Loading

14 January 2020

रावमावि ओढां में हर्षपूर्वक मनाया गया लोहड़ी पर्व

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह के नेतृत्व में लोहड़ी पर्व हर्षपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान अलाव जलाकर आने वाले समय के लिए मंगल कामनायें की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह ने बताया कि यह पर्व उत्तर भारत के सबसे महत्वपूर्ण पर्वो के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि लोहड़ी और मकर सक्रांति का त्यौहार साथ-साथ आते हैं और जो जीवन में नई उमंग पैदा करते हैं। इस दिन लोग बुराइयों को छोड़कर आलस्य को दूर भगाकर अपने अंदर स्फूर्ति का संचार करते है। इस अवसर पर प्राचार्य विक्रमजीत सिंह, पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग, डॉ. संदीप शर्मा, डीपी बलविंदर सिंह व रजनी बाला विशेष रूप से उपस्थित थे। हर्षोल्लास के साथ मनाये गए लोहड़ी उत्सव में सभी स्टाफ सदस्यों और विद्याथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

छायाचित्र: रावमावि ओढां में लोहड़ी मनाते स्टाफ व विद्यार्थी।

No comments:

Post a Comment