Loading

17 April 2012

समाचार News 17.04.2012

१७.०४.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री का आतंकवाद से निपटने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों से मिलकर प्रयास करने का आह्‌वान।
  • दिल्ली के नवगठित तीन नगर निगमों के चुनाव की मतगणना शुरू।
  • कोरिया मूल के अमरीकी स्वास्थ्य विशेषेज्ञ डॉ० जिम योंग किम विश्व बैंक के नये अध्यक्ष।
  • पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा। न्यूयार्क टाइम्स को दो पुरस्कार।
  • और आई पी एल क्रिकेट लीग मैच में डेल्ही डेयर डेविल्स ने मुंबई इंडियन्स को हराया।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि हर तरह के आतंकवाद से निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों को मिलकर और समन्वित प्रयास करने होंगे। कल नई दिल्ली में आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि इस बात का प्रश्न ही नहीं उठता कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का बोझ मुख्य रूप से राज्यों पर छोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए मजबूत और ज्यादा प्रभावी संस्थागत व्यवस्था कायम करने के वास्ते राज्यों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र के बारे में पांच मई को अलग बैठक में विचार विमर्श किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने आगाह किया कि आतंकवाद, नक्सलवादी उग्रवाद, धार्मिक कट्टरता और जातीय हिंसा अब भी देश में मौजूद है। आंतरिक सुरक्षा के लिए केन्द्र और राज्यों को एकजुट होकर काम करना होगा।

आतंकवाद, बामपंथी उग्रवाद, धार्मिक कट्टरता और जातीय हिंसा जैसी चुनौतियां अभी भी देश में बनी हुई हैं। इन चुनौतियों के कारण हमें निरंतर सतर्कता बरतनी होगी उन्हें मजबूती और संवेदनशीलता के साथ हल करने की जरूरत है। इनके पीछे जो ताकतें हैं, उनको न केवल नियंत्रित करने बल्कि कारगर रूप से खत्म करने की आवश्यकता है। आंतरिक सुरक्षा एक ऐसा मामला है, जिसके लिए राज्यों और केन्द्र को मिलकर, सद्भाव से काम करना चाहिए।
अपने प्रारम्भिक वक्तव्य में गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि २०११ में जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और नक्सलवाद प्रभावित राज्यों मे ंहिंसा में कमी आई। लेकिन उन्होंने कहा कि असम में माओवादी गुटों का नया खतरा पैदा हो रहा है।
गृहमंत्री ने कहा कि पश्चिम में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से घुसपैठ का खतरा अब भी बना हुआ है। श्री चिदम्बरम ने राज्य सरकारों से किसी भी तरह की साम्प्रदायिक स्थिति को रोकने के लिए सतर्क रहने को कहा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुम्बई, कोच्चि और लखनऊ में नये कार्यालय खोले जायेंगे।

-
दिल्ली के नवगठित तीन नगर निगमों के चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। कुल २७२ वार्डों के लिए रविवार को वोट डाले गए थे। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार ३३ केन्द्रों पर मतगणना की जायेगी। इस चुनाव में दो हजार चार सौ तेईस उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।

-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राजस्व मंत्री अम्बिका चौधरी का राज्य विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है। विधान परिषद के तेरह सीटों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए सिर्फ तेरह नामांकन-पत्र भरे गए हैं जिनकी जांच होगी। लेकिन, इनके निर्वाचन की औपचारिक घोषणा बृहस्पतिवार को होगी। विधान परिषद के तेरह सदस्यों का कार्यकाल पांच मई को समाप्त हो रहा है। उधर, समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अरविन्द सिंह का राज्यसभा के उप चुनाव में निर्विरोध चुना जाना भी तय है।

-
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक-सीएजी वर्ष २००७ से लेकर २०११ तक देश में ग्रामीण विकास के मद में हुए सभी खर्चे का लेखा परीक्षण करेगा।उन्होंने नयी दिल्ली में कल संवाददाताओं से कहा कि इस साल शीतकालीन सत्र के अंत तक सभी राज्यों की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना-मनरेगा के कामकाज संबंधी लेखा रिपोर्ट संसद में पेश की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनका मंत्रालय रोजगार गारंटी योजना पर प्रत्येक वर्ष लगभग ४० हजार करोड़ रूपये खर्च करता है।
श्री रमेश ने कहा कि इन्दिरा आवास योजना का भी अगले साल लेखा परीक्षण कराया जाएगा और धीरे-धीरे अन्य योजनाओं में इसे अमल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल से यह अनिवार्य होगा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के खर्चे को सीएजी द्वारा तैयार जिला स्तर के पैनल में शमिल एक चार्टर्ड लेखाकार द्वारा प्रमाणित किया जाए ।

-
पटना उच्च न्यायालय ने सबूतों के अभाव में २३ आरोपियों को बरी कर दिया है, जिन्हें निचली अदालत ने दोषी पाया था। भोजपुर की अतिरिक्त जिला और सत्र अदालत ने १९९६ में बथानी टोला नरसंहार मामले में तीन लोगों को मृत्युदंड और २० को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इस कांड में कमजोर वर्ग की महिलाओं और बच्चों सहित २१ लोगों की हत्या कर दी गई थी। न्यायमूर्ति एन.पी सिंह और न्यायमूर्ति ए.के. सिंह की पीठ ने इस घटना से संबंधित सुनवाई और रिकॉर्ड देखने के बाद सभी दोषियों को बरी कर दिया। एक रिपोर्टः-

पटना उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है कि दोषियों को बचाने के लिए पुलिस अनुसंधान कार्य जोर-शोर तरीके से पूरा किया गया। न्यायालय ने भोजपुर के बथानी टोला नरसंहार के सभी कई २३ दोषियों की सजा रद्द करते हुए कहा है कि जांच के दौरान पुलिस असली अपराधियों को पकड़ नहीं पाई जिनको पकड़कर मुकदमा चलाया गया उनके खिलाफ साक्ष्य सही नहीं पाया गया। अदालत ने अभियोजन के तौर-तरीकों पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि अभियोजन पक्ष इस मामले को साबित करने में पूरी तरह विफल रहा। बथानी टोला नरसंहार के २३ परिवार पटना उच्च न्यायालय के फैसले के बाद परेशान हैं। वे इस निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से मैं कृष्ण कुमार लाल।

-
अमरीका के शिक्षाविद जिम योंग किम विश्व बैंक के नये अध्यक्ष होंगे। कोरियाई मूल के अमरीकी नागरिक किम को नाइजीरिया के विदेश मंत्री नोजी ओकंजो इवीला से चुनौती मिली थी लेकिन आखिरकार विश्व बैंक के निदेशक मण्डल ने जिम को ही अध्यक्ष चुना । पेशे से डाक्टर ५२ वर्षीय किम विकासशील देशों में स्वास्थ्य के मुद्दों के विशेषज्ञ हैं। विश्व बैंक की अध्यक्षता हमेशा से ही अमरीका को मिलती रही है। इस समय विश्व बैंक के अध्यक्ष अमरीका के रॉबर्ट जोएलिक हैं जिनका पांच साल का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है।
-
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि संयुक्त अरब अमारात की उनकी यात्रा सार्थक और उपयोगी रही है। संयुक्त अरब अमारत की अपनी तीन दिन की यात्रा के समापन पर कल शाम आबूधाबी में संवाददाता सम्मेलन में श्री कृष्णा ने कहा कि दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा प्राथमिकता का क्षेत्र है और भारत को अपनी बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में संयुक्त अरब अमारात से काफी उम्मीदें हैं। ब्यौरा हमारे संवाददाता सेः-

आबूधाबी में पत्रकारों से बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा भारत के लिए प्राथमिकता है। उन्होंने संयुक्त अरब अमारात में भारत की बढ़ती जरूरतों के लिए ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की पुरजोर वकालत की। संयुक्त अरब अमारात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जाईद नाहयान ने भारत को अपना सामरिक सहयोगी देश बताया और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का आश्वासन दिया। दोहरे कराधान से बचने के कानून में संशोधन के साथ दोनों देश अपने नागरिकों की समस्याओं के हल संयुक्त समिति के गठन पर राजी हुए। श्री कृष्णा ने खाड़ी क्षेत्र के भारतीय राजदूतों से परामर्श किया साथ ही वे आबूधाबी में भारतीय श्रमिकों और प्रवासी भारतीयों से भी मिले और उनकी योजना की सराहना की। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार आबूधाबी।

-
श्रीलंका में युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में तमिलों के पुनर्वास और राजनीतिक प्रक्रिया का मौके पर जायजा लेने के लिए भारत के १२ सदस्यों का संसदीय प्रतिनिधिमण्डल कल रात कोलम्बो पहुंचा। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमण्डल शनिवार तक श्रीलंका के दौरे पर रहेगा। प्रतिनिधिमण्डल में भारतीय जनता पार्टी, बीजू जनता दल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस, जनता दल युनाईटेड और समाजवादी पार्टी समेत विभिन्न दलों के सांसद शामिल हैं जो श्रीलंका के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे। हमारी संवाददाता ने खबर दी है कि प्रतिनिधिमण्डल के दौरे में मानिक फार्म का आईडीपी कैम्प, बावुनिया, मुलाइतुवु, जाफना, कांकेसंथुराई, कालूतारा, डिकोया, हट्टन और बट्टीकोलाव शामिल हैं।

श्रीलंका के उप विदेश मंत्री निर्मल परेरा ने १२ सदस्यीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का बंदरनायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्वागत किया। अपने छह दिवसीय यात्रा के दौरान सुषमा स्वराज के नेतृत्व में संसदीय दल श्रीलंका के युद्ध प्रभावित उत्तरी क्षेत्र के अलावा पूर्वी और मध्य श्रीलंका का दौरा करेंगे। आज श्रीलंकाई के पार्लियामेंट में यहां के सांसदों और नेताओं से बातचीत तथा तमिल राजनैतिक पार्टियों से भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ विशेष मुलाकात तय की गई है।आकाशवाणी समाचार के लिए कोलम्बो से कंचन प्रसाद।

-
खाड़ी सहयोग परिषद के छह देशों की आज कतर की राजधानी दोहा में विशेष बैठक हो रही है जिसमें अबू मूसा द्वीप को लेकर संयुक्त अरब अमारात और ईरान के बीच विवाद पर चर्चा की जाएगी। संयुक्त अरब अमारात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान ने आबूधाबी में संवाददाताओं को बताया कि इस विवाद को बातचीत या अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता से सुलझाया जाना चाहिए। ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के पिछले हफ्ते अबूमूसा द्वीप के दौरे के बाद तनाव भड़क उठा। अबूमूसा उन तीन द्वीपों में से एक है जिनपर संयुक्त अरब अमारात और ईरान दोनों ही दावा करते हैं। ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेह ने खाड़ी देशों से कहा है कि मामले का पेंचीदा न बनाये। उन्होंने कहा कि उनका देश संयुक्त अरब अमारात के साथ अच्छे संबंध रखना चाहता है और सभी गलतफहमियों को आपसी बातचीत से सुलझाया जा सकता है।

-
भारत ने ब्रिटेन को चेतावनी दी है कि अगर ब्रिटिश सरकार ने भारत के सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवरों को प्रभावित करने वाले कड़े वीजा नियम लागू किये तो भारत की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियां अपना कारोबार यूरोप के अन्य देशों में ले जाएगी।

-

पुलित्ज+र पुरस्कारों की घोषणा न्यूयार्क में कर दी गई है। न्यूयार्क टाइम्स को विश्लेषणात्मक और अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता के लिए दो पुरस्कार मिले है। खोजी पत्रकारिता के लिए एसोसियेटिड प्रैस को न्यूयार्क पुलिस की जासूसी कार्यशैली पर खबरें देने के लिए पुरस्कार दिया गया है जबकि फिलाडेल्फिया इंकवायर्र को शहर के स्कूलों में हिंसा को उजागर करने के लिए जनसेवा की श्रेणी का पुरस्कार मिला है। दो ऑन लाइन संगठनों पोलिटिको और हफिंग्टन पोस्ट को पत्रकारिता के पुरस्कारों के लिए चुना गया है।

-
आई पी एल-ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट में डेल्ही डेयर डेविल्स ने मुम्बई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया है। डेल्ही डेयर डेविल्स के स्पिनर गेंदबाज शाहबाज नदीम को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। कल मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १९ ओवर और दो गेदों पर सिर्फ ९२ रन बनाए। जवाब में डेलही डेयर डेविल्स ने ३१ गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला डेक्कन चाजर्स से और बंगलौर में रॉयल चैलेंजर्स का मुकाबला पुणे वारियर्स से होगा।
-

समाचार पत्रों से

देश की आंतरिक सुरक्षा पर कल राजधानी में हुए मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन से जुड़ी खबरें आज के कई अखबारों में अलग-अलग सुर्खियों से छपी हैं। जनसत्ता ने लिखा है- आंतरिक सुरक्षा के सामने गंभीर चुनौतियां, प्रधानमंत्री ने कहा- राज्यों को सभी संस्थागत साधन मिलेंगे।
पंजाब के जालंधर में एक फैक्टरी की इमारत गिरने से पांच मजदूरों की मौत और सौ से ज्यादा मजदूरों के मलबे में दब जाने को अमर उजाला ने मुखपृष्ठ पर जगह दी है।
काबुल में हालात सुधरने और सुरक्षाबलों द्वारा ३६ तालिबान आतंकवादियों को मार गिराए जाने की खबर भी कई समाचारपत्रों में है।
शीर्ष सैन्य कमांडरों के तीन दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन कल रक्षामंत्री ए के एंटनी ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चिन्ता का विषय करार देते हुए सुरक्षा बलों से सजग रहने को कहा- इस समाचार को राष्ट्रीय सहारा ने महत्व दिया है। ब्रिटिश अखबार डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक एक अध्ययन में पाया गया है कि पुरुषों की तुलना में ३० वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं ज्यादा ईमानदार और पुरुषों से अधिक नैतिक होती हैं। वे अन्य लोगों पर असर डालने वाले मामलों में ज्यादा अच्छे फैसले लेती हैं।
0815 HRS
17th April, 2012
THE HEADLINES
  • Prime Minister calls for joint and coordinated efforts by the Centre and States to fight terrorism.
  • Counting of votes for 272 wards of three newly constituted Municipal Corporations of Delhi, is underway.
  • Korean-American health expert Dr. Jim Yong Kim to be new President of the World Bank.
  • Pulitzer Prizes announced; The New York Times wins two prizes for explanatory and international reporting.
  • In IPL cricket; Delhi Daredevils beat Mumbai Indians by 7 wickets in a league match at Mumbai.
{}<<<>>>{}
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has called for joint and coordinated efforts by the Centre and States to tackle the challenges of terrorism, whatever its origin, whether internal or external. Inaugurating the annual conference of Chief Ministers on internal security in New Delhi yesterday, Dr. Singh said, there is no question that the burden of the fight against terrorism falls largely on the states machinery. He said, the Centre is ready to work with the states to put into place strong and effective institutional mechanisms to tackle this problem.
"Today, terrorist groups are nimble, more lethal than ever before and increasingly networked across frontiers. Accurate and timely intelligence is a prime necessity if we are to defeat terrorism, preventing it and countering it."
The Prime Minister warned that threats from terrorism, left wing extremism, religious fundamentalism and ethnic violence persist in the country. Dr. Singh said, the proposed National Counter Terrorism Centre will be discussed on the May 5th in a separate meeting as suggested by some Chief Ministers.
{}<<<>>>{}
Counting of votes for 272 wards of three newly constituted Municipal Corporations of Delhi is underway. Elections to these wards were held on Sunday in which 55 percent polling was recorded. The Delhi State Election Commission has set up 33 counting Centres across the city for which elaborate security arrangements have been made. It will decide the fate of over 2,400 candidates who contested the elections. For the first time, 50 per cent seats are reserved for women in each Municipal Corporation.
Meanwhile, in Maharashtra, the Indian National Congress has emerged as the single largest party in the maiden elections conducted to the elevated civic body of the Chandrapur Municipal Corporation. Out of a total of 66 seats, the Congress has bagged 26 while the Bharatiya Janata Party has won 18.
{}<<<>>>{}
Union Rural Development Minister, Jairam Ramesh has said that the Comptroller and Auditor General, CAG will audit all rural development expenditures in the country from the year 2007 to 2011. Talking to reporters in New Delhi yesterday, Mr. Ramesh said that the performance audit of the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act, the MGNREGA for all the states will be placed before Parliament by the end of the winter session this year. The Minister said, audit of the Indira Aawas Yojana will also be taken up next year and that the audit system will be extended to other schemes gradually.
{}<<<>>>{}
The Patna High Court has acquitted all 23 persons, in the Bathani Tola massacre, due to lack of evidence. Earlier, the Additional district and sessions Court, Bhojpur had sentenced three persons to death and life imprisonment to 20 for the 1996 massacare at Bathani Tola in Bhojpur district of Bihar. The convicted persons had challenged this judgment in the High Court. Our correspondent reports that 21 people, mainly women and children, were massacred in the carnage.
{}<<<>>>{}
In Andhra Pradesh, the police have completely lifted the curfew imposed at Madannapet and Saidabad areas of the old city of Hyderabad following improvement in the situation. However, Section 144 of the Indian Penal Code has been put in force in these areas prohibiting gathering of five or more persons at any place. These restrictions will be in place for four more days. Following clashes between two groups, curfew was clamped in these two areas on the 8th of this month.
{}<<<>>>{}
In Odisha, both the state government and maoists have failed to come to terms over the release of abducted ruling Biju Janata Dal MLA, Jhina Hikaka. The Andhra-Odisha Border Special Zonal Committee of CPI (Maoist), who are holding the legislator, has given a deadline till tomorrow for the release of 29 prisoners. The state government has also rejected the demand of the Maoists to withdraw all cases against the 29 prisoners. It has only advised filing of bail petitions for 17 members of the Chasi Mulia Adivasi Sangha and 8 members of the CPI (Maoist), a move already rejected by the Maoist organisation.
{}<<<>>>{}
The Reserve Bank of India, the RBI has stated that growth is likely to improve moderately in 2012-13. However, the inflation path could remain around the current levels. The bank, in its Macro-economic and Monetary Development Report for 2011-2012, yesterday said that the path of inflation in financial year 2012-13 could be sticky with high oil prices, large suppressed inflation, exchange rate pass-through, the impact of indirect tax hikes, wage pressures and structural impediments to the supply response. The RBI also said that the focus of monetary policy needs to be shifted to arrest declining growth while keeping inflation under control. The RBI will announce its annual credit policy today.
{}<<<>>>{}
Dr. Jim Yong Kim will be new President of the World Bank. According to a World Bank statement, Dr. Kim will succeed Robert Zoellick and will serve a five-year term beginning from the 1st of July. Dr. Kim is a Korean-American health expert and is President of Dartmouth College in the U.S state of New Hampshire. US Treasury Secretary Timothy Geithner in a statement said that Dr. Kim's deep development background coupled with his dedication to forging consensus will help breathe new life into the World Bank's efforts to secure fast economic growth that is widely shared.
{}<<<>>>{}
India warned the UK that its IT majors may relocate their business to other European countries, if the British government insists on tough visa rules which affect Indian IT professionals. The issue came up for discussion during the meeting of commerce and industry Minister Anand Sharma with UK secretary of state for business, innovation and skills Vince Cable and the Chancellor of the Exchequer George Osborne. However, Osborne assured Mr. Sharma that the British government has decided not to make any changes in 'intra-company transfers' for the next two years.
{}<<<>>>{}
The External Affairs Minister Mr. S.M.Krishna has said his visit to the UAE has been productive and fruitful. He sought UAE support in meeting India’s energy demands and called for investments by the UAE in India. Mr. Krishna presided over the 10th round of the India-UAE Joint Commission meeting during which two agreements were signed. More from Our West Asia Correspondent;
"At a press conference in Abu Dhabi after the Joint Commission meeting, the External Affairs Minister said energy security is a priority area and India looks forward to UAE for meeting its growing energy requirements. Shri Krishna also sought UAE investment in the infrastructure sector in India. The UAE Foreign Minister Sheikh Abdullah Bin Zayed Nahyan said ,UAE considers India as its strategic partner. During Mr. Krishna’s visit, 10th round of JCM on trade and economic co-operation was held after a gap of five years. Agreement on amendments in the avoidance of double taxation treaty and setting up of a joint committee on Counsellar issues was signed. Atul Tiwary, AIR News

{}<<<>>>{}
A 12-member multi-party Parliamentary delegation reached the Sri Lankan capital Colombo last night for an on-ground assessment of the resettlement of war affected Tamil civilians and the political process in the war-torn areas. The delegation led by the Leader of Opposition in the Lok Sabha, Sushma Swaraj, will be touring the island nation till Saturday. Our correspondent has filed this report;
"The delegation led by Sushma Swaraj, , will travel to different parts of Sri Lanka, including its Northern, Eastern, Central and Western Provinces. The primary focus of the delegation will, be in the areas recovering from 30 years of conflict in the North and East where development assistance projects for the resettlement and rehabilitation of IDPs and reconstruction of areas affected by the conflict are being undertaken by India. Today the Parliamentary delegation is scheduled to visit the Sri Lankan Parliament and interact with the MPs there. Most importantly, it will be meeting the representatives of the Tamil National Alliance (TNA) and other Tamil groups in Sri Lanka this afternoon. KANCHAN PRASAD, AIR NEWS, COLOMBO."
{}<<<>>>{}
The Pulitzer Prizes for 2012 have been announced. The New York Times has won two Pulitzers, for explanatory and international reporting. The Associated Press, won a Pulitzer Prize for investigative reporting for documenting the New York Police Department's spying on Muslims. A second Pulitzer for investigative reporting went to The Seattle Times for a series about accidental methadone overdoses among patients with chronic pain. The Philadelphia Inquirer was honored in the public service category for its examination of violence in the city's schools.
{}<<<>>>{}
Delhi Daredevils defeated Mumbai Indians by 7 wickets in a league match of the IPL Twenty-20 cricket tournament at Wankhede Stadium in Mumbai last night. Delhi's decision to bowl first paid full dividend as Mumbai were bundled out for a meagre 92 in 19.2 overs. In reply, Delhi successfully chased the target with 31 balls to spare. In today's fixtures, Rajasthan Royals will take on Deccan Chargers at Jaipur, while Royal Challengers Bangalore will clash with Pune Warriors at Bangalore.

{}<<<>>>{}
TODAY'S NEWSPAPERS
  • Yesterday's Chief Minister's Conference on Internal Security, which discussed the proposed National Counter Terrorism Centre, and the opposition it drew from some Chief Ministers, is a top story in today's Press. "Non-UPA Chief Ministers join hands to fight 'overbearing' Centre" - writes the Times of India. "Non-Congress CMs hit out at Centre" reports the Statesman.
  • The cartoon on Mamta Banerjee and her colleagues that was recently posted on the net, resulting in the arrest of a Jadhavpur University Professor, also gets prominence. The Asian Age writes that leading scientists and world activists, such as Noam Chomsky, Aruna Roy and Nikhil Dey have written to Dr. Manmohan Singh, seeking his intervention on such similar arrests.
  • The recent coordinated 18-hour-long Taliban attacks in Kabul receive mention in the press. The Times of India, quotes Afghan President Hamid Karzai, who said that the attacks show a failure by Nato and Afghanistan Intelligence. The paper adds that captured militants confessed that the assault was carried out by the Haqqani network, operating along Afghan's Border with Pakistan.
  • Regarding results of the Civic body polls for 3 Delhi Muncipal Corporation; the Asian Age writes that the trends of the results are expected by 12 noon and the final tally should be out by 3 pm.
  • The Indian Express writes that India's youngest-ever pugilist to have qualified for the London Olympics, Assam's Shiv Thapa has been promised a reward of rupees Ten lakhs from Assam Chief Minister, Tarun Gogoi.
  •  The Times of India reports that the Union Ministry of Envoironment and Forests has banned the use of live animals in experiments and dissections in educational and research institutions, and has urged the use of alternatives, like computer simulation.
{}<<<>>>{}
Railway Minister Mukul Roy has said that the safety and security of passengers will continue to be the highest priority of the Indian Railways. Mr. Roy was addressing the 57th Annual Railway National Awards Function 2012 in New Delhi yesterday. 
१७.०४.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • भारतीय रिज+र्व बैंक ने वृद्धि की गति बढ़ाने के लिए रेपो रेट आधा प्रतिशत घटाई। बैंक रेट भी आधा प्रतिशत घटी। ऋण की मासिक किस्तें सस्ती होंगी।
  • मुम्बई में आदर्श हाऊसिंग घोटाला जांच समिति ने कहा, इमारत की ज+मीन महाराष्ट्र सरकार की है। सेना की नहीं।
  • दिल्ली नगर निगमों के चुनाव में भाजपा आगे। अंतिम परिणाम आज शाम तक।
  • ओड़ीशा में माओवादियों ने अपहृत बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका की रिहाई के बदले  २९ बंदियों को छोड़ने की मांग पर राज्य सरकार से आज शाम तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा।
  • तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स में एक सौ पचास अंक से अधिक का उछाल। डॉलर के मुकाबले रूपया पांच पैसे मजबूत। एक डॉलर ५१ रूपये ६२ पैसे का हुआ।
                    -----
    रिजर्व बैंक ने तीन वर्ष में पहली बार मुख्य ब्याज दर में कटौती की है। रेपो दर में आधा प्रतिशत की कटौती की गई है।  आज, चालू वित्त वर्ष के लिए मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर डी० सुब्बाराव ने कहा कि रेपो दर को मौजूदा साढ़े आठ प्रतिशत से घटाकर आठ प्रतिशत किया जा रहा है। रेपो दर, पर बैंक, रिजर्व बैंक से उधार लेते हैं। इस कटौती से बैंक दर आधा प्रतिशत  घटकर नौ प्रतिशत रह गई है। नकद आरक्षी अनुपात में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह चार दशमलव सात-पांच प्रतिशत ही रहेगा। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर सात दशमलव तीन प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
    ऋण नीति की घोषणा करते हुए श्री सुब्बाराव ने कहा कि नकदी की स्थिति  संतोषजनक दिशा की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिरता के लिए ईंधन के दाम बढ़ाने की जरूरत है।
मार्च २०१० से अक्टूबर २०११ के बीच लगातार १३ बार अपनी प्रमुख दरें बढ़ाने के बाद रिजर्व बैंक ने देश की विकास की गति में आ रहे धीमेपन को दूर करने के लिए इन दरों में कटौती की है।
    आर्थिक विशेषज्ञ परंजय गुहा ठाकुरता ने आकाशवाणी को बताया कि इससे निवेश का माहौल सुधरेगा।
    
कुछ महीना से मुद्रा स्फीति कम दिखाई दिया तो इसलिए अब फिर ब्याद दर कम करने का ये जो मौद्रिक नीति है। ये इनका कोशिश है कि ब्याज दर कम हो जाए। अगर ब्याज दर कम हो जाएगा तो हमारे जो उद्योगपति हैं वो ज्यादा निवेश करेंगे और अगर निवेश करेंगे, नया नौकरी होने का संभावना है।
----
    आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने कहा है कि जिस जमीन पर यह विवादित इमारत बनी है, वह महाराष्ट्र सरकार की है, सेना की नहीं। आज महाराष्ट्र विधानसभा में पेश इस आयोग की अन्तरिम रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह इमारत युद्धवीरों और करगिल शहीदों की पत्नियों के लिए    आरक्षित नहीं थी।  दो सदस्यीय आयोग ने पिछले शुक्रवार को सरकार को अपनी अन्तरिम रिपोर्ट सौंपी थी। इस आयोग की    अध्यक्षता बम्बई उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जे० ए० पाटिल कर रहे हैं और इसमें राज्य के पूर्व मुख्य सचिव पी० सुब्रहमण्यम शामिल हैं। ऐसे आरोप थे कि आदर्श सोसायटी को यह जमीन राज्य सरकार ने आवंटित की थी, जबकि यह रक्षा मंत्रालय की जमीन थी और इस पर प्रशासनिक और पर्यावरण सम्बन्धी नियमों की अनदेखी करके इमारत बनाई गई। राज्य सरकार ने कुछ महीने पहले यह आयोग नियुक्त किया था और इससे जमीन के मालिकाना हक और आरक्षण के मुद्दों पर अन्तरिम रिपोर्ट देने को कहा था।
                    -----
    प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने केन्द्र, गंगा नदी वाले राज्यों, नागरिक समाज और उद्योगों से गंगा को साफ करने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया है। वे आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय गंगा नदी थाला की बैठक की अध्यक्ष्ता कर रहे थे। उन्होंने गंगा नदी को साफ करने के अब तक के प्रयासों के बहुत सफल न रहने पर चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इसमें सफलता प्राप्त करने के लिए पूरी निष्ठा और दृढ़ता के साथ काम करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सम्बद्ध पक्षों को एक तरफ गंगा और उसके थाले के पर्यावरण और पारिस्थितिक संरक्षण की आवश्यकता और दूसरी तरफ विकास की जरूरतों के बीच सही संतुलन कायम करना है।
    प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि सीवर के गंदे पानी और औद्योगिक प्रदूषण से सम्बन्धित स्थिति का आकलन करें और राष्ट्रीय गंगा नदी थाला प्राधिकरण में रिपोर्ट पेश करें।
                              ------
    गृहमंत्री पी० चिदम्बरम ने कहा है कि अनुसूचित जातियों और  जनजातियों के विकास और उनकी हालत में सुधार किये बिना, देश प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियां और जनजातियां देश की आबादी का कुल २५ प्रतिशत हैं और आबादी का इतना बडा हिस्सा पीछे नहीं छोड़ा जा सकता। वे आज नई दिल्ली में अनुसूचित जातियों और  जनजातियों पर ज्यादतियां रोकने सम्बन्धी कानून के कारगर अमल पर राज्यों के गृह मंत्रियों के सम्मेलन का उद्घाटन कर रहे थे। श्री चिदम्बरम ने इस बात पर चिन्ता व्यक्त की कि दलित लोगों की थानों में सुनवाई नहीं होती। उन्होंने इसे अस्पृश्यता का एक नया रूप बताया। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन अनुसूचित जातियों और जनजातियों पर ज्यादतियां रोकने के लिए बहुत कुछ कर सकता है। गृहमंत्री ने कहा कि अगर जिला मजिस्ट्रेट दृढ़ हों तो वे दलितों की स्थिति में सुधार के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। 
---
    ओडिशा में माओवादियों ने धमकी दी है कि अगर २९ कैदियों को छोड़ने की उनकी मांग कल तक पूरी न की गई, तो वे कड़ा कदम उठायेंगे। माओवादियों ने बीजू जनता दल के विधायक झिना हिकाका को २४ मार्च से बंधक बनाया हुया है। एक नये ऑडियो संदेश में सीपीआई माओवादी की आंध्र-ओडिशा सीमा क्षेत्र समिति की कमांडर अरूणा ने कहा है कि राज्य सरकार को मीडिया के सामने आज शाम पांच बजे तक अपना रुख स्पष्ट करना होगा और रिहा किये जाने वाले बंदियों के नामों की पूरी जानकारी देनी होगी। अरूणा ने कहा कि अपहृत विधायक सुरक्षित हैं, लेकिन कल शाम तक अगर कैदियों को रिहा न किया गया, तो किसी भी अनहोनी के लिए ओडिशा सरकार जिम्मेदार होगी।
    राज्य सरकार ने पहले कहा था कि वह २५ कैदियों को जमानत पर रिहा करने को तैयार है। इनमें से १७ सीपीआई माओवादी के गुट चासी मुलिया आदिवासी संघ के हैं।
---
    संचार और सूचना टैक्नोलोजी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि सरकार लोगों को सशक्त बनाने के लिए देश में आवश्यक सूचना टैक्नोलोजी ढांचा तैयार कर रही है। आज नई दिल्ली में विश्व सूचना टैक्नोलोजी मंच की बैठक का उद्घाटन करते हुए श्री सिब्बल ने कहा कि देश में हर ग्राम पंचायत को ब्रॉडबैण्ड कनेक्टीविटी उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय ऑप्टीकल फाइबर नेटवर्क कायम करने की सरकार की योजना अगले ढाई वर्ष में पूरी हो जायेगी।
    श्री सिब्बल ने कहा कि भारत में ९० करोड़ से अधिक मोबाइल फोन कनेक्शन होने के बावजूद अब भी मोबाइल फोन के लिए बड़ा बाजार है। उन्होंने कहा कि देशभर के तीस हजार कॉलेजों को जोड़ने वाला राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क पूरा होने से छात्रों को बहुत सहायता मिलेगी।
                -----
    बिहार सरकार ने बथानी टोला नरसंहार मामले में पटना उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रविन्द्र कुमार ने आकाशवाणी को बताया कि इस मामले से संबंधित सभी दस्तावेज इकट्ठा करने के लिए भोजपुर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दे दिये गए हैं। निचली अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए २३ लोगों को, पटना उच्च न्यायालय ने सबूतों के अभाव में, कल बरी कर दिया था। १९९६ में राज्य के भोजपुर जि+ले में बथानी टोला में हुए नरसंहार के लिए अतिरिक्त जि+ला और सत्र न्यायालय ने तीन लोगों को मौत और बीस को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।
                    -----
     पंजाब के जालन्धर शहर में कम्बल बनाने वाले एक तिमंजिला कारखाने की इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या छह हो गई है। मृतकों की सख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि अभी तक पता नहीं चला है कि कितने लोग मलबे में दबे हैं। रविवार रात तक साठ मजदूर निकाल लिये गए थे। हमारे जालन्धर संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है।

इस दर्द नाक घटना में करने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि ३६ घंटे बीत जाने के बाद भी मलबे में दबे मजदूरों की सही गिनती के बारे में पता नहीं चल सका है। इस दौरान फैक्ट्री मालिक शीतल विच को कल सांय आई सी पी की धारा ३०४ एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरतार कर लिया गया है। राज्य सरकार ने उन सभी के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने के हुकुम दिए हैं। जो इस हादसे में दोषी पाये जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल भी कल इस स्थिति का खुद जायजा लेने के लिए जालंधर पहुंच रहे हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार से राष्ट्रीय आपदा प्रक्रिया बल की और टीमें भेजने का आग्रह किया है, ताकि बचाव कार्य में और तेजी लायी जा सके। राजेश बाली, आकाशवाणी समाचार, जालंधर।
-----
     सीबीआई ने  टैट्रा ट्रक मामले में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड - बी ई एम एल - के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक वी० आर० एस० नटराजन से पूछताछ की है। सीबीआई ने उन्हें इन ट्रकों की खरीद प्रक्रिया के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया था। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री नटराजन को केवल कुछ नुक्ते स्पष्ट करने के लिए बुलाया गया था, वे इस मामले में अभियुक्त नहीं हैं।
    १९९७ में ब्रिटेन की कंपनी टैट्रा सिपोक्स यू के ने बी ई एम एल के साथ ये ट्रक सप्लाई करने का सौदा किया था। बताया जाता है कि यह सैनिक साज सामान खरीदने के नियमों का उल्लंघन था क्योंकि इन नियमों के अनुसार कोई भी सामान सीधे केवल निर्माता से ही खरीदा जाना चाहिए।
----
    दिल्ली के तीनों नवगठित  नगर निगमों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है। कुल २७२ वार्डों में से अस्सी के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं और भाजपा ने ४९ सीटें जीत ली हैं। कांग्रेस को १९ स्थान हासिल हुए हैं। आठ निर्दर्लीय उम्मीदवार भी जीते हैं। बहुजन समाज पार्टी के दो और जनता दल यूनाईटेड तथा इंडियन नेशनल लोकदल के एक-एक उम्मीदवार को भी विजय हासिल हुई है।
        ताजा रूझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी एक सौ ३० और कांग्रेस के उम्मीदवार ८० स्थानों पर आगे है। बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य दलों के उम्मीदवारों ने ५४ निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त बना ली है।
    दक्षिण दिल्ली निगम की एक सौ चार में से ४३ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी या तो जीत चुकी है या आगे है। कांग्रेस  ३२ जगहों पर बढ़त बनाये हुए है। इस निगम में अन्य दलों के उम्मीदवार २० वाडोर्ं में आगे है।
    पूवी दिल्ली निगम की ६४ पर दोनों दलों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। भाजपा २८ सीटों पर या तो जीत रही है या आगे है। कांग्रेस २३ वार्डों में आगे है।
    उत्तरी दिल्ली निगम में भारतीय जनता पार्टी एक सौ चार में से ५९ सीटों पर आगे है। कांग्रेस की बढ़त २५ सीटों पर है। निर्दलीय तथा अन्य दलों के उम्मीदवार १२ वार्डों में बढ़त बनाये हुए हैं।
    चुनाव परिणामों पर कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा है कि ये तो केवल नगर निगम चुनावों के नतीजे हैं।

पिछली बार भी एम सी डी में भारतीय जनता पार्टी जीती थी, लेकिन असेम्बली में कांग्रेस आयी और उसके बाद पार्लियामेन्ट की सातो सीटें कांग्रेस ने जीतीं। एम सी डी के इस चुनाव को सिर्फ एम सी डी का चुनाव समझकर ही देखना चाहिए।

    भारतीय जनता पार्टी के एम वैंकेया नायडू ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम में भाजपा के सुशासन के कारण ये परिणाम मिले हैं।
 एक एम सी डी में भारतीय जनता पार्टी का बढ़िया शासन, दूसरा कांग्रेस में हर स्तर पर ज+बरदस्त भ्रष्टाचार और घोटालों की संख्या, तीसरा बढ़ते दाम। ये तीन मुद्दे में हैं जो कांग्रेस के हार और भाजपा की जीत के मुख्य कारण रहे।
...............
    राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष ने ११ विधायकों की एक समिति गठित की है, जो सदन की कल की कार्रवाई के फुटेज     देखेगी, जिसके कारण आज विधानसभा में हंगामा हुआ। विधानसभा की कार्रवाई दो बार एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। अब कार्रवाई समिति द्वारा रिपोर्ट पेश किये जाने के बाद शुरू होगी। विपक्ष और सत्तारूढ़ दोनों दलों ने कल सदन में की गई असंसदीय टिप्पणियों की कड़ी निन्दा की।
----
    ओड़िशा में सम्बलपुर जिले में कल रात हुई एक सड़क दुर्घटना में आठ लोग मारे गए और तेरह घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटना रेंगाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरपाली गांव के पास हुई जब २१ लोगों को ले जा रही एक बुलेरो जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बचा लिया।
-----
    निर्वाचन आयोग ने झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी को राज्यसभा के दो सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव के दौरान गड़बड़ियों के बारे में शिकायत प्राप्त करने के लिए एक शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष और २४ घंटे चलने वाला कॉल सेन्टर खोलने का निर्देश दिया है। इन दोनों सीटों के लिए चुनाव अगले महीने की ३ तारीख को होगा। इसके लिए कल अधिसूचना जारी की जा चुकी है। झारखंड  से राज्यसभा की दो सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव पर, धन बल का इस्तेमाल करने के आरोपों के कारण, पिछले महीने रोक लगा दी गई थी।  
-----
    असम में अगले शुक्रवार को राज्य विधानसभा की प्लेटिनम जुबली समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिसपुर सचिवालय परिसर में आयोजित होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के भाग लेने का भी कार्यक्रम है।
    इस बीच, प्रधानमंत्री के गुवाहाटी दौरे के दिन प्रतिबंधित उल्फा के बंद को देखते हुए राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और कहा कि वह सुरक्षा में किसी भी तरह की ढील नहीं होने देंगे। असम विधानसभा की पहली बैठक ७ अप्रैल १९३७ में हुई थी।
----
    इलाहाबाद उच्च न्यायालय म,ें आज ११ नये न्यायाधीशों ने अतिरिक्त न्यायाधीशों के तौर पर शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश सैयद रफत आलम ने नये जजों को शपथ दिलाई। अब इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जजों की कुल संख्या ८५ हो गई है। न्यायालय में जजों की स्वीकृत संख्या एक सौ साठ  है।
                            -----
    योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोन्टेक सिंह अहलुवालिया ने कहा है कि मई तक मुद्रास्फीति कम हो जायेगी और देश की अर्थव्यवस्था फिर से विकास के रास्ते पर चल पड़ेगी। आज बंगलौर में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददताओं से अलग से बातचीत में उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में कमी किया जाना, इस बात का संकेत है कि ब्याज दर का समायोजन करके अर्थव्यवस्था को सहारा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि योजना आयोग १२वीं पंचवर्षीय योजना में अधिक वृद्धि दर के वास्ते समग्र नीति तैयार कर रहा है। यह नीति मई-जून तक तैयार हो जायेगी और राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा इसे सितम्बर तक मंजूर किये जाने की उम्मीद है। श्री मोन्टेक सिंह अहलुवालिया ने आशा व्यक्त की कि चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर साढ़े सात प्रतिशत हो जायेगी।  १२वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में वृद्धि के लक्ष्य के बारे में उन्होंने कहा कि अगर हम कड़ी मेहनत करें तो ९ प्रतिशत वृद्धि दर हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बुनियादी ढांचे में निवेश, कौशल विकास और कृषि ऐसे प्रमुख क्षेत्र हैं, जिन्हें १२ वी ंयोजना अवधि में सरकार का पूरा समर्थन मिलेगा।
----
     वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि भारत को विश्व अर्थव्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहने की जरूरत है। आज नई दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ सी आई आई की वार्षिक आमसभा तथा राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों की तरह भारत भविष्य में भी ऐसी हर स्थिति का सामना कर सकता है। वित्तमंत्री का कहना था कि आर्थिक संकट से बाहर निकलने की दुनिया की रतार और कुछ यूरोपीय देशों के ऋण संकट का समाधान, बहुत कमजोर तथा अनिश्चित रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व का वित्तीय संकट सितम्बर २००८ में सामने आया था और इसका असर भारत की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा था। सरकार ने अर्थव्यवस्था को बढावा देने के तीन पैकेज दिए। भारत २००९-१० और २०१०-११ में आठ दशमलव चार प्रतिशत की आर्थिक प्रगति का रिकार्ड बना पाया। पिछले वित्त वर्ष में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में अनुमानित छह दशमलव नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई। भारतीय अर्थव्यवस्था की धीमी विकास दर का कारण औद्योगिक और कृषि क्षेत्र का कमजोर प्रदर्शन रहा।
-----
     बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज लगातार दूसरे दिन १८ अंक बढ़कर खुला। रिज+र्व बैंक की चालू वित्त वर्ष के लिए मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद इसमें और सुधार हुआ । अब से कुछ देर पहले यह १९८ अंक बढ़कर १७ हजार ३५० पर था।
    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी भी ६१ अंक बढ़कर ५ हजार २८७- पर था।
          आज सवेरे जापान के निक्कई और हांगकांग के हेंगसेंग में भी बढ़त रही। कल अमरीका के डाउजोन्स में भी वृद्धि दर्ज की गई।
    रूपये की कीमत में आज डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की वृद्धि हुई। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत ५१ रूपये ६२ पैसे हो गई।
    एशियाई कारोबार में तेल के दाम मिले जुले रहे। न्यूयार्क के मई की डिलीवरी वाले तेल के दाम तीन सेंट बढ़कर एक सौ दो डॉलर ९६ सेंट प्रति बैरल हो गए। जून की डिलीवरी के लिए ब्रैंट नार्थ सी के दाम ३८ सेंट कम हो कर एक सौ १८ डॉलर तीस सेंट प्रति बैरल हो गए।
----
     मध्य प्रदेश के भागीरथ कृषक अभियान के जल संरक्षण प्रयासों को  संयुक्त  राष्ट्र पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह अभियान  देवास जि+ले में २००६ में शुरू किया गया था। जल संरक्षण का भागीरथ कृषक अभियान का तरीका विश्व में तीन अभिनव तरीकों में से एक माना गया है।  संयुक्त राष्ट्र, जल क्षेत्र संरक्षण में उत्कृष्ट काम के लिए पुरस्कार देता है। इस साल के पुरस्कार का विषय था -  खाद्य सुरक्षा के लिए जल।    
देवास जिलें में भागीरथ कृषक अभियान के तहत किसानों द्वारा लगभग आठ हजार विभिन्न आकारों के तालाबों को निर्माण किया गया है। इन सिंचाईं तलाबों को रेवा सागर नाम दिया गया है। कई तालाब ऐसें है जिनसे सौ एकड़ क्षेत्र तक सिचाई की जा रही है। इन सिंचाई तालाबों से देवास में अब तक करी चालीस हजार हेक्टर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित हुई है। अभियान का खास पहलू यह है कि सिंचाई तालाबों को निर्माण किसानों द्वारा स्वयं के संसाधनों से किया गया है। भागीरथ कृषक अभियान को पांच राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी मिल चुके हैं। शारिक नूर, आकाशवाणी सामाचार, भोपाल।
-----
    भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज श्रीलंका के आर्थिक विकास मंत्री और  उत्तरी प्रांत के विकास के लिए गठित विशेष कार्य बल के प्रमुख  बासिल राजपक्षे से बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल छह दिन के श्रीलंका दौरे पर हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य विस्थापित तमिलों के लिए किये जा रहे पुनर्वास कार्यों का जायज+ा लेंगे।

भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल आज सुबह श्रीलंकाई संसद गए और वहां के सांसदों से मुलाकात की। एक घंटे से भी ज्यादा इस मुलाकात को भारतीय सांसदों ने काफी उपयोगी करार दिया। आज दोपहर बाद यहां के तमिल समुदाय के विभिन्न प्रतिनिधि समूह भारतीय प्रतिनिधिमंडल से एक अलग मुलाकात भी कर रहे हैं। जहां जातीय समस्या और उनके राजनैतिक समाधान पर लम्बी चर्चा होने की उम्मीद है। सुषमा स्वराज के नेतृत्व में सांसदों का प्रतिनिधिमंडल शांति सेना के स्मारक स्थली पर अपने श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। इस वर्ष श्रीलंका के विदेशमंत्री जी एल पीरिस के साथ एक बैठक चल रही है। जहां दोनों देशों के संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुए जाने की संभावना है। आकाशवाणी समाचार के लिए कोलम्बो से कंचन प्रसाद।

------
    भारत ने अज+रबेजान के साथ बेहतर सम्पर्क व्यवस्था के लिए अन्तर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा बनाये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बाकु में दूसरे भारत-अज+रबेजान अर्न्तसरकार आयोग की सह-अध्यक्षता करते हुए वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री ज्योर्तिादित्य सिन्धिया ने इस गलियारे के सुचारू रूप से संचालन के रास्ते में आने वाले मुद्दों और बाधाओं की पहचान करने के लिए मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया। श्री सिन्धिया ने कहा कि ऐसा गलियारा बन जाने से परिवहन की लागत और समय की बचत होगी। इस बैठक के बाद किये गये समझौते में औषधि, ऊर्जा, परिवहन, कृषि और सूचना टैक्नोलोजी जैसे सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की गई।
    श्री सिन्धिया ने दोनों देशों के बीच दोहरे कराधान को रोकने तथा आपसी निवेश संवर्द्धन और संरक्षण समझौते को जल्दी अन्तिम रूप देने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे निवेश बढ़ेगा और निवेशकों में विश्वास कायम होगा।
-----
    पाकिस्तान में सुप्रीमकोर्ट ने प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी के खिलाफ न्यायालय की अवमानना के मामले और विवादास्पद राष्ट्रीय सुलह-सफाई अध्यादेश को लागू करने के फैसले पर आज आगे कार्यवाही शुरू की। प्रधानमंत्री के वकील बैरिस्टर एतज+ाज+ अहसन ने न्यायमूर्ति नसीरूल मुल्क की अध्यक्षता में सात सदस्यों की पीठ के सामने दलीलें शुरू की।  उनके पास अपना पक्ष रखने के लिए केवल दो दिन का समय है। कल, सुप्रीमकोर्ट ने राष्ट्रीय सुलह-सफाई अध्यादेश को लागू करने के फैसले पर अमल न होने की एन ए बी की रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया था और स्पष्ट चेतावनी दी थी कि देश में कानून और संविधान का शासन चलेगा किसी एक व्यक्ति का नहीं।
----
    अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम पर अगले दौर की बातचीत पर तैयार करने के लिए प्रतिबंध और अंतर्राष्ट्रीय दबाव जारी रहेगा। उन्होंने बगदाद में होने वाली अगले दौर की वार्ता के लिए, ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेह की  सलाह का हवाला देते हुए यह बात कही। श्री सालेह ने कहा था कि ईरान अपनेपरमाणु कार्यक्रम पर पश्चिमी देशों के साथ  तभी दोबारा बातचीत करेगा, जब उस पर पाबंदियां हटा ली जायेंगी। दोनों पक्षों ने कहा है कि  वे शनिवार को इस्ताम्बूल में हुई वार्ता की प्रगति से संतुष्ट हैं।
----
    आई पी एल  २० - २० क्रिकेट टूर्नामेंट मे,ं आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला डेक्कन चार्जर्स से होगा। यह मैच शाम चार बजे खेला जायेगा। रात आठ बजे बंगलौर में दूसरे मैच में पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीम रॉयल चैलेन्जर्स बंगलौर से खेलेगी।
    कल डेल्ही डेयर डेविल्स ने मुम्बई इंडियन्स को सात विकेट से हरा दिया।     
               ---
    अजय जयराम एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। चीन में अजय ने आज पहले दौर में चीनी ताइपै के जेन हाओ सू को लगातार सेटों में २१-१९, २१-१९ से पराजित किया। दूसरे दौर में उनका मुकाबला कल हांग कांग के नॉन वेई से होगा। पी. कश्यप, एच. एस. प्रणय और समीर वर्मा पहले ही दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
    प्रतियोगिता में कल पहले दौर में सायना नेहवाल का सामना जापान की काओरी इमाबेप्पू से होगा। डबल्स में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा, मिक्स्ड डबल्स में ज्वाला और वी दीजू की जोड़ी पहले दौर में खेलेगी।                    ----
    लक्षद्वीप में आज सवेरे दो दिन का समुद्री अभ्यास शुरू हो गया है। इस का आयोजन दक्षिणी नौसेना कमान और तट रक्षक बल के कावारती  जि+ला मुख्यालय ने किया। अभ्यास में  सेना, तट रक्षक बल, भारतीय रिजर्व बटालियन, बंदरगाह प्रशासन और लक्षद्वीप पुलिस  के दस्ते भाग ले रहे हैं। तटीय सुरक्षा की तैयारियों का   परीक्षण करना, इस अभ्यास का उद्देश्य  है।
-----
    अमरीकी अंतरिक्ष संगठन नासा ने कहा है कि उसके अंतरिक्ष केन्द्र में सामान ले जाने के लिए पहली मालवाहक उड़ान इस महीने की ३० तारीख को होगी जिसका संचालन एक वाणिज्यिक कंपनी करेगी। मानव रहित माल वाहक उड़ान प्रयोग के तौर पर शुरू की जा रही है लेकिन इसकी सफलता से अंतरिक्ष उड़ान में नये युग की शुरूआत होगी।
1400 HRS
17th April, 2012
THE HEADLINES:
  • Reserve Bank of India cuts short term lending rate by 50 basis points  to boost growth;  Bank rate also reduced by 0.5 per cent; EMI of loan to fall.  
  • Adarsh panel report says the land on which the controversial building stands belongs to Maharashtra government and not the army.
  • BJP  ahead in the Delhi Municipal Corporation elections; Final results by this evening.
  • Maoists urge Odisha government to make its stand clear by this evening on their demand to release 29 prisoners in exchange of abducted BJD MLA Jhina Hikaka.  
  • Sensex gains almost 90 points  in  afternoon trade; Rupee appreciates by 5 paise to 51 rupees 62 paise against the dollar.      
  • Rajasthan Royals to clash with Deccan Chargers at Jaipur and Royal Challengers Bangalore to take on  Pune Warriors at Bangalore. 
<><><>

Making the first policy rate cut in 3 years, the Reserve Bank of
India today cut the Repo rate by 50 basis points. Announcing the Monetary Policy  for the year 2012-2013, RBI governor D Subbarao today said that the Repo Rate has been reduced by 50 basis points from 8.5% to 8%. Repo rate is the rate at which banks borrows money from the RBI.  The cash reserve ratio has been left unchanged at 4.75%. The apex bank has projected the growth rate for the current fiscal at 7.3%. It  reduced bank rate by 0.5 percent to 9 percent. While announcing the credit policy, Mr. Subbarao said that the liquidity conditions were moving towards RBI's comfort zone and added that there is a need to increase fuel prices for macro economic stability.After hiking policy rates for 13 consecutive times between March 2010 and October 2011, the apex bank today took a pause to support India’s falling growth momentum.  We spoke to business advisor  expert on economic affairs Mr.Anshuman Tiwari on RBI's Monetary  policy.

<><><>

The judicial commission of inquiry looking into the Adarsh housing scam has held that the land on which the controversial building stands belongs to
Maharashtra government  and not the army. The interim report which was tabled in the Maharashtra assembly today,has also held that the building was not reserved for war heroes and Kargil widows. The two-member panel, which submitted its interim report to the government last Friday, is headed by former Bombay High Court judge J A Patil  and includes former state Chief Secretary P Subramanian. There were allegations that the land was allotted by the state government to the Adarsh Society though it belonged to the Defence Ministry, and the building came up in violation of several civic and environmental norms. The state government had appointed the commission a few months ago seeking an interim report on the points of title and reservation. 

<><><>

Home Minister P Chidambaram today said that the country can not grow without the development and improvement in the status of Schedule Castes, and Scheduled Tribes, SCs & STs . He said SCs and STs are about 25 per cent of total population and the nation can not afford to leave behind this part of population.Inaugurating the Home Ministers' Conference on effective implementation of Prevention of atrocities against SC- ST Act in New Delhi, Mr. Chidambaram  expressed concern over the non access of Dalits to Police Stations and termed it as the changing form of untouchability.The Home Minister said that much more can be done to  prevent atrocities against SCs and STs by the local administration . He said that if District Magistrate is determined a lot of improvement can be brought in the status of Dalits.

<><><>

The Centre today expressed deep concern over the dismal rate of conviction in cases related to atrocities on Scheduled Castes and Scheduled Tribes and favoured joint action with states to ensure justice to the victims. Social Justice and Empowerment Minister Mukul Wasnik said, the conviction rate in cases of atrocities on SCs and STs in
India was between 3 to 8 per cent while pendency of such cases in court was 80 to 90 per cent.  He said, both Central and state governments should ponder upon the matter and take strong corrective steps to provide justice to the SC and ST victims of atrocities. He was addressing a conference of Home Ministers and Ministers of Social Justice of all states and Union Territories in New Delhi.

<><><>

Minister for Communications and Information Technology Kapil Sibal today said the government is creating necessary IT infrastructure in the country to empower people.  Inaugurating World IT Forum meet in New Delhi, Mr Sibal said government's scheme of National Optical Fiber Network (NOFN) for providing Broadband connectivity to each Gram Panchayat in the country will be completed in another two and half years.

"We are in the process actually connecting each Grampanchayat in this country  through the fibre optic network. But we want to go beyond the block to the Grampanchayat and in the next two and half years we are going to connect 2,50,000 Grampanchayat through the fibre optic network enormous capacity and the last mile connectivity will be done through broadband because content ultimately is a commercial exercise. "
 Mr Sibal said
India  still has a huge market for mobile phones though there are over  900 million mobile connections in the country. The minister said the  National Knowledge Network   to connect over 30,000 colleges around the country, once completed will be of immense help to students.

"We have set up a national knowledge network. This is the largest national enterprise anywhere in the world. What we going to do through this network is allow to content to flow seamlessly to every student a wherever is located and feasible to actually reform the administrative structures within the university system and allow the kind of mobility that a student needs through the semester system, through credits ,then we will ensure student has access to quality teaching no matter where the teacher is located."

<><><>

 The BJP today appeared heading for a victory in the elections to all the three newly-formed municipal corporations of
Delhi. Of the 80 results declared by State Election Commission so far, BJP has bagged a total of 49 of 272 wards in all the three corporations while Congress has won 19 seats. Eight Independents have also won, BSP 2 besides one each by JD(U) and INLD. As per the trends available, BJP is leading in 130 wards out of the total 272 wards while Congress is ahead in 80 seats. Others, including BSP, are ahead in 54 seats. In South Delhi Corporation, BJP has won or is leading in as many as 43 out of the 104 wards while Congress was ahead in 32 seats. Interestingly, others are leading in 20 seats.  East Delhi Corporation is witnessing a close fight with BJP winning or leading in 28 seats while Congress is ahead in 23 seats. In North Delhi Corporation, which has 104 seats, BJP is ahead in 59 seats while Congress is ahead in 25 seats.  Others are leading 12 wards. On the  MCD election results, Congress party spokesperson Rashid Alvi said that it is just the result of civic polls.

"The BJP won the MCD elections last time as well. But in the state Assembly elections, the Congress won all the seven seats and came to power.  The MCD elections must be viewed as just municipal elections."

BJP's M Venkaiah Naidu said BJP's good governance in MCD  resulted in the good show of his party.

"There are three issues which are mainly responsible for the rout of the Congress party and for the victory of the Bhartiya Janta Party. No.1 He is the good governance given by the BJP in the MCD. No.2 horrible corruption at all levels by the Congress party number of scams. No.3 is price rise but for some rebels, there in BJP, BJP could have got two third majority."

<><><>

The CBI today questioned Bharat Earth Movers Limited  (BEML) Chairman and Managing Director V R S Natarajan. Mr Natarajan  appeared before the CBI as the agency had asked him to come for giving clarifications pertaining to procurement and supply of Tatra all-terrain trucks to the Army. Our correspondent reports, Mr Natarajan was asked to appear only to clarify some points as he is not an accused in the case.In 1997, Tatra Sipox UK, the manufacturer of trucks, had signed the truck supply deal with BEML in alleged violation of defence procurement rules.

<><><>

In
Punjab, the death toll in the building collapse of a blanket manufacturing factory in Jalandhar  has risen to six. The death toll is expected to rise as the exact number of trapped persons is still not known. Out of the total of 60 labourers rescued since Sunday night, many have been discharged and rest of them are getting treatment in various hospitals. More from our correspondent;

"The death toll is expected to increase as the exact number of trapped persons is still not known. Meanwhile, the owner of the factory, Sheetal Vij had been arrested under section 304 of the IPC and provisions of Prevention of Corruption Act, yesterday evening. The State government has also ordered the registration of FIR against all those responsible for this unfortunate incident. Chief Minister, Mr. Parkash Singh Badal urged the Centre to send more teams of National Disaster Rapid Forces to carry out rescue operations expeditiously. Rajesh Bali,AIR NEWS, Jalandhar"

<><><>

The
Bihar government has decided to appeal against the Patna High Court judgement in Bathani Tola massacre case.    Additional Director General of Police Ravindra Kumar told AIR Bhojpur Superintendent of Police has been instructed to gather all supporting documents for the purpose. The Patna High Court yesterday acquitted 23 guilty persons who were convicted by the lower court due to lack of evidence against them.Earlier,  the Additional district and session Court, Bhojpur had sentenced three persons to death and awarded life imprisonment to 20  others for the 1996 massacre at Bathani Tola in Bhojpur district of Bihar.

<><><>

An Eleven-Member Committee of legislators has been constituted by the Deputy Speaker of Rajasthan Assembly to look into the footage of yesterday's proceedings in the House which led to uproar today. The House was adjourned twice till
1.00 PM and will now meet in the afternoon after the committee submits its report. Both opposition and ruling party members strongly condemned the unparliamentary remarks reportedly made by both ruling and opposition members in the House yesterday.

<><><>

Eleven new judges took oath in the Allahabad High Court as Additional judges today. Chief Justice Syed Rafat Alam administered the oath to the new judges. Now  the total number of judges in the high court has reached to 85. It has a sanctioned strength of 160 judges.

<><><>

The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has  asked the Centre,the Ganga basin States, civil society and industry to come together to clean the Ganga.  He was chairing the meeting of National Ganga River Basin Authority in
New Delhi today.  Expressing concern that the  efforts in the past have not been very successful, he sought a renewed and sincere commitment in both thought and action to make a definite change in the situation. The Prime Minister asserted that all the stake holders must find the right balance between the need for environmental and ecological conservation of the Ganga and its basin on the one hand and the imperatives of growth and development on the other. Dr. Singh said that in order to formulate long term policies and actions, the Ministry of Environment and Forests commissioned a consortium of seven IITs to prepare a comprehensive River Basin Management Plan for the Ganga.  Dr singh urged the stake holders to carry on their work expeditiously and with due diligence.The Prime Minister called upon the Chief Ministers to make an assessment of the situation with regard to both untreated sewage and industrial pollution and present a report to the National Ganga River Basin Authority, NRGBA .  He said,  states should earmark adequate resources and give priority to capacity building of urban local bodies.

 <><><>

In Odisha, Maoists have threatened extreme action if their demand to set free all the 29 prisoners is not met by tomorrow. They are holding BJD MLA Jhina Hikaka as hostage from 24th of March . In a new audio message, Commander of Andhra Odisha Border Zonal Committee of
CPI (Maoist) Aruna has said that the state government must clear its stand by 5  this evening before the media and clearly state the names of prisoners being freed. Aruna said that the abducted MLA is safe. She, however, added if the prisoners are not freed by tomorrow evening, the Odisha Government will be responsible for any unforeseen event.The state government had, earlier, said that it is ready to release 25 prisoners, 17 from CPI (Maoist)'s frontal organisation Chasi Mulia Adivasi Sangha and eight others on bail.

<><><>

Indian Parliamentary delegation, today held talks with the Sri Lankan Minister for Economic Development Basil Rajapaksa, who is also heading the special Task Force for the development of the war affected
Northern Province. The delegation is on a six-day visit to the Island Nation. The delegation will have assessment of on the ground rehabilitation and resettlement work of the war displaced Tamil civilians.The delegation headed by the leader of the opposition in the Lok Sabha Sushma Swaraj also visited the Sri Lankan Parliament and interacted with the Leader of the House Nimal Siripala de Silva and other parliamentarians. The 12 - member Parliamentary delegation  paid floral tributes at the IPKF memorial of the Indian soldiers who laid down their lives to protect the territorial sovereignty of Sri Lanka. More from our correspondent;

Indian Parliamentary delegation, will meet the separate Tamil groups including the Tamil National
Alliance for a more lengthy discussion. The delegation led by Ms Sushma Swaraj briefly met the Sri Lankan Minister for Economic Development Basil Rajapaksa, who is also heading the Special Task Force for the development of the war affected Northern Province. Meeting with the Sri Lankan External Affairs Minister GL Peiris , is currently in progress, where a range of issues concerning the two countries are likely to come up for discussion. Kanchan Prasad, Colombo,AIR NEWS.

<><><>

New Delhi has stressed the need for establishing the International North-South Transport Corridor, INSTC, to improve connectivity between India and Azerbaijan. An official release said  while co-chairing the second India-Azerbaijan Inter- Governmental Commission in Baku, Minister of State for Commerce and Industry Mr. Jyotiraditya Scindia called for joint efforts towards identifying issues and impediments in smooth functioning of the corridor. Mr. Scindia said the development would lead to saving in transportation cost and time. The protocol signed at the end of the meeting identified key areas of cooperation, such as pharmaceuticals, energy, transport, agriculture and IT sectors.The Minister also advocated early finalization of a Bilateral Investment Promotion and Protection Agreement and the Double Taxation Avoidance Agreement between the two countries to encourage investment flows and boost investors’ confidence.

<><><>

    The
US Secretary of State Hillary Clinton has said sanctions and pressure on Iran will continue to bring it to the table at the next round of talks over its nuclear program. She was referring to the suggestions by the Iranian Foreign Minister Ali Akbar Salehi in the run up to the next round of talks in Baghdad. Salehi had suggested that the sanctions be lifted before Iran takes steps to reassure the West over its nuclear activities. Both sides have said they were content with progress made in Saturday's talks in Istanbul. The next round of talks between Iran and six world powers --Britain, China, France, Russia, the United States and Germany is scheduled for last week of May in Baghdad.

<><><>

In
Egypt, the election commission is expected to decide today on review of the appeals by the Presidential candidates whose nominations were not held valid in the first round. The final list of presidential candidates will be released on April 26, just  a month before the voting takes place. The election commission on Saturday barred 10 of the 23 registered candidates from contesting the elections.  The disqualification of two of the top Islamist candidates has led to allegations that elections might be manipulated by the military rulers. The ruling military council has promised to hand over powers after a president is elected.

<><><>
  
In
Pakistan, a seven-member special bench of the Supreme Court headed by Justice Nasirul Mulk resumed the contempt of court proceedings against Prime Minister Yusuf Raza Gilani as well as its implementation order on the infamous National Reconciliation Ordinance today. Prime Minister Gilani’s counsel Barrister Aitzaz Ahsan continued his arguments before the Court as he has only two days left to convince the bench in favour of his client. Yesterday, the Supreme Court termed the NAB report on the non-implementation of the NRO verdict unsatisfactory and sent a clear warning that only the rule of law and Constitution would prevail in the country instead of one-man rule.

<><><>

Oil prices were mixed in Asian trade today as investors weighed easing concerns over a supply disruption in the
Middle East and signs of growing US consumer demand. New York's main contract, West Texas Intermediate crude for delivery in May was up three cents to 102.96 dollars per barrel while Brent North Sea crude for June shed 38 cents to 118.30 dollars in morning trade.

<><><>

The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose a slim 18 points, or 0.1 per cent, to 17,169 in early trade, today, on selective buying by funds, ahead of the Reserve Bank's monetary policy announcement. Later, after a surprise 50 basis points rate cut by the apex bank, the Sensex jumped 222 points in late morning trade. Afterwards, the Sensex pared those gains, to stand 89 points, or 0.5 per cent in the green, at 17,240 in very volatile afternoon trade, a short while ago.
 But other Asian markets in 
Japan, China, Hong Kong, Singapore, South Korea, and Taiwan were down by between 0.1 percent and 1.7 percent, today, as soaring Spanish borrowing costs reignited investor nervousness over euro zone debt. The US Dow Jones Industrial Average had gained 0.6 per cent, overnight.

<><><>

The rupee appreciated by 5 paise to 51 rupees 62 paise against the US dollar in early trade today as the American currency fell against the euro and other currencies overseas. The rupee had ended lower by 37 paise to close at nearly three-month low of 51.67 against the
US currency in yesterday's trade following heavy dollar demand from importers.

<><><>

The United Nations Organisation has selected Madhya Pradesh’s Bhagirath Krishak Abhiyan as one of the three best innovative  methods in the world for water conservation. The Bhagirath Krishak Abhiyan campaign was launched in Dewas district of the state in the year 2006 . The United Nations Organisation gives away UN-Water Best Practices Award for encouraging best performances in water sector conservation. Our correspondent reports that this year’s subject of the award was  "Water for food security".
 
"Under Bhagirath Krishak Abhiyan, farmers have constructed about eight thousand reservoirs of various sizes in Dewas district. These irrigation reservoirs have been given the name of “Rewa Sagar”. Some of these reservoirs are spread over 10 acres of land and are upto 40 feet deep. So far, irrigation potential of 40 thousand hectares area has been generated in Dewas district through these reservoirs. The prominent feature of the campaign is that farmers have constructed reservoirs with their own resources. Most of farmers secured loans from banks and other sources so that they could take better crops in their fields through irrigation. Bhagirath Krishak Abhiyan has also won five national level awards. Shariq Noor,
Bhopal,AIR NEWS."

<><><>

Rajasthan Royals will clash with Deccan Chargers in a league match of the IPL Twenty-20 cricket tournament at Jaipur today. The match will be played at
4 PM. In another match today, Royal Challengers Bangalore will clash with Pune Warriors at Bangalore at 8 in the evening.Yesterday, Delhi Daredevils defeated Mumbai Indians by 7 wickets.

<><><>

Millions more children are now surviving beyond their fifth birthday,  according to a study commissioned by U
NICEF and 'Save the Children'.   The reasons are good governance, child focussed policies and development aid. In Sub-Saharan Africa, the countries which received the most aid over the last decade also made the most progress in child well-being. The report by the Overseas Development Institute concludes that huge strides have been made in child welfare and development works. In 2010, nearly 12,000 fewer children died each day than in 1990.
१७.०४.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने विकास को बढ़ावा देने के लिए अल्पवधि ऋणों की दर में आधा प्रतिशत कटौती की। बैेंक दर में भी आधा प्रतिशत की कटौती। इससे सेंसेक्स में २०७ अंकों की बढ़त।
  • आदर्श हाऊसिंग सोसायटी घोटाले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने कहा-जिस जमीन पर विवादित इमारत बनी है वह सेना की नहीं महाराष्ट्र सरकार की है।
  • दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की वापसी, कांग्रेस को भी बढ़त।
  • प्रधानमंत्री ने कहा-आतंकवाद से निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों के बीच कोई मतभेद नहीं।
  • आई.पी.एल क्रिकेट में, राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में डेक्कन चार्जर्स को पांच विकेट से हराया। पुणे वारियर्स का रॉयल चेलेन्जर्स से बंगलौर में मुकाबला जारी।

-----
भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन वर्ष में पहली बार मुख्य ब्याज दर में कटौती की है। रेपो दर में आधा प्रतिशत कटौती की गई है। चालू वित्त वर्ष के लिए मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए बैंक के गवर्नर डी० सुब्बाराव ने कहा कि रेपो दर को मौजूदा साढ़े आठ प्रतिशत से घटाकर आठ प्रतिशत किया जा रहा है। रेपो दर, पर अन्य बैंक, रिजर्व बैंक से उधार लेते हैं। इस कटौती से बैंक दर आधा प्रतिशत घटकर नौ प्रतिशत रह गई है। नकद आरक्षी अनुपात में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह चार दशमलव सात-पांच प्रतिशत ही रहेगा। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर सात दशमलव तीन प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
श्री सुब्बाराव ने कहा कि नकदी की स्थिति संतोषजनक दिशा की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिरता के लिए ईंधन के दाम बढ़ाने की जरूरत है।
मार्च २०१० से अक्टूबर २०११ के बीच लगातार १३ बार अपनी प्रमुख दरें बढ़ाने के बाद रिजर्व बैंक ने देश की विकास की गति में आ रहे धीमेपन को दूर करने के लिए इन दरों में कटौती की है।

-----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के आज के फैसले से निवेश को बढावा मिलेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार भी आर्थिक वृद्धि को बढावा देने और मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करने के लिये और कदम उठायेगी। नई दिल्ली में श्री मुखर्जी ने कहा कि पिछले महीनों में कमजोर हो गयी आर्थिक वृद्धि में अब सुधार होगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि गैर खाद्य और गैर ऊर्जा मुद्रा स्फीति की दर में लगातार चार महीने गिरावट आने से और विनिर्मित उत्पादों की मुद्रा स्फीति की दर दिसंबर के सात दशमलव छह प्रतिशत से गिरकर मार्च में चार दशमलव आठ सात प्रतिशत हो जाने से मौद्रिक नीति का रूख बदलने में समर्थन मिला है।

-----
रेपो दर में कटौती के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रमुख बैंकों ने कहा कि इससे ऋण देने की ब्याज दरें कम होंगी।

-----

रिजर्व बैंक के आज के फैसले के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अच्छी तेजी से दो सौ सात अंक बढ़कर १७ हजार तीन सौ ५८ पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में तेजी से भी निवेशकों की धारणा को बढ़ावा मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी भी ६४ अंक ऊपर पांच हजार दो सौ ९० पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में तेजी और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली से रुपया डॉलर के मुकाबले २० पैसे मजबूत हुआ और एक डॉलर की कीमत ५१ रुपये ४७ पैसे दर्ज हुई।

-----
महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने कहा है कि जिस जमीन पर यह इमारत बनी है वह सेना की नहीं, राज्य सरकार की है। आयोग के दो सदस्यों द्वारा तैयार की गई अंतरिम रिपोर्ट आज महाराष्ट्र विधानसभा में पेश की गई।
हमारी संवाददाता ने बताया है कि इस घोटाले में कथितरूप से शामिल होने के आरोप में अब तक नौ लोगों को गिरफ्‌तार किया जा चुका है।

आदर्श सोसाइटी घोटाला मामले में महाराष्ट्र सरकार को आज राहत की सांस मिली जब न्यायिक जांच समिति की अंतरिम रिपोर्ट में यह कह कि आदर्श सोसाइटी की जमीन राज्य सरकार की है और इस जमीन को युद्ध नायकों और कारगिल विधवाओं के लिए आरक्षित नहीं किया गया है। इस अंतरिम रिपोर्ट को आज महाराष्ट्र विधानसभा में पेश किया गया और रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय आदर्श की जमीन पर अपना स्वामित्व साबित करने में नाकामयाब रही। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने जमीन पर अपना स्वामित्व सिद्ध कर दिया। महाराष्ट्र सरकार ने भी आज इस अंतरिम रिपोर्ट पर कार्रवाई रिपोर्ट विधानसभा में पेश की। वहीं सीबीआई ने यह कहा कि उनकी छानबीन पर इस रिपोर्ट का कोई असर नहीं होगा क्योंकि वे आदर्श भूमि के स्वामित्व पर नहीं बल्कि इस मामले में हुए भ्रष्टाचार के मामले में छानबीन कर रहे हैं। सुधा सुब्रमण्यम आकाशवाणी समाचार मुंबई।

-----
महाराष्ट्र विधानसभा में आज नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट पेश कर दी गई। लोक निर्माण विभाग मंत्री छगन भुजबल द्वारा रिपोर्ट के लीक होने की जांच की मांग के बीच, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इसे प्रस्तुत किया। रिपोर्ट में राज्य के कुछ वरिष्ठ राजनीतिज्ञों पर आरोप लगाए गए हैं।
रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद श्री भुजबल ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए इसके लीक होने को एक षड्यंत्र बताया।

-----

दिल्ली के तीनों नवगठित नगर निगमों की कुल २७२ सीटों के चुनावो के परिणामों की घोषणा कर दी गयी है।ं तीन नगर निगमों के चुनाव में १३८ सीटे जीतकर भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ है। इन वार्डो के लिये मतदान रविवार को हुआ था।
दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त राकेश मेहता ने संवाददाता सम्मेलन में इन चुनावों के परिणामों की घोषणा की।

कार्पोरेशन की जो पार्टी पोजिशन है वो यह है कि बहुजन समाज पार्टी की टोटल सीट १५ हैं भारतीय जनता पार्टी की १३८ हैं इंडिपेंडेंट २४, इंडियन नेशनल कांग्रेस ७८, इंडियन नेशनल लोकदल ३ सीटे हैं, जनतादल यूनाइटेड एक सीट है, लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट, नेशनल कांगे्रस पार्टी ५ सीट, राष्ट्रीय लोकदल ५ सीट और समाजवादी पार्टी २ सीट। जो ५५ प्रतिशत वोटिंग हुई है इससे हम लोगों का भी हौंसला बड़ा है और लोगों ने अपने को दबंग साबित किया है कुछ पप्पू जरूर निकले, हम बाई हार्ट सेटिस्फाइज+ हैं।

-----
भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि पार्टी के सुशासन के कारण ही दिल्ली नगर निगम चुनावों में उसे सफलता मिली है। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में चुनाव परिणाम को राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के बदलते रुझान का सूचक बताया।

नगर निगम में जो हमारी सत्ता थी उसमें हमने अच्छा कार्य करने की कोशिश की है उसको जनता ने फिर से एक बार समर्थन दिया है। जहां तक कांग्रेस सरकार का कुशासन, बढ़ती महंगाई इनके कारण जनता में जो रोष है वो रोष इस चुनाव के द्वारा जनता ने व्यक्त किया है।

-----
कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम से विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि नगर निगम चुनावों के परिणामों को केवल निगम चुनाव की दृष्टि से ही देखा जाना चाहिए।


हमारी उम्मीद के खिलाफ है लेकिन हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं। पिछली बार भी एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी जीती थी लेकिन एसेम्बली में कांग्रेस आई और उसके बाद पार्लियामेंट के सातों सीटें कांग्रेस ने जीतीं। एमसीडी के चुनाव को सिर्फ एमसीडी का चुनाव समझकर ही देखना चाहिए।

-----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में आम सहमति बनाना ही एकमात्र रास्ता है। राष्ट्रपति भवन में वीरता पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर अलग से संवाददाताओं से बातचीत में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद ऐसे मुद्दे हैं, जिनसे प्रभावी तरीके से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इनसे निपटने के लिए केंद्र और राज्य अलग-अलग नहीं हैं, बल्कि दोनों एक साथ हैं। अफगानिस्तान में हाल के आतंकवादी हमलों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मानना बहुत जल्दबाजी होगी कि नाटो सेना इन हमलों से निपटने में विफल रहीं। डॉक्टर सिंह ने कहा कि उन्हें जमीनी स्थिति की जानकारी नहीं है, लेकिन नाटो का दावा है कि उसकी रणनीति काम कर रही है।

-----
गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने विश्वास व्यक्त किया है कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र-एन. सी. टी. सी. से संबंधित मुद्दों का समाधान कर लिया जाएगा। नई दिल्ली में उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्यों की सभी चिंताओं का समाधान चाहता है।

केन्द्र के सहयोग के बिना राज्य अकेले आतंकवाद, उग्रवाद और नक्सलवाद से नहीं निपट सकते। हमने भी यह कभी नहीं कहा कि केन्द्र राज्यों को शामिल किये बिना अकेले इन समस्याओं से निपट सकता है। ये तो सभी मानते हैं कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अधिकतर मामलों में हम सब एक साथ हैं।

श्री चिदम्बरम ने आशा व्यक्त की कि -एन. सी. टी. सी. बनाने के बारे में केंद्र और कुछ राज्यों के बीच मतभेद, पांच मई को होने वाली मुख्यमंत्रियों की बैठक में दूर कर लिए जाएंगे।
श्री चिदंबरम ने कहा कि केंद्रीय पुलिस बल कुछ समय के लिए तैनात किए जाने के लिए हैं न कि पूरे वर्ष के लिए।
श्री चिदंबरम ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर असहमति व्यक्त की कि केंद्र, राज्यों के साथ अविश्वास की स्थिति पैदा कर रहा है।

-----
ओड़ीशा में, बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका की रिहाई के बारे में अब भी अनिश्चितता बनी हुई है, क्योंकि राज्य सरकार और माओवादी दोनों ही अपने रुख पर कायम हैं। सरकार ने विधायक की रिहाई के बदले २९ कैदियों को छोड़ने की माओवादियों की मांग नामंजूर कर दी और वह केवल २५ कैदियों को छोड़ने पर राज+ी है, इनमें सत्रह सी.पी.आई. माओवादी के मुखौटा संगठन, चासी मुलिया आदिवासी संघ के सदस्य हैं और आठ माओवादी हैं।

-----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केन्द्र, गंगा नदी वाले राज्यों, नागरिक समाज और उद्योगों से गंगा को साफ करने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया है। वे आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय गंगा नदी थाला की बैठक की अध्यक्ष्ता कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सम्बद्ध पक्षों को एक तरफ गंगा और उसके थाले के पर्यावरण और पारिस्थितिक संरक्षण की आवश्यकता और दूसरी तरफ विकास की जरूरतों के बीच सही संतुलन कायम करना है।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि सीवर के गंदे पानी और औद्योगिक प्रदूषण से सम्बन्धित स्थिति का आकलन करें और राष्ट्रीय गंगा नदी थाला प्राधिकरण में रिपोर्ट पेश करें।

-----
कर्नाटक में सीबीआई की अदालत ने पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी और उनके निजी सहायक महफूज+ अली खान की न्यायिक हिरासत २७ अप्रैल तक बढ़ा दी है। उन्हें अवैध खनन मामले में गिरतार किया गया था।
एक अन्य मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार तक स्थगित कर दी है।

-----
आई. पी. एल. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में बंगलुरू में मेजबान रॉयल चेलेजंर्स बंगलौर के साथ पुणे वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ताजा समाचार मिलने तक १२वें ओवर में दो विकेट पर १०८ रन बना लिए हैं।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने डेक्कन चार्जर्स को पांच विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए १९७ रन का लक्ष्य मेजबान राजस्थान रॉयल्स ने १९ ओवर और चार गेंद में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स के ब्रेड हॉज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
टूर्नामेंट में कल किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में मुकाबला होगा।

-----
चीन में एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में अजय जयराम दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। पहले दौर में उन्होंने चीनी ताईपे के जेन हाओ को २१-१९, २१-१९ से हराया। दूसरे दौर में उनका मुकाबला हांगकांग के नान वेअी के साथ होगा।

-----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने आज राष्ट्र की असाधारण सेवा के लिए सेनाकर्मियों को वीरता पुरस्कार प्रदान किए। लेटिनेंट जनरल कृष्णा सिंह, लेटिनेंट जनरल शंकर रंजन घोष और एयर मार्शल दिनेश चन्द्र कुमरिया उन १५ लोगों में से हैं, जिन्हें राष्ट्रपति ने परम विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किए। कीर्ति चक्र कैप्टन आशुतोष कुमार और लेटिनेंट कर्नल कमलदीप सिंह को दिया गया। राष्ट्रपति ने १८ अति-विशिष्ट सेवा पदक और १६ शौर्य चक्र भी प्रदान किए।

-----

सरकारी तेल कंपनियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उत्पाद शुल्क में कटौती नहीं की गई या ईंधन की ब्रिकी पर हर दिन होने वाले ४९ करोड़ रुपये के घाटे के लिए मुआवजा नहीं दिया गया तो वे पेट्रोल की कीमत नौ रुपये ६० पैसे प्रति लीटर बढ़ा देंगे।
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अध्यक्ष आर.एस. बटोला ने आज नई दिल्ली में कहा कि सरकार को पेट्रोल की कीमतों पर नियंत्रण हटाने की मौजूदा व्यवस्था को अस्थायी रूप से हटा देना चाहिए और उत्पादन लागत तथा बिक्री मूल्य के बीच के अंतर की भरपाई के लिए इन कंपनियों को सब्सिडी देनी चाहिए।

-----
वोडाफोन ने भारत और नीदरलैंड के बीच कर के बारे में आपसी निवेश संरक्षण संधि के तहत भारत सरकार को नोटिस जारी किया है। नीदरलैंड की कंपनी वोडाफोन इंटरनेशनल होल्डिंग्स बी.वी. ने वित्त विधेयक २०१२ के प्रस्तावों के बारे में भारत सरकार को यह नोटिस जारी किया।

-----
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसे रिक्टर पैमाने पर पांच दशमलव एक मापा गया। स्थानीय समय के अनुसार भूकंप सवेरे दस बजकर २४ मिनट पर आया। खबरों के अनुसार लगभग ४५ सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस होते रहे। जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है और त्सुनामी की भी कोई चेतावनी नहीं दी गई है।
2100 Hrs.
17-04-2012
NEWS AT NINE.

THE HEADLINES:
  • Reserve Bank of India cuts short term lending rate by 50 basis points to boost growth; Bank rate also reduced by 0.5 per cent; Sensex gains 207 points following the announcement.
  • Judicial commission probing the Adarsh housing scam says the controversial land belongs to Maharashtra government and not the army.
  • BJP retains control in MCD elections; Congress also gains.
  • Prime Minister asserts that the Centre and States are not on different sides but on the same side in combating terrorism.
  • IN IPL, Rajasthan Royals defeat Deccan Chargers by five wickets in the tie at Jaipur; Pune Warriors were 112 for 2 in the second match against the Royal Challengers in Bangalore.
<><><>
Making the first policy rate cut in 3 years, the Reserve Bank of India today cut the Repo rate by 50 basis points.
Announcing the Monetary Policy for the year 2012-2013, RBI governor D Subbarao today said that the Repo Rate has been reduced by 50 basis points from 8.5% to 8%. Repo rate is the rate at which banks borrows money from RBI. The cash reserve ratio has been left unchanged at 4.75%.
Mr. Subbarao said that the liquidity conditions were moving towards RBI's comfort zone and added that there is a need to increase fuel prices for macro economic stability.
<><><>
The Finance Minister Pranab Mukherjee today said RBI's decision to cut lending rate will encourage investments. He was talking to reporters in New Delhi
Reacting to the Reserve Bank's cut in Repo rate, leading banks of the country today said that lending rates will fall after the Reserve Bank's action.
<><><>
The unexpectedly sharp rate cut by the Reserve Bank helped lift the Sensex at the Bombay Stock Exchange a good 207 points, or 1.2 percent, to 17,358. Positive European markets also gave a fillip to investor sentiment. The Nifty at the National Stock Exchange rose 64 points, or 1.2 percent, to 5,290.
And the stock market rally, along with dollar selling by exporters, led to the rupee gaining 20 paise, to close at 51.47 against the dollar.

<><><>
The Judicial Commission set up by the Maharashtra government to probe into the Adarsh Housing Society scam, has held that the land on which the Adarsh building was constructed, belonged to the state government and not the Army.
An interim report prepared by the two-member Commission, was tabled and distributed in the Assembly today.
"In a big relief for the Maharashtra government, the interim report of the judicial commission probing the Adarsh Society Scam has stated that the land on which the Adarsh building was constructed belongs to the government and was not reserved for war heroes and Kargil widows. The interim report tabled in the assembly today has held that the ministry of defence failed to establish their claim of title to the Adarsh Society land and the claim of government of Maharashtra stands established. The government also submitted the Action Taken Report on the interim report in the Assembly today. SUDHA RAMASUBRAMANIAN, AIR NEWS, MUMBAI"
<><><>
The BJP has swept Municipal Corporations election of Delhi, by winning 138 seats out of the 272 seats in the trifurcated body. Congress has bagged 78 seats while BSP has got 15 seats and others including independent, have got 41 seats.
In the South Delhi Corporation which has a total of 104 wards, BJP has won 44 seats, while Congress has won 30 and others have got 30 seats. In North Delhi Corporation, which also has 104 seats, BJP has won 59 seats while Congress has got 29 and others have won 16 seats. In the East Delhi Corporation having 64 seats, BJP has won 35 seats, Congress has bagged 19 seats and others have got 10 seats. Announcing the final results in New Delhi today, State Election Commissioner Rakesh Mehta praised the people of the capital for high turnout in the election.
The BJP today claimed that the victory in the Delhi Municipal Corporations' election is a result of its good governance in the civic body. Talking to reporters in New Delhi, party President Nitin Gadkari termed the result as a clear indicator of the mood prevalent in the national capital.
"Rising prices and corruption, have caused anger among the people and they have expressed this anger in this election."
The congress leader Kapil Sibal on the other hand said that corruption cast its shadow on BJP's performance in the MCD elections ,adding that it is below expectations.
"Municipal Elections are local elections. They are fought on local issues and I do believe that the BJP did not perform in the corporation as well that it should have. There was enormous corruption."
Party spokesperson Rashid Alvi also said that MCD result should be seen in the light that these were Municipal polls. The Prime Minster Dr. Manmohan Singh has said, the MCD polls are local elections and fought on local issues. He said, in every election there are winners and losers and one has to accept it with grace. He was talking to the media at Rashtrapati Bhavan.
<><><>

Prime Minister Manmohan Singh has said that consensus building is the only way forward and Terrorism and extremism are vices which the Centre and the States have to work together to combat effectively. Speaking to newsmen on the sidelines of the Gallantary Award function at Rashtrapati Bhavan, Dr. Singh also said that the Centre and the States are not on different sides but on the same side in combating terrorism and extremism.
"We will try there is consensus building purely way forward in a country as diverse as complex as ours. We have to centre and states to work together. We are not on the different sides, we are on the same page. Terrorism, extremism these are voices which we have to combat and combat effectively together."
<><><>
Home Minister P Chidambaram today expressed confidence that issues relating to National Counter Terrorism Centre, NCTC will be resolved. Talking to media persons in New Delhi, he said that Centre is willing to accommodate States' concern and hope that the differences between some States and the Centre over setting up of the NCTC will be resolved at the the meeting of Chief Ministers to be held on the 5th of next month. He also said that before the May 5 meet, the agency's standard operating procedures, SOP will be circulated among all Chief Ministers.
Mr Chidambaram expressed regret that after five conferences of Chief Ministers, there is still suspicion of Central government. The Minister said that Centre is willing to step back for every step that the State governments will take and accept the responsibility.

"All states recognised that we are in this together. States and centre are together. There is no way in which states can fight terror or militancy or naxalism without the support of the centre and we have never said the centre can do it without involving the states. So the biggest take away is everybody recognises it explicitly in most cases and implicitly in few cases that we are in this together."
<><><>
President Pratibha Devi Singh Patil today conferred gallantry awards to Armed Forces personnel for their distinguished service for the nation. Lt. Gen. Krishna Singh, Lt. Gen. Shankar Ranjan Ghosh, both from Infantry and Air Marshal Dinesh Chandra Kumaria were among the fifteen Param Vishisht Seva Medal winners conferred by the President. Capt. Ashutosh Kumar (5th Battalion, Rajputana Rifles) and Lieutenant Colonel Kamal Deep Singh (18th Battalion, Rashtriya Rifles) were conferred Kirti Chakra for their conspicuous gallantry in combating terrorists. The President also conferred 18 Ati Vishisht Seva Medals and 16 Shaurya Chakras, five of them were conferred posthumously.

<><><>
In Odisha, the fate of abducted Odisha MLA, Jhina Hikaka continues to remain uncertain as both the Odisha Government and the Maoists are refusing to budge from their stand. The Odisha Government today rejected the demand of the Maoists to free 29 prisoners in exchange of the ruling BJD MLA and has only agreed to facilitate release of 25 prisoners including 17 members of Chasi Mulia Adivasi Sangha, the frontal organization of CPI (Maoist) and 8 Maoists. There is also confusion over who will apply for bail for the release of the prisoners. The state government says, the prisoners will have to file bail petitions in their nearby courts through their lawyers, which the Maoists have refused.
Meanwhile, the state government has declared the names of 15 prisoners going to be released on bail. The Andhra-Odisha Border Special Zonal Committee of the CPI (Maoist), holding the MLA in its captivity, has already warned the state government to take extreme action against the MLA if all the 29 prisoners are not freed by tomorrow evening. The tribal MLA was kidnapped by the Maoists in his home district of Koraput on 24th of last month.
<><><>
In Karnataka, a CBI court today extended till April 27 the judicial custody of former Karnataka Minister and mining baron G Janardhana Reddy and his personal assistant Mehfuz Ali Khan. They are arrested in connection with an illegal mining case.
CBI had moved an application seeking extension of the custody.
<><><>
State-run oil companies have sent an ultimatum to the government that they will raise petrol prices by 9.6 rupees a litre if excise duty is not cut or they are not provided compensation for 49-crore rupees loss per day on fuel sale.
Indian Oil Corporation Chairman R S Butola said in New Delhi that the government should temporarily end deregulation and give subsidy to make up for the difference between cost of production and sale price. He said, alternatively, the government can cut the excise duty. The levy VAT or sales tax ranging from 15 per cent to 33 per cent too can be cut to avoid a price hike. He said, if the suggestions are not accepted, they would have no option but to increase the price of petrol with immediate effect.
<><><>
India says, it respects Sri Lanka's territorial integrity and was looking forward for stronger bilateral ties during the meeting with Lankan Minister of Economic Development, Basil Rajapaksa in Colombo today. The 12-member Indian Parliamentary delegation met leaders of the island nation and discussed issues like resettlement of the internally-displaced Tamils.
The delegation headed by the Leader of Opposition in Lok Sabha, Sushma Swaraj, currently on a six-day visit to the island nation.

<><><>
In Norway, Anders Behring Breivik today defended his massacre of 77 people last year, insisting that he would do it again. He denied criminal guilt, saying he was acting in self-defence. Reading a prepared statement in the court in Oslo, the anti-Muslim extremist Breivik lashed out at Norwegian and European governments for embracing immigration and multi-culturalism.
Breivik is being tried for setting off a bomb in Oslo's government district, killing eight, and then gunned down 69 at a Labor Party youth camp outside the Norwegian capital on July 22, 2011.

<><><>
Rajasthan Royals have recorded their fourth victory in the on-going IPL cricket tournament. In Jaipur today, they defeated Deccan Chargers by five wickets in a thrilling finish.
Man of the Match, Brad Hodge smashed an unbeaten 48 off 21 deliveries and helped the home team successfully chase down a daunting target of 197 with two balls to spare. Earlier, electing to bat, Deccan made 196 for two in the stipulated twenty overs.
In the other IPL match now in progress in Bangalore, Pune Warriors were 141 for 3 in 16 overs against Royal Challengers, a short while ago.
<><><>
A strong earthquake of 7.0 magnitude struck off the northeast of Papua New Guinea this evening. Geoscience Australia said there had been reports of the quake being felt as far away as Goroko, a highland region about 250 kilometres from the epicentre. However, the Pacific Tsunami Warning Center issued no tsunami waning.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has asked the Centre,the Ganga basin States, civil society and industry to come together to clean the Ganga. He was chairing the meeting of National Ganga River Basin Authority in New Delhi today. Expressing concern that the efforts in the past have not been very successful, he sought a renewed and sincere commitment in both thought and action to make a definite change in the situation. The Prime Minister asserted that all the stake holders must find the right balance between the need for environmental and ecological conservation of the Ganga and its basin on the one hand and the imperatives of growth and development on the other.
<><><>
The Afghanistan government has blamed the radicals who are opposed to female education, for poisoning 150 schoolgirls at a high school in the country's north today. Jan Mohammad Nabizada, a spokesman for education department in northern Takhar province, said that the water they drank inside their classes, was poisoned. Some of the 150 girls who suffered from headaches and vomiting, were in critical condition while others were able to go home after treatment in hospital.