Loading

10 December 2011

समाचार News 10.12.2011

१०.१२.२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • कोलकाता के ए एम आर आई अस्पताल में कल लगी आग के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों को आग से बचाव के उपायों की तुरंत जांच करने का निर्देश दिया। कोलकाता में मृतकों की संख्या ९० हुई।
  • भारत और चीन आपसी विश्वास मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमत।
  • रूस के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन की सत्तारूढ़ यूनाटेड रशिया पार्टी विजयी।
  • हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ी।
  • दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन चैम्पियनशिप के फाइनल में कल नई दिल्ली में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से।
 ----------
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केन्द्र सरकार के सभी अस्पतालों को आग से बचाव के उपायों की तुरंत जांच करने को कहा है। स्वास्थ्य सचिव पी. के. प्रधान ने देश के विभिन्न केन्द्रीय अस्पतालों के प्रमुखों से इस बारे में बात की ।
कोलकाता के ए एम आर आई अस्पताल में कल भीषण आग के बाद सरकार ने ये कदम उठाया है। इस घटना में नब्बे लोग मारे गए। केन्द्र ने पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव सहायता देने की पेशकश की है।
कोलकाता के पुलिस आयुक्त आर. के. पचनंदा ने कहा कि अधिकतर लोग दम घुटने से मरे। उन्होंने बताया कि केवल चार शवों की पहचान नहीं हो पाई और बाकी सभी शवों को उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया हैं। अस्पताल बोर्ड के सभी सात सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं तथा उन पर लापरवाही और गैर इरादतन हत्या के आरोप लगाए गए हैं। इन सभी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और कोलकाता में ए एम आर आई के तीनों अस्पतालों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है। प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। अस्पताल ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
इस बीच, परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड ने कहा है कि अस्पताल में मौजूद रेडियोधर्मी सामग्री वाले चिकित्सा उपकरण से विकिरण नहीं हुआ। बोर्ड के सचिव आर भट्टाचार्य ने बताया कि स्थिति अभी पूरे नियंत्रण में हैं।
----------
संसद की स्थाई समिति ने सिफारिश की है कि केंद्र सरकार के ग्रुप ए और ग्रुप बी के अधिकारी लोकपाल के दायरे में आने चाहिए और ग्रुप सी और डी के कर्मचारी केंद्रीय सतर्कता आयोग के अंतर्गत होने चाहिए। समिति की रिपोर्ट कल संसद में पेश की गई। समिति के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि सीबीआई लोकपाल के अधीन नहीं होगी। उन्होंने बताया कि समिति ने लोकपाल की गरिमा और उसके कानूनी और नैतिक अधिकार को बढ़ाने के लिए उसे संवैधानिक दर्जा देने की सिफारिश की है। प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाए जाने के मुद्दे पर श्री सिंघवी ने कहा कि यह फैसला संसद के विवेक पर छोड़ दिया गया है।

अधिक न्यायपूर्ण रहने के लिए हमने सभी तीनों माड्यूल रखे है और इसे संसद के विवेक पर छोड़ दिया है।
रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि समिति ने इस मुद्दे को जटिल बना दिया है ताकि लोकपाल विधेयक संसद के मौजूदा अधिवेशन में पारित न हो सके । राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि यह रिपोर्ट वित्त मंत्री द्वारा सदन से किए गए वायदे के अनुरूप नहीं है

रिपोर्ट हम लोगों ने पढ़ी है जो समय उपलब्ध था और ऐसा लगता है कि रिपोर्ट के माध्यम से प्रयास यह है कि लोकपाल का विधेयक जो इसी सत्र में पेश होना है और इसी सत्र में अप्रूव होना है जो सरकार की तरफ से और पूरी राजनीतिक व्यवस्था की तरफ से एक सार्वजनिक घोषणा है उसको इतना विवादित बना दिया जाये कि इसकी संभावना ही कम हो जाये।
श्री अन्ना हजारे ने कहा है कि समिति के प्रस्तावों से भ्रष्टाचार का मुकाबला करने में मदद नहीं मिलेगी।
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने बताया कि स्थाई समिति में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद शामिल थे और वे संसद की भावना को बाहरी लोगों की अपेक्षा बेहतर समझते हैं।

स्थायी समिति में सभी पार्टियों के प्रतिनिधि हैं। इस लिए मेरा मानना है कि समिति में जो सांसद हैं वह सदन की भावना को बाहर के लोगों से बेहतर समझ सकते हैं।
----------
भारत और चीन आपसी विश्वास मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं। कल नई दिल्ली में वार्षिक रक्षा वार्ता के दौरान दोनों देशों ने अगले वर्ष रक्षा क्षेत्र में सम्पर्क के कार्यक्रम पर भी चर्चा की। दोनों देशों ने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा से जुड़े मसलों पर भी बातचीत की। वार्ता के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा और चीन का प्रतिनिधित्व पीएलए के डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ मा शियाओतियान ने किया। रक्षा प्रवक्ता शीतांशु कार ने बताया कि दोनों पक्षों ने माना कि दोनो देशों के बीच की वास्तविक नियंत्रण रेखा  पर परस्पर विश्वास का माहौल बनाने के उपायों से सीमा पर शांति बनाए रखने में मदद मिली है। दोनों देशों ने ऐसे उपाय जारी रखने का फैसला किया है। भारत और चीन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर वार्ता और संवाद की प्रक्रिया मजबूत बनाने पर भी सहमति व्यक्त की है।
चीन के प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री ए के एंटनी से भी मुलाकात की। श्री एंटनी ने वार्ता के दौरान सकारात्मक और रचनात्मक चर्चा पर संतोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को आपसी विश्वास बढ़ाने के लिए मिल कर काम करना चाहिए क्योंकि यह दोनों देशों के लिए फायदेमंद है। उन्होंने चीन के रक्षामंत्री को भारत आने का निमंत्रण भी दिया।
----------
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी आज कोलकाता में पूर्वी क्षेत्र के राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राष्ट्रीयकृत बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद वे मीडिया से भी बातचीत करेंगे। 
----------
राष्ट्रपति डॉ प्रतिभा देवीसिंह पाटील चार दिन के दौरे पर आज महाराष्ट्र में अमरावती जा रही हैं। दौरे के दौरान राष्ट्रपति अमरावती के नये स्टेशन भवन का उद्घाटन करने के अलावा अमरावती-तिरूपति ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगी।
----------
रूस में केन्द्रीय चुनाव आयोग ने संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन की सत्तारूढ़ यूनाटेड रशिया पार्टी को विजयी घोषित किया है। चुनाव आयोग के अध्यक्ष व्लादिमीर चुरोव ने मॉस्को में आधिकारिक चुनाव परिणामों पर हस्ताक्षर किए। यूनाइटेड रशिया पार्टी ने चार सौ पचास सदस्यों वाली ड्यूमा में दो सौ अड़तीस सीट हासिल की।
कम्युनिस्ट पार्टी ९२ सीट जीतकर दूसरे स्थान पर रही, जबकि ए जस्ट रशिया ने ६४ सीट जीती। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ रशिया को ५६ सीट मिली।
----------
पाकिस्तान ने मुंबई के आतंकवादी हमलों के संबंध में प्रमुख अधिकारियों और गवाहों से पूछताछ के लिए भारत आने वाले एक न्यायिक आयोग के गठन की अधिसूचना जारी की है। इसमें संघीय जांच एजेंसी के विशेष जांच समूह के प्रमुख खालिद कुरैशी तथा दो वकील मोहम्मद अजहर चौधरी और चौधरी जुल्फीकार शामिल हैं। बचाव पक्ष के वकीलों के प्रतिनिधि भी आयोग में शामिल होंगे।
इस बीच, लश्कर-ए-तैय्यबा के सरगना ज+की-उर-रहमान लखवी सहित सात संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिकों के वकीलों ने कहा कि वे सुरक्षा कारणों से इस आयोग में शामिल नहीं होंगे।
यह अधिसूचना आतंकवाद विरोधी अदालत के निर्देश पर जारी की गई है। इस अदालत में  २००८  में मुंबई के आतंकी हमलों की साजिश रचने और उसके लिए धन उपलब्ध कराने के मामले में आरोपित लखवी सहित सात संदिग्ध पाकिस्तानियों पर मुकदमा चल रहा है। पाकिस्तानी न्यायिक आयोग कसाब का इकबालिया बयान दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट, गवाहों और प्रमुख अधिकारियों से पूछताछ और उनके बयान दर्ज करने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगा।
----------
लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरुक बनाने के लिए आज दुनियाभर में मानवाधिकार दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को मूलभूत मानवाधिकारों के बारे में सूचित करना, प्रेरित करना और एकजुट करना है। इस अवसर पर अपने संदेश में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा कि सरकारों को आलोचना और सार्वजनिक बहस रोकने के लिए इंटरनेट तथा सामाजिक मीडिया की अन्य विधाओं पर रोक नहीं लगानी चाहिए। आज ही १९४८ में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकारों पर सार्वभौमिक घोषणा पारित की थी। हमारी संवाददाता ने बताया कि इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों, अभियानों और विचार-गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।

मानवाधिकार के जरिए सभी को जीने का समान अवसर प्रदान होता है। इसके विचार विश्व समुदाय को एकता के सूत्र में बांधने की प्रेरणा देते हैं। आज के दिन हम उन लोगों का भी स्मरण करते हैं जिन्होंने मानवाधिकार की रक्षा के लिए वर्षों संघर्ष किया है। इस दिवस का स्पष्ट संदेश यह है कि मानवाधिकार सभी समुदायों के लिए है भले ही भाषा, जाति, राष्ट्रीयता और सामाजिक, आर्थिक आधार कुछ भी हो। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से शीला।
----------
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश के कारण राज्य में ठंड बढ़ गई है। शिमला में मौसम विभाग के अनुसार रोहतांग दर्रे के आसपास कल ६० सेंटीमीटर बर्फ पड़ी। मशहूर पर्यटन स्थलों मनाली, कुफरी और नारकंडा में भी हिमपात हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन कल भी हिमपात और बारिश हुई। एहतियात के तौर पर श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल सुबह से यातायात बंद कर दिया गया।
देश के उत्तरी भागों में घने कोहरे के कारण रेल सेवाएं बाधित हैं।
----------
भारतीय सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देव आनंद का अंतिम संस्कार आज लंदन में किया जाएगा। देव आनंद के पुत्र सुनील आनंद ने लंदन में बीबीसी को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आनंद साहब को लंदन बेहद  प्यारा लगता था और उनकी इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार लंदन में ही किया जाए।
----------
दक्षिण एशिया फुटबॉल फेडरेशन चैम्पियनशिप के फाइनल में रविवार को भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा। कल नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सेमीफाइनल में भारत ने मालदीव को तीन-एक से हराया। भारत के लिए सुनील छेत्री ने दो और रहीम नबी ने एक गोल किया। मालदीव की ओर से एकमात्र गोल शमवील कासिम ने किया।
एक अन्य सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने नेपाल को एक-शून्य से पराजित किया। अफगानिस्तान पहली बार किसी बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा है।
----------
समाचार पत्रों से
कोलकाता के एक अस्पताल में लगी आग के भयानक दृश्य और रोते-बिलखते लोगों के चित्र आज सभी अखबारों में मार्मिक शीर्षकों के साथ छपे हैं। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है- लाक्षागृह बना अस्पताल। दैनिक भास्कर के अनुसार- मांगी जिंदगी, मिली मौत। अखबारों ने इस आग के कारणों की पड़ताल करने की भी कोशिश की है। हिन्दुस्तान ने लिखा है कि जानलेवा हो गई जान बचाने वाली बेहोशी की दवा। इससे निकलने वाली गैस अस्पताल में आग के खतरे को कई गुना बढ़ा देती है। इस संदर्भ में राजधानी दिल्ली के अस्पतालों की पड़ताल करते हुए नई दुनिया की सुर्खी है- कोलकाता की आग का दिल्ली में हल्ला। एम्स और आर. एम. एल. तक नहीं महफूज। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है- दिल्ली सावधान। उपहार से लेते सबक तो बच जाता कोलकाता।
आज लगभग सभी अखबारों ने लोकपाल विधेयक के बारे में संसद में पेश स्थायी समिति की रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की है और उस पर राजनीतिक दलों सहित विभिन्न वर्गों की प्रतिक्रियाएं भी छापी है।
अखबारों के अनुसार अन्ना हजारे ने रिपोर्ट पर निराशा व्यक्त की है।
नवभारत टाइम्स में संपादकीय पृष्ठ पर प्रकाशित लेख में याद दिलाया गया है कि देशवासियों के दिल से नफरत दूर करना था गांधी जी का मकसद, अनशन दवाब डालने के लिए नहीं।
कल लोकसभा में पेश अर्थव्यवस्था की मध्यावधि समीक्षा के सन्दर्भ में जनसत्ता ने वित्त मंत्री का यह बयान छापा है कि निवेश के लिए महौल बनाने में विपक्ष सहयोग दे। दैनिक भास्कर की सुर्खी है- सरकार ने घटाया विकास का अनुमान। यूरो मुद्रा को बचाने पर यूरोपीय देशों में दिखी दरार का जिक्र इकनॉमिक्स टाइम्स ने किया है।
दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में कर बढ़ोतरी के प्रस्ताव नकारे जाने की खबर नई दुनिया ने दी है। पत्र के अनुसार अब नहीं लगेंगे कंजेशन टैक्स और सफाई शुल्क।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बीमारी का जिक्र करते हुए राजस्थान पत्रिका और नवभारत टाइम्स ने उनके चेहरे पर लकवे का असर होने और अब इलाज के लिए दुबई से लंदन ले जाये जाने की खबर दी है।
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर अमर उजाला ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के आंकड़ों के हवाले से लिखा है कि मानव अधिकार हनन के मामले में दिल्ली नंबर दो, उत्तर प्रदेश का पहला स्थान।
0815 HRS
 10th December, 2011
THE HEADLINES:
  • Union Health Ministry asks all Central government hospitals to immediately carry out fire safety audits in the wake of the massive fire in Kolkata's AMRI hospital yesterday; Death toll rises to 90.
  • India and China agree to enhance defence exchanges to strengthen trust and confidence.
  • In Russia, Premier Vladimir Putin's ruling United Russia Party wins parliamentary elections.
  • Cold wave continues to sweep Himachal Pradesh following fresh snowfall in the higher reaches.
  • India to take on Afghanistan in the final of the South Asian Football Federation Championship in New Delhi tomorrow.
[]><><><[]
The Union Health Ministry has asked all Central government hospitals to immediately carry out fire safety audits. This follows the massive fire in Kolkata's AMRI hospital yesterday in which 90 people have been killed. The Union Health Secretary, Mr P K Pradhan spoke to the heads of various central hospitals in the country.
The Ministry has offered all help to the West Bengal government in the wake of the fire tragedy. Kolkata Police Commissioner RK Pachnanda said, most of the deaths were caused by suffocation. He said all but four bodies have been identified and handed over to their relatives. All the seven board members of the hospital have been arrested and charged with negligence, culpable homicide not amounting to murder and attempt to culpable homicide.
They will be produced before the court today. Search operations at the hospital have been completed. The state government has ordered a probe into the incident and cancelled the licenses of three AMRI hospitals in Kolkata.
The President, Vice President and Prime Minister have expressed grief over the loss of lives. The Prime Minister has sanctioned an ex-gratia of two lakh rupees each to the next of kin of the deceased and fifty thousand rupees to the seriously injured. West Bengal Chief Minister Mamta Banerjee has announced a compensation of three lakh rupees each to the next of kin of the fire victims.
The hospital has announced an ex-gratia of two lakh rupees each to the next of kin of the deceased. Meanwhile, the Atomic Energy Regulatory Board has said that there is no release of radiation from the medical device containing radioactive material in the hospital. A statement issued by the Secretary of the Board R. Bhattacharya says that the situation at present is under full control. He said two officers of the Board have been directed to monitor the radiological safety status.
[]><><><[]
The Parliamentary Standing Committee has recommended that Group-A and Group-B officers of the Central Government should come under the Lokpal and Group C & D employees under the Central Vigilance Commission. The report was presented in Parliament yesterday. Chairman of the Committee Mr. Abhishek Manu Singhvi said that the CBI shall not be subjected to the Lokpal. He said that the Committee has recommended constitutional status for the Lokpal to enhance its stature and legal and moral authority. On the issue of whether the Prime Minister should be brought under the Lokpal, he said it has been left to the wisdom of Parliament.
"On the issue of Prime Minister, we have very clearly said that there are three modules, all of which we consider important. No module is frivolous or vexacious. The module of full inclusion but with subject matter exclusion and with safeguards. The model of full inclusion but prosecute after he demits office, what I have called deferment model and the model of absolute per say no inclusion. All of this had resonance in the committee. So, in bid to be extra fair, we have included all three and left it to wisdom of Parliament."
Reacting to the report, the BJP said that the Committee has complicated the issue so that the Bill is not passed in the current session. Leader of the Opposition in the Rajya Sabha Arun Jaitley said that the report is against the commitment made by the Finance Minister to the House.
"Simple subjects have been complicated through legalism. I have no hesitation in saying this looks like a lawyer's draft, which is devoid of the political and administrative realities and which gives no consideration to the fact that if the sense of the house resolution is not complied with, the credibility of entire political system will be stake."
Anna Hazare has said that the proposals will not help in fighting graft. Law Minister Salman Khurshid told reporters that the Standing Committee had MPs of different political parties on it and would understand the sense of Parliament better than outsiders.
"It had all parties represented in the Standing Committee. So, I imagine that the members of parliament who are in the standing committee, understand the sense of the house better than those who are outside the house. People who are inside the house would understand the sense a lot better than those who are on the outside."
[]><><><[]
External Affairs Minister S M Krishna has moved the Karnataka High Court against the case filed in the Lokayukta court. The petition has sought stay on the proceedings in the Lokayukta court and quashing of the FIR issued by the Lokayukta police to investigate the charges. Parliamentary Affairs Minister PK Bansal questioned how an FIR could be filed against the External Affairs Minister as there is no Lokayukta in place in Karnataka.
[]><><><[]
India and China have agreed to enhance bilateral defence exchanges for strengthening mutual trust and confidence. During the annual defence dialogue held in New Delhi yesterday, both sides also discussed the programme of defence exchanges for next year. They also shared regional and global security perceptions. The Indian side was led by the Defence Secretary, Mr Shashi Kant Sharma and Gen. Ma Xiaotian, Deputy Chief of General Staff, the PLA led the Chinese side. Defence Spokesperson Shitanshu Kar said, it was noted that existing confidence building measures on the LAC between both countries were successful in maintaining peace and tranquility on the borders.
[]><><><[]
In Russia, the Central Election Commission has declared Premier Vladimir Putin's ruling United Russia party, the winner of the Parliamentary polls. In a televised sitting of the Central Election Commission, its Chairman Vladimir Churov signed the official results in Moscow and declared that the United Russia party had bagged 238 seats in the 450-member Duma elected for five years. It lost absolute majority by losing 77 seats. Meanwhile, a mass protest rally has been organised in Moscow today and the opposition is holding protest demonstrations in at least two dozen Russian cities seeking fresh elections and Churov's resignation amid charges of mass irregularities and rigging.
[]><><><[]
Pakistan has issued a notification on the formation of a judicial commission that will visit India to interview key officials and witnesses linked to the 26/11 Mumbai attacks. A gazette notification has listed the members who will represent the Pakistan government in the judicial commission. The delegation will include Khalid Qureshi, head of the Federal Investigation Agency's Special Investigation Group, and Muhammad Azhar Chaudhry and Chaudhry Zulifqar, the two main prosecutors. The notification was issued in response to a directive from the anti-terrorism court that is conducting the trial of seven Pakistani suspects, including Lakhvi, who has been charged with planning and financing the 2008 Mumbai attacks that killed 166 people.
[]><><><[]
A cold wave sweeping the hills of Himachal Pradesh continued unabated as the higher reaches of the state received fresh snowfall while the mid and lower hills experienced widespread rain. MeT official said in Shimla that the higher reaches of the state were lashed by snow with the Rohtang Pass receiving 60 cm of snow yesterday. The Famous tourist destinations of Manali, Kufri and Narkanda received snowflakes. In Jammu and Kashmir, snowfall and rain continued for the third consecutive day yesterday. The higher reaches of Kashmir have been receiving intermittent snowfall. The security forces have intensified vigil along the Indo-Pak border in the state to check intrusion of militants in the prevailing foggy conditions. Dense fog continued to disrupt train services in northern parts of the country. Over two dozen Delhi bound trains are running late. Northern Railway officials say, due to late arrival of trains, the departure of a number of trains have been rescheduled.
[]><><><[]
Human Rights Day is being observed across the globe today to create awareness among people about their rights. It also aims to inform, inspire and mobilize people to claim their basic human rights. In a message on the occasion, the UN General Secretary Mr Ban Ki-Moon has said that governments must not block access to the Internet and various forms of social media as a way to prevent criticism and public debate. Our correspondent reports that the Human Rights Day commemorates the historical adoption and proclamation of the Universal Declaration of Human Rights by the UN General Assembly, on the 10th of December 1948.
"Human rights belong equally to each of us and bind us together as a global community with the same ideals and values. The day is also an apt occasion to pay tribute to all those defenders of human rights through the ages. The emphatic message is that these rights belong equally to every human being irrespective of language, creed, and nationality, social and economic status. This is Shiela for AIR News, Delhi."
[]><><><[]
The 16th International Film Festival of Kerala, IFFK was inaugurated in Thiruvananthapuram by Chief Minister Oommen Chandy in a glittering function yesterday evening. Om Puri, Jaya Bachan and a host of other eminent film personalities graced the occasion. A report from our correspondent;
"Every year, like the international film festival of India in Goa, film lovers look forward to Thiruvanathapuram for IIFK to enjoy classic movies from around the world. In different categories more than 25 lakh rupees are offered as prize money. The competition section of the festival is restricted to films from Asia, Africa and Latin America. Including 1,300 women, about ten thousand delegates are attending the festival noted for its mass anticipation. Fifty eminent film personalities from across the globe are attending the festival being screened in ten theatres of God's Own country's capital. Ram Krishan Pillai, AIR News, Thiruvananthpuram."
[]><><><[]
The funeral of noted actor Dev Anand will take place in London today. This was disclosed by his son Sunil Anand. He said, London was one of Dev Anand's favourite places and the veteran actor had expressed his desire to be cremated there.
[]><><><[]
India will take on Afghanistan in the summit clash of the South Asian Football Federation Championship in New Delhi tomorrow. In the semi-finals played at the Jawaharlal Nehru Stadium yesterday, Defending Champions India beat Maldives 3-1 to enter the final. Afghanistan entered the final defeating Nepal One-Nil. For Afghanistan, it is their first football final in a major tournament.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
The fire tragedy at South Kolkata's AMRI Hospital which killed 90 people due to suffocation, is given prominence in today's Press. "Black Hole of Kolkata" is the Mail Today's headline. The Indian Express reports that a fire ripped through a seven storey hospital building before dawn yesterday, killing 90 people, all patients, barring just four nursing staff who were asleep when the blaze started. "Mamata Banerjee once again led from the front, writes the Asian Age, as she took control of the situation.
Tabling of Lokpal Bill in Parliament has been widely reported in the Press. The Times of India writes - "A fresh face-off between the Government and Team Anna looks imminent, with the Civil Society faction seizing upon the notes of dissent by members of the Standing Committee, to question the sanctity of the report.' The Hindustan Times headline reads "I'll fight toothless Lokpal" says Anna. The Tribune writes Government asks Anna to put agitation on hold.
"Congress seals a deal with Ajit Rashtriya Lok Dal", reports the Economic Times, adding that Congress leaders see their alliance as a 'game changer' in Western Uttar Pradesh.
"India - China under climate deal pressure" writes the Asian Age. Intense pressure is being exerted on Beijing and New Delhi to agree to a new agreement under which all the world major emitters will negotiate a new pact in 2015 to cut emissions from 2020.
The United States has said that freedom of expression applies to the Internet as well and that it is in talks with India over its plan to come up with a regulatory system, reports the Hindustan Times.
Though several papers say that Pak President Zardari is fine and will be back soon, the Asian Age writes "Scared Zardari trying to avoid returning Pakistan, may fly to London".
And finally, we know winter's here for sure, with the Tribune showing pictures of 'winter chill' - with homes covered in snow - in Gulmarg and Manali.
१०.१२ २०११
१४३०
मुख्य समाचार :
  • सरकार ने २जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में गृह मंत्री पी चिदम्बरम के खिलाफ लगाए गए विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज किया।
  • पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता के एक अस्पताल में लगी भीषण आग के मद्देनजर शहर के सभी अस्पतालों, नर्सिंग होम और स्कूलों में अग्नि सुरक्षा सर्वेक्षण कराने के लिए एक समिति बनाई।
  • बिहार के जमुई जिले में माओवादियों द्वारा अपहरण किए गए सात मजदूरों की तलाश का व्यापक अभियान जारी।
  • भारत ने विश्व के बढ़ते तापमान को रोकने के लिए पर्याप्त कदम न उठाने पर विकसित देशों की आलोचना की। अपने एक अरब २० करोड़ लोगों के बुनियादी विकास और गरीबी दूर करने पर जोर दिया।
  • कांगो चुनाव में जोसेफ कबिला जीते, हिंसक विरोध शुरू।

-------
सरकार ने २जी स्पेक्ट्रम आवंटन के मामले में गृहमंत्री पी.चिदम्बरम के खिलाफ लगाये गये विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। नई दिल्ली में आज संवाददाताओं से बातचीत में दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि एनडीए और कुछ व्यक्ति श्री चिदम्बरम को बदनाम करने और उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी आवंटन ट्राई की सिफारिशों पर आधारित थे, जिनमें इस बात का ध्यान रखा गया था कि नये आवेदकों को बराबरी के दर्जे पर स्पर्धा का मौका मिले।
श्री सिब्बल ने २जी स्पैक्ट्रम के आवंटन में श्री चिदम्बरम द्वारा हस्तक्षेप के आरोपों का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए.राजा ने इस मुद्दे पर तत्कालीन वित्तमंत्री के साथ कोई बैठक नहीं की।
आशय पत्र जारी होने की अवधि तक १० जनवरी २००८ को तत्कालीन दूरसंचार मंत्री श्री ए. राजा ने तत्कालीन वित्त मंत्री श्री पी चिदंबरम के साथ कोई बैठक नहीं की।
श्री सिब्बल ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने २जी स्पैक्ट्रम के आवंटन में २००३ से अमल में लाई जा रही सिफारिश का कड़ाई से पालन किया। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम से यह बात स्पष्ट हो जाती है।

श्री चिदम्बरम १० जनवरी २००८ को अनुबंध जारी करने या लगभग एक हजार छह सौ पचास करोड़ रूपये का प्रवेश शुल्क लगाये जाने के लिए किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं थे। रिकॉर्ड से पता चलता है कि वित्त मंत्रालय को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि उसी दिन आशय पत्र जारी कर दिया जाएगा।
श्री सिब्बल ने रिकॉर्ड के आधार पर प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की बात का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि मूल नीति में कुछ भी गलत नहीं है और वह ट्राई की सलाह के अनुरूप है, लेकिन श्री सिब्बल ने यह माना कि नीति को लागू करने में हो सकता है कि कुछ अनियमितताएं बरती गई हों या दुराचार हुआ हो। उन्होंने जानकारी दी कि तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए.राजा ने प्रधानमंत्री को स्पष्ट रूप से आश्वासन दिया था कि नीति को उचित और पारदर्शी ढंग से लागू किया जाएगा। श्री सिब्बल ने कहा कि अनियमितताओं से संबंधित सभी मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है और समुचित न्यायालयों में कानून के अनुसार उन पर फैसला होगा।
संवाददाताओं से बातचीत में एक अन्य मुद्दे की भी चर्चा हुई, जिसके तहत अदालत ने एक गवाह के रूप में श्री चिदम्बरम के बयान को रिकॉर्ड करने के श्री सुब्रह्‌मण्यम के अनुरोध पर सहमति प्रकट की है। श्री सिब्बल ने स्पष्ट किया कि ये कार्रवाई एक तरफा है और बयान को एक मजिस्ट्रेट द्वारा रिकॉर्ड किया जाएगा। इसके बाद मजिस्ट्रेट तय करेगा कि मामले में आगे बढ़ा जाए या उसे खत्म कर दिया जाए।

-------
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता के एक अस्पताल में लगी भीषण आग के बाद शहर के सभी अस्पतालों, नर्सिंग होम्स और स्कूलों में आज से अग्नि सुरक्षा सर्वेक्षण कराने का फैसला किया है। इस दुर्घटना में अब तक ९० लोग मारे जा चुके हैं। आकाशवाणी के साथ बातचीत में राज्य के अग्नि सेवा मंत्री जावेद खान ने कोलकाता में बताया कि इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है।  समिति से जल्दी ही अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
विपक्षी वामपंथ, आज राज्य भर मे शोक संवेदना दिवस मना रहा है।
इस बीच, पहचान के बाद कल की अग्नि दुर्धटना में मारे गए लगभग सभी व्यक्तियों के शव उनके संबंधियों को सौंप दिए गए हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने निजी अस्पताल ए. एम. आर. आई. के बोर्ड के सात सदस्यों को गिरतार कर लिया है और आज उन्हें अदालत में पेश किया जा रहा है। राज्य सरकार ने इस घटना के बाद अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

-------
केन्द्र सरकार के सभी अस्पतालो और चिकित्सा संस्थानों को तत्काल अग्नि सुरक्षा समीक्षा कराने के आदेश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। चिकित्सा संस्थानों में अग्नि सुरक्षा के कारगर उपायो की कमी पर चिंता व्यक्त करने हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव पी के प्रधान ने दिल्ली के अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्थान, सफदरजंग और आर एम एल अस्पतालों सहित सभी अस्पतालों के प्रमुखों से अपने अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपायों को मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की। चण्डीगढ़ के पी. जी. आई को भी इसी प्रकार के निर्देश दिए गए।
दिल्ली सरकार ने भी शहर के अपने सभी अस्पतालों में सुरक्षा उपायों को उन्नत बनाने का फैसला किया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा ३७ बड़े अस्पताल और लगभग दो सौ औषधालय चलाये जा रहे हैं जहां सुरक्षा उपायों को उन्नत बनाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि अग्नि विभाग से अनापत्ति प्रमाण लेने की जिम्मेदारी लोकसेवा विभाग की है, क्योंकि इसी विभाग ने सभी अस्पताल भवनों का निर्माण किया है और वही उनके रख-रखाव के लिए जिम्मेदार है।

-------
रक्षा मंत्री ए के एन्टनी ने कहा है कि देश के ४४ सैनिक अस्पतालो का अधुनिकीकरण किया जाएगा। केरल में कुन्नुर में पत्रकारों से बतचीत में श्री एन्टनी ने कहा कि विकास योजना के दूसरे चरण में कुन्नुर के पास १४० करोड़ रुपये की लागत से एझीमाला नौ सैनिक अकादमी बनायी जाएगी।

-------
बिहार में जमुई जिले के जंगलों में सात मजदूरों की तलाश का व्यापक अभियान जारी है। एक निजी निर्माण कंपनी के इन मजदूरों का कल माओवादियों ने अपहरण कर लिया था। माना जा रहा है कि निर्माण कंपनी ने नक्सलियों को जबरन वसूली की रकम देने से इंकार कर दिया था जिसके कारण कर्मचारियों का अपहरण किया गया। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि जमुई जिले से लगी बिहार-झारखंड सीमा सील कर दी गई है। मजदूरों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उनकी सुरक्षित रिहाई के लिए छापे मारे जा रहे हैं।

-------
असम में एक चाय बागान के मालिक को अपहर्ताओं ने छोड़ दिया है। मोटर साईकिल पर सवार कुछ बदमाशों ने बंदूक दिखाकर ६ दिसम्बर को तिनसुकिया जिले में उनके निवास से अपहरण कर लिया था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अपहर्ताओं ने उन्हें कल देहिंग के घने जंगल में छोड़ दिया।

-------
मुल्लपेरियार बांध की सुरक्षा के मुद्दे पर केन्द्र सरकार भरसक कोशिश कर रही है कि केरल और तमिलनाडु के बीच अधिकारियों के स्तर पर बातचीत हो। दूसरी ओर केरल के इडुक्की और अन्य भागों में चल रहे आंदोलन और सत्याग्रह ने और जोर पकड़ लिया है।
तमिलनाडु ने राष्ट्रीय समाचार पत्रों में विज्ञापनों के जरिये यह प्रचार अभियान शुरु कर दिया है कि बांध सुरक्षित है। इसकी केरल प्रदेश काग्रेस समिति के अध्यक्ष रमेश चेन्निथला और अन्य नेताओं ने कड़ी आलोचना की है। इस बीच, एक सौ १६ वर्ष पुराने बांध का जलस्तर थोड़ा सा गिरकर एक सौ ३५ फीट पर आ गया है। केरल और तमिलनाडु के पुलिस अधिकारी सतर्कता बरत रहे है कि दोनों राज्यों की सीमा पर इडुक्की में कोई अप्रिय घटना न हो।

-------
सरकार ने कहा है कि प्रस्तावित कम्पनी विधेयक से कम्पनी कानून दुनिया की श्रेष्ठ पद्धतियों के अनुरूप हो जाएगा। आज नई दिल्ली में एक सेमिनार में कम्पनी मामलों के राज्यमंत्री आर. पी. एन. सिंह ने कहा कि इस विधेयक के कानून बन जाने के बाद कम्पनियों के सामाजिक दायित्व, स्वतंत्र निदेशकों के लिए नियत समयावधि जैसे नये प्रावधान लागू हो जाएंगे। इस विधेयक के संसद के मौजूदा सत्र के दौरान पेश होने की उम्मीद है।

-------
पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वे और उनकी पार्टी सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे का पंजाब में स्वागत करेंगे। उन्हें राज्य की अकाली दल-भाजपा गठबंधन सरकार के कथित भ्रष्टाचार के मामलों की सूची और दस्तावेज उपलब्ध करायेंगे। श्री अमरिंदर सिंह जालंधर में पत्रकारों से बातचीत में अण्णा हजारे की चुनाव वाले राज्यों का दौरा करने संबंधी घोषणा के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

-------
भारतीय जनता पार्टी के अधिकत्तर सांसदो ने दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों को किसी विदेशी बैंक में अवैध खाता और विदेशों में सम्पत्ति न होने के बारे में शपथ-पत्र सौंप दिए हैं। लोकसभा के ११२ और राज्यसभा के ५० सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी से मिलकर अपने-अपने घोषणा पत्र सौंपे। बाद में संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि एन डी ए में शामिल दलों के सांसद भी जल्दी ही अपने घोषणा-पत्र सौंप देंगे।

-------
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील आज नागपुर पहुंची और अपने गृहनगर अमरावती के चार दिन के दौरे पर रवाना हो गई। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राष्ट्रपति कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।
राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल अपने गृह नगर की चार दिन की यात्रा के प्रारंभ में आज शाम अमरावती में आदर्श रेल स्थानक का लोकार्पण तथा अमरावती तिरूपती एक्सप्रेस गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगी। राज्यपाल श्री के. शंकर नारायण, मुख्यमंत्री श्री पृथ्वीराज चवहाण और रेल मंत्री श्री दिनेश त्रिवेदी भी इस समय अन्य गणमान्यों व्यक्तियों के साथ उपस्थित रहेंगे। कल सुबह अमरावती जिले में नांद गांव पेट औद्योगिकी परिसर में स्थापित किए जाने वाले मिसाइल वर्कशॉप की नींव श्रीमती पाटील के करकमलों द्वारा रखी जाएगी। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील कई स्थानीय कार्यक्रमों में भी उपस्थित होंगी। आकाशवाणी समाचार के लिए अमरावती से आनंद गंभीर के साथ नागपुर से मैं सुनील डबीर।

-------
असम में ६२ हजार पांच सौ तीन सरकारी स्कूलों के ६५ लाख से अधिक छात्रों को अगले वर्ष जनवरी से मुत पाठ्यपुस्तकें दी जाएंगी। कल गुवाहाटी में राज्य के शिक्षा मंत्री हेमन्त बिस्व शर्मा ने बताया कि छात्रों को मुत दी जाने वाली तीन करोड़ तीस लाख पुस्तकें छपकर तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए मंडल स्तर पर समिति बनाई गई है। राज्य सरकार ने चार हजार हाई स्कूलों और दो सौ कालेजों में साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता देने की योजना भी तैयार की है।

-------
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने सांसदों के साथ आज स्वर्गीय राजगोपालाचारी की जयंती के अवसर पर संसद के केन्द्रीय कक्ष में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रीराजगोपालाचारी भारत के अंतिम गवर्नर जनरल थे।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले अन्य नेताओं में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री वी नारायणसामी, सांसद तथा पूर्व सांसद भी शामिल थे।

-------
जलवायु परिवर्तन वार्ता में समानता को मुख्य मुद्दा बनाने पर जोर देते हुए भारत ने विश्व के बढ़ते तापमान को रोकने के वास्ते पर्याप्त कदम न उठाने पर विकसित देशों की आलोचना की है। साथ ही भारत ने अपने एक अरब बीस करोड़ लोगों के बुनियादी विकास और गरीबी दूर करने के अवसर के लिए अपील की।
बॉन में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में १९४ देशों से आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने कहा कि भारत को कानूनी तौर पर बाध्य संधि को स्वीकार न करने के लिए समझौते में रूकावट डालने वाले देश के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन भारत इस वार्ता में रोड़े नहीं अटका रहा है। इस संधि पर २०१५ में हस्ताक्षर किए जाएंगे और यह २०२० तक लागू हो जाएगी।

-------
श्रीलंका के थल सेनाध्यक्ष लेटिनेंट जनरल जगत जयसूर्या ने हिन्द महासागर में चीन के बढ़ते हुए प्रभाव की बात को खारिज किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि देहरादून में आज भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड के मौके पर पत्रकारों से अलग से बातचीत करते हुए श्री जयसूर्या ने ये विचार व्यक्त किये। उनके अनुसार ऐसा सोचना गलत है कि भारतीय उपमहाद्वीप के लिए चीन से खतरा है।
लेटिनेंट जनरल जय सूर्या ने श्रीलंका लिट्टे पूरी तरह सफाई का दावा करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय एनजीओज लिट्टे के प्रति साहनुभूति रखते हैं। तमिलों के पुनर्वास के बारे में उन्होंने बताया कि युद्ध के दौरान दूसरे देशों में शरण लेने वाले तमिलों की वापसी हो रही है, जिनके पुनर्वास के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। इससे पूर्व परेड की सलामी लेने के बाद केडेटों को संबोधित करते हुए श्रीलंकाई सेना प्रमुख ने नेतृत्व क्षमता के विकास पर जोर दिया और कहा कि वे अपनी इस प्रतिभा को राष्ट्र हित में लगाएं। कड़ी सुरक्षा के बीच ६१५ केडेटों ने अंतिम पत्र पार करने के साथ ही औपचारिक रूप से भारतीय सेना के अधिकारी बन गए। राघवेश पांडे, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।

-------
अमरीका के शीर्ष सैन्य कमांडर, जनरल मार्टिन डिम्पसे ने कहा है कि उन्हें यूरोप में वित्तीय संकट बढ़ने पर नागरिक असंतोष फैलने की आशंका को लेकर चिंता है। उनके अनुसार यूरोपीय संघ के नेताओं ने जो ताजा कदम उठाये है, उनसे यह स्पष्ट नहीं होता कि यह कार्रवाई यूरो क्षेत्र को एकजुट रखने के लिए पर्याप्त होगी। जनरल डिम्पसे ने कहा कि यदि यूरो क्षेत्र टूटता है तो उसका असर अमरीकी रक्षा विभाग पर पड़ेगा।

-------
अफगानिस्तान में सैनिकों के लिए पाकिस्तान के रास्ते से अमरीका द्वारा भेजे जाने वाली जरूरी रसद पर तीन सप्ताह से पाकिस्तान ने रोक लगा रखी है। दस साल से चल रहे अफगान युद्ध में यह अब तक की सबसे लम्बी रोक है। उत्तर-पूर्व पाकिस्तान में अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग को फिर से खोलने की अभी कोई योजना नहीं है। इस क्षेत्र में तोरखाम से अफगानिस्तान में प्रवेश किया जाता है। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों नैटो हमले में पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है।

-------
पूर्वी अफगानिस्तान में कल एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम छह लोग मारे गए । इनमें जिला पुलिस प्रमुख भी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक आत्मघाती हमलावर ने पूर्वी कुनार प्रांत के दूर-दराज के गाजियाबाद जिले में एक मस्जिद के बाहर खुद को एक विस्फोट में उड़ा दिया।

-------
उधर, पाकिस्तान के कुर्रम कबाइली क्षेत्र में आज सुरक्षा बलों के साथ झड़पों में तीन आतंकवादी मारे गए। सूत्रों के अनुसार इन झड़पों में एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है।

-------
कांगो में दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वी गुटों द्वारा चुनाव में जोसेफ कबीला की जीत को खारिज करने के बाद राजधानी में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। किनशासा के पूर्वी इलाके लिमेटे में गोलीबारी हुई। यह चुनाव परिणामों का विरोध कर रहे प्रतिद्वंद्वी गुट के नेता एटिने शिशेकेडी की पार्टी का मुख्यालय है। एटिने शिशेकेडी ने चुनाव परिणामों को नामंजूर करते हुए खुद को राष्ट्रपति घोषित कर दिया है।
तीसरे स्थान पर रहे उम्मीदवार वाइटल कामेरे ने भी चुनाव परिणामों को मंजूर नहीं किया है और शिशकेडी को राष्ट्रपति के रूप में अपना समर्थन दिया है। अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय ने कांगों के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है।

-------
सीरिया के बारे में अरब लीग के विदेशमंत्रियों के कार्यदल की आज दोहा में बैठक हो रही है। इस बैठक में सीरिया के संकट को हल करने में हुई प्रगति का जायजा लिया जाएगा। देश में हिंसा को खत्म करने के बारे में अरब लीग ने जिस शांति योजना के लिए मध्यस्थता की है, उसकी मंजूरी के संबंध में सीरिया सरकार की शर्तो पर भी मंत्री समूह विचार करेगा। अरब लीग प्रमुख पहले ही सीरिया के विदेश मंत्री को पत्र लिखकर कह चुके है कि उनके देश पर जो प्रतिबंध लगाये गये है, वे अस्थायी होगे। जैसे ही सीरिया सरकार अपने देश की स्थिति पर निगरानी रखने के लिए अरब देशों के प्रेक्षक भेजे जाने के बारे में अरब लीग के समझौते पर हस्ताक्षर कर देगी, इन प्रतिबंधों को हटा दिया जाएगा।

-------
आज अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस है, जिसका उद्देश्य लोगों में अपने अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इसका उद्देश्य यह भी है कि जनसामान्य को अपने बुनियादी मानवाधिकारों को हासिल करने के बारे में सूचित, प्रेरित और एकजुट किया जाए। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस अवसर पर देशभर में कई अभियान चलाये जा रहे है और कार्यक्रमों तथा संगोष्ठियों का आयोजन किया गया है।

-------

भारत के प्रधान न्यायाधीश एस. एच. कापड़िया ने कहा कि देश मे बाल अधिकारों को मजबूत बनाने में शिक्षा का अधिकार एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। नई दिल्ली में आज विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक सेमिनार में न्यायमूर्ति कापड़िया ने कहा कि शिक्षा के अधिकार से शिक्षा प्रदान करने का एक नया सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल विकसित हुआ है।

-------
विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनन्द ने लंदन क्लासिक शतरंज चैम्पियनशिप के सातवें दौर में रूस के व्लादिमीर क्रेमनिक के साथ ड्रा खेला। पिछले दौर में इंगलैंड के निगेल सार्ट पर एक मुश्किल जीत दर्ज करने के बाद वे सफेद मोहरों के साथ ज्यादा कुछ नहीं कर सके और ड्रा पर सहमत हो गए।

-------
आज पूर्ण चन्द्रग्रहण हा+ेगा। खगोल प्रेमियों को देश भर में इसे देखने का अवसर मिलेगा। चन्द्रग्रहण शाम पांच बजकर दो मिनट पर शुरू होगा और रात ११ बजकर दो मिनट पर समाप्त होगा। पूर्ण ग्रहण सात बजकर ३६ मिनट से लेकर आठ बजकर २८ मिनट तक रहेगा। इसे एशिया और ऑस्ट्रेलिया में देखा जा सकेगा।

-------
उत्तराखंड में तापमान में अचानक आई गिरावट के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। गढ़वाल और कुमाऊं संभाग के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की खबर है। मैदानी इलाकों में वर्षा हुई है।

-------
केरल में भगवान अय्‌यपा के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल सबरीमाला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल १२ प्रतिशत अधिक श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे। पिछले वर्ष भगदड़ की घटना को देखते हुए पुल्लुमेड़ू में सुरक्षा और अन्य सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं।
1400 HRS

10th December, 2011
THE HEADLINES:
  • Government rejects all allegations against Home Minister P. Chidambaram on 2G spectrum allocation issue.
  • West Bengal Government sets up a committee to conduct fire safety survey in all hospitals, nursing homes and schools in Kolkata in the wake of massive fire in a city based hospital.
  • In Bihar, an intensive search operation is on in Jamui district to locate seven labourers kidnapped by Maoists.
  • India slams developed nations for not doing enough to combat global warming; stresses on basic development for its 1.2 billion people and poverty eradication.
  • Joseph Kabila named winner in the Democratic Republic of Congo elections; violent protest erupts.
<<<>>>
The government has categorically rejected all allegations against the Home Minister, Mr. P.Chidambaram on 2G Spectrum allocation issue. Talking to reporters in New Delhi today the Telecom Minister, Mr. Kapil Sibal said that the NDA and some other individuals are making an attemp to malign and defame Mr. Chidambaram. Mr. Sibal said that all the allocations were based on TRAI recommendations on the ground that there should be a level playing field for new entrants.
S/B of Sibbal
The dual technology licenses were issued based on TRAI's recommendations, which are not recommended any changes in the entry fees. The discussions between the Ministy of Finance and the Department of Telecommunications took place as the official level and through exchange of correspondence.
The Minister said that the Department of Telecom strongly relied on the same recommendation in the allocation of 2G Spectrum since 2003. Mr. Sibal asserted that it is clear from the sequence of events that Mr. Chidambaram, the then Finance Minister, was in no way responsible for the issue of contract on January 10, 2008 or of the charging of entry fee of about 1650 crore rupees. The Minister said that the record shows that the Ministry of Finance had no knowledge that the letter of intents would be issued on the same day.
S/B of sibbal-1
P.Chidambaram was in no way responsible for the issue of LOI's on January10,2008, all the charging of entry fee of about 1,650 crore of rupees. In fact the record will show the Ministy of Finance had no knowledge that the LOI's would be issued on January 10, 2008. The LOI's issued on January 10, 2008 were issued on the basis of the same policy that have been followed since 2003. Government owns the policy.
Mr. Sibal quoted the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh on record stating that there was nothing wrong with the basic policy and it was consistent with the advice given by the TRAI.

Mr. Sibal, however, conceded that there may have been irregularities or misconduct in the implementation of the policy. He informed that the then Telecom Minister, Mr. A.Raja had categorically assured the Prime Minister that the policy would be implemented in a fair and transparent manner. The Minister said that all the matters relating to irregularities are being investigated and will be decieded in accordance with law in the appropriate courts.

On another issue where the court has agreed to Mr. Subramanian Swamy's plea of recording Mr. Chidambaram's statement as a witness, Mr. Sibal clarified that these proceedings are ex-parte and the statement will be recorded by a Magistrate. After that the Magistrate will decide whether to proceed or drop the case.
S/B of Sibbal(court)
Government wishes to emphasise that these are not matters which can be decided in a public debate. We should left the courts decide these matters.
<<<>>>
The West Bengal Government has decided to conduct fire safety survey in all hospitals, nursing homes and schools in Kolkata in view of yesterday's divastating fire in the city claiming 90 lives. Talking to AIR, the State Fire Services Minister, Mr. Javed Khan said that a notification in this regard has already been issued.
S/B of javed khan
Formally a safety Audit committee today notification issued and Chairman of the Committee will be Mr. D.P. Vishwas and they will visit all the insitutions, all the organizations, all the premises, in an around kolkata first start the work from monday itself. And stringent action will be taken against the owners of the authorities according to rules of fire safety.
The committee has been asked to submit its report soon.Meanwhile, bodies of the most of the victims in yesterday's fire incident have been handed over to their relatives after identification. The West Bengal Government has ordered a high level probe over the incident. Police arrested seven Board members of the management of the private hospital AMRI and they are being produced before the court today. The State Government has cancelled the license of the private hospital after the incident. The opposition left front is observing condolence day through out the state today.
<<<>>>
All Central government hospitals and medical estabilisments have been asked to immediately carry out fire safety audits to avoid recurrence of any such incident. Expressing his concerns over lack of effective fire safety norms in medical estbilishments, Union Health Secretary P K Pradhan talked to the chiefs of the hospitals including the Delhi based AIIMS, Safdarjung and RML Hospitals besides the PGI in Chandigarh to immediately strengthen the fire safety measures in their hospitals.
The Delhi government has also decided to upgrade fire safety measures in its hospitals across the city. Official sources said that state government runs 37 major hospitals besides nearly 200 dispensaries in which fire saftey measures will be enhanced. He said that it is the responsibility of the Public Works Department to procure the No Objection Certificate from the fire department as the agency constructed all the hospital buildings and is incharge of maintaining them.
<<<>>>
The Finance Minister, Mr.Pranab Mukherjee held a meeting with the Chief Ministers of eight Eastern and North Eastern states in Kolkata today. AIR Correspondent understands that the meeting discussed financial reforms and measures to deal with the situation on probable slash of economic growth rate. Chief Ministers of West Bengal, Assam and Deputy Chief Minister of Bihar were among those attended the meeting. Besides, heads of all nationalised banks and financial institutions were also present.
<<<>>>
In Bihar, an intensive search operation is on in the forest areas of Jamui district to locate seven labourers of a private construction company who were kidnapped by the Maoists yesterday. The cause behind the kidnapping is said to be refusal by the construction companies to meet the extortion demands of the ultras. AIR Patna correspondent reports, the Bihar- Jharkhand border along Jamui district has been sealed and a massive manhunt is continuing to nab the ultras. There is no information about the whereabouts of the kidnapped labourers, though raids are being conducted to secure their safe release.
<<<>>>
In Assam, a tea planter Pranab Goswami, who was kidnapped by some motorcycle-borne miscreants has been released by his abductors. He was abducted at gun-point from his residence at Brahmajan in Tinsukia District on 6th of this month, . According to official sources, the abductors released him in a deep jungle area in Upper Dehing Rain Forest yesterday.
<<<>>>
In Assam, over 65 lakh students in 62,503 schools of the State will get free text books by January 2 next year. in Assam this was disclosed by State Education Minister Himanta Biswa Sharma at Guwahati yesterday. He said three crore thirty lakh books are ready in printing presses for free distribution among the students. He said a circle-level committee in each of the revenue circles has been constituted for smooth distribution of the text-books in schools. The State Government has also launched a scheme to provide annual financial assistance for literary, cultural and sports development activities in 4,000 high schools and 200 colleges of the State from next financial year.
<<<>>>
Most of BJP Member of Parliament have given declarations to the presiding officers of both the Houses stating that they do not have illegal accounts in foreign banks and assets abroad. 112 Lok Sabha and 50 Rajya Sabha MPs met Lok Sabha Speaker Meira Kumar and Rajya Sabha Chairman Hamid Ansari to present their declarations.
<<<>>>
Even as the Centre is trying hard to facilitate official level talks between Kerala and Tamil Nadu on the Mullapperiyar dam safety issue, in Kerala the ongoing agitation and satyagraha in Idukki and other parts has gained further momentum. In Idukki, more people's representatives have joined the agitation.
Meanwhile, the advertisement campaign unleashed by Tamil Nadu in the national newspapers saying the dam is safe as new has evoked sharp criticism from KPCC President Ramesh Chennithala and others.
<<<>>>
Sri Lankan Army Chief Lieutenant General Jagath Jayasuriya has devised growing influence of China in Indian ocean water. Talking to media persons on the side line of passing out parade at the Indian Military academy in Dehradun today, Jayasuriya said, it was a wrong belief that there was Chinese threat to the Indian sub continenent. More from our correspondent.
<<<>>>
Defence Minister Mr. A.K.Antony has said that 44 military hospitals in the country will be modernised. Talking to newsmen at Kannur in Kerala, Mr. Antony said that the 140 crore rupee second phase development scheme will be implemented in the Ezhimala Naval Academy near Kannur.
<<<>>>
President Mrs. Pratibha Patil arrived in Nagpur today and left immediately for a four-day visit to her home town Amravati. Our correspondent reports, on the first day of the four-day visit, Mrs. Pratibha Patil would inaugurate the Model Railway Station at Amravati and also flag off the Amravati -Tirupati Express train in the evening.
Mrs. Patil would lay a foundation stone for the Missile Workshop being established at the Nandgaonpeth Industrial Estate in the district tomorrow morning and also lay another foundation stone for the new building of the District and Sessions Court in Amravati . Mrs.Patil is also scheduled to attend a few more local programmes before returning to the capital via Nagpur on Tuesday.(With Anand Gambhir in Amravati , Sunil Dabir reporting from Nagpur )

<<<>>>
Asserting that equity has to be centrepiece of climate talks, India has slammed developed nations for not doing enough to combat global warming as it made an emotional appeal for space for basic development for its 1.2 billion people and poverty eradication.
Environment Minister Jayanthi Natarajan told delegates from 194 countries at the climate change conference in Bonn that India, which is being seen as deal-breaker for not agreeing to a legally binding treaty, was not holding up the climate talks.
India along with US and China is under pressure to accept a legally binding treaty proposed by the EU, which would be signed by 2015 and come into force by 2020. Mrs. Natarajan's strong words received huge applause and a standing ovation. She said that India is asking for space for basic development for its people and poverty eradication and this is not an unreasonable demand.
<<<>>>
International Human Rights Day is being observed today to spread awareness among people about their rights. It also aims to inform, inspire and mobilize people to claim their basic human rights. A report from our news desk:
(V/C SWATI RAKHEJA)
With the goal to save future generation from Global political disasters, United Nation was created in 1945. The sole purpose of its creation is to bring peace in the world and guard the fundamental human rights. One of the most significant effects of the institutions of the United Nations has been the Universal Declaration of Human Rights. This historic document adopted on 10 december 1948 at the United Nation general assembly in Paris, brought a new outlook on govenemental control. It is a document that without making geographical, political and economical distinction outlines each individual's rights as a human being, no matter what country he or she is born in. The essence of the declaration encapsulated in Article 1, states that, All human beings are born free and equal in dignity and rights. They are endowed with reason and conscience and should act toward one another in a spirit of brotherhood. THIS IS SWATI RKHEJA, FOR AIR NEWS.
Our correspondent reports that several campaigns, functions and seminars are being organised across the Nation to mark the day. In the National capital Delhi, National Human Rights Commission, NHRC, is organising functions to mark the occasion.
In a message on the occasion, the UN General Secretary Ban Ki-Moon has said that governments must not block access to the internet and various forms of social media as a way to prevent criticism and public debate. The day is also an apt occasion to pay tribute to all those defenders of human rights through the ages.
<<<>>>
Chief Justice of India S H Kapadia today said that Right to Education, RTE is playing a significant role in strengthening the Child rights in the country. Addressing a seminar on the occassion of World Human Rights Day in New Delhi, Justice Kapadia said that RTE has brought a unique Public Private entity model to impart education which is the basic right of the children. He added that government is doing a good job in safeguarding the Human Rights in the country.
<<<>>>
In the Democratic Republic of Congo, violent protests have erupted in the capital after incumbent Joseph Kabila was named the election winner and his two main rivals rejected the result. Gunshots rang out in Kinshasa's eastern neighbourhood of Limete, where rival Etienne Tshisekedi, who has rejected the result and declared himself president, has his party headquarters. Third-placed candidate Vital Kamerhe also rejected the result and recognised Mr Tshisekedi as president.
There was also shooting in the central neighbourhood of Bandale, where protesters set tyres on fire and threw stones at a heavy contingent of armed police who fired tear gas to disperse them.
According to provisional results released by the Election commission yesterday, after an 11-day wait, Mr Kabila secured 49 per cent of the election vote. The commission said Mr Tshisekedi won just 32.3 per cent. But Mr Tshisekedi dismissed the figures and declared himself president.
<<<>>>
China has deployed more than 300 armed police to patrol the Mekong river in boats in collaboration with Myanmar, Thailand and Laos after a deadly attack in October. Two months ago, 13 Chinese sailors were killed on a section of the river south of China's border, raising concerns in Beijing for the safety of crews and cargoes sailing south through an area rife with drug warfare and smuggling.
Public security deputy minister Meng Hongwei today said the special force will serve as the first joint-patrol law enforcement team of the national border defense department, committed to safeguarding the international waterway. The Mekong flows through China's southwestern province of Yunnan into Southeast Asia, serving as a major trade route through several countries including Cambodia and Vietnam.
<<<>>>
The last eclipse of the year, a total lunar eclipse, will occur today, giving sky lovers all over the country an opportunity to witness the celestial event. Arvind Paranjpye of Inter-University Centre for Astronomy and Astrophysics said, the entire event will last for nearly five hours. The eclipse begins at 5.02 PM and ends at 11.02 PM. The total phase begins at 7.36 PM and ends at 8.28 PM. The entire event is visible from Asia and Australia. India is one of the best places to see this celestial event because the eclipse will be visible in its various phases from start to the end.
१०.१२.२०११
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री ने लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई।
  • कोलकाता की एक अदालत ने ए.एम.आर.आई. अस्पताल में आग की घटना के मामले में गिरतार सात निदेशकों में से छह को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेजा।
  • राष्ट्रीय लोकदल का यूपीए में शामिल होने और उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने का फैसला।
  • सरकार ने टू-जी स्पैक्ट्रम आवंटन मामले में गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर लगाये सभी आरोपों को खारिज किया।
  • एशिया और आस्ट्रेलिया में करोड़ों लोग पूर्ण चंद्रग्रहण का नजारा देख रहे हैं।
  • सैफ फुटबाल चैम्पियनशिप के फाइनल में कल नई दिल्ली में भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला।
  • भारत और वेस्टइंडीज+ के बीच पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का अंतिम मैच कल चेन्नई में।
----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकपाल पर बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी है। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार को इस मुद्दे पर केबिनेट में चर्चा होगी और उसी दिन सरकार यूपीए के सहयोगियों के साथ इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करेगी। ये बैठकें लोकपाल पर स्थायी समिति द्वारा संसद में रिपोर्ट पेश करने के बाद बुलायी गईं हैं। स्थायी समिति ने केंद्र सरकार के ग्रुप-ए और बी अधिकारियों को लोकपाल के दायरे में और सी और डी वर्ग के कर्मचारियों को केंद्रीय सतर्कता आयोग के दायरे में रखने की सिफारिश की है। समिति ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को लोकपाल के अंदर नहीं रखने की अनुशंसा की है। समिति ने लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने की मांग का समर्थन किया है और कहा है कि इससे लोकपाल की महत्ता तथा कानूनी और नैतिक अधिकार बढेंगे। प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाने के मुद्दे पर समिति ने कहा है कि इसे संसद पर छोड़ दिया गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि वे लोकपाल पर यूपीए के खिलाफ चेतना जगाने के लिए लोकसभा चुनावों तक अपना अभियान जारी रखेंगे। आज नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्थायी समिति ने सिटिजन चार्टर, निचली नौकरशाही और राज्यों में लोकायुक्तों के गठन के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वायदे के बावजूद इसे अपनी सिफारिश में शामिल नहीं किया है।
उधर, श्री राहुल गांधी का जोरदार बचाव करते हुए कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी ही थे, जिन्होंने एक मजबूत लोकपाल बनाने को कहा था, जिसके लिए देश को गर्व करना चाहिए। श्री खुर्शीद आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
इस बीच, संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि अन्ना हजारे के विचारों से सहमत नहीं होने वालों की आलोचना अलोकतांत्रिक है। श्री सिंघवी की यह टिप्पणी समिति की सिफारिशों के खिलाफ अन्ना हजारे की आलोचना के बाद आयी है।
----
पश्चिम बंगाल में कोलकाता की एक अदालत ने ए एम आर आई अस्पताल में आग की घटना के मामले में गिरतार सात निदेशकों में से छह को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अस्पताल में कल लगी आग में ९१ लोगों की मृत्यु हो गई है, जिनमें से अधिकतर मरीज हैं। अलीपुर अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एस. एम. शाहनवाज ने आर. एस. गोयनका, एस. के. टोड़ी, प्रशांत गोयनका, रवि टोड़ी और दयानंद अग्रवाल को इस महीने की २० तारीख तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। श्री शाहनवाज ने गिरतार एक अन्य निदेशक आर. एस. अग्रवाल को यथाशीघ्र कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया। कल गिरतारी के बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इन लोगों पर गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही का आरोप है।
----
इस बीच, केन्द्र सरकार के सभी अस्पतालो और चिकित्सा संस्थानों को तत्काल अग्नि सुरक्षा समीक्षा कराने के आदेश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। चिकित्सा संस्थानों में अग्नि सुरक्षा के कारगर उपायो की कमी पर चिंता व्यक्त करने हुए स्वास्थ्य सचिव पी के प्रधान ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, सफदरजंग और आर एम एल अस्पतालों सहित सभी अस्पतालों के प्रमुखों से अपने अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपायों को मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की। चण्डीगढ़ के पी. जी. आई को भी इसी प्रकार के निर्देश दिए गए।

दिल्ली सरकार ने भी शहर के अपने सभी अस्पतालों में सुरक्षा उपायों को उन्नत बनाने का फैसला किया है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इस घटना की पूरी जांच कराने की मांग की है।
----
राष्ट्रीय लोक दल-आर एल डी ने केंद्र में यूपीए में शामिल होने और आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है। श्री अजीत सिंह के नेतृत्व वाले आर एल डी के लोकसभा में पांच सदस्य हैं। कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश ने बताया कि श्री अजीत सिंह ने आज शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और यूपीए में शामिल होने की इच्छा जतायी। उन्होंने श्री अजीत सिंह के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया। श्री अजीत सिंह पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे के लिए कांग्रेस नेतृत्व के साथ बातचीत कर रहे थे।
----
सरकार ने २जी स्पेक्ट्रम आवंटन के मामले में गृहमंत्री पी.चिदम्बरम के खिलाफ लगाये गये विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि एनडीए और कुछ लोग श्री चिदम्बरम को बदनाम करने और उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी आवंटन ट्राई की सिफारिशों पर आधारित थे, जिनमें इस बात का ध्यान रखा गया था कि नये आवेदकों को बराबरी के दर्जे पर स्पर्धा का मौका मिले। श्री सिब्बल ने टू-जी स्पैक्ट्रम के आवंटन में श्री चिदम्बरम द्वारा हस्तक्षेप के आरोपों का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि दूरसंचार विभाग ने टू-जी स्पैक्ट्रम के आवंटन में २००३ से अमल में लाई जा रही सिफारिश का कड़ाई से पालन किया।

सिब्बल
श्री चिदम्बरम १० जनवरी २००८ को अनुबंध जारी करने या लगभग एक हजार छह सौ पचास करोड़ रूपये का प्रवेश शुल्क लगाये जाने के लिए किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं थे। रिकॉर्ड से पता चलता है कि वित्त मंत्रालय को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि उसी दिन आशय पत्र जारी कर दिया जाएगा।
श्री सिब्बल ने रिकॉर्ड के आधार पर प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की बात का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि मूल नीति में कुछ भी गलत नहीं है और वह ट्राई की सलाह के अनुरूप है।
----
भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के इस दावे को खारिज कर दिया कि टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में वित्त मंत्री के रूप में श्री पी. चिदम्बरम का कोई हाथ नहीं है। पार्टी ने इस मामले की उचित ढंग से जांच कराने की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने आज आरोप लगाया कि श्री चिदम्बरम ने ईमानदार और पारदर्शी तरीके से स्पेक्ट्रम की बोली सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम नहीं उठाया।
----
सरकार का वर्ष २०१५ तक ७५ प्रतिशत आबादी को रसोईं गैस के कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पांच करोड़ पचास लाख कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। भारत और अफ्रीका ने अपनी बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से प्राकृतिक गैस तेल-क्षेत्र में निवेश बढ़ाने का निर्णय लिया है। नई दिल्ली में आयोजित भारत-अफ्रीका गैस-तेल शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन आज यह निर्णय लिया गया। शिखर बैठक में नीति निर्धारकों, तकनीकी विशेषज्ञों और गैस-तेल क्षेत्र से संबद्ध व्यक्ति उपस्थित थे। हमारे संवाददाता ने बताया कि सम्मेलन में भारत और अफ्रीकी देशों के बीच व्यापार बढ़ाने और इसके लिए तौर-तरीके तय करने पर भी जोर दिया गया।

अफ्रीकी देशों में बड़ी मात्रा में हाइड्रोकार्बन भंडार की उपलब्धता और भारत और अफ्रीका में हाइड्रोकार्बन की बढ़ती मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की जरूरत है। जैसा कि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने बढ़ती अर्थव्यवस्था में ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिर्घावजी .सहयोग पर जोर दिया है। भारत ने तेल संपन्न देशों में तेल के खोज के लिए अधिक जनराशि के निवेश की योजना बनाई है। हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में भारत ने अगले पांच वर्षों में चार लाख करोड़ रूपये की राशि खर्च का निर्णय लिया है। नई दिल्ली पहले से टीएपीए गैस पाइप लाइन परियोजना का भागीदार है जिसने रूस सहित २४ अन्य देशों में व्यापक निवेश किया है। विजय रैना के साथ दिल्ली से मैं आनंद कुमार।
----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने पूर्वी क्षेत्र की राज्य सरकारों से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को फिर से पूंजी उपलब्ध कराने के लिए अपने हिस्से के लगभग दो अरब रूपए जारी करने का अनुरोध किया है। आज कोलकाता में पूर्वी क्षेत्रों के मुख्यमंत्रियों और बैंकों के प्रमुखों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सभी १० राज्यों को यह राशि जल्द जारी करनी चाहिए।
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के महत्व की चर्चा करते हुए श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने आज महाराष्ट्र के अमरावती में आदर्श रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और साप्ताहिक अमरावती-तिरूपति एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस मौके पर राज्यपाल के. शंकर नारायणन, रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटील ने अपनी चार की अमरावती यात्रा के प्रारंभ में आज शाम आदर्श रेल स्थान का लोकार्पण किया। साथ ही सप्ताह में दो बार चलने वाली अमरावती तिरूपति एक्सप्रेस गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने नई सेवा का भी उद्घाटन किया । इन दोनों तीर्थस्थलों के जुड़ने से इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार के ज्यादा अवसर प्राप्त होने की आशा भी उन्होंने इस समय जताई। आकाशवाणी समाचार के लिए अमरावती में आनंद गंभीर के साथ नागपुर से सुनील डबीर।
----
साल का आखिरी चन्द्रग्रहण शाम पांच बजकर दो मिनट से शुरू हो गया है । यह रात ११ बजकर ०२ मिनट तक चलेगा। देशभर के लोगों को इस अदभुत नजारे को देखने का अवसर मिलेगा। खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी के अंतर विश्वविद्यालय केन्द्र के अरविंद परांजपे ने कहा कि यह पूरी खगोलीय घटना एशिया और ऑस्ट्रेलिया से देखी जा सकेगी।
----
आज अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस है, इसका उद्देश्य लोगों में अपने अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रमों तथा संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक सेमिनार में प्रधान न्यायाधीश एस. एच. कापड़िया ने कहा कि शिक्षा का अधिकार बाल अधिकारों को मजबूत बनाने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

संयुंक्त राष्ट्र महासचिव बान-की-मून ने एक संदेश में कहा है कि सरकारों को अपनी आलोचना और सार्वजनिक बहस पर रोक लगाने के लिए इंटरनेट और सामाजिक मीडिया के विभिन्न पक्षों की राह में अड़चन नहीं लगानी चाहिये।
----
साठ वर्षों से लाखों फिल्म प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले देवानंद का आज लंदन में गमगीन माहौल में यादगार गीतों, अभी न जाओ छोड़ के ......, और गाता रहे मेरा दिल .... की धुनों के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उनका अंतिम संस्कार लंदन के पटनी वेल शवदाह गृह में हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार किया गया। इसमें उनके परिवार के सदस्य और निकटतम मित्रों सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
----
अरविंद थपलियाल :
नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही सैफ फुटबाल चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में कल मौजूदा चैम्पियन भारत और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगे। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल शाम पांच बजकर ५५ मिनट से सुना जा सकेगा। भारत पांच बार यह खिताब जीत चुका है, जबकि अफगानिस्तान पहली बार फाइनल में पहुंचा है। सेमीफाइनल में भारत ने पिछले उपविजेता मालदीव को ३-१ से, जबकि अफगानिस्तान ने नेपाल को १-० से पराजित किया था। उधर, भारत और वेस्टइंडीज+ के बीच पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की मौजूदा श्रृंखला का अंतिम मैच कल चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल दोपहर दो बजे से प्रसारित होगा।
----
इस वर्ष के लिए घोषित नोबेल शांति पुरस्कार आज तीन महिलाओं को संयुक्त रूप से नार्वे की राजधानी ओसलो में प्रदान किया गया। इनमें से एलेन जॉनसन सरलीफ़ लाइबेरिया की राष्ट््रपति हैं जबकि लिमाह रोबेर्ता गबोवी लाइबेरिया की ही शांति अभियान कार्यकर्ता हैं। तीसरी महिला तवाक्कुल करमान यमन की मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं और सबसे कम उम्र की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता हैं। इससे पहले नोबेल समिति ने इन्हें पुरस्कार देने के बारे में कहा था कि इन तीनों ने महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिए जिस तरह अहिंसक संघर्ष किया है, उसी को देखते हुए ये इस पुरस्कार की हक़दार हैं।
2100 HRS
10th December, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister Dr. Manmohan Singh calls All Party meeting on Lokpal Bill on Wednesday.
  • Six of the seven arrested directors of the AMRI in Kolkata remanded to 10-day police custody by a city court.
  • Rashtriya Lok Dal, RLD decides to join the UPA and fight Uttar Pradesh Assembly elections in alliance with Congress.
  • Government rejects all allegations against Home Minister, Mr. P.Chidambaram in 2G Spectrum allocation case.
  • Millions of people in Asia and Australia now enjoying the sight of last total Lunar Eclipse of the year.
  • India to clash with Afghanistan in the final of the South Asian Football Federation Championship in New Delhi tomorrow.
  • Fifth and final Cricket One-Dayer between India and West Indies to be played in Chennai tomorrow.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has called an all-party meeting on Lokpal on Wednesday. Official sources said that the Cabinet will discuss the issue on Tuesday and later on the same day, the government will have consultations with the UPA allies. The meeting has been called after the standing committee looking into the issue, tabled the report in Parliament.
The Standing Committee has recommended that Group-A and Group-B officers of the Central Government should come under the Lokpal and group C & D employees under the Central Vigilance Commission (CVC). It also recommended that the CBI should not be subjected to the Lokpal and supported Constitutional status for the Lokpal to enhance its stature and legal and moral authority.
On the issue of whether the Prime Minister should be brought under the Lokpal, he said, it had been left to the wisdom of Parliament. Anna Hazare today said that he will carry on his campaign on Lok Pal till the next Lok Sabha elections to create awareness against the UPA.
Talking to reporters in New Delhi today, the social activist said, he suspected that Congress General Secretary Rahul Gandhi was behind the Standing Committee rejecting even Prime Minister Manmohan Singh's promise to include the citizens' charter, lower bureaucracy and establishment of Lok Ayuktas in the states. He said that all the non-UPA parties will be present tomorrow during his day-long fast in support of a strong Lok Pal tomorrow.
Law Minister Salman Khurshid has strongly defended Congress General Secretary Rahul Gandhi. He said, it was Rahul Gandhi who had asked him to bring a strong Lokpal for which the country should be proud of. He was talking to reporters in New Delhi today. Meanwhile, Chairman of the Parliamentary Standing Committee, Mr Abhishek Singhvi said, attacking those who do not agree with their view, is a negation of democracy. His remarks came close on the heels of Anna Hazare's attack on the Committee for its weak report on the eve of his day-long fast.
<><><>
In kolkata, a city court today remanded six of the seven arrested directors of the AMRI Hospital for ten days police custody in connection with yesterday's devastating fire which claimed 91 lives and left many others injured. The state government has decided to conduct a fire safety survey in all hospitals, nursing homes and schools from Monday in the wake of the incident. Talking to AIR, the State Fire Services Minister, Mr. Javed Khan said that a notification in this regard has already been issued.
"Formally a safety Audit committee today notification issued and Chairman of the Committee will be Mr. D.P. Vishwas and they will visit all the insitutions, all the organizations, all the premises, in an around kolkata first start the work from monday itself. And stringent action will be taken against the owners of the authorities according to rules of fire safety."
The government has also ordered a high level inquiry to punish the guilty. CPI today demnded a full inquiry into the fire incident.
<><><>
The Rashtriya Lok Dal, RLD led by Ajit Singh today decided to join the coalition at the Centre and fight the Uttar Pradesh Assembly elections in alliance with the Congress. RLD has five members in the Lok Sabha. Senior Congress leader Mohan Prakash said that Mr. Ajit Singh met Congress President Sonia Gandhi this evening and expressed his willingness to join UPA.
Mr. Prakash who was also present in the meeting, said that Mr. Ajit Singh will soon be meeting the Prime Minister Mr. Prakash did not rule out Mr. Ajit Singh's joining the Union Cabinet. He hailed the RLD joining the UPA and fighting UP Assembly elections under the Congress as a game changer.
<><><>
Andhra Pradesh Chief Minister N. Kiran Kumar Reddy has said that action will be taken against the 16 rebel Congress MLAs who defied the party whip and voted in favour of the 'No confidence' motion against the government in the state Legislative Assembly on the 5th of this month.
Talking to newsmen in New Delhi, the Chief Minister said, the Congress Legislature party, CLP meeting will be held in Hyderabad soon and it will recommend to the Speaker of the Assembly for the disqualification of the rebel MLAs. The Chief Minister called on AICC President Sonia Gandhi and party General Secretary Ghulam Nabi Azad.
<><><>
The government has categorically rejected all allegations against the Home Minister, Mr. P.Chidambaram on 2G Spectrum allocation issue. Talking to reporters in New Delhi today the Telecom Minister, Mr. Kapil Sibal said that the NDA and some other individuals are making an attemp to malign and defame Mr. Chidambaram.
Mr. Sibal said that all the allocations were based on TRAI recommendations on the ground that there should be a level playing field for new entrants. Mr. Sibal asserted that it is clear from the sequence of events that Mr. Chidambaram, the then Finance Minister, was in no way responsible for the issue of contract on January 10, 2008 or of the charging of entry fee of about 1650 crore rupees.
"P.Chidambaram was in no way responsible for the issue of LOI's on January10,2008, all the charging of entry fee of about 1,650 crore of rupees. In fact the record will show the Ministy of Finance had no knowledge that the LOI's would be issued on January 10, 2008."
<><><>
The BJP today dismissed the government's contention that P Chidambaram as Finance Minister, had no hand in the 2G scam and demanded that his role be properly investigated in the case. BJP spokesperson Ravi Shankar Prasad alleged that Mr. Chidambaram did not take appropriate steps to ensure auction of spectrum in an honest and transparent manner.
<><><>
The Government will provide LPG connections to 75 per cent of the population by 2015. Offcial sources said that 5.5 crore more connections are being released to achieve the target. To meet the growing energy demand, India and Africa today decided to step up investment in the Hydrocarbon sector. This came at the end of the two-day Indo-African Hydrocarbon Confrence that eneded this evening. More from our correspondents
"With huge hydro carbon reserves in African continent and their growing demnad in India and Africa, the decison have tie ups and use India's expertise in exploration and refining are timely. As the finance minister Pranab Mukherjee put it long term partnerships are needed to meet the energy requirments of emerging economies .India plans to spend huge money to tap oil reserves in the oil rich foreign countries .It has already decided to step up spending to four lakh crore rupees in the Hydro Carbon sector in the country in next five years. New Delhi is already partner to TAPI gas pipeline project and has made large investments in Russia and 24 other countries .Vijay Raina, air News Delhi"
<><><>
In South Africa, the talks at the United Nations Climate Conference in Durban, have been extended into an unscheduled extra day. Delegates appear to be edging their way towards agreeing that a process for arriving at a new deal on cutting carbon emissions, should begin in the new year. Draft documents, issued overnight, appear to address the major concerns of all parties. If they are adopted, a process leading to a new global deal by 2015. Eearlier, addressing delegates from 194 countries, the Environment Minister Jayanti Natrajan said that the issues that India raised include technical transfer also.
"Issue which we raised equity, there should not be any disguise trade action and on technology transfer that there should be discussion on IPL. I think that the first step here is that the adoption should be setup and start working.
<><><>
International Human Rights Day is being observed today to spread awareness among people about their rights. It also aims to inform, inspire and mobilize people to claim their basic human rights. Addressing a function to mark the Human Rights Day in New Delhi today, Chief Justice of India Justice Kapadia said that RTE has brought a unique Public Private entity model to impart education which is the basic right of the children. He added that the government is doing a good job in safeguarding the Human Rights in the country.
<><><>
President Mrs. Pratibha Patil has lauded the role of Indian Railways in establishment of links between important places of pilgrimage and people at large, apart from contributing to the development of tourism. She was speaking at the inaugural function of the Model Railway Station at Amravati in Maharashtra this evening. Our Correspondent has the details:
On the first day of the four-day visit, President Mrs. Pratibha Patil inaugurated the Model Railway Station at Amravati and also flaged off the bi-weekly Amravati -Tirupati Express train from the venue this evening. She expressed the hope that the rail link between these two centres of pilgrimage would also help boost tourism and employment opportunities for the youth of this region. Maharashtra Governor Mr. K. Shankanarayanan and Union Minister for Railways Mr. Dinesh Trivedi were also present on this occasion. (With Anand Gambhir in Amravati , this is Sunil Dabir reporting from Nagpur."
<><><>
Dev Anand, who ruled the hearts of millions of film enthusiasts for over six decades, was today bid a tearful adieu as his mortal remains were consigned to flames in London amid the tunes of some of his most memorable songs 'Abhi Na Jao Chor ke' and 'Gata Rahe Mera Dil'. The funeral ceremony was joined by a large number of people including his family and close friends, as his last rites were held according to Hindu tradition at the Putney Vale Crematorium in London.
<><><>
The last eclipse of the year, a total lunar eclipse began at 5.02 pm this evening. It will end at 11.02 in the night. This has given sky lovers all over the country an opportunity to witness the celestial event. Mr. Arvind Paranjpye of Inter-University Centre for Astronomy and Astrophysics said, the entire event is visible from Asia and Australia. India is one of the best places to see this celestial event because the eclipse is visible here in its various phases from start to the end.
<><><>
Defending champions India will take on Afghanistan in the final of the South Asian Football Federation Championship in New Delhi tomorrow. All India Radio will broadcast a live commentary on the final match. The commentary can be heard on Delhi 'D' at 294.9 metres from 5.55 P.M. onwards. In the semi-finals played yesterday, while India beat Maldives Three-One, Afghanistan defeated Nepal One-Nil after the match went into extra time.
<><><>
The fifth and final Cricket One-Dayer between India and the West Indies will be played at MA Chidambaram Stadium in Chennai tomorrow. All India Radio will broadcast a live commentary on the match. The commentary can be heard on the Rajdhani and FM Gold channels from 2 P.M. onwards. The hosts who have already taken a decisive 3-1 lead in the series, would now look to sign off on a winning note before heading off to the gruelling trip to Australia later this month.
<><><>
The Deputy Commander of the Pakistan Taliban says that his group is involved in peace talks with the Pakistani government but there has been no government confirmation. The Pakistan Taliban is an alliance of militant organisations, blamed for many deadly attacks. The Deputy Taliban Commander, Maulvi Faqir Mohammad said, the negotiations were focussed on the Bajaur tribal region, bordering Afghanistan. He said, the talks were going in the right direction, and 145 Taliban have been released as a gesture of goodwill. For their part, the militants have promised a ceasefire. Maulvi Faqir Mohammad said, if a peace deal could be signed in Bajaur, agreements would follow in other areas.