Loading

14 January 2020

हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित कार्यक्रम में प्रभारी रजनी मेहता ने छात्राओं को हेंडगियर, सीट बेल्ट व सही तरीके से हेलमेट लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसमें छात्राओं को बताया गया कि हेलमेट व सीट बेल्ट ड्राइविंग के दौरान कितना आवश्यक है और इनके माध्यम से दुर्घटना को कैसे रोका जा सकता है। वाहन चालकों के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. अभिलाषा ने बताया कि जीवन बहुमूल्य है और सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक है। सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। थोडी सी लापरवाही आपके परिवार को जिंदगी भर का दर्द दे सकती है। उन्होंने कहा कि शराब के नशे में वाहन चलाना और वाहन चलाते समय गति सीमा पर ध्यान न देना खतरनाक है।

छायाचित्र: छात्रा को सीट बैल्ट की जानकारी देती प्रभारी।

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में लोहड़ी व सक्रांति पर्व का आयोजन।

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में लोहड़ी व मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ की प्रबंध निदेशक डॉ. शमीम शर्मा प्रबंधकीय समिति के सचिव मंदर सिंह, सदस्य जसवीर सिंह जस्सा, कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अभिलाषा शर्मा, बी. एड कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल, स्कूल प्राचार्या डॉ. कुलदीप कौर, कॉलेज व स्कूल स्टाफ के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक सदस्यों सहित छात्राओं ने लोहड़ी में आहुति देकर अग्नि पूजन किया व परिक्रमा ली। डॉ. शमीम शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए आनंद से जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समा बांध दिया। जिसमें नैंसी ने सूर्य वंदना, सुमन व रुचिका ने बोतल व होली होली पर डांस, निशा व सविता ने हरियाणवी डांस गजबण पानी ने चाली, डी.एड व बी.एड की छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा तथा इसके साथ साथ मेहमानों ने भी इस कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। जिसमें स्कूल स्टाफ सदस्य राकेश कुमार ने गाना प्रस्तुत किया, कनिष्का कसवां ने नृत्य के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया, चरणजीत सिंह ने पंजाबी गीत के माध्यम से समा बांधा और प्रज्ज्वल सहारण ने अपनी शायरी से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. इंदु सहारण व प्रोफेसर अंकुश कसवां द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन मूंगफली व रेबड़ी की खुशबू व मिठास से किया गया।


छायाचित्र: लोहड़ी पर प्रस्तुति देती छात्राएं एवं अलाव में अग्नि प्रज्जवलित करती डॉ. शमीम शर्मा व अन्य।

स्वयंसेविकाओं ने ने संगोष्ठी में विचार व्यक्त किए

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में आयोजित एनएसएस कैंप में सड़क सुरक्षा सप्ताह विषय पर एनएसएस की स्वयंसेविकाआं ने संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए।
इस संगोष्ठी में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों पर चर्चा करते हुए दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता ने छात्राओं के विचारों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि अपने विचारों का अधिक से अधिक प्रचार व प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के बारे में जानकारी दी जा सके।

छायाचित्र: एनएसएस कैंप में संगोष्ठी का दृश्य।

रावमावि ओढां में हर्षपूर्वक मनाया गया लोहड़ी पर्व

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह के नेतृत्व में लोहड़ी पर्व हर्षपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान अलाव जलाकर आने वाले समय के लिए मंगल कामनायें की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह ने बताया कि यह पर्व उत्तर भारत के सबसे महत्वपूर्ण पर्वो के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि लोहड़ी और मकर सक्रांति का त्यौहार साथ-साथ आते हैं और जो जीवन में नई उमंग पैदा करते हैं। इस दिन लोग बुराइयों को छोड़कर आलस्य को दूर भगाकर अपने अंदर स्फूर्ति का संचार करते है। इस अवसर पर प्राचार्य विक्रमजीत सिंह, पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग, डॉ. संदीप शर्मा, डीपी बलविंदर सिंह व रजनी बाला विशेष रूप से उपस्थित थे। हर्षोल्लास के साथ मनाये गए लोहड़ी उत्सव में सभी स्टाफ सदस्यों और विद्याथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

छायाचित्र: रावमावि ओढां में लोहड़ी मनाते स्टाफ व विद्यार्थी।