1.57 करोड़ रुपए की इस कार में है बहुत कुछ नया
फिलहाल अभी कंपनी ने भारत में इसका टॉप वैरियंट एस 500 ही लॉन्च किया है। कंपनी अगले कुछ महीनों के इसका दूसरा वैरियंट एस 350 सीडीआई भी लॉन्च होगा।
कंपनी ने इसके इंटीरियल फीचर्स में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इसमें 1,560 वॉट 24 स्पीकर बर्मेस्टर ऑडिया, 250 जीबी हार्ड डिस्क और 6 वे मसाजिंग सीट्स का इस्तेमाल किया है।
होंडा सिटी डीजल लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी एबरहार्ड केर्न ने इसे पेश करते हुए कहा कि नई एस क्लॉस कार के साथ कंपनी 2014 में ईयर आफ एक्सीलेस की शुरुआत कर रही है।�
इसमें 4.6 लीटर की वी-8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 4.8 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
इसकी अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। सुरक्षा के नजरिए से भी यह कार अन्य से काफी बेहतर है।
इस तरह बढ़ाएं कार और बाइक का माइलेज
इसमें 360 डिग्री का सराउंड व्यू कैमरा लगा हुआ है जिससे चालक को सड़क पर किसी भी बाधा की सूचना मिल जाती है और दुर्घटनाओं को रोकने मे मदद मिलती है। इसमें आठ एयरबैग लगे हुए हैं जो चालक सहित यात्रियों को पूरी सुरक्षा की गारंटी देता है।एस क्लास के नए संस्करण में एक शोफर पैकेज भी है जो पीछे की तरफ पैर रखने के लिए 77 मिलीमीटर ज्यादा जगह बनाता है। कंपनी का दावा है कि इसका इंजन पिछली कारों के मुकाबले 20% कम फ्यूल कंज्यूम करता है।
No comments:
Post a Comment