Loading

14 January 2020

हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित कार्यक्रम में प्रभारी रजनी मेहता ने छात्राओं को हेंडगियर, सीट बेल्ट व सही तरीके से हेलमेट लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसमें छात्राओं को बताया गया कि हेलमेट व सीट बेल्ट ड्राइविंग के दौरान कितना आवश्यक है और इनके माध्यम से दुर्घटना को कैसे रोका जा सकता है। वाहन चालकों के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. अभिलाषा ने बताया कि जीवन बहुमूल्य है और सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक है। सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। थोडी सी लापरवाही आपके परिवार को जिंदगी भर का दर्द दे सकती है। उन्होंने कहा कि शराब के नशे में वाहन चलाना और वाहन चलाते समय गति सीमा पर ध्यान न देना खतरनाक है।

छायाचित्र: छात्रा को सीट बैल्ट की जानकारी देती प्रभारी।

No comments:

Post a Comment