Loading

09 February 2014


रोहिडांवाली की ए और बी टीमें अगले राऊंड में पहुंची

ओढां

    गांव रोहिडांवाली के श्रीगोगा मैड़ी स्टेडियम में ग्राम पंचायत के सहयोग रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा करवाई जा रही कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता में छठे दिन गांव भागसर और रोहिडांवाली की बी टीमों के मध्य मैच हुआ। रोहिडांवाली की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 8 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 103 रन का स्कोर किया जिसमें सुनील मान ने 2 छक्कों व 4 चौकों सहित 11 गेंदों में 31 रनों, राजेश सांई ने एक छक्के व 5 चौकों सहित 18 गेंदों में 35 रनों तथा विकास ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 28 रनों का योगदान दिया जबकि भागसर के गेंदबाज मोनू ने 2 ओवरों में 20 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आऊट किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भागसर की टीम 8 ओवरों में 6 विकेट खोकर 67 रन ही बना सकी जिसमें मोनू ने एक चौके सहित 21 गेंदों में 11 रनों का योगदान दिया। रोहिडांवाली के गेंदबाज विकास ने 2 ओवरों में 9 रन देकर 3 विकेट तथा मनोज ने 2 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार रोहिडांवाली की टीम ने यह मैच 36 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच रोहिडांवाली के आलराऊंडर विकास श्योराण को मिला जिसने 28 रन बनाने के साथ साथ 3 विकेट भी लिए।
    एक अन्य मैन जो गांव रोहिडांवाली की ए टीम और दौलतखेड़ा ए टीमों के मध्य खेला गया में रोहिडांवाली की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। दौलतखेड़ा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 98 रन बनाए जिसमें बिंदा ने 3 छक्कों व 2 चौकों सहित 16 गेंदों में 31 रनों तथा निर्मल ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 25 गेंदों में 17 रनों का योगदान दिया। रोहिडांवाली के गेंदबाज सुनील सांई ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट तथा प्रवीण ने 3 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रोहिडांवाली की टीम ने 8.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर 99 रन बन लिए जिसमें सुनील सांई ने 2 छक्कों व 4 चौकों सहित 7 गेंदों में 29 रनों तथा राजू खीचड़ ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 9 गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया। दौलतखेड़ा के गेंदबाज मणी 2 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट तथा गुरप्रीत ने 2 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार रोहिडांवाली की टीम ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच सुनील सांई को मिला जिसने 29 रन बनाने के साथ साथ 3 विकेट भी लिए।
    इस मौके पर सरपंच बनवारी लाल सांई, भाग सिंह, बिंद्र पूनिया, महावीर श्योराण, बलवंत खीचड़, संदीप गोदारा, सुनील बाना, बजरंग, विक्की, पुनेशर, कुलदीप गोदारा, बिट्टू, रोहताश, दीपक सिहाग, संदीप बडजाती, राजेश खीचड़, सुरेश गोदारा, माही गोदारा, देव भांभू, संदीप पूनिया, सुधीर गोदारा और सुनील सहित अनेक क्रिकेट प्रेमी गांववासी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment