Loading

19 May 2017

27 मई से करनाल में भूख हड़ताल करेंगे अनुदेशक

ओढ़ां
सर्व अनुबंध अनुदेशक संघ हरियाणा के बैनर तले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ओढ़ां के अनुदेशकों ने आईटीआई ओढ़ां में गेट मीटिंग की।
गेट मीटिंग में अजय कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अभी तक अनुबंध अनुदेशकों को 7वें वेतन आयोग में होने वाली वेतन वृद्धि से वंचित रखा हुआ है। उन्हें मात्र 14700 वेतन देकर उनका शोषण किया जा रहा है, जबकि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें उतना ही वेतन मिलना चाहिये जितना की नियमित अनुदेशक को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर संगठन प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से कई बार मिल चुका है लेकिन उनको हर बार केवल आश्वासन ही मिले और धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते अनुबंध अनुदेशकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हरियाणा सरकार 26 मई तक उनके वेतन में वृद्धि नही करती है तो हरियाणा प्रदेश के सभी अनुदेशक मुख्यमंत्री के गृह जिला करनाल में 27 मई से 48 घण्टे की भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि इस भीषण गर्मी में किसी भी साथी के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उसके लिये पूर्ण रूप से हरियाणा सरकार जिम्मेवार होगी। उन्होंने बताया कि भूख हड़ताल को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं सभी ट्रेड यूनियनों द्वारा पूर्ण समर्थन दिया जा रहा है। इस मौके पर दिनेश कुमार, राकेश कुमार, सुरजीत सिंह, प्रमोद कुमार और ममता रानी सहित अन्य अनुदेशक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment