुए टिप्पणी की हैमैट्रो में निजी भागीदारी के लिए सरकार ने खोली नई राह। देशबंधु लिखता हैविदेशी निवेश को बढ़ावा। दैनिक ट्रिब्यून ने कहा है बीस लाख आबादी पर ही मैट्रो परियोजना को मंजूरी मिलेगी।
अमर उजालापंजाब केसरी और हिन्दुस्तान ने नोएडा में बिल्डरों की मनमानी से परेशान फ्लैट खरीददारों के प्रति केन्द्र सरकार की सहानुभूति की खबर दी हैवित्त मंत्री ने कहा जिसने पैसे दिये है उसे हर हाल में फ्लैट मिलना ही चाहिए। कहादिवालिया कानून के तहत खरीददार पा सकते हैं राहत।
इकनॉमिक टाइम् की बड़ी खबर हैडाटा लिकेज और डाटा चोरी की शिकायत के बाद सरकार ने हैंडसेट कंपनियों से सिक्युरिटी इन्फोर्मेशन मांगीनिशाने पर ज्यादातर चीन की कंपनियां।
राजस्थान पत्रिका ने बड़े अक्षरों में लिखा हैतकनीकी मंत्रालय ने कहा ब्लू व्हेल को सोशल मीडिया पर बढ़ावा दिया तो हो सकती है कार्रवाई।
जनसत्ता की पहले पन्ने की खबर हैहाईकोर्ट ने एन डी टीवी की याचिका खारिज की। अस्थाई रूप से चैनल की अचल सम्पत्तियां और कर रिफंड को कुर्क करने का आदेश खारिज करने से इंकार कर दिया।
दैनिक भास्कर ने आधुनिक हिन्दी कविता के जाने माने कवि चंद्रकांत देवताले के निधन की खबर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के विवरण के साथ दी है।
अमर उजाला ने निजी विमान कंपनियों के हवाई अड्डे पर 15 से 20 किलो से अधिक सामान ले जाने पर सौ रूपये प्रति किलो की दर से शुल्क वसूलने की नागर विमानन निदेशालय की अधिसूचना खारिज करने की खबर दी है।
--------

ओढ़ां क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया 71 वां स्वतंत्रता दिवस

ओढ़ां
ओढ़ां क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में निगरानी कमेटी के चेयरमैन पवन गर्ग ओढ़ां की अध्यक्षता में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में गांव की उच्च शिक्षा प्राप्त बेटी अमनदीप कौर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में प्राचार्या सुनीता शर्मा ने तथा गांव तख्तमल के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में मुख्याध्यापिका हरद्वारी देवी ने तिरंगा फहराया। इसी प्रकार जेके मैमोरियल पब्लिक स्कूल और आदर्श पब्लिक स्कूल सहित कस्बे की दर्जन भर शिक्षण संस्थानों तथा खंड के सभी गांवों में स्थित सभी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।
राजेंद्र पब्लिक स्कूल पंजुआना मे स्वतन्त्रता दिवस तथा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी ने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया एवं विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात नन्हें मुन्ने बच्चों ने नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूं गीत की प्रस्तुित दी। कक्षा सातवीं आठवीं के विद्यार्थियों ने शहीद भगत सिंह पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। तीसरी व पांचवीं की छात्राओं ने कृष्ण और गोपियों पर आधारित मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। सातवीं आठवीं की छात्राओं ने गरबा प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर विवश किया। बोर्ड परीक्षाओ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढ़ां में प्राचार्या कुलदीप कौर की अध्यक्षता में संस्था सचिव मंदर सिंह व जसबीर जस्सा ने ध्वजारोण किया। तत्पश्चात पांचवीं की प्रीति ने देशभक्ति पर आधारित व छठी के एकलव्य ने झांसी की रानी तथा तीसरी की मीशा ने कविता हम बच्चे प्रस्तुत की। अन्य विद्यार्थियों ने समूहगान मां तूझे सलाम तथा छठी के विद्यार्थियों ने समूहनृत्य चक दे इंडिया, दसवीं की नैंसी ने स्वतंत्रता दिवस पर अंग्रेजी में विचार व्यक्त किए तथा पांचवीं छठी के विद्यार्थियों ने समूहगान एमएचडी स्कूल वतन को प्यारा प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने अन्य अनेक प्रस्तुतियां दी। अंत में डॉ. विजयलक्ष्मी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

भजन गायिका किरण शाक्य ने भजनों से बांधा समय

धूमधाम से सम्पन्न हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व
ओढ़ां
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ओढ़ां कस्बे के सभी मंदिरों में राधे राधे के जयकारे गुंजे लेकिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह श्री श्री 108 बाबा संतोखदास गोशाला ओढ़ां के परिसर में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के जश्न में भाग लेकर अपनी हाजरियां लगवाई। इस समारोह के सुरक्षित आयोजन हेतु गोशाला को जाने वाले मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था और सेवादारों की नियुक्ति की गई थी तथा ओढ़ां पुलिस का भी सार्थक सहयोग रहा। 



श्री राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह का शुभारंभ स्थानीय भजन गायक चुनीराम सिहाग ने श्रीगणेश वंदना एवं कान्हा जी के भजनों के साथ किया। तदुपरांत फतेहाबाद से आमंत्रित भजन गायिका किरण शाक्य ने श्री राधाकृष्ण के भजनों ...श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम, राधा का भी श्याम वो तो मीरां का भी श्याम, यशोमती मईया से बोले नंदलाला, राधा क्यूं गोरी मैं क्यूं काला, गोबिंद मेरो है गोपाल मेरो है, भरदे रे श्याम झोली भरदे, बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया आदि भजनों से ऐसा समय बांधा कि मध्य रात्रि तक पंडाल राधे राधे के जयकारों से गुंजायमान होता रहा।
प्रवक्ता अमर सिंह गोदारा ने प्रभु नाम का संदेश देते हुए कहा कि प्रभु सुमिरन के लिए समय निकालिए क्योंकि समय बहुत कम है। प्रभु के श्रीचरणों में सच्चे मन से समर्पण कर चिंतामुक्त होने के साथ साथ प्रभु प्राप्ति भी संभव है। इस अवसर पर कस्बे के युवाओं ने दही हांडी का आयोजन भी किया। श्रीकृष्ण जन्म पर मंगलगीत गाए गए और मक्खन मिश्री व फलों का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर सालासर यात्री संघ ओढ़ां द्वारा संगतों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। इस मौके पर गोशाला सेवा समिति, श्री राधाकृष्ण मंदिर कमेटी, श्री हनुमत सेवा समिति, सालासर यात्री संघ, श्री दुर्गा भजन मंडल, श्री दुर्गा नाटक क्लब, ज्वालाजी भजन मंडल, खाटूश्याम मंदिर कमेटी सहित अन्य धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों सहित कस्बे के गणमान्य लोग तथा भारी संख्या में महिला पुरूष व बच्चे मौजूद थे। इसी प्रकार क्षेत्र के सभी गांवों में स्थित मंदिरों और शिक्षण संस्थाओं में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया।

विदेशी पानी की बोतल देख धनखड़ बोले ट्रंप की टेबल पर हो हरियाणा का जूस

ओढ़ां में हुआ ओम प्रकाश धनखड़ का भव्य स्वागत
ओढ़ां
हरियाणा कृषि, विकास एवं पंचायत विभाग मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ के ओढ़ां पहुंचने पर कस्बा वासियों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ फूलमालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। खंड कार्यालय ओढ़ां में अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रौ. गणेशी लाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाग लेते हुए श्री धनखड़ ने 9 लाख 84 हजार रुपये की लागत से अग्रवाल विकास ट्रस्ट ओढां के तत्वाधान में निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन कम्यूनिटी भवन में रसोई व छोटे हाल का शिलान्यास किया। इसके अलावा 6 लाख रुपये की लागत से पंचायत समिति ओढां की आईपीबी गली का उद्घाटन, 21 लाख 54 हजार रुपये की लागत से पवन गर्ग के घर के सामने चौक व गली, 16 लाख 25 हजार रुपये की लागत से गांव जलालआना में आईपीबी गली, 3 लाख रुपये की लागत से श्री श्री 108 बाबा संतोख दास गौशाला ओढ़ां में बनने वाले शैड व 4 लाख रुपये की लागत से गांव ओढ़ां में अनुसूचित जाति की धर्मशाला में शैड सहित 60 लाख रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।




इस अवसर पर श्री धनखड़ ने अग्रवाल विकास ट्रस्ट ओढ़ां में हॉल के निर्माण हेतु 11 लाख रुपये की राशि अपने निजी कोष से देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने उपमंडल कालांवाली व डबवाली के प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों पर उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का एस्टीमेट बना कर भेजें, तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर श्री धनखड ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के गौरवशाली इतिहास को याद रखने के लिए उनकी जीवनियां ग्राम गौरव पट्ट पर अंकित की जाएगी ताकि उनकी वीर गाथा व दी गई कुर्बानियों के बारे में युवा पीढी भी जागृत हो सके। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के गांव में गौरव पट्ट स्थापित किए जाएंगे जिन पर उनका इतिहास अंकित किया जाएगा ताकि युवा वर्ग उनके पदचिह्नों व सिद्धांतों पर चलकर समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सके। श्री धनखड़ ने कहा कि जब उन्होंने पदभार ग्रहण किया उस समय किसानों के सामने खाद के आयात की बड़ी समस्या को सरकार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए समाधान करवाया तथा आज प्रदेश में खाद प्रचूर मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का ओलावृष्टि व सफेद मक्खी या प्राकृतिक आपदाओं से नष्ट होने पर सरकार द्वारा तुरंत मुआवजा राशि 2500 करोड़ रूपये वितरित की गई जबकि पिछली सरकारों में नाममात्र राशि प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हरियाणा पहला प्रदेश है जहां फसल का मुआवजा राशि प्रति एकड़ 12 हजार रुपये दी गई तथा सरकार किसानों के हित में अन्य अनेक योजनाएं भी लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए फसल बीमा योजना शुरु की है जिसके तहत किसी भी प्रकार की आपदा से फसल के नष्ट होने पर प्रतिशतता के आधार पर बीमा राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों को सस्ती दरों पर ऋण देने की योजना बनाई है तथा प्रदेश के हर किसान को भरपूर पानी देने की योजना भी बनाई जा रही है ताकि किसान अपनी फसल की पैदावार बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि किसान की फसल की खरीददारी अब ऑनलाईन हो रही है। प्रदेश सरकार दुग्ध उत्पाद पर गहनता से काम करते हुए डेयरी के लिए ऋण सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि अधिक से अधिक दुधारु पशु रखें ताकि दूध का उत्पादन बढ़ सके। फूलों की फसल बोएं जिससे किसानों को अधिक से अधिक फायदा हो। उन्होंने जिला के किसानों से कहा कि अधिक से अधिक किन्नु के बाग लगाकर पैदावार बढ़ाएं। प्रदेश सरकार का पढ़ी लिखी पंचायत का निर्णय ग्रामीण आंचल में तेजी से विकास के रूप में सार्थक हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सचिवालयों की तर्ज पर अब गांव स्तर पर भी सचिवालय खोले जा रहे हैं जिससे ग्रामीणों को भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने सरपंचों से कहा कि गांव में स्वच्छता पर अधिक ध्यान दें, ज्यादा से ज्यादापौधारोपण करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत का स्वप्न पूरा करें। इस अवसर पर विदेशी कंपनी की पानी की बोतल देखकर उन्होंने कहा वे चाहते हैं कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप की टेबल पर हरियाणा के जूस की बोतल होनी चाहिए। अत: सरकार के सहयोग से उद्योग लगाकर अपने ब्रांड को इतना पॉपूलर बनाएं कि विदेशों में हमारे ब्रांड की मांग होनी चाहिए।
भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री धनखड़ साधारण परिवार के सदस्य होते हुए भी किसानों की समस्याओं को निरंतर दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए नई-नई योजनाएं लागू कर रही है तथा सभी किसान प्रदेश सरकार की योजनाओं का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। कार्यक्रम समापन पर सभी ने चेयरमैन पवन गर्ग ओढ़ां के निवास पर दोपहर का भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष यतिंद्र ङ्क्षसह, वरिष्ठ नेता देव कुमार शर्मा, विजय वधवा, राजेंद्र सिंह देसूजोधा तथा ओढ़ां मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग ने भी कृषि मंत्री का स्वागत करते हुए अपने विचार रखे। इस मौके पर निगरानी कमेटी के चेयरमैन पवन गर्ग ओढ़ां, प्रदीप रातुसरिया, रामलाल बागड़ी, कुलवंत गोदारा ख्योवाली, राजू सोनी, सुरेंद आर्य, कमल रेलण, शामलाल पिपली, सरपंच लखबीर कौर, बाबूराम गैदर, मनोज शर्मा, नरेश गर्ग, गौरव मोंगा, अमीलाल, डॉॅ. रमेश डबवाली, एसडीएम कालांवाली बिजेंद्र ङ्क्षसह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रीतपाल सिंह, बीडीपीओ ओढ़ां बलराज सिंह, एसडीओ जोगिंद्र सिंह, देवेंद्र बांसल, बिकर सिंह, जगबीर सिंह, पिरथीचंद, प्रेम शर्मा, मुखत्यार सिंह, राजा सिंह, कालासिंह, गोलो कौर, बगोदेवी, किरणा देवी, राजेंद्र कौर सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, विभिन्न गांवों के सरपंच व ग्रामीण उपस्थित थे।

छायाचित्र : 16ओडीएन1,2,3,4एवं5.जेपीजी-ओढ़ां। 
1. ओढ़ां पहुंचने पर ओपी धनखड़ का स्वागत करते निगरानी कमेटी चेयरमैन पवन गर्ग ओढ़ां।
2. परियोजनाओं का शिलान्यास करते श्री धनखड़।
3. अग्रवाल विकास ट्रस्ट की ओर से स्मृतिचिन्ह भेंट करते सतिंद्र गर्ग।
4. जनसमूह को संबोधित करते श्री धनखड़।
5. एवं चेयरमैन निवास पर प्रीतीभोज पर आते हरियाणा कृषि, विकास एवं पंचायत विभाग मंत्री ओम प्रकाश धनखड़।