Loading

29 May 2012

समाचार News 29.05.2012

दिनांक : २९.०५.२०१२
०८००
मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा-भारत लोकतांत्रिक और स्थिर म्यांमा के लिए प्रयासों में समर्थन देने को तैयार।
  • नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने एयर इंडिया के मार्गों पर मुनाफे की  स्थिति का पता लगाने और उन्हें युक्तिसंगत बनाने के तरीके सुझाने के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की।
  • सरकार ने २०१३ से आई आई टी जैसे केन्द्रीय सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए एक ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की।
  • मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर के मतदान में मुस्लिम ब्रदरहुड के मोहम्मद मुर्सी का मुकाबला पूर्व प्रधानमंत्री अहमद शफीक से होगा।
  • सेना की टीम ने तमिलनाडु को हराकर संतोष ट्रॉफी फुटबॉल का खिताब जीता

...............................
प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत के लोग लोकतांत्रिक, स्थिर और समृद्ध म्यांमा की रचना के प्रयासों में समर्थन देने को तैयार हैं। म्यामां में प्रमुख राजनीतिक सुधार शुरू करने के लिए राष्ट्रपति ऊ थीन सेन की सराहना करते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि म्यामां की जनता ने राष्ट्रीय सुलह सफाई और परिवर्तन के दौर में दूर दृष्टि का परिचय दिया है।

कल म्यामां की राजधानी ने पी था में राष्ट्रपति ऊ थीन सेन द्वारा आयोजित रात्रिभोज में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि म्यामां के साथ हुई बातचीत और समझौतों से आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंधों के तेजी से विकास का खाका तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत और म्यामां भूगोल और इतिहास से जुड़े हुए सहयोगी हैं और ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जिनमें सहयोग बढ़ाने से दोनों देशों को लाभ होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि दोनों देशों के सांसदों, विद्वानों, वैज्ञानिकों, कलाकारों और बुद्धिजीवियों के बीच और अधिक सम्पर्क होना चाहिए ताकि वे एक दूसरे की संस्कृति और समाज को गहराई से समझ सकें और सीख सकें।
दोनों देशों के बीच ने पी था में १२ समझौते और सहमति ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए हैं। इनमें सम्पर्क के साधनों, विकास में सहयोग, व्यापार और निवेश , ऊर्जा ,संस्कृति और लोगों के बीच सम्पर्क जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

दोनों देश इम्फाल से मंडाले के बीच जल्दी ही बस सेवा शुरू करेंगे। भारत मणिपुर और म्यामां के बीच तामू-कलेवा मैत्री सड़क पर ७१ पुलों की मरम्मत और सुधार का काम शुरू करेगा। म्यामां ने यह भी भरोसा दिलाया है कि वह भारत विरोधी किसी ताकत को अपनी धरती का इस्तेमाल नहीं करने देगा।
..................................
प्रधानमंत्री के साथ गए हमारे संवाददाता ने बताया है कि डॉ. मनमोहन ंिसंह का आज यांगोन में बहुत व्यस्त कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह आज म्यामां की व्यावसायिक राजधानी यांगोन पहुंच रहे हैं। लोकतंत्र समर्थक और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी प्रमुख की नेता संसद सदस्य आंग साँग सू की प्रधानमंत्री से मिलने आएंगी। प्रधानमंत्री म्यामां के नेशनल चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज और म्यामां विकास संसाधन संस्थान द्वारा आयोजित एक समारोह को भी संबोधित करेंगे। वह विश्वप्रसिद्ध श्वेदागोन पगोडा और अंतिम भारतीय मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की मजार पर भी जाएंगे। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, यांगून।

..................................
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अजित सिंह ने यह पता लगाने के लिए एक समिति गठित की है कि किस मार्ग पर एयर इंडिया को कितना मुनाफा होता है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्री अशोक कुमार की अध्यक्षता में चार सदस्यों की यह समिति एयर इंडिया को मुनाफा दिलाने के लिए उड़ान मागोर्ं को युक्तिसंगत बनाने के तरीकों के बारे में सुझाव देगी।
श्री अजित सिंह ने एयर इंडिया की अध्यक्षता में समीक्षा करने पर देखा कि एयर लाइंस कुछ ऐसे मार्गों पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें चला रही है जिनपर कोई मुनाफा नहीं होता या ईंधन की लागत अथवा संचालन लागत या कुल लागत भी नहीं निकलती।

.................................
सरकार ने सन्‌ २०१३ से केन्द्रीय सहायता से चलने वाले इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए एक ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है। इनमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान--आई. आई. टी., राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान-एन. आई. टी. और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान शामिल हैं। इन संस्थानों की संयुक्त परिषदों ने यह भी तय किया है कि परीक्षा प्रणाली में सुधार की प्रक्रिया के तहत प्रवेश के मामले में १२वीं कक्षा के परिणामों को भी पर्याप्त महत्व दिया जाएगा।
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कल नई दिल्ली में बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नये प्रारूप में दो परीक्षाएं-जे. ई. ई. मेन और जे. ई. ई. एडवांस्ड। यह दोनों परीक्षाएं एक ही दिन ली जाएंगी। आई आई टी में प्रवेश के लिए १२वीं कक्षा के बोर्ड और जेईई मेन परीक्षा परिणामों को ५०-५० प्रतिशत का महत्व दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्रीय सहायता से चलने वाले अन्य सभी संस्थानों में ४० प्रतिशत अंक १२वीं कक्षा के परिणाम के, ३० प्रतिशत अंक, जेईई मेन परीक्षा और शेष तीस प्रतिशत जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जोड़े जाएंगे। श्री सिब्बल का कहना था कि इन सुधारों से सैकेंडरी शिक्षा का स्तर बेहतर होगा।

बच्चे १२वीं कक्षा के बोर्ड में अधिक रूचि नहीं ले रहे थे और हम स्कूली व्यवस्था में नयापन और ताजगी लाने के साथ ही १२वीं कक्षा के बोर्ड को मजबूत बनाना चाहते थे। अगर हमारे पास एक मेरिट सूची हो तो विद्यार्थी संस्थान के आधार पर उस निश्चित पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं जिसमें वो पढ़ाई करना चाहते हैं।

    ..................................

मणिपुर के मोहम्मद इस्मत ने २०१२ की सीबीएसई की १२वीं कक्षा की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। थॉबल जिले में लिलोंग मायाई लेइकेई के मौलाना बशीरूरहमान और शाहजहां बेगम के सात बच्चों में से अकेले पुत्र मोहम्मद इस्मत ने ५०० में से ४९८ अंक हासिल किये हैं। सीबीएसई की परीक्षा के सभी क्षेत्रों के परिणाम कल घोषित हुए थे।

...............................
आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने अन्य पिछड़े वर्गों के २७ प्रतिशत आरक्षण के तहत धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए साढ़े चार प्रतिशत के उप-कोटे को नामंजूर कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश मदन बी. लोकुर और न्यायमूर्ति पी.वी. संजय कुमार की खण्डपीठ ने मुसलमानों, सिक्खों, ईसाइयों, बोैद्धों और पारसियों को ओबीसी के २७ प्रतिशत कोटे के तहत आरक्षण देने के केन्द्र सरकार के आदेश को रद्द कर दिया। अदालत ने कहा कि ऐसे कोटे का कोई औचित्य और तर्क नहीं हैं।

.................................
मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव के लिए १६-१७ जून को दूसरे दौर के मतदान में मुस्लिम ब्रदरहुड के मोहम्मद मुर्सी और हुस्नी मुबारक सरकार में प्रधानमंत्री अहमद शफीक के बीच मुकाबला होगा। पहले दौर में मोहम्मद मुर्सी को ५७ लाख ६४ हजार ९५२ वोट मिले, जबकि अहमद शफीक को ५ लाख ५ हजार ३२७ वोट मिले। मिस्र के निर्वाचन नियमों के अनुसार किसी भी उम्मीदवार को पहले चरण के मतदान में ५० फीसदी वोट न मिलने की स्थिति में दो प्रमुख उम्मीदवारों के बीच चुनाव के लिए दोबारा मतदान कराया जाता है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि निर्वाचन आयोग ने पिछले सप्ताह हुए मतदान के नतीजों के खिलाफ सभी अपीलें नामंजूर कर दी हैं।

कल शाम मिस्र के चुनाव आयोग ने पहले दौर के नतीजों का एलान कर दिया। वोटों की गिनती से इस बात का खुलासा हुआ है कि करीब ४० फीसदी से ज्यादा लोग न तो इस्लामिक पार्टियां और न ही मुुबारक सरकार में रहे नेताओं के हक में हैं। जानकारों की राय में अब यह तय है कि सभी इस्लामिक पार्टियां जिनमें सलाफी आलूर पार्टी भी शामिल है, मुर्सी के हक वोट डालेंगी। जबकि अल्पसख्ंयक कॉप्टिक इसाई वर्ग के एक मुश्त वोट अहमद शफीक के खाते में जा सकते हैं। दोनों ही पक्ष सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की वकालत कर रहे हैं। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।

..................................
कतर के एक भव्य शॉपिंग मॉल में कल लगी आग में १३ बच्चों सहित १९ लोगों की मौत हो गई और चार बच्चों सहित १७ लोग घायल हो गए।  कतर के गृह मंत्रालय ने बताया कि बचावकर्मी राजधानी दोहा के विलाजियो मॉल में बने चाइल्ड केयर सेन्टर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही कुछ बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में चार बच्चे स्पेन के थे। इस अग्नि कांड में चार शिक्षक और सिविल डिफेन्स के दो अधिकारी मारे गए। घायलों में ज्यादातर बचावकर्मी हैं।

...............................

संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान आज सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से राजधानी दमिश्क में मुलाक़ात करेंगे। श्री अन्नान ने कल सीरिया के विदेश मंत्री वालीद अल मुअल्लम से मुलाक़ात की थी। दोनों नेताओं ने होम्स सूबे के हूला गांव में हुए नरसंहार के संदर्भ में सीरिया की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। श्री मुअल्लम ने उन्हें हूला गांव के नरसंहार के बारे में सेना की जांच समिति की रिपोर्ट की जानकारी दी। इस नरसंहार में ३४ बच्चों सहित सौ नागरिक मारे गए थे।
श्री अन्नान ने सीरिया के सशस्त्र विद्रोहियों से हिंसा त्यागकर देश में अमन कायम करने का अनुरोध किया।

..................................
पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में कल अमरीकी ड्रोन विमानों के दो हमलों में ११ आतंकवादी मारे गए। पहला हमला उत्तरी वजीरिस्तान के मीरान शाह से २५ किलोमीटर दूर हासोखेल में हुआ। ड्रोन विमानों ने एक परिसर और एक वाहन को निशाना बनाते हुए कम से कम आठ मिसाइलें दागीं। इस हमले में कम से कम सात आतंकवादी मारे गए।
दूसरा हमला कल शाम मीरान शाह से तीस किलोमीटर दूर दात्ता खेल में हुआ। इस हमले में चार आतंकवादी मारे गए।
इस बीच, पाकिस्तान के नये आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेन्ट जनरल ज+हीर-उल-इस्लाम ने घरेलू व्यस्तताओं की वजह से अमरीका की निर्धारित यात्रा स्थगित कर दी है।

..................................
गा्रमीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि वामपंथी उग्रवाद का खात्मा करने के लिए राजनीतिक प्रयास जरूरी हैं क्योंकि सिर्फ सुरक्षाबलों के दम पर इससे नहीं लड़ा जा सकता। ओड़िशा में मलकानगिरी में कल एक जनसभा में उन्होंने कहा कि सभी दलों के जनप्रतिनिधियों को समुदायों की समस्या के बारे में जागरूक रहना चाहिए, लोगों की शिकायतें सुननी चाहिए और उनका समाधान करना चाहिए। नक्सलवाद से प्रभावित मलकानगिरी जिले के विकास के पूर्ण समर्थन का वायदा करते हुए श्री रमेश ने कहा कि सभी पक्षों को पूरी कोशिश करनी चाहिए कि विकास गतिविधियों पर उग्रवाद का साया न पड़े।

.................................
सेना की टीम ने संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल में सर्विसेज+ ने तमिलनाडू को तीन-दो से हराया।  सेना की टीम ने १९६१ के बाद यह खिताब अपने नाम किया है।  इससे पहले, सेना २००८ में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन वहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। 

..................................

मॉस्को में विश्व शतरंज चैंपियनशिप में विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनन्द और इस्राइल के बोरिस गिलफैंड के बीच बारहवें दौर की बाज+ी भी ड्रॉ रही।  दोनों खिलाड़ियों के ६-६ अंक हैं और अब विश्व चैंपियन का फैसला कल टाइ-ब्रेकर से होगा।

..................................
समाचार पत्रों से

जनसत्ता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस बयान को पहली खबर बनाया है कि स्वाभाविक सहयोगी हैं भारत और म्यामां। दैनिक ट्रिब्यून लिखता है- म्यामां से व्यापार दुगुना होगा।    
नेशनल दुनिया की सुर्खी है- अभी डीजल और रसोई गैस नहीं होंगे महंगे। अखबार के अनुसार तेल कंपनियों ने दिए पेट्रोल की कीमतों में भी कमी के संकेत।
दिल्ली विधानसभा के कल पेश हुए बजट को अखबारों ने अलग-अलग शीर्षक दिए हैं। नवभारत टाइम्स और हिन्दुस्तान की सुर्खी है- पेट्रोल सस्ता, सीएनजी महंगी।
उत्तर प्रदेश में बजट सत्र की हंगामेदार शुरूआत भी सभी अखबारों में है। अमर उजाला का कहना है- यूपी विधानसभा में जबरदस्त बवाल, बसपा का हंगामा। 
१२वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों को अखबारों ने सचित्र प्रकाशित किया है। राष्ट्रीय सहारा ने इसे बॉक्स में छापते हुए शीर्षक दिया है- १२वीं में भी रही लड़कियां दस कदम आगे। अमर उजाला ने मणिपुर के इस्मत बने टॉपर शीर्षक से लिखा है कि सीबीएसई १२वीं के इतिहास में पहली बार नॉर्थ ईस्ट ने परचम लहराया।
हरिभूमि के पहले पन्ने की खबर है- दिल्ली में बैंक परचा लीक करवा रहे तीन मुन्नाभाई गिरफ्‌तार। दैनिक भास्कर ने इसे बैंक की परीक्षा में हाईटैक नकल बताया है।
सेंसेक्स में १९९ अंक के उछाल को बिजनेस भास्कर ने शीर्षक दिया है- ग्रीस की टीस घटी तो झूम उठा शेयर बाजार।
नेशनल दुनिया के बॉटम स्प्रैड की खबर है- आमिर के ओवरडोज से तिलमिलाई डॉक्टर बिरादरी। अखबार के अनुसार लगता है- आमिर खान के कार्यक्रम सत्यमेव जयते ने डॉक्टर बिरादरी की दुखती रग को जोर से दबा दिया है।
0815 HRS
29th May, 2012
THE HEADLINES
  • Prime Minister Manmohan Singh says India is ready to support efforts for a democratic and stable Myanmar.
  • Civil Aviation Minister Ajit Singh forms four-member committee to examine the profitability of routes of Air India and suggest ways for their rationalisation.
  • Government announces Joint Entrance Examination for IITs, NITs and Indian Institutes of Information Technology from 2013.
  • In Egypt, Muslim Brotherhood’s Mohammad Mursi to take on former Prime Minister Ahmed Shafiq in  the run off to the Presidential polls.
  • Services win the Santosh Trophy beating Tamil Nadu in the final.
[]><><><[]
The Prime Minister has said that India is ready to support efforts for a democratic, stable and prosperous Myanmar. Commending the Myanmar President U Thein Sein for initiating major political reforms, Dr. Manmohan Singh said, people of Myanmar have shown great vision in embarking on a journey of national reconciliation and transition. Dr Singh was addressing a banquet hosted in his honour by the Myanmar President at Nay Pyi Taw yesterday. The Prime Minister said, the talks between India and Myanmar and the agreements signed have put in place a roadmap for rapid development of relations between the two countries in the years ahead. Dr. Singh described India and Myanmar as natural partners linked by geography and history and there are many areas where two countries can enhance cooperation for mutual benefits. He also suggested that the two countries promote more exchanges among parliamentarians, academics, scientists, artists and intellectuals as there is so much they can rediscover and learn from each other's culture and society.
Twelve agreements and Memoranda of Understanding have been signed by the two countries at Nay Pyi Taw in a number of fields including connectivity, development cooperation, trade and investment, energy, culture and people to people contact. A joint statement by the Ministry of External Affairs has said the two leaders comprehensively reviewed the multifaceted bilateral relations and expressed satisfaction at the growing economic, trade and cultural ties. The statement said, the two leaders agreed to cooperate in border area development, transportation, connectivity, agriculture, trade and investment, promotion of friendly exchanges and human resource development. More from our correspondent.

"Dr Manmohan Singh will be reaching Yangon, commercial capital of
Myanmar this morning. Aung San Suu Kyi, Member of Parliament and leader of the National League for Democracy will call on the Prime Minister. The Prime Minister will also deliver a public address at a function organised by the Union of Myanmar Federation of Chambers of Commerce & Industry and the Myanmar Development Resource Institute. Dr Singh would also visit the historic Shwedagon Pagoda and the Mazar of the last Mughal Emperor of India, Bahadur Shah Zafar, and would also interact separately with the Indian community in Myanmar. Both the countries have decided to launch a trans-border bus service from Imphal to Mandalay soon. Myanmar also assured India that it will not allow any anti- India force to use its territory. Sunil Shukla, AIR News Yangon."
[]><><><[]
Civil Aviation Minister Ajit Singh has formed a four-member committee to examine the profitability of flight routes of cash-strapped Air India and suggest ways to rationalise them in order to make them profitable for the national carrier. The decision came after Mr Singh in his review found that the national carrier is operating domestic and international flights on some non-profitable routes.A Civil Aviation Ministry statement said that the committee will give its report keeping in view the profitability, except for mandatory areas as per route dispersal guidelines. The committee will then recommend route wise withdrawal or continuance of flights during the current summer schedule and making them profitable.
[]><><><[]
The Government has announced a Joint Entrance Examination, JEE from 2013 for admission into the centrally funded engineering institutions such as the Indian Institute of Technology, National Institute of Technology and Indian Institute of Information Technology.  The Joint Councils of these institutes also decided that as part of reform in the Examination system, the results of Class 12 examination too would be given due weightage towards entrance.
Announcing this at a press conference in
New Delhi yesterday, Human Resource Development Minister Kapil Sibal said the Joint Entrance Examination will have a new format consisting of two tests, JEE main and JEE advanced which would be conducted on the same day.

"Children were not really taking much interest in the class XII Board and we wanted to revive and rejuvenate the school system and strengthen the class XII Boards. If we have a common merit list then obviously there is reduction in the element of discretion that institutions can use in admitting students. But once we have common merit list, the student can decide where a student wants to go and study to which particular course depending on the institution."
[]><><><[]

Rural Development Minister Jairam Ramesh has said that political intervention is essential to wipe out Left wing extremism as it cannot be fought by security forces alone. Addressing a public meeting at Malkangiri in Odisha yesterday, he said, people's representatives cutting across party lines should be sensitive to the communities' problem and they should hear the grievances of the people and address them sincerely. Pledging full support for development of Naxal-hit Malkangiri district, Ramesh said there should be all out efforts from different quarters to ensure that developmental activities are not affected due to extremism.
[]><><><[]
 The Andhra Pradesh High Court has rejected the creation of 4.5 percent sub-quota for religious minorities from the 27 percent OBC reservations. A division bench of the High Court comprising chief justice Madan B Lokur and justice PV Sanjay Kumar struck down the Central government's order to give reservation to religious minorities including Muslims, Sikhs, Christians, Buddhists and Parsis within the 27 percent OBC quota. The bench opined that there was no rationale or data to justify such a quota.
[]><><><[]
 A local court in Ahmedabad has allowed Zakia Jaffery to examine documents submitted by the Special Investigation Team, SIT  in relation to the closure report against Gujarat chief minister Narendra Modi and others in the 2002 riot cases.Zakia, wife of former Congress MP Eshan Jaffery killed in the Gujarat riots, yesterday filed a revised application in the court of metropolitan magistrate B J Ganatra saying that many documents submitted by the SIT to her were in bad condition and not readable.Besides, she also listed around 85 documents which she claimed were missing from the SIT report.
[]><><><[]
In Egypt, Muslim Brotherhood’s Mohammad Mursi will take on Ahmed Shafiq, the last Premier under the Mubarak regime in the run off for the second round of voting to elect the new President of the country on June 16 to 17. The Supreme Presidential Election Commission announced the official results. Our correspondent has filed this report:

"It’s official now. A run off voting between Mohammad Mursi and Ahmed Shafiq for the top job in
Egypt on June 16-17. The results declared by the Egyptian Election Commission reflect how polarized the voters are in the country. It also showed clearly that a large number of voters, around 40 percent of them are on the look out for a non Islamist and a non Mubarak era representative. Already the jockeying for power has begun with the two front runners seeking support from defeated candidates and all the sections of society saying they are in for an all inclusive regime. The final outcome will be known on June 21 as Egyptians prepare for another round of battle of ballots. Atul Tiwary, AIR News."
[]><><><[]
The visiting UN Special envoy Kofi Annan will meet Syrian President Bashar Al Assad in Damascus today. Annan met the Syrian Foreign Minister Walid Al Muallem yesterday. The two leaders discussed the current situation in Syria in the wake of the brutal killings in Houla village. Muallem briefed Annan on the report of the military-judicial fact finding committee on the Houla massacre in Homs province which left over 100 civilians dead including 34 children. Mr Annan appealed to the Syrian government to resolve the crisis peacefully.

"Our goal is to stop their suffering. It must end and it must end now. I urged the Government to take bold step to signal that it is serious in its intention to resolve this crisis peacefully."
[]><><><[]
In Qatar, 19 people including 13 children were killed in a fire that broke out in one of the country's fanciest shopping malls yesterday. Qatar's Interior Ministry said some of the victims died as rescuers struggled to reach a child care center at the Villaggio mall in the capital Doha. Four of the children killed were Spanish citizens living in the Arab emirate. Four teachers and two civil defence officials were among the dead.
[]><><><[]
In Pakistan, 11 militants were killed when US spy planes carried out two strikes in the lawless North Waziristan tribal region yesterday. In the first attack early yesterday, the CIA-operated drones fired at least eight missiles at a compound and a vehicle at Hassokhel, 25 km from Miranshah, the main town of North Waziristan Agency. At least seven militants were killed in this attack.Later in the evening, a drone targeted a vehicle in Datta Khel, 30 km from Miranshah, and killed four militants.Meanwhile, Pakistan's New ISI chief Lt Gen Zahir-ul-Islam has put off a scheduled visit to the United States due to pressing domestic commitments. The move came against the backdrop of a strain in relations between Pakistan and the US over the reopening of NATO supply routes to Afghanistan and American drone attacks in Pakistan's tribal belt.
[]><><><[]
Pakistan's Petroleum Minister Asim Hussain has said that there is a potential for trade in petroleum products between India and Pakistan. He said, Islamabad is interested in importing furnace oil and diesel from India and initiation of talks in this sector will prove to be a step in the right direction. Hussain was talking to an Indian delegation in Islamabad yesterday which is visiting Pakistan to discuss trade in petroleum products.
[]><><><[]
On to some Sports news now, Services have won this year's Santosh Trophy.  In the final of the football tournament played at the Barabati  Stadium in Cuttack last evening, Services defeated Tamil Nadu 3-2.  Earlier, rain  delayed the start of play. Services have won the trophy for the second time after a gap of nearly 51 years.
[]><><><[]
The 12th and last game of the World Chess Championship between Indian Grand Master Viswanathan Anand and Boris Gelfand of Israel ended in a draw in Moscow. Both are  now tied at 6 - 6.  As per rules, a tie-breaker game will be played tomorrow.
[]><><><[]

TODAY'S NEWSPAPERS
The agreements signed between India and Myanmar on the second day of Prime Minister Manmohan Singh's visit to the neighbouring country is prominently noticed in the papers today. "Trade to double with Myanmar, Delhi ropes in private sector"reports the Tribune. The Times of India points out that missing in the list of agreements was India's proposal for a bus route from Imphal to Mandalay.
All the papers take note of YSR Congress chief Jaganmohan Reddy's remand to judicial custody in a disproportionate assets case. Noticing that this comes just before the crucial June 12 bypolls in Andhra Pradesh, the Hindustan Times writes "No Jagan for byelections, in jail till June 11".
Highlighting a move to provide relief from the recent petrol price hike, The Hindustan Times in its front page lead reports "Delhi Chief minister reduces petrol price, makes CNG costlier". The Asian Age meanwhile quotes Petroleum Minister Jaipal reddy as saying "No hike in diesel, LPG now".
The Indian Express reports that in a first for the country, women commandos will join the inner security ring of Punjab Chief Minister Prakash Singh Badal and his son Sukhbir.
And finally - Mohammed Ismat is Manipur's youngest poster boy. The Hindustan Times, the Times of India and the Indian Express report that he has topped this years All India Class 12 CBSE exams with a score of 99%. The papers write that he made it the hard way - his village barely gets two to three hours of electricity every day.
 
[]><><><[]

 Eighteen Indian fishermen, who were released from a Pakistani jail on the 22nd of this month reunited with their families yesterday. Soon after their arrival at Vadodara railway station on Sunday, the fishermen were accommodated in a luxury bus which took them to the coastal town of Veraval in Junagadh District where they met their family members.
[]><><><[]
२९.०५.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यांगून में विपक्ष की नेता आंग सान सू ची से मुलाकात में उम्मीद जतायी कि वे म्यामां की राष्ट्रीय सुलह सफाई की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
  • हैदराबाद में विशेष अदालत ने सी बी आई से कहा कडप्पा के सांसद जगनमोहन रेड्डी की जमानत याचिका पर जवाबी हलफनामा दायर करे।
  • रक्षा मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार और आदर्श हाऊसिंग सोसायटी को नोटिस जारी कर कहा, ज+मीन का कब्जा उसे दें। मुम्बई में विशेष अदालत ने सात अभियुक्तों को जमानत दी।
  • कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी ने एक व्यक्ति के उनका पुत्र होने के दावे के मामले में अपने खून का नमूना दिया।
  • सेन्सेक्स में वृद्धि का रूख। डॉलर के मुकाबले रूपया ४२ पैसे कमजोर। एक डॉलर ५५ रूपये ६० पैसे का हुआ।
  • पश्चिम बंगाल सरकार ने आईपीएल क्रिकेट चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम कोलकाता नाईट राईडर्स को सम्मानित किया।
          -----
भारत ने कहा है कि म्यामां में विपक्ष और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की नेता आंग सान सू ची राष्ट्रीय सुलह-सफाई की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। यांगून में लोकतंत्र समर्थक नेता सू ची के साथ ४० मिनट की अपनी बैठक के बाद  प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि सू ची के साथ बातचीत का यह मौका  उनके लिए बहुत सम्मान की बात है।

राष्ट्रपति थीन सेन द्वारा राष्ट्रीय मेल-मिलाप की जो प्रक्रिया शुरू की गई है। उसमें सुश्री सू ची अहम भूमिका निभाएगी और इस प्रयास की सफलता के सिलसिले में उनके और उनके साथियों के साथ हमारी शुभकामनाएं शामिल होगी।प्रधानमंत्री ने सू ची को यू पी ए अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से भारत आने और अगला जवाहर लाल नेहरू स्मारक व्याख्यान देने का निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि सू ची जल्दी ही भारत आयेंगी और ये व्याख्यान देंगी। उन्होंने कहा कि सू ची के जीवन, उनके संघर्ष और दृढ़ इच्छाशाक्ति ने दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रेरित किया है। सू ची ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत और म्यामां के बीच वर्षों से सच्चे मित्रों वाले सम्बन्ध रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और बर्मा का स्वाधीनता संघर्ष भी एक ही समय में हुआ। सू ची ने कहा कि उनके माता-पिता पंडित जवाहर लाल नेहरू के बहुत बड़े प्रशंसक थे। सू ची ने कहा कि वे भारत के साथ अपने नजदीकी सम्बन्धों को लेकर बहुत प्रसन्न हैं उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि दोनों देश के बीच सम्बन्ध और नजदीक हो रहे हैं क्योंकि दोनों एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं और इस क्षेत्र की शान्ति और स्थिरता के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू स्मारक व्याख्यान देने के भारत के निमंत्रण के लिए आभार प्रकट किया। बाद में यांगून में संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें सू ची से बातचीत करके बहुत अच्छा लगा। सू ची ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से दोनों देशों के लोगों के बीच सहयोग और शान्ति का संदेश मिला।
          ------
हैदराबाद में सी बी आई की विशेष अदालत ने सी बी आई से कडप्पा के सांसद जगनमोहन रेड्डी की जमानत याचिका पर जवाबी हलफनामा दायर करने को कहा है। जगनमोहन रेड्डी को आय से अधिक सम्पत्ति के कथित मामले के सिलसिले में गिरफ्‌तार किया गया है और उन्हें कल विशेष अदालत में पेश किया गया। वे अगले महीने की ११ तारीख तक न्यायिक हिरासत में हैं तथा चंचलगुडा सैन्ट्रल जेल में हैं। विशेष अदालत ने आज जगन मोहन रेड्डी द्वारा फिर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार का दिन तय किया है।
            ------
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी० एस० येदियुरप्पा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पहली जून तक स्थगित कर दी गई है। सी बी आई की विशेष अदालत के जज वेंकट सुदर्शन ने सी बी आई द्वारा दायर अवैध खनन मामले में येदियुरप्पा और अन्य अभियुक्तों के अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने पर आपत्तियॉ सुनने के बाद इसे स्थगित किया। येदियुरप्पा, उनके दो पुत्रों और दामाद पर घूस लेने का आरोप है। उन पर आरोप है कि उन्होंने खनन कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के बदले अपने परिवार के सदस्यों द्वारा चलाये जा रहे ट्रस्ट को दान के नाम पर यह घूस ली। जज ने येदियुरप्पा के वकील को अग्रिम जमानत सम्बन्धी मुख्य याचिका पर दलीलें शुरू करने की अनुमति दी।
             ------
मुम्बई की एक विशेष अदालत ने आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्‌तार सात लोगों को पांच-पांच लाख रूपये के नकद मुचलके पर जमानत दे दी। इन सात अभियुक्तों में पूर्व रक्षा अधिकारी- ए आर कुमार, एम एम वांचू, आर सी ठाकुर और टी के कौल, पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी-पी वी देशमुख और प्रदीप व्यास तथा राज्य विधान परिषद में पूर्व कांग्रेस सदस्य कन्हैया लाल गिड़वानी शामिल हैं। अदालत ने कहा कि इन सातों अभियुक्तों को सप्ताह में दो बार सीबीआई के समक्ष पेश होना होगा और अपने अपने पासपोर्ट अदालत में जमा कराने को भी कहा। ये सातों अभियुक्त अदालत की अनुमति के बिना मुम्बई से बाहर नहीं जा सकते। रक्षा मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार और घोटाले से घिरी आदर्श हाउसिंग सोसायटी को नोटिस जारी करके दक्षिण मुम्बई में सोसायटी की इमारत वाली  जमीन का कब्जा देने को कहा है। यह नोटिस कल महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, सहकारी समितियों के पंजीयक और आदर्श सोसायटी को मंत्रालय की ओर से वकील धीरेन शाह ने भेजा। नोटिस में मांग की गई है कि राज्य सरकार दो महीने के भीतर इस प्लॉट पर रक्षा मंत्रालय का स्वामित्व स्वीकार करे। नोटिस में ये भी कहा गया है कि अगर महाराष्ट्र सरकार और आदर्श सोसायटी ऐसा नहीं करना चाहती, तो मंत्रालय को बम्बई उच्च न्यायालय या किसी अन्य अदालत में दीवानी मुकदमा दायर करना पड़ेगा। नोटिस में दावा किया गया है कि आदर्श सोसायटी की ३१ मंजिला इमारत का निर्माण अवैध और गैरकानूनी है और इस जमीन रक्षामंत्रालय का ही स्वामित्व है। नोटिस के अनुसार आदर्श सोसायटी से जुड़े लोगों, मंत्रियों और राज्य सरकार के अफसरों तथा रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने मिलीभगत करके धोखे से यह जमीन आदर्श सोसायटी के नाम हस्तांतरित करा ली थी।
          ----
सरकार ने कहा है कि २१वीं शताब्दी की चुनौतियों से निपटने के लिए अध्यापकों की गुणवत्ता में सुधार लाने की तुरन्त आवश्यकता है। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने सभी को शिक्षा के लिए अध्यापकों के बारे में अंतर्राष्ट्रीय नीति वार्ता मंच की नई दिल्ली में दो दिन की बैठक में ये बात कही। उन्होंने कहा कि जीवन भर सीखते रहने की कोई व्यवस्था मौजूद नहीं है, इसलिए अध्यापन संबंधी जरूरतों की समूची प्रक्रिया पर जोर देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें कक्षा में केवल पाठ्य पुस्तकें पढ़ाने से भी आगे ध्यान देना होगा, ताकि विद्यार्थियों को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार के मौजूदा दौर की चुनौतियों से निपटने योग्य बनाया जा सके। श्री सिब्बल ने इस बात पर भी जोर दिया कि अच्छे अध्यापकों का पूल तैयार किया जाए और विभिन्न देशों के साथ शिक्षकों का आदान-प्रदान भी होना चाहिए। शिक्षकों की भर्ती, वेतन और सेवानिवृति के बाद वाले लाभों में असमानता का उल्लेख करते हुए श्री सिब्बल ने राज्यों से कहा कि वे लोगों को शिक्षण के व्यवसाय में आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन दें। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विविधता वाले देश में अच्छे शिक्षक तैयार करने के लिए समूची शिक्षा प्रणाली को ऐसे माड्यूल भी विकसित करने चाहिए, जो विभिन्न परिवेशों के अनुरूप हों। श्री सिब्बल ने कहा कि शिक्षा का वैश्वीकरण २१वीं शताब्दी में वास्तविकता बन सकता है, परन्तु इसके लिए असमानता और भेदभाव समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेजों में अच्छे अध्यापकों को समान अवसर मिलने चाहिए।
      -----
         
उच्चतम न्यायालय के निर्देश को मानते हुए वयोवृद्ध कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी ने ३२ वर्षीय एक व्यक्ति के उनका पुत्र होने के दावे के मामले में अपने खून का नमूना दे दिया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि  श्री तिवारी ने देहरादून में जिला न्यायाधीश राजकृष्णन की उपस्थिति में खून का नमूना दिया। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने अपने २४ मई के आदेश में ८८ वर्षीय श्री तिवारी का ये अनुरोध अस्वीकार कर दिया था कि वे बहुत वृद्ध हैं, इसलिए उनसे खून का नमूना न लिया जाए।
         -----
पाकिस्तान में १९९० के बम हमलों में कथित रूप से शामिल होने के दोषी सरबजीत सिंह ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से फिर दया याचना की है। सरबजीत सिंह की ओर से ये पांचवीं दया याचिका है। उसे पाकिस्तान के पंजाब में १९९० के बम हमलों के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। इन हमलों में १४ लोग मारे गये थे। ४९ वर्षीय भारतीय सरबजीत बीस साल से लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने खबर दी है कि सरबजीत की ताजा दया याचिका के साथ एक लाख भारतीय लोगों के हस्ताक्षर वाला कागज भी है, जिसमें श्री जरदारी से आग्रह किया गया है कि जिस तरह भारत ने पाकिस्तानी डॉक्टर खलील चिश्ती को हाल में छोड़ा है, उसी तरह सरबजीत को भी छोड़ा जाए। चिश्ती को १९९२ में अजमेर में एक व्यक्ति की हत्या का दोषी पाया गया था और अभी हाल में भारत के उच्चतम न्यायालय ने उसे जमानत पर छोड़ दिया और बाद में उसे अपने परिवार से पाकिस्तान मिलने जाने की अनुमति भी दे दी। सरबजीत की दया याचिका के साथ दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही ईमाम सैयद अहमद बुखारी और सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के केयर टेकर सैयद मोहम्मद यामीन हाशमी के लिखे पत्र भी संलग्न हैं।
        ------
पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल हत्फ-९ का आज सफल परीक्षण किया। सैनिक सूत्रों के अनुसार देश में ही विकसित और जमीन से जमीन पर साठ किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली इस मल्टी ट्यूब मिसाइल हत्फ-९ का परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। लेकिन ये नहीं बताया गया कि ये परीक्षण कहां किया गया। हत्फ-९ का पहला परीक्षण पिछले साल अप्रैल में किया गया था।
         -----
बेहरीन के शहज+ादा सलमान-बिन-हमाद-अल खलीफा भारत की तीन दिन की  यात्रा पर कल मुम्बई पहुंच रहे हैं। वे दिल्ली की भी यात्रा करेंगे। उनके साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापारियों का एक शिष्टमंडल भी भारत आ रहा है। राजकुमार मार्च, २००७ में भी भारत आ चुके हैं। मुंबई में सलमान-बिन-हमाद-अल-खलीफा व्यापार और उद्योग से सम्बन्धित बैठकों को सम्बोधित करेंगे। वे महाराष्ट्र के राज्यपाल से भी मिलेंगे। नई दिल्ली में प्रवास के दौरान राजकुमार सलमान राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील और उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी मिलेंग, जो उनके सम्मान में रात्रि भोज देंगे। वे प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा राजकुमार से मिलेंगे।
    ------
म्यांमा की विपक्षी नेता आंग सान सू ची २४ वर्षों बाद अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर थाईलैंड जा रही हैं। बैंकॉक में वे प्रधानमंत्री यंग लुक शिनावात्रा से मिलेंगी। सुश्री आंग सांग सू ची इस सप्ताह के आखिर में पूर्वी एशिया के बारे में विश्व आर्थिक मंच को सम्बोधित करेंगी। थाईलैंड की उनकी यह यात्रा यूरोपीय देशों की यात्रा से कई सप्ताह पहले हो रही है। १४ जून को जिनेवा में वे अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन सम्मेलन को सम्बोधित करेंगी। १६ जून को नार्वें जाएंगी जहां वे  २१ साल पहले मिले नोबेल शांति पुरस्कार को औपचारिक रूप से  प्राप्त करेंगी। वे ब्रिटिश संसद के दोनों सदनों को भी सम्बोधित करेंगी।
    ----
अफगानिस्तान में नैटो गठबंधन सेनाओं ने दावा किया है कि उन्होंने अल-कायदा के एक चोटी के सरगना को उत्तर-पूर्वी कुनार प्रांत के वतहपुर जिले में हवाई हमले में मार गिराया है। काबुल में आज सुबह नैटो के नेतृत्व वाली अंतर्राष्ट्रीय सेनाओं की संयुक्त कमान द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सखर अल-तैफी नाम का ये अल-कायदा सरगना, जो मुच्च्ताक़ और नसीम के नाम से भी जाना जाता था, रविवार को अफगान और नैटो गठबंधन सेनाओं के संयुक्त अभियान के दौरान मारा गया। उसके साथ उसका एक अन्य विदेच्ची अल-कायदा आतंकवादी भी मारा गया। अफगान और नैटो सेनाओं ने मौत की पुष्टि की है।  प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सखर अल-तैफी अफगानिस्तान में अल-कायदा का दूसरे नंबर का सरगना था। वह अफगान और अंतर्राष्ट्रीय सेनाओं पर हमले कराने के साथ-साथ विदेच्ची आतंकवादियों को भी निर्देच्च देता था। वह पूर्वी अफगानिस्तान में अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई कराता था और विदेच्चों से आतंकवादियों को अफगानिस्तान लाता था। विज्ञप्ति के अनुसार सखर अल-तैफी और उसके साथी की ठीक से पहचान हो जाने के बाद सुरक्षा बलों ने अचूक हवाई निच्चाना लगाकर उन्हें मार गिराया। इस अभियान में नागरिकों के जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है।
     ----
अफगानिस्तान सरकार ने संयुक्त राष्ट्र के मादक पदार्थों और अपराध से संबंधित संगठन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसके तहत मादक पदार्थों के खतरे को दूर करने के लिए एक देच्चव्यापी कार्यक्रम चलाया जाएगा। अफगानिस्तान के मादक पदार्थ उन्मूलन मंत्री ज+रार अहमद मुक़बल अज+मानी और संयुक्त राष्ट्र के मादक पदार्थों और अपराध संबंधी संगठन के प्रमुख यूरी फेदोतोफ ने कल काबुल में इस समझौते पर हस्ताक्षर किये। बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में श्री अज+मानी ने कहा कि अफगानिस्तान ने नच्चीली दवाओं से निपटने की दिच्चा में कुछ सफलताएं प्राप्त की हैं मगर अभी बहुत कुछ करना बाकी है। मादक पदार्थों के खतरे से निपटने में क्षेत्रीय देच्चों और पूरे विच्च्व समुदाय के सहयोग की आवच्च्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह केवल अफगानिस्तान की समस्या नहीं है बल्कि आज पूरे विच्च्व के सामने मादक पदार्थों का खतरा मंडरा रहा है।
       -----
संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान आज सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से राजधानी दमिश्क में मुलाक़ात करेंगे। श्री अन्नान ने कल सीरिया के विदेश मंत्री वालीद अल मुअल्लम से मुलाक़ात की थी। दोनों नेताओं ने होम्स सूबे के हाउला गांव में हुए नरसंहार के संदर्भ में सीरिया की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की।
         -----
पोप बैनेडिक सोलहवें ने सीरिया के धार्मिक समुदायों से कहा है कि वे इस हिंसाग्रस्त देश में शांति के लिए एक दूसरे के साथ मिल कर काम करें। उन्होंने कहा कि सीरिया में हाल के नरसंहार से उन्हें बहुत दुःख पहुंचा है। इस घटना में ४९ बच्चों सहित सौ से अधिक लोग मारे गए। एक बयान में वेटिकन के प्रवक्ता फादर फेडिरिको लोम्बार्डी ने कहा कि इस नरसंहार से न केवल पोप को बल्कि पूरे कैथोलिक समुदाय को दुःख पहुंचा है।
          ----
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना डीएमके के हजारों कार्यकताओं ने पैट्रोल के मूल्यों में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग करते हुए केन्द्र सरकार के कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किया। राज्य भर के जिला मुख्यालयों में वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने प्रदर्शनों की अगुवाई की। प्रदर्शनकारियों ने बैलगाड़ी पर दोपहिया वाहन और ऑटोरिक्शा लाद रखे थे। चेन्नई में भारतीय तेल निगम के कार्यालय के बाहर विरोध कर रहे लोगों को गिरफ्‌तार कर लिया गया। राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता ने अपने पहले के बयान में पैट्रोलियम पदार्थो की मूल्यवृद्धि तुरन्त वापस लेने को कहा था, क्योंकि इससे आम आदमी पर असर पड़ता है। शहर में और आसपास पैट्रोलियम की उपलब्धता के बारे में तेल कंपनियों ने कल आश्वासन दिया कि समुद्र तट से और टैंकर लाये जाएंगे, ताकि पैट्रोल और डीजल की सप्लाई कम न हो।
      -----
उत्तर प्रदेश में कल तापमान में एक-दो डिग्री की कमी के बावजूद आज गर्मी की लहर जारी है। पिछले २४ घन्टों के दौरान गोरखपुर में लू से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले १५ दिनों में लू से मरने वालों की संख्या १० हो चुकी है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य में बिजली आपूर्ति में कटौती के कारण भी जन-जीवन प्रभावित है।पॉवर कॉरपोरेशन के लिए अब रात में भी निर्बाध बिजली की आपूर्ति एक चुनौती बन गई है। केन्द्रीय विधुत नियामक आयोग ने उत्तरप्रदेश को फिर से अपने कोटे से अधिक बिजली लेने पर चेतावनी दी है। प्रदेश की जरूरत की लगभग ७० प्रतिशत बिजली इस समय केन्द्रीय सेक्टर से आ रही है। रात के समय मांग बढ़कर ११ हजार मेगावाट तक पहुंच जा रही है। जिसे पूरा करने में अधिकारियों पसीने छूट रहे है। बिजली की कमी से अधिकतर क्षेत्रों में पेयजल का संकट गहरा हो गया है। मध्य उत्तरप्रदेश और बुंदेलखंड के हिस्सों में अत्याधिक गर्मी पड़ रही है, जहां तापमान ४३ से ४५ डिग्री सेल्सियस के बीच है। मौसम विभाग ने अगले ४८ घंटों में गर्मी की शिद्दत में कोई कमी न आने का अनुमान व्यक्त किया है। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर।

उधर,मध्यप्रदेश के उत्तरी क्षेत्र भी कई दिनों से लू की चपेट में हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दतिया और सीधी राज्य के सबसे गर्म इलाके थे, जहां तापमान ४६ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।राज्य के रीवा, सागर और ग्वालियर सम्भाग और कई इलाके भीषण गर्मी की चपेट में है। मौसम विभाग में तापमान में आंशिक वृद्धि होने का अनुमान जताया है। विभाग ने अगले २४ घंटों के दौरान ग्वालियर,  चंबल, उज्जैन, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल सम्भागों के कुछ क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी दी है। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।

ओड़िशा में जबर्दस्त गर्मी पड़ रही है। लू से कम से ८८ लोगों के मारे जाने की खबर है।  हालांकि राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने लू से मरने वालों की संख्या २१ बताई है। ओड़िशा के पश्चिमी क्षेत्रों में तापमान ४५ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। भुवनेश्वर मौसम कार्यालय के अनुसार ओड़िशा के अन्दरूनी क्षेत्र अगले तीन दिन तक लू की चपेट में रहेंगे और जन-जीवन प्रभावित रहेगा।           
   
          -----
बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज ८३ अंकों की वृद्धि हुई। अब से कुछ देर पहले यह ५४ अंक बढ़कर १६ हजार ४६७ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी १२ अंक बढ़कर ४ हजार ९९८पर था।अर्न्तबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया डॉलर के मुकाबले शुरूआती कारोबार में ४२ पैसे कमजोर हुआ और एक डॉलर की कीमत ५५ रूपये ६० पैसे हो गई।
            -----
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि केन्द्र खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और अन्य विवादास्पद मुद्दों पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार वस्तु और सेवा कर लागू करने, खुदरा सहित विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में उदारीकरण और दीर्घावधि निवेश के लिए वित्तीय बाजारों को मजबूत करने जैसे कई  मुद्दो पर आम सहमति की नीति बनाने की कोशिश कर रही है। श्री मुखर्जी, कल कोलकाता में ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ने विकास के रास्ते में कठिन परिस्थितियों से उबरने की क्षमता का प्रदर्शन किया है। और बिना किसी बड़ी बाधा के संकट से निकल आया है। उन्होंने नोट किया कि भारत ने अन्य देशों की तुलना में विकास की गति तेजी से बहाल की है।
     -----
आईपीएल २०-२०  क्रिकेट टूर्नामेंट २०१२ की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल एम के नारायणन, मुख्यमंत्री सुश्री ममता बैनर्जी और उनके मंत्रिमण्डल के सहयोगी भी उपस्थित थे। प्रवेश मुफ्‌त होने के कारण ईडन गार्डन मैदान में लोगों की भारी भीड़ जमा थी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। केकेआर टीम के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी हाथ में लेकर मैदान के चारों ओर चक्कर काटा। इससे पहले टीम के सभी खिलाड़ी राइटर्स बिल्डिंग गये, जहां कप्तान गौतम गंभीर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को ट्रॉफी सौंपी।
          -----
मॉस्को में विश्व शतरंज चैंपियनशिप में पिछले चैंपियन विश्वनाथन आनंद और चैलेंजर बोरिस १२ बाजियों के बाद छह-छह अंकों की बराबरी रहने के कारण कल रेपिड टाई ब्रेकर बाजियां खेलेंगे। शुरू में रेपिड शतरंज नियमों के अंतर्गत चार बाजियां २५ मिनट में खेलनी होंगी। इसका नतीजा भी दो-दो से बराबर रहा, तो दोनों खिलाड़ी पांच पांच मिनट की दो बाजियां खेलेंगे। यदि बराबरी चलती रही, तो ऐसे पांच मुकाबले खेले जाएंगे।
       -----
मध्यप्रदेश में डिन्डोरी जिले के मानिकपुर गांव के निकट बरात ले जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से पांच लोगों की मृत्यु हो गई और चालीस से अधिक घायल हुए। गंभीर रूप से घायल १२ व्यक्तियों को जबलपुर जिला अस्पताल में और अन्य घायलों को डिन्डोरी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
        ----
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि राज्य में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से सार्वजनिक और निजी भागीदारी की ज्यादा परियोजनाएं लगाई जाएंगी और निर्धारित समय में काम निपटाने के लिए पारदर्शी सिंगल विण्डो व्यवस्था कायम की जाएगी। श्री पटनायक ने कल लंदन में भारत-यूरोप व्यापार मंच के स्वागत समारोह में ये जानकारी दी।

1400 HRS
29th May, 2012
THE HEADLINES:
  • Prime Minister Manmohan Singh meets Myanmar's opposition leader Aung San Suu Kyi in Yangon; Hopes she will play a defining role in the process of national reconciliation in Myanmar.
  • A Special CBI court in Hyderabad asks th CBI to file counter affidavit to the bail petition by the Kadapa MP Jaganmohan Reddy.
  • Defence Ministry issues notice to Maharashtra Govrenment and Adarsh Housing Society to handover the possession of the land.
  • Congress leader N D Tiwari gives his blood sample in connection with the paternity suit filed by a man claiming to be his biological son.
  • Sensex gains over 100 points in afternoon trade; Rupee loses 42 paise to 55.60 rupees against the US dollar .
  • West Bengal government felicitates Kolkata Knight Riders for winning their maiden IPL title.
[]><><><[]
India today hoped that leader of the opposition and leader of the National League for Democracy Aung San Suu Kyi will play a defining role in the process of national reconciliation in Myanmar. Making a statement after having a forty minutes meeting with democracy crusader Suu Kyi at Yangon, the Prime Minister Dr. Manmohan Singh said it was a great honour to get an opportunity to interact with her.

The Prime Minister handed over UPA chairperson Sonia Gandhi's invitation to Suu Kyi to visit India and  deliver the next Jawaharlal Nehru Memorial Lecture.  The Prime Minister expressed hope that she will find it possible to visit India soon and deliver the lecture. He further said that Suu Kyi’s life and her struggle and determination have inspired millions of people across the world.
In the process of national reconciliation, which has been launched by President Thein Sein, Madam Suu Kyi will play a defining role and I convey to her, Our best wishes for the success of noble endeavor in which she & her colleagues are engaged.  
In her statement Suu Kyi said India and Myanmar have shared true ties of friendship for many long years. She said even struggle for independence in India and Burma took place at the same time. Suu Kyi added her parents were admirers of Pundit Nehru. She said that she is very happy for having closer ties with India.
I am very happy at the prospect of closer ties with India because I think we have much to learn from one another and we have much to contribute to peace and stability in this region, because our goals are democratic goals, work on the basis of peace and stability.
Suu Kyi  said she is gratified with the invitation to deliver the prestigious Jawaharlal Nehru Memorial Lecture.
Later interacting with Media in Yangon Prime Minister said that he enjoyed talking to Suu Kyi and he learnt a lot what empowerment is all about. Suu Kyi said that she got the message of peace and cooperation among the people of two countries from the Prime Minister.
[]><><><[]
A Special CBI court in Hyderabad today asked the CBI to file counter affidavit to the Bail petition by the Kadapa MP Jaganmohan Reddy. Jaganmohan Reddy who was arrested and produced before the special court yesterday is on judicial remand in the Chanchalguda Central jail till 11 of next month in connection with the alleged disproportionate assets case. The Special Court has posted the bail petition by Jaganmohan Reddy filed again today to Thursday for hearing. More from Our Correspondent:
 
Both the Kadapa Lok Sabha Member Jaganmohan Reddy who is on judicial remand and the Central Investigating Agency have moved the CBI Special court once again today.  Though the petitions filed by both have been struck down yesterday, the court has taken the bail petition for hearing on the day after tomorrow. It has asked the CBI to file a counter in this regard. Meanwhile, the CBI has taken Industrialist Nimmagadda Prasad into custody this morning to question him further in the assets case against the Kadapa MP. Prasad was arrested about fifteen days ago and the CBI special court yesterday extended the remand of both Prasad and Senior Official Brahmananda Reddy till tomorrow. Lakshmi, Airnews,
Hyderabad.
[]><><><[]
A special court in Mumbai today granted bail to the seven arrested accused in connection with the Adarsh Housing Society scam on 5 lakh rupees cash bond. The seven accused include former defence officials, AR Kumar, MM Wanchu, RC Thakur and TK Kaul, former senior IAS officers PV Deshmukh and Pradeep Vyas and former Congress MLC Kanhaiyalal Gidwani.The court said that all the seven accused will have to remain present before the CBI twice a week and also asked them to submit their passports in the court. The seven accused can't leave Mumbai without court's permission.
The Ministry of Defence has issued a notice to Maharashtra government and scam-tainted Adarsh Housing Society asking them to hand over the possession of the land, where the building stands in south Mumbai to it. The notice was sent yesterday to the Chief Secretary of Maharashtra , Registrar of Cooperative Societies and Adarsh society by advocate Dhiren Shah on behalf of the ministry.
The notice demands the state government to acknowledge the Ministry of Defence's title and ownership of the plot within two months. It further states that if the Maharashtra Government and Adarsh are unwilling to do so, then the ministry will be compelled to file a civil suit in the Bombay High Court or any other competent court.
The notice claims that the 31-storey Adarsh society building has been constructed illegally and unlawfully and that the MoD is the sole owner of the land. It says that the land was transferred to Adarsh society by fraud, collusion and connivance on part of Adarsh members, ministers and bureaucrats of the state government and officials from the defence ministry acting beyond their scope of authority.
[]><><><[]
Acting on the Supreme Court's directive, veteran Congress leader N D Tiwari today gave his blood sample in connection with the paternity suit filed by a 32-year-old man claiming to be his biological son. Mr Tiwari gave his blood sample in front of the District Judge Raj Krishna in Dehradun.  
The Supreme Court had on May 24 rejected 88-year-old Tiwari's plea that he was too old to give his blood sample. Our correspondent has filed this report:
Amid tight security the team reached Mr. Tiwary's residence at around 10:15 today.  The Blood sampling proceedings have been kept out of reach of the media.  However Rohit Shekhar who has filed a paternity suit claiming that Mr. Tiwary is his biological father along with his mother Ujjwala Sharma and Lawyer are inside the residence.  Meanwhile Mr. N.D. Tiwary's nephew Manish Tiwary , Legal advisor are also camping in the house. Blood sample will be sent to CDFD Hyderabad for profiling.   Raghwesh Pandey, Air News, Dehradun
[]><><><[]
Indian death row prisoner Sarabjit Singh, convicted for alleged involvement in bomb attacks in 1990 in Pakistan, has sent a fresh clemency appeal to President Asif Ali Zardari. This is the fifth mercy petition from Sarabjit, who was sentenced to death for alleged involvement in a string of bombings in Punjab in 1990 that killed 14 people. The 49-year-old Indian is currently being held at Kot Lakhpat Jail in Lahore and has been on death row for over 20 years.
The Express Tribune newspaper has reported Sarabjit's fresh petition, which includes a document with the signatures of 100,000 Indians. The newspaper says that the document urges Mr Zardari to reciprocate the recent release of Pakistani virologist Khalil Chishti by India.  Chishti, who was convicted of involvement in the murder of a man in Ajmer in 1992, was recently freed on bail by India's Supreme Court.
[]><><><[]
Pakistan today successfully carried out a test of its quick reaction tactical nuclear- capable Hatf-IX missile with a range of 60 km. The military described the test of the indigenously developed short range, surface-to-surface multi-tube missile Hatf-IX or Nasr as successful. It did not say where the test was conducted. The first test of the Hatf-IX was conducted in April last year.
[]><><><[]
The visiting UN Special envoy Kofi Annan will meet the Syrian President Bashar Al Assad in Damascus today. Annan met the Syrian Foreign Minister Walid Al Muallem yesterday. The two leaders discussed the current situation in Syria in the wake of brutal killings in Houla village.
Muallem briefed Annan on the report of the military-judicial fact finding committee on the Houla massacre in Homs province wich left over 100 civilians dead including 34 children. Annan also met the Chief of the UN Supervision Mission in Syria, General Robert Mood to assess the implementation of the ceasefire and the prospects for the six point peace to resolve the crisis in Syria.
Annan arrived in Damascus to meet Syrian leaders and opposition to salvage his peace plan which has been violated on umpteen occasions by both the Syrian troops and the opposition. He called upon every one in Syria with a gun to lay down his arms to give peace a chance in the country.
[]><><><[]
Pope Benedict XVI has called for religious communities in Syria to cooperate to bring peace to the violence-wrecked country. He said he was pained by the recent massacre in Syria that killed more than 100 people including 49 children. In a statement, the Vatican's spokesman Father Federico Lombardi said this massacre causes pain and profound reoccupation to the Holy Father and the Catholic community as a whole.
[]><><><[]
The Peruvian government has declared a state of emergency in a southern Andean province following seven days of anti-mining protests and the death of two demonstrators. Freedom of assembly has been suspended and police has been given special powers. More than 70 police officers have been injured in clashes with protesters in Espinar province, near Cusco. At least one person died in the clashes. The dispute at the local copper mine is over pay and environmental concerns.           

[]><><><[]
Afghanistan government has signed an agreement with the United Nations Office on Drugs and Crime, UNODC for launching a country-wide programme to free Afghanistan of the menace of narcotics. Afghanistan’s Minister of Counter Narcotics Zarar Ahmad Muqbel Osmani and Uri Fedotov, head of UNODC signed an agreement in Kabul yesterday. Later addressing a press conference Mr Osmani said Afghanistan has made some progress in fighting the menace of narcotics but still much needs to be done. He emphasized the importance of the co-operation of regional countries in this task. Describing narcotics a threat for Afghanistan and the whole world, Director of United Nations Office on Drugs and Crime Uri Fedotov called for co-operation between the countries of the world.
[]><><><[]
BUSINESS NEWS,
The sensex at the Bombay Stock Exchange rose 83 points, or 0.5 per cent, to 16,500 in early trade, today, on continued buying by funds and retail investors, amid covering-up of short positions by speculators, and positive regional bourses. Later, the Sensex firmed up further, and stood 102 points, or 0.6 per cent in the green, at 16,519 in afternoon deals, a short while ago.
Sentiment was also helped by global rating agency, Moody's comment that the sliding rupee will not impact India's sovereign ratings.  Key stock indices in Japan, China, Singapore, Hong Kong, Japan, Taiwan and South Korea were up by between 0.4 percent and 2.8 percent, today.
[]><><><[]
The rupee today lost 42 paise to 55.60 against the US dollar in early trade on the Interbank Foreign Exchange market. Forex dealers said besides weakness in the euro against the dollar overseas on euro-zone worries, month-end demand for the American currency from importers also weighed on the rupee's value. The rupee ended 20 paise higher at close at 55.18 against the US currency yesterday.
[]><><><[]
The KKR Cricket team that won the  IPL tournament, 2012 was today accorded a civic reception at the Eden Gardens in Kolkata.  The West Bengal Governor, Mr. N.K.Narayanan, the Chief Minister, Ms. Mamata Banerjee and her Cabinet colleagues were present on the occasion.  Large crowd thronged Eden Garden as the entry was given free. Cultural programmes also took place at Eden Gardens.
The KKR team went around Eden Gardens with the trophy in hand. Large crowd thronged both sides of the street  braving the summer heat.  Earlier, cricketers reached the Writers' building and Gautam Gambhir, the captain of KKR team handed over the trophy to the West Bengal Chief Minister, Ms. Mamata Banerjee.  Asmall function was held in front of the Writers' Building.  Our correspondent has filed this report:
The West Bengal Chief Minister Miss Mamta Banerjee had declared that people could enter the Eden Garden to witness the celebrations  free of cost.  So, people grab the oppurtunity with both the hands. There is a sea of humanity waving the scorching Sun and the summer heat.  The crowd was at times unmanagiable.  All together the city of Joy has exploded in the celebration.  For the cricketers the fan fare has been unprecedented. SUDEEP BANERJEE, AIR NEWS, KOLKATA
[]><><><[]
Defending champion Viswanathan Anand will have to fight it out in Rapid chess tiebreaker against challenger Boris Gelfand after a tied 6-6 result in the World Chess Championship match in Moscow tomorrow.
The tie-breaker is likely to see a high-tension drama which has been so far amiss from this world championship,which produced just two decisive games apart from ten draws.  Playing his third match since winning the world title in a tournament format in 2007, this has been the least absorbing contest in world championship matches for Anand. 
In 2008, the Indian ace had won three out of four decisive games against Russian Vladimir Kramnik while in 2010 against Veselin Topalov of Bulgaria, Anand had won three out of five decisive games to stake his claim for the world title.
[]><><><[]
Fifa is set to appoint top human rights lawyer Luis Moreno Ocampo as the first head of the new ethics committee's investigations arms. Ocampo, 66, has experience of leading war crimes investigations at the International Criminal Court. The Argentine is expected to be confirmed next month and will investigate allegations of corruption or ethics rules breaches.  
[]><><><[]
The anticipatory bail petition of former Chief Minister of Karnataka, B S Yedurappa was adjourned to June 1st.  Judge Venkat Sudarshan of CBI Special Court adjourned the case today at hearing objections on personal appearance of Yedurappa and other accused in the illegal mining case filed by CBI. 
Yedurappa, his two sons and son-in-law are charged of receiving kick backs in shape of donations to the trust run by their family members in return for savours to mining companies.  The Judge allowed the council for Yedurappa to begin arguments on the main petition seeking anticipatory bail.
[]><><><[]
The Union Minister of Social Justice and Empowerment, Mukul Wasnik today said the centre has been very generous in providing fund for the North Eastern States.  Addressing a conference of state social justice ministers  in Shillong, Mr Wasnik said the conference should reflect on the performance of these State and take corrective measures so that the central schemes reach the beneficiaries. He informed that the Post Matric Scholarship Scheme is the single largest intervention by the Government of India for educational empowerment of the Schedule Caste students.
[]><><><[]
Heat wave conditions prevails in several parts of the country adding to the woes of the common man with power shortages and reports of scarcity of drinking water facility.
There is no respite from intense heatwave in Uttar Pradesh despite one to two degrees’ drop in maximum temperature from yesterday. Two people including a woman have succumbed to heatwave in Gorakhpur during past 24 hours. With this, the death toll has mounted to 10 during past fortnight. Our Gorakhpur correspondent reports that the disruption in power supply has badly affected the normal life in the state.

“The regular electric supply have become a challenge for the state power corporation as the Central Electricity Regulatory Commission has warned UP Power Corporation not to withdraw electricity from the grid more than its allocation. Nearly 70% of state’s power requirement is presently being fulfilled by the Central Sector. The demand is increased to 11000 megawatts during the night. The power shortage has created acute crisis of drinking water in most of cities. The Central and Bundelkhand regions are sweltering with heat where the temperature is ranging between 43 and 45 degrees Celsius. The met office has predicted no change in weather during next 48 hours. Salman Haider/AIR news/
Gorakhpur.”
[]><><><[]
In Madhya Pradesh, persistent heat wave is making life miserable for people in northern parts of the state.
Rewa, Sagar and Gwalior divisions and some other parts of the state are in the grip of intense heat wave conditions. Datia and Sidhi remained the hottest places in the state with 46 degrees. The Met Department has predicted that the temperatures might rise partially. It has issued warning of severe heat wave conditions in parts of Gwalior , Chambal, Ujjain , Rewa, Sagar, Jabalpur and Shahdol divisions during the next 24 hours. Shariq Noor/air new/Bhopal
In Odisha, at least 88 persons have reportedly died so far due to sunstroke even as severe heat wave conditions continue to affect the entire State, throwing life out of gear. However, the state's revenue and disaster management  department has confirmed only 21 deaths due to sunstroke. Many parts of  western Odisha are boiling with day temperature crossing 45 degree Celsius.
[]><><><[]
In Tamilnadu, thousands of ruling AIADMK workers protested in front of the Central Government offices demanding withdrawal of the hike in petroleum prices. Senior leaders of the party headed the protest at the district headquarters throughout the State. Protests displayed two wheelers and auto ickshaws carried in bullock carts. In Chennai, people who protested before the office of the Indian Oil Corporation were arrested. The Tamilnadu Chief Minister Ms. J Jayalalithaa in her earlier statement had underlined the need for immediate roll back of petroleum prices as it had affected the people at large.  With regard to the availability of petrol in and around the city, the oil companies had assured yesterday that more tankers would be moved through the coast to ease the shortage in supply of petrol and diesel.
[]><><><[]
The Crown Prince of Bahrain,   Salman bin Hamad Al Khalifa is arriving in Mumbai tomorrow on a three day  official Visit to India. He will also visit Delhi.  He is being  accompanied by a high level Ministerial delegation, senior officials and businessmen. This is the second visit of the Crown Prince to India, the last one was in March 2007.
In  Mumbai, he will address   business and industry meetings. The Crown Prince will also meet the Governor of Maharashtra. During his stay in New Delhi, the Crown Prince will meet   President   Pratibha Devisingh Patil, Vice President,  Mohammad Hamid Ansari who will host a banquet in his honour and  Prime Minister Dr. Manmohan Singh.  Minister of External Affairs, Shri S. M. Krishna will call on the Crown Prince. 
२९.०५.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री का म्यांमा से भारतीय अनुभवों और क्षमता निर्माण की मदद से ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक भागीदारी का आह्‌वान।
  • केन्द्र सरकार अन्य पिछड़े वर्गों के लिए चार दशमलव पांच प्रतिशत उपकोटा आरक्षण देने के प्रस्ताव को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करेगी।
  • केरल उच्च न्यायालय ने १५ फरवरी को दो भारतीय मछुआरों की गोली मार कर हत्या करने के सिलसिले में दायर एफ आई आर को रद्द करने के लिए इटली सरकार और इटली के जहाज के दो सुरक्षा गार्डों की याचिकाएं खारिज की।
  • मुम्बई की एक विशेष अदालत ने आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्‌तार सात लोगों को जमानत दी।
  • वयोवृद्ध कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी ने पितृत्व मामले में अपने रक्त का नमूना दिया।
  • इटली में जोरदार भूकंप से दस लोगों के मारे जाने की खबर।
  • डॉलर के मुकाबले रुपया ४९ पैसे कमजोर, एक डॉलर की कीमत ५५ रुपये ६७ पैसे हुई। सेंसेक्स २२ अंकों की वृद्धि के साथ १६ हजार ४३९ पर बंद।
----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत और म्यांमा को ऊर्जा क्षेत्र में आपसी सहयोग बढा कर इसे भागीदारी स्तर पर लाना चाहिए,जिसमें भारतीय अनुभवों और क्षमता निर्माण से मदद मिल सकती है। आज शाम यंगून में दोनों देशों के उद्योगपतियों और बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए डाक्टर मनमोहन सिंह ने दोहराया कि भारत की जनता म्यांमा की लंबी अवधि की विकास प्राथमिकताओं में सहयोग करने के लिए अपना मैत्री का हाथ बढाने को तैयार है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समय की आवश्यकता है कि भारत और म्यांमा  विचारों की अभिव्यक्ति को बढावा देने तथा व्यापार और लोगों के बीच आपसी सम्पर्क बढाने में इस क्षेत्र के अन्य देशों के साथ मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि म्यांमा भारत की पूर्वोन्मुख नीति में एक महत्वपूर्ण भागीदार है और यह भारत, चीन तथा दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के बीच आर्थिक सेतु के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
म्यांमा की अपनी तीन दिन की यात्रा पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों को सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढाने की जरूरत है जो सीमा के पास शांति बनाए रखने के साथ-साथ समुद्री व्यापार की रक्षा के लिए आवश्यक है।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने म्यांमा की विपक्षी, नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की नेता आंग सान सू ची से भेंट की। यांगून में सू ची के साथ चालीस मिनट की वार्ता के बाद डाक्टर सिंह ने कहा कि सू ची  राष्ट्रीय सुलह सफाई की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
राष्ट्रपति थीन सेन द्वारा राष्ट्रीय मेल-मिलाप की जो प्रक्रिया शुरू की गई है। उसमें सुश्री सू ची अहम भूमिका निभाएगी और इस प्रयास की सफलता के सिलसिले में उनके और उनके साथियों के साथ हमारी शुभकामनाएं शामिल होगी।
प्रधानमंत्री ने सू ची को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से भारत आने और अगला जवाहरलाल नेहरू स्मारक व्याख्यान देने का निमंत्रण दिया। नई दिल्ली रवाना होने से पहले, डाक्टर मनमोहन सिंह ने बौद्ध तीर्थस्थल श्वेडागॉन पगोडा गए और सारनाथ बुद्ध का १६ फीट की प्रतिकृति भेंट की। डाक्टर मनमोहन सिंह अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की मजार पर भी गए।
----
डॉ. मनमोहन सिंह म्यांमा की तीन दिन की सफल यात्रा के बाद आज शाम यांगून से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गये। यांगून के मुख्यमंत्री यू मिन्त ने यांगून अंतर्राष्ट्रीय विमान स्थल पर उन्हें औपचारिक विदाई दी।
----
म्यांमा सरकार ने मणिपुर के आतंकवादी संगठनों से १० जून तक अपने शिविर और प्रशिक्षण कार्यक्रम बंद कर देश छोड़ने का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय के सरकारी सूत्रों ने आज नई दिल्ली में बताया कि म्यांमा की सेना ने २४ मई को ये आदेश दिया था। यह कदम भारत के साथ सद्भाव बढ़ाने के इरादे से उठाया गया है।
गृह मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि म्यांमा की सेना द्वारा मणिपुर के उग्रवादी संगठनों के शिविर बंद करने के बाद पूर्वोत्तर क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति में  जबरदस्त सुधार आएगा।
----
केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों और नौकरियों में अन्य पिछड़े वर्ग के आरक्षण में अल्पसंख्यक समुदायों के लिए चार दशमलव पांच प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के  खिलाफ केंद्र सरकार उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर करेगी। आज नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में विधि तथा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस मुद्दे पर अटॉर्नी जनरल की राय ली जाएगी। श्री खुर्शीद ने कहा कि चार दशमलव पांच प्रतिशत का कोटा अल्पसंख्यकों की आबादी के अनुपात में है तथा मंडल आयोग की रिपोर्ट पर भी आधारित है।

विशेष वर्ग के जो अल्पसंख्यक वर्ग के उसमें समुदाय के लोग है। उनके लिए आबादी के अनुपात में हमने हिस्सा रखा है। तो एक बात तो यह है किसी विशेष धर्म से संबंधित नहीं बल्कि अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित लोगों के लिए रखा है और दूसरी बात यह है कि आबादी के अनुपात में रखा है। अनुपात से बढ़कर नहीं रखा है।
श्री खुर्शीद ने कहा कि देश में धार्मिक तथा भाषाई, दोनों तरह के अल्पसंख्यक हैं इसलिए इस मसले पर संविधान पीठ को सुनवाई करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने इससे पहले, तीन मामलों में राज्य सरकार के प्रस्तावों को खारिज किया है।

तीन बार अलग-अलग ग्रांउडस पर खारिज किया था। आखिरी बार जब खारिज किया तो पांच जज बैठे थे साथ कितना महत्वपूर्ण प्रश्न रहा होगा। आपको इसका अंदाजा है और पांच जजों ने उसको खारिज किया था। उसके बाद वो सुर्प्रीम कोर्ट आया। सुर्प्रीम कोर्ट ने जो तब तक चयन हो चुका था। जिन लोगों का चाहे वो यूनिवर्सिटी में रहा हो और वो सरकार में रहा हो। उसको सुरक्षित रखते हुए सुर्प्रीम कोर्ट ने ये संवैधानिक पीठ को भेजा है। कांस्ट्रीट्यूशन बैन का निर्णय अभी नहीं आया है।
----
भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने आज नई दिल्ली में कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण गैर संवैधानिक है।
----
केरल उच्च न्यायालय ने आज १५ फरवरी को दो भारतीय मछुआरों की गोली मार कर हत्या करने के सिलसिले में दायर एफ आई आर रद्द करने की इटली सरकार और इटली के जहाज के दो सुरक्षा गार्डों की याचिकाएं रद्द कर दी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि न्यायमूर्ति पी एस गोपीनाथन ने याचिकाकर्ताओं को दो सप्ताह के भीतर एक लाख रुपए जमा करने का भी आदेश दिया।

याचिकाकर्ताओं ने दलील दी थी कि गोलीबारी की घटना अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में हुई थी, इसलिए इस मामले में भारतीय कानून लागू नहीं होता है। न्यायालय ने मछुआरों के परिजनों द्वारा इस मामले में एक पार्टी बनाने तथा बाद में आवेदन वापस लेने को भी गंभीरता से लिया। न्यायालय ने उन्हें केरल राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के पास दस हजार रुपए जमा करने का आदेश दिया। राज मोहन आकाशवाणी समाचार, कोच्ची।
----
हैदराबाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज आय से अधिक संपत्ति मामले में सांसद वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी की जमानत अर्जी पर सुनवाई बृहस्पतिवार तक टाल दी है। जगन मोहन रेड्डी ने आज सवेरे नई जमानत याचिका दाखिल की, क्योंकि अदालत ने उनका पहला जमानत अर्जी खारिज कर उन्हें ११ जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
----
मुम्बई की एक विशेष अदालत ने आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्‌तार सात लोगों को पांच-पांच लाख रूपये के नकद मुचलके पर जमानत दे दी। इन सात अभियुक्तों में पूर्व रक्षा अधिकारी- ए आर कुमार, एम एम वांचू, आर सी ठाकुर और टी के कौल, पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी-पी वी देशमुख और प्रदीप व्यास तथा राज्य विधान परिषद में पूर्व कांग्रेस सदस्य कन्हैया लाल गिड़वानी शामिल हैं।
अदालत ने कहा कि इन सातों अभियुक्तों को सप्ताह में दो बार सीबीआई के समक्ष पेश होना होगा और अपने अपने पासपोर्ट अदालत में जमा कराने होंगे।
----
उच्चतम न्यायालय के निर्देश को मानते हुए वयोवृद्ध कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी ने ३२ वर्षीय एक व्यक्ति के उनका पुत्र होने के दावे के मामले में अपने खून का नमूना दे दिया है। श्री तिवारी ने देहरादून में जिला न्यायाधीश राजकृष्णन की उपस्थिति में खून का नमूना दिया।
----
इटली में उत्तर-पूर्व भाग में आये जोरदार भूकंप से दस लोगों के मारे जाने की खबर है। मोडेना के भौगोलिक संस्थान के अनुसार रिक्टर पैमाने पर पांच दशमलव आठ की तेजी वाले भूकंप से प्रभावित शहरों मंें अफरा-तफरी मच गई और लोग सड़कों पर निकल आये।
बीबीसी की खबरों मे बताया गया है कि स्थानीय समय के अनुसार आज सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर आये भूकंप से डरे लोग इमारतों से बाहर निकल आये। आज दिन में कई और झटके महसूस किये गये।
----
भारत ने सीरिया में इराक के साथ लगी सीमा पर बम विस्फोट में दो भारतीयों की मृत्यु के बाद देशवासियों से सीरिया की गैर-जरूरी यात्रा टालने को कहा है। विदेश मंत्रालय ने आज एक बयान में बताया कि रविवार को हुई घटना में मारे गये दो लोगों में एक नागपुर की सात वर्षीय लडकी थी जबकि दूसरा व्यक्ति पुणे का रहने वाला था।
----
नाइजीरिया में दक्षिण पूर्वी राज्यों के दो स्थानीय समुदायों में सीमा विवाद में ४० लोग मारे गये हैं। स्थानीय सरकारी अधिकारी के अनुसार, पिछले बुधवार को हुई इन झड़पों में ओडुकपानी गांव के सभी मकान जला दिये गये और पूरा गांव बर्बाद हो गया।
----

आर्थिक जगत की खबरें

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज २२ अंक बढ़कर १६ हजार ४३९ पर बंद हुआ। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी चार अंक बढ़कर चार हजार ९९० पर पहुंच गया। एक डॉलर की तुलना में रूपया ४९ पैसे कमजोर होकर ५५ रूपये ६७ पैसे हो गए। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ८५ रूपये बढ़कर २९ हजार ६५० रूपये प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी ५० रूपये घटकर ५४ हजार ७५० रूपये प्रति किलो पर आ गई। और न्यूयॉर्क मर्केनटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल की कीमत १ डॉलर १३ सेंट बढ़कर ९१ डॉलर ९९ सेंट प्रति बैरल हो गई।
----
सरकार ने २९ अरब ७३ करोड़ ४० लाख रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के २५ प्रस्तावों को मंजूरी दी है। वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार आर्थिक मामलों कें सचिव आर. गोपालन की अध्यक्षता वाले विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर ये मंजूरी दी गई।
----
हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड एचसीएल ने पिछले वित्त वर्ष में तीन अरब २३ करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। एचसीएल के अध्यक्ष और प्रबंधन निदेशक शकील अहमद ने आज कोलकाता में कंपनी के वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए ये जानकारी दी। श्री अहमद ने बताया कि एचसीएल ने राजस्थान, झारखंड, मध्यप्रदेश और हरियाणा में १६ नये क्षेत्रों में खनन की अनुमति के लिए आवेदन किया है।
----
सरकारी क्षेत्र की कंपनी हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड, एच ए एल ने देश में बहुद्देशीय परिवहन विमान का डिजाइन तैयार करने और उसके निर्माण के लिए रूस की दो कंपनियों के साथ एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
----
दूरसंचार नियामक ट्राई ने टू जी-स्पैक्ट्रम की नीलामी के लिए अधिक न्यूनतम मूल्य तय करने की अपनी सिफारिश को सही बताया है। उसने कहा है कि २००८ के बाद टेक्नालॉजी में बड़े पैमाने पर परिवर्तन हुआ है। उसने आश्वासन दिया  कि उपभोक्ताओं पर कोई खास बोझ नहीं पड़ेगा, क्योंकि उन्हें प्रति कॉल अधिकतम पांच पैसे का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।
----
फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स में सानिया मिर्जा और अमरीका की बेथानी माटेक सैंट्स की जोड़ी पहले दौर के संघर्षपूर्ण मुकाबले में हारकर बाहर हो गई है।
सिंगल्स में मारिया शारापोवा, पेत्रा क्वितोवा, फ्रांसिस्का शियावोन और डेविड फेरर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
----
नेपाल में पांचवें अंतर्राष्ट्रीय सागरमाथा दिवस  पर आज कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। यह दिवस सन २०१० से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर पहली विजय के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। स्थानीय भाषा में माउंट एवरेस्ट को सागरमाथा के नाम से जाना जाता है।  २९ मई १९५३ को सर एडमंड हिलरी तथा तेनजिंग नोरगे सेरपा ने पहली बार इस चोटी पर चढने में सफलता पाई थीं।
----
निर्वाचन आयोग ने अगले वर्ष जनवरी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस तक सभी पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान को समर्थन देने तथा जागरूकता पैदा करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय से सहयोग मांगा है। सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी को लिखे  पत्र में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस वाई कुरैशी ने श्रीमती अम्बिका सोनी से अनुरोध किया है कि वे अपनी सभी मीडिया इकाईयों को निर्देश दें कि वे चुनाव वाले राज्यों में मुख्य चुनाव अधिकारियों से सम्पर्क कर कार्यक्रम बनाए।
-
2100 HRS
29th May, 2012
THE HEADLINES:
  • Prime Minister Dr. Manmohan Singh says  that allegations against him and his colleagues by team Anna are irresponsible and unfortunate;
  • India and Mynmar should upgrade their cooperation for comprehensive energy and partnership with Indian expertise and capacity building.
  • Central Government  to challenge the Order of  Andhra Pradesh High Court striking norm of 4.5 sub quota to minorities within OBCs in central educational institutions and jobs.
  • Kerala High Court dismisses a petition filed by Italian Government and the two Italian marines seeking the quashing of FIR registered in connection with the killing of two fisherman on February 15.
  • A Special Mumbai court grants bail  to seven Adarsh Housing Society scam accused.
  • Veteran Congress Leader N.D. Tiwari gives his blood sample in connection with a paternity suit.
  • A strong earthquake in Northern Italy kills ten people.
  • Rupee snaps three days trend; Weakens 49 paise to settle at 55.67 against dollar. Sensex gains monetarily to close at 16,439.
<><><>
The  Prime Minister Manmohan Singh today declared  that he will quit public life if the charges on coal block allotments are proved correct. Rejecting Team Anna's allegations of corruption against him, Dr. Singh said that his long public career as Finance Minister, as Leader of Opposition in the Rajya Sabha and now as Prime Minister has been an open book.He was talking to reporters  on board his way back home from Myanmar.He warned that at the same time, the public should make up its mind whether this kind of politics will rule the roost in India.
This is Prime Minister's first reaction to Team Anna members Prashant and Shanti Bhushan's allegations last week accusing him of corruption for the first time when they referred to a draft CAG report on allocation blocks when he held charge of Coal ministry. He also termed as unfortunate and irresponsible the corruption allegations levelled against him and 14 of his ministerial colleagues by Team Anna. 
The Prime Minister read out a brief statement to the media accompanying him on board his special aircraft before taking questions. Dr.Singh said Government has not yet received the CAG Report .
<><><>
The Prime Minister has said that India and Myanmar should upgrade their cooperation to a comprehensive energy partnership. Addressing business leaders and intellectuals from the both the countries this evening at Yangon, Dr. Singh reiterated that India is ready to support Myanmar’s long term development priorities.
Dr. Manmohan Singh  said   that Myanmar is a critical partner of India’s Look East policy and is perfectly situated to play the role of an economic bridge between India, China and between South and South East Asia.  Dr Manmohan Singh called upon  India and Myanmar to create a regional economy that could be a hub for trade, investment and communication. Expressing his satisfaction over his three-day state visit to Myanmar the Prime Minister said that both the countries also need to expand their security cooperation.
Earlier,  the Prime Minister met the leader of the opposition and leader of the National League for Democracy Aung San Suu Kyi .  After having a forty minutes meeting with democracy crusader Suu Kyi at Yangon, the Prime Minister Dr. Manmohan Singh said she will play a defining role in the process of national reconciliation in Myanmar.  
The prime minister handed over UPA chairperson Sonia Gandhi's invitation to Suu Kyi to visit India .  
Dr. Manmohan Singh also visited Buddhist pilgrimage Shwedagon Pagoda and offered a 16 feet replica of the Sarnath Buddha. He also visited the grave of the last Indian Mughal emperor Bahadur Shah Zafar.
<><><>
The Central government will ,through a Special Leave Petition approach the Supreme court on the Andhra Pradesh High Court’s rejection of its proposal to create a 4.5 per cent sub-quota  to minorities within OBCs in Central educational institutions and jobs.  Talking to the media in New Delhi today, the Minority Affairs and Law & Justice Minister Salman Khurshid said, the matter will be taken up by the Attorney General with immediacy. Mr. Khurshid said,government's decision is based upon logic as well as the report of the Mandal Commission
            
BJP today said its stand has been vindicated by the Andhra Pradesh High Court's decision on minorities quota within the OBC reservations. Talking to reporters in New Delhi, party spokesperson Nirmala Sitaraman  said that  religious based reservation is unconstitutional.
<><><>
The Kerala High Court today dismissed a petition filed by the Italian government and the two Italian marines seeking the quashing of the FIR in connection with the killing of two fishermen on February 15.  Justice P S Gopinathan also directed the petitioners to pay one lakh rupees as costs within two weeks.  
The petitioners had made the plea that the shooting incident took place in international waters and hence Indian laws are not applicable. More from our correspondent.     
Describing the killing of the fishermen as brutal, the court said the shooting cannot be termed as an act of sovereign function and the marines are not entitled to sovereign immunity. It said the marines are liable to the penal jurisdiction of Indian courts and added that the police were right in registering the case and proceeding with the investigation. The court directed the kin of the two fishermen killed to deposit ten thousand rupees as costs for impleading in the case and later withdrawing from it, after an agreement was worked out with the Italian government regarding . compensation. Raj Mohan, FOR AIR NEWS
<><><>
A special court in Mumbai today granted bail to the seven arrested accused in connection with the Adarsh Housing Society scam on 5 lakh rupees cash bond. The seven accused include former defence officials, AR Kumar, MM Wanchu, RC Thakur and TK Kaul, former senior IAS officers PV Deshmukh and Pradeep Vyas and former Congress MLC Kanhaiyalal Gidwani.The court said that all the seven accused will have to remain present before the CBI twice a week and also asked them to submit their passports in the court. The seven accused can't leave Mumbai without court's permission.
<><><>
A Special CBI court in Hyderabad today asked the CBI to file counter affidavit to the Bail petition by the Kadapa MP Jaganmohan Reddy. Jaganmohan Reddy who was arrested and produced before the special court yesterday is on judicial remand in the Chanchalguda Central jail till the 11 the of next month in connection with the alleged disproportionate assets case. The Special Court has posted the bail petition by Jaganmohan Reddy filed again today to Thursday for hearing.
<><><>
Human Resource Development Minister Kapil Sibal today assured the students seeking admission in Delhi university that there would be no problem of the kind they faced last year when the cut-off touched 100 per cent.
The Minister's reaction came in reply to a question posed by reporters in New Delhi a day after the CBSE 12 results were announced. According to statistics, over 3000 students have scored more than 95 per cent this year.
<><><>
Veteran Congress leader N D Tiwari today complied with the Supreme Court order and gave his blood sample in connection with the paternity suit filed by a 32-year-old man claiming to be his biological son. Mr Tiwari gave his blood sample in front of the District Judge Raj Krishna in Dehradun. The Apex Court had on May 24 rejected 88-year-old Tiwari's plea that he was too old to give his blood sample.
<><><>
In Italy  at least ten people  have been killed today when a strong earthquake rocked northeastern part of the country . According to the Geographical Institute of Modena the 5.8 magnitude quake struck about 60 kilometres east of the city of Parma, and sent panicked residents rushing into the streets.
Today's quake was felt throughout northern and  eastern part of  Italy, causing the the collapse of several structures already weakened by the quake earlier this month.  
<><><>
Afghan and coalition forces say al-Qaida's second-highest leader in Afghanistan has been killed in an air strike. In a statement, the coalition identified the leader as Sakhr al-Taifi, a Saudi also known as Musthaq and Nasim. The statement added the air strike occured on Sunday in Kunar province .
<><><>
In Nigeria, at least 40 people have been killed in a boundary clash between two local communities of the  southeastern states.  A local government official today  said the   clashes took place last Wednesday  when an entire village was destroyed  in arson.
<><><>
Major Western powers say they are expelling senior Syrian diplomats following the killing of 108 people in the Houla region of Syria on Friday. France, the UK, Germany, Italy, Spain, Canada and Australia have all announced expulsions.
Rupert Colville, spokesman for the UN High Commissioner for Human Rights, told journalists in Geneva that most victims of Friday's massacre were summarily executed. The developments came as UN-Arab League envoy Kofi Annan met President Bashar al-Assad in Damascus.
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD.       
Rising for the second straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange ended with a slim gain of 22 points, at 16,439, today. The Nifty added 4 points, to 4,990. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore rose between 0.5 percent and 1.5 percent. The rupee closed 49 paise lower, at 55.67 against the dollar. Gold rose 85 rupees, to 29,650 rupees per ten grams in Delhi. But silver declined 50 rupees, to 54,750 rupees per kilo. Pradeep Kumar, AIR News.
<><><>
The Election Commission of India has sought Information and Broadcasting Ministry's support for necessary awareness and outreach activities to bring every eligible youth on electoral rolls by National Voters' Day in January next . In a letter to Information and Broadcasting Minister Ambika Soni, the Chief Election Commissioner, CEC,  S Y Quraishi has asked her to direct the media units of her ministry to get in touch with Chief Electoral Officers of states that are going to polls next in achieving this goal.
Quraishi has also appreciated the ministry's support in helping increase voters' participation in the recently- concluded assembly elections in five states.
<><><>
The National Hindustan Copper Limited (HCL) has posted a net profit of 323 crore rupees during the last fiscal. Announcing the financial results in Kolkata this afternoon the HCL Chairman cum Managing Director Mr. Shakeel Ahmed said that sales turnover of the company has gone up to 1 thousand 638 crore rupees in the year of 2011-12. He said that the HCL has invested 3 thousand 435 crore rupees to increase mining capacity from current level of 3.4 Million Tones to 12.4 Million Tones per annum by next five years. Mr. Ahmed said that the company has also applied for 16 fresh mining permits in the states of Rajasthan, Jharkhand, Madhya Pradesh and Haryana.
<><><>
President Mrs Pratibha Devisingh Patil will unveil a logo for Roshini initiative- a green innovation for sustainable urban habitats, tomorrow at Rastrapati Bhavan in New Delhi.  Mrs Patil will select a winning logo from more than three thousand entries submitted by students across the country. The President will announce the winner out of these entries. The Roshni logo competition is with an aim to universalize the concept of Roshni and to sensitize students towards sustainability, preservation and conservation of green habitats.
<><><>
Telecom regulator TRAI today defended the steep minimum price for auction of 2G spectrum. It said that the technology has undergone a sea change since 2008 and assured that consumers would not be affected much as they will have to pay a maximum of five paisa extra per call.Appearing before Joint Parliamentary Committee, JPC, Telecom Regulatory Authority of India chief Rahul Khullar and his predecessor J S Sarma are learnt to have defended the recommendation to auction 2G spectrum at a base price of 3,622 crore rupees for a megahertz of spectrum at pan-India level which is around 10 times higher than the price for 2G licences in 2008. The recommendation was made when Sarma was heading TRAI.