Loading

13 February 2011

ODHAN NEWS: ask problem get solution

ODHAN NEWS: ask problem get solution

ask problem get solution

अपराध को होने से पहले ही समाप्त कर दिया जाए :आईजी पी. कामराज

सिरसा। अपराध को खत्म करने की बजाय यह कोशिश रहनी चाहिए की उसे होने से पहले ही समाप्त कर दिया जाए। इसके लिए कोर्ट जाने से पहले ही मौके पर ही लोगों के झगड़ों व विवादों को हल करना चाहिए। यह बात शुक्रवार की शाम को रोहतक रेंज के आईजी पी. कामराज ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के कार्यालय पर एक मुलाकात मे कही। इस दौरान श्री शर्मा ने पी. कामराज को पगड़ी पहनकार गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री शर्मा के कार्यालय पर पहुंचे गणमान्य लोगों से मुलाकात के दौरान श्री कामराज ने कहा कि आज समाज में लोग भ्रष्टाचार, अपराध व घोटालों को समाप्त तो करना चाहते हैं लेकिन जरूरत है एक सही लीडर की। उन्होंने कहा कि किसी भी अफसर को कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए अपने कार्यक्षेत्र में बिना किसी दबाव के कार्य करना चाहिए। सिरसा जिले में अपने पूर्व कार्यकाल को याद करते हुए श्री कामराज ने कहा कि सिरसा में बिताए गए क्षण उन्हें आज भी याद हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले के मुकाबले और भी सुदृढ़ हुई है । हरियाणा पुलिस को देश की बेहतरीन पुलिस फोर्स में गिना जाता है। आईजी कामराज की सादगी की तारीफ करते हुए होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था को बरकरार रखने में श्री कामरान जैसा अफसर यदि हर क्षेत्र में हो तो प्रदेश में अपराध व अपराधियों का अंत हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला के लोग आईजी कामराज के कार्य करने की शैली की तारीफ आज भी करते नहीं थकते। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, भूपेंद्र धर्माणी, जिला व्यापार मंडल के प्रधान हीरा लाल शर्मा, हरा चारा यूनियन प्रधान राम स्वरूप, हरीश सोनी, श्याम बजाज, राम अवतार हिसारिया, संत लाल गुंबर, राज कुमार शर्मा, वीरेद्र गुप्ता, राजेश शर्मा, चंद्र भान गोयल, भोला जैन, संजय शर्मा,  तिलक चंदेल, प्रताप भोलूसरिया, कैलाश रानी, मोदी सैनी, राजरानी जिंदल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

योग पूरी तरह विज्ञान : जादूगर सम्राट एस. आनंद

सिरसा, 13 फरवरी : योग माया के माध्यम से पाखंडी किस्म के लोग साधू के वेश को बदनाम कर रहे हैं, जबकि इस योग साधना का उपयोग जीवन को सुखमय और विज्ञानपरक बनाया जा सकता है। विख्यात जादूगर सम्राट एस. आनंद ने अपने शो के दौरान योग माया की प्रस्तुति के दौरान यह संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग पूरी तरह विज्ञान है और इसे चमत्कार अथवा किसी अन्य प्रकार का भ्रमित नाम देकर लोगों को गुमराह करना अपराध है। उन्होंने शो में उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अंधविश्वासों से दूर रहें तथा जादू को मात्र कला, सम्मोहन व हाथ की सफाई मानते हुए इसके अर्थ समझने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वे अब तक 3500 से अधिक शो कर चुके हैं और हरके शो में लोगों को जल सरंक्षण करने, नशों से दूर रहने और सामाजिक बुराईयों को नष्ट करने के लिए प्रेरित करते हैं। सुप्रीम वैल्फेयर सोसायटी की ओर से किए जा रहे इन प्रयासों में उन्हें लगातार सफलता मिल रही है तथा इनसे उत्साहित होकर अब सोसायटी ने स्वस्थ समाज का सपना देखा है। उन्होंने कहा कि सोसायटी की ओर से अप्रैल के प्रथम सप्ताह में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा, जिसमें जम्मू कश्मीर के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। समारोह में सोसायटी के प्रधान सीताराम, सचिव जगबीर चोपड़ा, प्रवक्ता दीपक बिजराणियां, रमेश साहुवाला, अमर साहुवाला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो: जादूई प्रस्तुति के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते कलाकार।

छठे मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल जागरण आयोजित

 ओढां  न्यूज.
  खंड के गांव ख्योवाली में स्थित श्रीठाकुरजी मंदिर में समस्त गांववासियों के सहयोग से छठे मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में श्रीकृष्ण स्वामी भजन मंडल ऐलनाबाद द्वारा श्रीठाकुरजी का गुणगान किया गया। इस अवसर पर भजन मंडल के मुख्य गायक कृष्ण स्वामी, कृष्ण शर्मा और परमिंद्र सिंह आदि ने कर्मा बेटी जाट की, खालै खीचड़लो, मेला बाबेयां दा, अरे द्वारपालो और मीरां बाई आदि भजनों से समां बांध दिया। जागरण के उपरांत रविवार की सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें आचार्य कृष्ण लाल शर्मा व पंडित बलबीर शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना व मंत्रोच्चारण के साथ उपस्थित जनों से आहुतियां डलवाई। हवन यज्ञ के बाद हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर गांववासी मनीराम पंवार, रवि गोदारा, सूरजपाल, ललित शास्त्री, विकास, पवन कुमार, मायत गोदारा, विद्या देवी, दुर्गा देवी, दर्शना, प्रेमा देवी और शारधा देवी सहित काफी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।

छायाचित्र:  जागरण में भजन गाते गायक कृष्ण शर्मा एवं हवन यज्ञ सम्पन्न करवाते आचार्य कृष्ण लाल शर्मा।

डा.के.वी.सिंह 17 फरवरी को डबवाली आयेंगे

मण्डी डबवाली
    मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व ओ.एस.डी.डा.के.वी.सिंह 17 फरवरी को डबवाली आयेंगे। यह जानकारी देते हुए डा.सिंह के निजी सचिव बजरंगलाल ने बताया कि निजी व्यस्तता के कारण डा.के.वी सिंह इस सोमवार 14 फरवरी की बजाए 17 फरवरी गुरूवार को डबवाली आऐंगे और 20 फरवरी रविवार तक डबवाली रहेगे तथा सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय  मे लोगो की समस्याए सुनेगे और उनका मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करेगे।

चोरी हुए मोटरसाइकिल की गुत्थी को सुलझाया

सिरसा। जिला की रानियां पुलिस ने बीती 8 फरवरी को रानियां के राज मैरिज पैलेस से चोरी हुए मोटरसाइकिल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को काबू करके उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। दोनो आरोपियों को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जानकारी देते हुए रानियां थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश जोशी ने बताया कि गांव अमृतसरकलां निवासी बलविंद्र पुत्र साधा सिंह बीती 8 फरवरी को एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रानियां के राज मैरिज पैलेस में आया था। उन्होने बताया कि यहां से अज्ञात लोग उसका मोटरसाइकिल चुरा ले गए। इस मामले में बलविंद्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रानियां पुलिस को किसी मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक रानियां कस्बे में मोटरसाइकिल के टायर बेचने की फिराक में है। इस सूचना को पाकर पुलिस ने मौके पर दबिश दी तथा संदिग्ध युवकों को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों दीपक पुत्र अमीरचंद व प्रवीण पुत्र राजेंद्र निवासी घोड़ावाली के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियां ने पुछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला। उन्होने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कुस्सर गांव के निकट ईटभटठे के पास से चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।

डा. अशोक तंवर के 35 वे जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया

 मण्डी डबवाली
युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा दिलो की धड़कन व सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर के 35 वे जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व ओ.एस.डी. डा.के.वी.सिंह की प्रेरणा से युवा कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र सिरसा के अध्यक्ष अमित सिहाग के सानिध्य में, ब्लॉक कांग्रेस शहर डबवाली के प्रधान पवन गर्ग की अध्यक्षता व युवा कांग्रेस हल्का डबवाली के उपाध्यक्ष विजय सहारण के नेतृत्व मे एक विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। इसका शुभारम्भ पार्षद विनोद बांसल ने 25 वीं बार रक्त देकर व ब्लॉक प्रधान पवन गर्ग और प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव राकेश वाल्मिकी ने रक्तदान करके की। इनके बाद विजय सहारण,वेदपाल डांगी ने 37 वी बार, सन्दीप कुमार , जितेन्द्र,जसविन्द्र कौर धर्म पत्नि निर्मल सिंह कण्डा,  प्रदीप सहारण,  भूप नेहारा, पंकज जैन,पवन उदानियां,शहरी प्रधान अमन भारद्वाज ने 20 वी बार, मनीश अरोड़ा,रोशन लाल,दारा सिंह,राज पाल,हैप्पी कुमार,परमजीत कुमार,रोशन लाल,रमन दीप सिंह, नरेन्द्र कुमार,मनजीत सिंह,बुधराम,अमरजीत सिंह,बलदेव सहारण,रमेश कुमार,गौतम गोयल, आदि महानुभावो ने रक्तदान करके सांसद डा.अशोक तंवर को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। रक्त संग्रहण का कार्य आदेश मेडीकल कॉलेज बठिण्डा के ब्लड बैंक प्रभारी डा.दिलावर सिंह व पी.आर.ओ. पंकज मित्तल की टीम ने किया व इस शिविर मे 50 युनिट रक्त एकत्रित किया गया।
                शिविर प्रभारी पार्षद विनोद बांसल व सुरेन्द्र सिंगला ने रक्तदान जैसेपुण्य कार्य मे सहयोग देने पर सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया व सभी रकतदानीयों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता कर्मचन्द शर्मा,ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, औढा प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, बख्तावर मल दर्दी, पूर्व शहरी प्रधान नवरतन बांसल, पूर्व ब्लाक प्रधान रामजीलाल, बलदेवराज शर्मा, मोहन लाल कौशिक, बिश्म्बर दयाल मेहता, जयदयाल मेहता, बिमला पुहाल, बिमला महाशा, पाषर्द रमेश बागड़ी, बिन्दिया महन्त, मधु बागड़ी, हेमराज जिन्दल, बलराज सिंह कुलार, व्यापार मण्डल ओढां के प्रधान सुरजभान सिंगला, जगदीश शर्मा, गुरबचन सिंह मिस्त्री, डा.रवि वर्मा, रविन्द्र बिन्दु, विक्की बांसल, जगसीर सिंह, डा.कृष्ण चोरमार, मदन सुथार, हंसराज गुज्जर, भागीरथ गुज्जर, शहरी उप-प्रधान बलदेव सिंह, जगजीत सिंह, सन्नी बत्तरा, दीपक बाबा, विनोद सहारण, सुरेन्द्र सुथार, जयसिंह कासनिया, डा.के.वी.सिंह के निजी सचिव बजरंग लाल सहित भारी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डी.ए.वी. स्कूल में अभिभावक-अध्यापक दिवस का आयोजन

सिरसा  आज डी.ए.वी. स्कूल में अभिभावक-अध्यापक दिवस का आयोजन किया गया। अभिभावकों ने अध्यापकों से मिलकर अपने बच्चों की उपलब्धियों व कमियों के बारे में विस्तृत बातचीत की, ताकि उनकी कमियों को सुधार कर उनका उचित मार्गदर्शन किया जा सके। इस अवसर प प्री-बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं पर भी चर्चा हुई, ताकि भविष्य में बच्चे इन परीक्षाओं की कमियों को दूर करके और अधिक अंक प्राप्त कर सकें। अभिभावक प्राचार्य से भी मिले। प्राचार्य राजीव उतरेजा ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी यह विद्यालय इसी तरह शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में सबसे आगे रहेगा।

माधोसिंघाना में विशाल रक्तदान शिविर

सिरसा, 12 फरवरी: सिरसा के सांसद अशोक तंवर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस की ओर से गांव माधोसिंघाना में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित सिहाग थे तथा अध्यक्षता हलका ऐलनाबाद युवा कांग्रेस के प्रधान सतपाल हंजीरा ने की। इस शिविर में भारी संख्या में ग्रामीण व युवा कांग्रेस के  कार्यकर्ता  उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अमित सिहाग ने कहा कि सांसद डा. अशोक तंवर ने राष्ट्रीय स्तर पर युवा कार्यकर्ताओं  को नई दिशा दी है। उन्होंने सिरसा व सांसद बनने के साथ यहां की युवाओं को अत्यंत महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देकर उन्हें राष्ट्र और कांग्रेस पार्टी की मुख्यधारा में शामिल किया है। इसलिए युवा कांग्रेस ने डा. तंवर के जन्मदिन को शक्ति दिवस के रूप में मनाकर आज यह रक्तदान शिविर आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि सांसद डा. अशोक तंवर ने जिस गति से सिरसा लोकसभा क्षेत्र को नम्बर वन बनाने का अभ्यास चला रखा है उससे क्षेत्र के विकास के साथ-साथ यहां के लोगों में आत्मविश्वास बढ़ा है। रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं तथा विशेषकर युवा वर्ग निरंतर प्रगति के पथ पर है। उन्होंने कहा कि डा. तंवर के जन्मदिन को सम्मान के साथ मनाने के लिए जीवनदान का प्रतीक रक्तदान शिविर आयोजित करके युवा कार्यकत्र्ताओं ने कांग्रेस पार्टी व डा. तंवर के प्रति अपने सम्मान का परिचय दिया। इस शिविर में रक्तदान लेने के लिए रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा की टीम की ओर से डा. अजय के नेतृत्व में चिकित्सक दल ने रक्तदानियों का सहयोग किया और उनका उत्साहवर्धन किया। अमित सिहाग ने भी प्रत्येक रक्तदाता का कुशलक्षेम पूछा और उनका हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम में गांव के सरपंच आसाराम जांदू, महावीर कसवां, पवन सैनी, सतपाल कसवां, दयाराम सैन, राजेंद्र सिंह , जोगा सिंह, संतोष कुमार सहित अनेक युवा कार्यकर्ता  उपस्थित थे।

निर्वतमान उपायुक्त श्री रजिनीकांथन को डीआरडीए के सेमिनार हाल में भावभीनी विदाई

सिरसा, 12 फरवरी। उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने निर्वतमान उपायुक्त श्री रजिनीकांथन को डीआरडीए के सेमिनार हाल में भावभीनी विदाई दी। इस विदाई समारोह में श्री रजिनीकांथन ने अपने सिरसा में आठ महीनों के कार्यकाल में खट्टे मीठे अनुभव सांझा दिए। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में केंद्र व राज्य सरकार की कई ऐसी योजनाएं है जो अन्य जिलों में नहीं है इसलिए सिरसा जिला में अधिकारियों और कर्मचारियों और अधिक क्षमता से कार्य करने की जरुरत है जिससे जिला में और अधिक विकास हो सकता है।
    उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में यदि अधिकारी व कर्मचारी प्रतिबद्धता से कार्य करे तो हर जरुरतमंद व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का शत् प्रतिशत लाभ पहुंचाया जा सकता है। सिरसा जिला में विकास की संभावनाएं और ज्यादा प्रबल है। इसलिए सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों को मेहनत व लगन से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को टीम वर्क के रुप काम करना चाहिए जिससे उनकी कार्यक्षमता में और ज्यादा इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि तबादला तो सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के जीवन का हिस्सा है इसलिए सभी को चाहिए कि वे जहां भी रहे पूरी निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी से कार्य करे। उन्होंने स्वयं इसी सिद्धांत पर कार्य किया है और आगे भी उनका प्रयास रहेगा कि वे इसी सिद्धांत को जीवन में कायम रखेंगे।
    नगराधीश श्री एच.सी भाटिया ने श्री रजिनीकांथन को एक कर्मठ व ईमानदार अधिकारी बताया और कहा कि ऐसे अधिकारियों की कार्यशैली से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और वह उन्होंने उनकी कार्यशैली से ग्रहण भी किया है। उन्होंने अपने कार्यालय की तरफ से श्री रजिनीकांथन को शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार से उपमंडलाधीश श्री एस.के जैन ने उनके सम्मान में बोलते हुए कहा कि श्री रजिनीकांथन की कार्यशैली के वे कायल है। उन्होंने कहा कि श्री रजिनीकांथन के साथ उन्होंने सिरसा के साथ-साथ फतेहाबाद में भी उनके साथ लंबे समय तक काम करने का मौका मिला है जिस कारण उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।
    जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सतीश कुमार मेहरा ने कहा कि श्री रजिनीकांथन का लोगों की समस्याओं का निपटारा करने का अपना ही एक अलग अंदाज था। उन्होंने बाढ़ जैसी विकट स्थिति के दौरान सदैव लोगों के बीच रहकर स्थिति को संभाला। श्री रजिनीकांथन हर तरह की जिम्मेवारी को बड़े ही संजीदा ढंग से निभाते रहे है। प्रशासनिक स्तर पर चाहे कोई किसी अधिकारी से चूक हुई है तो उसकी जिम्मेवारी भी उन्होंने स्वयं ली। ये बाते अच्छे लीडर के लक्षण दर्शाते है।  इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निर्वतमान उपायुक्त श्री रजिनीकांथन को स्मृति चिन्हृ के रुप में उपहार भी दिया गया।
    इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी ओपी वर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अमीचंद सिहाग भी उपस्थित थे। इसके बाद शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने स्थानीय हेलन केलर दृष्टिबाधित विद्यालय में श्री रजिनीकांथन को भावभीनी विदाई दी और उनके सम्मान में जलपान का आयोजन किया।
   

श्री गुरू रविदास जी महाराज का 635वां प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया

सिरसा, 12 फरवरी। संत शिरोमणि श्री गुरू रविदास सभा द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री गुरू रविदास जी महाराज का 635वां प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का सिलसिला आज 12 फरवरी से शुरू हो गया। आज सुबह बाजारों में प्रभात फेरी निकाली गई। सभा के महासचिव मुरलीधर कटारिया ने बताया कि कल 13 फरवरी को रानियां रोड स्थित मंदिर परिसर में सुबह 9 बजे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव नवीन केडिया करेंगे। आगामी 17 फरवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मंदिर से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से होती हुई शाम को वापस मंदिर में पहुंचेगी। इस शोभायात्रा को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि गोविंद कांडा झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। शोभायात्रा का समय दोपहर 12 बजे का रहेगा। रविदास जयंती 18 फरवरी के दिन मंदिर में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें सिरसा के सांसद डॉ. अशोक तंवर मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त पंकज चौधरी करेंगी। इसी दिन समारोह के उपरांत मंदिर परिसर में लंगर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। सभा के महासचिव मुरलीधर कटारिया ने आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग ले।

पुलिस ने रातभर गश्त व चैकिंग अभियान चलाया


सिरसा। रात्रि के समय अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार रात को जिलाभर की 70 प्रतिशत से अधिक पुलिस ने रातभर गश्त व चैकिंग अभियान चलाया। जिला में  अलग अलग स्थानों पर 60 नाके लगाकर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली। स्वयं पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस डोमिनेशन अभियान का नेतृत्व किया तथा उनके साथ जिला के तीनों उपपुलिस अधीक्षक व विभिन्न थानों के थानाप्रभारी इस अभियान में शामिल रहे।
जिलाभर में चलाए गए नाईट डोमिनेशन अभियान के दौरान जिला के अंदर तथा सीमावर्ती राज्यों पंजाब व राजस्थान इलाकों में औचक नाकेबंदी की गई, जहां संदिग्ध व्यक्तियों व आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई। तलाशी व चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने अनेक वाहनों को जब्त भी किया तथा कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया है। रात्रिभर चले इस डोमिनेशन अभियान में जिलाभर के तमाम पीसीआर व मोटरसाइकिल राइडरों को भी शामिल किया गया। पुलिस द्वारा अचानक सीलिंग प्लान बनाकर चैकिंग अभियान चलाने का  उद्देश्य अपराधिक तत्वों पर लगाम कसना है। इस अभियान के तहत करीब एक दर्जन वाहनों को जब्त व चालान किए गए। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों से अनेक लोगों को काबू करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
शुक्रवार रात चलाए गए नाईट डोमिनेशन अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इससे जहां पुलिस तंत्र को चुस्त दुरूस्त रखने में मदद मिलती है साथ ही जिलाभर में औचक  नाकेबंदी कर अपराध पर नकेल कसने में भी सफलता मिलती है।  - पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता

वैलेंटाइन-डे पश्चिमी देशों की सोची-समझी साजिश :बजरंग दल

सिरसा, 12 फरवरी : भारतीय संस्कृति पर हमला करने वाले किसी भी कथाकथित त्यौहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला बजरंग दल के उपाध्यक्ष कपिल जोशी ने आज वैलेंटाइन-डे मनाने के नाम पर भोंडा प्रदर्शन करने वाले लोगों को सावधान करते हुए कहा कि यह पश्चिमी देशों की सोची-समझी साजिश है, जिसके तहत भारतीय युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे भारतीय संस्कृति व नैतिक मूल्यों में प्रगाढ़ आस्था रखते हुए हमारी संस्कृति को मजबूत करने का काम करें। कपिल जोशी ने कहा कि युवा वर्ग किसी भी सूरत में हमारे देश की अस्मिता और सम्मान पर कोई खतरा पैदा न होने दें। उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति को महत्व देने वाले लोग बाजारवाद के शिकार हैं और अपने फायदे के लिए युवाओं को दिशाहीन करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में वैलेंटाइन-डे नाम का कोई पर्व नहीं है और इस दिन किसी प्रकार का अभद्र प्रदर्शन करने वाले लोगों को सावधान रहना चाहिए।

धूमधाम के साथ मनाया गया 15 वां मूर्ति स्थापना दिवस

  ओढ़ां न्यूज.
    ओढ़ां में जीटी रोड पर स्थित श्रीहनुमान मंदिर में 15 वां मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रीहनुमानजी की मूर्ति को दूध, दही, घी, शहद व गंगाजल से स्नान करवाया गया तथा आचार्य सीताराम सहित पंडित पवन कुमार, पिरथी राज व राकेश कुमार आदि ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया गया तथा श्री रामायण पाठ का भोग डाला गया। इस अवसर पर श्री हनुमत सेवा समिति के प्रधान जोतराम, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोदारा, बिटू कुंडर, विनोद गोयल और नरेंद्र सिंह पैट्रोल पंप वाले सहित श्री हनुमत सेवा समिति के सभी सदस्य व काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

मांगेराम ने किया गांव का नाम रोशन

 ओढ़ां न्यूज.
    राष्ट्रीय साधन व योग्यता एवं हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज 2010-11 में खंड ओढ़ां के गांव रोहिडांवाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी मांगेराम ने शानदार सफलता प्राप्त करके स्कूल व गांव का नाम रोशन किया है। यह जानकारी देते हुए मुख्याध्यापक प्रह्लाद सिंह श्योराण ने बताया कि इस परीक्षा हरियाणा राज्य के आठवीं कक्षा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें मांगेराम ने अपनी लगन अथक परिश्रम व विज्ञान अध्यापिका प्रेमलता की प्रेरणा व सहयोग से राज्य स्तर पर शानदार सफलता प्राप्त की। इस पर स्कूल के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गांव के सरपंच मास्टर बनवारी लाल ने मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित होकर मांगेराम को सम्मानित किया व इस उपलब्धि हेतु पूरे स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि बच्चा एक पौधे की भांति होता है जिसकी जैसी परवरिश की जाती है वो वैसा ही फल देता है। उन्होंने कहा कि पूरे गांव को इस बच्चे पर गर्व है तथा अन्य बच्चों को भी इससे प्रेरणा लेकर गांव व देश का नाम ऊंचा करना चाहिए। इस अवसर पर जयवीर शास्त्री, पीटीआई कृष्ण लाल, कला अध्यापक अजय कुमार, पंजाबी अध्यापक राजेंद्र सिंह, जेबीटी अध्यापक रमेश कुमार, अटलवीर व रामजी लाल नंबरदार सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

छायाचित्र :मांगेराम को सम्मानित करते सरपंच मास्टर बनवारी लाल व स्कूल स्टाफ।

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-12.02.2011

मुख्य समाचारः

ऽ  हरियाणा स्वच्छता कार्यक्रम के क्रियान्वयन में देष में तीसरे स्थान पर।
ऽ  न्यायामूर्ति रंजन गोगोई को आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीष की षपथ
दिलाई गई।
ऽ  मेवात जिले के गांव नलहड़ में मैडिकल कॉलेज स्थापित करने और नूंह ष्षहर की जलापूर्ति योजना पर 90
करोड़ रूपये खर्च होंगे।
ऽ  हरियाणा पावर स्पोर्टस ग्रुप ने 37 वीं अखिल भारतीय  बिजली स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड की बैडमिन्टन
प्रतियोगिता जीती।

हरियाणा सरकार द्वारा ग्रामीण स्वच्छता की दिषा में किए जा रहे निरन्तर प्रयासों के चलते राज्य को ग्रामीण
स्वच्छता के क्षेत्र में तीसरे स्थन पर घोषित किया गया जबकि हिमाचल प्रदेष और केरल क्रमषः पहले व दूसरे
स्थान पर रहे है। यह जानकारी प्रदेष की प्रमुख सचिव सुश्री उर्वषी गुलाटी ने दी। वे मुख्यमंत्री स्वच्ठता प्रोत्साहन
पुरस्कार योजना 2010-11 के तहत राज्य स्तरीय पुरस्कारों की समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय चयन समिति की
अध्यक्षता कर रही थी। राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए चुनी गई ग्राम पंचायतों में जिला यमुनानगर में मधुबन,
जिला हिसार में बड़ों ब्राहम्णन एवं जिला यमुनानगर की मुहलवानी ग्राम पंचायते षामिल है। इन्हें 3 लाख रूपए, 5
लाख और 7 लाख रूपए के पुरस्कार दिए जाएगे। मुख्य सचिव ने बताया कि पुरस्कार के लिए ब्लॉक जिला एवं
राज्य स्तर पर कुल 444 पुरस्कार दिए जाएंगे।
------------------------------------

हरियाणा राज भवन में आज आयोजित किए गए एक सादे एवं भव्य समारोह में हरियाणा के राज्यपाल श्री
जगन्नाथ पहाड़िया ने न्यायमूर्ति श्री रंजन गोगोई को पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीष के रूप
में षपथ दिलाई । समारोह में पंजाब के राज्यपाल श्री  षिवराज पाटिल हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह
हुड्डा, पंजाब के मुख्यमंत्री श्री प्रकाष सिंह बादल और हरियाणा, पंजाब  व चंडीगढ़ के उच्च अधिकारी मौजूद थे।
न्यायमूर्ति गोगोई वर्ष 1974 में एडवोकेट बने और वर्ष 2001 में गुहाटी हाईकोर्ट में स्थायी न्यायधीष नियुक्त हुए
बीते वर्ष 2010 में उन्हें पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया । बाद में पत्रकारों के
साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरतंमद लोंगों को जल्द से जल्द न्याय दिलवाने का प्रयास करेंगे।
------------------------------------

हरियाणा के लोक निर्माण एवंज न स्वास्थ्य मंत्री श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि जनगणना में भारत के
लोगों की भागीदारी से अनेकता में एकता की राष्ट्रीय भावना की झलक मिलती है। वे आज कैथल में लोंगों को
जनगणना 201 के राष्ट्रीय महत्व के बारे में बता रहे थे। उन्होंने कहा कि इन दिनों चल रहा जनगणना का कार्य
28 फरवरी तक चलेगा। जिसके लिए तैनात कर्मचारी घर घर जाकर सूचनाएं प्राप्त कर रहे है। भारतीय जनगणना
की समद्ध परम्परा के बारे में उन्होंने कहा कि इसे विष्व की सर्वक्षेष्ठ जनगणना होने का गौरव प्राप्त है। भारत में
पहली जनगणना वर्ष 1872 में की गई थी। औश्र तब से 10 वर्ष के अंतराल पर यह कार्य नियमित रूप से किया
जा रहा है। मंत्री ने जन साधारण से अपील की कि वे जनगणना कर रहे कर्मियों को सही आकड़े देकर सहयोग
करें क्योंकि ये आकड़े ही आम आदमी के लाभ के लिए बनाई जाने वाली पंचवर्षीय योजनाओं वार्षिक योजनाओं
और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का आधार बनते है।
------------------------------------

केंद्र षासित प्रदेष चंडीगढ़ ने अपने क्षेत्र के स्कूलों को निर्देष दिए है कि षिक्षा के अधिकार सबंधी कानूनों को
उपान्नित करते हुए समाज के कमजोर वर्गो के लिए एक चौथाई सीटों का आरक्षण किया जाए षिक्षा के अधिकार
से आम लोगों को परिचित करवाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने समाचार पत्रों में विज्ञापन का सहारा लिया है तथा
माता पिता को सलाह दी कि वे अपने निकट स्कूलों से सम्पर्क कर सकते है। चंडीगढ़ प्रषासन के उच्च षिक्षा
विभाग के निदेषक श्री अजय षर्मा ने चंडीगढ़ में बताया कि कानून के अनुसार 15 मार्च तक समाज के कमजोर
वर्गो के लिए आरक्षित की गई सीटें यदि 15 मार्च तक  नही भरी गई तो स्कूल 17 मार्च तक प्रषासन को इसकी
सूचना दें।
------------------------------------

मेवात जिले के नलहड़ गांव में बन रहे मेडिकल कॉलेज व नूहॅ षहर की जल आपूर्ति पर 90 करोड़ रूपए खर्च
होगे। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त बलराव सिंह मोर ने बताया कि इस योजना को प्रदेष सरकार ने
हरी झंडी दे दी है योजना पर काम षुरू करने के लिए प्रदेष सरकार ने एन सी आर योजना बोर्ड से कुछ ऋण
की भी मॉग की है। उनहोंने बताया कि इस योजना के तहत गुड़गांव वाटर चैनल सिस्टम से पानी लाया जाएगा।
उपायुक्त ने आगे कहा कि 19 फरवरी को नूंह में हो रही रैली में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस योजना की
घोषणा कर सकते है।
------------------------------------
हरियाणा पावर खेल ग्रुप की बैडमिंटन टीम ने आज गुजरात के बड़ौदरा में अखिल भारतीय बिजली खेल नियंत्रण
बोर्ड के 37 वें बैडमिंटन टूर्नामैट का टीम चैपियनषिप खिलाफ जीत लिया है। बिजली निगमों के प्रवक्ता दने आज हिसार में बताया कि हरियाणा ने फाइनल में पिछले वर्ष की विजेता पंजाब की टीम को 3-2 से परास्त किया।
उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सुरेन्द्र कुमार और वीरेन्द्र
कुमार ने टीम चैंपियनषिप के युगल मकाबलों में पंजाब के रामलखन और नवलीन को कड़े संघर्ष में परास्त किया
जबकि हरियाणा के वीरेंद्र कुमार और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी रोहित भाकर ने पंजाब के रामलखल और
नवदीप सिंी को एकल मुकाबलों में हर कर जीत हासिल की । प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा की टीम ने फाइनल
में पहुंचने के लिए रिलांयस मुम्बई की टीम को 3-2 से हराया।
------------------------------------
फतेहाबाद के उपायुक्त श्री विजय सिंह दहिया ने बताया है कि जमना लाल बजाज अवार्ड के लिए आवेदन 15
फरवरी तक कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवार जा सकते है। उन्होंने बताया कि यह अवार्ड उन
व्यक्तियों को दिया जाएगा जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में वितरण और तकनीकी, बाल एवं महिला विकास तथा किसी
अन्य क्षेत्र में विषिष्ट रचनात्मक कार्य में अपना योगदान दिया है।
------------------------------------
प्री ओलम्पिक के लिए चुनी गई भारतीय टीम के खिलाड़ी 17 फरवरी को पुणें में षुरू होने वाले 6 दिवसीय
षिविर में भाग लेंगे चुनी गई टीम पहले चरण में 23 फरवरी को पुणे में मयंमार की टीम के साथ खेलेगी जबकि
पहले रांउड का अंतिम चरण मैच 9 मार्च को यन्गांव मयंमार में होगा षिविर के लिए कुल 24 खिलाड़ी चुने गए
और अंत में टीम में षामिल होने वाले 18 खिलाड़ियों की घोषणा बाद में की जाएगी।
------------------------------------

समाचार संध्या १२.०२.२०११

मुख्य समाचार : -

  • यमन और अल्जीरिया में लोकतंत्र समर्थक अपने-अपने राष्ट्रपति को हटाने की मांग के साथ सड़कों पर उतरे। यमन में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोली चलाई।
  • भारत और विश्व नेताओं ने मिस्र में सेना की सुप्रीम कौंसिल द्वारा एक समय सीमा के अन्दर सत्ता का शांतिपूर्वक हस्तांतरण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता का स्वागत किया।
  • प्रधानमंत्री ने कहा देश भर में विश्वस्तरीय उड्डयन बुनियादी क्षेत्र बनाने के तेजी से प्रयास जारी।
  • एक निजी कंपनी के साथ विवादित करार के मद्देनजर इसरो की वाणिज्यिक शाखा अंट्रिक्स कॉरपोरेशन का पुनर्गठन किया जायेगा।
  • पाकिस्तान की एक अदालत ने बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी किया।
  • ३४वां राष्ट्रीय खेल रंगारंग समारोह के साथ रांची में शुरू।
----
यमन में करीब बीस हजार प्रदर्शनकारियों ने मिस्र की क्रांति का जश्न मनाते हुए अपने देश के राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सलेह के खिलाफ विद्रोह का आह्‌वान किया है। राजधानी साना में छात्रों, पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं सहित पांच हजार से अधिक प्रदर्शनकारी विश्वविद्यालय के बाहर जमा हुए और मिस्र के झण्डे हाथ में लिए हुए राष्ट्रपति सलेह के खिलाफ नारे लगाते हुए सड़कों पर मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने साना के मुख्य चौराहे अल-तहरीर पहुंचकर राष्ट्रपति को हटाने का नारा लगाया। दक्षिणी शहर अदेन में भी हजारों प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर मार्च करते हुए मिस्र की क्रांति का जश्न मनाया।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन सुरक्षाबलों ने अनेक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्‌तार कर लिया। राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सलेह तीस वर्षों से अधिक समय से अपने पद पर हैं।
----
उधर अल्जीरिया में भी लोकतंत्र समर्थकं करीब दो हजार प्रदर्शनकारियों ने सत्ता परिवर्तन के लिए पुलिस अवरोधों को तोड़ कर मार्च निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नेशनल कोआर्डिनेशन फॉर चेंज एंड डेमोक्रेसी के इस मार्च से पहले सुरक्षा बलों तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई और कई लोगों को गिरफ्‌तार किया गया। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अवरोध लगा दिए।
----
भारत ने मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के सत्ता से हटने के फैसले और सेना की सुप्रीम काउंसिल द्वारा एक समय सीमा के अंदर सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता का स्वागत किया है। विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने आज एक बयान में मिस्र की जनता की मांग के मद्देनजर राष्ट्रपति मुबारक द्वारा पद से इस्तीफा देने के फैसले का स्वागत किया।
----
विश्व नेताओं ने भी मिस्र में सत्ता परिवर्तन का स्वागत किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान जी मून ने मिस्र के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रपति मुबारक को सत्ता से हटाया है।


अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि मिस्र की सेना को विश्वसनीय तरीके से सत्ता हस्तांतरण करना चाहिए। यूरोपीय संघ ने आशा व्यक्त की है कि मिस्र में व्यापक लोकतंत्र के हित में सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया तेज होगी।

उधर, स्विटजरलैंड सरकार ने मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति और उनके निकट सहयोगियों के खाते फ्रीज करने के आदेश दिए हैं। इन खातों पर तीन साल की रोक लगा दी गई है।
----
मिस्र के लोग राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की विदाई का अभी भी जश्न मना रहे हैं और काहिरा के तहरीर चौक से लोग धीरे-धीरे जाने लगे हैं। सेना चौराहे के चारों तरफ लगाए गए अवरोधकों को हटा रही है। इसी चौक पर राष्ट्रपति मुबारक को हटाने के लिए पिछले अट्ठारह दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा था। मिस्र के सरकारी टेलीविजन ने बताया है कि देश में रात के कर्फ्‌यू में ढील दे दी गई है।

इस बीच हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया है कि सेना की इजाजत के बिना सरकार के मौजूदा और पूर्व अधिकारियों की यात्रा पर रोक लगा दी गई है।

मिस्र के लोग राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की विदाई का अब भी जश्न मना रहे हैं और काहिरा के तहरीर चौक से लोग धीरे-धीरे जाने लगे हैं तथा सेना, चौराहे के चारों तरफ लगाए गए अवरोधकों को हटा रही है। इसी चौक पर राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को हटाने के लिए पिछले अट्ठारह दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा था। मिस्र के सरकारी टेलीविजन ने बताया है कि देश में रात के कर्फ्‌यू में ढील दे दी गई है।

इस बीच, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया है कि सेना की इजाजत के बिना सरकार के मौजूदा और पूर्व अधिकारियों की यात्रा पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व शासन के अधिकारियों की एक सूची उनके पास है और सूचना मंत्री को शहर से बाहर जाने से रोक दिया गया।

इससे पहले उप राष्ट्रपति उमर सुलेमान ने कल रात टेलीविजन पर बताया कि देश की कठिन परिस्थितियों के मद्देनजर राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने पद छोड़ दिया है और देश की सत्ता सेना की सुप्रीम काउंसिल को सौंप दी गई हैं। रक्षा मंत्री फील्ड मार्शल हुसैन तंताबी सुप्रीम काउंसिल के प्रमुख हैं। सरकारी मीडिया के अनुसार मुबारक अपने परिवार सहित पर्यटन स्थल शर्म-अल-शेख में अपने घर चले गए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मिस्र के घटनाक्रम को देखने के बाद अरब जगत के कई देश सतर्क हो गये हैं।
----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश भर में विश्वस्तरीय उड्डयन बुनियादी क्षेत्र बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि उड्डयन क्षेत्र में एक सौ बीस अरब डॉलर निवेश की क्षमता है और इससे प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के लाखों अवसर पैदा किए जा सकते हैं। प्रधानमंत्री केरल में तिरुअनंतपुरम हवाई अड्डे पर नए अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल इमारत का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में उड्डयन क्षेत्र के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई नीतियां तैयार की है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हवाई अड्डों पर बड़ी संख्या में यात्रियों को सेवा उपलब्ध कराने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे बनाने के लिए मौजूदा हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण की नीतियों पर तेजी से अमल किया जा रहा है क्योंकि देश में हवाई यातायात का अभूतपूर्व विकास हो रहा है।
----
देश की सर्वोच्च अंतरिक्ष नीति निर्धारक संस्था ''इसरो'' की वाणिज्यिक शाखा अंट्रिक्स कॉरपोरेशन के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह कदम एक निजी कंपनी को दो उपग्रहों के करार से पैदा हुए विवाद के बाद उठाया गया है। अंतरिक्ष आयोग ने एक बैठक में अंट्रिक्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति की तलाश के लिए एक समिति गठित की है। वर्तमान में अंतरिक्ष विभाग के सचिव के. राधाकृष्णन अंतरिक्ष आयोग, इसरो और अंट्रिक्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष हैं। बैठक में अंतरिक्ष आयोग को अंट्रिक्स कारपोरेशन द्वारा दो उपग्रहों का देवास मल्टीमीडिया से किए गए करार को रदद करने सम्बन्धी कार्रवाई के बारे भी अवगत कराया गया। मीडिया की रिपोर्ट में इस करार से दो लाख करोड़ रूपये के राजस्व हानि का दावा किया गया था।
----
करोड़ों रुपए के टू. जी स्पैक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही सी बी आई, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए राजा और डी बी रियालिटी के प्रबंध निदेशक तथा स्वान टेलीकॉम लिमिटेड के पं्रमोटर शाहिद बलवा से लगातार पूछताछ कर रही है। हमारे संवाददाता ने सी बी आई सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि जांच एजेंसी को इस मामले में विशेष सुराग मिले हैं। सी बी आई ने कल भी इन दोनों से घोटाले से जुड़े दस्तावेजों के साथ पूछताछ की थी। ये दोनों सोमवार तक सी बी आई की हिरासत में हैं।
----
भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मामलों को जल्दी से निपटाने के लिए विशेष अदालतें गठित की जानी चाहिए। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में पूर्वोत्तर क्षेत्र में कथित भ्रष्टाचार मामले की पार्टी की एक टीम द्वारा तैयार रिपोर्ट को जारी करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में अट्ठावन हजार करोड़ रुपए के घोटाले सामने आए हैं जिसकी समय-सीमा के अंदर जांच होनी चाहिए।
----
जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने छत्तीसगढ़ सरकार से नक्सलवाद समस्या का समाधान ढूंढने के लिए आगे आने के लिए कहा है। रायपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में स्वामी अग्निवेश ने कहा कि चूंकि छत्तीसगढ़ नक्सलवाद का मुख्य गढ़ है इसलिए वे राज्य सरकार से यह प्रस्ताव कर रहे हैं कि माओवादियों के खिलाफ दोनों पक्षों को स्वीकार एक निर्धारित तिथि पर वह युद्धविराम की घोषणा करे।
----
अभी-अभी खबर मिली है कि मिस्र में सेना की सुप्रीम काउंसिल ने कहा है कि नई सरकार के गठन होने तक मौजूदा सरकार और गवर्नर देश का शासन चलाएंगे। सरकारी टेलीविजन पर आज जारी की गई चौथी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मिस्र क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संधियों के प्रति वचनबद्ध है।
----
पाकिस्तान में रावलपिंडी में आतंकवाद निरोधी अदालत ने बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है। अदालत ने अभियोजन पक्ष के वकीलों की दलीले सुनने के बाद आज यह गैर-जमानती वारंट जारी किया। संघीय जांच एजेंसी ने बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में विस्तृत आरोप-पत्र दायर किया है, जिसमें अभियुक्त के रूप में जनरल मुशर्रफ का नाम भी है। मामले की अगली सुनवाई १९ फरवरी को होगी।
----
पाकिस्तान ने भारत के साथ वार्ता प्रक्रिया फिर शुरू करने के फैसले को एक सकारात्मक संकेत बताया है। उसने यह भी कहा है कि दोनों देशों के बीच मुश्किल और जटिल मुद्दों से निपटने में धैर्य से काम लेना होगा। पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर ने इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे स्थितियां बदलने की कोशिश करेंगे। पिछले सप्ताह भूटान की राजधानी थिम्पू में सार्क देशों के विदेश सचिवों की बैठक के दौरान श्री सलमान बशीर ने विदेश सचिव निरूपमा राव से मुलाकात की थी। दोनों देशों ने सभी आपसी बकाया मुद्दे सुलझाने के लिए रचनात्मक बातचीत शुरू करने पर सहमति जताई थी।
----
अमरीका ने पाकिस्तान में हत्या के आरोपी अमरीकी अधिकारी रेमंड डेविस की रिहाई पर फिर जोर दिया है। अमरीका ने कहा कि इस मामले में अधिकारियों ने उन सबूतों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों पर ध्यान नहीं दिया है, जिनसे पता चलता है कि रेमंड ने आंत्म रक्षा में गोली चलाई थी।

पाकिस्तान के नेताओं ने अमरीका की रेमंड की रिहाई की मांग यह कहते हुए ठुकरा दी कि मामला अदालत में है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
----
अफगानिस्तान में ंतालिबान आतंकवादियों ने कंधार के पुलिस मुख्यालय पर बमों, स्वाचित राइफलों और हथगोलों से हमला किया जिसमें २१ लोग मारे गये और कई घायल हो गये। मारे गये लोगों में १५ अफगान पुलिस के अधिकारी हैं और तीन जवान हैं। इन हमलों में खुफिया सेवा का एक एजेंट और दो अन्य लोग भी मारे गये।
----
इराक में एक आत्मघाती विस्फोट में २८ लोग मारे गये हैं। यह हमला एक बस पर किया गया जिसमें शिया समुदाय के लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार यह विस्फोट सुन्नी बहुल समरा शहर के बाहरी इलाके में हुआ।
----
३४वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य रंगारंग उद्घाटन समारोह इस समय रांची में चल रहा है। झारखण्ड के राज्यपाल एम.ओ.एच. फारूक ने खेलों के शुभारम्भ की घोषणा की। मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी समेत कई गण्यमान्य अतिथि इस अवसर मौजूद हैं।
----


THE HEADLINES
  • Pro-democracy protesters take to streets in Yemen and Algeria demanding ouster of their Presidents; Police resort to air fire in Yemen to disperse the demonstrators.
  • India and world leaders welcome commitment of Egypt's Supreme Council of the Armed Forces to ensure a peaceful transition of power in a time-bound manner.
  • Prime Minister says, efforts are in full swing to create a world-class aviation infrastructure across the country.
  • Antrix Corporation, ISRO's commercial arm to be restructured in the wake of controversial deals with a private firm.
  • A Pakistani court issues a non-bailable arrest warrant against former President Pervez Musharraf in Benazir Bhutto assassination case.
  • And in Sports: 34th National Games open to a colourful start in Ranchi.
||<><><>||
After the uprising in Tunisia and Egypt, pro-democracy demonstrations have begun in Yemen and Algeria. Nearly 20,000 protesters across Yemen today went to the streets to celebrate the Egyptian revolution and called for uprising against their President Ali Abdullah Saleh. In capital Sanaa, more than 5,000 protesters, including students, journalists and human rights activists, gathered outside the University and marched along the main streets, waving Egyptian flags and calling for the Egyptian-style uprising against President Saleh. Forcing their way to Sanaa's main square Al-Tahrir, protesters shouted, they will oust President Saleh. In the southern port city of Aden, thousands of protesters also marched along the streets t o celebrate the Egyptian revolution. Protesters clashed with soldiers who fired in the air to disperse the march. Witnesses said that one person was killed and security forces arrested many. Saleh, who has been in power for more than 30 years, announced earlier this month that he will not stay in office or pass power to his son when his term expires in 2013.
||<><><>||
In Algeria, thousands of people defied an official ban on demonstrations in the capital Algeria and gathered in the city centre for a pro-reform protest today. The move comes a day after weeks of mass protests in Egypt succeeded in toppling the President. Organisers of the march estimated some 10,000 people had flooded downtown Algiers, where they skirmished with riot police, attempting to block streets and disperse the crowd. Some arrests were also reported. Protesters chanted slogans including "No to the police state" and "Bouteflika out," a reference to President Abdelaziz Bouteflika, who has been in power since 1999. Under the country's long-standing state of emergency, protests are banned in Algiers, but the government's repeated warnings for people to stay out of the streets apparently fell on deaf ears. The march was Organised by the Coordination for Democratic Change in Algeria, an umbrella group of human rights activists, unionists, lawyers and others, and was aimed at pressing for reforms to push Algeria toward democracy.
||<><><>||
In Egypt, people are still celebrating the ouster of Hosni Mubarak while the crowd at Cairo's Tahrir Square is thinning. The Egyptian military has begun removing the barricades around the square which was the epicenter of the popular revolt for 18 days that drove Hosni Mubarak out from power. Egypt's state television says, the country's night-time curfew has been relaxed and it now starts at midnight and ends at 6 a.m. instead of 8 p.m. to 6 a.m. The announcement set off a frenzy of celebration, with protesters shouting Egypt is free. Nobel Peace laureate Mohammed El-Baradei said that this is the greatest day of his life. He added that the country has been liberated after decades of repression adding that he expects a beautiful transition of power.
The life in Cairo and several other cities in Egypt is slowly returning to normal after 18 day long demonstrations which culminated in to end of three decade old regime of Hosni Mubarak. As tanks lurched to the sides of the main roads, civilian volunteers helped the soldiers to remove the barbed wire and clearing out the burnt out vehicles around the square. People in several Middle Eastern and Gulf countries greeted the victory of Egyptians with joy, but there was a stunned silence in the corridors of powers in most of the countries. As Analysts predict that Egypt is going to have a big, big impact around the region, the Leaders across the region have made a variety of concessions and tightened security to avoid any ripple effect.
||<><><>||
World leaders have hailed the stepping down of Egyptian president Hosni Mubarak as a historic victory of people. India has welcomed the commitment of the Supreme Council of the Armed Forces to ensure a peaceful transition of power in a time-bound manner and open a democratic framework of governance. External Affairs Minister S M Krishna expressed happiness at the outcome.
US President Barack Obama said the people of Egypt had spoken and would settle for nothing less than genuine democracy.
UN Chief Ban Ki Moon praised Mubarak for bowing to the will of the people and taking a difficult decision, in the larger interests of the Egyptian people.
British Prime Minister David Cameron described the event as an opportunity for Egyptians to move towards civilian and democratic rule.
||<><><>||
The Prime Minister Dr Manmohan Singh today said that efforts are in full swing to create world-class aviation infrastructure across the country on a mission mode. He said, the aviation sector had a potential to absorb 120 billion US dollars worth of investment and can create lakhs of employment opportunities, both directly and indirectly. He said, the growth of low-cost air travel has given a strong competition to the railways by making new frequent flyers. Dr Singh was speaking after inaugurating the new international terminal building at the Thiruananthapuram airport in Kerala. Emphasizing the importance of aviation sector in the country's economy, he said, the government has formulated various policies to give a boost to this vital sector.
On the last leg of his three day visit to Kerala Prime Minister Dr Manmohan Singh unveiled his government's strategies to tap the huge potential of aviation sector to the benefit of Indian economy. He said that government policy aims at increasing airport facility to garner maximum share of traffic in the region. Prime Minister pointed out that air travel is no more restricted to affluent sections of the society and growth of low cost airlines is giving tough competition to Indian Railways. Highlighting the exponential growth in air traffic, both domestic and international, Dr Singh said this will further increase in coming years. Constructed with an investment of 289 crores, the new terminal at Thiruvananthapuram airport has a built up area of 32,000 sq.ft with world class and hassle-free passenger amenities.
||<><><>||
The CBI probing the multi-crore 2G Spectrum scam today, continued with  grilling former telecom Minister A Raja and Shahid Balwa, DB Realty managing director and promoter of Swan Telecom Limited. AIR correspondent quoting CBI sources reports the agency has got some specific leads in the case. The CBI yesterday confronted both Raja and Balwa with documents relating to the scam. Both of them who are in CBI custody till Monday were questioned together on licences allotted to the companies by showing favours. The CBI has focused to establish the money trail in the 2G Spectrum scam. The Enforcement Directorate which is also investigating the scam, has established the flow of over 206 crore rupees from DB Realty to Kalaignar TV. DB Realty, however, has claimed that Balwa, the Managing Director of the company, ha been falsely implicated in the scam.
||<><><>||
The Space Commission, the country's apex space policy body, today set in motion a process to restructure Antrix Corporation, ISRO's commercial arm. This comes in the backdrop of a controversial two-satellite deal it had struck with a private firm. The Commission, at a meeting in New Delhi formed a search committee to identify a Chairman-cum-Managing Director for Antrix. Currently, K Radhakrishnan who is the secretary, Department of Space is also the Chairman of Space Commission, ISRO and Antrix Corporation. After the new appointment, Radhkrishnan would no longer hold the top post in Antrix. AIR correspondent reports, Antrix would continue to have a technocrat as its head but for the first time, since its creation in 1992, the person would not be the ISRO chief. Radhakrishnan said the decision to have a CMD for Antrix was taken considering its business expansion and a newly conferred mini-ratna status.
||<><><>||
The BJP today demanded setting up of special courts to deal with the issue of corruption in the North-Eastern region to ensure speedy disposal of cases. Talking to reporters in New Delhi, Party President Nitin Gadkari alleged that scams to the tune of 58,000 crore rupees, had occurred in the North-East. He demanded a time-bound probe into them.
||<><><>||
In Chhattisgrah, Maoists freed all the five jawans kidnapped by them more than a fortnight ago. The jawans of the Chhattisgarh Armed Forces were handed over by the Maoists to their kins yesterday somewhere in the dense forest of the Narayanpur district. These jawans were abducted by the naxalites on the 25th of last month.
||<><><>||
West Bengal Chief Minister Buddhadeb Bhattacharjee today said, his government is ready to hold talks on the ongoing agitation in Darjeeling provided Gorkha Janamukti Morcha shun and violence. He said, the problem in Darjeeling can be sorted out through peaceful political talks, but his government cannot accept violence.
||<><><>||
A Pakistani anti-terrorism court today issued a non-bailable arrest warrant against former President Pervez Musharraf to secure his presence in the hearing of the Benazir Bhutto assassination case.    The court in Rawalpindi issued the warrant after hearing the arguments of prosecution lawyers. The Federal Investigation Agency also submitted a detailed charge-sheet that named Musharraf as an accused in the case.
||<><><>||
In Iraq, 31 people have been killed and 20 others injured in the bomb attack in Samarra city today. Voice of Iraq news agency quoting security sources has reported that incident occurred when when a suicide bomber with an explosive belt blew himself up inside the restaurant where pilgrims were having lunch at a restaurant north of Samarra.
||<><><>||
Explosions and gun battle left 15 Afghan policemen dead and injured 45 others including 23 civilians in Kandahar today. Kandahar provincial governor Tooryali Wesa told newsmen that in the tragic incidents caused by terrorists, 15 policemen were killed and 45 others including 22 policemen and 23 civilians sustained injuries. He also said that three suicide bombers were killed in the blasts while the fourth one was injured and detained by police. Qari Yusuf Ahamdi who claims to speak for Taliban outfit, claimed responsibility.
||<><><>||
Jharkhand Governor M O H Farooq declared opened the 34th National Games at Birsa Munda stadium in Ranchi this evening. High Court Chief Justice Bhagwati Prasad, Chief Minister Arjun Munda, Union Minister Subodh Kant Sahay and IOA President Suresh Kalmadi, besides other dignitaries were present on the occasion. The Games will see about eleven thousand participants, including around 8,500 athletes vying for top honours in 33 events. Dhanbad and Jamshedpur are the other two centres which will host the multi-discipline competition.  The National Games torch was lit by Jharkhannd star archer Deepika Kumari. AIR Correspondent reports that the opening ceremony was started with traditional tribal 'Akhara Puja'.
||<><><>||
In the ongoing Second edition of Shaheed Bhagat Singh International Wrestling Tournament, at PAP Campus in Jalandhar, Indian wrestlers, till now, had won a total of 15 medals including Six Gold, Three Silver and Six Bronze in both men and women categories.
                ||<><><>||                

दोपहर समाचार १२.०२.२०११

मुख्य समाचार :
  • राष्ट्रपति मुबारक के हटने पर मिस्र की जनता में खुशी की लहर। भारत सहित विश्व के कई देशों ने मिस्र में सत्ता बदले जाने का स्वागत किया।
  • बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में जनरल मुशर्रफ का गिरफ्तारी वारंट जारी।
  • विदेशमंत्री ने कैलिफोर्निया की ट्राई वैली यूनिवर्सिटी के भारतीय छात्रों को अमरीका के अन्य विश्वविद्यालयों में दाखिला देने को कहा।
  • प्रधानमंत्री ने तिरूअनन्तपुरम में अत्याधुनिक एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन किया।
  • छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने पांचों अपहृत जवान छोड़े।
  • राष्ट्रीय खेलों की आज शाम रांची में रंगारंग शुरूआत।
-------
मिस्र के लोग १८ दिन तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद अब राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की विदाई का जश्न मना रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राष्ट्रपति मुबारक के पद छोड़ने की घोषणा के बाद लोग खुशी से झूम उठे और मिस्र की मुक्ति पर नारे लगाने लगे।
देश के शीर्ष पद पर हुस्नी मुबारक के बिना मिस्रवासी अपना पहला दिन मना रहे है, जो १८ दिन तक चले प्रदर्शनों के बाद संभव हो सका, जिनमें तीन सौ से अधिक लोगों की जाने गई। मुबारक के राजनीतिक सुधारों के वायदे और फिर कुछ अधिकार राष्ट्रपति को सौंप कर सत्ता में बने रहने की लालसा को लोगों ने पूरी तरह ठुकरा दिया। विदेशकों का मानना है बढ़ती कीमतों, बरोजगारी, राजनीतिक सहभागिता की कमी और अमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई के कारण शुरू हुई आंदोलन की आंच क्षेत्र के कई अन्य देशों तक भी पहुंचे और उनका हर्ष भी ट्यूनिशिया और मिस्र के शासकों जैसा हो। इससे पहले वहां के शासकों को आम आदमी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तुरंत निर्णायक कदम उठाने चाहिए।
राजनयिक विश्लेषक ए.एन.राम ने कहा है कि बेशक हुस्नी मुबारक का राष्ट्रपति पद से हटना एक अच्छा कदम है, लेकिन पश्चिम एशिया के लिए यह मुश्किल समय है।
इसको एक प्रकार से लोकतंत्र की और वहां की जनता की जीत कहा जा सकता है। लेकिन अब मिस्र के लोगों को यह सिद्ध करना होगा कि वो अब शांति में भी उतना ही विश्वास रखते हैं, और वहां की जो पारंपरिक पॉलिसी है, डेमोक्रेसी और सेकूलरिज्म और टोलरेंस की उसको आगे बढ़ाएंगे। यह एक बहुत ही कठिन समय है ईजिप्ट के लिए और तमाम पश्चिम एशिया के लिए जहां के कई देश एक बड़ी मुश्किल स्थिति में अपने आप को पाते हैं। भारत मिस्र में हुए परिवर्तन का स्वागत करता है, और वहां के लोगों को भारत को आश्वासन देना चाहिए कि वो उनके साथ काम करने के लिए न केवल राजी, बल्कि उनकी जितनी भी सहयता बन पड़ेगी देगी।
विश्व नेताओं ने मिस्र में सत्ता परिवर्तन का स्वागत किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान जी मून ने मिस्र के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को सत्ता से हटाया है। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि मिस्र की सेना को विश्वसनीय तरीके से सत्ता हस्तांतरण करना चाहिए। यूरोपीय संघ ने आशा व्यक्त की है कि मिस्र में व्यापक लोकतंत्र के हित में सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया तेज होगी। भारत ने राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के फैसले का स्वागत किया है। क़तर और तुर्की सहित कई पश्चिम एशियाई देशों ने मिस्र की सेना से निर्वाचित सरकार को सत्ता सौंपने के लिए तेजी से कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
-------
स्विटजरलैंड सरकार ने मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति और उनके निकट सहयोगियों के खाते फ्रीज करने के आदेश दिए हैं। इन खातों पर तीन साल की रोक लगा दी गई है। इस धन को मिस्र की संपत्ति मानते हुए बैंक ने यह कदम उठाया है। स्विटजरलैंड के बैंक खातों के जरिए नकदी और निवेश के साथ-साथ आवासीय या वाणिज्यिक सम्पत्तियों के लेनदेन पर भी रोक लगा दी गयी है।
-------
पाकिस्तान में रावलपिंडी में आतंकवाद निरोधी अदालत ने बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में आज पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है। अदालत ने अभियोजन पक्ष के वकीलों की दलीले सुनने के बाद यह गैर-जमानती वारंट जारी किया। संघीय जांच एजेंसी ने बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में विस्तृत आरोप-पत्र दायर किया है, जिसमें अभियुक्त के रूप में जनरल मुशर्रफ का नाम भी है। मामले की अगली सुनवाई १९ फरवरी को होगी।
-------
भारत ने कहा है कि अमरीका में केलिफोर्निया में बंद कर दी गई ट्राई वैली यूनिवर्सिटी के छात्रों को अन्य अमरीकी विश्वविद्यालयों में दाखिला मिलना चाहिए। विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने न्यूयॉर्क में संवाददाताओं से कहा कि पीड़ित छात्रों को तंग नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि वे वैध वीजा पर अमरीका आए हैं और ट्राई वैली विश्वविद्यालय ने उनसे धोखाधड़ी की है। उन्होंने अमरीका सरकार से ऐसी संस्थाओं पर कार्रवाई करने को कहा। श्री कृष्णा ने पीड़ित छात्रों के पैरों में रेडियो टैग लगाए जाने को अमानवीय बताते हुए कहा था इस तरह का व्यवहार आपत्तिजनक है।
अमरीका में भारतीय राजदूत मीरा शंकर और सान फ्रांसिस्को में भारतीय महावाणिज्य दूत सुष्मिता गांगुली थॉमस आज श्री कृष्णा से मुलाकात करेंगी और इस पूरे मामले की जानकारी देंगी।
ट्राई वैली यूनिवर्सिटी के धोखाधड़ी मामले की जांच के सिलसिले में १८ भारतीय छात्रों के पैरों में रेडियो टैग लगाए गए थे।
-------
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा है कि सांसंदों को चाहिए कि वे गरीबों को और अधिकार देने के लिए राष्ट्रीय सहमति बनायें। इसके लिए उन्हें तेजी से लोकतंत्रीकरण और अधिकारों के विकेन्द्रीयकरण की राजनीतिक इच्छा शक्ति दिखानी होगी। हमारी कोलंबो संवाद्दाता ने बताया है कि लोकसभा अध्यक्ष ने ये विचार आज कोलंबो में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के तीसरे एशिया क्षेत्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किये।
पारंपरिक श्रीलंकाई ढोल और नगाड़ों के बीच यहां के प्रधानमंत्री डी.एम जयरत्ने ने राष्ट्रमंडल संघ के तीसरे एशियाई सम्मेलन का उद्घाटन किया। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थी। मीरा कुमार ने इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए गरीबी उन्नमूलन, पानी की कमी, पर्यावरण रक्षण, जलवायु परिवर्तन तथा माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जोर देने के लिए बल दिया। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बांगलादेश, मालदीव, पाकिस्तान तथा श्रीलंका के संसदीय अध्यक्ष तथा अन्य सांसद गण भी मौजूद थे। आज शाम श्रीमती मीरा कुमार श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षा से भी मिलने जाएंगी। आकाशवाणी समाचार के लिए कोलंबो से कंचन प्रसाद।
-------
प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह ने कहा है कि विमानन क्षेत्र में १२० अरब डॉलर के निवेश की गुंजाईश है। इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष दोनों तरह से लाखों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। तिरूअनंतपुरम में अत्याधुनिक हवाई अड्डा टर्मिनल का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में हाल में परिवहन क्षेत्र में तेजी से वृद्धि हुई है। किफायती हवाई यात्रा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सात साल में घरेलू विमानन क्षेत्र में तिगुनी और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। केन्द्रीय नागर विमानन और प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने कहा कि एयर इंडिया का मुख्यालय मुम्बई से कोच्चि स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने भारतीय विमानन क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन और संभावनाओं का जिक्र भी किया। तिरूअनंतपुरम के नए टर्मिनल का क्षेत्रफल ३२ हजार वर्गफुट है और इसपर २८९ करोड़ रूपये खर्च हुए हैं।
-------
प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह आज तिरूअनन्तपुरम में ब्रह्‌मोस एयरो स्पेस गए। ब्रह्‌मोस एयरो स्पेस के एक अधिकारी ने बताया कि डॉ० मनमोहन सिंह ने रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी के साथ ब्रह्‌मोस मिसाई संयंत्र का दौरा किया और वहां के कामकाज में गहरी दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने मिसाईल तैयार करने की प्रक्रिया और ब्रह्‌मोस एयरो स्पेस के विस्तार कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की।
-------
प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर पत्रकार अपना कार्य पूरी निष्ठा से करें तो वे परिवर्तन के वाहक बन सकते हैं। वे आज तिरूअनन्तपुरम में मलयालम दैनिक पत्र केरल कौमुदी के साल भर चलने वाले शताब्दी समारोहों का उद्घाटन कर रहे थे। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज के मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि वे प्रशासन और सरकार के गलत कार्यो पर ही उंगली नहीं उठा सकते बल्कि समाज की बुराइयों को भी सामने ला सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने केरल कौमुदी के संस्थापक संपादक सी वी कुनहुरामन सहित इस पत्र से संबद्ध जाने माने व्यक्तियों की सेवाओं का भी जिक्र किया। इस अवसर पर उन्होंने केरल कौमुदी के इतिहास पर एक पुस्तक का विमोचन और इस दैनिक पत्र की नये टेलीविजन चैनल कौमुदी का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री तीन दिन की केरल यात्रा के बाद नई दिल्ली रवाना हो गये है।
-------
अंतरिक्ष आयोग की आज नई दिल्ली में हो रही बैठक में अन्य बातों के अलावा एस. बैंड स्पेक्ट्रम आवंटित करने की विवादस्पद मुद्दे पर भी चर्चा होगी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो के अध्यक्ष के. राधाकृष्णन अंतरिक्ष आयोग के भी अध्यक्ष हैं। इसरो के दो उपग्रहों के एस. बैंड स्पेक्ट्रम का एक बड़ा हिस्सा इसरो की व्यापारिक शाखा एन्ट्रिक्स कार्पोरेशन द्वारा एक निजी कंपनी देवास मल्टीमीडिया को देने के अनुबंध पर विवाद उठने के बाद ये बैठक हो रही है। कुछ समाचार चैनलों का कहना है कि अंतरिक्ष विभाग ने देवास मल्टीमीडिया को ७० मेगा हर्ड्स एस. बैंड स्पेक्ट्रम सिर्फ एक हजार करोड़ रुपये में दे दिया, जबकि इसका अनुमानित मूल्य दो लाख करोड़ रुपये बनता है।
इस मामले की जांच के लिए सरकार पहले ही दो सदस्यों की समिति बना चुकी है। ये समिति एक महीने में अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री को देगी। डॉ० मनमोहन सिंह ही अंतरिक्ष विभाग के प्रभारी हैं।
श्री राधाकृष्णन यह स्वीकार कर चुके हैं कि देवास मल्टीमीडिया को इसरो के दो उपग्रहों के ९० प्रतिशत इस्तेमाल का अधिकार देने का पूरा विवरण अंतरिक्ष आयोग या केन्द्रीय मंत्रिमंडल को नहीं दिया गया था। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय ने इन खबरों का खण्डन करते हुए कहा है कि इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया, इसलिए एस. बैंड स्पेक्ट्रम के आवंटन से राजस्व को हुई हानि का कोई आधार ही नहीं है।
-------
छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने करीब दो सप्ताह पहले अपहृत पांच जवान छोड़ दिए हैं। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के इन जवानों को कल नक्सलवादियों ने नारायणपुर जिले के घने जंगलों में उनके परिजनों को सौंप दिया। इन जवानों का पिछले महीने की २५ तारीख को नक्सलवादियों ने नारायणपुर जिले में एक यात्री बस को रोककर अपहरण कर लिया था। इन जवानों के साथ अगवा किये गए एक गांववासी को पहले छोड़ दिया गया था।
-------
मुख्य निर्वाचन आयुक्त डा० एस वाई कुरैशी ने कहा है कि चुनावों के लिए सरकार द्वारा पैसा देने से भी चुनावों के दौरान काले धन के इस्तेमाल पर अंकुश नहीं लग सकेगा। चेन्नई में चुनाव और राजनीति पर सातवें राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा लोकतंत्र है तथा भ्रष्टाचार, धांधली और अन्य अव्यवस्थाओं के बावजूद देश में कई चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए हैं।
श्री कुरैशी ने कहा कि राजनीतिक दलों को धन देने की प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए और उनके खातों की लेखा जांच भी होनी चाहिए। पैसा लेकर खबर छापने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मतदान से ४८ घंटे पहले विज्ञापन की भी अनुमति भी नहीं मिलनी चाहिए। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने राजनीतिक दलों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे काले धन को वैध बनाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में शामिल पार्टियों की मान्यता समाप्त करने का निर्वाचन आयोग को अधिकार मिलना चाहिए। डा० कुरैशी ने लोकतांत्रिक अधिकार एसोसिएशन ए डी आर की बेवसाइट की शुरुआत की। इस साइट पर राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे और अन्य संबद्ध जानकारी उपलब्ध होगी।
-------
जम्मू कश्मीर के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री अली मोहम्मद सागर ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाने को राज्य सरकार की एक बहुत महत्वपूर्ण पहल बताया है। जम्मू डिविजन के कठुआ जिले में श्री सागर ने एक जनसभा में कहा कि पंचायतों की स्थापना से गांवों के विकास में तेजी लाने के लिए केन्द्र से और पैसा मिल सकेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पंयाती चुनाव से राज्य के ग्रामीण इलाकों के आम आदमी को और अधिकार देने में मदद मिलेगी।
लोगों को आने वाले पंचायती चुनाव में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आह्‌वान करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री अली मोहम्मद सागर ने कहा कि ऐसा करने से वो ऐसे नुमाइंदे चुन सकते है, जो सरकार और लोगों के बीच एक सेतू का काम कर सकते हैं। मंत्री महोदय ने अवसरों को विभिन्न ग्रामीण स्कीमों के लिए दिये गये फंड का सही उपयोग की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि उन अवसरों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा, जो कि फंड का दुरूप्रयोग करते पाए जाएंगे। ग्रामीण इलाकों के विकास और ग्रामीण लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में विभिन्न ग्रामीण स्कीमों का जिक्र करते हुए श्री सागर ने कहा कि महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्पलॉयमेंट गारंटी एक्ट के अंतर्गत राज्य में ६५० करोड़ रूपये की रकम खर्च की जाएगी।
-------
३४वें राष्ट्रीय खेल आज रांची में शुरू हो रहे हैं। कई राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल पदक विजेताओं सहित ८ हजार से अधिक खिलाड़ी १६ दिन की इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कुछ स्पर्धाएं धनबाद और जमशेदपुर में भी होंगी। झारखण्ड के राज्यपाल एम.ओ.एच. फारूख राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। फिल्म कलाकार अमीषा पटेल और विवेक ओबराय का कार्यक्रम भी होगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि तीन घन्टे का उद्घाटन समारोह झारखण्ड के स्वाधीनता सेनानी बिरसामुंडा को श्रद्धांजलि के साथ शुरू होगा।
अब से महज कुछ घंटों के बाद ३४वें राष्ट्रीय खेल के आरंभ से उत्सव से रांची का बिरसा मुंडा स्टेडियम गूंज उठेगा। स्टेडिय में बैठे हजारों लोगों के साथ पूरा देश दूरदर्शन और आकाशवाणी के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ जाएगा। इस बार लोगों की निगाह होगी झारखंड के तीरंदाजी और हॉकी टीम पर, कर्नाटक की तैराकी टीम, करेल की एथेलेटिक्स, उत्तर प्रदेश की जिमनाष्ट और साथ ही मणिपुर और हरियाणा की बॉक्सिंग टीम पर, पर लोगों की आंखे इस उत्सुकता पर भी रहेंगी कि जब २६ फरवरी को खेल का समापन होगा, तो पिछली बार की दो शीर्ष टीम सेना और मणिपुर के मिडल टेली के बीच क्या फासला रहेगा।
आकाशवाणी से उद्घाटन समारोह का आखों देखा हाल शाम चार बजकर ५५ मिनट से राजधानी चैनल पर सुना जा सकता है।
-------
हवाई डाक सेवा अपने सौ वर्ष पूरे कर रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विश्व की यह पहली अधिकृत डाक सेवा १८ फरवरी, १९११ को इलाहाबाद से नैनी के लिए शुरू हुई थी।
इतिहास ने आज सचमुच अपने आप को दोहराया, जब भारतीय वायु सेना के चेतक हेलीकॉप्टर को बामरॉली हवाई अड्डे से आज चिट्ठियों और अन्य डाक सामग्री को लेकर उड़ान भरी और नैनी पहुंचा। नैनी से डाक पत्रों का बैग लेकर यही विमान फिर कुछ समय बाद वापस लौटा। तो १८ फरवरी, १९११ की तारीख एक बार फिर जीवंत हो उठी। हवाई डाक सेवा के शताब्दी वर्ष की याद में हुई उड़ान में भी आज उसी रास्ते से होकर विमान ने चिट्ठियां पहुंचाई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी.आर. जोशी ने चार विशेष डाक टिकटों का एक विशेष सेट जारी किया। इलाहबाद के बामरॉली हवाई अड्डे से आकाशवाणी समाचार के लिए संजय प्रताप सिंह।
-------
संत कबीर दास के निर्वाण दिवस के अवसर पर उनके निर्वाण स्थल संत कबीर नगर जिले के मगहर में कल रविवार से एक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हमारे सवंददाता ने बताया है कि यह महोत्सव तीन दिन तक चलेगा।
निर्वाणस्थली पर कल महोत्सव की शुरूआत ध्वजा रोहण से होगी, जबकि महोत्सव के पहले दिन वीनक पाठ, कबीर साहब की समाधि से धुनी गोरखपुर तलैरूपा तक शोभा यात्रा निकाल कर धुनी प्रज्वलन और संतसंग के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम चौका आरती और गुरू पूजा निर्वाण दिवस के दन सोमवार को होगा। महोत्सव का समापन मंगलवार को संतपरिचर्चा के साथ होगा। महोत्सव में बिहार, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से आए कबीरपंथियों के आलावा स्थानीय लोग भी हिस्सा लेंगे।
-------
जम्मू कश्मीर सरकार केंद्र की सहायता से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरी सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस सेवा शुरू कर रही है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में रामबन जिला विकास बोर्ड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीन सौ किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टानें गिरने, खराब मौसम और दुर्घटनाओं की वजह से काफी कठिनाईयों  सामना करना पड़ता है। ऐसी चुनौतियों से निपटने और लोगों का जीवन बचाने के लिए इस सेवा की बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि जहां कहीं जरूरी होगा इस व्यापक परियोजना के तहत अलग से ट्रॉमा सैंटर भी खोले जाएंगे। राज्य सरकार सभी  जिलों में एबुलेंस सेवा के लिए पहले ही मंजूरी दे चुकी है।
-------
भारत का निर्यात जनवरी २०११ में पिछली जनवरी के मुकाबले साढ़े ३२ प्रतिशत बढ़कर २० अरब ६० करोड़ डॉलर हो गया । पश्चिमी देशों में मांग में वृद्धि के कारण ऐसा हुआ है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी तक की अवधि में निर्यात में २९ दशमलव चार प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह १८४ अरब डॉलर से अधिक हो गया। नई दिल्ली में वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने बताया कि इस वर्ष जनवरी में आयात १३ दशमलव एक प्रतिशत बढ़कर २८ अरब ६० करोड़ डॉलर से अधिक रहा। इस तरह जनवरी महीने का व्यापार घाटा आठ अरब डॉलर रहा। उन्होंने कहा कि पिछले अप्रैल से इस वर्ष जनवरी तक की अवधि में हीरों, रत्नों, आभूषणों तथा इंजीनियरी और पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में अच्छी बढ़ोतरी रही।
-------


THE HEADLINES
  • Egyptians celebrate President Mubarak's outster;   World leaders including India hail the transition of power in Egypt.
  • Anti Terrorism Court in Pakistan issues non-bailable arrest warrant against former President Musharraf in Benazir Bhutto assassination case.
  • Indian students of California-based Tri Valley University should be absorbed into other US universities, says External Affairs Minister.
  • Prime Minister inaugurates the most modern airport terminal at Thiruvananthapuram.
  • In Chhattisgarh, Maoists free all the five jawans kidnapped a fortnight ago.
  • 34th National Games begin at Ranchi this evening.
<><><>
Egyptians are celebrating the departure of President Hosni Mubarak who  stepped down from the presidency and handed power to the military. After witnessing day long massive demonstrations all over the country,  Vice President Omar Suleiman said in a brief televised statement last night that taking into consideration the difficult circumstances the country is going through,  Mohammed Hosni Mubarak has decided to leave the post of President of the republic and has tasked the Supreme Council of the Armed Forces to manage the state's affairs. Defence Minister Field Marshal Hussain Tantawi is the head of the Supreme Council of the Armed Forces.
The announcement set off a frenzy of celebration, with protesters shouting
Egypt is free. Nobel Peace laureate Mohammed ElBaradei said that this is the greatest day of his life. He said, the country has been liberated after decades of repression adding that he expects a beautiful transition of power.
AIR West Asia correspondent reports that  Mr. Mubarak and his family left the Egyptian capital Cairo for his resort home in Sharm el-Sheik in the face of biggest ever demonstrations across the country.
Egyptians have entered in to new day without Mubarak as head of the country, which became possible after 18 days of demonstrations across the country, with police sometimes firing on demonstrators and pro-Mubarak forces attacking as well that killed more than 300 people. Mubarak had unsuccessfully sought to cling to power with promises of reforms, handing of some of his authorities to Vice president Suleiman. The unrest started on the backdrop of high unemployment, rise in food prices, lack of political participation and a widening gap between rich and poor. Analysts point out that some other countries in the region need to take immediate necessary steps to address peoples’ aspiration to avoid same fate after rulers of
Tunisia and Egypt.
<><><>
World leaders have hailed the transition of power in Egypt. UN Secretary General Ban Ki Moon commended the people of Egypt for their peaceful protests that led to the exit  President Hosni Mubarak. The US President Barack Obama said, the Egyptian military must ensure credible transition of power.  India has also welcomed President Hosni Mubarak's decision to step down.
<><><>
The Swiss government has ordered a freeze on any assets belonging to Egyptian President Hosni Mubarak and his entourage shortly after he was forced from office.  The three-year freeze is aimed at preventing any risk of embezzlement of Egyptian state property. Apart from any cash or investments in Swiss bank accounts, the order also applies to the sale or transfer of any residential or commercial property.
<><><>
A Pakistani anti-terrorism court today issued a non-bailable arrest warrant against former President Pervez Musharraf to secure his presence in the hearing in the Benazir Bhutto assassination case. The court in Rawalpindi issued the warrant after hearing the arguments of prosecution lawyers. The Federal Investigation Agency also submitted a detailed charge-sheet that named Musharraf as an accused in the case related to the murder of Bhutto.The judge subsequently adjourned the case till February 19th.
India will make a strong pitch for securing full membership of the elite Nuclear Suppliers Group - NSG - during the visit of the Foreign Secretary Nirupama Rao to the United States beginning today.  External Affairs Ministry officials said in New Delhi that the Foreign Secretary intends to discuss with the US how to take forward the process of securing full membership of the NSG. The US has already pledged its support for New Delhi. AIR correspondent reports that during his visit to India last November,  US President Barack Obama had committed support for India's full membership to  in NSG and other multilateral export control regimes.
<><><>
India says, the Indian students of California-based Tri Valley University, which has been shut down on charges of massive visa fraud, should be absorbed into other US universities and not victimised. Talking to reporters in New York, External Affairs Minister S M Krishna said, the students came on valid visas and were cheated by dubious promises made by the education providers. He called on the US government to bring to justice the bogus institutions. Mr.Krishna, who has previously called the radio- tagging of students by Immigration and Customs Enforcement ICE as inhuman, said that he had expressed his resentment against the practice.
Later today, Indian ambassador to the US Meera Shankar and Consul General at the Indian Consulate San Francisco Susmita Gongulee Thomas will meet Mr. Krishna and are expected to brief him on the matter before he leaves
New York.
<><><>
Prime Minister Dr.Manmohan Singh has said that the aviation sector of the country has the potential to absorb investment of 120 billion US dollars. This can create lakhs of employment opportunities both directly and indirectly.
Inaugurating the most modern airport terminal at Thiruvananthapuam, the Prime Minister noted that the country's transport sector has witnessed unprecedented growth in the recent past.
AIR Thiruvananthapuram correspondent reports that the new initiatives of the government will transform Kerala in to a transport hub.
Speaking on airport infrastructure policy Dr Singh said that capacity will be increased to stay ahead of demand and garner maximum share of air traffic in the region. Dr Singh said that using location advantage of Kerala the centre hopes to give big thrust to the transport infrastructure and connectivity of the state . Union Civil Aviation and Overseas Minister Vayalar Ravi disclosed that Air India headquarters will be shifted from Mumbai to
Kochi. He outlined the inherent strength and changing profile of India's aviation sector . The new terminal of Thiruvananthapuram airport has a built up area of 32,000 sq.ft with most modern passenger amenities. An investment of 289 crore rupees has been incurred for the project. Inaugurating the centenary celebrations of malayalam daily Kerala Kaumudi the Prime minister highlighted the importance of accuracy and fairness in journalism. Dr Singh noted that if true to their profession journalists can become agents of social change.
<><><>
Prime Minister Manmohan Singh today had a first hand knowledge on different stages of the operation of country's prestigious supersonic cruise missile 'BrahMos' during his brief visit to the BrahMos Aerospace unit in Thiruvananthapuram. An official at the BrahMos Aerospace said, Dr. Singh along with Defence Minister A K Antony went round the BrahMos missile plant and showed keen interest on the missile integration procedures. Prime Minister  sought to know the various process of missile assembling and also the expansion programmes of BrahMos Aerospace.
<><><>
The Space Commission headed by ISRO Chairman K Radhakrishnan is meeting in New Delhi today to discuss the controversial S-Brand Spectrum case  among other issues. The meeting comes after the controversial deal to lease out bulk transponders on two satellites by ISRO's Commercial Antrix to a private firm came to light. A section in the media had claimed  that the Department of Space had allocated 70 MHz of S-Band spectrum to Devas Multimedia for 1,000 crore rupees . The actual value of this was estimated to be around 2 lakh crore rupees.
Government had appointed a two member high-powered committee to look into case. The Committee headed by former Cabinet Secretary and member Planning Commission B K Chaturvedi has been assigned the task to review the technical, commercial, procedural and financial aspects of the Agreement between Antrix and Devas Multimedia Pvt. Ltd. It will also review the adequacy of procedures and approval processes followed by Antrix, ISRO and Department of Space, and suggest improvements and changes. The Committee will submit its recommendations within one month to the  Prime Minister, Dr. Manmohan Singh who is minister in charge of the Department of Space. Noted aerospace expert Roddam Narsimha, Member, Space Commission is the other member of the committee.
ISRO chief K Radhakrishnan had admitted that details about the contract that gave Devas rights to 90 per cent usage of transponders on two satellites, were not shared with the Space Commission or the Union Cabinet. However the Prime Minister's Office had denied reports, saying no decision has been taken and hence charges of revenue loss were without any basis.
<><><>
In Assam, most of the major political parties have geared up their activities with finalization of the probable list of candidates for the State Assembly election which is round the corner. Assam Pradesh Congress Committee,  APCC,  spokesman told AIR Guwahati Correspondent said  that the party has so far received over six hundred applications for party tickets in 126 Assembly segments of the State.
The main opposition Asom Gana Parishad has already released its first list of candidates with names of 31 contestants. The party is going to contest in as many as 84 seats. The State BJP spokesman, Dr. Pradip Thakuria said the party has received around 650 applications for all the 126 Assembly seats. Last week, the full bench of the Election Commission reviewed the poll preparedness with top officials of the State.  The next Legislative Assembly in the State is to be constituted by May this year.
<><><>
In Chhattisgrah, Maoists have freed all the five jawans kidnapped by them more than a fortnight ago. The jawans of the Chhattisgarh Armed Forces were handed over by the Maoists to their kins yesterday somewhere in the dense forest of the Narayanpur district. These jawans were abducted by the naxalites on the 25th of last month.  Naxalites had later released a villager they had kidnapped alongwith these five jawans.
<><><>
The President has called for spreading Mahatma Gandhi's message of peace and non-violence across the world. Mrs Pratibha Devisingh Patil, who released a Special Khadi stamp on Mahatma Gandhi at the inaugural function of a week-long 6th World Philatelic Exhibition in New Delhi today, said the Father of the Nation had chosen Khadi as a symbol of the Unity of India against the colonial power. The President said, for the first time in history, a special Khadi stamp is being issued on the Mahatma, the apostle of non-violence. Stating that over one hundred countries have issued stamps on Gandhiji making him one of the most visible faces in the Philatelic world, she said this is an acknowledgement of the universality and relevance of his message of peace and non-violence. 
 Speaking on the occasion, the Minister for Communications, Mr Kapil Sibal said the government has launched a campaign to encourage philatelic activities among younger generation. The Ministers of State for Communications, Mr Gurudas Kamat and Mr Sachin Pilot were also present on the occasion.
<><><>
The Air Mail Service is completing is 100 years. On this historic occasion.  AIR Allahabad correspondent reports, a special Indian Air Force helicopter with letters flew again this morning on the same route from Allahabad to Naini to remember the historic day and pay tribute to the pioneers of Air Mail Services.
History repeated itself today when an India Air Force Chetak helicopter took off from Bamrauli airport in
Allahabad with official post and landed at Naini , and flew back with postal letters.
February 18 is a landmark day in the history of postal services because it was on this day hundred years ago -- on 18th February 1911 -- the first airmail flight had taken off from Allahabad, landed at Naini and then flown back to Allahabad after about 30 minutes.
Today’s memorable flight also followed the same path and schedule. Uttar Pradesh Governor B L joshi released a set of four stamps marking the occasion. Calling the first postal flight as a day to remember, Joshi also recalled the long
journey of postal services and the human zeal to connect with others. 
<><><>
Lok Sabha Speaker Meira Kumar has said, Parliamentarians have to take the lead
in evolving a national consensus for empowering the poor  by displaying the political will to democratise and decentralise at a faster pace. She was speaking at the opening ceremony of the 3rd Asian Regional Conference of the Commonwealth Parliamentary Association in Colombo today.
Amidst lighting of lamp on the beat of the traditional drummers of Sri Lanka , the 3rd Asian Regional Conference of the Commonwealth Parliamentary Association was declared open by the Sri Lankan Prime Minister DM Jayaratne .
Meira Kumar , who is also the Chairperson of the Commonwealth Parliamentary Association (CPA) was the Guest of Honour .
Speaking at the Conference, Ms Kumar underlined that the inclusive growth in the region been hampered by several problems like poverty, food and water shortage, health, particularly that of mothers and infants, environmental degradation, climate change and human rights abuse.
She also referred to the challenges arising out of terrorism and emphasized to achieve inclusive development without compromising peace and security in the region.
Her opening remarks in the local language got her instant applause from the audience .Ms Meira Kumar later in the evening is scheduled for a meeting with the Sri Lankan President Mahinda Rajapaksa.
<><><>
The Hollywood Star, Elizabeth Taylor, has been taken to hospital in California with congested heart failure.  Ms Taylor, who is in her late 70s, is best known for her role as Cleopatra.
<><><>
The Chief Election Commissioner Dr .S.Y.Qurashi has said that state funding cannot stop flow of black money during elections. Speaking at the 7th National Conference on electoral and political reforms held in Chennai today, Mr.Qurashi said that India as the largest democracy has survived many elections and is emerging as a super power despite problems like corruption, malpractices and other dysfunctions.
Mr.Qurashi said that party funding should be made transparent as also auditing of accounts of the parties. Raising up questions on the paid news, he said that any form of advertisement even in the print media should not be allowed 48 hours before polls.
<><><>
India's exports grew by a healthy 32.5 per cent year-on-year to  20.6 billion US dollar in January this year on account of increasing demand in the western markets. During April-January this fiscal, the country's shipments went up by 29.4 per cent to  over 184 billion dollar. Talking to reporters in New Delhi, Commerce Secretary Rahul Khullar said, imports in January, 2011 is estimated to increase by 13.1 per cent to 28.6 billion dollar over the same period last year, leaving a trade deficit of 8 billion.
<><><>
The 34th National Games begin in Ranchi today. More than 8,000 athletes, including a host of Commonwealth and Asian Games medallists, will be vying for top honours in the 16-day event which will conclude on the 27th of this month. Dhanbad and Jamshedpur are the two other centers which will host the multi-discipline competition. Jharkhand Governor M O H Farook will declare the National Games open. AIR Ranchi correspondent reports, it will be followed by an opening ceremony that will showcase the cultural and sporting heritage of the state at the Birsa Munda Athletics Stadium.  
All India Radio will broadcast a running commentary of the opening ceremony. It can be heard from
4.55 PM on Rajdhani channel.
<><><>
Pakistan cricket team captain Shahid Afridi today admitted that incidents of terrorism have affected the game in his country along with the scandals. He however sounded a note of warning to his rival teams as he asserted that his team should not be under estimated. Addressing a press conference in Dhaka this morning the Pakistan Skipper said that the team is really going through a very tough situation but he was very happy as they are trying to rebuild their team and keep the morale high.
<><><>
With the warm-up matches between Kenya and West Indies at Colombo and Sri Lanka-Netherlands at Kandy, the ICC Cricket World Cup 2011 got underway in Sri Lanka today. Both the matches are now in progress.
Later today,
Bangladesh will play Canada, New Zealand will take on Ireland and South Africa will face Zimbabwe in their scheduled warm-up matches at Chittagong, Nagpur and Chennai .
Team
India will play their first warm-up game against Australia at the M. Chinnaswamy stadium in Bangalore tomorrow.
<><><>