Loading

13 January 2014

कलियुग के अंत में भगवान कल्कि अवतार लेंगे
ओढां-सतीश गर्ग

    गांव बनवाला में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में छठे दिन कथावाचक शास्त्री जयदेव दाधीच ने कहा कि कलियुग के अंत में जब ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य पाखंडी तथा शुद्र राजा हो जाएंगे तब भगवान कलियुग का शमन करने हेतु कल्कि अवतार ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि गाय की रक्षा व सेवा करना परम धर्म है। गाय के शरीर में 33 करोड़ देवताओं का वास है अत: हर मनुष्य के गाय की पूजा व सेवा करके लाभ लेना चाहिए। भगवान उस समय अवतार लेते हैं जब उनकी आवश्यकता होती है, अवतार लेकर वे जन जन का कल्याण करते हुए मानवता का भला करते हैं। भगवान श्रीराम ने त्रेता युग अवतार लेकर 14 वर्ष तक भगवा वेश में नंगे पांव रहकर इस धरती को भारमुक्त किया। रावण, कुंभकरण, मेघनाथ व मारीच आदि को मारकर लोगों को सुख दिया और रामराज की स्थापना की। इसी प्रकार द्वापर युग में अवतार लेकर भगवान श्रीकृष्ण ने तारणाव्रत, वकासुर, जरासंद व कंस आदि का नाश करके एक नए युग की स्थपना की। इस मौके पर साहबराम शर्मा,  प्रेम कुमार, ओमप्रकाश शर्मा, मोहन लाल, जगदीश कुमार, सुभाष चंद्र, भूपेंद्र सिंह, कौशल्या देवी, कृष्णा देवी, सुमन देवी, सुमित्रा देवी, रानी देवी, सरोज रानी और सुमन लता सहित अनेक श्रद्धालु ग्रामीण मौजूद थे।

छायाचित्र: कथावाचन करते शास्त्री जयदेव दाधीच।


आम आदमी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान
ओढां-सतीश गर्ग

    गांव बनवाला के में आम आदमी पार्टी ने अपना सदस्यता अभियान शुरू करते हुए लोगों को पार्टी कर नीतियों से अवगत कराया तथा पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके भ्रष्टाचार से मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग देने की बात कही। गांव के जन चेतना केंद्र में एकत्र लोगों को जानकारी देते हुए महेंद्र भादू मसीतां ने बताया कि उनकी पार्टी को उद्देश्य भ्रष्टाचार को समाप्त करना है। उन्होंने बताया कि हमारे कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए पार्टी की नीतियों के विषय में बताएंगे ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ सकें। उन्होंने कहा कि हमने समाज में लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद, पूंजीवाद, लूटमार व नशाखोरी सहित अन्य बुराईयों के खात्मे के लिए आगामी चुनाव में किसी आम आदमी को जिताना हेै। इस अवसर पर उनके साथ अनिल कुमार सिरसा, विनोद कुमार बागड़वा, रमेश कुमार कासनिया, सुनील कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, मोहन लाल, सुशील कुमार और अक्षय कुमार सहित अनेक गांववासी मौजूद थे।

छायाचित्र: बनवाला के जनचेतना केंद्र में लोगों को जानकारी देते महेंद्र भादू साथ हैं अनिल कुमार सिरसा, विनोद कुमार बागड़वा, रमेश कुमार कासनिया और अन्य।


मासिक सत्संग व भंडारे का आयोजन किया
ओढां-सतीश गर्ग

    गांव घुकांवाली में बस स्टेंड के निकट स्थित डेरा शाह मस्ताना बिलोचिस्तानी में मासिक सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया। सत्संग के दौरान डेरा के प्रबंधक बाबा गुरदयाल सिंह ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए फरमाया कि जिसका कोई नहीं होता उसका परमात्मा होता है लेकिन इंसान फिर भी उस परमात्मा को भूल जाता है। उन्होंने कहा कि इंसान का काम सुमिरण करना है जिससे उसकी चौरासी कट जाती है। जीवों में से इंसान में ही बुद्धि होती है अत: उसे चाहिए कि वो भगवान का सुमिरण कर बार बार जन्म से छुटकारा पा सकता है। उन्होंने कहा कि गुरु के बिना गति नहीं होती अत: गुरु आवश्यक है।
    इस अवसर पर जंगी राम जगमालवाली ने फुल्ल बांगू महक ना दे विच संसार दे, कंडेया दे नाल बीबा हसके के गुजार दे.., मैं तेरी पतंग हवा विच उड़दी जावां जी, डोर हत्थों ना छड्डीं सतगुरु मैं कटी जावांगी.., करनैल सिंह ने कौन कहता है कि वो हमसे दूर है, यहां तो उन्ही का फैला हुआ नूर है.., हाल मुरीदां दा कहना मित्र प्यारे नूं.., यमूना देवी ने आए तेरे दर ते सवाली बणके, मेहरां वाले दाता जी मेहर करदे.., आदि अनेक भजन सुनाकर संगतों को निहाल किया। इस अवसर पर अटूट लंगर भी बरताया गया।
    इस अवसर पर चंद्र मोहन मोंगा, सुखपाल सिंह, ताराचंद डबवाली, श्रवण राम, श्योलाल, कांता देवी और सुरजन सिंह सहित अनेक श्रद्धालु स्त्री पुरुष उपस्थित थे।

छायाचित्र: डेरा के प्रबंधक बाबा गुरदियाल सिंह।


चोरमार में रक्तदान शिविर आज
ओढां-सतीश गर्ग

    14 जनवरी को माधी मेले के अवसर पर 40 मुक्ते समूह शहीदों की याद में दशमेश युवा क्लब चोरमार की ओर से श्री गुरुद्वारा साहिब में 7 वां रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान सेवक सिंह ने बताया कि शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा की टीम रक्त एकत्र करेगी।


श्रीचंद्र देव भगवान का जीवन परिचय दिया
ओढां-सतीश गर्ग

    श्रीगुरू नानकदेव जी के पुत्र उदासीनाचार्य श्रीचंद्र देव भगवान का जन्म ग्राम तलवंडी जिला लाहौर में भ्रपदशुक्ल नवमीं संवत् विक्रमी 1551 को हुआ था। उनके भारत भ्रमण का प्रथम का प्रथम कार्यक्रम 11 वर्ष का था जिसमें 5 वर्ष तक उन्होंने नेपाल, तिब्बत, भूटान आदि प्रर्वतीय प्रदेशों में धर्म प्रचार किया। यह बात ओढां स्थित बाबा संतोख दास गौशाला में प्रवचन के दौरान भगवान श्रीचंद्र देव के जीवन चरित्र के बारे में बताते हुए महंत संतोष मुनि ने श्रद्धालुओं के समक्ष कही। इलाहाबाद से आई साधूओं की जमात के मुखी महंत संतोष मुनि ने बताया कि भारत भ्रमण के दौरान जब वे पंजाब पहुंचे तो उनकी माता सुलक्षणा देवी तथा भाई लक्ष्मीचंद्र के मन में दर्शन करने की इच्छा उठी। भगवान ने माता के विचारों को जान लिया और तुरंत करतारपुर पहुंचे। माता के अनुरोध पर वे कई मास तक वहां रहे और माता को शास्त्र रहस्य समझाते रहे। माता को मोह से मुक्त कर देने के पश्चात वे पुन: धर्म प्रचार में लग गए अैर भ्रमण करते हुए कश्मीर पहुंचे तथा वहां 7 वर्ष तक रहे और चारों वेदों पर आपने भाष्य लिखा जो चंद्र भाष्य के नाम से जाना जाता है। इस कार्य में उनके शिष्य सोमदेव ने लेखक का काम किया। इस अवसर पर गौशाला के प्रधान रूपेंद्र कुंडर, हनुमत सेवा समिति के प्रधान जोतराम शर्मा, अमर सिंह गोदारा, गुरनाम कुंडर, राज सिंह, मदन लाल गोदारा और अमित झूंझ सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

छायाचित्र: प्रवचन फरमाते महंत संतोष मुनि।


फाइनल में गदराना और कालांवाली की भिडंत आज
ओढां-सतीश गर्ग

    ओढां के खेल मैदान में शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा करवाई गई क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सेमीफाइनल मुकाबले हुए जिनमें गांव गदराना और कालांवाली की टीमों ने ओढां की टीमों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच गदराना और कालांवाली की टीमों के मध्य मंगलवार को खेला जाएगा।
    ओढां कमेटी और गदराना के मध्य पहले सेमीफाइनल मैच में ओढां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर कुल 57 रन बनाए जिसमें स्वर्ण ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 7 गेंदों में 18 रनों का योगदान दिया। गदराना के गेंदबाज बग्गी ने 2 ओवरों में 8 रन देकर 3 विकेट तथा जग्गी ने 2 आोवरों में 7 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए गदराना की टीम ने छठे ओवर में 4 विकेट खोकर 58 रन बना लिए जिसमें बब्बी ने 2 छक्कों व 3 चौकों सहित 27 रनों तथा बारू ने 4 चौकों सहित 18 रनों का योगदान दिया। ओढां के गेंदबाज बब्बू ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार गदराना की टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच बब्बी को दिया गया जिसने 27 रन बनाए।
    दूसरा सेमीफाइनल मैच विशाल इलेवन कलांवाली और जस्सी इलेवन ओढां की टीमों के मध्य खेला गया। कालांवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 72 रन बनाए जिसमें विशाल ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 22 रनों तथा जोगी ने 2 छक्कों सहित 14 रनों योगदान दिया। ओढां के गेंदबाज पवन ने 2 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ओढां की टीम 8 ओवरों में 9 विकेट खोकर 67 रन ही बना सकी जिसमें कुलजीत ने 3 छक्कों व 4 चौकों सहित 16 गेंदों में 36 रनों का योगदान दिया। कालांवाली के गेंदबाज मिंटा ने 2 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट तथा नंदू ने 2 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार कालांवाली की टीम ने यह मैच 5 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच कालांवाली के आलराऊंडर विशाल को मिला जिसने 22 रन बनाने के साथ साथ एक विकेट भी लिया।
    इस मौके रवि सिधू, अमनदीप, प्रिंस गोयल, बीरू, हनी कुंडर, गुरदीप सिंह, स्वर्ण सिंह, बबलू, हरजिंद्र सिंह, गोपी, टोनी और फकीरा सहित अनेक क्रिकेट प्रेमी गांववासी मौजूद थे।

आपके आस पास मौजूद यह फूल, किस्मत बदल सकते हैं

फूलों से सजाएं अपनी किस्मत

फूलों से सजाएं अपनी किस्मत

भगवान ने फूलों को इसलिए नहीं बनाया है कि वह खिले और अगले दिन मुरझाकर खत्म हो जाए। फूल इसलिए भी नहीं हैं कि आप उन्हें भगवान के ऊपर चढ़ाकर अगले दिन निर्माल बनाकर फेंक दें।

फूलों में भी बड़ी चमत्कारी शक्तियां होती हैं जो आपकी किस्मत बदल सकती है।

मकर संक्रांति में तिल का विशेष महत्व आखिर क्यों?

makar sankranti importance of til

शास्‍त्रानुसार, मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं और मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं, जो सूर्य देव के पुत्र होते हुए भी सूर्य से शत्रु भाव रखते हैं।

अतः शनिदेव के घर में सूर्य की उपस्थिति के दौरान शनि उन्हें कष्ट न दें, इसलिए तिल का दान और सेवन मकर संक्रांति में किया जाता है।

मान्यता यह भी है कि माघ मास में जो व्यक्ति रोजाना भगवान विष्णु की पूजा तिल से करता है, उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

जरूर करें गंगा स्नान

मान्यता है कि इस दिन गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम प्रयाग में सभी देवी-देवता अपना स्वरूप बदलकर स्नान के लिए आते हैं। इसलिए इस दिन दान, तप, जप का विशेष महत्व है। इस दिन गंगा स्नान करने से सभी कष्टों का निवारण हो जाता है।

मकर संक्रांति में चावल, गुड़, उड़द, तिल आदि चीजों को खाने में शामिल किया जाता है, क्योंकि यह पौष्टिक होने के साथ ही शरीर को गर्म रखने वाले होते हैं।

इस दिन ब्राह्मणों को अनाज, वस्त्र, ऊनी कपड़े, फल आदि दान करने से शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। दीर्घायु एवं निरोगी रहने के लिए रोगी को इस दिन औषधि, तेल, आहार दान करना चाहिए।

सावधान! इस बार मकर संक्रांति है 'अशुभ'

no auspicious occasion of Makar Sankranti

मकर संक्रांति जैसे मौके पर भी इस बार शादी के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।

8 जनवरी से 14 जनवरी तक शुक्रास्त
मकर संक्रांति, बसंत पंचमी, बैसाखी जैसे कई ऐसे शुभ मौके होते हैं जब लोग तिथि-वार नहीं देखते। इस साल शुक्र अस्त होने की वजह से यह शुभ मौका शादियों के लिए नहीं है। 8 जनवरी से 14 जनवरी तक शुक्रास्त है।

शुक्रास्त में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। यही वजह है कि इस बार 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन शादी का कोई शुभ मुहूर्त ही नहीं है। 11 जुलाई से 4 अगस्त तक गुरु के अस्त होने की वजह से अन्य शुभ कार्य नहीं हो पाएंगे।

8 सितंबर से 23 सितंबर तक श्राद्ध हैं। श्राद्ध में शुभ कार्य वर्जित होते हैं। 2 अक्तूबर से 26 नवंबर तक फिर से शुक्रास्त हो रहा है। ऐसे में जनवरी में नौ साए, फरवरी में 15, मार्च में 5, अप्रैल में 9, मई में 18, जून में 16, जुलाई में 7 और फिर सीधे दिसंबर में चार साए ही मिल पाएंगे।

उत्तराखंड विद्वत सभा के आचार्य भरत राम तिवारी का कहना है कि इस वर्ष उत्तरायण होने पर भी 14 जनवरी को विवाह संस्कार, मुंडन, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य नहीं हो सकेंगे।

20 जनवरी से ही शुभ कार्य प्रारंभ होंगे। वहीं इस साल दो बार शुक्रास्त और बीच में गुरु के अस्त होने की वजह से शुभ कार्यो के मौके कम ही मिल पाएंगें।

स्नान-दान का विशेष महत्व
मकर संक्राति के दिन स्नान-दान आदि का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम पाठ करना, तीर्थो पर स्नान-दान किए जाने आदि का विशेष महत्व होता है।

1.57 करोड़ रुपए की इस कार में है बहुत कुछ नया

2014 Mercedes-Benz S-Class launched

जर्मनी की जानी-मानी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने W222 सीरीज 2014 नई एस क्लास कार पेश की जिसकी कीमत एक करोड़ 57 लाख 50 हजार रुपए है।

फिलहाल अभी कंपनी ने भारत में इसका टॉप वैरियंट एस 500 ही लॉन्च किया है। कंपनी अगले कुछ महीनों के इसका दूसरा वैरियंट एस 350 सीडीआई भी लॉन्च होगा।

कंपनी ने इसके इंटीरियल फीचर्स में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इसमें 1,560 वॉट 24 स्पीकर बर्मेस्टर ऑडिया, 250 जीबी हार्ड डिस्क और 6 वे मसाजिंग सीट्स का इस्तेमाल किया है।

होंडा सिटी डीजल लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी एबरहार्ड केर्न ने इसे पेश करते हुए कहा कि नई एस क्लॉस कार के साथ कंपनी 2014 में ईयर आफ एक्सीलेस की शुरुआत कर रही है।

इसमें 4.6 लीटर की वी-8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 4.8 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

इसकी अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। सुरक्षा के नजरिए से भी यह कार अन्य से काफी बेहतर है।

इस तरह बढ़ाएं कार और बाइक का माइलेज

इसमें 360 डिग्री का सराउंड व्यू कैमरा लगा हुआ है जिससे चालक को सड़क पर किसी भी बाधा की सूचना मिल जाती है और दुर्घटनाओं को रोकने मे मदद मिलती है। इसमें आठ एयरबैग लगे हुए हैं जो चालक सहित यात्रियों को पूरी सुरक्षा की गारंटी देता है।

एस क्लास के नए संस्करण में एक शोफर पैकेज भी है जो पीछे की तरफ पैर रखने के लिए 77 मिलीमीटर ज्यादा जगह बनाता है। कंपनी का दावा है कि इसका इंजन पिछली कारों के मुकाबले 20% कम फ्यूल कंज्यूम करता है।

गूगल बदल देगा आपके कार ड्राइविंग का अंदाज

google car, car dashboard android

"लाखों लोग पहले से ही अपनी कारों में एंड्रॉयड फोन और टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।"

- पैट्रिक ब्रैडी, निदेशक, एंड्रॉयड इंजीनियरिंग

कारों के डैशबोर्ड में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम लगाने के लिए गूगल ऑडी, होंडा और हुंडई जैसी कंपनियों से करार करने जा रही है।

ऐसा करने से स्मार्टफोन्स और टैबलेट के ऐप बेहतर ढंग से काम कर सकेंगे साथ ही सुने जाने वाले गानों की गुणवत्ता भी बेहतर हो सकेगी।

हालांकि ये इस तरह का पहला करार नहीं है बल्कि गूगल की प्रतिद्वंद्वी कंपनी एप्पल पहले ही बीएमडब्ल्यू, जीएम और होंडा जैसी कार बनाने वाली कंपनियों के साथ इसी तरह के करार कर चुकी हैं।

इस तरह बढ़ाएं कार और बाइक का माइलेज

एक ब्लॉग पोस्ट पर गूगल ने घोषणा की कि वो जीएम और न्वीडिया जैसी कार बनाने वाली कंपनियों के साथ कार उद्योग में नवीनता को बढ़ावा देने के बारे में क़रार कर रही है।

एंड्रॉयड इंजीनियरिंग के निदेशक पैट्रिक ब्रैडी कहते हैं, "लाखों लोग पहले से ही अपनी कारों में एंड्रॉयड फोन और टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसका अनुभव ड्राइविंग के अनुकूल नहीं रहा है।"

साथ ही उन्होंने कहा, "क्या यह अच्छा नहीं होगा कि आप अपने साथ अपने पसंदीदा ऐप का इस्तेमाल और संगीत का आनंद अपनी कार में ही लगी हुई तकनीक के साथ ले सकें?"

लॉन्च होने के तैयार साल की ये चर्चित कारें

संभावना जताई जा रही है कि ऑडी और गूगल इस सप्ताह लास वेगास में सीईएस शो में इस तरह की कुछ प्रणालियों को प्रदर्शित करेंगी।

कार में मनोरंजन
आईटी और टेलिकम्युनिकेशन की सलाहकार कंपनी ओवम के विश्लेषक जेरेमी ग्रीन कहते हैं कि कारें बहुत तेजी से प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए अगली जंग की मैदान बन गई हैं।

वो कहते हैं, "कार बनाने वाली कंपनियों से लेकर कार उपकरण बनाने वाली कंपनियों, बड़े सॉफ्टवेयर दिग्गजों से लेकर टेलीकॉम कम्पनियों तक हर कोई इस बाज़ार में आ रहा है।"

उनके मुताबिक, "लोग अपनी कारों में बहुत समय व्यतीत करते हैं और गूगल चाहता है कि लोग कहीं भी हों, वे इसकी सेवाओं का इस्तेमाल करें। यहां तक कि कार में बैठकर आप किसी भी तरह की खोजबीन कर सकते हैं।"

गूगल ने पहले से ही ड्राइवरों पर अपनी नज़रें जमा रखी हैं। जहां तक एक स्वचालित कार विकसित करने की बात है तो कंपनी ने गूगल नक्शों में एक यातायात विकल्प जोड़ा है जो कि एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं को ट्रैफिक जाम और सड़क संबंधी अन्य मुद्दों के बारे में सूचित करने के लिए है।

होंडा सिटी डीजल लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

पिछली गर्मियों में गूगल ने वेज़ नाम के एक ट्रैफ़िक ऐप का अधिग्रहण किया था।

ग्रीन कहते हैं, "शो के दौरान मनोरजंन पर भी खासा ध्यान रहेगा कि कैसे आपकी कार में और अधिक सेवाएं मुहैया कराई जा सकें।"

साथ ही उन्होंने कहा, "लेकिन अन्य ऐप भी शुरू किए जा रहे हैं। ऐसी प्रणालियां जो कार सर्विसेज़ की तैयारी की सूचना सीधे गैराज को भेज देंगी।"

वो कहते हैं, "इसके अलावा और भी प्रणालियां है, जो उपयोगकर्ताओँ को दूर-दराज से उनके वाहन लॉक करने या खोलने, यहां तक कि कार में बैठने से पहले एसी शुरू करने में सहायक हैं।"

बीटेक के बाद भी नहीं मिली नौकरी, तो दे दी जान

B tech student commited suicide

हाईस्कूल से लेकर बीटेक तक फर्स्ट डिवीजन में पास करने वाला वीरेंद्र नौकरी न मिलने से ऐसा टूटा कि मौत को गले लगा लिया।

कृष्णानगर के आशुतोष नगर इलाके में रहने वाले युवा ने रविवार को फांस लगाकर जान दे दी। शाम को बहन घर पहुंची तो उसे फंदे से लटका देख सुधबुध खो बैठी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

आशुतोष नगर निवासी वीरेंद्र कुमार वर्मा (25) ने वर्ष 2012 इलाहाबाद स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक पूरा किया।

इसके बाद से लगातार नौकरी के लिए अप्लाई करने के बावजूद सफलता न मिलने से हताश रहने लगा था। परिवार के अनुसार करीब एक वर्ष पहले मां के देहांत के बाद वीरेंद्र पूरी तरह से टूट गया।

दोपहर 1 बजे के करीब वीरेंद्र ने बहन पूजा को सहेली के घर भेज दिया। इसके बाद अपने कमरे में पंखे से तार के सहारे फंदे पर लटक गया। शाम करीब 4 बजे पूजा लौटी।

आवाज लगाने पर कमरे से जवाब न मिलने पर दरवाजे को धक्का दिया। अंदर पैर रखते ही भाई को फंदे पर लटकता देख चीख निकल गई। शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को बुलाया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। पिता मुन्नूलाल ने बताया कि मां का देहांत होने के बाद से वीरेंद्र चुप रहने लगा था। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र ने हाईस्कूल, इंटर के साथ ही बीटेक में प्रथम श्रेणी अंक हासिल किए थे।

घर का बुझ गया चिराग�
फोन पर बेटे की मौत की खबर मिलते ही मुन्नू लाल बेसुध हो गए। किसी तरह घर पहुंचे पिता शव से लिपटकर रोते रहे। बहन पूजा की तो जैसे आंखें ही पथरा गईं।

उसने बताया कि मां की मौत का भाई को गहरा आघात लगा था। हमेशा वह खुद को कोसता रहता था। पापा ने कई बार समझाया,इसके बावजूद वह गुमसुम ही रहता था।

जरा देखिए ये है नोकिया का एंड्रॉयड स्मार्टफोन?

Nokia’s first Android smartphone new leaked photos

इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो पता नहीं, पर मीडिया जगत में फैली चर्चाओं के मुताबिक इस वर्ष नोकिया अपना एंड्रॉयड फोन बाजार में ला सकती है।

हालांकि इस बारे में न तो नोकिया ने कोई सूचना दी है और न ही माइक्रोसॉफ्ट या गूगल का कोई बयान आया है।

लेकिन अब खबर आई है कि नोकिया एंड्रॉयड फोन बना रही है और इस खबर को ट्वीटर अकांउट पर @evleaks ने लीक किया है।

खबर में यह भी कहा गया है कि नोकिया के एंड्रॉयड फोन में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

साथ ही बीजीआर इंडिया ने भी नोकिया के एंड्रॉयड फोन आने के संकेत दिए हैं और यह भी बताया है कि इस फोन में नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट की मिलकर भागीदारी होगी। लीक हुई रिर्पोट के द्वारा नोकिया इसे कम कीमत पर उपलब्ध होने वाले फोन के तौर पर बना रही है।

लीक हुई खबर के अनुसार नोकिया द्वारा बनाए जा रहे इस एंड्रॉयड को नोर्मेंडी स्मार्टफोन नाम दिया गया है। डुअल सिम आधारित इस फोन में हमें स्काइप ऑपशन के अलावा नोकिया के आशा सीरीज में उपलब्ध फोन से मिलते जुलते फीचर्स भी नजर आ सकते हैं।

साथ ही खबर है कि यह फोन एंड्रॉयड 4.4.1 पर आधारित है तथा इसमें स्नैपड्रेगन क्वालकॉम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

नोकिया एंड्रॉयड फोन से जुड़ी खबर हम अपने ब्लॉग पर पहले ही दे चुके हैं जिसे आप इस लिंक द्वारा देख सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज का सबसे बड़ा खिलाड़ी

samsung galaxy s5 coming soon

सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज कंपनी के स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित है। कंपनी एस सीरीज के हर फोन को बड़े ही ताम-झाम के साथ लांच किया है।

इस सीरीज में एस, एस2, एस3 और एस4 देखने के बाद कंपनी अब एस 5 की भी तैयारी कर चुकी है। हाल में ब्लूमबर्ग को दिए गए एक साक्षात्कार में सैमसंग के ईवीपी मोबाइल बिजनेस, ली यंग ही ने कहा है कि इस वर्ष मार्च या अप्रैल के तक सैमसंग गैलेक्सी एस5 को लांच किया जा सकता है।

ली ने यह भी जानकारी दी कि गैलेक्सी एस 5 के साथ सैमसंग स्मार्टवाच गैलेक्सी गियर के भी नए अवतार को पेश किया जा सकता है। साथ ही यह भी कहा कि ‘फोन का डिस्‍प्ले और कवर के काफी बदलाव किया गया है।

जरा देखिए ये है नोकिया का एंड्रॉयड स्मार्टफोन?


गौरतलब है कि पिछले साल कंपनी ने एस सीरीज में गैलेक्सी एस 4 को पेश किया गया था। इस फोन को लेकर इस बात की चर्चा है कि अन्य गैलेक्सी की भांति एस4 ज्यादा लोकप्रियता बटोर नहीं सका।

क्योंकि गैलेक्सी एस4 लुक के मामले में पुराने संस्करण से काफी मिलता-जुलता था। ऐसे में इस बात की पूरी आशा है कि गैलेक्सी एस 5 लुक के मामले में अन्य गैलेक्सी फोन से अलग होगा।

गैलेक्सी एस5 की बात करें तो आशा है एस5 के साथ आपको कर्व स्क्रीन देखने को मिले। वहीं फोन का प्रोसेसर भी पहले से ज्यादा ताकतवर होने की उम्मीद है।

ये हैं टॉप पैसा वसूल लेटेस्ट स्मार्टफोन

कयास लगाया जा रहा है कि इस बार एप्पल आईफोन की तरह सैमसंग 64 बिट्स प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस5 को लेकर यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी पानी व धूल अवरोधक फीचर से भी इसे लैस कर सकती है।

कई जानकारों का मानना है कि गैलेक्सी एस 4 में कंपनी ने ऑक्टाकोर प्रोसेसर पेश किया था जबकि इस बार 16 कोर प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकती है लेकिन जहां हम ऐसे कयास नहीं लगा रहे हैं लेकिन रैम मैमोरी ज्यादा मिल सकती है और इंटरनल मैमोरी भी 64 जीबी या 128 जीबी तक हो सकती है। स्क्रीन रेजल्यूशन भी पहले से बेहतर होगा।

वहीं यह भी आशा है कि गैलेक्सी एस5 को लान्च को लेकर कंपनी एप्पल की रणनीति अपना सकती है। लांच के दो माह पहले फरवरी में जीएसएमए द्वारा बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इसका प्रदर्शन कर सकती है।

पांच ऐप्लिकेशन, जिनके बिना अधूरी सी है ज़िंदगी

mobile indian, five must have apps

अगर कोई यह सवाल करे कि लाखों ऐप्स के सागर से कोई पांच ऐसी ऐप्स बताई जाएं, जिनके बिना ज़िंदगी चलनी मुश्किल हो जाएगी, तो ये काम आसान नहीं होगा।

इसकी वजह यह है कि अलग-अलग ज़रूरतों के मुताबिक़ अलग-अलग ऐप्स ज़रूरी लग सकती हैं। लेकिन कुछ बुनियादी चीज़ें ऐसी हैं, जिनके बिना आज के दौर में जीवन ही कठिन लगता है।

स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग इस बात से इत्तेफ़ाक़ करेंगे कि जितनी ऐप्स हम डाउनलोड करते हैं, उतनी इस्तेमाल नहीं करते और इनमें से कई बाद में डिलीट करने से भी नहीं हिचकिचाते।

फ़ोन में बस जाने वाले ऐप्स
लेकिन कुछ ऐप्स ऐसे हैं, जो मोबाइल में घर बनाने के बाद कई महीनों तक हमारी ज़रूरतें पूरी करते हैं और हमेशा के लिए हमारे फ़ोन में बस जाते हैं।

मोबाइल इंडियन: मोबाइल ऐप्स, बोले तो जादू का पिटारा!

ऐसे ऐप्स में सबसे पहले नंबर आता है ईमेल ऐप का। संचार की दुनिया में ईमेलिंग की क्या अहमियत है, यह बताने की ज़रूरत नहीं है।

स्मार्टफ़ोन पर ईमेल ऐप डाउनलोड कीजिए, उसे ईमेल अकाउंट से जोड़िए और बस, बार-बार कंप्यूटर का मुंह ताकने से आपको मिल जाएगी छुट्टी।

जानकार भी इस ऐप को काफ़ी अहमियत देते हैं। वरिष्ठ तकनीकी पत्रकार निमिष दुबे का कहना है, "मैं साल 2006 से मोबाइल ऐप इस्तेमाल कर रहा हूं और अब तक सैकड़ों ऐप्लिकेशन का रिव्यू भी किया है। लेकिन मैं जीमेल, गूगल मैप, डॉक्यूमेंट टू गो, ओपेरा मिनी, और सोशल नेटवर्किंग ऐप्स (फेसबुक/ट्विटर) के बिना नहीं रह सकता हूं।"

जो ऐप्स दुबे ने बताई, उनमें ईमेल ऐप, नेविगेशन, ऑफ़िस ऐप, वेब ब्राउज़र और सोशल मीडिया से जुड़ा मसाला रखती हैं। इस बीच बीते कुछ साल में स्मार्टफ़ोन यूज़र के दिलोदिमाग़ पर छाई इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स ने संदेश भेजने के नियम ही बदल दिए।
mobile apps













और तो और लोगों ने मोबाइल से मैसेज करना कम कर दिया हैं। दौर कुछ यूं चला कि वॉट्सऐप न रखने वाले लोग पिछड़ों में गिने जाने लगे।

गेमिंग ऐप्स

यूं तो गेम्स के ऐप भी ख़ूब डाउनलोड किए जाते हैं, लेकिन एंटरटेनमेंट की दुनिया बदलती रहती है और यूटिलिटी का जीवनकाल लंबा है।

मोबाइल इंडियन: क्या ऐप बचा सकती है लड़की की आबरू?


बिज़नेस इनसाइडर के एडिटोरियल हेड सुलभ पुरी का कहना है, "मेरे स्मार्टफोन में फ़िलहाल 15 ऐप्लिकेशंस मौजूद हैं, जिनमें गेम्स ऐप्स भी शामिल हैं। हालांकि, मैं इन्हें इस्तेमाल करके पसंद-नापसंद के हिसाब से हटाता रहता हूं।

लेकिन जीमेल, फ़ेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप और बीबीएम के बिना गुज़ारा नहीं चलता।"

कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे से बात कर लीजिए, आईटी कंपनी के एग्ज़िक्यूटिव या फिर वक़्त के साथ क़दमताल करने वाले अधेड़ उम्र के शख्स से, कुछ ऐसी ऐप्स हैं, जो आपको इन सभी के स्माटफ़ोन में मिल जाएंगी।

अगर बात की जाए पांच ऐप्स की, जिनके बिना ज़िंदगी अधूरी है, तो उनमें जीमेल (ईमेल ऐप), फ़ेसबुक/ ट्विटर (सोशल नेटवर्किंग ऐप्स), वॉट्सऐप (इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप), ऑपेरा मिनी (ब्राउजर) और एक न्यूज़ ऐप को गिना जा सकता है।

5 बातों पर दो ध्यान, लगेगा रुपयों का पेड़

कितना खर्च और कितना बचाएं

कितना खर्च और कितना बचाएं

कमाई का एक हिस्सा भविष्य की जरूरतों जैसे कि बच्चों की शिक्षा, शादी, रिटायरमेंट आदि के लिए बचाना या निवेश करना भी जरूरी है। इसलिए, बेहतर फाइनेंशियल लाइफ के लिए जरूरी है कि बजटिंग पहले और प्राथमिकता के आधार पर कर ली जाए।

इसकी शुरुआत नए साल के पहले महीने से ही कर देनी चाहिए। दरअसल, बजटिंग का तात्पर्य आमदनी कितनी है और किस मद में कितना खर्च करना और कितना बचाना व निवेश करना है, इसकी योजना बनाने से है। बजटिंग से हमें तय सीमा में खर्च करने की आदत पड़ जाती है।
Lohri being celebrated with great pomp & show in North India
Jan 13,  1:32 PM
In north India, Lohri is being celebrated today with great pomp and show. In the morning, people took holy dip in the rivers, canals and ponds in their belief that it will nullify their sins. In the evening, the bonfires will be lit and rewari, peanuts, jaggery, popcorn and sesame seeds would be offered while singing and dancing around them, to the beats of the dhol.

It is one of the greatest festivals of Punjab and Haryana celebrated on the 13th of January every year at the end of the month of Paush, a day before Makar Sankranti. With this, the earth starts coming closer to the sun, thus ending the coldest month of Paush, and begins the month of Magh and the auspicious period of Uttarayan.
PM asks people to guard against forces seeking to exploit diversity in religion, language & culture to divide society
Jan 13,  12:46 PM
Prime Minister Dr Manmohan Singh has asked people to guard against forces seeking to exploit diversity in religion, language and culture to divide the society. Inaugurating the annual conference of State Minority Commissions in New Delhi this morning, Dr Singh stressed on the importance of age-old traditions of pluralism and tolerance.

Observing that secularism has been a way of life practised over centuries in the country, he cautioned against people who are attempting to redefine secularism even by thought. The Prime Minister said, the National Commission for Minorities and State Minority Commissions have done well in bringing into focus the responsibility of majority communities to safeguard the rights of minorities. Dr Singh called upon both majority and minorities communities to work together to create an atmosphere of acceptance and harmony.

Noting that the relationship between majority and minority communities is harmonious in most areas of the country, the Prime Minister said there have been isolated instances, of late, where this relationship has been put to test. He said these aberrations tarnish the image of the country and cause pain and suffering to the affected people.

Dr Singh said, over the last nine years, UPA government's efforts have shown visible results to ensure social and economic justice to minority communities. He informed that priority sector lending to minorities by banks, has gone up from about 59 thousand crore rupees in 2007-08 to 1.85 lakh crore rupees in 2012-13.

The Prime Minister sought the cooperation of the States for the success of government initiatives for the betterment of minorities in all spheres of life.

Addressing the conference, Minority Affairs Minister K Rehman Khan called upon the Minority Commissions to uphold Constitutional rights of religious and linguistic minorites. Referring to a new tendency to interpret the Constitution to deny reservation to religious minorities, Mr Khan justified the demand for reservation, saying minorities are a class of citizens and not a mere religious group.

The Minister informed the conference that the government has approved the establishment of a new National Wakf Development Corporation which will be launched shortly by the Prime Minister. The Corporation will finance the development of Wakf properties for public purposes throughout the country. He also informed the gathering that government is actively considering inclusion of Jain community in the list of Minorities.
दोपहर समाचार
१३ जनवरी, २०१४
दोपहर समाचार
१४१५
मुख्य समाचार
  • प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा - धर्म, भाषा और संस्कृति की विविधता का दुरूपयोग कर समाज को बांटने वाली ताकतों पर नजर रखें।
  • उच्चतम न्यायालय लॉ इन्टर्न के यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले पर बुधवार को सुनवाई करेगा।
  • कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर बढा+कर आठ दशमलव सात-पांच प्रतिशत करने की सिफारिश।
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता दरबार लगाने का विचार रद्द किया।
  • सेंसेक्स ढ़ाई सौ से ज्यादा अंक की वृद्धि के साथ  २१ हजार के पार। डांॅलर के मुकाबले रूपया ३६ पैसे मजबूत, एक डॉलर ६१ रूपये ५४ पैसे का।
  • वीनस विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में महिला सिंगल्स के पहले ही दौर में हारकर बाहर।
-----
प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने लोगों से कहा है कि वे समाज को बांटने के लिए धर्म, भाषा और संस्कृति की विविधता का दुरूपयोग करने वाली ताकतों पर नजर रखें। डॉ० सिंह ने आज सवेरे नई दिल्ली में राज्यों के अल्पसंख्यक आयोगों के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए ये विचार व्यक्त किये। उन्होंने वर्षों से चली आ रही बहुलता और सहनशीलता की परम्पराओं के महत्व पर जोर दिया।

भारत में कई शताब्दियों से धर्म निरपेक्षता को जीवन जीने के तौर तरीके के रूप में अपनाया गया है। हमें उन लोगों से सावधान रहना चाहिए जो भारत के धर्म निरपेक्ष विचार को दोबारा परिभाषित करने की कोशिश कर धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ कार्य करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग और राज्यों के अल्पसंख्यक आयोगों ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए बहुसंख्यक समुदायों की जिम्मेदारी पर ध्यान देने की दिशा में अच्छा काम किया है। डॉ० सिंह ने दोनों ही समुदायों से आह्‌वान किया कि वे मिलकर काम करें ताकि एक दूसरे को स्वीकार करने और सद्भाव का वातावरण बन सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के अधिकांश क्षेत्रों में बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदायो के बीच सद्भावपूर्ण संबंध हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में ऐसी छिटपुट घटनाएं हुई जब इन संबंधों को परीक्षा की घड़ी से गुजरना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसे भटकाव देश की छवि को बिगाड़ते हैं और इन से प्रभावित लोगों को तकलीफ होती है। डॉ० सिंह ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में यूपीए सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायों के लिए सामाजिक और आर्थिक न्याय सुनिश्चित करने के जो प्रयास किए हैं उनके परिणाम साफ नजर आने  लगे हैं।

अल्पसंख्यकों को बैंकों से २००७-०८ में लगभग ५९ हजार करोड़ रूपये का कर्ज दिया गया था,ं २०१२-१३ में यह राशि बढ़ाकर एक लाख ८५ हजार रूपये करोड़ तक कर दी गई।

प्रधानमंत्री ने जीवन के सभी क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा की गई पहल में राज्यों से सहयोग करने का अनुरोध किया। सम्मेलन में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के० रहमान खान ने अल्पसंख्यक आयोगों से कहा है कि वे धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों के अधिकार बरकरार  रखें। धार्मिक अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने से इंकार करने के लिए संविधान की व्याख्या करने की नई प्रवृत्ति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक भी नागरिकों की श्रेणी में आते हैं और वे केवल धार्मिक समुदाय ही नहीं हैं। श्री रहमान ने बताया कि सरकार ने नये राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम की स्थापना को मंजूरी दे दी है और जल्द ही प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। यह निगम देशभर में सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए वक्फ सम्पत्तियों के विकास के लिए वित्त पोषण करेगा। उन्होंने बताया कि सरकार जैन समुदाय को अल्पसंख्यकों की सूची में शामिल करने पर विचार कर रही है।
-----
उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक पूर्व लॉ इन्टर्न ने जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। प्रधान न्यायाधीश पी० सदाशिवम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ इस आवेदन पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई है। इस पर बुधवार को सुनवाई की जायेगी। याचिका में पिछले महीने की पांच तारीख के उच्चतम न्यायालय के उस फैसले को चुनौती दी गई है जिसमें कहा गया था कि सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के खिलाफ शिकायतों पर सुनवाई नहीं की जा सकती। याचिकाकर्ता ने कहा है कि मामले की जांच के लिए एक उचित फोरम बनाया जाये और उसकी शिकायत पर उसी तरह कार्यवाही की जाये जिस तरह पूर्व न्यायाधीश अशोक कुमार गांगुली पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में की गई थी। शिकायतकर्ता ने न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार, उच्चतम न्यायालय के महासचिव और केन्द्र सरकार को पक्ष बनाया है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि जस्टिस कुमार पर लगे आरोप उस समय के हैं जब वे सेवा में थे इसलिए उच्चतम न्यायालय को इस पर विशाखा दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए। जस्टिस कुमार इस समय नेशनल ग्रीन ट्रायब्यूनल के अध्यक्ष हैं। उन्होंने इन आरोप को झूठा और षड्यन्त्र बताया है।
-----
सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने कहा है कि सैन्य कार्रवाई महानिदेशक- डीजीएमओ जम्मू-कश्मीर में पुंछ के कृष्णा घाटी सैक्टर में संघर्ष विराम के उल्लंघन के मामले पर पाकिस्तान के अपने समकक्ष अधिकारी से बातचीत करेंगे। नई दिल्ली में आज एक संवाददाता सम्मेलन में डॉक्टर सिंह ने कहा कि पिछले साल डीजीएमओ स्तर की दो बार की बातचीत के बाद उल्लंघन का यह पहला मामला है। उन्होंने भी कहा कि सीमा पर शांति बनाये रखने की दिशा में बातचीत सही दिशा में चल रही है और इससे दोनों ही ओर समुचित वातावरण बन रहा है। सशस्त्र सेना विशेषाधिकार कानून को जम्मू कश्मीर से हटाए जाने के सवाल पर जनरल सिंह ने कहा कि कोई फैसला करने से पहले सेना स्थिति पर नजर रखने के लिए कुछ समय इंतजार करना चाहती है। सेनाध्यक्ष ने कहा कि कुछ यूनिटों में महिला अधिकारियों को कमान सौंपने की जिम्मेदारी देने की संभावना पर सेना विचार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सैनिकों और लड़ाई में मारे गए सैनिकों की विधवाओं को सेना में शामिल करने की दिशा में काम किया जा रहा है क्योंकि इन सब का बड़ा महत्व है।
-----
कांग्रेस ने कहा है कि वह जानना चाहती है कि क्या भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी आम आदमी पार्टी के उभरने से घबरा गये हैं। पार्टी नेता शकील अहमद ने ट्विटर पर कहा है कि श्री मोदी की कांग्रेस की आलोचना तो समझ में आती है लेकिन अब उन्होंने आम आदमी पार्टी की आलोचना भी शुरू कर दी है। श्री मोदी ने कल आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए सवाल उठाया था कि क्या टी वी चैनलों पर आकर स्थिति में सुधार किया जा सकता है या फिर रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाने से।
-----
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वर्ष २०१३-१४ के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर एक-चौथाई प्रतिशत बढ़ाकर आठ दशमलव सात-पांच प्रतिशत करने का फैसला किया है। इससे लगभग पांच करोड़ अंशधारकों को लाभ होगा। केन्द्रीय श्रम मंत्री ऑस्कर फर्नान्डीज+ ने नई दिल्ली में संगठन के न्यासियसों की बैठक के बाद सरकार को ब्याज दर बढ़ाने की सिफारिश का फैसला किया गया है। सूत्रों के अनुसार संगठन के पास इस समय इतनी आरक्षित राशि है कि इससे अंशधारकों के ब्याज में बढ़ोत्तरी की जा सके। वित्त मंत्रालय इन सिफारिशों पर विचार करेगा। मंत्रालय के इस फैसले का अनुमोदन करने के बाद ब्याज दर में बढ़ोत्तरी कर दी जायेगी।
-----
दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों की शिकायतों के निपटारे के लिए जनता दरबार लगाने का विचार छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि इसके स्थान पर सरकार प्रशासन के बारे में लोगों की शिकायतें प्राप्त करने के लिए कॉलसैन्टर की स्थापना करेगी। उन्होंने कहा कि जनता अपनी शिकायतें ऑनलाइन भी दर्ज करा सकती है, साथ ही डाक से भी भेज सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सप्ताह में एक बार तीन घंटे के लिए लोगों से मिलेंगे। इसके लिए अभी दिन निश्चित नहीं किया गया  है। दिल्ली सरकार के पहले जनता दरबार को अफरा-तफरी के बीच समाप्त करना पड़ा था, क्योंकि हजारों लोग पहुंच गये थे और मंत्रियों को बीच में ही उठकर जाना पड़ा था। इस बीच, आज श्री केजरीवाल ने नर्सरी स्कूलों में दाखिले के लिए हैल्पलाइन जारी की है। जिसका नम्बर है- ०११-२ ७ ३ ५ २ ५ २ ५
-----
उत्तरप्रदेश पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा के अंतर्गत ले लिया है। सुरक्षा लेने के प्रस्ताव को बार बार श्री केजरीवाल द्वारा खारिज करने के बावजूद गाजियाबाद पुलिस ने यह कदम उठाया है। गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में श्री केजरीवाल के आसपास २४ घंटे उत्तरप्रदेश पुलिस के तीस पुलिसकर्मी तैनात रहेगा।  यह व्यवस्था उत्तरप्रदेश सरकार के आदेश पर की गई है।
-----
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने श्रीलंका सरकार से वहां की जेलों में बंद तमिल मछुआरों को तत्काल रिहा करने और उनकी नौकाएं छोड़ने का अनुरोध किया है। आकाशवाणी से बातचीत में श्री नारायणसामी ने कहा कि श्रीलंका के मत्स्य पालन मंत्री रेजीथा सेनारत्ने का यह बयान स्वीकार नहीं किया जा सकता कि तमिल मछुआरों की रिहाई सिर्फ बातचीत के बाद होगी। इससे पहले, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने एक वक्तव्य जारी करके कहा था कि तमिल मछुआरे एक दो दिन में रिहा हो जायंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि रिहाई में देरी की वजह से मछुआरों के परिवार दुखी हैं।

श्रीलंका की जेलों में बंद तमिल मछुआरों की रिहाई में देरी के कारण मछुआरों के गांव नागापत्तिनम और रामनाथपुरम में उदासी का माहौल है। मछुआरा संघ का कहना है कि उनकी नौकाएं छोड़े जाने पर ही वे अपना जीवनयापन शुरू कर सकते हैं। भारतीय और श्रीलंकाई मछुआरों के प्रतिनिधिमंडल तथा श्रीलंका और तमिलनाडू के प्रतिनिधि मंडलों के बीच इस महीने की २० तारीख को वार्ता होनी है। इसमें स्पष्ट किया जाएगा कि भारतीय और श्रीलंका के मछुआरें समुद्री सीमा रेखा में कहां तक मछली पकड़ सकते हैं। इससे मछुआरों की समस्याओं का समाधान ढूंढने में मदद मिलेगी। -तिरूचिरापल्ली से के देवी पदमनाभन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं मनीषा खन्ना।
-----
अमरीका के विदेशमंत्री जॉन कैरी, रूस के विदेशमंत्री सरगेई लावरॉव और सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत लखदर ब्राहि्‌मी सीरिया पर जिनेवा-२ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों पर विचार-विमर्श करने के लिए आज पेरिस में बैठक करेंगे। बैठक में तीनों विदेशमंत्री ईरान को सम्मेलन में आमंत्रित करने के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं।
-----
भारत को, पिछले तीन वर्षो के दौरान पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आने के साथ ही अगले महीने की ११ तारीख को पोलियोमुक्त देश घोषित करने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन देश में जहां-तहां से लिये गये पिछले नमूनों की जॉंच के बाद भारत को पोलियोमुक्त देश का प्रमाणपत्र जारी करेगा। भारत ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के जरिये पोलियो उन्मूलन में सफलता पाई है। प्रत्येक अभियान के दौरान १७ करोड़ से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई।
-----
उत्तर भारत में आज लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। हर साल १३ जनवरी को लोहड़ी का पर्व पंजाब और हरियाणा में सबसे बड़े त्योहार के रूप में मनाया जाता है।

सुबह लोगों ने नहरों, नदियों और सरोवरों में स्नान किया उनका विश्वास है कि इस पर्व पर पि स्नान से उन्हें पापों से मुक्ति मिलती है। पंजाब के माझा क्षेत्र में लोहड़ी के पर्व पर पतंगबाजी होती है। नवजात शिशु और नवविवाहित जोड़ों वाले परिवारों में लोग गीत गाते हैं और ढोल की थाप पर नाचते हैं। सूर्य ढलने के बाद सभी घरों के आंगन में और खुले स्थानों पर लोहड़ी की अग्नि जलाई जाएगी और पवित्र अग्नि की परिक्रमा कर लोग अग्नि में गुड़, मूंगफली, रेवड़ी, चिड़वा आदि अर्पित कर सबके मंगल के लिए कामना करेंगे। अश्विनी कुमार शर्मा,आकाशवाणी समाचार, चंडीगढ़।

उधर, आंध्रप्रदेश में कल से शुरू हो रहे तीन दिन के संक्राति त्यौहार के लिए आज से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं।
-----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग २६ जनवरी से इंडिया ३६० नाम से आठ मिनट का एक कार्यक्रम शुरू कर रहा है। इसे एफ एम गोल्ड और अतिरिक्त फ्रीक्वेंसियों पर सुना जा सकेगा। इस कार्यक्रम के लिए विदेश मंत्रालय का बाह्‌य प्रचार प्रभाग सामग्री उपलब्ध कराएगा।  इस कार्यक्रम में प्रत्येक सप्ताह किसी एक देश के बारे में चर्चा होगी और भारत के साथ उसके संबंधों की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के पहले दिन जापान पर चर्चा होगी। इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड पर जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे मुख्य अतिथि होंगे।
-----
बम्बई शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में दो सौ ६४ अंक की वृद्धि  हुई और संवेदी सूचकांक २१ हजार २३ हो गया। अब से कुछ देर पहले यह २८८ अंक बढ़कर २१ हजार ४६ पर था। नेशनल स्टॉक एकचेंज का निफ्‌टी  ७७ अंक की वृद्धि के साथ ६ हजार २४९ पर था। अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में  रूपया आज डॉलर के मुकाबले ३६ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ६१ रूपये ५४ पैसे बोली गई।
-----
मेलबर्न में आज ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के पहले दिन महिलाओं के सिंगल्स में वीनस विलियम्स पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। उन्हें रूस की एकाटेरीना माकारोवा ने छह-दो, चार-छह, चार-छह से हरा दिया। ३३ वर्षीय विलियम्स इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे पुरानी खिलाड़ी हैं और सात बार ग्रैंड स्लैम सिंगल्स चैम्पियन रह चुकी हैं। हाल में उन्हें चोटें लगीं और बीमारी का भी सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद वे न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में डब्ल्यू टी ए मुकाबले के फाइनल में पहुंच गई थी।
-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक' में आज का विषय हैः शीतलहर और   बेघर लोगों की समस्याएं। यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर ०११-  २ ३ ३ १-४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं।  यह कार्यक्रम दूरदर्शन के डीटीएच -डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
MIDDAY NEWS
1400 HRS.
13 January, 2014
THE HEADLINES:
  • Prime Minister Manmohan Singh asks people to guard against forces seeking to exploit diversity in religion, language and culture to divide the society.
  • Supreme Court to hear law intern's sexual harassment allegation case on Wednesday.
  • Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal scraps Janata Darbar.
  • Employees provident fund interest rate increased to 8.75 per cent.
  • Sensex gains over 270 points to cross the 21,000 level; Rupee strengthens 36 paise to 61.54 against the dollar. 
  • Venus Williams crashes out in the first round.
{}>><><<{}
Prime Minister Dr Manmohan Singh has asked people to guard against forces seeking to exploit diversity in religion, language and culture to divide the society. Inaugurating the annual conference of State Minority Commissions in New Delhi this morning, Dr Singh stressed on the importance of age-old traditions of pluralism and tolerance. Observing that secularism has been a way of life practised over centuries in the country, he cautioned against people who are attempting to redefine secularism even by thought. The Prime Minister said, the National Commission for Minorities and State Minority Commissions have done well in bringing into focus the responsibility of majority communities to safeguard the rights of minorities. Dr Singh called upon both majority and minority communities to work together to create an atmosphere of acceptance and harmony.
We should be cautious of the people who work against India's secular thought by attempting to redefine secularism.  Our strength as a country lies in our unity. We should be vigilant against forces that seek to exploit our diversity in religion, language and culture to divide our people.
Noting that the relationship between majority and minority communities is harmonious in most areas of the country, the Prime Minister said there have been isolated instances, of late, where this relationship has been put to test. He said these aberrations tarnish the image of the country and cause pain and suffering to the affected people.       Dr Singh said, over the last nine years, UPA government's efforts have shown visible results to ensure social and economic justice to minority communities.
I believe that our Government has tried its best to ensure social and economic justice to minority communities.  The New 15-Point Programme for minorities that the UPA Government launched in 2006 aims at ensuring the well-being, protection and development of minorities.  The focus of the programme is to ensure that the benefit of various development schemes and programmes of the Government accrue in equitable measure to minorities.
Prime Minister informed that priority sector lending to minorities by banks, has gone up from about 59 thousand crore rupees in 2007-08 to 1.85 lakh crore rupees in 2012-13. Addressing the conference, Minority Affairs Minister K Rehman Khan called upon the Minority Commissions to uphold Constitutional rights of religious and linguistic minorities. Referring to a new tendency to interpret the Constitution to deny reservation to religious minorities, Mr Khan justified the demand for reservation, saying minorities are a class of citizens and not a mere religious group. The Minister informed the conference that the government has approved the establishment of a new National Wakf Development Corporation which will be launched shortly by the Prime Minister.
{}>><><<{}
A former law intern who has made sexual harassment allegations against Justice Swatanter Kumar, today moved the Supreme Court seeking inquiry against the retired judge. A Bench headed by Chief Justice P Sathasivam, before whom the matter was mentioned for urgent hearing, agreed to take up the case on Wednesday. The intern, in the petition, challenged the apex court's December 5, 2013 full court resolution in which it was decided that no complaint against its retired judges will be entertained. The petitioner also submitted that a proper forum be constituted to conduct inquiry in such cases and her complaint be also looked into by the apex court like it was done in the case of sexual harassment allegations against Justice (retd) A.K. Ganguly. The intern has made Justice Kumar, Secretary General of Supreme Court and the Union of India, parties in the case. She submitted that Justice Kumar was a sitting judge at the time of the alleged incident and the apex court must look into the complaint as per Vishaka guidelines. Justice Kumar who is currently heading the National Green Tribunal, has described the allegations as incredulous and false and some kind of conspiracy.
{}>><><<{}
Delhi government has scrapped the idea of holding Janata Darbar to address grievances of Delhiites. Chief Minister Arvind Kejriwal told reporters today that instead, his government will set up a call centre to receive people's complaints regarding governance. He said, people can also lodge their complaints online and send their problems through post.
The Chief Minister added that he will meet people once a week, for a duration of three hours, for which the day is yet to be fixed. Our Correspondent reports, the first janata darbar of Delhi government had a chaotic start after thousands thronged the venue, forcing the Ministers to leave the Delhi Secretariat. Earlier today, Mr Kejriwal launched a helpline for nursery admissions. The helpline 011-27352525 will be a big help to the parents who face a lot of confusion over the eligibility criteria for the admissions of their wards to different schools in the city. 
   {}>><><<{}
Congress today sought to know from BJP leader Narendra Modi whether he has become nervous of Aam Aadmi Party, AAP's, emergence. In a tweet, AICC General Secretary in-charge for Delhi, Shakeel Ahmad said, Modi's criticism of Congress is understandable but of late, he has started criticising AAP too. In an apparent dig at AAP, Modi had yesterday asked whether good can happen by constantly being on TV channels or through constructive vision.
 {}>><><<{}
Army Chief General Bikram Singh today said, the Director General of Military Operations, DGMO, will take up the latest ceasefire violation in Krishna Ghati sector of Poonch in Jammu and Kashmir with his Pakistani counterpart. Addressing a news conference in New Delhi this morning, General Singh said, it was the first violation after two DGMO-level talks were held last year. He said, the talks are in the right direction to maintain peace on the border with Pakistan and create a conducive environment for development on both sides.
On withdrawal of Armed Forces Special Powers Act (AFSPA) from Jammu and Kashmir, General Singh said, the Army wants to wait for some time to monitor the situation before any decision is taken.   General Singh said, the force is committed towards enhancing its combating capability to deal with emerging security challenges. He said, the endeavor is also to enhance the capability of the acquisition mechanism. The Army Chief said, the force is exploring the possibility of giving duty to women officers to command certain units.
We are looking at enhancing their opportunities the avenues for the women officer's.  Indian army in various slots on staff.  We are looking at additional avenues for their permanent commission.  We are looking at the opportunities for them to command certain sectors.
      {}>><><<{}
Retirement fund body EPFO today decided to increase the rate of interest on Provident Fund deposits by 0.25 per cent, to 8.75 per cent for 2013-14. The move will benefit about 5 crore subscribers. Talking to reporters after a meeting of the EPFO trustees in Delhi, Union Labour Minister Oscar Fernandes said, they have decided to recommend to the government 8.75 per cent rate of interest for 2013-14 to its subscribers. According to sources, the body had surplus funds which enabled the interest rate to be increased from 8.5 per cent in the previous financial year 2012-13. The EPFO's  recommendation will be vetted by the Finance Ministry.
{}>><><<{}
Maintaining its initial gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange stood 271 points, or 1.3 percent in positive territory, at 21,030 in afternoon trade, a short while ago. Earlier, in morning trade, the Sensex had spurted 264 points, or 1.3 per cent, to regain the 21,000-level, at 21,023, on strong buying interest by funds and retail investors.
{}>><><<{}
In line with the domestic equity market, the rupee today firmed up by 36 paise to 61.54 against the US dollar in late morning deals on fresh selling of the American currency by banks and exporters, triggered by weakness in the greenback overseas. The rupee resumed higher at 61.52 per dollar as against the last weekend's level of 61.90 at the Interbank Foreign Exchange market.   
{}>><><<{}
Union Minister of State in PMO, V Narayanasamy has urged the immediate release of Tamil fishermen lodged in Lankan jails and their fishing boats. Talking to AIR today, he said that the statement of Sri Lankan Fisheries Minister Rejitha Senaratne that Tamil fishermen will be released only after talks, is unacceptable. Tamil Nadu Chief Minister Jayalaitha had earlier issued a statement that Tamil fishermen will be released in one or two days. Our Correspondent reports that the fishermen families are saddened because of the delay in their release.
A pall of gloom has covered the fishermen villages of Nagapattinam, Ramanathapuram in Tamil Nadu because of the delay in release of Tamil fishermen lodged in Lankan jails. The Fishermen association insists that only if the fishing boats are released they can pursue their livelihood. Union Minister V Narayanaswamy said that fishermen from Tamil Nadu and Karaikal lodged in Lankan jails should be released immediately. He said that talks will be held on 20th of this month between representatives of Indian and Lankan fishermen and representatives of central government Sri Lanka and Tamil Nadu. The maritime boundary line where Indian fishermen and Sri Lankan fisherman can pursue fishing will be cleared in this meeting. This will help find a lasting solution to the fishermen problem and save the livelihood of Tamil fishermen who are wholly dependent on sea. K Devi Padmanabhan AIR News Tiruchirapalli.
{}>><><<{}
India is set to be declared polio free on the 11th of next month with no case of virus being reported during the last three years. The World Health Organisation, WHO, will certify the country as polio free after the last of random samples picked up, would be tested. According to official statistics, the number of polio cases came down from 741 in 2009 to 42 in 2010. The lone case of polio was detected in a two year old girl of West Bengal in 2011. No polio case has been reported since then. India won the war against polio through intense National Pulse Polio Immunisation under which over 17 crore children were vaccinated in each round of vaccination with the help of 24 lakh vaccinators.  The WHO on the 24th of February, 2012, removed India from the list of countries with active endemic wild polio transmission.
{}>><><<{}
In north India, Lohri is being celebrated today with great pomp and show. It is one of the greatest festivals of Punjab and Haryana celebrated on the 13th of January every year at the end of the month of Paush, a day before Makar Sankranti. Our Chandigarh correspondent has filed this report:
In Punjab, Haryana and Chandigarh, Lohri the festival of Punjabi`s is being celebrated with great pump and show. In the morning, people took holy dip in the rivers, canals and ponds to nullify their sins as per their beliefs. As in Majha area of Punjab kite flying is apart of this festival, there, the sky covered with different kinds of colourful kites is adding colour to the festival. In the evening people would lit bonfires in their lawns and public places and worship it by walking around it and offering Rewaris, peanuts, jaggery, popcorn and sesame seeds in the fire. Ashwani Kumar Sharma AIR News Chandigarh
{}>><><<{}
In Andhra Pradesh, festivities began across the state on the eve of the three-day Sankranthi festival. Being an agrarian state, people of all the regions are celebrating the harvest festival in line with the traditions followed in their respective places.  On the first day today, Bhogi is being celebrated with religious fervour and traditional gaiety.
{}>><><<{}
Venus Williams of America lost 6-2, 4-6, 4-6, to Russian Ekaterina Makarova in Women Single's on the first day of the Australian Open Tennis at Melbourne today. The 33-year-old Williams, the second-oldest player in the tournament and seven-time Grand Slam singles champion, has struggled with injuries and illness in recent seasons but reached the final of the WTA event at Auckland, New Zealand, to open the year. Makarova will meet another American in the second round after qualifier Irina Falconi beat Anabel Medina Garrigues of Spain, 6-3, 6-1. 
{}>><><<{}
The Indian cricket team has reached Napier today for the five-match ODI series against New Zealand starting January 19. The series will start in Napier on Sunday and conclude on January 31 in Wellington. 
समाचार प्रभात
१३ जनवरी, २०१४
समाचार प्रभात
०८००
-------
मुख्य समाचार
  • प्रधानमंत्री ने कहा - देश में स्थिर नीतिगत माहौल में संभावित हाइड्रोकार्बन समृद्ध क्षेत्रों में खोज गतिविधियों के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों को प्रोत्साहन।
  • तेल मंत्री ने कहा-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलंडरों की संख्या बारह करने पर विचार।
  • उत्तर भारत में ठंड बढ़ी, कई जगह कोहरे से जनजीवन पर असर।
  • ईरान और विश्व के छह प्रमुख देश बीस जनवरी से अंतरिम परमाणु समझौता लागू करने पर सहमत।
  • वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम, ऑट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट मेलबर्न में शुरू।
-------
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि देश में स्थिर नीतिगत माहौल में घरेलू और विदेशी कम्पनियों को हाइड्रो-कार्बन से समृद्ध क्षेत्रों में खनन और खोज गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कल ग्रेटर नोएडा में पेट्रोटेक सम्मेलन-२०१४ के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि इसके लिए देश की ऊर्जा नीति में कई बदलाव किये गये हैं। प्रधानमंत्री ने प्रदूषण फैलाने वाले ऊर्जा संसाधन के इस्तेमाल के दुष्परिणामों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अपना कार्बन उत्सर्जन घटाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय के जिम्मेदार सदस्य के रूप में अपना कार्बन उत्सर्जन घटाने के लिए प्रतिबद्ध है। ऊंची आर्थिक वृद्धि हासिल करते हुए कार्बन उत्सर्जन घटाना कठिन चुनौती है लेकिन हम इस चुनौती का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पेट्रोटेक, तेल और गैस क्षेत्र का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है जिसका आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। १५ से ज्यादा देशों की तेल कम्पनियां इस सम्मेलन में हिस्सा ले रही हैं।
-------
पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने कहा है कि सरकार प्रत्येक परिवार के लिए एक साल में सब्सिडी वाले एल.पी.जी सिलेंडरों का कोटा बढ़ाकर १२ करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति करेगी। कल ग्रेटर नोएडा में पैट्रोटेक सम्मेलन-२०१४ के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में श्री मोइली ने कहा कि १५ करोड़ एल.पी.जी. उपभोक्ताओं में से ८९ दशमलव दो प्रतिशत साल में नौ सिलेंडर तक ही इस्तेमाल करते हैं और सिर्फ दस प्रतिशत उपभोक्ताओं को ही बाजार मूल्य पर अतिरिक्त सिलेंडर खरीदने पड़ते हैं। श्री मोइली ने यह भी बताया कि पिछले महीने पर्यावरण मंत्री का अतिरिक्त प्रभार संभालने के बाद से उन्होंने डेढ़ लाख करोड़ रुपए मूल्य की परियोजनाओं को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में ओडिशा में १२ अरब डॉलर का पॉस्को इस्पात संयंत्र शामिल है।
-------
भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और केन्द्र सरकार पर वोट बैंक की राजनीति और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। कल शाम गोवा में एक रैली में श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को इन बुराइयों से छुटकारा दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने सुश्री जयंती नटराजन को पर्यावरण मंत्री पद से हटाए जाने का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र करते हुए उन पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। सुश्री जयंती नटराजन ने श्री मोदी के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि वह अतीत में गुजरात के मुख्यमंत्री के खिलाफ काफी मुखर रही हैं और उन्होंने उनकी दो परियोजनाओं पर रोक लगाई थी, इसीलिए श्री मोदी उन्हें निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
-------
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के इंकार के बावजूद गाजियाबाद पुलिस ने आज से उन्हें जैड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है। गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि तीस पुलिसकर्मी २४ घंटे श्री केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
-------
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन ंिसंह आज हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गोरखपुर में दो हजार आठ सौ मेगावॉट क्षमता के परमाणु बिजलीघर की आधारशिला रखेंगे। इस पर २३ हजार पाँच सौ दो करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। प्रधानमंत्री वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
-------
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने श्रीलंका सरकार से वहां की जेलों में बंद तमिल मछुआरों को तत्काल रिहा करने का अनुरोध किया है। श्री नारायणसामी ने आकाशवाणी को बताया कि श्रीलंका के मत्स्य पालन मंत्री रेजीथा सेनारत्ने का यह बयान स्वीकार नहीं किया जा सकता कि तमिल मछुआरों की रिहाई बातचीत के बाद ही होगी। श्री नारायणसामी ने कहा कि बातचीत और मछुआरों की रिहाई के मामले को जोड़ा नहीं जाना चाहिए। मछुआरों की रिहाई में हो रही देरी से उनके परिवारों में भी उदासी छाई है।
-------
आकाशवाणी के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समाचार सुनने के लिए किसी भी एंड्रॉय्‌ड मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से ऑल इंडिया रेडियो न्यूज एप्लीकेशन डाउनलोड करें। यह सेवा निःशुल्क है।
-------
उत्तर भारत में शीत लहर और तेज हो गई है। क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों में तापमान में और कमी आई है जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण कई स्थानों पर जन-जीवन पर असर पड़ा है। लद्दाख के लेह में कल रात इस मौसम की सबसे सर्द रात रही लेकिन श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए फिर खोल दिया गया है। हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी जारी है जबकि राज्य के कई स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु के करीब बना हुआ है।

ऊंची चोटियों पर हो रहे हिमपात के बाद तापमान सामान्य से काफी डिग्री नीचे चल रहा है जिससे अधिकांश भागों में कंपकपी का दौर जारी है। सड़कों पर फिसलन के चलते शिमला, सोरन, सिमौर, मंडी और किन्नौर जिलों में सौ से अधिक बस रूट प्रभावित हुए हैं। लाहौल घाटी के विभिन्न हेलीपैडों पर कुछ मरीजों समेत अनेक लोग हेलीकॉप्टर का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से चल रहा खराब मौसम उड़ान में बाधक बना हुआ है। शिशु शर्मा सांतनु, आकाशवाणी समाचार, शिमला।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से तेज बारिश हुई जबकि राज्य के पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ठंड बढ़ने से आम जन-जीवन प्रभावित हुआ है।

राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में कल दिन में हलकी धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत तो मिली लेकिन आज सुबह फिर घने कोहरे के कारण आम जनजीवन पर असर पड़ा है। कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों के भीतर ही रह रहे हैं। गोरखपुर सहित कई जिलों में इंटरमीडियट तक के स्कूल १५ जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में मौसम में किसी विशेष परिवर्तन का पूर्वानुमान नहीं किया है लेकिन लोगों को उम्मीद है कि मकरसंक्रांति के बाद से मौसम में आंशिक बदलाव शुरू होगा। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर।
-------
नई फसल का त्योहार, लोहड़ी आज देश के उत्तरी हिस्सों विशेषकर पंजाब, हरियाणा और चण्डीगढ़ में परंपरागत हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। हमारे संवाददाता के अनुसार आज रात लोग जगह-जगह लोहड़ी की अग्नि जलाएंगे और मित्रों तथा संबंधियों में मिठाइयां और उपहार बांटेंगे।

लोहरी के त्योहार की रौनक उन घरों में अधिक रहती है जहां हाल ही में शादी हुई हो या फिर बच्चे ने जन्म लिया हो। रात को आग जलाकर परंपरागत ढंग से नाच-गाना होता है। पहले जिन घरों में लड़के का जन्म होता था वहीं लोहरी धूमधाम से मनाई जाती थी। लेकिन सामाजिक संगठनों के प्रयास व लोगों में जागरुकता आने से आजकल लड़कियों के जन्म पर भी लोहरी मनाई जाती है। अब लड़की के जन्म पर भी उसी अंदाज से त्योहार मनाया जाता है जैसे लड़के के जन्म पर मनाया जाता है। जसविंदर सिंह रंधावा, आकाशवाणी समाचार, चंडीगढ़ ।
-------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक' में आज का विषय हैः शीतलहर और बेघर लोगों की समस्याएं।

यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर ०११-२ ३ ३ १-४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन के डीटीएच -डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
-------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग २६ जनवरी से इंडिया ३६० नाम से आठ मिनट का कार्यक्रम शुरू कर रहा है। इसे एफ एम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा। इस कार्यक्रम के लिए विदेश मंत्रालय का प्रचार विभाग सामग्री उपलब्ध कराएगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक सप्ताह किसी एक देश के बारे में चर्चा होगी और भारत के साथ उसके संबंधों की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के पहले दिन जापान पर चर्चा होगी। इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड पर जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे मुख्य अतिथि होंगे।
-------
ईरान के परमाणु शक्ति कार्यक्रम पर अंकुश लगाने के अंतरिम परमाणु समझौते को लागू करने के ठोस उपायों पर छह प्रमुख देशों के साथ उसकी सहमति हो गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि नवम्बर में हुए इस समझौते को २० जनवरी से लागू किया जाएगा।

अंतरिम परमाणु समझौते के तहत ईरान अपने यूरेनियम संवर्बद्धन के स्तर को पांच फीसदी तक सीमित रखेगा जिसका इस्तेमाल बिजली उत्पादन के लिए रिएक्टर्स में होता है। ईरान २० फीसदी यूरेनियम संबर्द्धन बंद करेगा और बचे हुए इस स्तर के यूरेनियम के जखीरे को निष्क्रिय करेगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी-आईएईए को ईरान के परमाणु ठिकानों और सेंट्रल इश्यू पर जाने और निगरानी की इजाजत होगी। बदले में छह महीने के लिए ईरान को आर्थिक प्रतिबंध में ढील दी जाएगी। कोई नया प्रतिबद्ध इस दौरान नहीं लगाया जाएगा और छह महीने के दौरान ही व्यापक परमाणु समझौते पर बातचीत होगी। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
-------
वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नांमेंट आज से मेलबर्न में शुरू हो गया। टूर्नामेंट के सिंगल्स मुकाबलों के पहले दौर के मैच जारी हैं। सिंगल्स में भारत की ओर से सिर्फ सोमदेव देववर्मन खेल रहे हैं। उनका शुरुआती मैच बाद में होगा।
डबल्स में लिएंडर पेस, महेश भूपति, अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
-------
समाचार पत्रों से
कोयला खंड आवंटन मामले से जुड़ी खबरें अखबारों की अहम सुर्खियां है। देशबंधु का कहना है- ६० कोल आवंटनों को क्लिनचिट। दैनिक जागरण की टिप्पणी है-सीबीआई को खोट नहीं मिलने से केंद्र को राहत, आज सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देगी सीबीआई। १९५ कोयला ब्लॉक आवंटन मामलों में अभी तक १६ एफआईआर।
आगामी लोकसभा चुनाव की आहट पर राष्ट्रीय सहारा की टिप्पणी है सर्दी में सियासत गर्म। मोदी ने शिंदे को घेरा, आप पर परोक्ष हमला। विरोध के बीच आप ने राहुल को ललकारा और मुलायम सिंह का पार्टी उम्मीदवारों को टिप्स। नवभारत टाइम्स की टिप्पणी है इशारों-इशारों में तेज होने लगे हमले।
कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर नई दुनिया लिखता है-पता बताने को बाध्य नहीं होंगे आरटीआई कार्यकर्ता, बशर्ते कोई पोस्ट बॉक्स नंबर मुहैया कराया गया है।
राजस्थान पत्रिका ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का उल्लेख किया है-सुनवाई के किसी भी चरण में बदल सकते हैं आरोप। निचली अदालत को इस बारे में पूरे अधिकार।
दिल्ली सरकार के निर्देश के बाद बिजली कंपनियों के पैंतरे पर दैनिक भास्कर की सुर्खी है-कंपनियों ने अकाउंट खाली बताए, दिल्ली में बिजली आपूर्ति बंद करने का माहौल बनाकर सरकार पर दवाब डालने की कोशिश।
दैनिक जागरण की खबर है- ट्रायल में ही टूटा अलेऊ परियोजना का बांध। पर्यटन नगर मनाली के निकट १२ हजार घन मीटर की क्षमता वाला बांध ६ हजार घन मीटर पानी भरने से ही टूटा।
MORNING NEWS
0815 HRS
13.01.2014
MORNING NEWS
THE HEADLINES
  • Prime Minister says, India is encouraging domestic and global companies to explore potentially hydrocarbon-rich areas in stable policy regime.
  • Government is considering increase in number of subsidised LPG cylinders to 12, says Petroleum Minister.
  • Cold wave intensifies in North India; Fog affects normal life in most parts.
  • Iran and six world powers agree to implement interim nuclear deal from 20th of this month.
  • The first Grand Slam of the season, the Australian Open, begins in Melbourne.
<><><> 
The Prime Minister has said that India is encouraging domestic and global companies to explore potentially hydrocarbon-rich areas in a stable policy regime, and has made a number of changes in its energy policy regime to achieve the goal. He said this while inaugurating the Petrotech Conference-2014 in Greater Noida yesterday.
Referring to the adverse consequences of unclean energy consumption, the Prime Minister reiterated India's commitment to reduce its carbon footprint.
India is committed to reducing its carbon footprint as a responsible member of the global community. The challenge of achieving high economic growth and yet reducing emissions is a formidable one indeed. But we are determined to meet this challenge fully.
Dr. Singh also said, adequate supply of energy at affordable prices is critical for the economic growth of the country. He stressed on bridging the gap between demand and supply of energy.
Talking to reporters at the sidelines of the Conference, Petroleum and Natural Gas Minister M. Veerappa Moily said that the government is considering an increase in the number of subsidised LPG cylinders to 12 per household. He said, the final decision will be taken by the Cabinet Committee on Political Affairs. Moily said, 89.2 per cent of the 15 crore LPG consumers use up to nine cylinders in a year and only 10 per cent have to buy the additional requirement at the market price. Moily said, increasing the limit to 12 will result in an additional fuel subsidy burden of 3,300 crore to 5,800 crore rupees for the government.
<><><> 
The BJP's Prime Ministerial candidate Narendra Modi has accused the Congress and the Central government of vote bank politics and corruption. Addressing a rally in Goa last evening, Modi said the BJP is determined to rid the country of these ills. He made a veiled reference to the removal of Jayanti Natarajan as Environment Minister and accused her of corruption. Natarajan has, however, denied the allegations. She said, the Gujarat Chief Minister is trying to target her as she has been very vocal against him in the past and had blocked two of his projects.
<><><> 
Against the backdrop of the forthcoming Lok Sabha elections, Aam Admi Party leader Kumar Vishwas addressed the party's first rally in Uttar Pradesh yesterday, at Amethi, the constituency represented by Congress Vice President Rahul Gandhi. Vishwas took on Rahul Gandhi and said that he had not asked a single question in Parliament about his constituency since the last ten years.
Reacting to Kumar Vishwas' remarks, Congress leader Rajiv Shukla said that the Gandhi family had the blessings of the people of Amethi and nobody stood a chance against them in Amethi.
Earlier in the day, Congress supporters and some others protested on the Lucknow-Amethi highway and raised slogans against AAP as Kumar Vishwas travelled in a convoy to Amethi. The AAP leader was also shown black flags by a group of people while he was passing through Jagdishpur area.
<><><> 
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal will be provided with 'Z' category security from today, despite his refusal. The Delhi Chief Minister presently resides with his family in the Kaushambi area of Ghaziabad. Ghaziabad SSP Dharmendra Singh said, 30 personnel will be deployed round-the-clock to provide security to Kejriwal. The SSP said, Kejriwal will now have two escort vehicles accompanying him when he is on the move in Ghaziabad.
<><><> 
Iran and six world powers have agreed on concrete steps to implement the interim nuclear deal aimed at placing curbs on Teheran’s nuclear programme. The agreement reached in last November will come into effect from January 20th.
To begin with Iran will limit its uranium enrichment to 5 per cent which is commonly used in power reactors. It would stop producing 20 per cent enriched uranium which is only a technical step away from the weapons-grade material and neutralize its existing stockpile of 20 per cent enriched uranium. Iran will also grant IAEA access to its nuclear facilities and its centrifuge production line. In exchange, economic sanctions would be partially eased for a period of six months. No fresh sanctions would be imposed on Iran during this period. The six month time frame would be utilized to work on a comprehensive nuclear deal. Atul Tiwary, AIR News.
<><><> 
The Minister of State in the PMO V. Narayanasamy has urged the Sri Lankan authorities to immediately release Tamil fishermen lodged in Lankan jails. Narayanasamy told AIR that the statement of Sri Lankan Fisheries Minister Rejitha Senaratne that Tamil fishermen will be released only after talks is unacceptable. The Minister said that the talks and release of fishermen should not be linked.
<><><> 
The Cold wave has further intensified in North India. While temperatures plummeted further in the hilly areas of the region, fog affected normal life at several places in the plains.
Delhiites woke up to a shallow fog cover this morning.
A thick blanket of fog disrupted normal life at many places across Punjab and Haryana where there was no let up in the biting cold.
Light to moderate rain or thundershowers occurred at a few places in eastern Uttar Pradesh yesterday. More from our correspondent:
Mild sunshine in some parts of the state gave partial relief but fog prevailed this morning which affected road and rail traffic. Schools up to intermediate are closed in Gorakhpur and other districts up to Wednesday. Though the met office has predicted no major change in the weather, but the people believe that the weather condition will start improving after Makar Sankranti tomorrow. Salman Haider, AIR News, Gorakhpur.
Leh in Ladakh experienced its coldest night of the season at minus 18.9 degrees celcius last night. The Srinagar-Jammu National Highway was reopened for traffic yesterday, after having remained closed for two days due to snowfall.
The intense cold wave continued in most parts of Himachal Pradesh as well.
Almost all the areas continue to shiver as the temperature recorded several degrees below the normal after fresh snowfall on higher reaches. More than hundred bus routes have been affected in snow bound interior parts of districts. Several people including some patients are waiting for helicopter flight at different helipads in Lahaul Valley but bad weather condition since past few days become a hindrance in its way. In Kinnaur district people are facing frequent power cuts in this cold weather. Shishu Sharma Shantal, Shimla, AIR News.
<><><> 
The News Services Division of All India Radio, in its weekly Live Phone-in programme 'PUBLIC SPEAK', will bring you a discussion tonight on 'COLD WAVE CONDITIONS AND THE PROBLEMS OF HOMELESS PEOPLE'. This can be heard on the FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 to 10.05 pm. Listeners can ask questions to the experts sitting in our Studio on telephone number: 011: 2331-4444.
<><><> 
Veteran actress Suchitra Sen continues to be in a critical condition. She is admitted in a Kolkata hospital. Doctors said that the 82-year-old actress is surviving on oxygen support and intravenous feeding. They, however, said that her heart rate and blood pressure are stable.
<><><> 
Goa State Horticulture Development Corporation's scheme to develop infrastructure for the marketing of vegetables and flowers has boosted vegetable farming in the state. Our correspondent has filed this report:
Goa State Horticulture Development Corporation has recently started selling fruits from its outlets and receiving very good response from the consumers. The Corporation had started selling the various fruits like apples, oranges, bananas, watermelons, grapes , cheeku and sweet limes through their outlets. Now the corporation is also planning to supply the vegetables that do not grow in Goa. In addition, the Corporation is trying to train groups of farmers and will also depute agricultural experts to visit the farms regularly and provide guidance. Manoj Sonone, Panaji.
<><><> 
The festival of Lohri is being celebrated with traditional fervour and enthusiasm today.
People, especially in Punjab, Haryana and Chandigarh, exchange gifts, sweets and enjoy a bonfire at night.
<><><> 
The first Grand Slam of the season, the Australian Open Tennis tournament, kicked off at Melbourne today. The Singles first round matches are underway. India's Somdev Devvarman is the only Indian in the Singles and will play his opening match later in the tournament. The Doubles section is featuring Leander Paes, Mahesh Bhupathi, Rohan Bopanna, Divij Sharan, Yuki Bhambri and Sania Mirza with their respective team-mates.
Three time defending champion, Serbia's Novak Djokovic is facing a tough challenge this year. Spaniard Rafael Nadal, who dethroned the Serb from the World Number One spot last year, will leave no stone unturned to begin the season with a Grand Slam title. Besides, it is a perfect opportunity for Swiss Roger Federer to keep his last year's bitter memories at bay and start afresh. In the Women's Singles, Victoria Azarenka will be eyeing her third straight title, but it won't be a cake walk. World Number One Serena Williams, who had a fabulous 2013, is undoubtedly the favourite. But one cannot rule out Maria Sharapova, who is looking for a head start, after a modest last season. To sum it up, the Australian Open promises to be a nerve wrecking affair, anyway we slice it. Savvy Hasan Khan for AIR News.
<><><> 
NEWSPAPERS HEADLINES
  • In a story related to the ongoing probe into the coal block allocation, the Tribune reports that the CBI has found no criminality in the allocation of about 60 coal blocks, and they are likely to be taken out of the purview of the probe, after taking the Supreme Court's permission.
  • The Pioneer writes that as many as 16 road projects, collectively worth 20,000 crore rupees, are awaiting clearances from the Environment Ministry at various levels. This is in stark contradiction to the claims made by the Ministry of Roads, Transport and Highways in the Lok Sabha last December that only four projects were awaiting 'formal' Environment Ministry clearance.
  • "Bad news in the pipeline: Your kitchen, auto fuel bills set to rise", says the Hindustan Times adding that the next 2 to 3 months are expected to bring a series of steep hikes in prices of kitchen & auto fuels, with the only comfort being that they will be spread out and not bunched.
  • "Vishwas storms Rahul's Amethi", reads the Mail Today headline, referring to AAP leader Kumar Vishwas addressing a big gathering yesterday in Amethi, Rahul Gandhi's Lok Sabha constituency while the Asian Age writes, "AAP's Rally at Amethi turns out to be a flop".
  • The Hindu writes that India has a reason to smile as on Monday, it completes three years without reporting any case of polio. Officially the World Health Organisation (WHO) will certify India as Polio-free on 11th February after the last of random samples picked up would be tested, reports the paper.
  • And finally, under the heading "Self help groups: Udhampur is a land of woman power", the Pioneer reports on how the Gramin Pragati Sangathan, is helping village women across Udhamapur set up self help groups for economic self reliance. This, the paper says, has helped women start schools and small businesses too.