Loading

17 August 2017

ओढ़ां क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया 71 वां स्वतंत्रता दिवस

ओढ़ां
ओढ़ां क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में निगरानी कमेटी के चेयरमैन पवन गर्ग ओढ़ां की अध्यक्षता में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में गांव की उच्च शिक्षा प्राप्त बेटी अमनदीप कौर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में प्राचार्या सुनीता शर्मा ने तथा गांव तख्तमल के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में मुख्याध्यापिका हरद्वारी देवी ने तिरंगा फहराया। इसी प्रकार जेके मैमोरियल पब्लिक स्कूल और आदर्श पब्लिक स्कूल सहित कस्बे की दर्जन भर शिक्षण संस्थानों तथा खंड के सभी गांवों में स्थित सभी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।
राजेंद्र पब्लिक स्कूल पंजुआना मे स्वतन्त्रता दिवस तथा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी ने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया एवं विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात नन्हें मुन्ने बच्चों ने नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूं गीत की प्रस्तुित दी। कक्षा सातवीं आठवीं के विद्यार्थियों ने शहीद भगत सिंह पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। तीसरी व पांचवीं की छात्राओं ने कृष्ण और गोपियों पर आधारित मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। सातवीं आठवीं की छात्राओं ने गरबा प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर विवश किया। बोर्ड परीक्षाओ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढ़ां में प्राचार्या कुलदीप कौर की अध्यक्षता में संस्था सचिव मंदर सिंह व जसबीर जस्सा ने ध्वजारोण किया। तत्पश्चात पांचवीं की प्रीति ने देशभक्ति पर आधारित व छठी के एकलव्य ने झांसी की रानी तथा तीसरी की मीशा ने कविता हम बच्चे प्रस्तुत की। अन्य विद्यार्थियों ने समूहगान मां तूझे सलाम तथा छठी के विद्यार्थियों ने समूहनृत्य चक दे इंडिया, दसवीं की नैंसी ने स्वतंत्रता दिवस पर अंग्रेजी में विचार व्यक्त किए तथा पांचवीं छठी के विद्यार्थियों ने समूहगान एमएचडी स्कूल वतन को प्यारा प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने अन्य अनेक प्रस्तुतियां दी। अंत में डॉ. विजयलक्ष्मी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment