Loading

13 February 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-12.02.2011

मुख्य समाचारः

ऽ  हरियाणा स्वच्छता कार्यक्रम के क्रियान्वयन में देष में तीसरे स्थान पर।
ऽ  न्यायामूर्ति रंजन गोगोई को आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीष की षपथ
दिलाई गई।
ऽ  मेवात जिले के गांव नलहड़ में मैडिकल कॉलेज स्थापित करने और नूंह ष्षहर की जलापूर्ति योजना पर 90
करोड़ रूपये खर्च होंगे।
ऽ  हरियाणा पावर स्पोर्टस ग्रुप ने 37 वीं अखिल भारतीय  बिजली स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड की बैडमिन्टन
प्रतियोगिता जीती।

हरियाणा सरकार द्वारा ग्रामीण स्वच्छता की दिषा में किए जा रहे निरन्तर प्रयासों के चलते राज्य को ग्रामीण
स्वच्छता के क्षेत्र में तीसरे स्थन पर घोषित किया गया जबकि हिमाचल प्रदेष और केरल क्रमषः पहले व दूसरे
स्थान पर रहे है। यह जानकारी प्रदेष की प्रमुख सचिव सुश्री उर्वषी गुलाटी ने दी। वे मुख्यमंत्री स्वच्ठता प्रोत्साहन
पुरस्कार योजना 2010-11 के तहत राज्य स्तरीय पुरस्कारों की समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय चयन समिति की
अध्यक्षता कर रही थी। राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए चुनी गई ग्राम पंचायतों में जिला यमुनानगर में मधुबन,
जिला हिसार में बड़ों ब्राहम्णन एवं जिला यमुनानगर की मुहलवानी ग्राम पंचायते षामिल है। इन्हें 3 लाख रूपए, 5
लाख और 7 लाख रूपए के पुरस्कार दिए जाएगे। मुख्य सचिव ने बताया कि पुरस्कार के लिए ब्लॉक जिला एवं
राज्य स्तर पर कुल 444 पुरस्कार दिए जाएंगे।
------------------------------------

हरियाणा राज भवन में आज आयोजित किए गए एक सादे एवं भव्य समारोह में हरियाणा के राज्यपाल श्री
जगन्नाथ पहाड़िया ने न्यायमूर्ति श्री रंजन गोगोई को पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीष के रूप
में षपथ दिलाई । समारोह में पंजाब के राज्यपाल श्री  षिवराज पाटिल हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह
हुड्डा, पंजाब के मुख्यमंत्री श्री प्रकाष सिंह बादल और हरियाणा, पंजाब  व चंडीगढ़ के उच्च अधिकारी मौजूद थे।
न्यायमूर्ति गोगोई वर्ष 1974 में एडवोकेट बने और वर्ष 2001 में गुहाटी हाईकोर्ट में स्थायी न्यायधीष नियुक्त हुए
बीते वर्ष 2010 में उन्हें पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया । बाद में पत्रकारों के
साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरतंमद लोंगों को जल्द से जल्द न्याय दिलवाने का प्रयास करेंगे।
------------------------------------

हरियाणा के लोक निर्माण एवंज न स्वास्थ्य मंत्री श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि जनगणना में भारत के
लोगों की भागीदारी से अनेकता में एकता की राष्ट्रीय भावना की झलक मिलती है। वे आज कैथल में लोंगों को
जनगणना 201 के राष्ट्रीय महत्व के बारे में बता रहे थे। उन्होंने कहा कि इन दिनों चल रहा जनगणना का कार्य
28 फरवरी तक चलेगा। जिसके लिए तैनात कर्मचारी घर घर जाकर सूचनाएं प्राप्त कर रहे है। भारतीय जनगणना
की समद्ध परम्परा के बारे में उन्होंने कहा कि इसे विष्व की सर्वक्षेष्ठ जनगणना होने का गौरव प्राप्त है। भारत में
पहली जनगणना वर्ष 1872 में की गई थी। औश्र तब से 10 वर्ष के अंतराल पर यह कार्य नियमित रूप से किया
जा रहा है। मंत्री ने जन साधारण से अपील की कि वे जनगणना कर रहे कर्मियों को सही आकड़े देकर सहयोग
करें क्योंकि ये आकड़े ही आम आदमी के लाभ के लिए बनाई जाने वाली पंचवर्षीय योजनाओं वार्षिक योजनाओं
और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का आधार बनते है।
------------------------------------

केंद्र षासित प्रदेष चंडीगढ़ ने अपने क्षेत्र के स्कूलों को निर्देष दिए है कि षिक्षा के अधिकार सबंधी कानूनों को
उपान्नित करते हुए समाज के कमजोर वर्गो के लिए एक चौथाई सीटों का आरक्षण किया जाए षिक्षा के अधिकार
से आम लोगों को परिचित करवाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने समाचार पत्रों में विज्ञापन का सहारा लिया है तथा
माता पिता को सलाह दी कि वे अपने निकट स्कूलों से सम्पर्क कर सकते है। चंडीगढ़ प्रषासन के उच्च षिक्षा
विभाग के निदेषक श्री अजय षर्मा ने चंडीगढ़ में बताया कि कानून के अनुसार 15 मार्च तक समाज के कमजोर
वर्गो के लिए आरक्षित की गई सीटें यदि 15 मार्च तक  नही भरी गई तो स्कूल 17 मार्च तक प्रषासन को इसकी
सूचना दें।
------------------------------------

मेवात जिले के नलहड़ गांव में बन रहे मेडिकल कॉलेज व नूहॅ षहर की जल आपूर्ति पर 90 करोड़ रूपए खर्च
होगे। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त बलराव सिंह मोर ने बताया कि इस योजना को प्रदेष सरकार ने
हरी झंडी दे दी है योजना पर काम षुरू करने के लिए प्रदेष सरकार ने एन सी आर योजना बोर्ड से कुछ ऋण
की भी मॉग की है। उनहोंने बताया कि इस योजना के तहत गुड़गांव वाटर चैनल सिस्टम से पानी लाया जाएगा।
उपायुक्त ने आगे कहा कि 19 फरवरी को नूंह में हो रही रैली में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस योजना की
घोषणा कर सकते है।
------------------------------------
हरियाणा पावर खेल ग्रुप की बैडमिंटन टीम ने आज गुजरात के बड़ौदरा में अखिल भारतीय बिजली खेल नियंत्रण
बोर्ड के 37 वें बैडमिंटन टूर्नामैट का टीम चैपियनषिप खिलाफ जीत लिया है। बिजली निगमों के प्रवक्ता दने आज हिसार में बताया कि हरियाणा ने फाइनल में पिछले वर्ष की विजेता पंजाब की टीम को 3-2 से परास्त किया।
उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सुरेन्द्र कुमार और वीरेन्द्र
कुमार ने टीम चैंपियनषिप के युगल मकाबलों में पंजाब के रामलखन और नवलीन को कड़े संघर्ष में परास्त किया
जबकि हरियाणा के वीरेंद्र कुमार और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी रोहित भाकर ने पंजाब के रामलखल और
नवदीप सिंी को एकल मुकाबलों में हर कर जीत हासिल की । प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा की टीम ने फाइनल
में पहुंचने के लिए रिलांयस मुम्बई की टीम को 3-2 से हराया।
------------------------------------
फतेहाबाद के उपायुक्त श्री विजय सिंह दहिया ने बताया है कि जमना लाल बजाज अवार्ड के लिए आवेदन 15
फरवरी तक कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवार जा सकते है। उन्होंने बताया कि यह अवार्ड उन
व्यक्तियों को दिया जाएगा जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में वितरण और तकनीकी, बाल एवं महिला विकास तथा किसी
अन्य क्षेत्र में विषिष्ट रचनात्मक कार्य में अपना योगदान दिया है।
------------------------------------
प्री ओलम्पिक के लिए चुनी गई भारतीय टीम के खिलाड़ी 17 फरवरी को पुणें में षुरू होने वाले 6 दिवसीय
षिविर में भाग लेंगे चुनी गई टीम पहले चरण में 23 फरवरी को पुणे में मयंमार की टीम के साथ खेलेगी जबकि
पहले रांउड का अंतिम चरण मैच 9 मार्च को यन्गांव मयंमार में होगा षिविर के लिए कुल 24 खिलाड़ी चुने गए
और अंत में टीम में षामिल होने वाले 18 खिलाड़ियों की घोषणा बाद में की जाएगी।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment