बहुुमुखी प्रतिभा विषय पर सेमीनार आयोजित
ओढ़ां
फ्यूचर एक्सपर्टस संस्था कि और से एनपी स्कूल नुहियांवाली में बहुुमुखी प्रतिभा विषय पर सेमीनार आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ मां शारदे की अराधना से हुआ। इस अवसर पर फ्यूचर एक्सपर्टस संस्था की और से प्रेरक राकेश वर्मा ने कहा की हम प्रतिस्पर्धा के लिए काम ना करते हुए ख़ुद पर काम करें ओर ख़ुद की ख़ुशी के लिए कार्य करें। उन्होंन चारित्रिक क्षमता को बहुमुखी प्रतिभा का अचूक मंत्र बताया।
माइंड मास्टर बलराम वर्मा ने कहा की ख़ुद को समझे बिना प्रतिभा प्राप्त नहीं की जा सकती। उन्होंने मंच पर अपनी प्रतिभा कैसे निखारें के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को मंच पर लाकर प्रस्तुतिकरण करवाया और उन्हें आत्मप्रेम की महानता से अवगत करवाया। मंच का संचालन अध्यापक रविन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्रबंधक वकील कुमार और प्राचार्य सुरेंद्र सेठी ने आए हुए प्रेरकों को दिल से धन्यवाद दिया और उन्हें उपहार देकर सम्मानित करते हुए फ्युचर एक्सपर्टस संस्था के कार्यक्रमों की सराहना की। सेमीनार में विद्यालय परिवार के सदस्य और खारिया कोचिंग सेंटर से कुलदीप कासनियां व सुरेंद्र ढाका भी मौजुद रहे।
No comments:
Post a Comment