सिरसा। जिला की रानियां पुलिस ने बीती 8 फरवरी को रानियां के राज मैरिज पैलेस से चोरी हुए मोटरसाइकिल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को काबू करके उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। दोनो आरोपियों को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जानकारी देते हुए रानियां थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश जोशी ने बताया कि गांव अमृतसरकलां निवासी बलविंद्र पुत्र साधा सिंह बीती 8 फरवरी को एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रानियां के राज मैरिज पैलेस में आया था। उन्होने बताया कि यहां से अज्ञात लोग उसका मोटरसाइकिल चुरा ले गए। इस मामले में बलविंद्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रानियां पुलिस को किसी मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक रानियां कस्बे में मोटरसाइकिल के टायर बेचने की फिराक में है। इस सूचना को पाकर पुलिस ने मौके पर दबिश दी तथा संदिग्ध युवकों को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों दीपक पुत्र अमीरचंद व प्रवीण पुत्र राजेंद्र निवासी घोड़ावाली के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियां ने पुछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला। उन्होने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कुस्सर गांव के निकट ईटभटठे के पास से चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।
No comments:
Post a Comment