Loading

03 June 2011

समाचार News news on air (all india radio) 03.06.2011

०३/०६/२०११
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार :-
  • आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने राजीव आवास योजना को मंजूरी दी। झुग्गी बस्तियों में रहने वाले देशभर के तीन करोड़ बीस लाख लोगों को इससे फायदा होगा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने भूमि अधिग्रहण और किसानों के मुआवजे की नई नीति की घोषणा की। किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस होंगे।
  • राजस्व गुप्तचर निदेशालय ने विमानन प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा विमान आयात शुल्क के कथित उल्लंघन की राष्ट्रव्यापी जांच शुरू की।
  • पाकिस्तान में तालिबान आतंकवादियों के हमले में २७ सुरक्षाकर्मियों सहित ७८ लोगों की मौत।
  • और फ्रैंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के महिला डबल्स के फाइनल में आज सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वैसेनीना का मुकाबला चैक गणराज्य की आंद्रिया हवाकोवा और ज्युसी हांद्रेका से होगा।
------------
 सरकार ने देश के ढाई सौ शहरों की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले तीन करोड़ बीस लाख लोगों को किफायती आवास सुविधाएं उपलब्ध कराने की महत्वकांक्षी योजना शुरू करने का फैसला किया है।  कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में राजीव आवास योजना के पहले चरण को लागू करने की मंजूरी दे दी गई। इस महत्वपूर्ण फैसले के तहत झुग्गी बस्तियों के निवासियों को इस निर्णय के तहत बनाए गए घरों का मालिकाना हक दिया जायेगा। बैठक के बाद गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने यह जानकारी दी।
इस योजना के दायरे में लगभग २५० शहर लाए जाएंगे। इनमें से ज्यादातर शहर एक लाख से ज्यादा की आबादी वाले हैं। केंद्र सरकार  झुग्गी झोपड़ी के विकास कार्यों का ५० प्रतिशत खर्च वहन करेगी।  सरकार ने शहरी गरीबों को आवासीय ऋण सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से दस अरब रूपये की प्रारंभिक पूंजी से एक कोष की स्थापना का भी फैसला लिया है।
------------
 केन्द्र सरकार ने देश के १४ राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेशों में केन्द्रीय सेवाओं में आरक्षण की सुविधा के लाभ के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग की केन्द्रीय सूची में कुछ और जातियों तथा समुदायों को शामिल करने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कल हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में अन्य पिछड़ा वर्गों की केन्द्रीय सूची में सुधार के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया।
------------
 उत्तरप्रदेश सरकार ने नई भूमि अधिग्रहण और मुआवजा नीति की घोषणा की है। इसके अन्तर्गत निजी बिल्डर किसानों से सीधे भूमि खरीद सकते हैं। सरकार की भूमिका केवल मदद देने के रूप में होगी। लखनऊ में कल मुख्यमंत्री मायावती ने किसान पंचायत के बाद संवाद्दाता सम्मेलन में नई भूमि अधिग्रहण नीति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सत्तर प्रतिशत किसानों की सहमति होने पर ही भूमि अधिग्रहण संभव हो सकेगा। और ब्योरा हमारे संवाददाता से।
भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर व्यापक आलोचना झेल रही बसपा सरकार ने कहा है कि भू-अर्जन और मुआवजे से संबंधित पुराने मामले नई नीव के तहत विचार नहीं किये जाएंगे। मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा तैयार की जा रही नई भू-अर्जन नीति ने प्रदेश सरकार की इस नीव की व्यवस्थाओं को शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि इसकी व्यवस्थाएं सबसे ज्यादा किसानों के हित में है। उनका दावा है कि इस नई नीति में भूमिहीन और सीमांत किसानों के हितों का हर संभव तरीके से ख्याल रखा गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह हर महीने की २२ तारीख को किसानों के साथ बैठक कर के उनकी समस्याओं का सबका समाधान करें। इस बीच, राज्य के प्रमुख विपक्षी दलों ने प्रदेश सरकार की नई भू-अर्जन नीति को किसानों के साथ धोखा की संज्ञा दी है। सनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
------------
 राज्य सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापिस लेने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री मायावती ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच करें और निर्दोष लोगों के  खिलाफ मामले वापिस लें। सरकारी प्रवक्ता ने आकाशवाणी को बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि हाल ही में गौतमबुद्धनगर जिले में भट्टा पारसौल घटना में प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
------------
 भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से लखनऊ में शुरू हो रही है। बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, रमन सिंह, अनंत कुमार और स्मृति ईरानी पहले ही पहुंच चुके है। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि तीन सौ से ज्यादा पदाधिकारी और सदस्य बैठक में भाग लेंगे।
------------
 राजस्व गुप्तचर निदेशालय -डीआरआई ने विमानन प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा करोड़ों रूपये के विमान आयात शुल्क के कथित उल्लंघन की देशव्यापी जांच शुरू कर दी है। डीआरआई के सूत्रों ने बताया कि  मुंबई दिल्ली और बंगलौर स्थित संस्थानों को सीमा शुल्क कानूनों का उल्लंघन करते पाया गया जिससे उन्हें पायलटों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए विमान आयात करने परं कर में छूट मिलती है। देश में ऐसे चालीस संस्थान पायलटों को प्रशिक्षण देते हैं और इस कारण कर में छूट के लिए आवेदन करते हैं।
------------
 वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले दिनों में कीमतों की बढ़ोतरी दर में और कमी आएगी। नई दिल्ली में कल पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री मुखर्जी ने यह बात कही।
अगर खाद्य वस्तुओं और गैर खाद्य प्राथमिक वस्तुओं की कीमतों में गिरावट जारी रहती है तो मुद्रास्फीति की दर में कमी आ सकती है।
------------
 भारतीय स्पर्धा आयोग देशभर में कृषि उत्पादों के बाजार ढांचे का अध्ययन करायेगा। इस अध्ययन का उद्देश्य प्याज सहित चुनिंदा कृषि उत्पादों की आपूर्ति के तौर तरीकों का पता लगाना है।
------------
 जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ पूरी रात चली। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इस अभियान में अब तक तीन आतंकवादी मारे गए हैं।
------------
 उत्तर भारत के अनेक भागों में वर्षा तथा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से कल तापमान में गिरावट आ गई और लोगों ने गर्मी और उमस से राहत महसूस की। खुशगवार मौसम का असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिला।  उत्तराखंड में बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री में बर्फ गिरी जबकि निचले इलाकों में हल्की से भारी वर्षा हुई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बारिश के कारण राज्य में तापमान में गिरावट आई है।
पिछले कुछ दिनों में मौसम में आए बदलाव ने चार धाम यात्रा पर आए देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। खराब मौसम से राज्य के कुछ हिस्सों में सड़क यातायात और विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। इस बीच, रुक-रुक कर हो रही बारिश से आज सुबह प्रदेश के विभिन्न भागों के लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास हुआ। मौसम विभाग के निदेशक आनन्द शर्मा की माने तो मौसम के मौजूदा मिजाज+ को देखते हुए लगता है कि इस बार गर्मी लोगों को ज्यादा नहीं सताएगी राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार देहरादून। उधर, पंजाब और हरियाणा में भी भारी वर्षा हुई। तेज हवाएं चलने के कारण अनेक स्थानों पर बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। चंडीगढ़ में कुछ स्थानों पर पानी भर गया और पेड़ उखड़ गए।  हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरी जबकि निचले इलाकों में भारी वर्षा के कारण तापमान में कमी आई है।  राजस्थान में चुरू, पिलानी और बीकानेर में हल्की वर्षा हुई।
------------
 पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में तालिबान आतंकवादियों के हमले में कम से कम अठत्तर लोग मारे गए हैं जिनमें पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के २७ जवान शामिल हैं। झड़पों में छह नागरिकों की भी मौत हो गयी। खैबर पख्तुनवां प्रांत के अपर दीर जिले में बुधवार सवेरे शालोताल में भारी हथियारों से लैस करीब तीन सौ आतंकवादियों ने सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया था। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कल भी गोलीबारी जारी रही।  ४५ आतंकवादियों के मारे जाने का भी दावा किया गया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। वरिष्ठ पत्रकार राहुल जलाली का मानना है कि पाकिस्तान की स्थिति बहुत चिन्ताजनक होती जा रही है।
पाकिस्तान दिन पे दिन आतंकवादियों के कब्जे में जा रहा है। इसके अलावा पूरे विश्व को यह भी सोचना चाहिए कि अभी जो तालिबान के हुक्मरानों का बयान आया है कि पाकिस्तान में तालिबान वहां के न्यूकिलीयर हथियारों पर हमला नहीं करेगी क्योंकि उनको पूरा यकीन है कि कुछ ही दिनों में तालिबान, पाकिस्तान की हुकूमत पे उनका कब्जा होगा तो उस तरह न्यूकिलीयर हथियारों पर भी उनका कब्जा होगा। दुनिया को इस पर गौर करना चाहिए कि इससे पहले कि पाकिस्तान के न्यूकिलीयर हथियार तालिबान के कब्जे में आ जाए हमें सबको मिल के कुछ करना चाहिए क्याोंकि पूरे विश्व के लिए और खासकर भारत के लिए एक बहुत हानिकारक चीज होगी।
------------
 फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के महिला डबल्स के फाइनल में आज सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वैसेनीना की जोड़ी का मुकाबला चैक गणराज्य की आंद्रिया हवाकोवा और ल्युसी हांद्रेका की जोड़ी से होगा। यह सानिया का तीसरा ग्रेंड स्लेम है। सेमीफाइनल में सानिया और वैसेनीना ने चौथी वरीयता प्राप्त अमरीका की लीजल हूबर और लीजा रेमोंड को हराया था।  इस बीच, चीन की ली ना महिला सिंगल्स प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाली पहली चीनी खिलाड़ी रहीं।
------------
केरल की लड़कियों और दिल्ली के लड़कों ने कल नागपुर में २८वीं राष्ट्रीय युवा बास्केटबॉल चैम्पियनशिप टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। केरल की टीम ने छत्तीसगढ़ को ६१ के मुकाबले ७० अकों से हरा दिया।  लड़कों के फाइनल में दिल्ली की टीम ने मध्यप्रदेश को ५७-४७ से हराकर खिताब जीत लिया।
------------
समाचार पत्रों से

काले धन के खिलाफ आंदोलन पर अमादा बाबा रामदेव से जुड़ी खबरें आज के लगभग सभी अखबारों में अलग-अलग सुर्खियों से छपी हैं।
टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में टाटा, अंबानी और लॉबिस्ट नीरा राडिया को आरोपी बनाने की मांग विशेष सीबीआई कोर्ट द्वारा खारिज कर दिए जाने को  जनसत्ता, अमर उजाला, हरिभूमि, देशबंधू और राजस्थान पत्रिका के पहले पृष्ठ पर जगह दी है। उधर, इसी घोटाले में दयानिधि मारन का नाम जुड़ने के बाद डीएमके की मुश्किलें और बढ़ जाने को वीर अर्जुन ने सुर्खी दी है- दयानिधि भी फंसे टू-जी के जाल में।
कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल कर लिए जाने को दैनिक ट्रिब्यून ने पहले पृष्ठ पर जगह दी है।
ईंधन के आभाव में एयरइंडिया की उड़ानें रद्द होने या उनके समय में बदलाव किए जाने को राष्ट्रीय सहारा ने मुख पृष्ठ पर दिया है। इसी खबर को इकनॉमिक टाइम्स ने सुखी दी है- एयर इंडिया की १० फीसदी उड़ानें जमीन पर। उधर, दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की झूठी कॉल से हड़कंप को हिन्दुस्तान ने महत्व दिया है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की गोलीबारी और एक पुलिसकर्मी की हत्या जनसत्ता की बड़ी खबर है।
२२ लाख में भी चलेगा ओसामा वाला डॉगी, ऑपरेशन लादेन में अमरीकी मिलिट्री डॉग काइरो बना सुपर डॉग, यह समाचार नवभारत टाइम्स के बॉटम स्प्रेड में है।
दौलत इकट्ठा करने में भारत चौथे नम्बर पर, दैनिक भास्कर की बड़ी खबर है। इसी खबर को हरिभूमि ने शीर्षक दिया है- तेजी से अमीर हो रहे चार देशों में है इंडिया।
गूगल के जी-मेल पर चाइनीज हैकर के फिर से हमले को बिजनेस भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
आधी राजधानी, बिना बिजली पानी- यह खबर नई दुनिया में विस्तार से छपी है।
------------


MORNING NEWS
 0815 HRS

03 JUNE, 2011

THE HEADLINES:
  • Cabinet Committee on Economic Affairs approves launch of Rajiv Awas Yojana; 32 million slum dwellers across the country to be benefited.
  • Uttar Pradesh government announces new policy for land acquisition; Cases filed against farmers to be withdrawn.
  • Directorate of Revenue Intelligence launches nationwide probe into alleged violation of aircraft import duty by aviation training institutes.
  • At least 78 people including 27 security personnel killed in Khyber Pakhtunkhwa province of Pakistan when Taliban fighters attacked a check post.
  • Indo-Russian duo of Sania Mirza and Elena Vesnina to clash with Czech pair Andrea Hlavackova and Lucie Hradecka today in the women's doubles final of the French Open Tennis Championships.
<><><>
The government has decided to launch an ambitious low-cost housing scheme to benefit 32 million slum dwellers in 250 cities across the country. A meeting of the Cabinet Committee on Economic Affairs,CCEA, chaired by Prime Minister Manmohan Singh, yesterday approved the launch of the first phase of Rajiv Awas Yojana to facilitate affordable housing for slum dwellers. In a major decision, property rights would be conferred upon the owners of the houses built under the scheme. Home Minister P Chidambaram said after the meeting that the aim of the scheme would be to encourage low-cost housing as well as develop the slums. He said this would go a long way to check proliferation of slums.
This is focusing on slums, to develop slums. So that people who live in slums lead a more dignified life. Basic amenities are provided, the dwelling houses improve and property rights are conferred upon the owner of the dwelling house. And then another component of the programme is to add to the low cost housing stock in the city.
<><><>
The government has approved the inclusion of names of some castes and communities in the central list of other backward castes in an effort to enable OBCs in 14 states to avail benefits of reservation in central government services. A meeting of the Union Cabinet chaired by Prime Minister Manmohan Singh yesterday accepted the proposal of the National Commission for Backward Classes to amend the central list of OBCs. The states where OBCs will benefit are Andhra Pradesh, Bihar, Goa, Gujarat, Himachal Pradesh, Karnataka, Madhya Pradesh, Maharashtra, Odisha, Rajasthan, Tamil Nadu, Uttar Pradesh, Uttarakhand, West Bengal and Union Territories of Andaman and Nicobar Islands and Puducherry.
<><><>
The Uttar Pradesh government has announced a new policy for the acquisition of land and compensation paid to the farmers in the state. As per the new policy, private developers can directly acquire the land from the farmers and the government's role will only be that of a facilitator. Chief Minister Mayawati announced the policy while talking to media persons after holding Kisan Panchayat in the state capital Lucknow yesterday. She said, such acquisitions could only happen with the consent of 70 per cent of the farmers in a given area. A report from AIR correspondent
Facing widespread criticism on land acquisition BSP government has said that past issues of land acquisition and compensation would not be considered under new policy. Chief Minister Mayawati has said the provisions of new policy should be adopted by the central government in its uniform land acquisition policy as it was the most pro-farmer policy in the country. She has also claimed that the new policy has taken care of the landless and marginal small farmers in the best possible way. She has also asked the district officials to organise meetings on 22nd of every month to resolve the problems faced by farmers in their districts.
Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
Opposition parties have dubbed the new land acquisition policy announced by Mayawati as a big fraud.
Meanwhile, the Uttar Pradesh government has decided to withdraw cases filed against farmers during their anti-land acquisition agitation in different parts of the state. Chief Minister Mayawati has directed the officials to examine cases filed against farmers within a week and withdraw those lodged against the innocent people. An official spokesperson told AIR that the Chief Minister has also assured that the state government will pay compensation to farmers for the damages caused during Bhatta-Parsaul incident in Gautam Buddha Nagar district recently.
<><><>
The Directorate of Revenue Intelligence, DRI has launched a nation-wide probe into the alleged violation of aircraft import duty, to the tune of crores of rupees, by aviation training institutes. DRI sources said, institutes -- primarily located in Mumbai, Delhi and Bangalore -- have been found to have contravened the customs laws that allowed them tax exemption to import aircraft for a specific purpose to train pilots. There are about 40 such institutes in the country which train pilots and have applied for tax exemption citing this reason. The sources said, some of these institutes were found to be flying tourist and other non-schedule sorties, thereby violating the provisions of the Customs Act.
<><><>
The Reserve Bank of India, RBI has asked private and foreign lenders to put in place a system of internal vigilance machinery and appoint a Chief of Internal Vigilance by August to check frauds and malpractices.
The directive aims at bringing such banks in line with the practices followed by state-owned banks to check frauds. The RBI said in a notification that a compliance report to this effect may be submitted to it on or before the 31st of August this year.
<><><>
In Pakistan, 78 people were killed when hundreds of heavily armed Taliban fighters crossed into Khyber Pakhtoonkhwa province and besieged a remote check-post. Those killed include 27 security personnel, 45 militants and 6 civilians. About 300 heavily armed militants attacked the check post at Shalotal in Upper Dir district of Khyber-Pakhtunkhwa province early on Wednesday. Intermittent gun battles between the militants and troops continued till yesterday. Helicopter gunships pounded locations where the militants are holed up. The administration imposed curfew in the area and sealed it off.
We spoke to senior journalist and Pakistan watcher Rahul Jalali about the incident.
Pakistan is becoming totally a nation which is piralling out of control. There latest attacked by Taliban forces who have crossed from Afghanistan and attacked these region next to Swat points to this direction but what the international community has to note with concfern is the restatement of Pakistan Taliban Chief Akani where he has mentioned that Taliban in Pakistn will not destroy the nuke but will take them over a day are very near capturing state power in Pakistan. This assertion of confidence that Taliban is going to rule Pakistan should come as a major wake up call for the world community. The warning is very clear for India because if this happen, India will suffer the most.
<><><>
In Libya, NATO blasted Tripoli with a series of air strikes yesterday, sending shuddering booms through the city. A NATO statement said the attacks hit military vehicle and ammunition depots, a surface-to-air missile launcher and a fire control radar. Libyan government officials refused repeated requests for information.
The air strikes rained down just hours after NATO and its partners said it would extend the Libyan mission for 90 more days in support of a rebel insurgency.
<><><>
Yemeni security forces have clashed with thousands of opposition fighters preparing to enter the capital Sana'a to reinforce fellow tribesmen loyal to Sheikh Sadeq al-Ahmar. The deadly fighting in the capital between the forces loyal to the President and members of his own tribe highlight some deep personal faultlines in the crisis.
<><><>
Rain in several parts of North India and snowfall in high altitude areas of Uttarakhand and Himachal Pradesh brought the mercury down by a few notches yesterday giving people some respite from the hot and humid weather. The spell of relatively pleasant weather persisted in the national capital too where the maximum temperature was recorded at 36.8 degree Celsius, which was three degrees below normal at this time of the season.
Higher reaches of Uttarakhand including the holy shrines of Badrinath, Kedarnath and Yamunotri received snowfall, while the lower hills and plains continued to witness light to moderate rain. AIR correspondent has filed this report
The change in weather for the past few days posing problems for pilgrims undertaking the chardham pilgrimage. The bad weather conditions have also affected the vehicular traffic and power supply in some hilly areas. However, the weather becomes cool in most of the places in this hilly state this morning. According to Director of Met. department Uttarakhand could witness to a mild summer due to the recent spells of rain and snow-falls.
Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun.
Punjab and Haryana were also lashed by heavy rain and high velocity winds, disrupting power supply at many places.
<><><>
In French Open Tennis, the Indo-Russian duo of Sania Mirza and Elena Vesnina will today lock horns with the Czech combine of Andrea Hlavackova and Lucie Hradecka in the summit clash of the Women's Doubles Competition at the Roland Garros in Paris. This is Sania's third Grand Slam final appearance in her career -- the first two being in the mixed doubles in the Australian Open.
Meanwhile, sixth seed Li Na has become the first Chinese player to reach the finals of the women's singles competition. In the first semi-final yesterday, the 29-year old Li defeated seventh seed Maria Sharapova of Russia in straight sets 6-4, 7-5.
<><><>
Kerala girls and Delhi boys have clinched the titles in the 28th National Youth Basketball Championship Tournament in Nagpur yesterday. More from AIR correspondent
Kerala team maintained their supremacy right from the beginning in the title clash of national youth basketball championship in the girls category and went ahead to register victory over Chhattisgarh by 70-61 points. In the boys’ finals, Delhi team defeated Madhya Pradesh in a keenly contested match by 57-47 points to claim the title. The hosts went down fighting to Chhattisgarh team by 63-70 points in the boys’ category. Maharashtra girls’ team won their match with Haryana with the same score of 70-63 to take the third position.
Sunil Dabir reporting from Nagpur
<><><>
Overseas Indian Affairs Minister Vayalar Ravi has appealed to the community in the Carribean island of Port of Spain to take part in the India growth story.
Ravi, who is currently on a visit to Port of Spain, was speaking at a conference on the Diaspora's role in further strengthening the partnership between India and the Caribbean island. The conference identified various sectors such as information technology, education, pharmaceuticals and hospitality for further cooperation between the two sides.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The proposed fast by Yog Guru Baba Ramdev to begin this Saturday has been prominently covered by all major newspapers this morning. "Double jeopardy for govt as Anna backs Ramdev" reads the Times of India Headline, adding that the challenge posed by Baba Ramdev's impending fast grew stiffer for the government, with Anna Hazare declaring he would join forces on the yog guru's demand for recovery of black money stashed abroad. Under the headline, "Ramdev keeps govt guessing", Hindustan Times reports that back-channel talks continue, and the yog guru to give final decision today. The Indian Express reports that the RSS has asked its provincial organisers to instruct swayamsevaks to support and participate in Ramdev's program.
The UP government's new land acquisition policy has been widely covered in most major dailies today. "Clever Maya outwits Congress on land buys" reads a Mail Today headline. The paper adds that displaying political savvy and deft timing, UP Chief Minister Mayawati coolly reversed her government's land acquisition policy on Thursday. The Times of India reports that the UP govt's new policy allows land acquisition to proceed only after consent is given by at least 70% farmers in a given area.
Under the headline, "Maran pleads innocent, Opposition wants him out", Hindustan Times reports that CBI says it has a case against the minister in the Aircel-Maxis deal. The Indian Express reports that the CBI will seek fresh reports from the Department of Telecommunication (DoT) in connection with Textiles minister Dayanidhi Maran's alleged role in the connection of 323 BSNL lines at his Chennai residence allegedly routed into Sun TV group companies owned by Maran's brother.
[]><><><[]


   ०३.०६.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय ग्रामीण जीविकोपार्जन मिशन का शुभारंभ किया, जिससे गरीबी रेखा से नीचे के सात करोड़ लोगों को स्वरोजगार मिलेगा।
  • तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा नये विधानसभा सचिवालय के निर्माण में कथित अनियमितताओं की जांच की घोषणा।
  • रक्षामंत्री ए.के.एंटनी के अनुसार भारत का अफगानिस्तान विकास कार्यक्रम किसी अन्य देश के खिलाफ नहीं।
  • रिजर्व बैंक ने निजी और विदेशी बैंकों से जालसाजी और धोखाधड़ी रोकने के लिए आंतरिक सतर्कता व्यवस्था करने को कहा।
  • यूरोप में ई-कोलाई जीवाणु के कारण १८ लोगों के मरने और सैकड़ों के बीमार होने की खबर। रूस ने यूरोपीय संघ से सब्जियों के आयात पर रोक लगाई।
  • अमरीका भारत को डेविड हेडली से पूछताछ करने की अनुमति देने पर अमरीका विचार करेगा।
  • फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के महिला डबल्स के फाइनल में आज सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वैसेनीना का मुकाबला चैक गणराज्य की आंद्रिया ह्‌लावाकोवा और लुसी ह्‌ांद्रेका से।
------
 यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने आज राजस्थान में आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण जीविकोपार्जन मिशन का शुभारम्भ किया। इससे गरीबी की रेखा से नीचे जीते सात करोड़ लोगों को अपना रोजगार शुरू करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि नई योजना से ग्रामीण महिलाएं सशक्त होंगी।

आज जिस तरह काम की शुरूआत हुई इससे लाखों महिलाएं खासतौर से जो गरीब, जो कमजोर वर्ग के परिवार से है। वो एक साथ आएगी और मिलजुलकर अपनी और अपने परिवार की जिंदगी में बदलाव और सुधार के लिए प्रयास करेंगी।
 श्रीमती गांधी ने इन कल्याण योजनाओं की सामाजिक निगरानी की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

सारे कार्यक्रमों और योजनाओं की सोशल ऑडिट बेहद जरूरी है। इसलिए एक तो समाज की पूरी भागीदारी सुनिश्चित होती है और दूसरी तरफ प्रशासन की जवाबदेही तय होती है।
 हमारे संवाददाता के अनुसार यह मिशन स्वयं सहायता समूह चलाएंगे।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को स्वयं सहायता के माध्यम से संचालित किया जाएगा, जिनकी संख्या अब देश में पचास लाख से ज्यादा हो चुकी है। यह योजना इन स्वयं सहायता समूह के जरिए लोगों को न केवल स्वरोजगार के मौके उपलब्ध करवाएगा, बल्कि इन समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था भी करेगा। सरकार इस मिशन पर इसी साल नौ हजार करोड़ रूपये खर्च करेगी और प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को ढ़ाई लाख रूपये तक की सहायता मिल सकेगी। इस योजना का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में सात करोड़ गरीब परिवारों को इस योजना के दायरे में लाना है। इस योजना की एक विशेषता यह भी है कि राज्य सरकार ने इसके संचालन का काम अपने स्तर पर तय कर सकेगी। ग्रामीण आजीविका मिशन के शुभारंभ से पहले श्रीमती गांधी ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की एक छोटी प्रदर्शनी को भी देखा। इसके साथ ही उन्होंने उन महिलाओं से भी मुलाकात की, जिनका जीवन स्वयं सहायता समूहों में आने के बाद पूरी तरह बदल चुका है। श्रीमती गांधी ने इसी समारोह में राजस्थान सरकार की बीपीएल परिवारों को १० लाख आवास मुहैया कराने की योजना का भी शुभारंभ किया। इसके तहत अगले तीन साल में परिवारों को मुफ्त आवास उपलब्ध करवाए जाएंगे। आदिवासी बहुल डुंगरपुर जिले में भी श्रीमती सोनिया गांधी ने आज १७६+ किलोमीटर लम्बी रतलाम डूंगरपुर रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास किया। दो हजार ८३ करोड़ रूपये की यह परियोजना पांच साल में पूरी होगी और राजस्थान से इस आदिवासी अंचल का पहली बार रेल से संपर्क हो सकेगा। अनुराग वाजपेयी, आकाशवाणी समाचार, बांसवाडा।
------
 तमिलनाडु में जयललिता सरकार ने राज्य के नये सचिवालय के निर्माणाधीन परिसर मे कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया है। पूर्व मुख्यमंत्री करूणानिधि के कार्यकाल की इस प्रमुख परियोजना की लागत लगभग एक हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। राज्यपाल एस एस बरनाला ने विधानसभा में अपने अभिभाषण मे ंकहा कि उच्च न्यायालय के एक अवकाश प्राप्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में यह आयोग निर्माण में जरूरत से ज्यादा खर्च, बहुत अधिक देरी और निर्माण के स्तर की कमियों जैसी कथित अनिमितताओं की जांच करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा ताकि जांच ठीक से हो सके। डीएमके सरकार के दौरान विधानसभा का अंतिम अधिवेशन नये सचिवालय परिसर में हुआ था। लेकिन सुश्री जयललिता ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं का औचित्य बताते हुए १७वीं शताब्दी के फोर्ट सैंट जॉर्ज भवन से ही काम करने का फैसला किया है।
 राज्य सरकार ने अरासू केबल टी वी कॉरपोरेशन की गतिविधियां फिर शुरू करने का भी फैसला किया है। इसका गठन पिछली सरकार ने लोगों को उचित दर पर केबल सेवायें देने के लिए किया था। इसके अलावा राज्य में निजी केबल टी वी गतिविधियों के राष्ट्रीयकरण का भी फैसला किया गया है, लेकिन इससे स्थानीय केबल ऑपरेटर्स के हितों पर प्रभाव नहीं पड़ने दिया जायेगा। सरकार १५ सितम्बर तक विद्यार्थियों को मुफ्‌त लैपटॉप कम्पयूटर देने की योजना भी लागू करेगी। ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के नौ लाख, १२ हजार विद्यार्थियों को विभिन्न चरणों में इस योजना से लाभ होगा।
 अन्ना डी एम के शासन की नीतियों की जानकारी देते हुए श्री बरनाला ने कहा कि इस समय निर्माणाधीन मैट्रो रेल परियोजना सिर्फ ४५ किलोमीटर के लिए है, लेकिन अब पहले चरण में इसे बढाकर १११ किलोमीटर किया जायेगा और आखिरकार इसका तीन सौ किलोमीटर तक विस्तार किया जायेगा। सरकार ने नई जन स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा भी की है और मौजूदा स्वास्थ्य बीमा योजना को खत्म कर दिया है। राज्य में वृद्धावस्था पेंशन की नई प्रणाली इस साल पहली सितम्बर से लागू होगी जिसके तहत लाभार्थियों को उनके घर पर ही पेंशन उपलब्ध करा दी जाएगी। सरकार ने मूल्य नियंत्रण के लिए जमाखोरी और कालाबाजारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकल्प व्यक्त किया है।
------
 राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डी एम के विधायक दल के नेता एम के स्टालिन ने कहा कि विकास घुमा फिराकर नहीं बल्कि सीधी तरह से होना चाहिए। नये विधानसभा सचिवालय भवन के निर्माण की जांच के लिए आयोग बनाये जाने के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में श्री स्टालिन ने कहा कि डी एम के ने कई जांच आयोगों का सामना किया है। उनके लिए यह कोई नयी बात नहीं है।
------
 कर्नाटक विधानसभा की कार्रवाई आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रही है, लेकिन विपक्षी सदस्य सदन में मौजूद नहीं हैं। कांग्रेस और पांच निर्दलीय विधायक सदन की बैठक में हिस्सा नही ले रहे हैं। केवल एक निर्दलीय विधायक वी. प्रकाश सदन में मौजूद है, जो कल विश्वास प्रस्ताव के दौरान अनुपस्थित थे। सदन में भूराजस्व और अल्पसंख्यक आयोग के बारे में दो विधेयक पेश किये गये, जिसके बाद बजट पर बहस की गई। विपक्ष की गै+र मौजूदगी के कारण ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के नोटिस पर विचार नहीं हुआ, लेकिन विधान परिषद में कांग्रेस के सदस्य कार्रवाई में हिस्सा ले रहे हैं।
------
 योग गुरू रामदेव भ्रष्टाचार और कालेधन की समस्या जैसे मुद्दों से निपटने के बारे में राजधानी में केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और सुबोधकांत सहाय के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं। इस मुलाकात से पहले बाबा रामदेव ने पत्रकारों से कहा कि उनका आन्दोलन राजनीति से प्रेरित नहीं है और प्रमुख मुद्दों पर सरकार और उनके बीच सहमति होने की सम्भावना है। कल इस बारे में श्रीमती सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस के कोर ग्रुप ने विचार विमर्श किया था।
------
 केन्द्रीय गृहमंत्री पी० चिदम्बरम ने कहा है कि राष्ट्रीय गुप्तचर ग्रिड, नेटग्रिड जल्दी ही काम करने लगेगा। उन्होंने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि नेटग्रिड के बारे में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर मंत्रिमंडल की  सुरक्षा समिति की सहमति मिलने के बाद यह ग्रिड काम करने लगेगा। गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि नेटग्रिड की स्थापना में कोई बाधा नहीं है और इसके ढांचे के बारे में जो भी आशंकाएं हैं, उन पर मंत्रिमंडलीय समिति विचार करेगी।
 नेटग्रिड बन जाने से सुरक्षा एजेन्सियां और कानून लागू करने वाली एजेन्सियां सारी खुफिया जानकारी का आसानी से आदान-प्रदान कर सकेंगी, जिससे देश और विदेश में आतंकवाद के खतरे का सामना करने में मदद मिलेगी।
 इस बीच, सरकार ने नेटग्रिड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रघु रामन का कार्यकाल पहली जून से और छह महीने बढ़ाने का फैसला किया है।
------
 वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल पी० वी० नाइक ने का है कि वायुसेना के मजबूत और लंबे आधुनिकीकरण का काम जारी है ताकि वह सभी तरह की चुनौतियों से और शक्तिशाली ढंग से निपट सके। उन्होंने कहा कि वायु सेना में जल्दी ही १२६ नये विमान शामिल किये जा रहे है और २०१७ तक रूस में बने ढाई सौ आधुनिकतम लड़ाकू विमान शामिल कर लिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में हमले करने, भारी सामान उठाने और वायु सुरक्षा करने वाले हेलिकॉप्टर भी वायुसेना के अंग बन जाएंगे।
 इससे पहले वायुसेना अध्यक्ष ने गुजरात के  कच्छ में नलिया में देश का पहला अत्याधुनिक हवाई सुरक्षा रेडार राष्ट्र को समर्पित किया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अरूद्र नामक यह रेडार तीन सौ किलोमीटर की दूरी तक उड़ानों की गतिविधियों की निगरानी कर सकता है।

भारतीय वायु सेना की वायु सुरक्षा प्रणाली आज से और सुदृढ़ हो गई है। इस्राइल में निमित इस अति आधुनिक रडार जिनका नाम आद्रा नक्शस्त्र के नाम से - रखा गया है वो इतना संवेदनशील है कि तीन सौ किलोमीटर के दायरे में यदि चिड़िया भी पंख मारेगी तो पता चल जाएगा। वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल पी.वी. नायक ने कहा कि भारतीय वायु सेना किसी भी चेलेंज का सामना करने के लिए सक्षम है। बनाडा वायु सेना - आकाशवाणी समाचार के लिए शेलेष व्यास।
------
 भारत ने कहा है कि वह अफगानिस्तान को शांतिपूर्ण, संपन्न और स्थिर लोकतांत्रिक देश के रूप में देखना चाहता है। नई दिल्ली में आज संवाददाताओं से बातचीत में रक्षा मंत्री ए० के० एंटनी ने कहा कि अफगानिस्तान में उसका विकास कार्यक्रम किसी दूसरे देश के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत शिक्षा, स्वास्थ्य और ढांचागत निर्माण के क्षेत्र में सहायता के जरिये पुनर्निर्माण प्रक्रिया में अफगानिस्तान की मदद कर रहा है। श्री एंटनी ने कहा कि अफगानिस्तान की जरूरतों के अनुसार भारत उसकी सशस्त्र सेनाओं को प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करेगा, लेकिन उन्होंने इसकी किसी समय सीमा का जिक्र नहीं किया।
 सियाचिन के बारे में भारत और पाकिस्तान की रक्षा सचिव स्तर की बातचीत का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने इस पेचीदा मुद्दे पर वार्ता जारी रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि बातचीत उपयोगी रही और उन्हें आशा है कि इसके ठोस परिणाम सामने आएंगे।
 इससे पहले, श्री एंटनी ने रक्षा विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए कुछ जाने माने वैज्ञानिकों को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डी आर डी ओ के २०१० के टेक्नोलॉजी पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर उन्होंने डी आर डी ओ से कहा कि उसे युद्ध संबंधी टेक्नोलॉजी के विकास में देरी के प्रति सतर्क रहना चाहिए। श्री एंटनी ने देश मे ही उत्पादों के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डी आर डी ओ को पांच हजार किलोमीटर की दूरी की क्षमता वाली युद्ध टेक्नोलॉजी के विकास का लक्ष्य हर हालत में प्राप्त करना चाहिए।
 बारह वर्गो में ४१ वैज्ञानिकों को डी आर डी ओ पुरस्कार प्रदान किये गये। एयर कमोडोर आर गोपाल स्वामी को जीवन भर की उपलब्धि का पुरस्कार दिया गया।
------
 भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी और विदेशी बैंकों से कहा है कि वे अगस्त तक अपने यहां सतर्कता तंत्र स्थापित करें और मुख्य आंतरिक सतर्कता अधिकारी नियुक्त करे, ताकि जालसाजी और धोखाधड़ी को रोका जा सकें।
 इस निर्देश का उद्देश्य जालसाजी रोकने के लिए इन बैंकों को भी सरकारी बैंकों के तौर तरीकों का पालन कराना है। रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा है कि इस आदेश के पालन की रिपोर्ट ३१ अगस्त २०११ को या उससे पहले उसे भेजी जाए। एक अलग अधिसूचना में रिजर्व बैंक ने सभी बैंको और वित्तीय संस्थाओं से कहा है कि वे धोखाधड़ी का पता लगाने और गबन की गई रकम वसूलने की प्रक्रिया को चुस्त करे। पिछले वर्ष सिटी बैंक की गुडगांव शाखा में चार सौ साठ करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद इस तरफ ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने सरकारी बैंकों को मुख्य सतर्कता अधिकारी की नियुक्ति के बारे में दिशानिर्देश भेजे है।
------
 भारतीय रिजर्व बैंक की एक समिति ने सिफारिश की है कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जालसाज+ी रोकने के लिए बैंक संरक्षित तंत्र स्थापित करें। समिति का सुझाव है कि इन कार्डों से सभी तरह के लेन-देन के लिए व्यक्तिगत पहचान संख्या - पिन का  उपयोग किया जाना चाहिए। समिति ने यह भी सिफारिश की है कि अगर बायोमीट्रिक्स पर आधारित अनन्य पहचान की व्यवस्था अपना ली जाती है तो उसे स्वीकार करने के लिए ए टी एम और दुकानों आदि में लगे टर्मिनल्स को उन्नत किया जाना चाहिए।
 हमारे संवाददाता का कहना है कि देश में करीब २४ करोड़ लोग डेबिट कार्ड और एक करोड़, ८० लाख लोग क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं।
------
 इस वर्ष मई में पर्यटन से पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले १५ प्रतिशत अधिक विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई। इस अवधि में विदेशी पर्यटकों की संख्या में सात प्रतिशत वृद्धि हुई। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष मई में पर्यटन से पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा अर्जित की गई जबकि पिछले वर्ष मई में इससे करीब चार हजार तीन सौ करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई थी।
------
 भारत, इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का वैश्विक मेज+बान है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत ५ जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा। देशभर में पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सप्ताह भर के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र ने २०११ को अन्तर्राष्ट्रीय वन वर्ष घोषित कर रखा है और इसीलिए इस वर्ष पर्यावरण दिवस का नारा है - वन - प्रकृति आपकी सेवा में। इसका उद्देश्य जीवन के स्तर, वनों की भरमार और वन पारिस्थितिकी और वनों के टिकाऊ उपयोग के बीच गहन सम्बन्ध का महत्व उजागर करना है।
 पर्यावरण और वन मंत्री जयराम रमेश ने दिल्ली में इस अवसर पर महरौली में वन विभाग की एक वाटिका समर्पित की। उन्होंने व्यापारिक समुदाय के साथ चर्चा करते हुए स्वीकार किया कि हरित वृद्धि और हरित अर्थव्यवस्था में कारोबारी जगत की अहम भूमिका है। राजधानी में दिल्ली हाट में पांच दिन की हरित हाट भी लगाई गई है।
 इस सिलसिले में वृत्त चित्र दिखाये जा रहे हैं। हरित पद यात्रा और जैव विविधता फिल्मोत्सव जैसे अनेक आयोजन देशभर में किये जा रहे हैं। पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में पर्यावरण मंत्रालय, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की रिपोर्ट ग्रीन इकोनोमी एंड द फॉरेस्ट जारी करेगा।
------
 अमरीका, भारत की जांच एजेसियों को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी, डेविड हेडली से और पूछताछ करने की अनुमति देने पर विचार करेगा। हेडली मुम्बई आतंकी हमलों में अपना हाथ होने की बात कबूल कर चुका है। अमरीका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने वाशिगंटन में कहा कि अमरीका ने पहले भारत को हेडली से पूछताछ करने की अनुमति दी थी लेकिन जब किसी मामले में मुकदमा चल रहा हो तो ऐसा करना मुमकिन नहीं है। पाकिस्तानी मूल के अमरीकी नागरिक हेडली ने मुम्बई आतंकी हमलों के एक अन्य प्रमुख अभियुक्त और अपने बचपन के मित्र तहव्वुर राणा पर शिकागो की एक अदालत मे चल रहे मुकदमे में अपनी गवाही पूरी कर ली है। हेडली ने मुम्बई आतंकी हमलों और अन्य साजिशों से संबंधित बारह आरोपों में अपना जुर्म कबूल किया है। उसे २००९ में अमरीका में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन पाकिस्तान मूल के कनेडियाई नागरिक राणा ने आतंकवाद का साथ देने के आरोप का खण्डन किया है। राणा पर चल रहे मुकदमें के दौरान हेडली ने अपनी गवाही में कहा था कि उसने पुणे की जर्मन बेकरी का मुआयना किया था और दिल्ली, पुष्कर और पुणे के खबाद घरों की ऐसे स्थलों के रूप में पहचान की थी जहां बम विस्फोट किये जा सकते थे।
------
 अमरीका में तीनों सेनाध्यक्षों की संयुक्त समिति के प्रमुख एडमिरल माइक मुलन ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान में मौजूद अमरीकी सैनिकों की संख्या में बहुत अधिक कटौती की जा रही है। उनका कहना था कि अमरीका और पाकिस्तान के सम्बन्धों को तनाव से उबरने के लिए समय चाहिए। श्री मुलन ने कहा कि कुछ अमरीकी सैनिक पाकिस्तान में रहेंगे, जिनमें अधिकतर प्रशिक्षण देने वाले हैं। पिछले महीने ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने अमरीका से अपने सैनिक कम करने को कहा है। अमरीकी सेना के विशेष दस्ते की इस कार्रवाई पर पाकिस्तान में जबर्दस्त रोष भड़का और आपसी सम्बन्धों में तनाव बढ़ गया। अमरीका, पाकिस्तान को अरबों डॉलर की सहायता देता रहा है जिसमें अधिकतर सैनिक सहायता है। लेकिन ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान की सैन्य अकादमी के इतने करीब मिलने के बाद से बहुत से अमरीकी सांसद पाकिस्तान के लिए सहायता पर सवाल उठाने लगे हैं।
------
 यमन की राजधानी साना में सरकारी सेनाओं और विद्रोही कबायली प्रमुख शेख-सादिक-अल-अहमार के सैनिकों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसकी वजह से हजारों लोग अपने घर छोड़कर भाग रहे हैं। ३१ मई को युद्धविराम के विफल हो जाने के बाद से लड़ाई में साठ से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। राजधानी के प्रमुख क्ष्रेत्रों पर नियंत्रण के लिए दोनों पक्षों के बीच सड़कों पर लड़ाई चल रही है। यमन में रह रहे भारतीयों के लिए साना में भारतीय दूतावास में २४ घंटे की हेल्पलाइन स्थापित की है।
------
 नेपाल में माओवादी लड़ाकुओं को सेना में शामिल करने और उनके पुनर्वास की निगरानी के लिए गठित विशेष समिति ने पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी की छावनियों में १२० विशेषज्ञों के सर्वेक्षण दल तैनात करने का फैसला किया है। यह दल लड़ाकुओं को सेना में शामिल करने, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति या पुनर्वास के बारे में उनकी राय जानेंगे। २८ मई को प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच पांच सूत्री कार्यक्रम पर सहमति हुई थी, जिसके तहत शान्ति प्रक्रिया का बुनियादी काम तीन महीने के भीतर पूरा किया जाना है। विशेष समिति ने माओवादी नेताओं की सुरक्षा के लिए तैनात लड़ाकुओं को रविवार तक लौटाने का भी फैसला किया है।
------
 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि यूरोप में जिस ई-कोलाई जीवाणु के कारण १८ लोगों के मरने और सैकड़ों के बीमार होने की खबर है, वह एक नई किस्म है और पहले कभी नहीं देखी गई है। प्रारम्भिक जांच से संकेत मिलता है कि यह किस्म दो अलग अलग ई-कोलाई बैक्टीरिया से बनी है, जिसमें आक्रामक जीन्स मौजूद हैं। इसी वजह से पूरे यूरोप में इसका इतने बड़े पैमाने पर और खतरनाक असर दिखाई दे रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की खाद्य सामग्री सुरक्षा विशेषज्ञ हिल्डे क्रूज+ का कहना है कि यह अनूठी किस्म इससे पहले रोगियों में कभी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि इसकी कई ऐसी विशेषताएं हैं, जिनके कारण यह उन सैकड़ों ई-कोलाई किस्मों से अधिक घातक है और ज्यादा विष पैदा करती है, जो लोगों की आंतों में प्राकृतिक रूप से पाये जाते हैं। अब तक इस जीवाणु से डेढ़ हजार से अधिक लोग बीमार पड़ चुके हैं, जिनमें से ४७० में गुर्दे की दुर्लभ बीमारी पैदा हो गई है। इसके कारण १८ मौतें हो चुकी हैं। सबसे अधिक असर जर्मनी पर पड़ा है। कम से कम ९ यूरोपीय देश इसके असर से प्रभावित हैं और चिकित्सा वैज्ञानिक इसका कारण पता नहीं लगा पा रहे हैं।
 यह देखते हुए रूस ने समूचे यूरोपीय संघ से सब्जियों के आयात पर रोक लगा दी है। यूरोपीय संघ के भीतर स्वीडन, यूनाइटेड किंग्डम, हॉलैण्ड, डेनमार्क और स्पेन से इसके रोगियों की सूचना मिली है।
------
 फ्रेंच ओपन टेनिस के महिला डबल्स फाइनल में आज भारत की सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वैसेनिना का मुकाबला चैक गणराज्य की आंद्रिया ह्‌लावाकोवा और लुसी ह्‌ांद्रेका से होगा। सानिया का यह तीसरा ग्रेन्ड स्लैम फाइनल है। इससे पहले वह दो बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिक्सड डबल्स  फाइनल में पहुंच चुकी हैं। सानिया और एलेना की जोड़ी पहली बार किसी ग्रैन्ड स्लैम में एक साथ खेल रही है और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंच गई है।
 सेमी फाइलन में सानिया और वेसेलिना ने चौथी वरीयता प्राप्त अमरीका की लाइजल ह्‌यूबर और लिजा रेमन्ड को हराया था।
------
 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण अगले हफ्ते अनुशासन समिति के सामने पेश होने को कहा है। अफरीदी से बुधवार को शफीक अहमद, सुल्तान राणा और उस्मान वाहला की तीन सदस्य समिति के सामने पेश होने को कहा गया है।
------
 भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिन की बैठक लखनऊ में शुरू हो गई है। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपने उद्घाटन भाषण में आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए सरकार गैर यूपीए राज्य सरकारों के साथ सौतेला व्यवहार करके और सी बी आई जैसी संस्थाओं का दुरूपयोग राजनीतिक बदले की कार्रवाई के लिए करके देश के संघीय ढांचे को चोट पहुंचा रही है। इस बैठक में तीन सौ से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें पार्टी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली और गुजरात तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल हैं।
------
 उत्तर प्रदेश में मुज+फ्फर नगर की एक स्थानीय अदालत ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत सहित नौ कार्यकताओं के  खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए क्योंकि वे बार बार सम्मन भेजे के बावजूद अदालत में पेश नहीं हुए। न्यायिक मजिस्ट्रेट पी के जयंत ने दंगा करने के नौ वर्ष पुराने एक मामले में इन लोगों की सम्पति कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं।
------
 उच्चतम न्यायालय ने अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा-ए आई ई ई ई के परिणामों की घोषणा से पहले उत्तर पुस्तिकाओं के बारे में जानकारी देने संबंधी निर्देश केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सी बी एस ई को देने से इंकार किया है। अवकाशकालीन पीठ ने कुछ छात्रों की याचिका को खारिज करते हुए उनसे कहा कि वे इस सिलसिले में बोर्ड को ज्ञापन दें।
------
 बम्बई शेयर बाजार का सेन्सेक्स आज शुरूआती कारोबार में १३४ अंक चढ़ा और पहले कुछ मिनटों में लिवाली के दम पर १८ हजार ६२८ पर पहुंच गया। लेकिन बाद में इसमें तेजी से गिरावट आई और तीसरे पहर के कारोबार में ७४ अंक नीचे चला गया।  अब से कुछ देर पहले यह ८७ अंक की गिरावट के साथ . १८ हजार ४०६ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी २६ अंक की गिरावट के साथ ५ हजार ५२३ पर था।
 जबकि ंडॉलर के मुकाबले रूपया शुरूआती कारोबार में आठ पैसे गिरा और एक डॉलर ४४ रूपये ९० पैसे का हो गया। इसके लिए आयातकों और बैंकों की मांग को जिम्मेदार माना जा रहा है।
 अर्न्तबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर ४४ रूपये ८० पैसे पर खुला लेकिन बाद में रूपया कमज+ोर हुआ और एक डॉलर ४४ रूपये ८५ पैसे में मिलने लगा।

MIDDAY NEWS
 1400 HRS

03 JUNE, 2011
THE HEADLINES

  • UPA Chairperson Sonia Gandhi launches the National Rural Livelihood Mission providing self employment to 7 crore people below poverty line.
  • Tamilnadu Chief Minister Jayalalithaa announce inquiry into alleged irregularities in the under construction new state Assembly secretariat complex; decides to nationalise cable TV operating in the state.
  • Defence Minister A.K Antony says India's development programme in Afghanistan is not directed against any country.
  • Reserve Bank of India asks private and foreign lenders to establish a system of internal vigilance to check fraud and malpractices.
  • 18 persons die and more than 1500 fall sick due to the mutant E coli bacteria outbreak in Europe; Russia extends ban on vegetables from the European Union.
  • United states to consider giving India access for further questioning of terror mastermind David Coleman Headley.
  • The Indo- Russian duo of Sania Mirza and Elena Vesnina clash with Czech pair of Andrea Hlavackova and Lucie Hradecka in the French Open women doubles final.
  •  
<<<<>>

UPA Chairperson Mrs Sonia Gandhi today launched the National Rural Livelihood Mission at the tribal dominated district of Banswada in Rajasthan. The scheme will provide opportunities of self-employment to Seven crore people living below the poverty line. Mrs. Gandhi said that the new initiative will empower rural women, for which initially 500 crore rupees have been allocated.

She also laid stress on the need for social audit of welfare schemes.

Mrs. Gandhi also launched a scheme of Rajasthan Government 'Mukhya Mantri BPL Aawas Yojana' which will provide houses to 10 lakh BPL families in next three years. Chief Minister of Rajasthan ashok Gahlot and Minister of Rural Development Vilasrao Deshmukh also addressed the function prior to launch the Livelihood scheme. Earlier, Mrs Gandhi laid the foundation stone of Ratlam-Dungarpur Rail line. The 2,083 crore rupee project will provide rail link for this tribal dominated area. The 176 kilometre rail line will also be beneficial for thermal plant of this area.

<<<<>>


The Jayalalithaa government today announced a Commission of Inquiry into the alleged irregularities in the under construction New Assembly secretariat complex. The new complex was developed during the tenure of former Chief Minister Karunanidhi. Governor S S Barnala said in his address to the legislative assembly session that the commission headed by a retired High court judge, will inquire into the alleged irregularities like excess expenditure, inordinate delay and deficiency in standards of construction. He said, further works would be stopped to facilitate inquiry. The DMK government had held the last session in the new Assembly-Secretariat complex, but Jayalalithaa has justified the decision to stick to the historic 17th century Fort St George building citing administrative considerations.
In another significant move, the Government has decided to revive the activities of the Arasu Cable TV Corporation, formed by the previous government to provide cable services to the people at reasonable rates. It has also decided to Nationalise the private cable TV operations in the state without affecting the interest of the local cable operators. In other important decisions, the Government will implement the scheme for free distribution of laptop computers to students from September 15th to cover all the plus-one and plus-two students in a phased manner which would benefit nine lakh 12 thousand students.
<<>>


Reacting to the Governor’s address outside the assembly, the DMK legislative party leader Mr. M. K. Stalin said, development should take place in a straight line and should not be in curves. Replying to a query on the inquiry commission on the construction of the new assembly secretariat building, Mr Stalin said that the DMK had confronted many inquiry commissions and this is not new to them.
<<>>
DMK chief M Karunanidhi today turned 88, but kept his birthday celebrations on a low-key. Karunanidhi told reporters that party cadres who have dedicated themselves to social and political renaissance should keep going without forgetting that bad friendship will end in trouble. The birthday celebrations, usually a platform for DMK to display its strength, was low-key ostensibly after the party-led Front was routed in the polls and with Karunanidhi's daughter Kanimozhi and DMK's trusted member and former Telecom Minister A Raja lodged in Delhi's Tihar jail for their alleged role in the 2G scam. Besides Karunanidhi's grand-nephew and Union Textiles Minister Dayanidhi Maran is also in the eye of a storm over alleged pay-offs by a Malaysian company which benefited from equity sold by Aircel. Maran has denied the charges. Karunanidhi had issued a statement last night, saying he was not in a frame of mind to participate in any event other than the planned wreath laying ceremony at memorials of Anna (former Chief Minister Annadurai) and Periyar (rationalist leader E V Ramasamy) on his 88th birthday.
<<>>


The Karnataka Legislative Assembly transacted business with the Opposition benches completely empty. The Congress and five Independent MLAs did not attend the session today. A lone Independent MLA Varthur Prakash who was absent yesterday during the floor test was present in the House today. The House tabled two bills on land revenue and the Minorities commission. Thereafter the budget discussion was taken up in the House. In the absence of the Opposition the calling attention notice was not taken up. In the Legislative Council however the Opposition members from Congress participated in the House.
<<>>


In Uttar Pradesh, A local court at Muzaffarnagar ordered to the initation of attachment proceedings against nine Bhartiya Kisan Union activists, including its national president Naresh Tikait, for failing to appear in court despite repeated summons. Judicial Magistrate P K Jayant issued attachment orders against the accused in a nine-year-old case of rioting, in which non-bailable warrants were issued against them. The judge ordered all the accused to appear before court on the 20th of this month.

<<>>

The Union Home Mininister P Chidambaram has said the National Intelligence Grid, Natgrid will soon start working. Talking to media in New Delhi, he said that the Detailed Project Report on Natgrid has to be considered by Cabinet Committee on Security, CCS and after getting its nod, Natgrid will become operational. The Minister made it clear that there is no road block in setting up Natgrid and whatever concerns regarding the architecture will be discussed at the meeting of CCS.
The Home Ministry's ambitious project - Natgrid will facilitate robust information sharing by security agencies and law enforcement agencies to combat terror threat at home and abroad.

<<>>


India says, its development programme in Afghanistan is not directed against any other country. Talking to newspersons in New Delhi the Defence Minister Mr. A.K Antony said that India is helping Afghanistan in its reconstruction process through aid in in the field of Education, Health and Infrastructure building. Without giving a timeframe, the Minister said that India will be providing training facilities for the Armed forces of that country as per their requirement. Mr. Antony said that India wants to see a peaceful, prosperous, stable and democratic Afghanistan.
On the recently concluded 12th India-Pakistan Defence Secretary level talks on Siachen, the Defence Minister said that both the sides have decided to continue dialogue on the complex issue. Expressing hope that a break through will be reached, he said the talks were fruitful.
Earlier giving away DRDO Technology awards 2010 to eminent Scientists for their contribution in the field of Defence Sciences, Mr. Antony cautioned the DRDO against delays in the development of strategic warfare technologies. Advocating the promotion of indigenous products, he said that DRDO must strive to develop deep penetrating warfare technology with a range of 5,000 kilometers.The DRDO awards were given to 41 Scientist in 12 categories including life achievement award to Air Commodore R. Gopal Swamy.

<<>>


The Chief of Air Staff Air Chief Marshal P.V. Naik has said that strong and long modernisation programme of Indian Airforce is going on to make the elite force stronger to meet any challenges. Speaking to mediapersons on sidelines of Radar dedication ceremony at Naliya in Kutch District of Gujarat this afternoon, the Chief of Air Staff has said that 126 aircraft would be joining the force very soon.He said that 250 next generation fighter aircraft from Russia will be inducted into the airforce by 2017.
<<>>

Yoga Guru Ramdev is now holding consultations with the Union Ministers Kapil Sibal and Subodh Kant Sahay in the capital on issues like tackling corruption and black money. Talking to reporters ahead of the talks, Baba Ramdev said, his agitation is not politically motivated. Our correspondent reports that a consensus is likely to emerge on major issues between Ramdev and the government. The core group of the Congress Party had met yesterday under the chairmanship of Sonia Gandhi on the issue.

<<>>


The Supreme Court today refused to direct the CBSE to disclose answer keys of the questions of the All India Engineering Entrance Examination, AIEEE prior to the declaration of the results. A vacation bench of justices B S Chauhan and Swatanter Kumar dismissed the petition filed by some of the students and asked them to make a representation before the board in this regard. Advocate Somesh Arora, appearing for the students, contended that on the line of IIT-JEE, the answer sheets of the examination should be declared prior to the declaration of results. The court, however, was not convinced and asked the petitioner to approach the board which will consider their representation immediately.
<<>>


The Reserve Bank of India, RBI today asked private and foreign lenders to put in place a system of internal vigilance and appoint a Chief of Internal Vigilance by August to check frauds and malpractice. The directive aims at bringing in such banks in line with the practices followed by state-owned banks to check frauds. RBI said in a notification that a compliance report to this effect may be submitted to it on or before August 31, 2011. In a separate notification, RBI asked all the banks and financial institutions to streamline procedure for detection of fraud and recovery of misappropriated fund. The matter assumes significance in the light of 460 crore rupees fraud in Citibank's Gurgaon branch discovered last year. The Central Vigilance Commission has issued guidelines to public sector banks a Chief Vigilance Officer.

<<>>

In Europe, 18 persons have died and more than 1500 have been taken ill due to the E. coli bacteria outbreak. The World Health Organization has said that it is a new strain that has never been seen before. Preliminary genetic sequencing suggests the strain is a mutant form of two different E. coli bacteria, with aggressive genes that could explain the lethality and massiveness of the outbreak. Hilde Kruse, food safety expert at the WHO, said it is a unique strain that has never been isolated from patients before. She added that the new strain has various characteristics that make it more virulent and toxin-producing than the hundreds of E. coli strains that people naturally carry in their intestines. Around 500 persons have been diagnosed with a rare kidney failure complication. Germany, is the worst effected by the E.Coli outbreak. Researchers have been unable to pinpoint the cause of the illness, which has hit at least nine European countries. Russia has extended a ban on the import of vegetables from the entire European Union. Within the EU, Sweden, United Kingdom, the Netherlands, Denmark and Spain have reported E.Coli bacteria infections.

<<>>

The US would consider giving India access to David Headley, who has confessed to his involvement in the Mumbai terror attacks, for additional questioning by its investigating agencies. State Department spokesman Mark Toner said in Washington that in the past the US had given India full access to Headley, but when a case is under litigation it's impossible to do that. Headley, a Pakistani-American LeT operative, has completed his testimony before a Chicago court conducting the trial of his childhood friend Tahawwur Rana, another key accused in the Mumbai attacks. Headley has pleaded guilty to 12 terrorism charges related to the Mumbai attacks and other plots in the wake of his 2009 arrest in the US. However, Rana, a Pakistani-Canadian, has maintained that he is not guilty in the charge of support to terrorism. During Rana's trial, Headley testified that he had conducted a surveillance of the German Bakery in Pune and identified Chabad houses in Delhi, Pushkar and Pune as potential bombing targets.
<<>>

More than two hundred migrants are missing in the Mediterranean Sea after a boat trying to reach Europe broke down. Tunisia's Tap state news agency says the Tunisian coast guard and army rescued 570 but up to 270 went missing in the stampede to get off the fishing vessel. An operation to rescue the would-be migrants began off the Tunisian Kerkennah islands on Wednesday. The mainly African migrants were on a boat bound for Italy from Libya. Italy has faced a massive influx of refugees since the fall of the regime of Zine al-Abidine Ben Ali in Tunisia in January and the outbreak of war in neighbouring Libya.

<<>>

India is the global host of the World Environment Day this year organized under the United Nations Environment Programme on 5th of June. Week long celebrations are being organized across the country to spread awareness about the need to protect and conserve Environment. This year the theme is Forests- Nature at your Service, in alignment with the UN declaring 2011 as the International Year of Forests. The aim is to highlight the intrinsic link between quality of life, the health of forests and forest ecosystems, and the sustainable use of forests. Environment and Forest Minister Minister Jairam Ramesh dedicated a tree plantation drive of the forest department at Mehrauli in Delhi to the publicto celebrate World Environment Day.

<<>>

Concerned over wastage of food items and ostentatious behaviour witnessed especially during occasions like marriages or parties, the government has constituted a 15-member committee to suggest possible ways and means to check food wastage. The Union Minister of State for Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Professor K.V Thomas said this while talking to reporters in New Delhi. He said that the committee has been asked to give its report on the subject within two months. Our correspondent reports that it is estimated that about 15 to 20 per cent of food is just wasted in our country at social gatherings.


<<>>


The Foreign Exchange Earnings from tourism grew by over 15 percent in May 2011 compared to the same month last year. The number of foreign tourist arrivals in India registered an increase of seven percent in this period. According to an official release, the total foreign exchange earnings stood at over 5,000 crore rupees in May 2011 as against 4,300 crore rupees in May 2010.

<<>>

Sania Mirza and her Russian partner Elena Vesnina take on the Czech combine of Andrea Hlavackova and Lucie Hradecka in French Open Tennis Women's Doubles final in Paris today. This is Sania's third Grand Slam final appearance in her career, the first two being in the mixed doubles in the Australian Open.
In the semi-finals, Sania and Vesnina defeated their fourth seeded opponents, Liezel Huber and Lisa Raymond of the United States of America 6-3, 2-6, 6-4.


<<>>
 
In Uttarakhand, six people were killed when a vehicle fell into a gorge near Tunee in Chakrota sub-division of Dehradun district late last night. According to SDM Chakrota, Hansha Dutt Pandey, all the deceased were resident of Kairana in Haryana. He told AIR that six bodies have been recovered.Meanwhile, rescue and search operation are on for the other victims.

<<>>

In Yemen, fighting between government forces and militia of dissident tribal chief Sheikh Sadiq al-Ahmar continues in capital Sana sending thousands of residents fleeing. Reports say that more than 60 people have now been killed in the fighting since a fragile truce collapsed on 31st May. Government troops are engaged in street battles with opposition tribesmen for control of crucial areas in the capital. The Indian Embassy in capital Sana has established a 24-hour helpline for Indians in Yemen. The helpline telephone number is 00967-711880938 and the email is helpline@eoisanaa.com.
<<>>

More than 28,000 people were evacuated from a city in central Russia as authorities battled a massive blaze at a major arms depot. Around 10,000 tonnes of shells were being stored at the depot near the city of Izhevsk in the Volga region of Udmurtia. The blaze has injured 28 people.

<<>>

The Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 134 points, or 0.7 per cent, to 18,628 within the first few minutes of trade, today, on renewed buying by investors. But the Sensex later surendered all its early gains, and stood 74 points, or 0.4 percent in negative territory, at 18,420, in afternoon trade, a short while ago.

<<>>


The Indian rupee fell by 8 paise to 44 rupees 90 paise per US dollar in early trade today. The rupee resumed slightly higher at 44 rupees 80 paise per dollar, but later it declined to 44 rupees 85 paise per dollar as against the previous closing level. Meanwhile, the Euro hit a one-month high against the dollar yesterday.

<<>>


The Pakistan Cricket Board, PCB, has summoned the former Pakistani skipper Shahid Afridi to appear before a disciplinary committee next week for breaching its code of conduct. Afridi quit international cricket on Monday, saying he was dejected after being replaced as one-day captain following a fiery clash with coach Waqar Younis. The PCB on Tuesday suspended Afridi's central contract and revoked all his permissions to play cricket abroad. 


03.06.2011
समाचार संध्या
2045

मुख्य समाचार :-
  • गरीबी रेखा से नीचे के सात करोड़ लोगों को स्वरोजगार देने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण जीविकोपार्जन मिशन का शुभारम्भ।
  • भारत ने अफगानिस्तान को शुल्क रहित आयात की सुविधा दी।
  • हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल का देहांत।
  • यमन में उग्रवादियों ने राष्ट्रपति भवन परिसर में कई गोले दागे। प्रधानमंत्री और संसद के अध्यक्ष के घायल होने की खबर।
  • सेंसेक्स में 118 अंक की गिरावट।
  • फ्रेंच ओपन टेनिस के महिला डबल्स फाइनल में सानिया मिर्जा और एलेना वैसनिना का मुकाबला चेक गणराज्य की जोड़ी से।
----
यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने आज राजस्थान में आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण जीविकोपार्जन मिशन का शुभारम्भ किया। इससे गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे सात करोड़ लोगों को रोजगार शुरू करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि नई योजना से ग्रामीण महिलाएं सशक्त होंगी।
आज जिस तरह काम की शुरूआत हुई इससे लाखों महिलाएं खासतौर से जो गरीब, जो कमजोर वर्ग के परिवार से है। वो एक साथ आएगी और मिलजुलकर अपनी और अपने परिवार की जिंदगी में बदलाव और सुधार के लिए प्रयास करेंगी।
श्रीमती गांधी ने इन कल्याण योजनाओं की सामाजिक जांच की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

सारे कार्यक्रमों और योजनाओं की सोशल ऑडिट बेहद जरूरी है। इसलिए एक तो समाज की पूरी भागीदारी सुनिश्चित होती है और दूसरी तरफ प्रशासन की जवाबदेही तय होती है।
हमारे संवाददाता के अनुसार यह मिशन स्वयं सहायता समूह चलायेंगे।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को स्वयं सहायता के माध्यम से संचालित किया जाएगा, जिनकी संख्या अब देश में पचास लाख से ज्यादा हो चुकी है। यह योजना इन स्वयं सहायता समूह के जरिए लोगों को न केवल स्वरोजगार के मौके उपलब्ध करवाएगा, बल्कि इन समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था भी करेगा। सरकार इस मिशन पर इसी साल नौ हजार करोड़ रूपये खर्च करेगी। इस योजना का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में सात करोड़ गरीब परिवारों को इस योजना के दायरे में लाना है। श्रीमती गांधी ने इसी समारोह में राजस्थान सरकार की बीपीएल परिवारों को 10 लाख आवास मुहैया कराने की योजना का भी शुभारंभ किया। आदिवासी बहुल डुंगरपुर जिले में भी श्रीमती सोनिया गांधी ने आज 176+ किलोमीटर लम्बी रतलाम डूंगरपुर रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास किया। अनुराग वाजपेयी, आकाशवाणी समाचार, बांसवाडा।
----
सरकार ने कहा है कि बाबा रामदेव द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ गंभीर और रचनात्मक बातचीत की गई है। लगभग पांच घंटे चली बातचीत के बाद केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने मीडिया को बताया कि सरकार ने काले धन और भ्रष्टाचार सहित सभी मुद्दों पर योग गुरू को अपने विचार लिखित रूप में दिये हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कुछ गंभीर मुद्दे हैं जिन्हें एक दिन मे सुलझाया नहीं जा सकता, क्योंकि उनके साथ दूरगामी सवाल जुड़े हैं।

हमने उम्मीद भी नहीं की थी कि यह मुद्दे आज ही सुलझ जायेंगे क्योंकि इनके दूरगामी परिणाम होंगे। लेकिन हम बातचीत की प्रगति से खुश हैं।
श्री सिब्बल ने बताया कि सरकार ने बाबा रामदेव को आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और उनके समाधान के लिए जो भी संभव होगा किया जाएगा।
----
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार पर दोहरी नीति अपना रही है। आज नई दिल्ली में मीडिया के साथ बातचीत में पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि गुजरात, कर्नाटक और उत्तराखंड की भाजपा सरकारों के खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं उन्होंने भाजपा से आत्म विश्लेषण करने को कहा।
----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील से मुलाकात की और उन्हें अपनी हाल की इथियोपिया तथा तंजानिया की यात्राओं से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को बाबा रामदेव के साथ चल रही बातचीत के बारे में भी जानकारी दी। चालीस मिनट की भेंट के दौरान कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
----
दिल्ली की एक विशेष सी बी आई अदालत ने पूर्व दूर संचार सचिव सिद्धार्थ बेहूरा की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। विशेष जज ओ पी सैनी ने फैसले में कहा कि आरोप की गंभीरता और गवाहों को प्रभावित किए जाने की आशंका को देखते हुए सिद्धार्थ बेहूरा की जमानत की अर्जी मंजूर नहीं की जा सकती है। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि अधिकतर गवाह एक समय आरोपी के मातहत काम करते थे और इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि आरोपी उन्हें प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेगा।
----

भारत ने अल्पविकसित देशों के लिए आर्थिक पैकेज के तहत अफगानिस्तान को शुल्क रहित आयात की सुविधा प्रदान कर दी है। इसके तहत अफगानिस्तान से आयात की जाने वाली अधिकतर वस्तुओं पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2008 में शुल्क रहित तरजीह योजना शुरू की थी जिसके अंतर्गत अल्प विकसित देशों से आयात होने वाली लगभग 92 दशमलव पांच प्रतिशत वस्तुएं शामिल की गई हैं। हमारे संवाददाता का कहना है कि इस योजना के तहत आने वाले देशों में कंबोडिया, तंजानिया, युगांडा, रवांडा तथा मेडागास्कर शामिल हैं।
----
भारत ने कहा है कि युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के पुनर्निमार्ण में उसका योगदान किसी देश के खिलाफ नहीं है। आज नई दिल्ली में डी आर डी ओ पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में रक्षामंत्री ए के एंटनी ने कहा कि भारत अफगानिस्तान के सशस्त्र बलों को और प्रशिक्षण सुविधा तथा अफगान सरकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए और सहायता देने को तैयार है। वे अफगानिस्तान के रक्षामंत्री जनरल अब्दुल रहीम वारडक की हाल की भारत यात्रा के दौरान उनके साथ हुई बातचीत के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे। अफगानिस्तान को भारत की सहायता का उल्लेख करते हुए श्री एंटनी ने कहा कि भारत काबुल में एक मजबूत लोकतांत्रिक सरकार के पक्ष में है।

हम अफगानिस्तान के लोगों की मदद करना चाहते हैं। भारत अफगानिस्तान को शांतिपूर्ण, मजबूत और स्थिर लोकतांत्रिक देश के रूप में देखना चाहता है। अफगानिस्तान परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। भारत मुख्य रूप से विकास, निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अफगानिस्तान की मदद कर रहा है।
सियाचिन मुद्दे पर हाल में नई दिल्ली में भारत और पाकिस्तान के बीच रक्षा सचिव स्तर की बैठक में हुई प्रगति पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में रक्षामंत्री ने कहा कि इस जटिल मुद्दे के हल के लिए दोनों
पक्षों को और समय चाहिए। उन्होंने बताया कि आगे बातचीत जारी रखने पर दोनों देश सहमत हो गए हैं।
----
भारत और पाकिस्तान संयुक्त कार्यदल की आगामी बैठक में नये वीजा समझौते पर बातचीत जारी रखने पर सहमत हो गए हैं। यह निर्णय आज संयुक्त कार्यदल की दो दिन की बैठक में लिया गया। पाकिस्तानी शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नसर हयात कर रहे थे, जबकि भारत की तरफ से गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव जी.वी.वी. शर्मा थे। संयुक्त बयान में बताया गया है कि संयुक्त कार्यदल की आगामी बैठक नयी दिल्ली में अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगी, जिसमें वीजा प्रक्रिया को तेज करने और आपसी वीजा समझौते के मसौदे को अंतिम रूप देने पर बातचीत की जाएगी।
----
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल का आज हिसार के एक निजी अस्पताल में ं दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया। वे 80 वर्ष के थे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि कांगे्रस के वरिष्ठ नेता भजनलाल राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री बने और करीब बारह वर्ष तक इस पद पर रहे। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल जमीन से जुड़े नेता थे। शुरूआती दौर में वो हिसार जिले की आदमपुर ग्राम पंचायत पंच और सरपंच भी रहे। 1947 में देश के बंटवारे के बाद भारतीय पंजाब में जीवन यापन के लिए उन्होंने खूब संघर्ष किया और बाद में वे हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और व हरियाणा के मुख्यमंत्री बने। 2005 में मुख्यमंत्री बनाये जाने के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और अब वो अपने पुत्र कुलदीप विश्नोई के साथ अपनी पार्टी हरियाणा जनहित कांग्रेस के संरक्षण का कार्यभार संभाल रहे थे। उनके अंतिम दर्शनों के लिए हिसार में उनके निवास स्थान पर रखा गया है यहां बड़ी गिनती में लोग अपने नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। हरियाणा सरकार ले उनके निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक और कल के अवकाश की घोषणा की है। आकाशवाणी समाचार के लिए चंडीगढ़ से अश्विनी कुमार शर्मा।
----
भारतीय जनता पार्टी ने कांगे्रस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन पर देश की संघीय व्यवस्था को आघात पहुंचाने का आरोप लगाया है। आज लखनऊ में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिन की बैठक का उदघाटन करते हुए अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आरोप लगाया कि केंद्र गैर यूपीए राज्य सरकारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए सी बी आई जैसी संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होने आतंकवाद से निपटने में सही कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया।

भारतीय जनता पार्टी ने आज भ्रष्टाचार के विरोध में एक प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव में केन्द्र की यूपीए सरकार पर भ्रष्टाचार को रोकने में असफल रहने का आरोप लगाया गया है। पार्टी के भय, भूख और भ्रष्टाचार से मुक्त देश के निर्माण के संकल्प को दोहराते हुए नितिन गडकरी ने भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए एक निष्पक्ष लोकपाल की नियुक्ति हेतु स्वतंत्र व्यवस्था करने की मांग की। इसके साथ ही न्यायाधीशों की नियुक्ति और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए राष्ट्रीय न्यायिक प्राधिकरण के गठन की मांग के साथ साथ आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को राजनीति में प्रवेश से रोकने के लिए कानून बनाने की मांग उन्होंने की। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार।
----
सी बी आई के निदेशक ए पी सिंह ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई स्कूल स्तर से शुरू करनी चाहिये। आज नई दिल्ली में 12वें डी पी कोहली स्मारक व्याख्यान में श्री सिंह ने कहा कि इसके दूरगामी परिणाम होंगे। एक फर्जी मुठभेड़ के लिए पुलिसकर्मियों को दंड देने के वास्ते कड़ी कार्रवाई करने के लिये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए श्री सिंह ने पुलिसकर्मियों से कानून के दायरे में आतंकवाद से निपटने को कहा। इस अवसर पर प्रधाानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने कई विवादास्पद और चुनौतीपूर्ण मामलों की सफलतापूर्वक जांच करने के लिये ंसी सी बी आई की सराहना की। श्री नारायणसामी ने सराहनीय कार्य के लिए सी बी आई अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किये।
----
मुम्बई शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और सेंसेक्स शून्य दशमलव छह प्रतिशत के नुकसान से 118 अंक लुढ़ककर 18 हजार 376 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी भी शून्य दशमलव छह प्रतिशत की गिरावट से 34 अंक लुढ़क कर पांच हजार 517 पर बंद हुआ। मुद्रा बाजार में आज रुपये की कीमत में आज एक पैसे की मामूली मजबूती रही। और एक डालर 44 रुपये 82 पैसे पर दर्ज हुआ। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना स्टैंन्डर्ड 150 रुपये की गिरावट से 22 हजार 670 रुपये प्रति दसग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ। चांदी भी 2 हजार रुपये लुढ़कर 54 हजार प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुई।
----
यमन में सरकारी सैनिकों और हथियारबंद कबाइलियों मे भारी लड़ाई के बीच राजधानी साना में राष्ट्रपति भवन के परिसर में कई गोले गिरे हैं। हमले के बारे में विरोधाभासी खबरें आ रही हैं। अल अरबिया टी वी के हवाले से एजेंसी ने खबर दी है कि हमले में यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह घायल हो गये हैं। यह भी कहा गया है कि आज की घटना में प्रधानमंत्री और संसद के अध्यक्ष भी घायल हो गये हैं और राष्ट्रपति के चार सुरक्षा गार्ड मारे गये हैं। मीडिया की खबरों को खारिज करते हुए यमन की समाचार एजेंसी साबा ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह की हालत अच्छी है ।
----
फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स फाइनल में इस समय सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वैसेनिना का मुकाबला चेक गणराज्य की आंद्रिया हवाकोवा और ल्युसी हांद्रेका से चल रहा है। ताजा समाचार मिलने तक सानिया और वैसनिना पहला सेट 6-4 से हार गई हैं।
उधर पुरूष सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में राफेल नडाल का मुकाबला एंडी मरे से चल रहा है। ताजा समाचार मिलने तक नडाल ने पहले दो सेट 6-4, 7-5 से जीत लिये हैं। आज ही दूसरा सेमीफाइनल रोजर फेडरर और नोवाक डयोकोविच के बीच खेला जाएगा।


NEWS AT NINE
2100 HRS
03  JUNE 2011
THE HEADLINES
  • The National Rural Livelihood Mission launched providing self-employment to Seven crore people living below poverty line.
  • India extends duty-free market access to Afghanistan.
  • Former Haryana Chief Minister Bhajan Lal is dead.
  • In Yemen, the presidential palace has been hit in shelling by rebels; prime minister and speaker of parliament reportedly inujured.
  • Sensex drops 118 points.
  • and in French Open Tennis: India's Sania Mirza and her Russian parnter lose first set against Czech opponents in Women's doubles final , in the first men's single's final, Rafael Nadal leads Andy Murray by clinching first two sets.
||<><><>||
The National Rural Livelihood Mission providing self-employment opportunities to Seven crore people living below the poverty line has been launched. Inaugurating the scheme at the tribal dominated district of Banswada in Rajasthan, The UPA Chairperson Mrs Sonia Gandhi said that the new initiative will empower rural women, for which initially 500 crore rupees have been allocated.

Mrs.Gandhi also stressed the need for social audit of welflare schemes. She also launched a scheme of Rajasthan Government 'Mukhya Mantri BPL Aawas Yojana' which will provide houses to 10 lakh BPL families in next three years. Earlier, Mrs Gandhi laid the foundation stone of Ratlam-Dungarpur Rail line. The 2,083 crore rupee project will provide rail link for this tribal dominated area. The 176 kilometre rail line will also be beneficial for thermal plant of this area.
||<><><>||
India has extended duty-free market access to Afghanistan as part of its economic package for least developed countries. Under the scheme, the import of most products from the neighbouring country will be allowed at zero duty. India's Duty-Free Tariff Preference scheme provides preferential duty access on products comprising 92.5 per cent of global LDC exports.
||<><><>||
The Defence Minister A K Antony has said that India's involvement in rebuilding the war-torn Afghanistan is not aimed against any other country. Talking to reporters on the sidelines of the DRDO award ceremony in New Delhi today, he said, India is willing to extend more training facilities for their armed forces and also support the Afghan government in meeting their requirement. He was replying to queries on his talks with his Afghan counterpart Gen.Abdul Rahim Wardak during his recent visit to India. Emphasising on the efforts made by India in Afghanistan, the minister said that India wants a strong democratic government in Kabul.

Asked about the progress made by India and Pakistan during the two-day Defence Secretary-level talks on Siachen held recently in New Delhi,the defence minister said that both the sides need more time to resolve the complicated issue and have agreed to continue the dialogue process further. Earlier, giving away DRDO Technology awards 2010 to eminent Scientists for their contribution in the field of Defence Sciences, Antony cautioned DRDO against delays in the development of strategic warfare technologies. Advocating promotion of indigenous products, he said that DRDO must develop deep penetrating warfare technology with a range of 5,000 kilometers.
||<><><>||
India and Pakistan have agreed to continue discussions on a new visa agreement in the next meeting of the Joint Working Group. The meeting is scheduled to be held by the end of August. The decision was taken in the joint working group on visa matters in Islamabad in the two-day meeting which concluded today. The Pakistani delegation at the talks was led by its Additional Secretary in the Interior Ministry Nasar Hayat while Joint Secretary in the Ministry of Home Affairs G.V. V. Sarma headed the Indian side. An official joint statement issued after the meeting says that next meeting of the working Group will be held in New Delhi by the end of August to further examine the modalities for streamlining the visa procedures and to finalise the draft of bilateral visa agreement.
||<><><>||
The government says, it had serious and constructive talks with Baba Ramdev on various issues raised by him. Briefing the media after five hour long talks, Union HRD Minister Kapil Sibal said, the government has responded in writing to the Yoga guru on all the issues including black money and corruption. Answering a query, he said, there are some serious issues which cannot be resolved in a day as they have long term implications.

Sibal said, the government has assured Ramdev that all the issues raised by him will be looked into seriously and whatever possible steps needed to address them will be taken.
||<><><>||
The bail plea of former Telecom Secretary Siddhartha Behura was rejected today by a Delhi court on grounds of enormity" of allegations and fears that he might influence witnesses. Behuria is under arrest for his role in the 2G scam. Special CBI Judge O P Saini said the bail application is without merit. The court, in its 167-page order, also noted that all the material witnesses were at one time subordinates of the accused and the possibility of they being influenced by the accused cannot be ruled out.
||<><><>||
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today called on the President Pratibha Devisingh Patil at Rashtrapati Bhavan and briefed her about his recent visit to Ethiopia and Tanzania. Dr. Singh also apprised her on the ongoing dialogue with Baba Ramdev. Various other issues of national and international importance were also discussed during the 40 minute long meeting. The Prime Minister had visited Ethiopia to participate in the 2nd Africa India Forum Summit, 2011 . He had also visited Tanzania for a bilateral meeting.
||<><><>||
The BJP has alleged Congress lead UPA for attacking on federalism of the country. Addressing inaugural session of the two-day National Executive meeting of the Party at Lucknow today Party President Nitin Gadkari alleged that the centre is giving step motherly treatment to non UPA state governments and misusing institutions like CBI for political vendetta. We have more from our correspondent.
Reiterating its commitment to make India free from Terror, Hunger and corruption, Party president Nitin Gadkari has demanded setting up an independent mechanism to deal with the appointment of a LOKPAL to handle corruption related cases. He also demanded setting up a National Judicial Commission to deal with appointment of judges and to look into complaints of misdemeanors and introduction of a law to bar persons of criminal track record from entering politics. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
||<><><>||
Former Haryana Chief Minister Bhajan Lal is dead. He was 80. He died of heart attack at a private hospital at Hissar in Haryana today after he was admitted there following a severe stroke. The former congress veteran was born in the undivided Punjab before partition in the Bahawalpur district, now in Pakistan. Our correspondent profiles the veteran leader.
Former Chief Minister of Haryana Chaudhary Bhajan Lal started his political carrier from grass root level and was elected Panch and Sarpanch in the Adampur Gram Panchayat of district Hisar. After partition in 1947, he did a hard struggle to survive and later became President of Haryana Congress and Chief Minister of Haryana. He left the congress in 2005, after rift in the state unit of party over Chiefministership and now he was leading his own party Haryana Jnahit Congress with his son Kuldeep Bishnoi. He was the first CM, who worked hard to resolve the water crisis in Haryana. His dead body has been kept at his residence at Hisar, where large number of people are visiting to pay their respect to the departed soul. Haryana Government has declared state mourning for three days and all offices and government estabilishments of Haryana will remain closed tomorrow.
Ashwani Kumar Sharma, AIR, News, Chandigarh
||<><><>||
In Yemen, shells have hit the presidential compound in the capital, Sanaa as pitched battles continued between government forces and armed tribesmen. There are conflicting reports about the attack with agency reports quoting Al Arabiya TV saying that Yemen's President Ali Abdullah Saleh was injured in the attack. Reports also said that the prime minister and speaker of parliament were injured and four of president’s guards killed after the presidential palace was hit by shells today. Denying media reports, the official Yemen News Agency - SABA - quoting an official source at the Presidency has said that President Ali Abdullah Saleh is in good health and the reports have no basis of truth. Here is a report from our West Asia correspondent:
Yemen is facing serious crisis with ongoing deadly fighting in capital Sana between government forces and tribal militia. Apart from this, the country is also facing a rebellion of ethnic Houthis in the north and a separatist movement in the south while anti government protests are going on in the country, primarily driven by youth.The escalation of violence in Sana begun in second half of May after President Saleh's last minute withdrawal from signing a GCC mediated power transfer deal, which would have provided him immunity from prosecution. Country’s crisis and increasing chaos has become a major concern for US and Saudi Arabia as continued turmoil could give the al Qaida a foothold in the country, which will have far-reaching implications for the Middle East.
Dhirendra Ojha AIR NEWS
Meanwhile, Indian Embassy in capital Sana has established a 24-hour helpline for Indians in Yemen. The helpline telephone number is 00967-711880938 and the email is helpline@eoisanaa.com The Indian government has already advised Indian nationals living in the country to leave Yemen.
||<><><>||
In Iraq, at least 16 people were killed and more than 50 wounded this morning in a bomb blast at a Sunni mosque in the hometown of former Iraqi leader Saddam Hussein. Investigators said the blast took place as worshippers were leaving the mosque in Tikrit city, north of Baghdad. The mosque is part of a series of palace grounds built during the Hussein era. The violence took place a day after at least nine people were killed in a series of explosions that rocked the western city of Ramadi.
||<><><>||
A Pakistani commission to probe how Osama bin Laden managed to live undetected in the garrison city of Abbottabad has run into rough weather, days after its formation with one member refusing to join the panel and the opposition PML-N criticising the manner of its formation. Former Supreme Court judge Fakhruddin G Ibrahim, named by Prime Minster Yusuf Raza Geelani as one of the members of the commission, has declined to join the panel on the ground that the government did not hold consultations with all stakeholders.
||<><><>||
India will meet the West Indies tomorrow in a Twenty20 cricket match at Queen's Park Oval, Port of Spain, Trinidad. All India Radio will broadcast live commentary on the match. The commentary can be heard on Rajdhani Channel and FM Gold from 7 p.m. onwards. The twenty-20 match will be followed by five One-Day Internationals and a three-match Test series.
||<><><>||
In the French Open Tennis Championships, defending champion Rafael Nadal has entered the men's singles final. In the first semi-final in Paris today, he defeated Andy Murray in straight sets 6-4, 7-5, 6-4. The second men's semi-final will be played between Novak Djokovic and Roger Federer.In the Women's doubles final, India's Sania Mirza and her Russian partner Elena Vesnina lost to Czechs Andrea Hlavackova and Lucie Hradecka in straight sets 4-6, 3-6.