Loading

09 February 2014

समाचार :

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गृहमंत्रालय से विधानसभा में किसी विधेयक को पारित करने से पहले अनुमति लेने के २००२ के निर्देश वापस लेने को कहा।
  • राष्ट्रपति ने न्यायालयों में लंबित तीन करोड़ दस लाख से अधिक मामलों पर चिंता जताते हुए न्यायपालिका से लंबित मामले जल्द निपटाने को कहा।
  • हिमाचल प्रदेश में उपरी इलाकों और अफगानिस्तान तथा जापान सहित दुनिया के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी से सामान्य जनजीवन में बाधा उत्पन्न हुई है।
  • सऊदी अरब के मदीना में आग लगने से कम से कम १५ लोगों की मृत्यु  हुई है। और १३० घायल हुए है।
  • ऑकलैंड क्रिकेट टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड पर जीत के लिए शिखर धवन के शतक के साथ भारत ने दमदार जवाब दिया है। ।
--------
केजरीवाल लोकपाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्रालय से २००२ के उस आदेश को वापस लेने को कहा है जिसमें दिल्ली सरकार को विधानसभा में किसी विधेयक को पारित करने से पहले मंत्रालय से अनुमति लेने का निर्देश दिया गया है। एक समाचार एजेंसी से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इन नियमों का पालन नहीं कर सकती।

जन लोकपाल विधेयक के बारे में उन्होंने किसी भी हद तक जाने की धमकी दी। उन्होंने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी, दोनों पर विधेयक को कभी पास नहीं होने देने का आरोप लगाया क्योंकि दोनों ही दलों को भ्रष्टाचार मामलों में अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का डर है।

दिल्ली सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने विधानसभा के अधिकारों के बारे में नियमों की वैधता पर कानूनी विशेषज्ञों की राय ली है न की जन लोकपाल विधेयक के बारे में।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहीं भी जिक्र नहीं है कि सरकार ने जन लोकपाल विधेयक पर विशेषज्ञों से राय मांगी है। सरकार ने कुछ खबरों की पृष्ठभूमि में यह स्पष्टीकरण दिया है।
--------
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल रात नई दिल्ली में अन्ना हजारे से मुलाकात की जो लगभग २० मिनट चली। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इसे शिष्टाचार के नाते की गई मुलाकात बताया, लेकिन कहा कि इस दौरान कई मुद्दे उठाए गए, जिन्हें स्पष्ट नहीं किया गया।

२०११ में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में केजरीवाल, अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी थे। लेकिन, केजरीवाल ने जब आम आदमी पार्टी का गठन किया तो दोनों के बीच मतभेद उत्पन्न होने के बाद उनके रास्ते अलग अलग हो गए।
--------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने न्यायालयों में लंबित तीन करोड दस लाख से अधिक मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए न्यायपालिका से इन्हें जल्द निपटाने के लिए कहा है। मुंबई में कल पश्चिमी भारत की एडवोकेट एसोसिएशन की स्थापना की १५०वीं वर्षगांठ का शुभारंभ करने के बाद राष्ट्रपति ने कहा कि वकीलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी न्याय से वंचित न रहे। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वकीलों को संविधान की सर्वोच्चता बनाए रखने की लगातार कोशिश करनी होगी। ऐसा तभी संभव होगा जब न्यायपालिका पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।

भारत के प्रधान न्यायधीश, न्यायमूर्ति पी सदाशिवम ने कहा कि देश की अदालतों ने लोगों के अधिकारों की रक्षा में सार्थक भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि न्यायधीशों की तरक्की और उनकी संख्या में २५ प्रतिशत वृद्धि करने की कोशिशें की जा रही हैं ताकि लंबित मामलों में कमी लाई जा सके।

इस अवसर पर केंद्रीय विधि मंत्री कपिल सिब्बल, महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकर नारायण, बाम्बे मुख्य न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
--------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज सुबह मुंबई से वायु सेना के विशेष विमान से नागपुर पहुंचेगे। वे नागपुर के निकट राष्ट्रीय कृषि मेला और प्रदर्शनी-कृषि वसंत का उद्घाटन करेंगे। मेले का आयोजन केंद्र और राज्य सरकार ने भारतीय उद्योग महासंघ-सी आई आई के सहयोग से नागपुर के निकट पंजीरी में केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान परिसर में किया है।

नागपुर के पास केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान के करीब पचास एकड़ की भूमि पर स्थापित इस भव्य आयोजन में लगभग तीन लाख किसानों के प्रत्यक्ष रूप से भाग लेने की अपेक्षा है। इस आयोजन की प्रमुख विशेषताओं में विभिन्न फसलों पशु-पक्षियों तथा मछलियों के उत्पादनों के तीन सौ से अधिक प्राक्षेपकों के साथ क्षेत्रीय भाषाओं में किसानो एवं वैज्ञानिकों के बीच संवाददात्मक कार्यक्रमों को भी समावेश होगा। किसानों के इस महाकुंभ के दौरान कृषि क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचारगोष्ठियों को भी आयोजन किया जाएगा। आकाशवाणी समाचार के लिए नागपुर से मैं सुनील डबीर।
--------
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में और अफगानिस्तान तथा जापान सहित दुनिया के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।

हिमाचल प्रदेश में किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा जिले के पांगी तथा भरमौर के जनजातीय इलाकों में भारी हिमपात से अधिकांश मार्ग बंद हो गए हैं और संचार व्यवस्था ठप्प हो गई है। किन्नौर के उपायुक्त जे एम पठानिया ने बताया कि सड़कें साफ करने के लिए बर्फ काटने की मशीनें लगाई गई हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की है।

मनाली स्थित हिमखंड अध्ययन संस्थान ने आने वाले दिनों में हिमखंड गिरने की चेतावनी दी है। ऐसे में लोगों को अपने घरों में रहने और बाहर निलने से बचने की सलाह दी गई है। इन जनजातिए क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन टीमों को भी पूरी तरह तैनात रखा गया है। यहां अधिकांश स्थान चार से चार से पांच फुट तक बर्फ में ढकें हैं और तापमान शून्य से नीचे चल रहा है। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, शिमला।

उधर, अफगानिस्तान में कई प्रांतों में भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के कारण कम से कम १६ लोगों की मौत हो गई। उत्तरी फराह प्रांत में अधिकारियों के हवाले से खबरों में बताया गया है कि गुलिस्तान जिले में बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई है और जौज+ान प्रांत के दरजाब और कौश्तेपा जिलों में १२ लोग मारे गए।

अफगान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार बर्फबारी के कारण कई कच्चे मकान ढह गए और मवेशी मारे गए। भारी हिमपात के कारण कई मार्ग बंद होने से राहत कार्य प्रभावित हुए हैं। हिन्दूकुश पर्वत श्रृंखला में १२ हजार फुट की ऊंचाई पर उत्तरी अफगानिस्तान को राजधानी काबुल से जोड़ने वाली अफगानिस्तान की जीवनरेखा-सलांग सुरंग एक सप्ताह के बाद कल खोल दी गई।

जापान में राजधानी तोक्यो और अन्य इलाकों में भारी हिमपात में पांच लोगों की मौत हो गई और छह सौ से अधिक लोग घायल हुए। पिछले दो दशक में हुई सबसे भारी बर्फबारी के कारण लगभग ७४० उड़ानें रद्द करनी पड़ी। मौसम विभाग ने भयानक तूफान की चेतावनी जारी की है और चालीस हजार से अधिक घरों में बिजली गुल है। तोक्यो में २७ सेंटीमीटर हिमपात हुआ है जो फरवरी १९९४ के बाद सर्वाधिक बर्फबारी है। सरकारी प्रसारणकर्ता एन एच के ने बताया है कि आज और उड़ानें रद्द की जा सकती हैं। पश्चिमी जापान में शिनकान्सेन बुलेट ट्रेन सेवा भी अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है।
--------
हिंसाग्रस्त अफगानिस्तान में वर्ष २०१३ में पूर्व के वर्षों की तुलना में हताहत नागरिकों की संख्या में १४ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। नागरिकों की सुरक्षा पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट में अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत जॉन कुबिस ने खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षो में हिंसा में नागरिकों की मृत्यु में गिरावट आई है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से -

यह रिपोर्ट ऐसे समय आयी है, जब संयुक्त राष्ट्र के आदेश पत्र से अफगानिस्तान आई अंतर्राष्ट्रीय सेना एक दशक से भी अधिक समय तक आतंक से लोहा लेने के बाद अपना अभियान पूरा कर इस साल के अंत तक वापसी की तैयारी कर रही है। अफगानिस्तान में सशस्त्र संघर्ष में मारे जाने वाले आम नागरिकों को बढ़ती संख्या से यह बात जाहिर है कि अमरीका के नेतृत्व वाली पचास देशों की नेटो गठबंधन सेना अफगान नागरिकों को सुरक्षा की गारंटी देने में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पायी है। राजेन्द्र उपाध्याय, आकाशवाणी समाचार, काबुल।
--------
सउदी अरब के पवित्र शहर मदीना में कल एक हज यात्री होटल में लगी आग में १५ लोग मारे गए और १३० लोग घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी ने रियाद में बताया कि सउदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित इस होटल में आग लगने के दौरान करीब सात सौ हज यात्री ठहरे थे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की है।

मदीना के इस्राकल मदीना होटल में कल दोपहर ढाई बजे लगी भयंकर आग पर शाम पांच बजे के बाद ही काबू पाया जा सका। १८ दमकलों और चौदह चिकित्सा टीमों के जरिए बचाव और राहत कार्यों को अंजाम दिया गया। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आरम्भिक रिपोर्टों से पता चलता है कि आग लगने की वारदात होटल में शोर्ट सर्किट के चलते हुई। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई।  
--------
शिखर धवन के शतक की बदौलत ऑकलैंड क्रिकेट टैस्ट मैच में भारत अच्छी स्थिति में पहुंच गया है। ईडन पार्क में खेले जा रहे क्रिकेट मैच में जीत के लिए ४०७ रन के जवाब में भारत ने अंतिम समाचार मिलने तक ५ विकेट पर २६८रन बना लिए हैं। शिखर धवन ने ११५ और विराट कोहली ने ६७ रन बनाए।
--------
समाचार पत्रों सें
  • राजधानी में जनलोकपाल पर खींचातानी और नियमों की वैधता पर विचार-विमर्श आज  के अधिकांश अखबारों की सुर्खियों में है।
  • दिल्ली के मुनीरका में फिर शर्मसार करने वाली दुष्कर्म की घटना के बाद स्थानीय लोगों के गुस्से और विरोध प्रदर्शन को पंजाब केसरी, हरिभूमि, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण और जनसत्ता ने सुर्खियों में दिया है।
  • देशबंधु पहले पन्ने पर लिखता है - २०१४-१५ का रेल बजट संसद में १२ फरवरी को पेश किया जायेगा।
  • दिल्ली में चल रही रक्षा प्रदर्शनी के संबंध में राष्ट्रीय सहारा लिखता है - स्वदेशी बोफोर्स, निर्माण पर पब्लिक और प्राइवेट कम्पनियों में होड़। पत्र लिखता है सेना के खाली पड़े तोपखाने पर भारत की निजी कम्पनियों की खास नजर।
  • दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सो की चहल-पहल लगभग सभी अखबारों में है। नवभारत टाइम्स ने लिखा है नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर कल आठ किलोमीटर लम्बा जाम लगा इसलिए आज भी संभल कर निकले।  
  • हरिभूमि के पहले पन्ने पर खबर है- संसदीय समिति ने केन्द्र से सिफारिश की, पांच साल बढ़ेगी सेवानिवृति की आयु सीमा, जल्द मिलेगी मंजूरी।
--------

NEWS


  • Delhi Chief Minister asks Union Home Ministry to withdraw its 2002 order directing the state government to take prior approval before passage of any bill in the assembly.
  • President Pranab Mukherjee expresses concern over more than 31 million cases pending in courts and asks judiciary to clear the backlog quickly.
  • Heavy snowfall disrupts normal life in tribal districts of Himachal Pradesh and in many parts of the world including Afghanistan and Japan.
  • At least 15 people killed and 130 injured in a fire in the Saudi holy city of Medina.
  • Shikhar Dhawan's century help India put up a valiant fight against New Zealand to win Auckland test.
[]><><><[]
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has asked the Home Ministry to withdraw its 2002 order directing the city government to take prior approval before passage of any bill in the Assembly. Talking to a news agency, Mr Kejriwal said the city government cannot follow these rules. On the Jan Lokpal Bill, the  Chief Minister  threatened to go to any extent over the anti-graft legislation.  He alleged that both Congress and BJP will never allow passage of the bill as both the parties are apprehensive of action against their leaders in corruption cases.
Delhi Government also clarified that it has sought opinion of legal experts only on the validity of rules relating to Assembly's powers and not on the Jan Lokpal Bill. In a press release it said that  it was nowhere mentioned in the Chief Minister's  letter to the Lt. Governor that the government had sought the opinion on Jan Lokpal bill from experts.
Meanwhile, Mr. Kejriwal met Anna Hazare in New Delhi last night shortly after the Gandhian had a jibe at him saying some people take bungalows despite having promised not to do so. The meeting between Mr Kejriwal and Mr Hazare, lasted for around 20 minutes. AAP leaders described it as a courtesy call but said a number of issues came up at the meeting without specifying them. Mr Hazare praised West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee for her simplicity.
[]><><><[]
President Pranab Mukherjee has expressed concern over more than 31 million cases pending in courts and asked the judiciary to clear the backlog quickly. Speaking in Mumbai after inaugurating the 150th Anniversary celebrations of the Advocates’ Association of Western India, he said the lawyers have a duty to ensure that none is denied justice and they should act as the common man’s soldiers and fight for the rights of citizens. He said the lawyers have to continuously strive to uphold the supremacy of the constitution and this can only be achieved if the judiciary remains transparent and impartial.
[]><><><[]
Mr Mukherjee will inaugurate the National Agriculture Fair-cum-Exhibition ‘Krishi Vasant’ near Nagpur in Maharashtra today.
The five-day event which also coincides with the birth centenary celebrations of former Chief Minister Late Vasantrao Naik who steered agricultural development in Maharashtra during Green Revolution Campaign, is being organized at Central Institute of Cotton Research premises. While around three lakh farmers are expected to visit the expo, millions of farmers and others would also be reached out through web-cast at District or Block level and telecast of the event in regional languages. The unique features of the event also include more than 300 live demonstrations of different crops, animals, birds & fish and intensive interactions between farmers & scientists in regional languages. Sunil Dabir reporting from Nagpur.
[]><><><[]
Heavy snowfall has hit normal life in upper reaches of Himachal Pradesh and in many parts of the world including Afghanistan and Japan.
The heavy snowfall in most parts of tribal districts of Kinnaur, Lahaul-Spiti and Pangi and Bharmour in Chamba districts of Himachal Pradesh have led to closing of most of the interior roads and disrupting the communication network. Kinnaur Deputy Commissioner J.M.Pathania said  that snow cutters have been deployed to clear the roads. The met department has predicted dry weather during next few days.
Now the clear weather would create more problems for local people of tribal districts Kinnaur and Lahaul-Spiti as Snow Avalanche Study Centre Manali had warned of more avalanches in coming days. People have been advised to stay in their homes and restrain to go out. The Disaster Management teams have also been kept on full alert in these tribal areas. Most of the areas are under cover of 4 to 5 feet of snow and the mercury is keeping in minus.  Shishu Sharma Shantal, AIR News, Shimla.
In Afghanistan, at least 16 people have been killed during heavy snow fall and severe cold in various provinces. Reports quoting provincial officials in northern Farah province said four people including children died in Gulistan district and 12 people lost their lives in Darzab and Qoshtepa districts of Jowzjan province. According to the Afghan National Disaster Management Authority several mud houses have been destroyed due to heavy snow fall and people also lost their livestock due to several cold.
In Japan, the capital city of Tokyo and other areas are having the heaviest snowfall in two decades leaving five dead and over 600 injured. More than 740 flights were grounded as the weather agency issued a severe storm warning and more than 40,000 households went without power. According to the Japan Meteorological Agency, up to 27 centimeters of snow has been recorded in Tokyo, making it the heaviest snowfall since February 1994.
[]><><><[]
Civilian casualties in the ongoing armed conflict in Afghanistan went up by 14 per cent in 2013 in comparison to the casualties in the previous year. Releasing its annual report on protection of civilians in Afghanistan in Kabul yesterday, the UN Secretary General's Special Envoy and Chief of the UN Assistance Mission in Afghanistan Jan Kubis regretted the reversal in the declining trend of civilian casualties in the past few years. According to the report 8,615 civilian casualties were documented by the UNAMA in 2013 which included 2,959 deaths and 5,656 injuries.
[]><><><[]
In Saudi Arabia, 15 persons were killed while more than 130 others were injured in a fire that broke out in a Hotel in the holy city of Medina yesterday. Most of those who perished in the fire were pilgrims of Egyptian and Turkish nationality.
A massive fire broke out at Ishraq Al-Madinah hotel around 2.30 p.m yesterday which could be extinguished only by 5 p.m. 18 fire engines were pressed into service . Authorities evacuated the guests and closed off the street leading to the hotel, located on Sitteen Street. The hotel had 700 guests at the time of the fire. Helicopters were pressed into service to evacuate the trapped people. Some pilgrims who were trapped inside the hotel climbed to the roof of the building for safety. Most pilgrims died of suffocation. An inquiry to ascertain the cause of fire has been launched. Preliminary reports suggest that the fire occurred as a result of a short circuit during maintenance work. Atul K Tiwary, AIR News, Dubai.
[]><><><[]
Shikhar Dhawan's century help India put up a valiant fight against New Zealand to win Auckland test. Chasing a victory target of 407 runs,  India were 270 for 5 in the second innings against New Zealand at tea on the fourth day of play in the first cricket Test at Eden Park, Auckland . Shikhar Dhawn was out for 115. Virat Kohli made valuable 67 runs. Rohit Sharma with 19 and skipper Dhoni at 2  were on the crease.
India still needs 137 runs with 5 wickets in hand to win the match in the two-match series.
[]><><><[]
India's Shiva Keshavan clocked 53.905 seconds in the first heat of the men's singles luge event at the Sochi Winter Olympics in Russia yesterday. The 32-year-old Indian was ranked 35th after starting at 38th place.  Keshavan was 1.735 seconds behind Russia's Albert Demchenko, who clocked 52.17 to top the the first heat at the Sanki Sliding Center.
Keshavan had won gold in Asia Cup 2011 at Nagano in Japan. In 2012, he retained the Asian title by winning the Gold Medal at the Asia Cup in Nagano and setting a new Asian track record at 49.590 seconds.
[]><><><[]

NEWSPAPERS HEADLINES
  • In what the Hindustan Times calls a 'Day of Marathon Rallies', referring to Narendra Modi's at Manipur and Assam, and Rahul Gandhi's at Gujarat, most papers report of the two leaders taking jibes at each other. 'On NaMo's turf, Rahul joins chaiwala debate' writes the Hindustan Times.  The Pioneer says 'Gujarat Chief Minister raps Congress for leaving North-East in the lurch'.
  • The rape of a 14 year old Manipuri girl in Delhi makes front page news in most papers. The Asian Age and Mail Today show protestors outside the Vasant Vihar police station in Delhi, raising the issue of sexual assault and racial discrimination against people from the North East.
  • Kejriwal firm on passing the Jan Lok Pal Bill figures in all dailies. 'Will go to any extent, warns Kejriwal' is the Indian Express headline. 'Kejriwal gets Soli backing in Lokpal push' writes the Asian Age, referring to eminent lawyer Soli Sorabjee.
  • 'New bill to strengthen definition of disabilities - amendments to be incorporated in older draft' writes the Hindu. This would benefit 2.68 crore disabled people in the country.
  • Both the leading dailies, the Hindustan Times and the Times of India report on the bleak job scenario in the country on their front page. "Between 2000 and 2012, jobs grew by a mere 2 percent per year' states the Times of India.
  • In a picture captioned 'Cricket's new boss', the Hindu shows N. Srinivasan, who was elected head of the ICC board. "Indian board rules world cricket, Srini to be king' is how the Times of India puts it.
  • Have you gone to the Auto Expo 2014 as yet? Looking at the 3 page spread of photographs and reports in Mail Today, seems like it should be well worth a visit! The paper adds that this could be a year of motorcycles, as Harley Davidson and Suzuki have launched India specific mobikes.
[]><><><[]

2874 परीक्षार्थियों ने दी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

ओढ़़ां

    जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां की कक्षा छठी की प्रवेश परीक्षा शनिवार को सम्पन्न हुई। जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां के प्राचार्य जीके मिश्रा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए जिला भर में कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा हेतु जिला भर से कुल 3116 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 53 आवेदन रद्द हो गए तथा 3063 परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र जारी किए गए थे। कुल 3063 परीक्षार्थियों में से आज 2874 परीक्षार्थी ही परीक्षा केंद्र पहुंचे जबकि 189 अनुपस्थित रहे। जबकि गत वर्ष 10 फरवरी 2013 को कुल 3035 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
    यह परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां के प्राचार्य जी.के मिश्रा और जिला शिक्षा अधिकारी कुमकुम ग्रोवर की देखरेख तथा जेएनवी ओढ़ां की हिंदी अध्यापिका कमलेश गोयल की सुपरविजन में सम्पन्न हुई। जेएनवी के प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा के दौरान सभी सात परीक्षा केंद्रों का दौरा करते हुए परीक्षा कार्य का जायजा लिया।
    प्राचार्य जीके मिश्रा ने बताया कि इस परीक्षा में 80 बच्चों का सिलेक्शन होगा जिसकी लिस्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा विद्यालय को भेज दी जाएगी जो भारत भर में इस परीक्षा को संचालित करती हैै। उन्होंने बताया कि इसमें डीसी, प्रिंसिपल अथवा गांव का कोई कोटा नहीं होता लेकिन एससी के लिए 15 और एसटी के लिए साढ़़ेे सात प्रतिशत सीटेें रिर्जव हैै। क्योंकि हरियाणा में एसटी नहीं हैै इसलिए उसका फायदा भी एससी को मिलता हैै और उनका कोटा सा


ढ़़ेे 22 प्रतिशत हो जाता हैै। उन्होंने बताया कि लड़़कियों के लिए एक तिहाई सीटेें रिर्जव हैैं और ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत तथा शहरी के लिए 25 प्रतिशत सीटेें रखी गई हैैं। उन्होंने बताया कि ये पूर्णतया आवासीय विद्यालय हैै यहां सहशिक्षा तथा बच्चों के लिए रहना, खाना, वेशभूषा व पुस्तकें आदि सभी कुछ नि:शुल्क प्रदान की जाती हैैं।


जिला भर में परिक्षार्थियों की संख्या परीक्षार्थियों की संख्या अनुपस्थित
परीक्षा केंद्र जिन्हें प्रवेशपत्र जारी किए जिन्होंने परीक्षा दी    रहे

माता हरकी देवी सी.सै. स्कूल ओढ़़ां    403            372        31
डीएवी पब्लिक स्कूल डबवाली    587            558        29
राजेंद्रा पब्लिक स्कूल पंजूआना    329            297        32
केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 सिरसा    433            397        36
दयानंद सी.सै. स्कूल नाथूसरी चौपटा    581            560        21
डीएवी पब्लिक स्कूल रानियां    458            430        28
डीएवी पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद    272            260        12
-------------------------------------------------------------------------
    कुल        3063            2874        189


छायाचित्र:  माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में परीक्षा देते परीक्षार्थी एवं एक परीक्षार्थी के रोल नंबर की जांच करते खंड शिक्षा अधिकारी ओढां भूप सिंह बीरड़ा।


हस्तनिर्मित वस्तुओं की दो दिवसीय प्रदर्शनी सम्पन्न

ग्रामीण आंचल में बने इस महाविद्यालय में प्रतिभा की भरमार है : प्रवीण अगमाकर

ओढां

    माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय हस्तनिर्मित वस्तुओं की लगाई गई प्रदर्शनी के समापन समारोह में विशेष रूप से पधारे चौ0 देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के परीक्षा नियंत्रक प्रवीण अगमाकर एवं रमेश मैहता छात्राओं द्वारा प्रदर्शित की गई कला कृतियों को देख कर गद््-गद्् हो उठे।


    प्रवीण अगमाकर ने छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि ग्रामीण आंचल में बने इस महाविद्यालय में प्रतिभा की भरमार है। ऐसी प्रदर्शनियों के माध्यम से छात्राओं को अपनी कला को विकसित करने का सुअवसर प्रात्त होता है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को सदैव अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए तत्पर रहना चाहिए। विद्यार्थी वर्ग को पढाई के साथ-साथ ऐसी कलाओं के साथ जुडकर समाज निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। इससे उनका बहूमुखी विकास भी होगा और मानसिक संतुष्टि भी मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आज की इस हस्तकला प्रदर्शनी को देखकर आभास हो रहा है कि हस्तकला के साक्षात दर्शन करके धन्य हो गए हैं।
    इस अवसर पर हस्तकला कृतियों के निर्माण में अव्वल प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया जिसमें पोट मेंक्रिग में सुदेश व सतबीर, वाल पेटिंग मेे काजल व किरण, कढाई में सनदीप व दिपेन्द्र, वेस्ट मैटीरियल से बनी कलाकृतियों में राजकुमारी व नीरू, सिलाई में शालू, सुदेश, वंदना, वीरपाल हस्तशिल्प में हरपाल व गगनदीप कौर ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किए।

    महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने आए हुए अतिथि वृंद का आभार व्यक्त करते हुए फैशन डिजाइनिंग व गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ताओं राज किरण और नीरू मैहता को सफल आयोजन की बधाई दी। इस अवसर पर माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान के कोषाध्यक्ष मन्दर सिंह सरां, कॉलेज स्टाफ  एवं छात्राएं उपस्थित रहीं ।

छायाचित्र: प्रदर्शनी का अवलोकन करते प्रवीण अगमाकर साथ हैं डॉ. शमीम शर्मा, मंदर सिंह व अन्य एवं पुरस्कृत छात्राएं सुदेश, सतबीर, काजल, किरण, सनदीप,  दिपेन्द्र, राजकुमारी, नीरू, शालू, सुदेश, वंदना, वीरपाल, हरपाल व गगनदीप कौर प्रवीण अगमाकर व अन्यों के साथ।

17 वां मूर्ति स्थापना दिवस 11 फरवरी को

ओढां

    ओढां में नैशनल हाईवे पर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में 11 फरवरी को 17 वां मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जाएगा तथा रात्रि को बाबाजी का जागरण होगा। श्री हनुमंत सेवा समिति के प्रवक्ता अमर सिंह गोदारा ने बताया कि मंदिर में 11 फरवरी 1998 को बालाजी की मूर्ति स्थापित की गई थी और प्रत्येक वर्ष 11 फरवरी को मनाए जाने वाले मूर्ति स्थापना दिवस समारोह में गांववासी बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को सुबह 9 बजे बालाजी को मूर्ति को घी, दूध, दही, शहद व गंगाजल से स्नान करवाने पश्चात हवन यज्ञ आयोजित करवाया जाएगा। तत्पश्चात बालाजी का अटूट भंडारा होगा तथा रात्रि 9 बजे जागरण में चुनीराम सिहाग भजन पार्टी द्वारा बालाजी का गुणगान किया जाएगा तथा सुंदर सुंदर झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी।

बाबा रामदेव जी की मूर्ति स्थापना आज

ओढा

    गांव रिसालियाखेड़ा स्थित बाबा श्री रामदेव जी महाराज के मंदिर में स्व. रूकमणी देवी पत्नी दाराराम रत्तिवाल की याद में उनके परिवार की ओर से 9 फरवरी दिन रविवार को बाबा रामदेव जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही है। जानकारी देते हुए स्व. रूकमणी देवी के पुत्र डा0 बनवारी लाल व प्रेम कुमार ने बताया कि रिसालियाखेड़ा में बिजलीघर के पास नवनिर्मित रामदेव मंदिर में उनकी माता की याद में रविवार को सुबह 8:15 बजे मंदिर के पंडित द्वारा विधिविधान से मंत्रोचार के साथ हवन यज्ञ का आयोजन कर मूर्ति स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा व मंदिर प्रांगण में रात को बाबा रामदेव का जागरण होगा।

रोहिडांवाली की ए और बी टीमें अगले राऊंड में पहुंची

ओढां

    गांव रोहिडांवाली के श्रीगोगा मैड़ी स्टेडियम में ग्राम पंचायत के सहयोग रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा करवाई जा रही कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता में छठे दिन गांव भागसर और रोहिडांवाली की बी टीमों के मध्य मैच हुआ। रोहिडांवाली की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 8 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 103 रन का स्कोर किया जिसमें सुनील मान ने 2 छक्कों व 4 चौकों सहित 11 गेंदों में 31 रनों, राजेश सांई ने एक छक्के व 5 चौकों सहित 18 गेंदों में 35 रनों तथा विकास ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 28 रनों का योगदान दिया जबकि भागसर के गेंदबाज मोनू ने 2 ओवरों में 20 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आऊट किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भागसर की टीम 8 ओवरों में 6 विकेट खोकर 67 रन ही बना सकी जिसमें मोनू ने एक चौके सहित 21 गेंदों में 11 रनों का योगदान दिया। रोहिडांवाली के गेंदबाज विकास ने 2 ओवरों में 9 रन देकर 3 विकेट तथा मनोज ने 2 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार रोहिडांवाली की टीम ने यह मैच 36 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच रोहिडांवाली के आलराऊंडर विकास श्योराण को मिला जिसने 28 रन बनाने के साथ साथ 3 विकेट भी लिए।
    एक अन्य मैन जो गांव रोहिडांवाली की ए टीम और दौलतखेड़ा ए टीमों के मध्य खेला गया में रोहिडांवाली की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। दौलतखेड़ा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 98 रन बनाए जिसमें बिंदा ने 3 छक्कों व 2 चौकों सहित 16 गेंदों में 31 रनों तथा निर्मल ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 25 गेंदों में 17 रनों का योगदान दिया। रोहिडांवाली के गेंदबाज सुनील सांई ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट तथा प्रवीण ने 3 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रोहिडांवाली की टीम ने 8.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर 99 रन बन लिए जिसमें सुनील सांई ने 2 छक्कों व 4 चौकों सहित 7 गेंदों में 29 रनों तथा राजू खीचड़ ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 9 गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया। दौलतखेड़ा के गेंदबाज मणी 2 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट तथा गुरप्रीत ने 2 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार रोहिडांवाली की टीम ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच सुनील सांई को मिला जिसने 29 रन बनाने के साथ साथ 3 विकेट भी लिए।
    इस मौके पर सरपंच बनवारी लाल सांई, भाग सिंह, बिंद्र पूनिया, महावीर श्योराण, बलवंत खीचड़, संदीप गोदारा, सुनील बाना, बजरंग, विक्की, पुनेशर, कुलदीप गोदारा, बिट्टू, रोहताश, दीपक सिहाग, संदीप बडजाती, राजेश खीचड़, सुरेश गोदारा, माही गोदारा, देव भांभू, संदीप पूनिया, सुधीर गोदारा और सुनील सहित अनेक क्रिकेट प्रेमी गांववासी मौजूद थे।