Loading

14 January 2020

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में लोहड़ी व सक्रांति पर्व का आयोजन।

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में लोहड़ी व मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ की प्रबंध निदेशक डॉ. शमीम शर्मा प्रबंधकीय समिति के सचिव मंदर सिंह, सदस्य जसवीर सिंह जस्सा, कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अभिलाषा शर्मा, बी. एड कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल, स्कूल प्राचार्या डॉ. कुलदीप कौर, कॉलेज व स्कूल स्टाफ के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक सदस्यों सहित छात्राओं ने लोहड़ी में आहुति देकर अग्नि पूजन किया व परिक्रमा ली। डॉ. शमीम शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए आनंद से जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समा बांध दिया। जिसमें नैंसी ने सूर्य वंदना, सुमन व रुचिका ने बोतल व होली होली पर डांस, निशा व सविता ने हरियाणवी डांस गजबण पानी ने चाली, डी.एड व बी.एड की छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा तथा इसके साथ साथ मेहमानों ने भी इस कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। जिसमें स्कूल स्टाफ सदस्य राकेश कुमार ने गाना प्रस्तुत किया, कनिष्का कसवां ने नृत्य के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया, चरणजीत सिंह ने पंजाबी गीत के माध्यम से समा बांधा और प्रज्ज्वल सहारण ने अपनी शायरी से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. इंदु सहारण व प्रोफेसर अंकुश कसवां द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन मूंगफली व रेबड़ी की खुशबू व मिठास से किया गया।


छायाचित्र: लोहड़ी पर प्रस्तुति देती छात्राएं एवं अलाव में अग्नि प्रज्जवलित करती डॉ. शमीम शर्मा व अन्य।

No comments:

Post a Comment