Loading

13 January 2014

जरा देखिए ये है नोकिया का एंड्रॉयड स्मार्टफोन?

Nokia’s first Android smartphone new leaked photos

इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो पता नहीं, पर मीडिया जगत में फैली चर्चाओं के मुताबिक इस वर्ष नोकिया अपना एंड्रॉयड फोन बाजार में ला सकती है।

हालांकि इस बारे में न तो नोकिया ने कोई सूचना दी है और न ही माइक्रोसॉफ्ट या गूगल का कोई बयान आया है।

लेकिन अब खबर आई है कि नोकिया एंड्रॉयड फोन बना रही है और इस खबर को ट्वीटर अकांउट पर @evleaks ने लीक किया है।

खबर में यह भी कहा गया है कि नोकिया के एंड्रॉयड फोन में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

साथ ही बीजीआर इंडिया ने भी नोकिया के एंड्रॉयड फोन आने के संकेत दिए हैं और यह भी बताया है कि इस फोन में नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट की मिलकर भागीदारी होगी। लीक हुई रिर्पोट के द्वारा नोकिया इसे कम कीमत पर उपलब्ध होने वाले फोन के तौर पर बना रही है।

लीक हुई खबर के अनुसार नोकिया द्वारा बनाए जा रहे इस एंड्रॉयड को नोर्मेंडी स्मार्टफोन नाम दिया गया है। डुअल सिम आधारित इस फोन में हमें स्काइप ऑपशन के अलावा नोकिया के आशा सीरीज में उपलब्ध फोन से मिलते जुलते फीचर्स भी नजर आ सकते हैं।

साथ ही खबर है कि यह फोन एंड्रॉयड 4.4.1 पर आधारित है तथा इसमें स्नैपड्रेगन क्वालकॉम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

नोकिया एंड्रॉयड फोन से जुड़ी खबर हम अपने ब्लॉग पर पहले ही दे चुके हैं जिसे आप इस लिंक द्वारा देख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment