Loading

03 June 2011

प्रादेशिक समाचार 01.06.2011&02.06.2011

प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
प्रादेशिक समाचार, हिन्दी
(तिथिः-1.06.2011)
मुख्य समाचार:-
* यू पी ए अध्यक्ष सोनिया गॉधी ने आज मेवात में गर्भवती महिलाओं और नवजात
शिशुओं के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरूआत की।
* दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा कृषि नलकूपों पर बढ़ाए गए
अनधिकृत लोड की स्वैच्छिक घोषणा योजना आज से शुरू हो जाएगी।
* राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम में दिल्ली में आयोजित एक
व्यापारिक बैठक में 140 करोड़ रूपये के सवाधिक ऋण दिए है।
* उतराखंण्ड में प्रसिद्ध गुरूद्धारा हेमकुंड साहिब आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल
दिया गया है।
यू पी ए अध्यक्ष सोनिया गॉधी ने आज मेवात में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं
के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरूआत की। इस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं
और नवजात शिशुओं को सरकार की ओर से सभी चिकित्सा सुविधाएॅं निःशुल्क दी
जाएगी और इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में सहायता मिलेगी। साथ ही
गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पतालों में दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने के
लिए उन्हें प्रेरित करना है। उन्होने कहा कि देश भर में 67 हजार महिलाएॅं की, हर वर्ष
प्रसूति के समय और करीब नौ लाख नवजात शिशुओं की, जन्म के महीने भर के अन्दर
मौत हो जाती है जो चिन्ता का विषय है। श्रीमती सोनिया गॉंधी ने उम्मीद जाहिर की
कि सभी राज्य सरकारें इस कार्यक्रम को पूरी निष्ठा के साथ लागू करेंगी।
श्रीमती सोनिया गांधी ने राजीव गांधी पेयजल आपूर्ति परियोजना के पहले चरण का
लोकार्पण भी किया है। इससे मेवात जिले के पाचं सौ तीन गांवों में स्वच्छ पेयजल प्राप्त
होगा। उन्होंने बताया कि यू पी ए सरकार ने 2005 में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का
शुभारंभ किया था जिसके तहत कई स्वास्थ्य परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही है।
प्रस्तुत है हमारे संवददाता की एक रिर्पोटः- भयंकर गर्मी और धूल भरी आंधी के बावजूद
आज हजारों की तादाद में लोग श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा मेवात में जननी शिशु सुरक्षा
कार्यक्रम नामक एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के आगाज के मौके का गवाह बने। हरियाणा के
लिए भी आज का दिन एतिहासिक रहा जब यू पी ए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने
महिला एवं बाल स्वास्थ्य में जुडत्रे एक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आगाज मेवात से किया ।
हरियाणा के लिए यह भी गर्व की बात है कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्ळय मिान के तहत
ष्शुरू किया गया यह कार्यक्रम हरियाणा मे पहले से ही गर्भवती महिलाओं के लिए चलाए
जा रहे एक कार्यक्रम को आधार बनाकर तैयार किया गया है। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम की
मदद से उन 17 लाख के करीब गर्भवती महिलाओं को केंद्रो तक लाने में मदद मिलेगी
जो घर पर ही अप्रिशिक्षत दाई की देखरेख में बच्चे को जन्म देती है और मृत्यु का
शिकार भी हो जाती है और इस कार्यक्रम के अर्तंगत गर्भवती महिलाओं और 30 दिन के
शिशुओं का मुफत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी और हर तरह का ईलाज मुफत किया
जाएगी।
काबिलेगौर है कि श्रीमती गांधी सोनिया द्वारा आज मेवात के लोगों को समर्पित की गई।
राजीव गांधी पेयजल परियोजना भी पानी की कमी वाले मेवात क्षेत्र के लिए एक बड़ी
राहत लेकर आई है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा घोषित कृषि नलकूपों पर बढ़ाए गए
अनधिकृत लोड की स्वैच्छिक घोषणा योजना आज से शुरू हो जाएगी। दक्षिण हरियाणा
बजिली वितरण निगम के प्रवक्ता ने कल हिसार में यह जानकारी दी कि अनधिकृत लोड
की स्वैच्छिक घोषणा योजना किसानों की मांग पर शुरू की गई है। इस योजना के तहत
किसान अपने नलकूप पर अनधिकृत रूप से बढ़ाए गए लोड को बिना कोई जुर्माना किए
नियमित करवा सकते है। यह योजना पहली जून से 31 अगस्त 2011 तक जारी रहेगी।
-
अफगानिस्तान सरकार, ऑकड़ों के संकलन के लिए क्षमता विकास में भारत की मदद
लेगी। यह जानकारी, कृषि विश्ववि़ालय हिसार के दौरे पर आए अफगानिस्तान के केन्द्रीय
सांख्यिकी संस्थान के महाध्यक्ष अब्दुल रहमान गफूरी ने दी। श्री गफूरी के नेत्तव में चार
सस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज हिसार पहुॅंचा । प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त राष्ट्र विकास
कार्यक्रम के अफगानिस्तान के प्रभारी जी के सिंह भी शामिल थे । प्रतिनिधिमंडल ने कृषि
विश्ववि़ालय के कुलपति डा के एस खोखर और अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की

-
राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम में आयोजित एक व्यापारिक बैठक
में 140 करोड़ रूपये के सवाधिक ऋण दिए है।
निगम के प्रबंधक निदेशक राजीव अरोड़ा ने आज चंडीगढ़ में बताया कि इस बैठक के
उत्साहवर्धक परिणाम मिले है और अनेक उद्योगतियों और कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने
वित्तीय सहायता प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया। बैठक के दौरान एक करोड़ 40 लाख
रूपये से 25 करोड़ रूपये की सहायता के लिए निगम को 15 सावधिक ऋण प्रस्ताव मिले
है।
-
उतराखंण्ड में सिक्खो का प्रसिद्ध गुरूद्धारा हेमकुंड साहिब आज से श्रद्धालुओं के लिए
खोल दिया गया है। आज पहले दिन 10 हजार श्रद्धालुओं ने अरदास की। सर्दियो में यह
गुरूद्वारा बंद कर दिया जाता है। इस बीच लोकपाल मंदिर और फूलो की घाटी भी
पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए खोल दी गयी है।
-
खेल एवं युवा मामले विभाग ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों से भीम पुरस्कारों, नकद पुरस्कारों
और खेल छात्रवृतियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है।
विभाग के एक प्रवक्ता ने आज चंडीगढ़ में बताया कि सरकार की खेल नीति के अनुसार
शारीरिक रूप से विकलांग एक खिलाड़ी सहित छः उत्कृष्ठ खिलाड़ियों जिन्होंने पिछले
तीन वर्षों के दौरान मान्यता प्राप्त अतर्राष्ट्रीय और वरिष्ठ राष्ट्रीय टूर्नामेटस या
चैम्पियनशिप में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है, को राज्य भीम
पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। भीम पुरस्कार के तहत दो लाख रूपये का नकद
पुरस्कार, एक भीम प्रतिमा, एक पटिटका और एक जैकेट तथा टाई दिया जाता है।
-
देश में प्रति व्यक्ति, औसत 250 ग्राम दूध की खपत है जिसे आने वाले सालों में और
बढ़ाने के भरसक पयास किये जायेंगे। इस कार्य में निजी सैक्टर का भी सहयोग लिया
जायेगा। विश्व दुग्ध दिवस पर करनाल के राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान आयोजन में सेमिनार
में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व महाराष्ट्र सहित देश भर के विभिन्न राज्यों से आये हुए
डेयरी वैज्ञानिकों ने इस पर सहमति जताते हुए नयी तकनीक और अनुसंधान को किसानों
तक पहुॅचाने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुये
केंद्रीय मत्स्य शिक्षा केंद्र के पूर्व निदेशक डॉक्टर एस ए एच आबिदी ने कहा कि आज
देश में दुग्ध उत्पादन को जनसंख्या के मुताबिक बढ़ाने की आवश्यकता है।
-
आगामी एक माह में दो आंशिक सूर्य ग्रहण और एक चंद्र ग्रहण दिखाई देगा। इनमें से
पहला आंशिक सूर्य ग्रहण आज उत्तरार्ध में देखा गया। 15 जून को पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा
जो देश में भी देखा जा सकेगा। यह चंद्र ग्रहण मध्यपूर्व, उत्तरी अफ्रीका, दक्षिणी
अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में देखा जा सकेगा। इसके बाद पहली जुलाई को आंशिक सूर्य
ग्रहण होगा।
-


प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
प्रादेशिक समाचार, हिन्दी
(तिथिः-2.06.2011)
मुख्य समाचार:-
* राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने चिकित्सा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के केंद्र विकसित
करने को कहा है।
* प्रदेश सरकार ने ष्शासन सुधार और सेवा निष्पादन की नई अवधारणा विकािसत
करने हुते स्अेट इनोवेशन कांउसिल स्थापित करने का निर्णय किया है।
* हरियाणा सरकार ने अंबाला हिसार सहित कई जिलो में राजीव गांधी किशारियों
सशक्तिकरण योजना लागू की है।
* जून की ष्शुरूआत में हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई।
राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने कहा है कि चिकित्सा में उच्च शिक्षा केंद्र विकसित किये
जाये और इनमें आयुर्विज्ञान में क्षमता निर्माण तकनीकी सुधार और मानव संसाधन
विकसित करने हेतु ऐसे केंद्रो का रखरखाव और संचालन भी समुचित ढंग से हो ताकि
आयुर्विज्ञान में अनुसंधान व व्यवसाय के नये अवसर मिले। श्री पहाड़िया आज आयुर्विज्ञान
संस्थान के तीसरे स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उनहोंने संस्थान द्वारा
कम समय में अपनी पहचान बनाने के लिये पदाधिकारियों को बधाई दी।
-
प्रदेश सरकार ने नवाचार उपलब्धि के साथ साथ ष्शासन सुधार और सेवा निष्पादन
विस्तार की नई अवधारणा विकसित करने हेतु स्टेट इनोवेशन कॉउसिल स्थापित करने
का निर्माण लिया हैं मुख्य सचिव श्रीमती उर्वशी गुलाटी ने प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम
पित्रोदा के कार्यालय की परामर्शदाता सुश्री सुखमन रंधावा द्वारा नैशनल इनेावेशन
कांउसिल पर दी गई। प्रस्तुति के दौरान यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह
हुड्डा , श्री सैमपित्रोदा को यह कांउसिल स्थापित करने के लिये पहले ही लिख चुके
है। इससे मानवीय आवशकताओं के मुद्दो शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि उर्जा, आवास परिवहन
आदि से संबंद्ध मुद्दो के समाधान में सहयाता मिलेगी।
-
हरियाणा सरकार ने किशोरियों को सशक्त करने के लिये 6 जिलों अंबाला, हिसार,
रिवाड़ी, रोहतक, यमुनानगर और कैथल में पायलट आधार पर राजीव गांधी किशोरी
सशक्ति करण योजना संबला लागू की है। महिला एवं बाल विका विभाग के एक प्रवक्ता
के अनुसार योजना किशोरियों को स्व विकास आर सशक्तिकरण उन्हे जीवन कौशल और
व्यावसायिक कौशल के सक्षम बनाने तथा औपचारिक या अनौपचारिक शिक्षा की मुख्यधारा
में लाने के दृष्टिगत लागू की गई हैं इसके तहत 11 से 15 वर्ष की स्कूल जाने अथवा न
जाने वाली लड़कियों को 300 दिन का भोजन दिया जायगा स्कूल के बाहर इन्हें
आंगनवाड़ी केंद्रो के माध्यम से तथा स्कूल में मिड डे मील के तहत भोजन मिलेगा।
जिसके लिये इस वर्ष दस करोड़ रूपये का प्रावधान है।
-
भिवानी कल्याण विभाग द्वारा जिले में गत माह 120 कन्याओं को इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी
विवाह ष्शुगन योजना के तहत कन्यादान की राशि दी गई। जिला आयुक्त सी आर राणा
ने बताया कि गत मास अनुसूचित जाति के 80शरणार्थियों को कम्यूनिटी सेंटर टेलरिंग
स्कूल के तहत प्रशिक्षण औश्र 90 युवाओं को प्री इगसामिनेशन टेर्निग सेंटर में विभिन्न
प्रतिभोगी परीक्षाओं के लिये कोंचिग भी दी गई है।

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्तीय एवं विाकस निगम द्वारा गत माह सिरसा में कुल 32
लोगों को विभिन्न व्यवसाय स्थापित करने क लिये 11 लाख 73 हजार रूपये के ऋण
उपलब्ध कराये गये। निगम द्वारा सरकार की योजना के तहत दो लाख 6 हजार रूपये
की सबसीडी भी दी गई। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार भेड़ पालन योजना के तहत
तीन लाख 51 हजार रूपये ऋण स्वरूप दिये गये जिसमें 75 हजार रूपये की सबसीडी
ष्शामिल है।
-
भारतीय जनता पार्टी अपने संरचनात्मक ढंाचे को मजबूत करने व भ्रष्टाचार , मंहगाई,
बेराजगारी जैसे मुद्देों पर मंथन के लिये 23-24 जून को भिवनी में राज्य स्तरीय
अधिवेशन आयोजित करेगी। जिसमें राष्ट्रीय नेताओं के अलावा राज्य स्तर के पदाधिकारी
भी शिरकत करेंगे। सम्मेलन में राज्य के सभी बूथों पर पार्टी की यूनिट खड़ी करने का
उद्देश्य भी रहेगा।
-
मुख्य संसदीय सचिव धर्मवीर सिंह ने कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार
गांरटी योजना के तहत रिवाड़ी जिले में गत वर्ष मनरेगा के तहत 6332 परिवारों को
रोजगार उपलब्ध कराया गया। दो लाख 15 हजार मानव दिवस सृजित किये गये जिस
पर पांच करोड़ साढ़े 81 लाख रूपये व्यय हुये और इनमें से 158 परिवारों द्वारा पूरे सौ
सौ दिन के रोजगार का लाभ प्राप्त किया गया। आज बावल में मनरेगा योजना के संदर्भ
में आयोजित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये श्री धर्मवीर
ने कहा कि केवल हरियाणा ऐसा राज्य है जहॉ मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी दर
एक सौ उन्यासी रूपये है आर योजना बहुत लाभदायक सिद्ध हो रही है। योजना के
तहत रिवाड़ी ब्लॉक में गत वर्षों में छ करोड़ 95 लाख रूपये खर्च करके पांच हजार 252
लोगों को रोजगार दिलाया गया।
-
भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहा है। जैसे बी
पी, हाई डाईसिस , कैंसर आदि अतः वैज्ञानिकों का मानना है कि दूध के परो बायेटिक
उेयरी प्रोडक्ट इन रोगियों के लिए रामबाण है। एन डी आर टी करनाल के वैज्ञानिक
काफी समय से इन पर रिसर्च भी कर रहे है। उन्होंने परोबायोटिक दही , लस्सी सहित
कई डेयरी उत्पाद बनाये है जो सेहत के लिये फायेदमंद है। इसी कडद्य़ी संस्थान द्वारा
परोबायोटिक दूध तैयार किया जा रहा है जो कुछ महीनों में बाजार में आ जायगा।
-
कल पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ में देर रात तक हुई बारिश एवं कई स्थानों पर हुई
ओलावृष्टि से क्षेत्र में तापमान सामान्य से चार से नौ डिग्री नीचे चला गया हिै। मौसम
विभाग ने बताया है कि मौसम का यह निजाज पश्चिमी विक्षोभ के कारण है और आगे
मौसम साफ रहने की संभावना है। कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक आर पी नरवाल और
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के माहिरों के अनुसार यह बारिश गन्ने की फसल औश्र धान
की बिजाई के लिये अच्छी है लेकिन हाल ही में बीजी गई सूरजमुखी व कपास के लिये
नुकसान देह है।
-
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा कैडल के आई ए एस अधिकार
सुनील व ष्शशि गुलाटी की बेटी के असामचिक निधन पर ष्शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री आज उसकी अन्येष्टी में भी ष्शामिल हुये और ष्शोक संतप्त परिवार के प्रति
अपनी संवेदना व्यक्त की।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक का इंस्चियूट आफ होटल एड टूरिस्म मैनजमैंट तथा
अ्रगंेजी व विदेशी भाषा विभाग चार जून को ओपन डे केरियर कॉउनसिलिगं कार्यक्रम
आयोजित करेगा। इसमें अभिभावक तथा इच्छुक विद्यार्थिगण पी जी , यू जी तथा
डिप्लोमा पाठयक्रमों की जानकारी ले सकते है। इसी प्रकार अंग्रजी व विदेशी भाषा में 12
वी के बाद पंचवर्षीय समेकित अंग्रेजी पाठयक्रम की जानकारी दी जायगी।
’-
कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा कृषि पाठ्यक्रम में किये गये नवीनीकरण के परिणाम
स्वस्थ पहली बार नये पाठ्यक्रम से डिग्री प्राप्त 58 कृषि स्नातकों का एक मुख्य कृषि
अधिकार पद पर चयन हुआ है। महाविद्यालय अधिष्ठाता डा सुचेता खोखर के अनुसार
कृषि कॉलेज के 42 स्नातकों और 16 स्नातकोतर शिक्षा प्राप्त छात्रों का कैंपस पेलेसमैट
द्वारा आरियटल बैंक आफ कॉमरस में बतौर कृषि अधिकारी चयन हुआ है।

No comments:

Post a Comment