'AAP को वोट देने का मतलब कांग्रेस की मदद'
गौरतबल है कि यह बयान तब आया है जब किरण बेदी ने कुछ दिन पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने की बात कही थी।
आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भाजपा अब लोकसभा चुनाव को लेकर भी गंभीर दिखाई पड़ रही है। उम्मीदवारों का चयन जल्द करने का दबाव भी बढ़ गया है।
अगले सप्ताह दिल्ली में आयोजित होने वाले भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इसे लेकर मशक्कत होनी है।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि समाजसेवी अन्ना हजारे की सहयोगी व पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी आम आदमी पार्टी की बेहतर काट हो सकती है। बेदी आम आदमी पार्टी पर लगातार निशाना भी साधती नजर आ रही है।
भाजपा की तरफ बढ़ते झुकाव को देखते हुए उन्हें नई दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाना चाहिए। वहीं पिछले चुनाव में इस सीट से सांसद अजय माकन से हार का स्वाद चखने वाले दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल को राज्यसभा से सांसद बनाया जा सकता है।
पश्चिमी दिल्ली सीट से दिल्ली के सह प्रभारी नवजोत सिंह सिद्धू भी चुनावी मैदान में उतर सकते है। आरक्षित सीट उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा नेता योगेंद्र चंदोलिया और अनिता आर्या भी अपनी दावेदारी कर रहे है।
No comments:
Post a Comment