Loading

16 April 2011

समाचार News (2) 16.04.2011

मुख्य समाचार :
*    केन्द्र ने संसद के मॉनसून सत्र में लोकपाल विधेयक लाने की प्रतिबद्धता दोहराई। सरकार और प्रबुद्ध समाज के प्रतिनिधियों ने संयुक्त समिति की पहली बैठक में जन लोकपाल विधेयक के प्रारूप एक-दूसरे को दिये।
*    भारत और कजाकिस्तान ने असैन्य सहयोग, कैस्पियन सागर में संयुक्त तेल खोज और रणनीतिक भागीदारी बढ़ाने की संयुक्त कार्य योजना के तीन समझौते किये।
*    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त। सोमवार को उत्तरी बंगाल के छह जिलों के ५४ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान।
*    देशभर में महावीर जयंती की धूम।

    सरकार ने लोकपाल विधेयक संसद के मानसून सत्र में पेश करने की अपनी वचनबद्धत्ता दोहराई है। आज नई दिल्ली में लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए गठित संयुक्त समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि दोनों पक्षों ने आज इस दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। आज की बैठक में सरकार और प्रबुद्ध समाज के प्रतिनिधियों ने  प्रस्तावित विधेयक के प्रमुख पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। श्री सिब्बल ने बताया कि समिति के सह-अध्यक्ष शान्ति भूषण ने अध्यक्ष प्रणव मुखर्जी को जन लोकपाल विधेयक का मसौदा पेश किया।
    सरकार ने भी लोकपाल विधेयक के बारे में स्थायी समिति का मसौदा प्रस्तुत किया।
    सभी कमेटी के मेंबर आज चाहते हैं कि लोकपाल बिल मानसून सेशन में हम उसको इंट्रोड्यूस करें, अगली मीटिंग २ मई को होगी। इस दौरान में जो भी फैक्ट हैं, वो सर्कुलेट किए जाएंगे और उनपे हम गौर करेंगे। मैंने तो कमिटी में ये भी कहा कि जो उन्होंने लेटेस्ट ड्राफ्ट दिया है, ये एक ऐसा ड्राफ्ट है, जिसपे महत्वपूर्ण चर्चा हो सकती है।
    श्री सिब्बल ने बताया कि मसौदा समिति की सभी बैठकों की ऑडियो रिकार्डिंग होगी और समय-समय पर लोगों को इसके महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी जायेगी। बैठक में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा विचार-विमर्श करने के तरीकों पर भी संयुक्त समिति की बैठक में सहमति बनी। संयुक्त समिति की अगली बैठक दो मई को होगी।
    आज की बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने की। इसमें सरकार की तरफ से गृह मंत्री पी चिदम्बरम, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल, विधि मंत्री वीरप्पा मोइली और जल संसाधन मंत्री सलमान खुर्शीद ने हिस्सा लिया। प्रबुद्ध समाज की तरफ से संयुक्त समिति के सह-अध्यक्ष शान्ति भूषण, अन्ना हजारे, अरविन्द केजरीवाल, सन्तोष हेगड़े और प्रशान्त भूषण बैठक में मौजूद थे।
    बाद में संवाददाताओं से बातचीत में प्रशान्त भूषण ने बैठक में हुए विचार-विमर्श पर संतोष व्यक्त करते हुए उम्मीद जाहिर की कि इससे देश में उच्च स्तरों पर भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एक स्वतंत्र लोकपाल हो सकेगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त समिति की बैठकों की कार्यवाही की वाीडियोग्राफी की मांग नहीं मानी गई लेकिन बैठक में किए जाने वाले महत्वपूर्ण फैसलों की आडियो रिकार्डिंग को और व्यापक विचार विमर्श के लिए लोगों के सामने रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि आज दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे को दिए गए मसौदों का अध्ययन करने के बाद विधेयक से संबंधित मुद्दों पर संयुक्त समिति की अगली बैठक में विचार होगा।
    भारत और कजाकिस्तान ने तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए। चार अन्य समझौतों पर आज बाद में हस्ताक्षर किए जायेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा कवर करने गए हमारे संवाददाता सुनील शुक्ल ने बताया कि प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह और कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजरबाएब के बीच शिष्टमंडल स्तर की बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
    परमाणु उर्जा के शान्तिपूर्ण इस्तेमाल, कृषि, स्वास्थ्य सेवाओं और साइबर सुरक्षा के क्षेत्रों में समझौतों पर आज बाद में डा० मनमोहन सिंह और कजाकिस्तान के प्रधानमंत्री करीम मैसिमोव की बातचीत के बाद हस्ताक्षर किए जायेंगे। शिखर वार्ता के बाद संवाददाताओं से बातचीत में डा० मनमोहन सिंह ने कहा कि दोनों देशों ने उर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
    उन्होंने कहा कि दोनों देशों को नये तेल और गैस क्षेत्रों की खोज करने तेल शोधन और पेट्रो रसायन की प्रस्तावित परियोजनाओं को लागू करने के लिए आपसी बातचीत बढ़ानी होगी।
    कजाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों पक्ष अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग करने पर सहमत हैं। उन्होंने दोनों देशों के अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनों से मिलकर काम करने का अनुरोध किया।
    डा० मनमोहन सिंह दो राष्ट्रों की पांच दिन की यात्रा के बाद आज शाम स्वदेश रवाना हो रहे हैं। उन्होंने चीन में सान्या में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया तथा चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के राष्ट्रपतियों के साथ आपसी और अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत की।
    पाकिस्तान के कबाइली इलाके को आतंकवादियों के लिए सुरक्षित गढ़ बताते हुए अमरीका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि ओबामा प्रशासन मुम्बई हमलों के जिम्मेदार लश्करे तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव डालता रहेगा। अमरीकी कांग्रेस  समिति के सामने दिये बयान में आतंकवाद रोधी कार्यालय के संयोजक डेनियल बैंजामिन ने कहा कि पाकिस्तान को पश्चिमी प्रदेश के जनजातिय इलाकों को अलकायदा का सुरक्षित स्थान बनाने से रोकने के प्रयास जारी रखने चाहिएं। उन्होंने कहा कि हालांकि अलकायदा का आंतरिक ढांचा कमजोर पड़ गया है, लेकिन अभी भी यह हमले करने में सक्षम है।
        भारत और जर्मनी की  ऑटोमोंबाइल क्षेत्र संबंधी संयुक्त कार्यदल की सोमवार को नई दिल्ली मं बैठक होगी। भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल और जर्मनी के परिवहन मंत्री डॉक्टर च्म्ज्म्त् त्।डै।न्म्त् इसका संयुक्त रूप से उद्घाटन करेगें । इस बैठक से भारत और जर्मनी को वाहन उद्योग क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने में सहायता मिलेगी। बैठक से दोनों देशों के बीच इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास , वैकल्पिक ईधन और बेहतर इंजन टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में सहयोग और सूचनाओं के आदान- प्रदान का अवसर मिलेगा ।
    ऑटोमोबाइल क्षेत्र संबंधी इस संयुक्त कार्य दल की पहली बैठक फरवरी २००९ में नई दिल्ली में और दूसरी बैठक उसी वर्ष सितम्बर में फैंकफर्ट में हुई थी।
    पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार आज दोपहर बाद समाप्त हो जाएगा। आज आखिरी दिन प्रचार चरम पर पहुंच गया है। उत्तरी बंगाल के छह जिलों की ५४ सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा। हमारे कोलकाता संवाददाता ने बताया है कि इस चरण में ३६४ उम्मीदवार मैदान में हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कड़े प्रबंध किये गये हैं। २८ प्रेक्षक, ९ चुनाव खर्च प्रेक्षक और ३ पुलिस प्रेक्षक चुनाव प्रक्रिया पर नजर रख रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
    विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता और समर्थक वाहनों में माइक लगाकर अपने-अपने दलों के उम्मीदवारों के पक्ष में नाराबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। सभी ६ जिलों के जिला चुनाव प्रशासक, मतदान कर्मचारी, सुरक्षाबल तथा उन्हें भेजने के वाहन जुटाने के तालमेल में व्यस्त हैं। दार्जिलिंग जिले में 1 हजार ४२५ मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। दार्जिलिंग सदर मुहकमा में श्रीघोला और डानागांव दो ऐसे मतदान केंद्र हैं जो करीब १२ हजार फुट की ऊंचाई पर स्थापित की गई हैं और अन्य १२ मतदान केंद्र दार्जिलिंग और कालिंमफुम मुहकमा के दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित   किया गया है जहां मतदान कर्मचारियों को दो दिन पहले मुख्यालय से रवाना कर देते हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए एस बी सुनवार, दार्जिलिंग से।
    केरल में वल्लाप्पुझा और चलक्कुड़ी मतदान केन्द्रों पर दोबारा वोट डाले जा रहे हैं। विधानसभा चुनावों के लिए यहां १३ अप्रैल को मतदान कराया गया था। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में खराबी से मतदान बाधित होने के कारण दोबारा वोट डालने के निर्देश दिए गए थे। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार ११ बजे तक वल्लाप्पूझा में २५ प्रतिशत और चलक्कुड़ी में ४० प्रतिशत वोट पड़ चुके थे।
    तमिलनाडु में आठ मतदान केन्द्रों पर आज दोबारा वोट डाले जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव के लिए यहां १३ अप्रैल को वोट डाले गए थे। राज्य के चुनाव अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दोपहर १२ बजे तक ४० प्रतिशत वोट पड़ चुके ।
    तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा है कि सभी उम्मीदवारों को १३ जून तक अपने खर्चे का ब्यौरा चुनाव अधिकारी को देना होगा। हमारे चेन्नई संवाददाता से बातचीत में उन्होंने बताया कि सरकार के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता के कुछ हिस्से की थोड़ी छूट दी जा सकती है, लेकिन जिलाधिकारियों और चुनाव अधिकारियों के मामले में आचार संहिता का पालन जारी रहेगा। श्री प्रवीण कुमार ने ये भी कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित ६२ हजार मामलों को अदालत में ले जाया जाएगा।
    पूरे देश में आज जैन धर्म के २४ वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती मनायी जा रही है। इस अवसर पर जैन मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है। राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं।
    आज प्रातः काल से ही जैन मंदिरों के बाहर सैकड़ों श्रद्धालुओं की कतारें देखी गईं। लोगों ने भगवान महावीर की मूर्ति को स्नान करवाया, जिसके बाद पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक क्षेत्र में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जैन धर्म के २४वें तीर्थंकर भगवान महावीर की मूर्ति को रथ पर सजाकर भक्तों ने उन्हें दूध, चावल, फल और पानी की भेंट अर्पित की। दिल्ली जैन समाज की तरफ से भी आज शाम को लालकिले पर एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जैन धर्म में भगवान महावीर की शिक्षा का श्रद्धा से पालन किया जाता है जिसमें रोजाना के पांच महाव्रत भी शामिल हैं जिसके तहत इंसान का सत्य, अहिंसा के पथ पर अग्रसर होना, दूसरे प्राणियों को नुकसान न पहुंचाना और सच्चरित्र का पालन करना शामिल है। आकाशवाणी समाचार के लिए नई दिल्ली से सुमिता यादव के साथ मैं विनायक दत्त।
    उत्तर प्रदेश में भी जैन मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा की गई है। बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में पहुंच रहे हैं।
    उत्तर प्रदेश में महावीर जयंती धार्मिक श्रद्धा और धूमधाम से मनाई जा रही है। लोगों विशेषकर जैन धर्माम्वलंबियों ने आज सुबह प्रभात फेरियां निकालीं। लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी में दिन में भगवान महावीर के जीवन और उद्देश्यों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर प्रदेश भर के जैन मंदिरों में विशेष प्रवचन के आयोजन भी किये गए हैं। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर।
    बिहार में भगवान महावीर के जन्मस्थान कुंडलपुर में महावीर जयंती श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि शहर में एक शोभायात्रा निकाली जा रही है। बिहार सरकार ने इस अवसर पर कुंडलपुर में दो दिन का समारोह आयोजित किया है।
    जयपुर के एक गैर सरकारी संगठन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने उत्तर प्रदेश में असामाजिक तत्वों का निशाना बनी अरूणिमा सिन्हा को कृत्रिम पांव यानी जयपुर फुट लगाने की पेशकश की है। राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी अरूणिमा को सोमवार को चलती टे्रन से बाहर फेंक दिया गया था जिससे उनकी बायीं टांग को काटना पड़ा।
    जयपुर की भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने अरूणिमा के लिए न केवल जयपुर फुट लगाने का फैसला लिया है बल्कि इसका सारा खर्च जिसमें अरूणिमा और उसके परिवार के ठहरने और यात्रा की व्यवस्था भी शामिल है, समिति ही उठाएगी। अनुराग वाजपेयी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
    असम में रोंगाली बिहू का त्योहार आज तीसरे दिन भी मनाया जा रहा है। आज का दिन गोंसाई बिहू के रूप में मनाया जाता है। बड़ी संख्या में लोग देवी-देवताओं की पूजा के लिए मन्दिरों में जा रहे हैं।
    गुवाहाटी के कामख्या मंदिर, दिसपुर के महाभैरव और शिक्षगढ़ के शिवाडोल आदि मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ होने का समाचार है। रोंगाली बिहू के उपलक्ष्य में तरह-तरह के स्थानीय खेल, लोकनीत बिहू हुसोरी और बच्चों के बीच साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रही है। विभिन्न स्थानों में रोड शो आदि का भी आयोजन किया गया है। रमणीकांत शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
    जम्मू-कश्मीर में बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ क्षेत्र में आतंकवादियों ने कल रात पंचायत चुनाव की एक महिला उम्मीदवार हसीना बेगम की गोली मारकर हत्या कर दी। वे २१ अप्रैल को होने वाले मतदान में पंच पद के लिए चुनाव लड़ रही थी। उन्हें तुरन्त पुलवामा के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। कश्मीर में १६ चरणों में १३ अप्रैल से शुरू हुए चुनावों के बाद यह पहली राजनीतिक हत्या है।
    मणिपुर में लिटान थाने के अंतर्गत रिहांग गांव में विधायक वुंगनाओशांग कीशिंग पर घात लगाकर किए गए हमले की घटना में कल रात एक और नागरिक के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या आठ हो गई है। मणिपुर राइफल्स के पांच घायल सुरक्षाकर्मियों में दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येडियुरप्पा ने उच्चतम न्यायालय द्वारा उठाये गए अवैध खनन के मामले की सी बी आई जांच से इंकार किया है।  बंगलौर में आज पत्रकारों से उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय की उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा उठाये गये मुद्दों पर न्यायालय को अपनी रिपोर्ट देगी। श्री येडियुरप्पा ने जोर देकर कहा कि जब उच्चतम न्यायालय ने इस मामले को अपने हाथ में लिया है तो फिर सी बी आई जांच का प्रश्न ही नहीं उठता है। हालांकि उन्होंने कहा कि अवैध खनन की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय जो भी फैसला देगा, राज्य सरकार उसे लागू करेगी।
    आईपीएल टी-२० क्रिकेट प्रतियोगिता में आज चेन्नई में चेन्नई सुपर कंग्स का मुकाबला रॉयल चेलेंजर्स बंगलुरू से होगा। आज का दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और डेक्कन चार्जर्स के बीच हैदराबाद में होगा।
    राजधानी दिल्ली में स्पोर्ट्‌स अथॉरिटी ऑफ इंडिया-साई के स्टेडियमों के इस्तेमाल के लिए आवेदन पत्र आज से वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। खेल मंत्रालय ने स्टेडियमों के अधिकतम इस्तेमाल के लिए कल से आओ और खेलो योजना की घोषणा की है। राष्ट्रमण्डल खेलों के दौरान इन स्टेडियमों का पुनर्निर्माण किया गया था और कुछ नये स्टेडियम बनाए गये थे। अब विद्यार्थी, खिलाड़ी और आम लोग इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टेडियम अगले महीने की दो तारीख से विभिन्न चरणों में खोले जाएंगें। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए ये निःशुल्क होंगे, जबकि लड़कियों और सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों से एक तिहाई शुल्क लिया जाएगा। अन्य लोगों से मामूली मासिक शुल्क लिया जाएगा।
    बोलिविया में राष्ट्रपति इवो मोराल्स की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस के साथ झड़प हुई जिसके कारण प्रदर्शनकारियों ने मुख्य सड़क को बाधित कर दिया । शिक्षकों ,स्वाथ्य कर्मचारियों, और खान मजदूरों ने १५ प्रतिशत वेतन में बढ़ोत्तरी को लेकर नौ दिन से हड़ताल कर रखी हैं और वे दूसरे शहरों में भी प्रदर्शन कर रहे हैं । मजदूर संघ राष्ट्रपति मोराल्स से सीधी वार्ता की मांग कर रहें हैं।
    गंगा में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए केन्द्र ने लोगों से नदी को साफ रखने में सहयोग की अपील की है।

THE HEADLINES:

    Centre reiterates its commitment to introduce a strong Lokpal Bill in the Monsoon session of Parliament; The government and civil society representatives at the first meeting of the joint committee exchange drafts on the proposed Bill.
    India and Kazakhstan sign three agreements on civil assistance, joint oil exploration and an action plan for strengthening strategic partnership.
    Campaigning for the first phase of West Bengal Assembly elections ends this evening; 54 constituencies in 6 North Bengal districts go to poll on Monday.
    Mahavir Jayanti being celebrated across the country.

        The Government today reiterated its commitment to introduce a strong Lok Pal Bill in the monsoon session of Parliament.  Briefing the media after a meeting of the joint committee on drafting the bill, HRD Minister Kapil Sibal said that both the sides took a historic step today in this regard. He said, in today's meeting, both the government and the civil society representatives exchanged views on the salient features of the proposed bill.  Mr. Sibal said, the co-Chairman of the Committee, Shanti Bhushan presented a draft of the Jan Lok Pal Bill to the Chairman, Mr. Pranab Mukherjee, while the Government also circulated the draft of the standing committee on Lok Pal bill. Mr. Sibal informed that audio recording of all the meetings will be done and important decisions will be shared with the people from time to time.  They also agreed to the procedures to be followed in the meeting as well as the mechanisms to consult the public as widely as possible. The next meeting of the joint committee will be held on the 2nd of next month. Today's meeting of the 10-member Joint Committee  was  chaired by Finance Minister Pranab Mukherjee. It was  attended by Home Minister P Chidambaram, HRD Minister Kapil Sibal, Law Minister M Veerappa Moily and Water Resources Minister Salman Khurshid from the government side.Civil Society activists who participated in the meeting are Co-chairman Shanti Bhushan, Anna Hazare, Arvind Kejriwal, Santosh Hegde, and Prashant Bhushan.

        India and Kazakhstan today signed three agreements and four more will be signed later in the day. Kazakhstan has agreed to supply 2100 tons of uranium to India by 2014 for civil nuclear energy. The agreements were signed after the delegation level talks between the Prime Minister and the Kazakh President at Astana today. The first agreement is on mutual civil assistance in civil matters and the second between ONGC Videsh and Kazakh National oil company for joint oil exploration in the Caspian sea. The third is on a joint action plan for strengthening strategic partnership. The agreements in the areas of peaceful uses of Nuclear energy envisaging a legal frame work for mutual beneficial cooperation , agriculture, health and on dealing with the cyber crime will be signed later in the day after the Dr. Manmohan Singh holds talks with his Kazakh Counterpart later in the day. Speaking to media after the summit talks the Prime Minister said that the two sides underlined the importance of enhancing cooperation in the energy sector. The Prime minister said that the two sides need to enhance interaction in the implementation of prospective projects in the exploration of new oil and gas fields, refining and petro -chemicals. In a joint statement issued after the talks says that the two countries called for intensifying partnership in the transportation of Hydro carbons and establishment of science based industries. Kazakh President in his remarks said that they agreed to cooperate in the area of space research and urged the space research organizations of the two countries to work to achieve the desired objective. Now we go live to our correspondent Vijay Raina in Astana.

Q. Vijay, what other information you have on the talks?

Thank you Vijay.

                The third meeting of the Indo-German Joint Working Group-JWG on Automotive Sector will be held on Monday in New Delhi. To be jointly inaugurated by Minister of Heavy Industries Praful Patel and his German counterpart Dr. Peter Ramsauer, it will provide India and Germany an institutional framework to generate synergy in the auto sector for mutual development. The meeting will also help in greater exchange of information and cooperation in the fields of research and development, sustainable alternative fuels and automotive efficient engine technologies. This will help in meeting the challenges posed by the need for reduction of energy consumption in the transport sector and for environment protection. The first and second meeting of the JWG on Automobile Sector were held in February and September 2009 in New Delhi and Frankfurt

         Describing Pakistan's lawless tribal belt as a terrorist safe haven, a top US counter- terrorism official has said, the Obama administration continues to press Islamabad for increased action against terrorist groups like Lashkar- e-Taiba, which is responsible for the Mumbai attacks. In his testimony before a Congressional Committee, Daniel Benjamin, Coordinator for Counter- terrorism Office in State Department said, Pakistan must sustain its efforts to deny Al-Qaeda safe haven in the tribal areas of its western territory. He said that though Al-Qaeda's core has become weaker, it retains the capability to conduct regional and transnational attacks.

         A resolution introduced in the US Congress has asked the American government to lead an international effort to repeal blasphemy laws in countries like Pakistan. Introduced by Republican Senator James Inhofe, the Senate resolution listed out a series of incidents related to the blasphemy laws in the Muslim world. The resolution which has been sent to the Senate Foreign Relations Committee said, two high-profile politicians were assassinated in Pakistan this year for opposing the controversial statute. It said, the Senate recognises that religious minority freedoms and rights must be protected.

        The Prime Minister of Bhutan, Jigmi Y Thinley says, the stalled talks on the refugee issue between Nepal and Bhutan will be resumed. Addressing a press conference at the end of his three day visit to Nepal, Mr. Thinley said there is no need to involve India in the talks as it is a bilateral issue. We have more from our Kathmandu correspondent:

        Wrapping up his visit, Prime Minister Thinley expressed satisfaction , as he got an understanding of the process the Nepal is undergoing in writing the new constitution and the peace process. An exchange of ideas also took place with the leaders of Nepal in which he informed them about how his government has gone about in developing Bhutan. He said his government had laid a roadmap with targets fixed that by 2020 that each house gets electricity, safe drinking water ,all the 205 blocks in Bhutan get connected by a motorable road, access to primary health care, eradication of poverty, each child goes to school . Mr. Thinley also expressed his gratitude to the eight countries for taking in those refugees who agreed for a third party resettlement. JANE NAMCHU,AIR NEWS,BHUTAN

THIS IS ALL INDIA RADIO GIVING YOU THE NEWS. THE MAIN STORIES SO FAR.

·                   Centre reiterates its commitment to introduce a strong Lokpal Bill in the Monsoon session of Parliament; The government and civil society representatives at the first meeting of the joint committee exchange drafts on the proposed Bill.

·                   India and Kazakhstan sign three agreements on civil assistance, joint oil exploration and an action plan for strengthening strategic partnership.

·                   STILL AHEAD

·                   Campaigning for the first phase of West Bengal Assembly elections ends this evening; 54 constituencies in 6 North Bengal districts go to poll on Monday.

·                   Mahavir Jayanti being celebrated across the country.

And a weekly round up of the Business News.

        In West Bengal, campaigning for the first phase of Assembly elections in the state will come to an end this afternoon. Electioneering has reached its feverish pitch on the last day today. The election will take place in 54 seats covering six North Bengal districts next Monday. Our Kolkata Correspondent reports, preparation for conducting the election is nearing completion. Poll workers for 16 remote places in Darjeeling have already started for their destination. Altogether 364 candidates are in the fray for this phase of poll. More from our correspondent:

        Re-polling is going on in two polling booths of Kerala where polling for the assembly elections on April 13 was disrupted following some faults detected in Electronic Voting Machines.

        In Tamilnadu, re-polling percentage in eight stations is set to be more than the original date of polling. The Chief Electoral officer Mr.Praveen Kumar told our correspondent that the voting percentage at 12 noon was 40 percent.

         In Jammu and Kashmir, terrorists have shot dead a woman candidate of panchayat elections in Chrar-e-Sharief area of Budgam district in central Kashmir. Officials said in Srinagar today, 40 year old  Hasina Begum was shot dead by the ultras at Karpora in Pakherpora area last night.  Begum, a panch candidate for the polls to be held on April 21, was rushed to the District Hospital Pulwama where she succumbed to injuries.

         In a shocking incident in Odisha, a woman and her six children, including four girls, allegedly committed suicide by consuming poison near Ghatagaon in Keonjhar district. The woman's husband, 43-year-old Uttar Meher, also tried to commit suicide along with his family members. He was later admitted to a local hospital and reported to be in critical condition. The family belongs to Bargarh district in western Odisha and had come to visit the famous Tarini temple in Ghatagaon.

        In Manipur, the death toll in the MLA Keishing ambush incident at Rihaa Village under Litan Police Station has gone up to eight with a civilian succumbing to his injuries late last night. The condition of two Manipur Rifles personnel out of the five injured is in critical.

        In Indian Premier League cricket, Chennai Super Kings will take on Royal Challengers Bangalore this afternoon at the Chepauk stadium in Chennai. Royal Challengers Bangalore have already lost two games in a row. This will be a crucial game for Bangalore as they are facing Defending champion, Chennai, who have Dhoni as their leader. Chennai Super Kings have been boosted by the addition of Paceman Doug Bollinger. Though they lost their last game to Kings XI Punjab which means that now they have only one win from their two games.

        A twenty member Indian Air Force expedition team including eleven women is all set to scale Mount Everest, the world’s highest peak. The expedition is led by Group Commander N.K Dahiya who has already scaled the peak. He said all the eleven women members of the team are planning to make attempts towards the Summit between May 15 and 25. The 11 member women team is led by Wing Commander Bhavana Mehra. This is for the first time that the women Air Force team of age between 24 and 36 of age are taking part in the expedition which includes among others navigators, engineers, air traffic controllers, aeronautical engineers, administrators and flight controller.

        Jains across the country are celebrating the birth of Lord Mahavir today, the 24th and last Thirthankar of Jainism. Jain temples are tastefully decorated with colorful flags and huge processions are being carried out in various parts of the country to celebrate the auspicious occasion.  In the national capital, hundreds of people are participating in the traditional procession being carried out in the walled city.              

V/C-SUMITA

        Hundreds of devotees thronged the Jain temples this morning to offer ceremonial bath or abhishek to the idol of Lord Mahavir. Later they took part in a huge procession in Old Delhi carrying the image of Lord Mahavir in a grand chariot. The devotees offered milk, rice, fruit, and water to the 24 tirthankaras. The Delhi Jain Samaj will organize a programme at the Red Fort later in the day. Several other events like skits and religious discourses on  the teachings of Lord Mahavir are being organised across the city. Lord Mahavir's teachings are followed with much devotion and Jains of all sub-sects treasure the panch mahavrat or the five guidelines to be followed in daily life which include avoiding harm to creatures, speaking the truth and aspiring to have an unblemished character. Sumita Yadav,AIR News, Delhi.

A report from our Gorakhpur correspondent:

(V/C-SALMAIN HAIDER)

        In Uttar Pradesh, Mahavir Jayanti is being celebrated with religious fervour. The people especially the followers of Jainism took out Prabhat Pheri this morning. Shobha Yatras based on the messages and life of the last tirthankar were also taken out in Lucknow, Varanasi and Gorakhpur. Special sermons were also held in Jain temples across the state.

        An NGO of Jaipur Bhagwan Mahavir Vikalang Sahayta Samithi has come forward to equip Arunima Sinha, a victim of anti social elements in Uttar Pradesh with artifical limb, Jaipur foot. More from our correspondent:

(V/C-ANURAG )

        Mahavir Jayanti is being celebrated at the birth place of lort Mahavir Kundalpur in Bihar in a big way. The Bihar Government has organize to mark the occasion.

        In Assam, the festivity of Rongali Bihu continues across the State for the third day today. Our correspondent reports that people in large numbers are visiting temples to offer prayers to the Gods and Goddesses.

V/C-R K SHARMA

        The third day of the Rongali Bihu is observed as the ‘Gosain Bihu’. On this day, people visit temples to pray the God and Goddesses. The devotees thronged the famous Kamakhya Temple in Guwahati, Hayagrib Madhav temple at Hajo, Mahabhairab Mandir at Tezpur and Siva Doul in Sivsagar. Cultural extravaganza and display of traditional sports besides literary and Bihu Hussori competitions are also organized at the same time. In several places, road shows have been organized to celebrate the Rongali Bihu in a grand manner.Ramani Kanta Sharma,AIR NEWS,Guwahati

        The application form for the usage of Sports Authority of India- SAI Stadia in the National Capital will be available on its website from today. The Sports Ministry had announced a "Come And Play' Scheme yesterday for optimal utilization of SAI stadia which were renovated or newly constructed  for the Delhi Commonwealth Games. Now they can be used by school children, students, sports person as well as the common people.

        The bad affect of climate change has started affecting the harvesting of wheat in Punjab. The inclement weather conditions in parts of Punjab have delayed the ripening of the crop leading to less arrival of wheat in mandis for procurement. Although the procurement officially began on April 1st but till date only more than 84 thousand tonnes of wheat have been procured as compared to about 32 lakh tonne procured last year during the same period.

V/C-RAJESH BALI

        The Punjab Agriculture Department which was expecting 156 lakh tonnes of wheat production this year is now a bit skeptical about attaining this target due to the prevailing weather conditions. Director, Agriculture, Dr. B.S. Sidhu while speaking to our jalandhar correspondent has said that due to fall in temperature which is around 34 degree Celsius now as compared to 40 plus last year, there might be some decline in the wheat production. Meanwhile, yesterday’s rain along with hailstorm in some parts of the state including Jalandhar has flattened the crop. Moisture level has also increased in the crop. According to Met Deptt. light to moderate rain or thundershowers with wind speed exceeding 45 KMPH are expected at isolated places in both Punjab and Haryana in the next 24 hours. However, Dr. Sidhu says that after April 20th good days are ahead for the crop.Rajesh Bali,AIR Newa,Jalandhar

        The Heavy Industries and Public Enterprises are likely to come out with new guidelines for granting Maharatna status to PSUs by June. Speaking to reporters in New Delhi, Heavy Industries and Public Enterprises Minister Praful Patel said the new guidelines are going to go to the Cabinet in a month. Mr Patel said BHEL will be the first of the block to get Maharatna status.

प्रादेशिक समाचारः-15.04.2011

मुख्य समाचारः
* राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस महासचिव वीरेंद्र सिंह ने संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने पर बल दिया।
* हरियाणा में बारिश होने की भविष्यवाणी के दृष्टिगत कृषि विभाग ने किसानों को संभावित नुकसान से बचने का प्रबंध करने की सलाह दी।
* प्रदेश में चीनी का उत्पादन गत दो सालों की तुलना में तीन गुणा हो गया है।
* जींद में सरकारी एजेंसियों द्वारा गेहूं की खरीद न होने के विरोध में किसानों ने जींद रोहतक मार्ग जाम किया।
* हिसार केंद्रीय कारागार से पेशी के लिये लाये गये 6 कैदी फरार हो गये।

    राज्य सभा सदस्य एवं कांग्रेस महासचिव चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि देश में भ्रष्टाचार का जो मुद्दा उठा है उससे देश की दिशा और दशा का आकलन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दो को उठाने वालों की भूमिका सही है या नही यह देखा जाना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों का संसदीय लोकतंत्र में विश्वास कम होना ठीक नही हैं और आवश्यकता राजतंत्र को नही लोकतंत्र को मजबूत करने की है। उन्होंने कहा कि राजनेताओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और त्रुटियों को दूर करने के लिए राजनीतिक पार्टियों को आगे आना चाहिए। श्री सिंह ने आज चंडीगढ़ में इन मुद्दों पर बातचीत करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
    चौधरी वीरेंद्र सिंह ने हरियाणा में पार्टी संगठन की स्थिति पर पुछे प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि अगर आम कार्यकर्ता हतोत्साहित है और कारगुजारी से खुश नही है तो पार्टी का कमजोर होना निश्चित है और संगठन इतना मजबूत होना चाहिए कि पार्टी के कार्यकर्ता को पहचान दिला सके। उतराखंड, हिमाचल में उन्होंने कांग्रेस की स्थिति को मजबूत बताया और आने वाले विधानसभा चुनावों में अच्छे परिणामों की उम्मीद जताई। गौरतलब है कि वे उतराखंड, हिमाचल और दिल्ली के प्रभारी भी है। श्री सिंह ने कहा कि वे हरियाणा की राजनीति में भी सरगर्म रहेगे। हरियाणा में विकास पर उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ करना अभी बाकी है।

    चौधरी वीरेंद्र सिंह ने आज भ्रष्टाचार पार्टी संगठन के अलावा कृषि एवं किसानों की स्थिति पर भी चर्चा की।  उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिक विश्व भर में खाद्य पदार्थों की हो रही कमी को रोकने के लिए किसानों को नई तकनीके व नए बीज उपलब्ध करवाने में नाकामयाब रहे है। उन्होंने इस बात पर भी चिंता व्यक्त कि की पंजाब व हरियाणा जैसे कृषि प्रधान राज्यों में लोग कृषि के धंधे से बाहर निकल रहे है और कृषि अधीन रकवा कम हो रहा हैं। उन्होंने भूमि अधिग्रहण नीति को बढ़िया तो बताया लेकिन किसानों की उपजाउ भूमि का उद्योग एवं गृह परियोजनाओं के लिए अधिग्रहण करने को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि क्यों न उद्योग तराई व कण्डी ईलाकों में लगाए जाए । यहां भूमि सस्ती भी है और उपजाउ भी कम है। हालांकि उन्होंने विशेष परिस्थितियों में अस्पतालों, सड़कों व नहरों आदि के लिए भूमि अधिग्रहण को जायज ठहराया।

    हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया ने आज मुख्य चुनाव अधिकारी एवं कमिश्नर सुश्री सुमिता मिश्रा की लाईफ आफ ए लाईट नामक पुस्तक का विमोचन किया। सुश्री मिश्रा की यह पहली काव्य पुस्तक है जिसमें संग्रहित कविताएं महिलाओं एवं युवाओं के लिए प्रासंगिक होने के साथ साथ प्ररेणा स्त्रोत भी है। पुस्तक का विमोचन करते हुए श्री पहाड़िया ने सुश्री सुमिता मिश्रा को भारत की अनेक महान कवयित्रियों के पुंज में एक नए सितारे का उदय बताया और कहा कि उनकी यह काव्य पुस्तक लोगों को कविता के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की अंतरदृष्टि प्रदान करेगी। सुश्री मिश्रा ने अपनी पुस्तक के बारे में बताते हुए कहा कि इस पुस्तक में उन्होंने ने एक महिला के रूप में अपने विचारों को व्यक्त किया है। यह कविताएं उन भावनाओं का आईना है जो उन्होंने अपने जीवन में महसूस की है। प्रसिद्ध स्तभ्कार एवं लेखक खुशवंत सिंह ने उनकी लेखनी को सादगी एवं गहराई का शक्तिशाली एवं स्थाई मिश्रण बताया है।

    मौसम विभाग ने आने वाले दो तीन दिनों में हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश होने और कहीं बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इस भविष्यवाणी के दृष्टिगत राज्य के कृषि महानिदेशक अशोक यादव ने किसानों को फसलों को किसी भी संभावित नुकसान से बचाने के लिये आवश्यक प्रबंध कर लेने की सलाह दी है। उन्होंने किसानों को पराली व फसलों के बचे अवशेषों को न जलाने की सलाह दी है। क्यूंकि ये भूमि की उपजाऊ शक्ति के लिये नुकसान देह है। श्री यादव ने किसानों को समर मूंग और डैचा की बिजाई करने की भी सलाह दी है क्योंकि ये दोनों फसले मिट्टी में पर्यावरणिक नाइट्रोजन बनाये रखने और मिट्टी की उपजाउ क्षमता को बढ़ाने में मददगार है।

    जींद मंडी में सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं की खरीद न किये जाने के विरोध में किसानों ने कल शाम जींद-रोहतक राष्ट्रीय मार्ग पर जाम लगा दिया जो कई घंटे तक जारी रहा। किसानों का आरोप था कि सरकारी खरीद एजेंसियों वाले उनकी गेहूं में नमी बताकर खरीद नही कर रहे है। जिससे किसानों ने रोष स्वरूप रास्ता जाम किया है। किसान बगैर किसी मापंदड के अपनी गेहूं की सरकारी खरीद कराने पर अड़े रहे। उधर ग्रेन डीलर एसोसियेशन तथा खरीद एजेंसी के ठेकेदारों के बीच लिफिंटग को लेकर आपसी सहमति न होने पर आढ़तियों द्वारा ऐजंसियों को गेहूं देने से इंकर किया हुआ है।

    राज्य की सभी दस सहकारी चीनी मिलों ने अब तक 227 लाख 86 हजार क्विंटल गन्ने की पिराई करके लगभग 19 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रवक्ता के अनुसार इस मौसम में अब तक गन्ने की वसूली 8.43 प्रतिशत रही। इस बार मिलों की उपयोग क्षमता भी बढ़कर सवा बानवे प्रतिशत रही है। वर्ष 2009-10 में मिलों ने कुल सवा सात लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया था।

    हिसार में केंद्रीय कारागार से पेशी के लिये लाये गये 6 अंटूरट्रायल कैदी बखशी खाने से भाग निकलने में सफल हो गये । पेशी के बाद वे बाथरूम के सरिये काटकर भाग निकले। पुलिस अधीक्षक के अनुसार सर्वत्र नाके लगाए दिये गये है और इन्हें जल्द पकड़ लिया जायगा।

    उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम शहरी क्षेत्रों में 5 किलोवाट से अधिक भार वाले सभी घरेलू व गैर घरेलू उपभोक्ताओं के परिसरों के लोड की जांच हेतु 22 अप्रैल से 30 जून तक लोड सर्वेक्षण अभियान चलायेगा। निगम के प्रवक्ता के अनुसार बड़ी संख्या में लोगों ने अपने परिसरों में ऐ.सी लगाये है और लोड को अनाधिकृत रूप से बढ़ा लिया है। इससे पूर्व निगम बढ़े हुये लोड को नियमित कराने का अवसर दे चुका है। गौरतलब है कि बढ़े लोड के कारण ही ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होते है।

    यमुनानगर के संजीव राजपूत ने साउथ कोरिया में चल रही शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैंडल जीता है। नेवी में बतौर अधिकारी तैनात संजीव राजपूत अब तक तकरीबन 122 मैडल जीत चुके है।
 
   प्रदेश की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों की लड़कियों की शादी में सरकार की और से कन्यादान स्वरूप सहायता राशि देने की एक योजना लागू की गई है जिसके तहत हर श्रमिक की दो लड़कियों तक की शादी में राज्य सरकार 21-21 हजार रूपये देगी। यह योजना लागू करने में हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। योजना की जानकारी देते हुये एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इसके लिये आवश्यक होगा कि श्रमिक ने उस औद्योगिक इकाई में अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया हो।

    मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि इजरायल के साथ अधिक झाड़ देने वाली रोपन सामग्री के निर्यात, बागवानी क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के निंरतर हस्तारन्तरण प्रदेश में प्लास्टिक फिल्म और माईक्रो सिंचाई सुविधायें बनाने हेतु औद्योगिक इकाई की स्थापना कृषि में खारे पानी एवं सीवरेज के पानी के उपयोग हेतु प्रौद्योगिकी हस्तान्तरण तथा पशु एवं डेयरी विकास में सहयोग की संभावना है। शेफयिम में इजरायल के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट के बाद श्री हुड्डा ने यह जानकारी देते हुये कहा कि प्रदेश सरकार भैसों व गायों के दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने में इजरायली प्रौद्योगिकी अपनाने की संभावनाओं का भी पता लगायेगी।

समाचार News (1) 16.04.2011

मुख्य समाचार :-

    प्रधानमंत्री की आज अस्ताना में कजाकिस्तान के राष्ट्रपति से वार्ता, कार्यसूची में ऊर्जा, व्यापार और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी में साझेदारी बढ़ाने को प्रमुखता।
    भारत परमाणु रियेक्टरों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करेगा। सरकार ने कहा, महाराष्ट्र में जैतापुर परमाणु विद्युत परियोजना बाधाओं के बावजूद चालू होगी।
    पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो रहा है।
    और भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसामुल हक कुरैशी की जोड़ी एटीपी वर्ल्ड टूर मॉन्टे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट के डबल्स सेमीफाइनल में।


 प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आज क़जाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में क़जाक राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेफ से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में ऊर्जा, व्यापार और विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। प्रधानमंत्री दो देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में कल शाम अस्ताना पहुंचें। मीडिया के साथ बातचीत में डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि कजाक नेताओं के साथ अंतरिक्ष कार्यक्रम, स्वास्थ्य, शिक्षा और औषधि के क्षेत्रों में सहयोग पर भी चर्चा होगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारा परियोजना के लागू होने से दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी। डॉ. मनमोहन सिंह, कजाख़ के प्रधानमंत्री करीम मसीमोफ से भी बातचीत करेंगे। दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु सहयोग के समझौते की रूप रेखा समेत सात समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। हमारे संवाददाता ने बताया कि ये समझौते स्वास्थ्य, संस्कृति, कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी तथा कानूनी सहायता में परस्पर सहयोग के बारे में है।
उम्मीद की जा रही है कि अस्ताना में शिखर बातचीत के बाद भारत और कजाकिस्तान अपने सामरिक संबंधों को और मज+बूत बनाने की रणनीति का खुलासा कर सकते हैं। दोनों ही पक्ष सभी मामलों, विशेषकर परमाणु, तेल और गैस ऊर्जा के क्षेत्र में अपने संबंधों को नई ऊंचाइयां देने में लगे हैं। आज की बातचीत के बाद इस बात का भी खुलासा होगा कि दोनों ही पक्ष भविष्य में अपने संबंधों को आगे कैसे ले जाना चाहते हैं। कजाकिस्तान विभिन्न मार्गों से तेल और गैस भारत पहुंचाना चाहता है जिससे वहां कम खर्च में उसका शोधन हो सके और इसके लिए प्रस्तावित तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत पाइप लाइन परियोजना महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
विजय रैना के साथ सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, अस्ताना, कजाकिस्तान

 भारत ने फिर कहा है कि मुबई आंतकी हमलों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के मामले में उसने अपने रूख में कोई परिवर्तन नहीं किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कजाकिस्तान के अस्ताना में तहव्वुर हुसैन राना की अमरीकी आदालत में दायर अर्जी के बारे में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि इस मुद्दे पर भारत के रूख में कोई बदलाव नहीं है। डेविड हेडली और राना दोनों ने अमरीकी जांचकर्ताओं के सामने आईएसआई और पाकिस्तान सरकार के इशारे पर काम करने की बात स्वीकारी थी। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के साथ संबध सामान्य बनाने के लिये वहां की सरकार के साथ वार्ता प्रकिया जारी है।

 सरकार ने कहा है कि देश के परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। परमाणु ऊर्जा विभाग ने परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के अध्ययन के लिए चार समूह बनाए हैं। सुरक्षा उपायों में प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से रक्षा के उपाय शामिल होंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार सरकार संसद के मॉनसून सत्र में परमाणु ऊर्जा नियमन बोर्ड को मजबूत बनाने के लिए एक विधेयक लाने पर विचार कर रही है।
 इस बीच केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के जैतापुर में सभी बाधाओं के बावजूद प्रस्तावित नौ हजार नौ सौ मेगावाट की परमाणु बिजली परियोजना लगाई जाएगी। मुंबई में उन्होंने कहा कि विपक्ष कुछ भी कहे सरकार जैतापुर परमाणु बिजलीघर के मामले में पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और सुरक्षा संबंधी सभी मानकों को ध्यान में रखा जाएगा।

 लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए बनी दस सदस्यों की संयुक्त समिति की पहली बैठक आज नई दिल्ली में होगी। केंद्रीय कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने आशा व्यक्त की है कि बैठक में भ्रष्टाचार विरोधी कानून पर विभिन्न विचारों के समागम का रास्ता खुलेगा। समिति के सदस्य अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार, नागरिक समाज और आम जनता तीनों का एक ही लक्ष्य है कि प्रस्तावित विधेयक में अधिक पारदर्शिता और जिम्मेदारी का स्पष्ट निर्धारण हो। उन्होंने कहा कि समिति उच्च पदों पर भ्रष्टाचार पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने का सर्वोत्तम तरीका ढूंढने पर विचार करेगी।
प्रधानमंत्री ने देश को बड़ी गंभीरता से विश्वास दिलाया है। हमसे कहा गया है कि हमें एक ऐसा उचित समाधान तलाशना है जो आम लोगों के साथ-साथ प्रबुद्ध नागरिकों को भी स्वीकार्य हो। वे जो प्रस्ताव लेकर आये हैं वह इस उद्देश्य की शुरूआत है।
श्री खुर्शीद ने प्रस्तावित विधेयक को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों को खारिज करते हुए कहा कि बेहतर यही होगा कि विधेयक की रूप रेखा तैयार हो जाने के बाद ही उस पर टिप्पणी की जाए।

 पश्चिम बंगाल में विधानसभा के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो रहा है। उत्तर बंगाल के छह जिलों के ५४ निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को वोट डाले जाएंगे। सत्तावन लाख ४४ हजार मतदाता तीन सौ चौंसठ उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि चुनाव कर्मचारी आज दार्जिलिंग जिले के १६ दूर-दराज  इलाकों के लिए रवाना होंगे। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। अंतर्राज्जीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है।

 निर्वाचन आयोग ने इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन बनाने वाली दो सरकारी कंपनियों से कहा है कि चुनावों में इस्तेमाल होने वाली वोटिंग मशीनों में कागजी प्रमाण प्राप्त करने की योजना शुरू करने की संभावना पर विचार करें। आयोग की तकनीकि समिति के अध्यक्ष पी वी इन्द्रेशन ने हाल ही में एक बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार समिति ने भारत इलैक्ट्रोनिक्स लिमिटेड और इलैक्ट्रोनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया से कहा है कि इस योजना की विस्तृत रूपरेखा तैयार करे। आयोग ने पिछले साल एक मतदाता के सुझाव पर तकनीकी समिति को इस योजना पर विचार करने को कहा था।

 कर्नाटक में पिछले कई दिनों से मानसून पूर्व की भारी वर्षा हुई है। हमारे संवाददाता ने ख़बर दी है कि राज्य में बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है।
कर्नाटक में पिछले चार दिनों से भारी वर्षा और बिजली गिरने की वजह से १९ लोगों की जान गई है। हासन, चामराजनगर, बलारिस, शिमोगा और बंगलूरु के कुछ भागों में वर्षा की वजह से गृह ढह जाने की खबर भी आई है। कर्नाटक प्रकोप केन्द्र के निर्देशक प्रकाश के अनुसार बिजली गिरने की वजह से चौदह लोगों की जान गई है। सरकार ने मृत लोगों के कुटुम्ब को एक लाख का हर्जाना देने की घोषणा की है। आज भी बिजली के साथ बारिश आने की संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि वह बिजली गिरते समय पेड़ों के नीचे न खड़े हों।
सुधीन्द्र, आकाशवाणी समाचार, बंगलूरु

 दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई को वे सभी दस्तावेज पेश करने का आदेश दिया है जो उसने बोफोर्स मामले में विन चड्डा से बरामद किये थे। विन चड्डा बोफोर्स मामले में आरोपी थे लेकिन २००१ में उनके निधन के बाद उनके खिलाफ आपराधिक मामला हटा दिया गया था। मुख्य मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव ने सीबीआई से कहा है कि मई के पहले हफ्ते में बोफोर्स मामले से संबंधित सभी दस्तावेज अदालत में पेश करें जो सीबीआई मुख्यालय में मौजूद हैं। अदालत ने विन चड्डा के बेटे हर्ष चड्डा की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिये।

 सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने दस लाख डॉलर की फिरौती मिल जाने के बाद एसफाल्ट वेंचर नाम के समुद्री जहाज और चालक दल के कुछ सदस्यों को रिहा कर दिया है लेकिन भारतीय सदस्यों को अभी बंधक बनाया हुआ है । जहाज और रिहा जहाजकर्मी वहां से रवाना हो चुके हैं जहां उन्हे बधक बना कर रखा हुआ था । लुटरों के सरगना हसन फराह ने सोमालिया के मोगादिशु शहर में बताया कि भारतीय जहाजकर्मियों को नहीं छोड़ा गया है क्योंकि भारत ने उसके कुछ साथियों को कैद किया हुआ है ।

  रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी ए. टी. पी. वर्ल्ड टूर मोंटे कार्लो टेनिस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।  क्वार्टर-फाइनल में इस जोड़ी ने बेलारूस के मैक्स मिर्नयी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी को ६-१, ७-५ से हराया। 

 आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में कल कोच्चि टस्कर, केरल ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में कोच्चि टस्कर को जीत के लिए १८२ रन बनाने थे जो उसने १९वें ओवर में दो विकेट खोकर ही बना लिए।
 इससे पहले जयपुर में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से पराजित किया।
 आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरु से चेन्नई में होगा और दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और डेक्कन चार्जर्स के बीच हैदराबाद में होगा।

 आज जैन धर्म के २४वें तीथर्कर भगवान महावीर की जयंती है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

 अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास को सिनेमा के क्षेत्र में भारत-फ्रांस सहयोग के विकास में योगदान के लिये फ्रांस के सर्वोच्च सांस्कृतिक पुरस्कार ÷नाइट ऑफ दि ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लैटर्स' से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार कल रात नई दिल्ली में आयोजित समारोह में भारत में फ्रांस के राजदूत जेरोमी बोनाफोन्ट ने प्रदान किया।

 डॉक्टर बिनायक सेन को जमानत आज की सबसे बड़ी खबर है। नवभारत टाइम्स ने प्रसन्नवदन सेन परिवार को सुर्खी दी है - खलनायक नहीं हैं बिनायक। राष्ट्रीय सहारा और हरिभूमि का कहना है - देशद्रोही नहीं हैं बिनायक सेन। पंजाब केसरी ने उच्चतम न्यायालय के हवाले से लिखा है कि नक्सलियों का हमदर्द होना देशद्रोह नहीं है। जनसत्ता ने लिखा है - अब सीमा आजाद की रिहाई की आस।
 लोकपाल विधेयक पर गठित संयुक्त समिति की पहली बैठक पर जनसत्ता लिखता है - सीडी और बयानबाज+ी के बीच बैठक आज। देशबंधु ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिह का बयान दोहराया है कि भ्रष्टाचार में फंसे हैं भूषण। हरिभूमि ने लिखा है - अन्ना हजारे की टीम ने घोषित की सम्पत्ति। हिंदुस्तान ने अन्ना के पास मात्र ६८ हजार रुपये होने को महत्व दिया है।
 अमर उजाला ने टू-जी जांच पर पीएसी में फूट की खबर दी है। नई दुनिया ने लिखा है कि कांग्रेसी सांसदों ने अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी को कठघरे में खड़ा किया, यहां तक कि आज होने वाली बैठक रद्द करनी पड़ी। राष्ट्रीय सहारा ने कांग्रेस और डीएमके की ओर से सवाल उठाया है कि जब जेपीसी है तो फिर पीएसी की जांच क्यों?
 इन्फोसिस से टी वी मोहनदास पई के इस्तीफे को बिजनेस भास्कर ने पहले पन्ने पर जगह दी है। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार बाजार के विश्वास की मूर्ति हिली। हालांकि पत्र ने नारायण मूर्ति के हवाले से यह भी लिखा है कि कारोबार में अच्छा-बुरा दोनों वक्त आते रहते हैं।
 दैनिक जागरण ने जगनमोहन रेड्डी की संपत्ति पिछले दो साल में करीब पांच गुना बढ़ने की खबर दी है। इकॉनामिक टाइम्स लिखता है - सियासत के साथ जगन संपत्ति बनाने में भी मगन।
 नई दुनिया ने लिखा है कि दोहरे कराधान की संधि और मामलों की जांच-पड़ताल की दुहाई देते हुए सरकार ने एक बार फिर विदेशों में काला धन जमा करने वाले भारतीयों के नाम बताने से इन्कार कर दिया है।
 हिंदुस्तान ने अपने प्रमुख संवाददाता की बाइलाइन के साथ खबर दी है कि क्रिकेटर जाएं न जाएं, हॉकी टीम जा सकती है पाकिस्तान।
 नवभारत टाइम्स ने  ट्वेंटी-२० क्रिकेट में सचिन के पहले शतक के साथ ही यह खुशखबरी भी दी है कि कॉमनवेल्थ खेलों के लिए सजे स्टेडियम जल्द ही आम जनता के लिए खुलने वाले हैं और इसके लिए मैम्बरशिप रजिस्ट्रेशन आज से शुरु हो रहा है।
 अगर आपने जेम्स बांड की फिल्में देखी हैं तो उसकी बैरेटा गन और ऐस्टन मार्टिन कार से परिचित होंगे। बकौल नई दुनिया अब आप भी कर सकते हैं ऐस्टन मार्टिन में सवारी। मुश्किल सिर्फ यह है कि इसका सबसे सस्ता मॉडल डेढ़ करोड़ रुपये का है।


THE HEADLINES:

    India and Kazakhstan to sign six agreements during Prime Minister Dr. Manmohan Singh's visit to Astana, begining today.
    BRICS countries call for a revamp in the global monetary system; Pledge support for India’s bid for permanent membership in the UN security council.
    Environment Ministry puts on hold forest clearance to the Posco project in Odisha.
    In Jammu and Kashmir, all 11 BJP MLAs resign taking moral responsibility for cross-voting in Legislative Council elections.
    National Champion Alok Kumar lifts the Asian Billiards title; Sanjeev Rajput wins world cup shooting gold in South Korea.



India and Kazakhstan will sign six agreements during the two-day official visit of Prime Minister Dr Manmohan Singh to Astana  beginning today. These include treaties on Mutual Legal Assistance, gas sharing,  civil nuclear cooperation and cooperation in the fields of Agriculture and Information Technology. Dr Manmohan Singh  is arriving in Astana this evening after participating in the BRICS summit at Sanya in China. The  Mutual Legal Assistance Treaty will address regional security and the menace of terrorism. In an exclusive interview to All India Radio News Service Division, Indian Ambassador to Kazakhstan Ashok Kumar Sharma said Kazakhstan has agreed to share 25 percent of the gas produced by Satpayev oil basin in the Caspian sea. A final agreement will be signed between ONGC and the Kazak oil company Kazmunay Gas in the presence of Prime Minister Manmohan Singh and Kazak President Nursultan Nazarbayev.

AIR correspondent reports finishing touches are being given to the Agreements and MoUs which are to be signed between the two countries.

Diplomats from both the countries have given finishing touch to the Agreements and MoUs being signed at Astana. The Inter Governmental Agreement in the field of civil nuclear cooperation, agreements for mutual cooperation in the field of Agriculture and Information Technology would also be signed. Both countries would sign a MoU with a road map to sort out pending issues between New Delhi and Astana in a time frame manner. A joint statement will also be released at the end of the visit. Dr. Manmohan Singh is first dignitary visiting Astana after reelection of President Nazarbayev with thumping majority on 3rd of this month.

Sunil Shukla, AIR News, Astana, Kazakhstan.



Brazil, Russia, India, China and South Africa - the BRICS group of countries have called for a revamp in the global monetary system and signed a pact to use their own currencies in issuing credit or grants to each other. The path-breaking agreement was signed at the 3rd BRICS summit at Sanya attended by the Prime Minister Dr. Manmohan Singh and Presidents Hu Jintao of China, Dilma Rousseff of Brazil, Dmitry Medvedev of Russia and Jacob Zuma of South Africa. BRICS nations  also pledged their support for India’s quest for a permanent membership to the UN security council.

AIR correspondent covering the Prime Minister’s visit has filed this report:

Issues of common concern between the BRICS countries were discussed so as to deepen cooperation among the emerging economies. During the visit, Prime minister Dr.Manmohan singh had bilateral meeting with China,s President Hu Jintao, and India and China decided to set up a mechanism to address irritants on the boarder besides resuming the high level deffence exchanges. In the meeting with the Russian President the discussions centered on the nuclear safety apart from further intensifying partnership in the Hydro Carbon sector. The focus of discussion with Brazil and south Africa remained on enhancing trade. Opposing protectionism and seeking a rule-based multilateral trading system, India and other countries pushed for a "comprehensive and balanced" conclusion of the Doha round of trade talks that addresses the development agenda effectively. India, along with China, Brazil and South Africa, also advocated the case of Russia's early accession to the World Trade Organisation. at the end of the BRICS summit a pact was signed paving the way for use their own currencies in issuing credit or grants to each other.

With Vijay Raina, this is Nandini Mittal from Sinya, China



Environment Minister Jairam Ramesh has  put on hold forest clearance to the Posco project in Odisha. He rejected the Odisha government's assurance that there are no tribals in the area, where the  52,000 crore rupee steel-cum-captive power plant is to come up.

Ramesh cited the letter from members of the POSCO Pratirodh Sangharsh Committee, PPSC which says that village council resolutions of Dhinkia and Gobindapur  villages have not been considered by the state government authorities.

He added that he had already forwarded the PPSC representation to the Odisha Chief Minister and the Chief Secretary and he believed that these two resolutions have to be disposed of by the appropriate authority in accordance with the Forest Rights Act, 2006.



Attorney General Goolam Vahanvati, CBI Director A P Singh and Law Secretary D R Meena are expected to appear before the Parliament's Public Accounts Committee, PAC, today. They will provide evidence in the probe into the 2G spectrum allocation scam to the Committee. The PAC, chaired by senior BJP leader Murli Manohar Joshi, is likely to quiz Vahanvati about the legal opinions he may have given to the Telecom Ministry, when he was Solicitor General in  the last UPA government. The Attorney General has been made a witness by the CBI in its chargesheet filed before the special court in the 2G scam.

The CBI director has been asked to appear before the PAC for the second time.

The Committee has also called Cabinet Secretary K M Chandrasekhar and Principal Secretary in the PMO T K A Nair to depose before it tomorrow.



In Jammu and Kashmir all the 11 BJP MLAs submitted their resignations to senior central party leaders owning moral responsibility for cross voting in the Legislative Council elections which were held on April 13. AIR correspondent reports that the resignations were submitted on the directions of the party high command.

Turning tough against the party MLAs, the BJP high command sought resignation from all party MLAs for violating the party whip and creating indiscipline with seven of them indulging in cross-voting for National Conference and Congress candidates. According to BJP sources , the BJP high command has also decided to revamp its State unit to maintain discipline and send a tough message to those who indulge in indisciplinary activities in the party .It may be recalled that seven BJP MLAs cast their votes in favour of NC and Congress candidates in Legislative Council elections yesterday by defying the Party whip which resulted in the humiliation of their official candidate.

R.K.Raina from Jammu



In West Bengal, campaigning is on for the first phase of assembly elections which are going to be held on Monday.  Campaigning is at its peak as it will come to an end tomorrow.  AIR correspondent reports that polling will take place for 54 seats spread across six North-Bengal districts of the state in this phase.

The star campaigner of the major political parties hit the campaign trail in north Bengal.  The AICC President Mrs. Sonia Gandhi will address a number of election rallies in Jalpaiguri and Malda districts today.  The AICC General Secretary Mr. Rahul Gandhi took part in election rallies at several places in North Bengal yesterday.  The BJP President Mr. Nitin Gadkari addressed election rallies in Siliguri.  The Trinamool Congress Chief Ms. Mamta Banerjee also took part in election rallies for her party nominees in Siliguri.  On the other hand ruling CPIM State Secretary, Mr. Biman Basu campaigned at South Dinajpur district.  In the election rallies opposition and ruling parties are making allegation and counter allegation mainly centering on development in North Bengal.

Arijit Chakraborty, AIR News, Kolkata



Britain and France have called for  more contribution from NATO countries to carry out air strikes against  Colonel Gaddafi's forces in Libya.  At a meeting of NATO Foreign Ministers in Berlin, the United  States indicated it will continue to play a supporting role despite appeals to get more active against Libya.  The position was later restated by the White House spokesman.

Spain meanwhile said, it had no plans to take  part in ground attacks and Italy said, it needed to hear convincing arguments to do so.    



Syrian State Television says, President Basher  al-Assad  has ordered the release of hundreds of people detained during the recent  anti-Government protests. Reports say, only those involved in what was described as criminal acts, would remain under detention.

Ever since the anti-Government protests broke out  about a month ago,  Syria's pro-democracy groups say, more than  two hundred people have been killed. The Government's decision to free many of those arrested recently is being seen as an important concession.



The Tokyo Electric Power Company says it is still difficult to determine when the work to restore reactor cooling systems at the damaged Fukushima Daiichi nuclear power facility will begin. It said more time is needed to install makeshift water tanks in order to contain the highly radioactive water used to cool the reactors. The contaminated water has pooled inside turbine buildings and tunnels, hampering efforts to restore reactor cooling systems.



National champion Alok Kumar has won the coveted Asian Billiards championship title.  In Kish Island in Iran yesterday, he blanked Praput Chaithanasukan of Thailand 6-0 in the best of 11 games 100 points format summit clash. Alok Kumar has thus become the first player to achieve the rare feat of winning both the Billiards and Snooker Asian titles.         

Commonwealth Games bronze winner Sanjeev Rajput has become the third Indian marksman to book a berth for the London Olympics.  Sanjeev qualified for the 2012 Olympics yesterday after clinching the gold medal at the 50 metre Rifle 3 Positions Men Final at the shooting World Cup in Changwon, Korea. Sanjeev won the gold, beating Serbian Nemanja Mirosavljev and Ole Kristian Bryhn of Norway. 



In the Indian Premier League Cricket, Rajasthan Royals will meet Kolkatta Knight Riders in Jaipur today. The T-20 match will start from 4 pm.

In another match, Mumbai Indian will clash with Kochi Tuskers Kerala in Mumbai tonight. Last night, the Deccan Chargers defeated the Royal Challengers Bangalore by 33 runs in Hyderabad. The Deccan Chargers scored 175 for five in 20 overs. However, the Royal Challengers Bangalore just managed to score 142 for nine in the stipulated 20 overs.



Kerala is celebrating the New Year festival of Vishu today. The festival of agricultural prosperity is being celebrated across the state with traditional fervour and enthusiasm. Since well before dawn, large number of devotees have been thronging the famous Guruvayoour temple of Lord Krishna and Lord Ayyappa temple at Sabarimala for the auspicious vishukani darshan and praying for a prosperous new year.



West Bengal celebrates Bengali New Year Day today.  Large number of people are visiting Dakshineswar and Kali Ghat temple since early morning.  The Bengali Business Community opens new books of account known as Hal Khata on this day.  In Assam, the Manuh Bihu(Human Bihu) is being celebrated today.



NEWSPAPERS HEADLINES

The conclusion of the BRICS summit of the world's five major emerging economies in China is widely reported with most papers focussing on China's backing for a greater role for India at the UN.

Relief coming in for athlete Arunima Sinha, who lost a leg after being thrown off a moving train, is the highlight on the front pages of many papers. "Railway job, aid for Arunima" reports the Hindustan Times. Describing this as a `cover-up job', the Mail Today writes about the Railway offer in these words "promises her employment but passes the buck over security on trains to states". Meanwhile the Hindu informs that the Prime Minister had called for a report from the Railways on the volleyball player.

Most papers take note of lobbyist Nira Radia's deposition before the CBI in the 2G spectrum allocation scam, focussing specially on her revelation about  Agriculture Minister Sharad Pawar's alleged links with scam accused Shahid Balwa's company DB Realty. "Radia links Pawar to DB Realty, minister rubbishes report" says the Tribune. The Mail Today reports Radia as saying former telecom minister Dayanidhi Maran had scuttled the TATA groups CDMA license bid.

In a special front page story, the Pioneer writes that according to a report by India's intelligence agency RAW, Pakistan's official currency printing press in Karachi has set up a full fledged unit for printing high quality Fake Indian Currency Notes.

The Asian Age, in a front page exclusive reports that the Government is considering the possibility of merging the two public sector telecom giants BSNL and MTNL in an attempt to turn around their business.

And finally, not only do they impart education, but Kendriya Vidyalayas also get their staffers to tie the knot. The Indian Express reports in a front page bottom that the Kendriya Vidyalaya Sagathan, the organisation which administers over 1000 government schools has a full fledged web page boasting a hundred plus matrimonial posted by its staffers.


समाचार News (3) 15.04.2011

मुख्य समाचार : -

    उच्चतम न्यायालय ने देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद सामाजिक कार्यकर्ता डॉ० बिनायक सेन को जमानत दी। कानून मंत्री का देशद्रोह जैसे कानूनों की समीक्षा की जरूरत पर बल।
    भारत अपने परमाणु संयंत्रों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परमाणु सुरक्षा उपायों की समीक्षा करेगा। सरकार ने कहा - महाराष्ट्र में जैतापुर परमाणु विद्युत परियोजना, बाधाओं के बावजूद चालू होगी।
    प्रधानमंत्री, कजाकिस्तान की दो दिन की यात्रा पर अस्ताना पहुंचे। डॉ० मनमोहन सिंह कल कजाक राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।
    उखरूल जिले में रिहांग में मुठभेड़ में मणिपुर राइफल्स के सात जवान मारे गए।
    आईटी शेयर में भारी बिकवाली के कारण संवेदी सूचकांक में ३१० अंक की गिरावट।
    चीन में सीनियर एशियाई भारोतोलन प्रतियोगिता में काटूलू रविकुमार ने तीन कांस्य पदक जीते।



उच्चतम न्यायालय ने मानवाधिकार कार्यकर्ता बिनायक सेन को जमानत देते हुए कहा है कि वे देशद्रोह के दोषी नहीं हैं। छत्तीसगढ़ की एक अदालत ने शासन से लड़ने का नेटवर्क स्थापित करने में नक्सलियों की मदद करने और देशद्रोह के आरोप में डॉक्टर बिनायक सेन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उसके बाद छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति एच.एस.बेदी और न्यायमूर्ति सी.के प्रसाद की खंड पीठ ने आज अपने आदेश में डॉक्टर सेन को जमानत देने का कोई कारण नहीं बताया और जमानत की शर्तें तय करने की जिम्मेदारी सम्बद्ध अदालत को सौंप दी। उच्चतम न्यायालय की खंड पीठ ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हो सकता है कि डॉक्टर सेन को नक्सलियों से सहानुभूति हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे देशद्रोह के दोषी हैं।

सरकार ने सामाजिक कार्यकर्ता बिनायक सेन की जमानत मंजूर करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। केंद्रीय कानून मंत्री एम.वीरप्पा मोइली ने कहा है कि देशद्रोह जैसे कानून पर फिर से विचार करने की जरूरत है।
बाइट-मोइली (२२सै.)
देश द्रोह एक गंभीर विषय है जिसपर विचार किये जाने की जरूरत है। किसी भी व्यक्ति को तबतक न तो फांसी दी जा सकती है और न कोई सजा दी जा सकती है। जबतक मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच न हो जाये, अगर
कोई कानून संवैधानिक आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है तो इस तरह के कानूनों में संशोधन या पुनर्विचार की जरूरत है।
ृगृहमंत्री पी.चिदंबरम ने कहा है कि उनका हमेशा से यह यकीन रहा है कि अगर कोई व्यक्ति निचली अदालत के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो वह उच्चतर न्यायालय के पास जाकर राहत पा सकता है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार बिनायक सेन को जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करती है।
श्री सिंह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने सिर्फ उनकी जमानत मंजूर की है और बकाया कानूनी कार्रवाई बिलासपुर उच्च न्यायालय में जारी रहेगी। बिनायक सेन के वकील राम जेठमलानी ने कहा है कि यह फैसला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की पुष्टि करता है।

सरकार ने कहा है कि देश के परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि परमाणु ऊर्जा विभाग ने परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के अध्ययन के लिए चार समूह बनाए हैं। सुरक्षा उपायों में प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से रक्षा के उपाय शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि सरकार संसद के मॉनसून सत्र में परमाणु ऊर्जा नियमन बोर्ड को मजबूत बनाने के लिए एक विधेयक लाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के जैतापुर में सभी बाधाओं के बावजूद प्रस्तावित नौ हजार नौ सौ मेगावाट की परमाणु बिजली परियोजना लगाई जाएगी। आज मुंबई में उन्होंने कहा कि विपक्ष कुछ भी कहे सरकार जैतापुर परमाणु बिजलीघर के मामले में पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और सुरक्षा संबंधी सभी मानकों को ध्यान में रखा जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वो ओड़ीशा के पॉस्को जैसे इस परियोजना के बारे में भी गांववालों के विरोध पर गौर करेंगे, श्री रमेश ने कहा कि उन्हें रत्नागिरि के लोगों से कोई ज्ञापन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि यह मामला पर्यावरण और वन मंत्रालय के कार्यक्षेत्र में नहीं आता, इसलिए गांव वालों का विरोध उनके लिए बाध्यकारी नहीं होगा।


प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी यात्रा के दूसरे चरण में आज शाम कज+ाकिस्तान की राजधानी अस्ताना पहुंच गए हैं। उनके साथ पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय के अधिकरी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सहित एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी गया है। अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान डॉक्टर सिंह कल कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव और प्रधानमंत्री करीम मास्सिमोव के साथ मुलाकात करेंगे और आपसी हितों के मामलों पर चर्चा करेंगे। जिन मामलों पर चर्चा होने की संभावना है, उनमें असैन्य परमाणु सहयोग, कृषि और व्यापार को बढ़ावा देना शामिल है। प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान छह समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कज+ाकिस्तान परमाणु ऊर्जा के उत्पादन के लिए भारत से छोटे परमाणु रिएक्टर हासिल करने का इच्छुक है।

कट-सुनील शुक्ल (४०सै.)

मध्य एशिया के साथ हमेशा बेहतर संबंध रखने को इच्छुक रहा भारत, कजाकिस्तान के साथ राजनीतिक और सामरिक संबंधों को और बेहतर बनाना चाहता है। यहां यह महत्वपूर्ण सत्य है कि भारत अपनी उर्जा संबंधी बढ़ती जरूरत को पूरा करने और उर्जा सुरक्षा के लिए कजाकिस्तान से इस क्षेत्र में और अच्छा संबंध बनाने में लगा है। इस समय कजाकिस्तान भारत को प्रदूषण मुक्त उर्जा के लिए यूरेनियम की आपूर्ति कर रहा है, लेकिन दोनों देश परिष्कृत यूरेनियम की संभावनाएं तलाशने में लगे हैं। भारत से कजाकिस्तान छोटे पावर रियेक्टर की उम्मीद कर रहा है। कजाकिस्तान यूरेनियम उत्पादन करने वाले दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक है और भारत के साथ उसका असैन्य परमाणु समझौता भी है। विजय रैना के साथ मैं सुनील शुक्ला आकाशवाणी समाचार अस्थाना।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कज+ाकिस्तान भारत को और अधिक यूरेनियम उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा भारत हाइड्रो कार्बन क्षेत्र में भी भागीदारी के साथ-साथ मध्य एशिया के प्रवेश द्वार कजाकिस्तान के साथ अपने राजनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने का पक्षधर है।

मणिपुर में मणिपुर राइफल्स के सात सुरक्षाकर्मी उस समय मारे गए, जब विधायक वुंगनाओशांग कीशिंग के सुरक्षा दस्ते को उखरूल जिले में लिटान थाने के अंतर्गत रिहांग में कुछ अज्ञात लोगों ने घात लगाकर हमला किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इम्फाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है और अपराधियों की तलाश जारी है।


अब कुछ आर्थिक जगत की खबरों के साथ सोनू सूद -
कैप्सूल-सोनू सूद(३४सै.)
मुम्बई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज ३१० अंकों की गिरावट आई। मार्च में मुद्रास्फीति के आंकड़े में वृद्धि और आई टी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट आई। निफ्‌टी आज ८७ अंक फिसलकर ५ हजार ८२५ पर आ गया।
अन्य प्रमुख एशियाई बाजारों में रूख मिला जुला था। रूपया डॉलर के मुकाबले १७ पैसे मजबूत हुआ और एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ३३ पैसे दर्ज हुई।
सोना दिल्ली में २८० रूपये महंगा होकर २१ हजार ७१० रूपये प्रति दस ग्राम की नई रिकार्ड उचाई पर जा पहुंचा। चांदी २७०० रूपये के उछाल से ६३ हजार २०० रूपये प्रति किलों की ताजा उच्चतम स्तर को छु गई।

पाकिस्तान ने आज भारत के ८९ मछुआरों को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत भेज दिया। ये सभी मछुआरे गुजरात के हैं, जो अपनी नौकाओं से मछली पकड़ते समय गलती से भटककर पाकिस्तानी जलसीमा में चले गए थे। भारत में प्रवेश के बाद इन लोगों ने कहा कि अभी भी कुछ और मछुआरे पाकिस्तानी जेलों में बंद हैं। हाल में दोनों देशों के बीच हुई गृहसचिव स्तर की वार्ता के बाद दोनों देशों द्वारा इस तरह के कदम उठाए गए हैं। भारत ने ११ अप्रैल को पाकिस्तान के ३९ कैदियों को छोड़ा था।

लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए दस सदस्यों वाली संयुक्त समिति की बैठक कल नई दिल्ली में होगी। समिति के सदस्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने नई दिल्ली में बताया कि विधेयक के बारे में सरकार खुले मन से विचार करेगी।
बाइट-सलमान खुर्शीद
प्रधानमंत्री ने देश को बड़ी गंभीरता से विश्वास दिलाया है। हमसे कहा गया है कि हमे एक ऐसा उचित समाधान तलाशना है जो आम लोगों के साथ-साथ प्रबुद्ध नागरिकों को भी स्वीकार्य हो। वे जो प्रस्ताव लेकर आये हैं वह इस उद्देश्य की शुरूआत है।
श्री खुर्शीद ने कहा कि सरकार, प्रबुद्ध नागरिक और आम आदमी, सभी का एक ही लक्ष्य है कि विधेयक में अधिक पारदर्शिता और जिम्मेदारी तय करने का प्रावधान होना चाहिए।

सीबीआई ने आज विशेष अदालत में टू जी स्पैक्ट्रम घोटाले में कथित भूमिका के लिए आरोपित बड़ी कंपनियों के पांच अधिकारियों की हिरासत की मांग की। सीबीआई का कहना है कि ये अधिकारी मुकदमे से बचने के लिए फरार हो सकते हैं। उनकी जमानत याचिकाओं का विरोध करते हुए सीबीआई ने कहा कि कॉरपोरेट जगत के कुछ मुख्य गवाह इन अधिकारियों के अधीन काम कर चुके हैं और इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि ये अभियुक्त उन्हें प्रभावित करने की कोशिश करें। ये प्रमुख कॉरपोरेट अधिकारी हैं-स्वान टेलीकॉम के निदेशक विनोद गोयनका, यूनिटैक वायरलैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय चन्द्रा और रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के तीन वरिष्ठ अधिकारी-गौतम दोषी, सुरेन्द्र पिपारा और हरि नायर इनका नाम भी सीबीआई की ८० हजार पृष्ठों के पहले आरोप पत्र में है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पश्चिम बंगाल की वाम मोर्चा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वाम मोर्चा ने राज्य के लोगों को जो सपने दिखाए थे वे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा के ३४ साल के शासन के बाद भी लोग गरीब बने हुए हैं और उनके जीवन में कोई बदलाव नहीं आया है। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और मार्क्सवादी पार्टी के राज्य सचिव विमान बसु ने भी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए विभिन्न जगहों पर चुनाव रैलियों को संबोधित किया।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सोमवार को होने वाले राज्य विधानसभा के प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरशोर से चल रहा है।

चीन में आयोजित सीनियर एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में के रवि कुमार ने तीन कांस्य पदक जीते। रवि कुमार ने स्नैच में १३९ किलो और क्लीन और जर्क में १६७ किलो वजन उठा कर दो कांस्य पदक जीते जबकि कुल ३०६ किलो वजन उठाने के लिये उन्हें तीसरा कांस्य मिला। भारत अब तक इस टूर्नामेंट में आठ कांस्य पदक जीत चुका है। महिला वर्ग में ४८ किलोग्राम वर्ग में संजीता चानू ने क्लीन और जर्क में कांस्य पदक जीता।

रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी ए. टी. पी. वर्ल्ड टूर मोंटे कार्लो टेनिस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्वार्टर-फाइनल में इस जोड़ी ने बेलारूस के मैक्स मिर्नयी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी को ६-१, ७-५ से हराया।

आई. पी. एल. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में मुंबई में मुंबई इंडियन्स के साथ कोच्ची टस्कर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज+ी करने का फैसला किया है। ताजा समाचार मिलने तक मुम्बई इंडियन्स ने .....१२वें........ ओवर में ....१......... विकेट पर ......९१........ रन बना लिए हैं।
जयपुर में
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को ९ विकेट से हरा दिया है।

सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा है कि सरकार, भारत की पुरानी क्लासिक फिल्मों को संजोकर रखने के लिए राष्ट्रीय अभिलेखागार धरोहर मिशन शुरू करने के अंतिम चरण में है। आज नई दिल्ली में ओड़िया फिल्म उद्योग के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए छह करोड़ रुपये प्रदान करेगी।

प्रसार भारती की अध्यक्ष मृणाल पांडे का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी की अध्यक्षता वाली समिति ने इस विस्तार की मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि इस संबंध में औपचारिक घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

कल जैन धर्म के २४वें तीथर्कर भगवान महावीर की जयंती है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने अपने संदेश में कहा है कि भगवान महावीर के उपदेश लोगों में प्रेम, शांति और सद्भाव जगाएंगे तथा देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए प्रेरित करेंगे। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने संदेश में कहा है कि भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा और शांति तथा विश्व प्रेम के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने संदेश में कहा है कि भगवान महावीर के उपदेश हमें करूणा और निस्वार्थ तथा सादगीपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक 'करन्ट अफेयर्स' कार्यक्रम में 'प्रधानमंत्री की चीन यात्रा और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन' विषय पर आज रात अंग्रेजी में एक परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे राजधानी, एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त फ्रिक्वेंसियों पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकता है।

मुंबई के एक सत्र न्यायालय ने आज कोलकाता के व्यापारी और हवाला मामले के आरोपी हसनअली खान के सहयोगी काशीनाथ तापूरिया की न्यायिक हिरासत २९ अप्रैल तक बढ़ा दी है।
अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को तापूरिया से दो दिन के लिए पूछताछ करने की इजाजत भी दे दी। अदालत ने पूछताछ के लिए तापूरिया को १८ और १९ अप्रैल को आर्थर रोड जेल से दक्षिण मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय ले जाने की अनुमति दी है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज जापान के सुनामी प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटे ४६ सदस्यों का सम्मान किया। गृह सचिव जी. के. पल्लई ने नई दिल्ली में इन सदस्यों का सम्मान किया।

THE HEADLINES:

    Supreme Court grants bail to Social Activist Binayak Sen jailed under sedition charges; Law Minister says there is a need to revisit laws like sedition.
    India to overhaul its nuclear safety apparatus to ensure fool-proof security of atomic reactors; Government says Jaitapur Nuclear Power Project in Maharashtra will be implemented despite all hurdles.
    Prime Minister arrives in Astana on a two-day visit to Kazakhstan; Dr. Manmohan Singh to hold bilateral talks with Kazakh President and Prime Minister tomorrow.
    Seven Manipur Rifles personnel killed in an ambush at Rihang in Ukhrul District.
    Heavy selling in IT stocks drags down Sensex by 310 points.
    AND IN SPORTS:  Katulu Ravi Kumar bags three bronze medals at Senior Asian Weightlifting Championships in China



          The Supreme Court today granted bail to rights activist Binayak Sen, saying he is not guilty of sedition. Sen had been convicted and sentenced to life imprisonment by a Chhattisgarh trial court for sedition and helping Naxalites to set up a network to fight the State. The apex court said it was giving no reason for granting bail to 61-year-old Sen and left it to the satisfaction of the trial court concerned to impose the conditions for his release on bail. Welcoming the decision, Law Minister M Veerappa Moily said there is a need to revisit laws like sedition. He said, if any law is not in conformity with constitutional aspirations, there is a need to re-look or propose amendments to such enactments.


          Dubbing sedition laws as outdated, Moily said, he would soon consult Home Minister P Chidambaram and after he agrees, the matter could be referred to the Law Commission to study whether there was need for change in sedition laws.       Mr. Chidambaram in his reaction said, he always believed that if somebody is not satisfied with a lower court order, one can get reprieve by approaching a higher court. Binayak Sen's lawyer Ram Jethmalani said, the verdict is an endorsement of the right to freedom of speech as a principle of democracy.

<><<>

          The BJP has said it respected the Supreme Court decision granting bail to rights activist Binayak Sen but maintained that the case is still on in the Chhattisgarh High Court and the party hopes the trial will be held on merit. BJP Chief spokesperson Ravi Shankar Prasad expressed the hope that trial in the high court would be just and based on merits of the case.



          India is going all out to ensure full proof security for its existing and new nuclear reactors. Authoritative sources said in Kazakh capital Astana that nuclear safety apparatus is being over hauled. Sources said that government is planning to bring two legislations in the coming monsoon session in this regard. One is about the nuclear safety on radioactive sources and second on Atomic energy Regulatory Board amendment to strengthen the regulatory regime.



          The Environment and Forests Minister Jairam Ramesh has said that the 9,900 MW Jaitapur Nuclear Power Project in Ratnagiri district of Maharashtra will be implemented despite all hurdles.  He has suggested that security systems of all the six reactors at the project should not be interlinked to avoid a situation like the recent nuclear disaster in Japan. Our Correspondent has filed this report:

 

            Jairam Ramesh said at a Press conference in Mumbai today that the Jaitapur nuclear power plant would be implemented after taking into consideration all environment and security norms .On tiger conservation the minister said that the first field authority would be set up in Nagpur which is a gateway for tigers .Regarding forest management the minister said that the tribals and gramsabha would have their say in forest management. Regarding the coastal road project Maharashtra has not got permission yet but a committee would be set up to conduct a technical study of coastal roads . With Umesh Ujgare Alpana Pant Sharma AIR NEWS MUMBAI



          The Prime Minister Dr. Manmohan Singh arrived in Astana this evening on a two-day official visit to Kazakhstan. He is accompanied by a high level delegation including the National Security Advisor and officials from the Ministry of Petroleum and Natural Gas. Dr. Singh will have bilateral talks with Kazakh President Nursultan Nazarbayev tomorrow. Dr Singh will also hold talks with his Kazakh counterpart Karim Massimov on several issues including civil nuclear cooperation, Agriculture and enhancement in trade that Six pacts are likely to be signed during the visit. Our correspondent covering the Prime Minister visit reports that Kazakhstan is keen to seek small Indian nuclear reactors to produce more atomic energy.



            Kazakhstan as it is get way to central Asia and New Delhi is keen to further strengthen political and strategic partnership with this country. This is important to seek greater energy supply to meet its growing demand and protect and promote the larger interests of the country. At this point in time while Kazakhstan is supplying uranium to India for producing green energy and discussing the possibility reprocessing Nuclear material, India is looking into the feasibility of selling small Nuclear reactors to it. Kazakhstan is one of the largest uranium producing country in the world and has since signed a civil nuclear agreement with India. New Delhi is seeking greater participation in the down streams activities in the Hydro carbon sector. Observers say the Prime Minister’s visit to this central Asian state will give a new momentum to the bilateral relationship.Vijay Raina Astana Kahkhstan for AIR News

<><<><>

          New Delhi says, Turkmenistan, Afghanistan, Pakistan and India, TAPI gas pipe line is technically feasible. Authoritative sources said that a steering committee which was formed for the purpose has given the feasibility report. Meanwhile, the issue of oil payments with Iran has been resolved. Sources said some way out has been found and hailed the cooperation of Tehran  in this direction.



          In Manipur, seven Manipur Rifles personnel were killed this afternoon when the security convoy of MLA Wungnaoshang Keishing was ambushed by unknown miscreants at Rihang under Litan Police Station in Ukhrul District. Police sources said, the seven personnel of the Manipur Rifles died in the incident and some injured personnel have been hospitalized in Imphal. Additional police force have been sent to the spot and search operation is going on to trace the culprits with the reinforcement.



            The Government today said,  it has an open mind on the Lokpal Bill.  The 10-member Joint  Committee will hold its first meeting tomorrow to draft the Lokpal Bill. Minority Affairs Minister Salman Khurshid, who is on the panel, told reporters in New Delhi that the government, civil society and common people - all have one target that there should be greater transparency and responsibilities should be clearly fixed in the bill.  Mr. khurshid said, the focus of the committee is to find the best way in which corruption in high places can be effectively tackled.





          Information and Broadcasting Minister Ambika Soni today said that The Government is in the ultimate stage to launch the National Archieve Heritage Mission in order to restore the classic antiquated cinema. Inaugurating the diamond jubilee celebrations of the Odia film Industry in New Delhi today she added that the government will allot over six hundred crore rupees for this project to rejuvenate and digitalize the older cinema.



          In West Bengal, Congress President Sonia Gandhi today said that in a democratic country it is the responsibility of the government whether in the State or at the Centre to work for the people as a whole.  Addressing an election rally in Jalpaiguri today, she criticised the Left Front Government in West Bengal and alleged that the dreams shown by the Left Front to the people in the State were not fulfilled. Mrs. Gandhi said, the people remained poor despite 34 years of Left Front government in West Bengal.



          Tamil Nadu Chief Electoral Officer Praveen Kumar has said that repolling has been ordered in eight polling stations in the state.  Briefing newspersons in Chennai today, he said that polling passed off peacefully in all the districts Barring  some  minor incidents.



            The Supreme Court today sought CBI's response on dentist couple Rajesh and Nupur Talwars' petition challenging a special judge's orders summoning them as accused and issuing bailable warrants in the case relating to the murder of their daughter Aarushi and domestic help Hemraj. Additional Solicitor General P P Malhotra, appearing for The CBI, assured a bench of justices B Sudershan Reddy and S S Nijjar that the agency would file its response within a week. Upon the assurance, the bench posted the matter for further hearing to April 25.



Odisha Chief Minister Naveen Patnaik today said his Government would examine the letter by Union Minister for Environment and Forests Jairam Ramesh asking for strict adherence to Forest Rights Act (FRA), 2006 in the proposed project site of POSCO steel plant in Jagatsinghpur district. He said the Forest and Environment Department of Odisha has received the letter of Mr. Ramesh and appropriate action would be taken on it. The Chief Minister was reacting to media persons at Bhubaneswar.


            The Supreme Court-appointed Central Empowered Committee (CEC) today said that large-scale illegal mining is on in Karnataka particularly in Bellary district in connivance with officials and public representatives.  Special forest bench headed by Chief Justice S H Kapadia issued notice to the Karnataka government and sought its response on various findings in the CEC's interim report. This includes export of 304.91 lakh metric tonnes of iron ore without valid permit between 2003 to 2009-10.



            The Andhra Pradesh government today told the Supreme Court that it would be agreeable to a CBI inquiry into the killing of top Naxalite leader Cherukuri Rajkumar alias Azad and journalist Hemchandra Pandey by state police in a gunbattle in July last year.  A bench of justices Aftab Alam and R M Lodha, while taking on record the submission made by senior counsel Harish Salve on behalf of the state government, adjourned the matter till Monday for passing appropriate orders.





(The Sensex at the Bombay Stock Exchange slumped 310 points, or 1.6 percent, to 19,387, today, dragged down by heavy selling in IT stocks, and on concerns about rising inflation. The Nifty dropped 87 points, or 1.5 percent, to 5,825. The rupee strengthened 17 paise, to 44.33 against the dollar.  Gold rose 280 rupees, to a new record high of 21,710 rupees per ten grams in Delhi. Silver jumped 2,700 rupees, to a fresh peak of 63,200 rupees per kilo. And US crude oil futures eased to below 108 dollars a barrel, while London’s Brent crude stood just above 121 dollars a barrel.<><>Pradeep Kumar for AIR News DELHI



                    Commonwealth Games gold medallist Katulu Ravi Kumar has won three bronze medals at the Senior Asian Weightlifting Championships at Tongling City in China.  Ravi Kumar lifted 139kg in snatch and 167kg in clean and jerk to fetch two bronze medals today. His total lift of 306kg gave him another bronze in 69kg category. With the three bronze from Ravi Kumar today, India's medal tally has risen to eight.



          Indian star Rohan Bopanna and his Pakistani partner Aisam-ul-Haq Qureshi have entered the doubles semi-finals of the ATP World Tour Monte Carlo tennis tournament.  In the quarter-finals, the Indo-Pak duo defeated the combination of Max Mirnyi of Belarus and Daniel Nestor of Canada in straight sets 6-1, 7-5.

समाचार News (2) 15.04.2011

मुख्य समाचार :

*     उच्चतम न्यायालय ने मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ० बिनायक सेन को जमानत दी है जिन्हें राष्ट्रद्रोह के आरोप में छत्तीसगढ़ की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

*    सीबीआई ने टू जी स्पैक्ट्रम घोटाले में कथित भूमिका के लिए आरोपित बड़ी कंपनियों के पांच अधिकारियों की हिरासत की मांग की।

*     प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में चीन से कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना रवाना हो गये हैं। भारत और कजाकिस्तान के बीच छह समझौते होने की आशा है।

·*     लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए नवगठित संयुक्त समिति की वित्तमंत्री की अध्यक्षता में कल बैठक।

*    जापान में तोक्यो इलैक्ट्रिक पावर कम्पनी, टैप्को को भूकम्प और त्सुनामी से ध्वस्त फुकुशिमा परमाणु बिजलीघर से रेड़ियोधर्मी रिसाव के कारण बेघर हर परिवार को करीब १२ हजार अमरीकी डॉलर के बराबर मुआवजा देने का आदेश।

*    सेंसेक्स में आज गिरावट का रूख।

    उच्चतम न्यायालय ने मानवाधिकार कार्यकर्ता बिनायक सेन को जमानत देते हुए कहा है कि वे राष्ट्रद्रोह के दोषी नहीं हैं। छत्तीसगढ़ की एक अदालत ने शासन से लड़ने का नेटवर्क स्थापित करने में नक्सलियों की मदद करने और राष्ट्रद्रोह के आरोप में डॉक्टर बिनायक सेन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उसके बाद छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। डॉक्टर बिनायक सेन ने उच्चतम न्यायालय में इस आदेश को चुनौती थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति एच.एस.बेदी और न्यायमूर्ति सी.के प्रसाद की पीठ ने आज अपने आदेश में डॉक्टर सेन को जमानत देने का कोई कारण नहीं बताया और जमानत की शर्तें तय करने की जिम्मेदारी सम्बद्ध अदालत को सौंप दी। सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय की पीठ ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हो सकता है कि डॉक्टर सेन को नक्सलियों से सहानुभूति हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे राष्ट्रद्रोह के दोषी हैं। डॉक्टर सेन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने अपने हलफनामें में कहा है कि शासन डॉक्टर सेन के किसी गलत आचरण का उल्लेख नहीं कर सका है। पीठ ने भी कहा कि शासन की ओर से दिए गए किसी भी वक्तव्य का इस मामले से कोई संबंध नहीं है। उसका कहना था कि राज्य सरकार ने सह-आरोपी पियूष गुहा से जेल में तीस बार मुलाकात और डॉक्टर सेन के पास से मिले माओवादी गतिविधियों से जुड़े पर्चों और दस्तावेजों सहित जो भी अन्य दस्तावेज और प्रमाण रखे हैं उनसे यह साबित नहीं होता कि वे राष्ट्रद्रोह की गतिविधियों में लिप्त थे। लेकिन राज्य सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील यू.यू ललित ने कहा कि जमानत के लिए कोई दलील नहीं दी गई है और डॉक्टर सेन की गतिविधियों को व्यापक संदर्भ में देखा जाना चाहिए।

    अल्पसंख्यक कार्य मंत्री सलमान खुर्शीद ने डॉक्टर बिनायक सेन को जमानत देने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि यह आम धारणा पनप रही थी कि डॉक्टर सेन के साथ हुआ व्यवहार उचित नहीं था। श्री खुर्शीद ने यह भी कहा कि जमानत पर छूटने के बाद डॉक्टर सेन कुछ कहेंगे और लोगों को दूसरा पक्ष सुनने को मिलेगा।

    सीबीआई ने आज विशेष अदालत में टू जी स्पैक्ट्रम घोटाले में कथित भूमिका के लिए आरोपित बड़ी कंपनियों के पांच अधिकारियों की हिरासत की मांग की। सीबीआई का कहना है कि ये अधिकारी मुकदमे से बचने के लिए फरार हो सकते हैं। उनकी जमानत याचिकाओं का विरोध करते हुए सीबीआई ने कहा कि कॉरपोरेट जगत के कुछ मुख्य गवाह इन अधिकारियों के अधीन काम कर चुके हैं और इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि ये अभियुक्त उन्हें प्रभावित करने की कोशिश करें। ये प्रमुख कॉरपोरेट अधिकारी स्वान टेलीकॉम के निदेशक विनोद गोयनका, यूनिटैक वायरलैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय चन्द्रा और रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के तीन वरिष्ठ अधिकारी- गौतम दोषी, सुरेन्द्र पिपारा और हरि नायर हैं। इनका नाम भी सीबीआई की ८० हजार पृष्ठों की पहली चार्जशीट में है। अदालत जमानत याचिकाओं पर शेष दलीलें आज तीसरे पहर सुनेगी।

    विधि सचिव डी आर मीणा, आज सुबह टू जी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रही लोकलेखा समिति के सामने पेश हुए। सीबीआई के निदेशक ए पी सिंह आज फिर से समिति के सामने बयान दे रहे हैं। वे पहले भी लोकलेखा समिति के सामने पेश हो चुके हैं। महाधिवक्ता जी ई वाहनवटी को भी टू जी स्पैक्ट्रम मामले में लोकलेखा समिति ने बुलाया है। वे आज बाद में समिति के सामने पेश होंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि श्री वाहनवटी का बयान महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि वे और श्री मीणा टू जी स्पैक्ट्रम के आवंटन और लाइसेंस देने के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया या विधि मंत्रालय की मंजूरी के बारे में प्रकाश डाल सकते हैं। लोकलेखा समिति ने कैबिनेट सचिव के एम चन्द्रशेखर और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव टी के ए नायर को कल पेश होने के लिए बुलाया है। देश के कुछ प्रमुख उद्योगपति लोकलेखा समिति के सामने पहले ही पेश हो चुके हैं। इनमें रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी गु्रप के अध्यक्ष अनिल अंबानी, टाटा सन्स के अध्यक्ष रतन टाटा, डीबी एटिस्लाट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल झाम्ब, स्वान टैलीकॉम के विनोद गोयनका, यूनीटैक के संजय चन्द्रा और टेलीनोर के चार्ल्स वुडवर्थ शामिल हैं। विवादास्पद कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया भी लोकलेखा समिति के सामने बयान दे चुकी हैं।

    वित्त मंत्रालय ने घोटाले रोकने के लिए गुप्त सूचना जुटाने के तंत्र में फेरबदल करने और आर्थिक गुप्तचर तथा प्रवर्तन एजेंसियों के डाटाबेस में तालमेल करने का महत्वपूर्ण कार्य शुरू किया है। मंत्रालय के सूत्रों ने नई दिल्ली में बताया कि केन्द्रीय आर्थिक गुप्तचर ब्यूरो, आर्थिक अपराधों के बारे में नवीनतम सूचना शामिल करके अपना डाटा बेस बढ़ा रहा है। हमारे संवाद्दाता ने खबर दी है कि वित्त मंत्रालय एजेंसियों के गुप्त डाटा बेस को अपने नियंत्रण में ले रहा है ताकि सारी गुप्तचर और अन्य जानकारी एक संरक्षित नेटवर्क के तहत ऑनलाइन सुलभ हो सके।

    राष्ट्रीय तकनीकी शोध संस्थान द्वारा विकसित किये जा रहे सुरक्षित सूचना आदान प्रदान नेटवर्क में वित से संबंधित ११ संवेदनशील विभागों की वर्गीकृत सूचनाए एक दूसरे विभाग को तुरंत भेजी जा सकेंगी। ये विभाग हैं - केन्द्रीय आर्थिक गुप्तचर ब्यूरो, राजस्व गुप्तचर निदेशालय, उत्पाद गुप्तचर महानिदेशालय, केन्द्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड, मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो, वितीय गुप्तचर ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय सीबीआई सीमा सुरक्षाबल और केन्द्रीय सचिवालय सुरक्षित नेटवर्क पर ई-मेल, फैक्स, वीडियो और टेलीफोन सुविधाए होंगी। बहुचर्चित मामलों में जांच कर रही संस्थाओ को अन्य विभागों से जानकारी लेने में काफी कागजी कार्रवाई करनी पड़ती हैं जिसमे काफी वक्त बर्बाद हो जाता है। इस नेटवर्क के चालू हो जाने से समय और धन की बचत के साथ साथ त्चरित कार्रवाई संभव हो पाएगी। आकाशवाणी समाचार के लिए मैं दिल्ली से मणिकांत ठाकुर।
   
    इस समय ब्यूरो के डाटा बेस में करीब बारह सौ आर्थिक अपराधियों और आर्थिक अपराधों के दस हजार मामलों की सूचना शामिल है। ब्यूरो के पास भारतीय मुद्रा में जाली नोटों, मादक पदार्थों और कर वंचना के बारे में सीमा शुल्क, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा शुल्क और आयकर विभाग से प्राप्त जानकारी उपलब्ध है।

    लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए नवगठित संयुक्त समिति की पहली बैठक कल नई दिल्ली में होगी। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वे मंत्रियों और समाज के प्रबुद्ध सदस्यों की इस समिति के अध्यक्ष हैं। समिति के अन्य सदस्यों में गृहमंत्री पी चिदम्बरम, विधिमंत्री वीरप्पा मोइली, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल और जल संसाधन मंत्री सलमान खुर्शीद शामिल हैं। समिति में प्रबुद्ध समाज का प्रतिनिधित्व अन्ना हजारे, उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश संतोष हेगड़े, पूर्व विधिमंत्री शांतिभूषण, अधिवक्ता प्रशान्त भूषण और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल कर रहे हैं। श्री शांतिभूषण इस समिति के सह-अध्यक्ष हैं। लोकपाल विधेयक संसद के मॉनसून सत्र में पेश किये जाने की उम्मीद है। मसौदा समिति की कल की बैठक से पहले आज प्रबुद्ध समाज के प्रतिनिधियों की श्री शांतिभूषण के निवास पर बैठक हो रही है, जिसमें विधेयक के मसौदे और उनकी भावी रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कारगर विधेयक की मांग को लेकर अन्ना हजारे के ९८ घंटे के अनशन के बाद सरकार ने लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के वास्ते संयुक्त समिति बनाने के बारे में अधिसूचना जारी की थी। इस अधिसूचना के अनुसार ये समिति तीस जून तक प्रस्ताव का मसौदा तैयार करने के लिए अपनी प्रक्रिया खुद तय करेगी।

    प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में चीन से कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना रवाना हो गये हैं। उनके साथ उच्चस्तरीय शिष्टमण्डल भी है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तथा तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारी शामिल हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री की कजाकिस्तान यात्रा के दौरान असैन्य परमाणु सहयोग, कृषि में आपसी सहयोग और सूचना टैक्नोलॉजी के बारे में समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह अपने प्रवास के दौरान कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजरबाएफ और प्रधानमंत्री करीम मसीमौफ के साथ विभिन्न द्विपक्षीय क्षेत्रीय और अंतराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। कुल छह समझौतों और आपसी सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होगे। इनमें आतंकवाद और क्षेत्रीय सुरक्षा से जुडा आपसी नागरिक विविध सहयोग समझौता शामिल है। इसके अलावा कैस्बियन सागर के सतपाएफ ने मिले गैस भंडार में २५ प्रतिशत हिस्सेदारी भारत को सौंपने का समझौता भी होगा। साथ ही कृषि सूचना प्रौद्योगिकी और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भी आपसी सहयोग संबंधित समझौते होगे। प्रधानमंत्री की यात्रा के समापन पर एक संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया जाएगा। दोनो देशो के राजनीतिक से जडे अधिकारियो ने समझौतों और आपसी सहमति पत्रों के लिए तैयार  अभिलेखो को अंतिम रूप दिया है। सभी अभिलेखो को अंग्रेजी, हिन्दी और तीन भाषाओं में तैयार किया गया है। कजाकिस्तान में इसी महीने हुए चुनाव में राष्ट्रपति नजर बाहेर की भारी सफलता के बाद इस देश की यात्रा पर आने वाले डॉक्टर मनमोहन सिंह पहले विशिष्ट अतिथि हैं। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार अस्ताना कजाकिस्तान ।

    इससे पहले चीन में सान्या में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह-ब्रिक्स की शिखर बैठक में वैश्विक मौद्रिक व्यवस्था में सुधार करने की अपील की गई और सदस्य देशों ने एक दूसरे को ऋण या अनुदान देने में अपनी-अपनी मुद्रा के इस्तेमाल का समझौता किया। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अंत में स्वीकृत संयुक्त घोषणा में इस समूह ने व्यापक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा व्यवस्था का समर्थन किया, जिससे व्यवस्था में स्थिरता और निश्चितता आएगी। ब्रिक्स देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता की भारत की दावेदारी का भी समर्थन किया। संयुक्त घोषणा में कहा गया है कि ब्रिक्स देश संयुक्त राष्ट्र में व्यापक सुधार की आवश्यकता की फिर पुष्टि करते हैं। इनमें सुरक्षा परिषद में प्रतिनिधित्व बढ़ाने तथा उसे ज्यादा कारगर और आज की जरूरतों के हिसाब से ज्यादा प्रभावशाली बनाना शामिल है।
   
    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि विवादों के समाधान के लिए बातचीत के अलावा कोई विकल्प नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान वार्ता को क्रिकेट कूटनीति से बढ़ावा मिलता है तो वह इसके पक्ष में हैं। जम्मू में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता। ब्यौरा हमारे संवाददाता से
   
    भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की गहन प्रक्रिया को जारी रखने की जरूरत पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आपस मे बातचीत न करने और हिंसक कार्रवाई में काफी समय बेकार हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी समस्या चाहे वह कश्मीर समस्या हो, शिया या ..हिंसा से इनका कोई भी हल निकाला नहीं जा सकता है। बल्कि बातचीत से ही इन समस्याओं का हल सभव है। एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बातचीत के समर्थित कश्मीर के सभी अलगांववादियों को सुरक्षा का यकीन दिलाया और कहा कि वह बातचीत का दायरा और बढ़ाने के हक मे हैं। राज्य में पंचायती चुनाव के बारे में बोलते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये चुनाव कश्मीर मसले पर कोई जनमत संग्रह नहीं है बल्कि यह चुनाव कश्मीर घाटी में अमल बहाली में सहायक होगे। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से आर के रैना ।

    जम्मू-कश्मीर में विधान परिषद् चुनावों में क्रॉस वोटिंग के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के ग्यारह विधायकों ने कल रात इस्तीफे दे दिए। भाजपा विधायक मंडल के उपनेता जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष को सम्बोधित ये त्यागपत्र पार्टी हाईकमान को सौंप दिए गए हैं। श्री शर्मा ने बताया कि भाजपा के ग्यारह में से सात विधायकों ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया।

    नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने इस महीने की १३ तारीख को हुए विधान परिषद चुनावों में छह में से पांच सीटें जीती हैं जबकि भाजपा के एकमात्र उम्मीदवार रणजीत सिंह को केवल चार वोट मिले।

    पश्चिम बंगाल में, पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिये, प्रचार अभियान चरम पर है। इस चरण में सोमवार को उत्तर बंगाल के छह जिलों के ५४ निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगें। इसके लिये ३६४ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। हमारे संवाददाता के अनुसार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये सभी प्रकार के इंतजाम किये जा रहे हैं।

    तमिलनाडु में सात और केरल में दो मतदान केन्द्रों पर कल दोबारा वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी और कुछ इलाकों में मामूली झड़पों के कारण इन मतदान केन्द्रों पर फिर से मतदान कराने के आदेश दिए गए हैं। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान इस महीने की तेरह तारीख को कराया गया था।

    कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह के निधन से खली हुई मध्यप्रदेश से राज्यसभा की सीट के लिए उपचुनाव अगले महीने की १२ तारीख को कराया जाएगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग इस महीने की २५ तारीख को अधिसूचना जारी करेगा

    पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने ओड़ीशा में पास्को परियोजना के लिए पर्यावरण से जुड़ी मंजूरी पर रोक लगा दी है। उन्होंने ओड़ीशा सरकार के इस आश्वासन को नामंजूर कर दिया कि इस क्षेत्र में जनजातियों के कोई समुदाय नहीं हैं। इस जगह ५२ हजार करोड़ रुपए की लागत से इस्पात और बिजली संयंत्र स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है। श्री रमेश ने पास्को प्रतिरोध संघर्ष समिति के सदस्यों से प्राप्त पत्र का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों ने धिनकिया और गोबिन्दपुर की ग्रामीण परिषदों के प्रस्तावों पर विचार नहीं किया।

    जापान सरकार ने तोक्यो इलैक्ट्रिक पावर कम्पनी, टैपको  को आदेश दिया है कि भूकम्प और त्सुनामी से ध्वस्त फुकुशिमा परमाणु बिजलीघर से रेड़ियोधर्मी रिसाव के कारण आसपास के इलाकों से हटाये गए हर परिवार को करीब १२ हजार अमरीकी डॉलर के बराबर मुआवजा दे। टैप्को इस बिजली घर की संचालक है। बिजली घर के आसपास के हजारों निवासी अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं, उनकी आजीविका और घर बार सब कुछ छिन गया है। इनमें से कुछ बेघर लोग मुआवजा मांगने के लिए सैंकड़ों किलोमीटर दूर टोक्यों में कम्पनी के मुख्यालय तक पहुंच गए। व्यापार मंत्रालय के प्रवक्ता हिरोआकि वादा ने आज बताया कि टैप्को प्रति परिवार १२ हजार और प्रति व्यक्ति नौ हजार अमरीकी डॉलर के बराबर मुआवजा देगी। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ सौ विस्थापित केन्द्र खोले गए हैं। फुकुशिमा दाइ-इचि परमाणु बिजलीघर के तीस किलोमीटर के दायरे के करीब ४८ हजार परिवार मुआवजा पाने के हकदार होंगे। इस बीच टैप्को के कर्मचारी बिजलीघर की कूलिंग प्रणालियों को दुरूस्त करने के लिए जूझ रहे हैं। बिजलीघर से रेड़ियोधर्मी रिसाव से फसलों के साथ-साथ, मछली पालन उद्योग भी बर्बाद हो रहा है। एक लाख ४० हजार लोग अब भी रेड़ियोधर्मी रिसाव के कारण घर छोड़ने की सलाह के बाद अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं।

    ब्रिटेन, फ्रांस और अमरीका ने कहा है कि जब तक लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी सत्ता से नहीं हट जाते, तब तक नैटो की सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून, फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सरकोजी और अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि गद्दाफी का सत्ता में बने रहना लीबिया के लोगों के साथ धोखा है। अनेक अन्तर्राष्ट्रीय समाचार पत्रों में छपे संयुक्त बयान में इन नेताओं ने कहा है कि अपने लोगों का संहार करने वाले व्यक्ति का भावी सरकार का हिस्सा बने रहना बिल्कुल असंभव है। इस बीच, कर्नल गद्दाफी की पुत्री आइशा ने उनके समर्थन में त्रिपोली में एक रैली की।

    इण्डोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में बम विस्फोट में एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर मारा गया और १७ लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार यह विस्फोट साइरेबॉन पुलिस मुख्यालय में एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। 
   
    सब्जियों और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण मार्च में मुद्रास्फीति की दर बढ़कर आठ दशमलव नौ- आठ प्रतिशत हो गई, जो रिजर्व बैंक के आठ प्रतिशत के अनुमान से काफी ज्यादा है। फरवरी में मुद्रास्फीति की दर आठ दशमलव तीन- एक प्रतिशत थी। आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार विनिर्मित वस्तुओं- दूध, सब्जियों और फलों के दाम बढ़ने के कारण मुद्रास्फीति में ये वृद्धि हुई।
    बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। आई टी क्षेत्र के शेयरों की जबर्दस्त बिकवाली के कारण शुरूआती कारोबार में ही सेन्सेक्स में १८६ अंक से अधिक की गिरावट आयी। इंफोसिस की चौथी तिमाही की रिपोर्ट में कम्पनी के शुद्ध लाभ में उम्मीद से बहुत कम सिर्फ १४ प्रतिशत मुनाफा दर्शाये जाने के बाद बाजार में गिरावट आयी। अब से कुछ देर पहले यह ३०९ अंक गिरकर १९
हजार--३८७--पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्ट ८६-अंक की गिरावट के साथ -५-हजार -८२४- पर था। उधर एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रूख रहा। चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर और ताईवान जैसे प्रमुख बाजारों में शून्य दशमलव २ प्रतिशत से शून्य दशमलव ५ प्रतिशत की गिरावट रही। मार्च में चीन की मुद्रास्फीति में वृद्धि और अमरीका के निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों का भी बाजारों पर असर पड़ा।

    केन्द्रीय आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री कुमारी सैलजा ने आज दस महिलाओं को युवा महिला अचीवर्स पुरस्कार प्रदान किये। उन्हें ये पुरस्कार उनके क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो और समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिये गये हैं। इस अवसर पर सुश्री सैलजा ने कहा कि हर महिला को समाज और राष्ट्र के प्रति अपना योगदान देना चाहिए। युवा फिक्की महिला संगठन द्वारा संचालित इन पुरस्कारों का उद्देश्य ४५ वर्ष से कम आयु की युवा और प्रगतिशील महिला उद्यमियों और पेशेवरों को सम्मानित करना है

    भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिम कमान आज अपना सातवां स्थापना दिवस मना रही है। हमारे संवाददाता ने बताया कि कमान के मुख्यालय जयपुर में इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेना की दक्षिण पश्चिम कमान आज अपना सातंवा स्थापना दिवस मना रही है। जयपुर महाकमान का मुख्यालय है जहां एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत और दक्षिण पश्चिम कमान जिन्हें सप्तशक्ति के नाम से भी जाना जाता है। के जी ओ सी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिंह ने शहीदी स्मारक पर शहीदों सैनिको को पुष्पाजंलि अर्पित की। इसके बाद समारोह में २० विकलांग हो चुके सैनिको को मोबिल्टी स्कूटर प्रदान किये गये। ये स्कूटर उन सैनिकों को दिये गये हैं जो युद्ध या सेना के अन्य ऑपरेशनों के दौरान विकलांग हो गये थे। इस मौके पर श्री गहलोत ने कहा कि सेना का यह कदम ऐसे सैनिको के जीवन मे नया आत्मविश्वास भरेगा और उनके जीवन मे एक नई शुरूआत के रूप मे सामने आएगा। इस अवसर पर जनरल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दक्षिण पश्चिम कमान वैसे सेना की सबसे नई कमान है। इसके बावजूद यह पूरी तरह काम करने लगी है और अंदरूनी या बाहरी किसी भी तरह की चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। अनुराग वाजपेयी आकाशवाणी समाचार जयपुर।
  
    आईपीएल टी-२० क्रिकेट प्रतियोगिता में आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। आज का दूसरा मैच मुम्बई में, मुम्बई इंडियन और कोच्चि टस्कर्स केरल के बीच खेला जाएगा। कल हैदराबाद में डेकन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ३३ रन से हरा दिया।

    केरल में नव वर्ष का त्यौहार विशु पारम्परिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। विशु धनधान्य से पूर्ण संपन्नता का प्रतीक है। हमारे संवाददाता ने बताया कि भगवान कृष्ण के गुरूवयूर मंदिर और सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बड़े सवेरे से पवित्र विशुकणी दर्शन के लिए एकत्र हुए।

    बैसाखी और बिहु की तरह विशु केरल का एक पारंपरिक त्यौहार है जो  कृषि संपदा और समृद्धि के आनन्द उत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की विजय का भी प्रतीक है। केरल में शहरीकरण की तेज गति के बावजूद विशु न केवल प्रदेश के लोगो को बल्कि दुनिया के किसी भी हिस्से में रह रहे मलयालियों को आपस में जोडता है। विशुकनी दर्शन के लिए भगवान कृष्ण की मूर्ति के आगे तरह तरह के फल फूल और सब्जिया, पारंपारिक वस्त्र और सोने के सिक्के धातु के एक पात्र में रखे जाते हैं। परिवार के बड़े लोग बच्चों और अन्य सदस्यों को नये वस्त्र और रुपये पैसे आर्शीवाद के तौर पर देते हैं। परिवार के सदस्य एक साथ बैठकर प्रसाद स्वरूप केले के पत्तों पर स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लेते हैं। आतिशबाजी विशु समारोह को एक नया रंग प्रदान करती हैं। आकाशणी समाचार के लिए तिरूअनन्तपुरम से आर के पिल्लै के साथ मैं विमलेंदु पांडे।

    उधर, असम में आज मानुह बिहू की धूम है। इस मौके पर लोग दिन की शुरूआत बड़ों का आशीर्वाद लेकर करते हैं। घर के बुजुर्ग परिवार के सदस्यों को अन्य उपहारों के साथ परम्परागत शॉल देते हैं। इस अवसर पर हुसोरी टोलियां घर-घर जाकर बिहू नृत्य करती हैं।
   
    राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने कल महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने कहा है कि भगवान महावीर के उपदेश लोगों में प्रेम, शांति और सद्भाव जगाएंगे तथा देश की एकता और अखण्डता के प्रति काम करने के लिए प्रेरित करेंगे। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा और शांति तथा विश्व प्रेम के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं।


THE HEADLINES:

*    Supreme Court grants bail to rights activist Binayak Sen convicted and sentenced to life imprisonment by a Chhattisgarh court on sedition charges.

*    CBI seeks detention of five corporate executives chargesheeted for their alleged role in 2G spectrum scam .
*    Prime Minister, Dr. Manmohan Singh on the second leg of his two nation trip is now on way to Astana Kazakhstan; India and Kazakhstan likely to sign six agreements.

*    Newly constituted joint committee to draft the Lokpal Bill meets tomorrow under the chairmanship of Finance Minister.
 
*   Japan asks TEPCO, the operator of the damaged Fukushima nuclear plant to pay 12,000 US Dollars to each household forced to evacuate due to radiation leak.
 
*    Sensex loses over 260 points in afternoon trade, as Infosys' results disappoint.


          The Supreme Court today granted bail to rights activist Binayak Sen, Saying, he is not guilty of sedition. Sen had been convicted and sentenced to life imprisonment by a Chhattisgarh trial court for sedition and helping Naxalites to set up a network to fight the State. The apex court said it was giving no reason for granting bail to 61-year-old Sen and left it to the satisfaction of the trial court concerned to impose the conditions for his release on bail. A bench comprising Justices H S Bedi and C K Prasad passed the order on the petition moved by Sen challenging the order of the Chhattisgarh High Court denying him bail. During the hearing, the bench observed that India is a democratic country and Sen may be a sympathiser of Naxalites but it did not make him guilty of sedition. Senior advocate Ram Jethmalani, appearing for Sen, submitted in his affidavit that the state had been unable to point out misconduct on his part. The bench also said that all the statements made by the state has no relevance. It said other documents and evidences produced by the state government,  including his meetings with co-accused Piyush Guha 30 times in a jail and pamphlets and documents relating to Maoist activities recovered from his possession did not mean that he was involved in seditious activities. However, senior advocate U U Lalit, appearing for the state government, said that no case is made out for the bail and submitted that the activities of Sen have to be seen in a broader perspective.

          Minority Affairs Minister Salman Khurshid today welcomed the Supreme Court's decision to grant bail to Binayak Sen, who has been convicted and sentenced to life imprisonment by a Chhattisgarh court for sedition and helping Naxalites.   He said a general impression was gaining ground that the treatment meted out to Sen was not correct. Mr.  Khurshid also said that after Sen is out on bail, he will also have something to say and people will get another aspect to hear.

          Law Secretary D.R. Meena appeared this morning, before the Public Accounts Committee, (PAC)chaired by Murli Manohar Joshi on the 2G spectrum allocation scam. The Director of Central Bureau of Investigation A.P. Singh, who has already appeared before the PAC, is now again deposing before the Committee on 2G issue. Attorney General G. E Vahanvati has also been summoned in connection with the case and will appear before the PAC later in the day. Our correspondent reports that Mr. Vahanvati's evidence could be crucial as he and Mr. Meena can throw light on the Law Ministry's approval or otherwise for the procedure that was adopted for giving away licences and 2G spectrum. The PAC has asked Cabinet Secretary K.M. Chandrasekhar and the Principal Secretary to the Prime Minister T.K.A. Nair to appear before it tomorrow.

          Some of India's top business leaders have already appeared before the PAC. The business tycoons who have been questioned by the PAC include Reliance Anil Dhirubhai Ambani Group (ADAG) Chairman Anil Ambani, Tata Sons Chairman Ratan Tata, DB Etisalat CEO Atul Jhamb, DB Etisalat's Vinod Goenka Unitech's Sanjay Chandra and Telenor's Charles Woodworth.

          The CBI today sought detention of five corporate executives chargesheeted by it for their alleged role in the 2G scam, saying that they might abscond and impede the trial. Opposing their bail pleas, the CBI, said that some of the key witnesses, belonging to the corporate world, directly worked under them and the possibility of the accused winning them over could not be ruled out. The top corporate leaders are Swan Telecom Director Vinod Goenka, Unitech Wireless (Tamil Nadu) Ltd Managing Director Sanjay Chandra, and three top officials of Reliance ADA Group Gautam Doshi, Surendra Pipara and Hari Nair who have been named as accused by the CBI in its first charge sheet running into 80,000 pages.  The court will hear the remaining arguments on the bail applications this afternoon.

          Prime Minister Manmohan Singh, on the second leg of his two nation trip is now on his way to Astana from China for a two day visit to Kazakhstan. He is accompanied a high level delegation including the National Security Advisor and officials from the Ministry of Petroleum and Natural Gas. During his two-day stay in Astana in Kazakhstan, Dr. Singh will have bilateral talks with President Nursultan Nazarbayev and his counter part on several issues including civil nuclear cooperation, Agriculture and enhancement in trade that Six pacts are likely to be signed during Dr. Singh's visit. 

v/c-sunil shukla

          A total of six agreements and MoUs between India and Kazakhstan would be signed during visit of Prime Minister Dr. Singh. It includes Mutual Legal Assistance Treaty to address the menace of terrorism and regional security. A agreement is also being signed between ONGC and Kazak oil company Kazmunay Gas for giving 25 percent gas share produced from Satpayev oil basin in Caspian see. A joint statement will also be released at the end of the visit. Diplomats from both the countries have given finishing touch to the Agreements and MoUs being signed at Astana. All the documents have been prepared in three languages English, Hindi and Kazak. The Inter-Governmental Agreement in the field of civil nuclear cooperation, agreements for mutual cooperation in the field of Agriculture and Information Technology would also be signed. He is first dignitary visiting Astana after reelection of President Nazarbayev with thumping majority on 3rd of this month. Sunil Shukla, AIR News Astana.

          Earlier, the BRICS group of countries, Brazil, Russia, India, China and South Africa called for revamping the global monetary system and signed a pact to use their own currencies in issuing credit or grants to each other. The joint declaration adopted at the end of the BRICS summit at Sanya in China, the grouping supported a broad based international currency system providing stability and certainty to the system. BRICS nations  also pledged their support for India’s quest for a permanent membership of the UN security council. The declaration said the grouping reaffirms the need for a comprehensive reform of the UN including its security council to make it  representative, effective and efficient reflecting the contemporary realities.

          The Finance Ministry has begun an ambitious exercise to re-organize the secret information gathering mechanism and synchronise the databases of economic intelligence and enforcement agencies to check scams. The Ministry sources said in New Delhi, that the apex body, Central Economic Intelligence Bureau (CEIB) is enhancing its database with the latest information on economic offences. Our correspondent reports, that the Finance Ministry is also bringing the classified databases of agencies under its command for online exchange of intelligence and information under a secure network.

(VOICE CAST-MANIKANT)

          The Secure Information Exchange Network (SIEN), being built by National Technical Research Organisation (NTRO), will have the highly classified databases of 11 agencies -- CEIB, DRI, Directorate General of Excise Intelligence (DGCEI), Central Board of Direct Taxes (CBDT),Narcotics Control Bureau (NCB), Financial Intelligence Unit (FIU), ED, CBI, BSF, Intelligence Bureau (IB) and Cabinet Secretariat , on one platform. The  network  will enable secure transmission of e-mail, fax,video and telephone over a common encrypted link once its is fully operational.In high-profile cases involving multiple agencies, the investigators have to do a lot of paper work to obtain the smallest of information from other agencies. The new format devised by the ministry is being undertaken as a plan.The government has also set up a committee to review the structure and enhance the capacity of the CEIB, the apex body which coordinates with all agencies that enforce economic laws in the country and gather intelligence on this front.Manikant Thakur,AIR News ,New Delhi.

          At present, the CEIB database contains information on about 1,200 economic offenders and 10,000 cases of economic offences. The bureau has data on economic offences relating to fake Indian currency notes, drugs and evasion cases received from the Customs, Central Excise, Service Tax and I-T departments.

          The first meeting of the newly-constituted joint committee comprising ministers and civil society members to draft the Lokpal Bill will be held tomorrow. The meeting will be chaired by Finance Minister Pranab Mukherjee, who is the chairman of the committee formed by the government to draft the bill. Other members of the committee are Home Minister P Chidamabaram, Law Minister Veerappa Moily (Convenor), HRD Minister Kapil Sibal and Water Resources Minister Salman Khurshid. The civil society will be represented by Anna Hazare, former Supreme Court judge N Santosh Hegde, former Law Minister Shanti Bhushan (Co-Chairperson), lawyer Prashant Bhushan and RTI activist Arvind Kejriwal.

          The bill is likely to be introduced in the Monsoon Session of Parliament. Ahead of Saturday's meeting, the Civil Society Activists are meeting today at the residence of  Shanti Bhusan to deliberate on the draft of the bill and to chalk outn the future course of strategy. The government had issued a notification to form the joint committee to prepare a draft of the Lok Pal Bill after the  98-hour hunger strike by Hazare demanding an effective bill to fight corruption.

          In West Bengal, campaigning is gaining momentum for the first phase of Assembly elections going to be held on Monday.  Polling will take place in 54 Assembly seats spread across six North Bengal districts of the state in this phase.   Over 97 lakhs 44 thousand voters will decide the political fate of 364 aspirants. Leaders of various political parties are campaigning to woo voters.   The AICC President and UPA Chairperson, Mrs. Sonia Gandhi addressed an election rally at Jalpaiguri in the forenoon.  Our Correspondent reports that the BJP President, Mr. Nitin Gadkari addressed election rallies in Siliguri yesterday.  The Trinamool Congress chief, Ms. Mamata Banerjee also took part in election rallies for her party nominees in Siliguri.  The CPI(M) State Secretary, Mr. Biman Basu campaigned at South Dinajpur district.

          Repolling for the assembly elections will be held in seven polling stations in Tamil Nadu and two in Kerala tomorrow.  An Election Commission official said in New Delhi that the repoll has been ordered because of malfunctioning of Electronic Voting Machines in some places and also minor skirmishes in certain areas.

      Polling for assembly elections in both the states went off peacefully on 13 th of this month except for minor incidents.

          The South Western Command of the Indian Army, is today celebrating its 7th raising day with grace and solitude. At Jaipur, the event was marked by laying of wreaths by Chief Minister of Rajasthan Ashok Gehlot, and Lieutenant General SK Singh GOC-in-C South Western Command in honour of the martyrs who sacrificed their lives in service of the nation. We have more from our correspondent:
 
(V/C Anurag Vajpayee)

          20 mobility scooters were presented to differently abled serving and retired soldiers on this occasion. Gehlot said, that the initiative will give self confidence among the soldiers who made sacrifices for the country. During interaction with the media, General Singh mentioned that though the south western command is the youngest command of the Indian Army, it is operationally capable of facing all challenges.AIR NEWS, Anurag vajpeyi,JAIPUR

          The Japanese government today, ordered TEPCO, the operator of the damaged Fukushima nuclear plant to pay about 12,000 US Dollars to each household forced to evacuate due to radiation leak.  Thousands of residents near the Nuclear Plant are unable to return to their homes near the nuclear plant and bereft of their livelihoods and possessions. Some of them traveled hundreds of kilometers to Tokyo Electric Power Co.'s headquarters in Tokyo to press for their demands for compensation. Hiroaki Wada, a Trade Ministry spokesman, today said,  that TEPCO will pay compensation of 12000 dollars to families and 9,000 dollars to individuals. He said, around 150 evacuation centers have been set up. Around 48,000 families living within 30 kilometers of the crippled Fukushima Dai-ichi nuclear plant will be eligible for the payments.

          Meanwhile, TEPCO workers are still struggling to stabilize the nuclear plant cooling systems that failed after the 9 magnitude earthquake and a massive tsunami hit it on the 11th of last month.  Radiation leaks from the nuclear plant have contaminated crops and also affected fishing.

          Britain, France and the United States say the NATO coalition will continue its military campaign in Libya until Moammar Gadhafi leaves power. British Prime Minister David Cameron, French President Nicolas Sarkozy and the US President Barack Obama have said that, leaving Mr. Gadhafi in power will be an unconscionable betrayal of the Libyan people.  In a joint statement published today in several international newspapers, the leaders said it is unthinkable that someone who has tried to massacre his own people can play a part in their future government.

          Meanwhile, Col. Gadhafi's daughter came to his defence today, rallying hundreds of supporters outside a compound in Tripoli that was bombed by the US in 1986. Aisha Gadhafi told the crowd that her father's resignation would be an insult to all Libyans. The Libyan leader made his own appearance yesterday, waving to crowds on the streets of the capital. Rebels said at least 23 people were killed in Libya's third-largest city. Libyan state television reported that NATO warplanes launched air strikes on targets in Tripoli.

          In Gaza, the body of an Italian pro-Palestinian activist Vittorio Arrigoni, who was abducted yesterday by extremists, has been found hanged to death, in a City house. In a statement, the Hamas Interior Ministry spokesman Ehab al-Ghussein said this morning that police stormed an apartment in Gaza City belonging to a member of the extremist group that released a video of the activist. Hamas police said they found the man dead after he was hanged. The Ministry spokesman said, he was killed in an awful way. This was the first kidnapping of a foreigner since Hamas took over the administration of the Gaza Strip in 2007.

          Back Home Asserting that dialogue has no alternative to settle issues, Jammu and Kashmir Chief Minister Mr. Omar Abdullah has said that if Cricket diplomacy helps in giving a forward push to talks between India and Pakistan, he is in favour of it. Speaking to media persons in Jammu, the Chief Minister said that violence will never resolve any issue.

(V/C-R K Raina)

Emphasising the need for sustained dialogue, Omar said that too much time has been spent in violence and in not talking to each other. The Chief Minister said that any matter between India and Pakistan, violence will not solve these issues adding it is the sustained dialogue which will solve them. In reply to another question, the Chief Minister said that our endeavour is to expand the ambit of internal dialogue process and those who are ready for talks would be provided full security. Talking about Panchayat Elections, Omar said that these elections are not a referendum on Kashmir issue but added that these elections will help in restoration of peace and normalcy in the Kashmir valley.AIR NEWS,R.K.Raina,Jammu,

          Heavy selling in IT stocks dragged the Sensex at the Bombay Stock Exchange down 160 points, or 0.8 per cent, to 19,537, in early trade, this morning, after IT bellwether, Infosys reported a lower-than-expected 14 per cent increase in its fourth quarter net profit. After plunging more than 330 points at one stage, the Sensex stood 266 points, or 1.4 percent in negative territory, at 19,431, in afternoon deals, a short while ago. The Infosys stock was down 8.5 percent.

          Other key Asian markets also edged lower,  with the benchmark indices in China, Hong Kong, South Korea, Japan, Singapore and Taiwan losing between 0.2 percent and 0.5 percent, as China's consumer inflation accelerated in March, and on disappointing US economic data.

          High prices of vegetables and manufactured items pushed up headline inflation in March to 8.98 per cent, way above the RBI's expectation of 8 per cent. The overall inflation measured on the basis of Wholesale Price Index was 8.31 per cent in February. As per official data released today, the high inflation was on account of rising prices of manufactured items, milk, vegetable and fruits. In addition, high fuel costs due to spiraling international crude oil prices also contributed to the phenomenon.  Besides, food inflation, which accounts for nearly 15 per cent of overall WPI inflation, stood at 8.28 per cent for the week ended April 2. It has declined from 9.18 per cent in the previous week.

          China's inflation rate has risen to 5.4 per cent, the highest in nearly three years. Food prices rose by more than 11 per cent.  Chinese Prime Minister Wen Jiabao said this week that the government will do whatever it can to bring prices down.

          Union Housing and Urban Poverty Alleviation Minister Kumari Selja today gave away the Young Women Achievers Awards to ten women, who have excelled in their respective fields and made significant contribution to the society. Speaking on the occasion, Ms Selja said every women should play a role in contributing to the society and the nation.

          Organised by Young FICCI Ladies Organisation, the aim of these awards is to provide a platform to young and dynamic women professionals and entrepreneurs under the age of 45. This year awards were given to Arushi Mudgal for performing Arts, women hockey captain Surinder Kaur for sports, Namrata Joshipura in the field of fashion, RTI activist Anjali Bhardwaj for community service, Namita Devidayal for writing, Reena Saini Kallat in the field of visual arts and Manvi Dhillan for media. Other women felicitated were Rani Mukherjee for Acting, Agatha Sangma for politics and Soni Agrawal for business.

          In Indian Premier League cricket, Rajasthan Royals take on Kolkatta knight Riders at Jaipur this evening.  In another match, Mumbai Indian will clash with Kochi Tuskers Kerala in Mumbai tonight. Earlier, Deccan Chargers defeated Royal Challengers Bangalore by 33 runs in Hyderabad last night.

          Himachal Pradesh is celebrating its 64th foundation day today. On this day in 1948 Himachal Pradesh came into existence with the merger of 30 princely hilly states of the region. Speaking at a function in Una district, the Chief Minister Prem Kumar Dhummal said,  the state has made unparalleled and unprecedented progress. He also announced six per cent DA for the state government employees with effect from 1st January.

          Kerala is celebrating new year festival Vishu, with traditional fervour and enthusiasm today. Vishu symbolises prosperity and plentifulness. Our correspondent reports that the Guruvayoour temple of Lord Krishna and Lord Ayyappa temple at Sabarimala witnessed huge gathering of devotees for auspicious vishukani darshan since early morning today.

(V/C:RAM KISHAN PILLAI)

          Like Baisaki and Bihu, Vishu festival of Kerala is a happy spectacle of the agrarian prosperity and richness of nature. The festival also symbolises victory of virtue over evil. Despite the fast pace of urbanization in Kerala, Vishu evokes nostalgic feeling in Malayalees residing anywhere in the world. Auspicious vishukani darshan of variety fruits , flowers, vegetables placed alongwith traditional dress and gold coins in a bell metal vessel in front of lord krishna's iodal forms Vishukani darshan. Elders of the family present money and new clothes to other members, especially to children . Sound of crackers give added rhythm to Vishu celebrations. By noon, family members sit together and share the joy of mouthwatering feast served on banana leaves. Ram krishna Pillai,T'puram

          West Bengal celebrates the Bengali New Year Day today.  A large number of people are visiting Dakshineswar and Kali Ghat temple since early morning.  The Bengali Busines Community opens new books of account known as Hal Khata on this day.  The State Governor Mr. M.K. Narayanan has greeted the people on the occasion.  A number of cultural programmes have been planned to mark the day.

          The President and the Vice President have greeted the nation on the occassion of Mahavir Jayanti to be celebrated tomorrow. In her message, President Mrs Pratibha Devi Singh Patil wished that may Lord Mahavir's noble teachings inspire people to strive for love, peace and harmony and work for the unity and progress of the country. The Vice President, Mr Hamid Ansari in his message said that Mahavir's teachings are relevant at all times and show the path of non-violence, truthfulness, peace and universal love.

Environment Minister Jairam Ramesh has  put on hold forest clearance to the Posco project in Odisha. He rejected the Odisha government's assurance that there are no tribals in the area, where the  52,000 crore rupee steel-cum-captive power plant is to come up.

          Ramesh cited the letter from members of the POSCO Pratirodh Sangharsh Committee, PPSC which says that village council resolutions of Dhinkia and Gobindapur  villages have not been considered by the state government authorities.

           He added that he had already forwarded the PPSC representation to the Odisha Chief Minister and the Chief Secretary and he believed that these two resolutions have to be disposed of by the appropriate authority in accordance with the Forest Rights Act, 2006.