Loading

16 February 2018

मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

ओढ़ां
मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर देहाती मजदूर सभा के बैनर तले खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में धरना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर भवन निर्माण यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मंगत राम ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि आज न तो मनरेगा मजदूरों को काम दिया जा रहा है और न ही किए गए काम की मजदूरी, इसलिए मजदूरों की हालत बहुत खराब है तथा मजदूरों के लिए सरकार या प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि गत 8 दिसंबर को भी मनरेगा मजदूरों ने धरना दिया था लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। यदि अब खाली सीजन में मजदूरों के काम पर ध्यान नहीं दिया गया तो सभी मजदूर 26 फरवरी को जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। इस मौके पर बलतेज, बलवीर, जगजीत, दिलावर, दर्शन, सुखदेव, पिरथी, हरपाल, निरंजन, गुरमेल, जलौर, जगतार व जगसीर मिठडी तथा जगदीश, हनुमान व सोहन नुहियांवाली सहित अनेक मजदूर मौजूद थे।

शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा पैदा करने की आवश्यकता है : जगदीश नेहरा

ओढ़ां
''शिक्षित देश ही सही मायने में प्रगति करता है लेकिन हमारे देश में काफी बड़ी जनसख्या अशिक्षित है अत: हमें शिक्षा का विस्तार करने, शिक्षा का स्तर सुधारने तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा पैदा करने की आवश्यकता है''

उक्त विचार श्री बालाजी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा ने गांव खाई शेरगढ़  के हाई स्कूल व भागसर के प्राइमरी स्कूल में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहे। इस मौके पर उन्होंने बच्चों में ज्यादा से ज्यादा प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप गांव खाई शेरगढ़ को 3100 रुपये और गांव भागसर में 1100 रुपये उन बच्चों के लिए श्री बालाजी चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से प्रतिवर्ष दिए जाने की घोषणा की जो बच्चे स्कूल में सबसे ज्यादा नम्बर लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह से बच्चों में पढ़ाई के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।
उन्होंने समाज के सम्रद्ध लोगों व सामाजिक संस्थाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे इस तरह से कार्य करें कि देश व समाज का भला हो। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार, सहीराम सहारण, सुभाष कस्वां, सुखदेव सिंह, कुम्भाराम, रामेश्वर घोटिया, रामेश्वर सहारण, दर्शन सिंह, महावीर ढाका, छोटूराम, मुख्याध्यापक महेंद्र डूडी, सुभाष चंद्र, बृजलाल, मलजीत सिंह और किरणजीत कौर सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।

जल स्वच्छता समिति सदस्यों का क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

सबसे बड़ी आवश्यकता जल की शुद्धता पर ध्यान देना : लक्ष्मीकांत भाटिया
ओढ़ां
जल हमारे जीवन की प्रथम प्राथमिकता व आवश्यकता है लेकिन हमारी मानसिकता में इसका महत्व ना के बराबर है इसलिए आज पेयजल के प्रति हम संवेदनशील नहीं हैं।

यह बात हरियाणा जल एवं स्वच्छता संगठन के राज्य सलाहकार लक्ष्मीकांत भाटिया ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में जल स्वच्छता समिति सदस्यों को क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी आवश्यकता जल की शुद्धता पर ध्यान देने की है ताकि अशुद्ध जल से पनपने वाले रोगों पर अंकुश लगाकर हम शारीरिक व आर्थिक नुकसान से बच सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश भर में अप्रैल माह से ग्रामीण जल संरक्षण अभियान चलाकर हर घर तक पर्याप्त शुद्ध जल पहुंचाने का प्रशंसनीय प्रयास किया जा रहा है तथा जिसके लिए समितियों का सहयोग अत्यावश्यक है।
जिला सलाहकार राकेश सोगलान ने बताया कि खंड ओढ़ां में लगभग 400 समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे ग्रामीण जल प्रणाली के बारे में जागरूक होकर प्रत्येक घर तक शुद्ध जल पहुंचाने में सहयोग कर सकें। कैमिस्ट संतोष कुमारी ने पानी में कैमिकल विषय पर विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान सदस्यों को खंड संसाधन संयोजक प्रदीप बैनिवाल द्वारा जिम्मेदारियां व कर्तव्य, डॉ. बलदेवराज द्वारा स्वच्छता, प्रेम सहारण द्वारा जल संरक्षण, हरीसिंह द्वारा ऑपरेशन व मेंटीनेंस तथा राजेश द्विवेदी द्वारा जल में किटाणु विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष मनोज शर्मा ने खंड ओढ़ां में प्रशिक्षण देने और जल संरक्षण व स्वच्छता विषय पर जागरूक करने पर जल स्वच्छता सहायक संगठन का आभार व्यक्त किया।