रावमावि ओढ़ां में चल रहा है सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में श्रमदान के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में सफाई अभियान चलाते हुए तीनों संस्थानों के परिसरों को साफ सुथरा बनाया।
इस दौरान स्वयंसेवकों ने झाड़ झंखाड़ व घासफूस, कंकर व पत्थर, कागजों व प्लास्टिक के टुकड़ों तथा कूड़े कचरे को एकत्र कर यथास्थान पहुंचाया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मधु जैन ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि साफ सफाई जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मनुष्य जीवन का वो आभूषण है जो हमें निरोग ही नहीं बल्कि तंदरूस्त भी रखता है। उन्होंने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे अपने गांव मोहल्ले व आसपास सहित संपर्क में आने वाले सभी लोगों को स्वच्छता एवं साफ सफाई के लिए जागरूक करें। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य सुभाष फुटेला, हरविंद्र सिंह, अमरजीत, पूर्ण सिंह व सुनीता रानी सहित अनेक स्टाफ सदस्य व स्वयंसेवक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment