Loading

19 May 2017

सराहनीय परीक्षा परिणाम हेतु मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित

ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पन्नीवाला मोटा का दस जमा दो का विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 88.38 प्रतिशत, कामर्स संकाय का 93.75 रहा। विद्यालय प्राचार्य कृष्णलाल वर्मा ने बताया कि विज्ञान के 27 में 24 और कामर्स के 32 में से 30 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिनमें से 15 विद्यार्थियों ने मैरिट में स्थान बनाया।

उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय में कामना ने 500 में से 441 अंकों के साथ प्रथम, अमनदीप ने 427 अंकों के साथ द्वितीय व संदीप ने 417 अंकों के साथ तृतीय, कामर्स संकाय में आरजू व सुमन ने 434 अंकों के साथ प्रथम, एकता ने 416 अंकों के साथ द्वितीय एवं शर्मिला ने 413 अंकों के साथ तृतीय तथा कला संकाय में रमनदीप ने 428 अंकों के साथ प्रथम, राजेश ने 388 अंकों के साथ द्वितीय एवं नरेंद्र ने 379 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि विषयवार परीक्षा परिणाम के अनुसार हिंदी, कामर्स अकाऊटैंसी, अर्थशास्त्र, इतिहास, पंजाबी, बायोलॉजी, संस्कृत व शारीरिक शिक्षा में 100 प्रतिशत तथा भौतिकी में 93, रसायन शास्त्र में 92, भूगोल में 92 गणित में 90 तथा राजनीति शास्त्र में 87 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
सराहनीय परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय प्राचार्य, समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत पन्नीवाला मोटा की ओर से सरपंच सतबीर कस्वां ने, ग्राम सुधार युवा क्लब व ओलंपिक फुटबॉल एंड स्पोर्टस युवा क्लब की ओर से प्रवीण कस्वां तथा गांव के गणमान्य लोगों ने बधाईयां व शुभाकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment