Loading

19 May 2017

समाचार:-

  • वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा-स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र पर वस्तु तथा सेवाकर लागू नहीं होगा। दूरसंचार और वित्तीय सेवाओं पर 18 प्रतिशत कर लगेगा।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नित हरित क्रांति के उद्देश्य को हासिल करने के लिए देश की क्षमताओं के पूरे इस्तेमाल पर जोर दिया।
  • विशेष अदालत ने कोयला घोटाला मामले में पूर्व कोयला सचिव एस सी गुप्ता और अन्य को दोषी पाया। 
  • गृहमंत्री कल गान्तोक मेंभारत-चीन सीमा से सटे पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथसुरक्षा से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करेंगे।
  • आम आदमी पार्टी के निलंबित नेता कपिल मिश्र ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया।
  • अफगानिस्तान के लोगार प्रांत में सडक किनारे हुए बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत।
  • शंघाई में भारतीय कंपाउंड पुरूष तीरंदाजी टीम ने सत्र के पहले विश्वकप फाइनल में जगह बनाई।
  • आईपीएल मेंबेंगलुरु में दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइटराइडर्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच मुकाबला जारी। 
------------------------------
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को वस्‍तु और सेवाकर के दायरे से मुक्‍त रखा जायेगा। श्रीनगर में वस्‍तु और सेवाकर परिषद की दो दिवसीय 14वीं बैठक के समापन पर श्री जेटली ने कहा कि सेवाओं पर 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की दर से कर लगेगा।
श्री जेटली ने कहा कि 50 लाख रूपये तक के कारोबार वाले रेस्तरां पर 5 प्रतिशत सेवाकरजबकि बिना ए.सीवाले रेस्तरां 12 प्रतिशत की दर से सेवा कर वसूलेंगे। शराब के लाइसेंस वाले वातानुकूलित रेस्तरांओं पर 18 प्रतिशत कर लगेगा। पांच-सितारा होटलों पर 28 प्रतिशत और एक हजार से ढाई हजार रूपये तक किराये वाले होटलों के कमरों पर 12 प्रतिशत कर लगेगा।
श्री जेटली ने कहा कि दूरसंचार और वित्तीय सेवाओं पर 18 प्रतिशत तथा रेस क्लबसट्टेबाजी और सिनेमा घरों पर 28 प्रतिशत की दर से कर वसूल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि परिवहन सेवाओं और ऐप आधारित कैब सेवा पर पांच प्रतिशत की दर से कर लगेगा। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि छूट की कई श्रेणियों के अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा क्षेत्र को जी.एस.टीसे पूरी तरह से छूट दी गई है। वित्तमंत्री ने कहा कि जी.एस.टी का सब्सिडी के साथ कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि जो राज्य जी.एस.टीलागू नहीं करेंगे वहां के उपभोक्ताओं को विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं पर दोहरे कर का बोझ पड़ेगा। तारिक राथरआकाशवाणी समाचारश्रीनगर।
रक्षा मंत्री का भी काम देख रहे श्री जेटली ने एक प्रश्न के उत्तर में जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सैन्य बलों की तत्परता और आक्रामक जवाबी कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दुस्साहस का माकूल जवाब दिया जा रहा है।
------------------------------
बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कर में कमी की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि वस्तु और सेवा कर व्यवस्था का बिजली दरों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
------------------------------
केन्द्रीय उत्पाद कर आयुक्त किशोरी लाल ने कहा है कि वस्तु और सेवाकर लागू होने से उपभोक्ताओंउद्योगकरदाताओं और प्रशासनसभी को लाभ होगा। यह प्रणाली सभी लोगों के लिए लाभदायक है।
------------------------------
उधरआज ओडिसा विधानसभा ने राज्य वस्तु तथा सेवा कर विधेयक और मूल्य संवर्धित कर संशोधन विधेयक 2017 ध्वनिमत से पारित कर दिये हैं।
------------------------------
वस्तु और सेवाकर परिषद द्वारा करों की दर का निर्धारण किए जाने के केवल एक दिन बाद ही स्वदेशी रेटिंग एजेंसी इकरा ने कहा है कि इस कर ढांचे से मंहगाई नहीं बढ़ेगी। एजेंसी ने कहा है कि अधिकतर वस्‍तुओं पर प्रभावी कर की दर में कमी किए जाने से मंहगाई पर इसका प्रभाव सीमित ही रहेगा।
------------------------------
उत्तर प्रदेश विधानसभा का एक सप्ताह का सत्र आज सम्पन्न हो गया और कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। नवनिर्वाचित 17 वीं विधानसभा का विशेष सत्र वस्तु और सेवा कर विधेयक को पारित करने तथा अन्य कामकाज के लिए बुलाया गया था।
------------------------------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने स्पॉट लाइट एंड न्यूज एनालेसिस कार्यक्रम में आज रात “G S T COUNCIL’S RECENT DECISIONS”. पर चर्चा प्रसारित करेगा। यह कार्यक्रम नौ बजकर 15 मिनट से राजधानीएफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है।
------------------------------
प्रधानमंत्री ने नित हरित क्रांति के उददेश्य को हासिल करने के लिए देश की क्षमताओं के उपयोग पर बल दिया है। वे आज नई दिल्ली में एक समारोह में हरितक्रांति पर दो पुस्तकों का अनावरण कर रहे थे। श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में हासिल की गई सफलता का विस्तार देश के पूर्वी भागों तक करने की जरूरत है।
एवरग्रीन रिवोल्युशन भारत जैसे देश के सामने लक्ष्य है तो हमने भारत का पोटेंशियल कहां है ? उसको पहले एक बार मैपिंग करने की आवश्यकता है। जैसे पश्‍चिमी भारत में गेहूं के द्वाराधान के द्वारा फस्ट एग्रो रिवोल्युशन को लीड किया। एवरग्रीन रिवोल्युशन को लीड करने की ताकत पूर्वी हिन्दुस्तान के राइस में है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण पर जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता है।
पानी एक चुनौती हैइसे मानकर चलना चाहिए। पानी के संकट को भी सामान्य मानवी के संकट के रूप में अनुभूति कराना बड़ा कठिन है और इसलिए वाटर कंजरवेशन के साथ-साथ हम पानी का उपयोग किस प्रकार से वैज्ञानिक तरीके से करें।पर ड्रॉप-मोर क्रॉपइस फिलॉस्फी को लेकर के काम करने का प्रयास वर्तमान में चल रहा है।
जाने माने कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन ने कहा कि हरित क्रांति के बाद अनाज उत्पादन में काफी बढ़ोतरी हुई है और देश आत्मनिर्भर बना है।
------------------------------
दिल्ली की विशेष अदालत ने पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता को कोयला घोटाले में दोषी ठहराया है। विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश भरत पाराशर ने कोयला मंत्रालय में तत्कालीन संयुक्त सचिव के एस क्रोफानिदेशक के सी समारिया और अन्य लोगों को भी दोषी ठहराया है। सजा की घोषणा इस महीने की 22 तारीख को की जायेगी।
------------------------------
गृहमंत्री राजनाथ सिंह कल गान्तोक में भारत-चीन सीमा से सटे पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करेंगे। बैठक में जम्मू कश्मीरहिमाचल प्रदेशउत्तराखंडसिक्किम और अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। बैठक का उद्देश्य समग्र सीमा सुरक्षा में सुधार के लिए इन राज्यों के साथ मंत्रालय का समन्वय मजबूत करना है।
------------------------------
आम आदमी पार्टी के बर्खास्त नेता कपिल मिश्रा ने पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आम आदमी पार्टी ने चंदा घोटाला किया है क्योंकि दो करोड़ रूपये का चंदा देने वाली चार फर्मों का कोई अस्तित्व ही नहीं है। इन फर्मों ने एक ही दिन पार्टी के खाते में पचास-पचास लाख रूपये डाले। श्री मिश्रा ने कहा कि आयकर विभाग को गुमराह किया गया।
------------------------------
दिल्ली सरकार में आज दो नये मंत्रियों कैलाश गहलोत और राजेन्द्र पॉल गौतम को शामिल किया गया है। उपराज्‍यपाल अनिल बैजल ने इन मंत्रियों को राजनिवास में एक समारोह में पद की शपथ दिलाई।
------------------------------
अफगानिस्तान के पूर्वी लोगर प्रांत में आज सड़क किनारे हुए एक बम विस्फोट में महिलाओं और बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गयी। प्रांतीय गर्वनर मोहम्मद हलीम फेदाई ने बताया कि विस्फोट में मारे गये लोग एक ही परिवार के थे और एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। विस्फोट में तीन अन्य लोग भी घायल हुए।
------------------------------
रसोई गैस पर सबसिडी को सीधे लाभार्थी के खातें में जमा करने की योजना-प्रत्यक्ष अंतरण लाभ पहली जून 2013 को शरू की गई थी। इसका उददेश्य देशभर में रसोई गैस पर सबसिडी अंतरण में सुधार करना है।
एनडीए सरकार ने पहल नाम की इस योजना को परीक्षण के तौर पर शुरू किया था। योजना की सफलता को देखते हुए अब इसे पूरे देश में क्रियान्वित किया जा रहा है। आन्ध्र प्रदेश में क़ष्णा जिले के ज्वाइंट कलेक्टर गंधम चंद्रूडू इसे एक अच्छी शुरूआत मानते हैं। साथ ही उनका यह भी कहना है कि अपनी इच्छा से सब्सिडी छोड़ना इस योजना का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू है।
(क़ष्णा जिले में प्रति वर्ष दस लाख रूपये से अधिक आय वाले लोगों ने स्वेच्छा से एलपीजी सब्सिडी छोडने के लिए अपने नाम दर्ज कराये। इसलिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने आन्ध्र प्रदेश के स्थापना दिवस यानी दो जून से जिले और राज्य को धूर्मपान रहित घोषित करने का निश्चय किया है।)
विश्व के इस सबसे बड़े नकदी अंतरण कार्यक्रम के तहत एलपीजी उपभोक्ताओं के खातों में सीधे सब्सिडी के रूप में 47 हजार चार सौ दस करोड़ रूपये जमा किये गए हैं और इससे 22 हजार 515 करोड़ रूपये की बचत हुई है।  वर्ष 2014 से 2017 तक देश में 17 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिला है। विजयवाडा से हेनरी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं निखिल कुमार।
------------------------------
शंघाई में भारतीय कंपाउंड पुरूष तीरंदाजी टीम ने सत्र के पहले विश्व कप फाइनल में जगह बना ली है। खिताबी मुकाबले में कल चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम का मुकाबला दसवें नम्बर की कोलंबिया से होगा।
------------------------------
बेंगलुरू में आई.पी.एल. क्रिकेट में दूसरे क्वालीफायर में मुम्बई इंडियन्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंतिम समाचार मिलने तक 11 ओवर में पांच विकेट पर 53 रन बना लिए थे।
------------------------------

प्रथम आने वाली छह छात्राओं को प्रोत्साहन राशि वितरित

बैंक ने दिए पूजा, प्रियंका, पूनम को 2500 तथा उर्मिला, सुनीता व रेखा को 5000 रूपये के चैक
ओढ़ां
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पन्नीवाला मोटा में केनरा बैंक पन्नीवाला मोटा की तरफ से सत्र 2015-16 की अनुसूचित जाति की छह छात्राओं को अपनी कक्षा में प्रथम आने पर 22 हजार 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि के चैक देकर सम्मानित किया।
ये चैक केनरा बैंक के मैनेजर दलीप सिंह ने प्रदान किये। अनुसूचित जाति की पांचवी कक्षा की छात्रा पूजा को 2500/- रुपये की राशि का चैक चौथी कक्षा में प्रथम आने पर, छठी कक्षा की छात्रा प्रियंका को 2500/- रुपये की राशि का चैक पांचवी कक्षा में प्रथम आने पर, सातवीं कक्षा की छात्रा पूनम को 2500/- रुपये की राशि का चैक छठी कक्षा में प्रथम आने पर, आठवी कक्षा की छात्रा उर्मिला को 5000/- रुपये की राशि का चैक सातवी कक्षा में प्रथम आने पर, नौवी कक्षा की छात्रा सुनीता को 5000/- रुपये की राशि का चैक आठवी कक्षा में प्रथम आने पर तथा दसवी कक्षा की छात्रा रेखा को 5000/- रुपये की राशि का चैक नौंवी कक्षा में प्रथम आने पर प्रदान किये गए।
इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच सतबीर कसवां ने छात्राओं को बधाई दी व शिक्षा के प्रति समर्पित होने का आह्वान किया। विद्यालय मुखिया विनोद थाकण ने केनरा बैंक के मैनेजर दलीप ने सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक केनरा बैंक धर्मवीर बेनीवाल, पूर्व सरपंच दाताराम, गौशाला सेवक भजन लाल, प्रदीप बैनिवाल स्वच्छ भारत अभियान संयोजक, जगदीश कसवां, विद्यालय सहशैक्षिणी गतिविधि प्रभारी गगनदीप कौर, प्रेमरानी, सुरेंद्र कौर व सुभाष गोदारा सहित विद्यार्थी मौजूद थे।

स्वच्छता वो आभूषण है जो हमें निरोग व तंदरूस्त रखता है : मधु जैन

रावमावि ओढ़ां में चल रहा है सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में श्रमदान के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में सफाई अभियान चलाते हुए तीनों संस्थानों के परिसरों को साफ सुथरा बनाया।


इस दौरान स्वयंसेवकों ने झाड़ झंखाड़ व घासफूस, कंकर व पत्थर, कागजों व प्लास्टिक के टुकड़ों तथा कूड़े कचरे को एकत्र कर यथास्थान पहुंचाया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मधु जैन ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि साफ सफाई जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मनुष्य जीवन का वो आभूषण है जो हमें निरोग ही नहीं बल्कि तंदरूस्त भी रखता है। उन्होंने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे अपने गांव मोहल्ले व आसपास सहित संपर्क में आने वाले सभी लोगों को स्वच्छता एवं साफ सफाई के लिए जागरूक करें। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य सुभाष फुटेला, हरविंद्र सिंह, अमरजीत, पूर्ण सिंह व सुनीता रानी सहित अनेक स्टाफ सदस्य व स्वयंसेवक मौजूद थे।

सराहनीय परीक्षा परिणाम हेतु मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित

ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पन्नीवाला मोटा का दस जमा दो का विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 88.38 प्रतिशत, कामर्स संकाय का 93.75 रहा। विद्यालय प्राचार्य कृष्णलाल वर्मा ने बताया कि विज्ञान के 27 में 24 और कामर्स के 32 में से 30 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिनमें से 15 विद्यार्थियों ने मैरिट में स्थान बनाया।

उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय में कामना ने 500 में से 441 अंकों के साथ प्रथम, अमनदीप ने 427 अंकों के साथ द्वितीय व संदीप ने 417 अंकों के साथ तृतीय, कामर्स संकाय में आरजू व सुमन ने 434 अंकों के साथ प्रथम, एकता ने 416 अंकों के साथ द्वितीय एवं शर्मिला ने 413 अंकों के साथ तृतीय तथा कला संकाय में रमनदीप ने 428 अंकों के साथ प्रथम, राजेश ने 388 अंकों के साथ द्वितीय एवं नरेंद्र ने 379 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि विषयवार परीक्षा परिणाम के अनुसार हिंदी, कामर्स अकाऊटैंसी, अर्थशास्त्र, इतिहास, पंजाबी, बायोलॉजी, संस्कृत व शारीरिक शिक्षा में 100 प्रतिशत तथा भौतिकी में 93, रसायन शास्त्र में 92, भूगोल में 92 गणित में 90 तथा राजनीति शास्त्र में 87 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
सराहनीय परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय प्राचार्य, समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत पन्नीवाला मोटा की ओर से सरपंच सतबीर कस्वां ने, ग्राम सुधार युवा क्लब व ओलंपिक फुटबॉल एंड स्पोर्टस युवा क्लब की ओर से प्रवीण कस्वां तथा गांव के गणमान्य लोगों ने बधाईयां व शुभाकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता सम्मेलन कल

ओढ़ां
आरएमपी एसोसिएशन की ओर से खंड के गांव नुहियांवाली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता सम्मेलन का आयोजन कल रविवार को किया जाएगा। एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ. राजपाल ने बताया कि इस अवसर पर महिला विकास निगम की प्रदेशाध्यक्ष रेणु शर्मा मुख्यातिथि एवं सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण, किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह व थाना प्रभारी बलवंत जस्सू विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान सिरसा से डॉ. रितेश शर्मा अपनी सेवाएं देंगे।

27 मई से करनाल में भूख हड़ताल करेंगे अनुदेशक

ओढ़ां
सर्व अनुबंध अनुदेशक संघ हरियाणा के बैनर तले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ओढ़ां के अनुदेशकों ने आईटीआई ओढ़ां में गेट मीटिंग की।
गेट मीटिंग में अजय कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अभी तक अनुबंध अनुदेशकों को 7वें वेतन आयोग में होने वाली वेतन वृद्धि से वंचित रखा हुआ है। उन्हें मात्र 14700 वेतन देकर उनका शोषण किया जा रहा है, जबकि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें उतना ही वेतन मिलना चाहिये जितना की नियमित अनुदेशक को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर संगठन प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से कई बार मिल चुका है लेकिन उनको हर बार केवल आश्वासन ही मिले और धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते अनुबंध अनुदेशकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हरियाणा सरकार 26 मई तक उनके वेतन में वृद्धि नही करती है तो हरियाणा प्रदेश के सभी अनुदेशक मुख्यमंत्री के गृह जिला करनाल में 27 मई से 48 घण्टे की भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि इस भीषण गर्मी में किसी भी साथी के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उसके लिये पूर्ण रूप से हरियाणा सरकार जिम्मेवार होगी। उन्होंने बताया कि भूख हड़ताल को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं सभी ट्रेड यूनियनों द्वारा पूर्ण समर्थन दिया जा रहा है। इस मौके पर दिनेश कुमार, राकेश कुमार, सुरजीत सिंह, प्रमोद कुमार और ममता रानी सहित अन्य अनुदेशक मौजूद थे।

पेयजल को व्यर्थ बहाते रहे तो हम प्रकृति के इस अनमोल उपहार से वंचित हो जाएंगे : सुभाष फुटेला

रावमावि ओढ़ां में जारी है सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बृहस्पतिवार को श्रमदान के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने स्थानीय मुख्य जलघर व डाकघर सहित विद्यालय भवन के साथ लगती गलियों में सफाई अभियान चलाते हुए साफ सफाई का कार्य किया।  

इस दौरान स्वयंसेवकों ने उक्त सभी जगहों पर मौजूद पत्थर, कंकर, कचरा, कागज, पॉलीथीन, प्लास्टिक के टुकड़ों, घासफूस व अन्य अवांछित मैटर को एकत्र कर यथास्थान कूड़ेदान अथवा गड्ढों में डाला तथा ऊंचे नीचे स्थानों को समतल करते हुए गड्ढों को मिट्टी से भरा।
जलघर में सफाई के दौरान प्राचार्य सुभाष फुटेला ने स्वयंसेवकों को जल का महत्व बताते हुए कहा कि जल हमारे जीवन का आधार है और हमें इसका उपयोग बहुत सोच समझकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम यूं ही पेयजल को व्यर्थ बहाते रहे तो शीघ्र ही प्रकृति के जल रूपी उपहार से वंचित हो जाएंगे अत: जल को बचाने की आदत डालें और दूसरों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर जलघर कर्मचारी देवीलाल ने स्वयंसेवकों को नहर से जलघर में पानी आने से लेकर घरों तक पानी पहुंचने की पूरी कार्यप्रणाली के बारे में सरल भाषा में समझाते हुए जल को साफ करने हेतु फिल्टर करने, दवा मिलाने, टंकी में चढ़ाने के लिए मोटरों के उपयोग तथा टंकी से गांव में जल को सप्लाई करने का तरीका विस्तारपूर्वक बताया।

एमीनेंट सिटीजन नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया

ओढ़ां
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने निगरानी कमेटी हलका डबवाली के अध्यक्ष पवन ओढ़ां, सदस्य सतीश गर्ग और सुनील जिंदल को एमीनेंट सिटीजन पर नियुक्त किया है। उक्त तीनों नेता सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों पर नजर रखेंगे तथा शिकायतों के निपटारे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भारतीय जनता पार्टी संगठन एवं हलके के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा उक्त नेताओं की नियुक्ति का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब सीएम विंडो पर भेजी गई शिकायतों के निपटान को गति मिलेगी।