Loading

09 February 2014

2874 परीक्षार्थियों ने दी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

ओढ़़ां

    जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां की कक्षा छठी की प्रवेश परीक्षा शनिवार को सम्पन्न हुई। जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां के प्राचार्य जीके मिश्रा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए जिला भर में कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा हेतु जिला भर से कुल 3116 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 53 आवेदन रद्द हो गए तथा 3063 परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र जारी किए गए थे। कुल 3063 परीक्षार्थियों में से आज 2874 परीक्षार्थी ही परीक्षा केंद्र पहुंचे जबकि 189 अनुपस्थित रहे। जबकि गत वर्ष 10 फरवरी 2013 को कुल 3035 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
    यह परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां के प्राचार्य जी.के मिश्रा और जिला शिक्षा अधिकारी कुमकुम ग्रोवर की देखरेख तथा जेएनवी ओढ़ां की हिंदी अध्यापिका कमलेश गोयल की सुपरविजन में सम्पन्न हुई। जेएनवी के प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा के दौरान सभी सात परीक्षा केंद्रों का दौरा करते हुए परीक्षा कार्य का जायजा लिया।
    प्राचार्य जीके मिश्रा ने बताया कि इस परीक्षा में 80 बच्चों का सिलेक्शन होगा जिसकी लिस्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा विद्यालय को भेज दी जाएगी जो भारत भर में इस परीक्षा को संचालित करती हैै। उन्होंने बताया कि इसमें डीसी, प्रिंसिपल अथवा गांव का कोई कोटा नहीं होता लेकिन एससी के लिए 15 और एसटी के लिए साढ़़ेे सात प्रतिशत सीटेें रिर्जव हैै। क्योंकि हरियाणा में एसटी नहीं हैै इसलिए उसका फायदा भी एससी को मिलता हैै और उनका कोटा सा


ढ़़ेे 22 प्रतिशत हो जाता हैै। उन्होंने बताया कि लड़़कियों के लिए एक तिहाई सीटेें रिर्जव हैैं और ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत तथा शहरी के लिए 25 प्रतिशत सीटेें रखी गई हैैं। उन्होंने बताया कि ये पूर्णतया आवासीय विद्यालय हैै यहां सहशिक्षा तथा बच्चों के लिए रहना, खाना, वेशभूषा व पुस्तकें आदि सभी कुछ नि:शुल्क प्रदान की जाती हैैं।


जिला भर में परिक्षार्थियों की संख्या परीक्षार्थियों की संख्या अनुपस्थित
परीक्षा केंद्र जिन्हें प्रवेशपत्र जारी किए जिन्होंने परीक्षा दी    रहे

माता हरकी देवी सी.सै. स्कूल ओढ़़ां    403            372        31
डीएवी पब्लिक स्कूल डबवाली    587            558        29
राजेंद्रा पब्लिक स्कूल पंजूआना    329            297        32
केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 सिरसा    433            397        36
दयानंद सी.सै. स्कूल नाथूसरी चौपटा    581            560        21
डीएवी पब्लिक स्कूल रानियां    458            430        28
डीएवी पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद    272            260        12
-------------------------------------------------------------------------
    कुल        3063            2874        189


छायाचित्र:  माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में परीक्षा देते परीक्षार्थी एवं एक परीक्षार्थी के रोल नंबर की जांच करते खंड शिक्षा अधिकारी ओढां भूप सिंह बीरड़ा।

No comments:

Post a Comment