Loading

12 February 2020

मूर्ति स्थापना दिवस पर बालाजी का जगराता आयोजित

ओढां
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर नौ पर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर ओढ़ां में 24 वें मूर्ति स्थापना दिवस पर बालाजी के जगराते का आयोजन बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ किया गया। जगराते का शुभारंभ भजन गायक चुनीराम सिहाग ने श्री गणेश वंदना 'तेरी जय हो गणेश, तथा श्री हनुमान चालीसा के पाठ के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने भजनों 'बाबा का दरबार सजा है दर्शन कर लैण दे, मैनू नच्च लैण दे मैनू नच्च लैण दे, 'रातों को उठ उठकर जागे में आते हैं बाला बजरंगी के वही दर्शन पाते हैं तथा राधा सोनी ने 'छोटो सो बानर हद कर गयो, सवामणि रा लाड्डू सारा चट कर गयो, 'श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, 'वाह वाह रे बजरंग बाला इक पल में क्या कर डाला तथा 'बाला सा थाहने कूण सजाओ जी, म्हारो मणडो हर लीनो थाहरी सूरत मतवारी, आदि भजनों से उपस्थित महिला पुरूष श्रद्धालुओं को बांधे रखा।
ओढां के हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ का दृश्य
जगराते से पूर्व मंदिर में स्थापित श्री हनुमान जी की प्रतिमा को दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से स्नान करवाने के बाद नववस्त्र धारण कर भव्य श्रृंगार किया गया तथा हवन यज्ञ में सभी श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। गुलाब सिंह रिटायर्ड आईजी गुडग़ांव, पवन बैनिवाल, देशराज शर्मा, अमरसिंह गोदारा, जोतराम शर्मा, राधाकृष्ण गोदारा, कृष्ण मायला, जग्गा कुंडर, मोहन लाल, मदन गोदारा तथा श्री सालासर यात्रा संघ ओढां के प्रधान व सदस्य उपस्थित थे।

05 February 2020

समाचार

मुख्य समाचार
  • सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निर्माण की घोषणा की।
  • मंत्रिमंडल ने सहकारी बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक के नियामक नियंत्रण के तहत  लाने के लिए संशोधन को मंजूरी दी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
  • श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
  • कर अनुपालन आसान बनाने के लिए विवाद से विश्वास विधेयक लोकसभा में पेश।
  • और क्रिकेट में, हेमिल्‍टन में पहले एक दिवसीय अन्‍तर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत के 348 रन के लक्ष्‍य के जवाब में न्यूजीलैंड के तीन विकेट पर 178 रन।
-----
केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण के लिए एक ट्रस्‍ट के गठन का फैसला किया है। आज लोकसभा में यह जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि करीब 67 एकड़ भूमि ट्रस्‍ट को हस्‍तांतरित की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार एक स्‍वायत्‍त ट्रस्‍ट श्री राम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन करने का प्रस्‍ताव पारित किया गया है। ये ट्रस्‍ट भगवान श्रीराम की जन्‍मस्‍थली पर भव्‍य और दिव्‍य श्री राममंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्‍वतंत्र होगा।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि अयोध्‍या मामले में उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देश के अनुसार उत्‍तरप्रदेश सरकार सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड को पांच एकड़ भूमि देने पर सहमत हो गई है। प्रधानमंत्री ने उच्‍चतम न्‍यायालय के अयोध्‍या फैसले पर देशवासियों द्वारा दिखाई गई परिपक्‍वता की प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि भारत के लोगों ने लोकतांत्रिक प्रणाली और प्रक्रियाओं पर उल्‍लेखनीय विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर आगे बढ़ रही है।

हिन्‍दुस्‍तान में हर पंथ के लोग चाहे वो हिंदू हों, मुस्लिम हों, सिख हों, ईसाई हों, बौद्ध, पारसी और जैन हों, हम सब एक बृहद परिवार के ही सदस्‍य हैं। परिवार के हर सदस्‍य का विकास हो, वो सुखी रहे इसी भावना के साथ सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास के मंत्र पर चल रही है।

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्री राम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की आज संसद में घोषणा पर उन्‍हें बधाई दी है। श्री शाह ने कहा कि आज समूचे देश के लिए खुशी और गौरव का दिन है। गृह मंत्री ने भारत की अटल आस्‍था के प्रतीक भगवान श्रीराम का मन्दिर बनाने की प्रतिबद्धता के लिए भी प्रधानमंत्री को बधाई  दी।

उच्‍चतम न्‍यायालय के फैसले के अनुसार केन्‍द्र सरकार ने श्रीराम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट बनाने की घोषणा की है। इस ट्रस्‍ट में 15 ट्रस्‍टी होंगे जिनमें से एक हमेशा दलित समुदाय से होगा। मन्दिर संबंधी सभी फैसलों के लिए ट्रस्‍ट पूरी तरह स्‍वतंत्र होगा। 

-----
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज रक्षा मंत्रालय के द्विवार्षिक आयोजन-रक्षा प्रदर्शनी-2020 का लखनऊ में शुभारम्‍भ किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, रक्षा राज्‍यमंत्री श्रीपद येसो नायक, उत्‍तप्रदेश की राज्‍यपाल आनन्‍दी बेन पटेल और राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सहित प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री उद्घाटन समारोह में शामिल हुए हैं। आपको सीधे ले चलते हैं लखनऊ में जहां प्रधानमंत्री इस वक्त प्रदर्शनी को संबोधित कर रहे हैं।

-----
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले किए गये। मंत्रिमडल का एक महत्वपूर्ण फैसला सहकारी बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक के विनियामक ढांचे के तहत लाने की मंजूरी है। बैठक के बाद  सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि देश में एक हजार 540 सहकारी बैंक हैं और मंत्रिमंडल के फैसले से उनके कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही आयेगी।

बैंकिंग रेगुलेशन एमेंडमेंट एक्‍ट 2019 के तहत मूल बैंकिंग रेगुलेशन एक्‍ट में सुधार करते हुए इनको भी जैसे कमर्शियल बैंकों के आरबीआई के मापदंड लागू होते हैं और रेगुलेशन में लाते हैं वैसे रहेगा। ये केवल बैंकिंग के मुद्दे के लिए ये रेगुलेशन  रहेगा बाकि जो एडमिनिस्‍ट्रेटिव और रोज के कॉपरेटिव रजिस्‍ट्रार का जो रेगुलेशन होता है वो चलता रहेगा।

-----
जम्‍मू कश्‍मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके पारिम्‍पोरा में दो आतंकवादी मारे गये और एक पकड़ा गया। गोलीबारी में केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया। बल के प्रवक्‍ता ने बताया कि पारिम्‍पोरा इलाके के चैक पोस्‍ट पर तीन मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

-----
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शुक्रवार को असम के कोकराझार जायेंगे। वहां वे ऐतिहासिक बोडो समझौते का स्‍वागत करने के लिए आयोजित रैली को सम्‍बोधित करेंगे। बोडो क्षेत्र में शांति और विकास के लिए इस समझौते पर 27 जनवरी को केन्‍द्र, असम सरकार और विभिन्‍न बोडो संगठनों ने हस्‍ताक्षर किये थे।

इस समझौते के तहत केन्‍द्र सरकार बोडो क्षेत्रों के विकास के लिए तीन वर्ष में एक हजार, पांच सौ करोड़ रूपये का पैकेज उपलब्‍ध करायेगी। पूर्व सांसद और जाने-माने बोडो साहित्‍यकार यू जी ब्रह्मा ने आकाशवाणी से बातचीत में इस समझौते को ऐतिहासिक बताया। 

27 जनवरी को ऐतिहासिक बड़ा समझौता हो गया और इस समझौते के साथ-साथ 30 साल की जो पुराना आर्म स्‍ट्रगल है समाप्‍त हो गया। जो बोडो समझौता है इसमें काफी सारे यंग जनरेशन्‍स के लिए एक उम्‍मीद पैदा किया है। इसके साथ-साथ सभी सेक्‍टर में डेवलेपमेंट की बात किया गया है। इसलिए इस बोडो समझौता को ले के बहुत उम्‍मीद है

अधिक जानकारी के लिए बात करते हैं कोकराझार में मौजूद हमारे संवाददाता मानस प्रतिम शर्मा से।

प्रश्‍न-1 प्रधानमंत्री के स्‍वागत की तैयारियां कैसी चल रही हैं?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के स्‍वागत और बोडो समझौते का जश्‍न मनाने की तैयारी की जा रही है कोकराझार शहर में। असम की विभिन्‍न जातीय संस्‍कृति को दर्शाने वाला एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी होगा उस दिन। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लगभग चार से पांच लाख लोग इक्‍ट्ठा होने की उम्‍मीद है। साथ ही सरकार ने सात फरवरी शुक्रवार को बी टी ए डी में लोकल हॉलिडे की घोषणा की है।


प्रश्‍न-2 बोडो समझौते से क्‍या अपेक्षाएं हैं?

मैं पिछले दिनों कई लोगों से मिला, उन लोगों से बात किया, अब सभी आशावादी हैं कि ये समझौते बी टी ए डी के साथ-साथ असम में भी स्‍थायी शांति लाएगी। अब सभी लोग चाहते हैं कि बी टी ए डी  में विकास तेजी से हो। इसके साथ ही जो बोडो लीडरशिप है उन लोगों का यह उम्‍मीद है कि प्रधानमंत्री का कोकराझार का दौरा एक कान्फिडेंस बिल्डिंग मेज्‍यर के रूप में भी काम करेगी।

27 साल में तीसरी बार बोडो समझौता हुआ है। ब्‍यौरा हमारी संवाददाता से-

पहला बोडो समझौता 1993 में ऑल बोडो स्‍टूडेंट्स यूनियन के साथ हुआ था। इसमें बोडो लैंड स्‍वायत्‍त परिषद का गठन हुआ था जिसके पास सीमित राजनीतिक शक्तियां थीं। 2003 में दूसरा समझौता उग्रवादी गुट बोडो लिबरेशन टाइगर्स के साथ हुआ। इसके तहत असम के चार जिलो कोकराझार, चिरांग, बक्‍सा और उडालगुड़ी के साथ बोडो लैंड क्षेत्रीय परिषद का गठन हुआ। इन जिलों कों बोडोलैंड टेरिटोरियल एरिया डिस्ट्रिक्‍ट कहा गया। नए समझौते के तहत बोडोलैंड टेरिटोरियल एरिया डिस्ट्रिक्‍ट का नाम बदलकर बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन हो जाएगा, जिसके पास और अधिक कार्यकारी, प्रशासनिक, विधायी और वित्‍तीय शक्तियां होंगी।

बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद में बोडो बहुसंख्‍यक आबादी वाले गांवों को शामिल करने और बोडो अल्‍पमत आबादी वाले गांवों को हटाने के लिए समिति गठित की जाएगी। असम में बोडो एक बहुत बड़ा जनजातीय समुदाय है जो अपनी विशिष्‍ट संस्‍कृति और भाषायी पहचान के संरक्षण के लिए काफी समय से अलग बोडोलैंड राज्‍य बनाने की मांग करता रहा है। सुपर्णा सेकिया की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से प्रियंका।

-----
वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आज लोकसभा में प्रत्‍यक्ष कर से संबंधित विवाद से विश्‍वास विधेयक 2020 पेश किया। इस विधेयक में विवादित कर अदायगी के समाधान का प्रावधान है। कांग्रेस सदस्‍य अधीर रंजन चौधरी ने विधेयक पेश किए जाने का यह कहकर विरोध किया कि विधेयक का नाम हिन्‍दी में देकर सरकार हिन्‍दी लादने का प्रयास कर रही है। इसी पार्टी के शशि थरूर ने भी यह कहते हुए विधेयक का विरोध किया कि इससे सरकार के राजस्‍व में कमी आएगी।

विधेयक पेश करते हुए वित्‍तमंत्री ने सदन को आश्‍वासन दिया कि इसका उद्देश्‍य उन कर दाताओं को राहत पहुंचाना है जिन्‍हें इस समय अपने मामलों को न्‍यायालय में ले जाना पड़ता है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने कर विवाद के निपटान के लिए एक ढांचागत और फार्मूले पर आधारित समाधान पेश किया है।

-----
हेमिल्‍टन में पहले एक दिवसीय अन्‍तर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 348 रन का लक्ष्‍य रखा है। ताजा समाचार मिलने तक न्‍यूजीलैंड ने 33 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिये हैं।

इससे पहले श्रेयस अय्यर ने अपना पहला एक दिवसीय शतक लगाया। उसने 107 गेंद में 103 रन बनाये। के0 एल0 राहुल ने नाबाद 88 रन का योगदान किया। विराट कोहली ने 51 रन बनाये। न्‍यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने दो विकेट लिये।

-----
चीन में अब तक नोवल कोरोना वायरस से 24 हजार, 400 लोग और विदेशों में 182 लोग सं‍क्रमित हुए हैं। संक्रमण के कारण चीन में मृतकों की संख्‍या 491 हो गई है। एक व्‍यक्ति की मौत चीन से बाहर हुई है।

तीन हजार, 711 लोगों को लेकर जा रहे जापान के जहाज डायमंड प्रिन्‍सेस पर 10 यात्रियों में संक्रमण का पता चला है। इसलिए इस जहाज को योकोहामा तट पर अलग रखा गया है।

-----
केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीजों के अतिरिक्‍त और कोई संदिग्‍ध नहीं पाया गया है। इस वायरस को फैलने से रोकने लिए राज्‍य में हाई अलर्ट जारी किया गया है। एक रिपोर्ट-

राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने पुष्टि की है कि नोवेल कोरोना वायरस से सं‍क्रमित तीनों व्‍यक्तियों की हालत स्थिर है और ईलाज चल रहा है। राज्‍य में दो हजार चार सौ 21 लोगों को निगरानी में रखा गया है। जिसमें से दो हजार तीन सौ 21 लोगों को घरों में ही चिकित्‍सा देखरेख में तथा एक सौ लोगों को विभिन्‍न अस्‍पतालों में अलग वॉर्डों में रखा गया है। राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के के शैलजा ने कहा है कि अस्‍पतालों में निगरानी में रखे गए सभी मरीजों की हालत संतोषजनक है और घबराने की जरूरत नहीं है। राज्‍य पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तिरूवनंतपुरम से मयूषा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से अनुजा कुमार। 

-----
चीन में नोवल कोरोना वायरस फैलने के बाद  गुजरात  के लोग वहां से वापस लौट रहे हैं। राज्‍य में कल 255 गुजराती अहमदाबाद पहुंचे जिनमें 161 अहमदाबाद से हैं। राज्‍य में अब तक 769 लोग चीन से वापस आ चुके हैं।

-----
राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम ऐतिहासिक एलबर्ट हॉल में आयोजित समारोह में जयपुर के लिए युनेस्‍को विश्‍व धरोहर स्‍थल प्रमाण पत्र लोगों को समर्पित करेंगे। युनेस्‍को के महानिदेशक ऑड्रे अज़ाउले को इस अवसर पर सम्‍मानित किया जायेगा। युनेस्‍को ने पिछले वर्ष जुलाई में जयपुर को विश्‍व धरोहर स्‍थल घोषित किया था।

-----
उच्‍चतम न्‍यायालय ने शिक्षा और रोजगार में मराठों को आरक्षण देने के महाराष्‍ट्र के कानून को वैध ठहराने के बॉम्‍बे उच्‍च न्‍यायालय के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। न्‍यायमूर्ति एल0 नागेश्‍वर राव और दीपक गुप्‍ता की पीठ ने कहा कि यह मामला लम्‍बे समय से चल रहा है और इसकी विस्‍तृत सुनवाई की आवश्‍यकता है।

-----
भारतीय महिला हॉकी टीम ने चौथे मैच में मेजबान न्‍यूजीलैंड को तीन-शून्‍य से हरा दिया है। नवनीत कौर ने दो जबकि शर्मिला ने एक गोल किया। इसके साथ ही पांच मैचों की श्रृंखला में भारत दो-दो से बराबर हो गया है।

बैंकर्स समिति की ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित

ओढां
ओढां में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक अग्रज सोनी चीफ एलडीएम सिरसा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नाबार्ड के जिला अधिकारी अजीत सिंह, एफएलसी हरदयाल बेरी, आरसेटी के डायरेक्टर नरेंद्र सैनी, बैंक प्रबंधकों और सरकारी एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
ओढां बैठक में भाग लेते बैंकर्स
बैठक में बैंकों की विभिन्न योजनाओं सहित तिमाही टारगेट और ऋण संबंधी चर्चा भी की गई। अरुण सोनी ने लोन की एप्लीकेशनों को तुरंत प्रभाव से निपटाने के लिए आग्रह किया। नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी अजीत सिंह ने पशुधन ऋण योजना के तहत तेजी लाने की बात कही। इसके साथ ही समय पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने की सलाह दी गई। हरदयाल बेरी ने सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना संबंधी जानकारी प्रदान की। सतनाम सिंह सीनियर मैनेजर केनरा बैंक ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

कक्षा नौवीं की प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को

ओढां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां की लेटरल एंट्री कक्षा 9 वीं की प्रवेश परीक्षा 2020 आगामी 8 फरवरी को ओढां में बनाए गए दो केंद्रों पर आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए नवोदय विद्यालय ओढां की प्राचार्या सुनीता शर्मा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में सत्र 2020-21 में कक्षा नौवीं के लिए प्रवेश हेतु लेटरल एंट्री परीक्षा के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट एवं पोर्टल पर उपलब्ध है। आवेदन करने वाले पंजीकृत अभ्यर्थी अपना परीक्षा प्रवेशपत्र उक्त वेबसाईटसे डाऊनलोड कर सकते हैं।

बाबा रामदेव मंदिर में वार्षिक जगराता आयोजित

ओढां
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर नौ पर स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर ओढां में माघ सुदी नवमी पर हर वर्ष की भांति बाबाजी के वार्षिक जगराते का आयोजन किया गया। जगराते में प्रसिद्ध भजन गायक लीलू राम इंद्रपुरिया, जगता राम मेहरडा अहमदपुर दारेवाला, गुरप्रीत धालीवाल, मांगेलाल और राधा सोनी आदि ने बाबा रामदेव जी के भजनों जग घूमिया थारे जैसा ना कोई बाबा रामदेव जी.., रूणिचे रा धनिया.., घर अजमल अवतार लियो.., भादरवे री दूज रो.., रूणझुन बाजे घूंघरा.., घोडलियो मंगवादे म्हारी मां.. आदि भजनों से पूरी रात बाबा रामदेव जी का गुणगान किया।

बाबा रामदेव का गुणगान करते भजन गायक
बाबा रामदेव मंदिर कमेटी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात जगराते का शुभारंभ श्री गणेश वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर कमेटी की ओर से कस्बावासियों के सहयोग से भंडारा आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबाजी का लंगर ग्रहण किया। इस मौके पर कमेटी प्रधान रणजीत सिंह कुंडर, बग्गा सिंह बेनीवाल, भूषण गोयल, भूप मल्हान, कालूराम, रामनाथ पेंटर, सीता राम, कृष्ण बेरवाल सरपंच प्रतिनिधि, उग्रसेन बेरवाल, राम कुमार गोदारा और ओम पोटलिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

दिव्यांग बच्चों के बारे में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में दिव्यांग बच्चों के बारे में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे खंड के राजकीय प्राथमिक व राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के मुखियाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रमजीत सिंह प्राचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां की। उन्होंने विद्यालय स्तर पर दिव्यांगों को आ रही समस्याओं के बारे में बताया।
संबोधित करते खंड शिक्षा अधिकारी ओढां हरमेल सिंह
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी ओढां हरमेल सिंह ने उपस्थिति दर्ज करवाते हुए दिव्यांगों के बारे में अपने समस्त अनुभव बताए एवं उनके लिए किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक कार्यालय की तरफ से अमित देव निरीक्षण हेतु उपस्थित हुए। उन्होंने समग्र शिक्षा परियोजना द्वारा दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। रिसोर्स पर्सन के तौर पर प्रवक्ता मनोविज्ञान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालावाली, हरप्रीत सिंह एवं रचना देवी विशेष अध्यापक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडी डबवाली से उपस्थित हुए। हरप्रीत सिंह ने आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के बारे में विस्तार से बताया। रूपिंद्र सिंह ने अधिगम अक्षमता के बारे में विस्तार से बताया। रचना देवी ने कक्षा कक्ष में दिव्यांगों को आने वाली समस्याओं के निदान के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी अध्यापकों को अध्यापकों ने दिव्यांगों के लिए अपने अनुभव संजय किए।

28 January 2020

एसडीएम ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां के भूगोल प्रवक्ता डॉ. संदीप शर्मा को इस बार उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस पर एसडीएम निर्मल नागर ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां के प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने बताया कि डॉ. संदीप शर्मा कर्मठ, अनुभवी एवं मेहनती है तथा पिछले वर्ष उनका व विद्यालय का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा।
डॉ. संदीप शर्मा को सम्मानित करते एसडीएम निर्मल नागर
विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने हेतु, बच्चों के व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंदर पौधागिरी कार्यक्रम के अंदर तथा विद्यालय के सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना तथा विद्यालय के प्रति पूर्ण निष्ठा से काम करना संदीप शर्मा की दिनचर्या का हिस्सा है। समय से पहले आना और समय के बाद जाना, विद्यालय में सारा दिन स्वयं मेहनत करना चाहे वह कक्षा की बात हो या विद्यालय में किसी भी तरह का कोई विषय हो। प्रशासन द्वारा उन्हें जो प्रशंसा पत्र दिया गया उसके लिए डॉ संदीप शर्मा को खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह, विद्यालय प्राचार्य विक्रमजीत, पंजाबी प्रवक्ता जितेन्द्र गर्ग, फूल सिंह, डीपीई बलविंदर सिंह, विद्यालय स्टाफ तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई प्रेषित की है।

दशमेश स्कूल में अखंड पाठ का भोग डाला गया

ओढां
दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोरमार में श्री गुरु नानकदेव जी के 550 वें साल के जन्मदिवस को समर्पित श्री अखंडपाठ का भोग डाला गया। विद्यालय की सुख शांति व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर वर्ष अखंडपाठ करवाया जाता है।

श्री अखंडपाठ के भोग का दृश्य
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शब्द कीर्तन और गतका की शानदार प्रस्तुति दी। इस धार्मिक समागम में मेरिट में रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया और भविष्य में इसी तरह आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद संत बाबा गुरपाल सिंह ने दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने शिरकत की और परमात्मा का आशीर्वाद लेकर लंगर ग्रहण किया। डायरेक्टर मैडम गुरप्रीत कौर ने अपने भाषण के माध्यम से अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। संत बाबा गुरपाल सिंह के आशीर्वाद, प्रधानाचार्य जसविंद्र सिंह व मिडिल हेड गुरमीत सिंह के निर्देशन में यह धार्मिक समागम उचित तरीके से संपन्न हो पाया।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग करवाई गई

ओढां
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ओढां में पोषण अभियान के तहत ब्लाक की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मॉडल 17 की ट्रेनिंग करवाई गई। ट्रेनिंग की अध्यक्षता सीडीपीओ ओढां सतिंदर कौर ने की। ट्रेनिंग का उद्देश्य बीमार नवजात शिशु की पहचान एवं उसको रेफर करने की ट्रेनिंग देना रहा।

अध्यक्षता करती सीडीपीओ ओढां सतिंदर कौर
इसके अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गृह भेंट करके पता करेगी कि उनके क्षेत्र में कोई नवजात शिशु कम वजन का तो नहीं है। अगर बच्चे का वजन कम है तो उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है। उनके अंदर संक्रमण की संभावना भी ज्यादा होती है। ऐसे बच्चों को सर्दी, खांसी, जुकाम, निमोनिया इत्यादि समस्या शीघ्र ही घेर लेती है। संक्रमण से सुरक्षा के लिए गर्भनाल की देखभाल तथा शिशु के आसपास जीवाणु रहित व स्वच्छ वातावरण की जरूरत होती है। बीमार शिशु को समय पर रेफर करके असमय मृत्यु से बचाया जा सकता है। अत: हमें कमजोर व बीमार शिशु की पहचान करके उसे शीघ्र ही कुशल चिकित्सक के पास रेफर करके सही उपचार दिलवाना चाहिए। ट्रेनिंग मैं सर्कल सुपरवाइजर सुखमंदर कौर व सुनीता रानी सहित समस्त स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व उपस्थितजनों को जलपान व भोजन ग्रहण करवाया गया।

शीघ्र ही भरे जाएंगेें अध्यापकों के पद : शिक्षामंत्री

ओढां
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने निकटवर्ती गांव ख्योवाली में सरपंच बलजीत सिंह श्योराण के निवास पर भोजन के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए 50 हजार से ज्यादा भर्तियां की गई हैं।

ख्योवाली में पत्रकारों से बात करते शिक्षा मंत्री
जेबीटी तो पूरे हैं लेकिन टीजीटी, पीजीटी और लैक्चरार की कमी है। शिक्षकों के जितने भी पद रिक्त हैं 2 साल के अंदर सारी कमी को दूर करके उन्हें भर दिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में टाईम लगता है। शिक्षा विस्तार पर उन्होंने कहा कि कलस्टर वाईज एक विज्ञान का स्कूल खोलने की योजना है जिसमें ना तो स्टाफ की कमी होगी और न ही विद्यार्थियों की। उन्होंने कहा कि कक्षा नौवीं से बारहवीं तक विद्यार्थियों को पुस्तके निशुल्क दी जाएंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं और आधारभूत संरचना को मजबूत करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा में करोड़ों रुपए खर्च करने की योजना है। इस अवसर पर पूर्व विधायक बलकौर सिंह, मक्खन लाल सिंगला, भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट यतिंद्र सिंह, सरपंच बलजीत सिंह श्योराण, पंचायत समिति चेयरमैन मनोज शर्मा पिपली, सरपंच एसोसिएशन प्रधान अंग्रेज सिंह, पूर्व प्रधान बाबूराम गैदर, सरपंच कृष्ण कुमार ओढां, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश श्योराण, सुरेंद्र श्योराण, रणजीत श्योराण एडवोकेट, महावीर श्योराण और बलराज सिंह बीडीपीओ ओढां सहित काफी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।

धूमधाम व उत्साह से मनाया 71 वां गणतंत्र दिवस

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम के अंतर्गत गांव की शिक्षित बेटी कमलजीत कौर पुत्री भोला सिंह ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे विद्यालय के संगीत प्रवक्ता गुरप्रीत सिंह ने तैयार करवाया था।
ओढां में ध्वज फहराती शिक्षित बेटी कमलजीत कौर।
मंच का संचालन पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग ने किया। ध्वजारोहण की रस्म को विद्यालय डीपी बलविंदर सिंह द्वारा करवाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य बिक्रमजीत ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और स्टाफ द्वारा प्रसाद वितरित करवाया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता कृष्ण कुमार व मिडिल हेड कृष्ण सिंह ने भी बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम में फूल सिंह, सुभाष शर्मा, रिछपाल गोदारा, डॉक्टर संदीप शर्मा, बलविंदर सिंह, जगदीश शास्त्री, रामस्वरूप, मांगेराम व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। इसी प्रकार गणतंत्र दिवस के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में कार्यवाहक प्राचार्य राम सिंह ने ध्वजारोहण किया। माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में एजुकेशन सोसाइटी की ओर से मंदर सिंह सरां ने, जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल में डॉक्टर पालाराम ढाका ने तथा एलडीएम लाली देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल पन्नीवाला मोटा में प्रिंसिपल रेणु सेठी की अध्यक्षता में शिक्षित बेटी जसप्रीत कौर पुत्री बलदेव सिंह ने ध्वज फहराया।

25 January 2020

ओढां में महिला सद्भावना क्रिकेट मैच आयोजित

ओढां
माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढां के शिक्षण विभाग की और से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु गार्गी हाउस ओर कुस्तुरबा हाउस की छात्राध्यापिकाओ के मध्य मैत्रीपूर्ण सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय परिसर में आयोजित क्रिकेट मैच में प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र ने टॉस करवाया। गार्गी हाउस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गार्गी हाउस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए कुस्तुरबा हाउस की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 75 रन पर आल आउट हो गयी। गार्गी हाउस की टीम में सबसे ज्यादा रन निशा ने बनाये। निशा ने अपनी 39 रन की पारी में 4 चौके ओर 2 छक्के लगाए। वही कुस्तुरबा हाउस की टीम में रवीना ने ताड़तबोड बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों की शानदार पारी खेली। अंपायर की भूमिका अटलवीर श्योराण ने निभाई। प्राचार्य डॉ. सुभाष चन्द्र ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षण महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

छायाचित्र: मैच के उपरांत प्राचार्य व स्टाफ के साथ विजेता टीम।

महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया।

छात्राओं ने एकत्रित होकर शपथ ली की वे अपने मत का उचित उपयोग करके देश के विकास में अपनी भागीदारी निश्चित करेंगी। इस अवसर पर एन. एस. एस. प्रभारी रजनी मेहता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मत का प्रयोग करते समय धर्म, जाति व समुदाय विशेष जैसी संकीर्ण भावनाओं का त्याग कर देश के हित को ध्यान में रखते हुए सही व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए, जिससे हमारा समाज व देश विकास के मार्ग पर अग्रसर हो सके । शपथ ग्रहण समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अभिलाषा शर्मा सहित शिक्षक वर्ग के सभी सदस्य व छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे।

छायाचित्र: ओढां में मत के उचित उपयोग की शपथ लेने का दृश्य।

महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रोफेसर रजनी मेहता ने मैच का आयोजन कुशलतापूर्वक करवाया।

कॉलेज प्रांगण में आयोजित इस मैच का दर्शक छात्राओं ने भरपूर आनंद लेते हुए खिलाड़ी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। मैच का उद्देश्य ग्रामीण आंचल में छात्र छात्राओं के भेदभाव को समाप्त करने के लिए प्रेरित करना था। कार्यकारी प्राचार्या डॉ.अभिलाषा शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट केवल लड़कों तक सीमित नहीं है अपितु वर्तमान समय में लड़कियां भी इसमें बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैं तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहीं हैं। प्रो. रजनी मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि लड़कियां अब किसी भी क्षेत्र में पिछड़ी हुई नहीं है। हमें उन्हें और आगे बढऩे के लिए प्रेरित व उत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. मीनाक्षी जैन और प्रो. कविता छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रही।

छायाचित्र: ओढां में लड़कियों के क्रिकेट मैच का दृश्य।

20 January 2020

किशोरियों को जीवन कौशल बढ़ाने की ट्रेनिंग दी

ओढां
सीडीपीओ सतिंद्र कौर की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ओढां में ब्लॉक स्तर पर 11 से 14 वर्ष तक की स्कूल ना जाने वाली किशोरियों को अपना जीवन स्तर बेहतर बनाने हेतु व जीवन कौशल बढ़ाने हेतु ट्रेनिंग दी गई। सीडीपीओ सतिंदर कौर ने सभी किशोरियों को व्यक्तिगत सफाई जैसे दांत साफ रखना, बालों की साफ सफाई, खाना खाने से पूर्व व बाद में हाथ धोना, मासिक धर्म के दौरान बहुत अधिक साफ सफाई रखना, साफ और सूती कपड़े का प्रयोग करना तथा खाने में पौष्टिक आहार पर्याप्त मात्रा में लेने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

सभी किशोरियों को ओढां के एसबीआई बैंक का दौरा भी करवाया गया। भारतीय स्टेट बैंक ओढां के मैनेजर सुखविंद्र सिंह ने सभी किशोरियों को विभिन्न प्रकार के खातों की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हम बचत खाता खुलवाकर अपनी छोटी-छोटी बचत को भी बड़ी रकम में बदल सकते हैं। बैंक मैनेजर ने सभी किशोरियों को जलपान व नाश्ता भी करवाया। सीडीपीओ सतिंद्र कौर के साथ सुपरवाइजर सुखमंदर कौर व सुनीता रानी तथा समस्त स्टाफ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अंत में सभी किशोरियों को किराये के साथ पर्सनल स्वच्छता व अन्य उपयोग लायक सामग्री की किट दी गई।

छायाचित्र: किशोरियों को संबोधित करते बैंक मैनेजर सुखविंद्र सिंह।

19 January 2020

फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक गांवों में साइकिल रेस आयोजित

ओढां
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को खंड ओढां के अनेक गांवों में साइकिल रेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढां बलराज सिंह मलेठिया की देखरेख में गांव ओढां, रोहिडांवाडी, नुहियांवाली, ख्योवाली, घुकांवाली, चकेरियां, सालमखेड़ा, पन्नीवाला मोटा और मलिकपुरा सहित दर्जन भर गांवों में साइकिल दौड़ में गांवों के सरपंचों, पंचों, बुजुर्गों, विद्यार्थियों और गांववासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गहरी धुंध के कारण कुछ गांवों में दोपहर को साइकिल रेस करवाई गई। खंड कार्यालय के ग्राम सचिवों व अन्य कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इसी प्रकार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां, मिठड़ी, चोरमार, जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां, आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलालआना और एमएम मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओढां में भी फिट इंडिया कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीडीपीओ बलराज सिंह मलेठिया ने बताया कि साइकलिंग करने से पर्यावरण के साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है तथा ईंधन की बचत होती है।

छायाचित्र: फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रेस का दृश्य।

फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत दौड़ आयोजित

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता के नेतृत्व में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत छात्राओं की दौड़ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. मोनिका गिल, डॉ. इंदु सहारण व शारीरिक विज्ञान के प्रो. आशी विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अभिलाषा शर्मा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए स्वस्थ जीवन में व्यायाम व योग के महत्व से संबंधित जानकारी छात्राओं को दी। रजनी मेहता ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शरीर स्वस्थ होगा तो परिवार व समाज स्वस्थ होगा जिससे हम अपने देश को भी पूर्ण रूप से स्वस्थ बना सकते हैं।

छायाचित्र: दौड में भाग लेती छात्राएं।

बच्चों को स्टेशनरी वितरित कर मनाया जन्मदिन

ओढां
राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओढां के मुख्य शिक्षक रिछपाल सिंह गोदारा ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के सभी बच्चों को स्टेशनरी वितरित करते हुए बताया कि गरीब बच्चों के पास स्टेशनरी का अभाव रहता है जिस कारण वे अभ्यास नहीं कर पाते।
इसके साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को टाफियां भी बांटी तथा स्टाफ सदस्यों को जलपान करवाया। विद्यालय के सभी अध्यापकों ने उनको धन्यवाद देते हुए भगवान से उनकी लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य राम सिंह, गुरदेव सिंह, सतीश शर्मा, श्रीओम, रेनू देवी, रजनी देवी और नीलम रानी उपस्थित रहे।

छायाचित्र: बच्चों को स्टेशनरी वितरित करते मुख्य शिक्षक।

17 January 2020

ओढां में मनाया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन व काव्य पाठ का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। काव्य पाठ के अंतर्गत छात्राओं ने अपनी कविताओं से यातायात के नियमों के बारे में समझाने का प्रयास किया।
एनएसएस की छात्रा निशा ने कविता फिर से देखो दाएं बाएं, अगर जो मोटर गाड़ी आए, हॉर्न घंटी पड़े सुनाई, तभी जरा रुक जाना भाई, द्वारा सड़क क्रॉसिंग के नियमों से अवगत कराया। एकता तथा अन्य छात्राओं ने अपने स्लोगन के माध्यम से यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी दी जिनमें हेलमेट का करें उपयोग, नियम पालन में करें सहयोग, तथा वाहन की तेज गति के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्लोगन के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। वाहन कभी भी तेज ना चलाएं, अपनी मंजिल को जीवन की आखरी मंजिल न बनाएं। एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें व सुरक्षित रहें। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्य डॉ. अभिलाषा शर्मा व कॉलेज स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहा।

छायाचित्र: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का दृश्य।

16 January 2020

जेएनवी में फहराया जाएगा 30 फीट ऊंचा तिरंगा

ओढां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 30 फीट ऊंचा 4 गुणा 6 फीट का झंडा अरावली वरिष्ठ सदन के छात्रावास के उद्यान में फहराया जाएगा। इसकी तैयारी शिव कुमार मीना पीजीटी इतिहास के नेतृत्व में चल रही है।
बच्चों व अभिभावकों के सहयोग से जो विद्यालय परिसर में बनाये गए सुंदर पार्क में राष्ट्रीय तिरंगा फहराया जाएगा ताकि छात्रावास के बच्चों में अपने राष्ट्र के राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान एवं देशभक्ति की भावना जागृत होगी तथा देश एवं मातृभूमि के प्रति लगाव, क्रांतिकारियों व शहीदों के प्रति सम्मान का भाव जागृत हो सकेगा। ये अनूठी पहल एस. के मीना के नेतृत्व में की गई है जिसकी प्रशंसा करते हुए विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य राम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान और मातृभूमि के प्रति लगाव जैसे संस्कार विकसित करने के लिए तिरंगे का अविरल लहराना सराहनीय कदम है। विद्यालय के वरिष्ठ  शिक्षक डॉ. अखिलेश कुमार अग्रवाल, नवीन लांबा, चरित्र नारंग, मनीषा,  सुखप्रीत, भारती, अमृत, छोटू राम और छात्र अमित, अमनदीप, शुभम, सनी और आदित्य सहित अन्य उपस्थित थे।

छायाचित्र: तिरंगा दिखाते अध्यापक व विद्यार्थी।

नरमे से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से रास्ता अवरुद्ध

ओढां
ओढां में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर एक नरमे से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से रास्ता अवरुद्ध हो गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की मेहनत के बाद क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली व कार को हटवा कर रास्ता खुलवाया। बुधवार की सुबह एक नरमे से भरी ट्राली जो आसाखेड़ा से ओढां आ रही थी, पैट्रोल पंप के निकट वो जैसे ही नुहियांवाली रोड से नेशनल हाईवे पर चढ़ी तो सिरसा से अबोहर जा रही इनोवा कार ट्राली से जा टकराई और ट्राली पलट गई। इस दुघर्टना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई तथा ट्रैक्टर चालक बलवंत सिंह बाल बाल बचा। राहगीरों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है।

छायाचित्र: ओढां में नैशनल हाईवे से कार को हटाती क्रेन।

10 से 3 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई

ओढां
वीरवार को 220 केवी सबस्टेशन चोरमार से 33 केवी सबस्टेशन पिपली की बिजली बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह ने बताया कि बीरवार की सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक 33 केवी उपकरणों की मरम्मत करवाने के दौरान चार फीडरों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 11 केवी पिपली अर्बन, 11 केवी पाना डीएस, 11 केवी माखा एपी तथा 11 केवी असीर एपी की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

14 January 2020

हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित कार्यक्रम में प्रभारी रजनी मेहता ने छात्राओं को हेंडगियर, सीट बेल्ट व सही तरीके से हेलमेट लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसमें छात्राओं को बताया गया कि हेलमेट व सीट बेल्ट ड्राइविंग के दौरान कितना आवश्यक है और इनके माध्यम से दुर्घटना को कैसे रोका जा सकता है। वाहन चालकों के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. अभिलाषा ने बताया कि जीवन बहुमूल्य है और सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक है। सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। थोडी सी लापरवाही आपके परिवार को जिंदगी भर का दर्द दे सकती है। उन्होंने कहा कि शराब के नशे में वाहन चलाना और वाहन चलाते समय गति सीमा पर ध्यान न देना खतरनाक है।

छायाचित्र: छात्रा को सीट बैल्ट की जानकारी देती प्रभारी।

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में लोहड़ी व सक्रांति पर्व का आयोजन।

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में लोहड़ी व मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ की प्रबंध निदेशक डॉ. शमीम शर्मा प्रबंधकीय समिति के सचिव मंदर सिंह, सदस्य जसवीर सिंह जस्सा, कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अभिलाषा शर्मा, बी. एड कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल, स्कूल प्राचार्या डॉ. कुलदीप कौर, कॉलेज व स्कूल स्टाफ के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक सदस्यों सहित छात्राओं ने लोहड़ी में आहुति देकर अग्नि पूजन किया व परिक्रमा ली। डॉ. शमीम शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए आनंद से जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समा बांध दिया। जिसमें नैंसी ने सूर्य वंदना, सुमन व रुचिका ने बोतल व होली होली पर डांस, निशा व सविता ने हरियाणवी डांस गजबण पानी ने चाली, डी.एड व बी.एड की छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा तथा इसके साथ साथ मेहमानों ने भी इस कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। जिसमें स्कूल स्टाफ सदस्य राकेश कुमार ने गाना प्रस्तुत किया, कनिष्का कसवां ने नृत्य के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया, चरणजीत सिंह ने पंजाबी गीत के माध्यम से समा बांधा और प्रज्ज्वल सहारण ने अपनी शायरी से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. इंदु सहारण व प्रोफेसर अंकुश कसवां द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन मूंगफली व रेबड़ी की खुशबू व मिठास से किया गया।


छायाचित्र: लोहड़ी पर प्रस्तुति देती छात्राएं एवं अलाव में अग्नि प्रज्जवलित करती डॉ. शमीम शर्मा व अन्य।

स्वयंसेविकाओं ने ने संगोष्ठी में विचार व्यक्त किए

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में आयोजित एनएसएस कैंप में सड़क सुरक्षा सप्ताह विषय पर एनएसएस की स्वयंसेविकाआं ने संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए।
इस संगोष्ठी में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों पर चर्चा करते हुए दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता ने छात्राओं के विचारों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि अपने विचारों का अधिक से अधिक प्रचार व प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के बारे में जानकारी दी जा सके।

छायाचित्र: एनएसएस कैंप में संगोष्ठी का दृश्य।

रावमावि ओढां में हर्षपूर्वक मनाया गया लोहड़ी पर्व

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह के नेतृत्व में लोहड़ी पर्व हर्षपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान अलाव जलाकर आने वाले समय के लिए मंगल कामनायें की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह ने बताया कि यह पर्व उत्तर भारत के सबसे महत्वपूर्ण पर्वो के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि लोहड़ी और मकर सक्रांति का त्यौहार साथ-साथ आते हैं और जो जीवन में नई उमंग पैदा करते हैं। इस दिन लोग बुराइयों को छोड़कर आलस्य को दूर भगाकर अपने अंदर स्फूर्ति का संचार करते है। इस अवसर पर प्राचार्य विक्रमजीत सिंह, पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग, डॉ. संदीप शर्मा, डीपी बलविंदर सिंह व रजनी बाला विशेष रूप से उपस्थित थे। हर्षोल्लास के साथ मनाये गए लोहड़ी उत्सव में सभी स्टाफ सदस्यों और विद्याथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

छायाचित्र: रावमावि ओढां में लोहड़ी मनाते स्टाफ व विद्यार्थी।

12 January 2020

स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में लगाया रक्तदान शिविर

ओढां
लायंस क्लब की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढां में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ ओढां ब्लॉक समिति के प्रधान मनोज शर्मा एवं सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अंग्रेज सिंह चकेरियां ने किया।
शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैक की ओर से डॉ. आर. एम अरोड़ा की टीम ने 87 यूनिट रक्त एकत्र किया। इस शिविर में जगसीर सिंह ने 30 वीं बार रक्तदान किया। प्रांतीय समन्वयक सतीश जग्गा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में 12 से 18 जनवरी तक लायंस संगठन की ओर से दिल्ली और प्रदेश भर में कैंप लगाए जा रहे हैं।

शिविर में प्रांतीय अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सतीश जग्गा, राधाकृष्ण शाह, बहुप्रांतीय कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर मेहता, सहित अनेक गणमान्य नाागरिक तथा रक्तदानी उपस्थित थे।

छायाचित्र: रक्तदान  करते रक्तदानी एवं अतिथियों को सम्मानित करते आयोजक।

जेएनवी चयन परीक्षा 2020 का आयोजन किया गया


जिला भर में 5077 में से 3691 परिक्षार्थियों ने दी परीक्षा
ओढां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां की कक्षा 6 चयन परीक्षा 2020 का सफल आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए जिला भर में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थेे। जिनमें से ओढां में 568 परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र में 398 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 170 अनुपस्थित रहे।

इसी प्रकार डबवाली में परीक्षा केंद्र नंबर 1 में 505 में से 388 ने, केंद्र नंबर दो में 400 में से 307 ने, पंजुआना में 563 में से 414 ने, सिरसा के परीक्षा केंद्र नंबर 1 में 400 में से 276 ने और केंद्र नंबर 2 में 503 में से 348 ने, नाथूसरी चोपटा के परीक्षा केंद्र नंबर 1 में 495 में से 355 ने और केंद्र नंबर 2 में 490 में से 395 ने, रानियां के परीक्षा केंद्र नंबर 1 में 340 में से 249 ने और केंद्र नंबर 2 में 333 में से 237 ने तथा ऐलनाबाद में 480 में से 345 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रकार पंजीकृत 5077 में से कुल 3691 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ओढां हरमेल सिंह ने ओढां परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। नवोदय विद्यालय ओढां के कार्यवाहक प्रिंसिपल रामसिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने लगभग सभी परीक्षा कंद्रों का निरीक्षण किया। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों व केंद्र अधीक्षकों ने अपनी ड्युटी निष्ठापूर्वक निभाई।

छायाचित्र: एक परीक्षा केंद्र का दृश्य एवं निर्देश देते शिव कुमार मीणा।

गर्ल्स कॉलेज ओढां में मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में एनएसएस यूनिट द्वारा एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता के नेतृत्व में छात्राओं को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।

इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करके उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। आज प्रथम दिन प्रभारी रजनी मेहता द्वारा छात्राओं को रोड सिगनल्स के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एनएसएस छात्राओं सहित कॉलेज सचिव मंदर सिंह व कार्यकारी प्राचार्य डॉ अभिलाषा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

छायाचित्र: गर्ल्स कॉलेज ओढां में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाती एनएसएस यूनिट।

पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास शिविर का चौथा दिन

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत चल रहे पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास शिविर के चौथे दिन खंड शिक्षा अधिकारी ओढां हरमेल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन कौशल सकारात्मक व्यवहार की वह योग्यता है जो विद्यार्थी को दैनिक जीवन की मांग और चुनौती से निपटने में सक्षम बनाती है।

इस प्रकार के जीवन कौशल सीखे जा सकते हैं तथा उनमें सुधार भी किया जा सकता है। आग्रहिता, समय प्रबंधन, सविवेक चिंतन, संबंधों में सुथार और स्वयं की देखभाल के साथ साथ ऐसी असहायक आदतों जैसे पूर्णतावादी होना, विलंबन या टालना आदि से मुक्ति पाना कुछ ऐसे जीवन कौशल है जिनसे जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सहायता मिलेगी। प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने बताया कि आर्थिक, बोद्धिक अथवा भावनात्मक रूप से स्वयं में सुधार करना सेल्फ इंप्रूवमैंट या स्वाबलंबन ही सेल्फ हेल्प कहलाता है। उन्होंने कहा कि जीवन कौशल हमें किसी भी काम को प्रभावी ढंग से करने में सहायक होता है क्योंकि कौशल व क्षमताएं आपस में जुड़े ही नहीं रहते बल्कि एक दूसरे पर निर्भर भी रहते हैं। यही कारण है कि एक कुशल व्यक्ति किसी काम के लिए कम समय, ऊर्जा और संसाधनों का उपयोग करता है तथा परिणाम उच्च गुणवत्ता के देता है। उन्होंने कहा कि एक ही प्रकार का हस्तक्षेप अलग अलग व्यक्तियों द्वारा अलग अलग ढंग से दिया जाता है। इस अवसर पर लैक्चरार जितेंद्र गर्ग पंजाबी और डॉ. संदीप शर्मा व विद्यार्थी उपस्थित थे।

छायाचित्र: शिविर में विद्यार्थियों को संबोधित करते प्राचार्य।