सिरसा, 12 फरवरी: सिरसा के सांसद अशोक तंवर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस की ओर से गांव माधोसिंघाना में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित सिहाग थे तथा अध्यक्षता हलका ऐलनाबाद युवा कांग्रेस के प्रधान सतपाल हंजीरा ने की। इस शिविर में भारी संख्या में ग्रामीण व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अमित सिहाग ने कहा कि सांसद डा. अशोक तंवर ने राष्ट्रीय स्तर पर युवा कार्यकर्ताओं को नई दिशा दी है। उन्होंने सिरसा व सांसद बनने के साथ यहां की युवाओं को अत्यंत महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देकर उन्हें राष्ट्र और कांग्रेस पार्टी की मुख्यधारा में शामिल किया है। इसलिए युवा कांग्रेस ने डा. तंवर के जन्मदिन को शक्ति दिवस के रूप में मनाकर आज यह रक्तदान शिविर आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि सांसद डा. अशोक तंवर ने जिस गति से सिरसा लोकसभा क्षेत्र को नम्बर वन बनाने का अभ्यास चला रखा है उससे क्षेत्र के विकास के साथ-साथ यहां के लोगों में आत्मविश्वास बढ़ा है। रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं तथा विशेषकर युवा वर्ग निरंतर प्रगति के पथ पर है। उन्होंने कहा कि डा. तंवर के जन्मदिन को सम्मान के साथ मनाने के लिए जीवनदान का प्रतीक रक्तदान शिविर आयोजित करके युवा कार्यकत्र्ताओं ने कांग्रेस पार्टी व डा. तंवर के प्रति अपने सम्मान का परिचय दिया। इस शिविर में रक्तदान लेने के लिए रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा की टीम की ओर से डा. अजय के नेतृत्व में चिकित्सक दल ने रक्तदानियों का सहयोग किया और उनका उत्साहवर्धन किया। अमित सिहाग ने भी प्रत्येक रक्तदाता का कुशलक्षेम पूछा और उनका हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम में गांव के सरपंच आसाराम जांदू, महावीर कसवां, पवन सैनी, सतपाल कसवां, दयाराम सैन, राजेंद्र सिंह , जोगा सिंह, संतोष कुमार सहित अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment