Loading

03 March 2017

समाचार

  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा - किसानों और श्रमिकों की कड़ी मेहनत के बल पर भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठे और मणिपुर विधानसभा के पहले चरण में कल के मतदान के लिए व्यापक इंतजाम।
  • निर्वाचन आयोग ने बहुजन समाज पार्टी से नोटबंदी के बाद पार्टी के बैंक खातों में जमा कराई गई नकदी का ब्यौरा मांगा।
  • उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल ने 70 हजार करोड़ रुपये के काले धन का पता लगाया। 
  • सर्वोच्च न्यायालय की पंजाब को चेतावनी - सतलुज-यमुना सम्पर्क नहर के निर्माण पर न्यायालय का फैसला लागू किया जाए।
  • रूस की मदद से सीरिया की सेना ने ऐतिहासिक पलमायरा शहर को इस्लामिक स्टेट से मुक्त कराया।
  • और दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप में पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में आज लियेंडर पेस तथा रोहन बोपन्ना का आमना-सामना होगा।

-----------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि किसानों और श्रमिकों की कड़ी मेहनत के बल पर भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली विशाल अर्थव्यवस्था बन गया है। केरल के कोच्चि में के एस राजामणि स्मृति व्याख्यान में राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर साढ़े सात प्रतिशत से ज्यादा रहने का अनुमान है।
As per the indication of the third quarter of the current year it is sure to grow more than 7 and a half per cent. This has been achieved by the hard work of our workers and farmers being backed by the appropriate policy.
उन्होंने कहा कि आजादी से 50 वर्ष पहले भारत की वृद्धि दर शून्य से एक प्रतिशत तक रही। 70 साल में भारतविषय पर उन्होंने कहा कि 15 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था सात प्रतिशत से ज्यादा की दर से बढ़ी है।
-----------
राष्ट्रपति दो दिन के दौरे पर कल रात चेन्नई पहुंचे। तमिलनाडु के कार्यवाहक राज्यपाल विद्यासागर रावमुख्यमंत्री ई के पलनीसामीप्रशासन और रक्षा के वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया। राष्ट्रपति तंबरम में मैकेनिकल ट्रेनिग इंस्टीटयूट के समारोह सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
-----------
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण और मणिपुर में पहले चरण के सुचारू मतदान की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। दोनों राज्यों में इन चरणों के लिए चुनाव प्रचार कल शाम समाप्त हो गया।
उत्तर प्रदेश में आज चुनावकर्मियों और सुरक्षाबलों को  मतदान केन्द्रों में भेजा जा रहा है। राज्य के पूर्वी क्षेत्र के सात जिलों की 49 सीटों के लिए कल वोट डाले जाएंगे। ये जिले है़ंमहाराजगंजकुशीनगरगोरखपुरदेवरियाआजमगढ़मऊ और बलिया।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि महाराजगंज और गोरखपुर जिलों से लगी भारत-नेपाल सीमा और बिहार से लगी राज्य की सीमा को सील कर दिया गया है।
केन्द्रीय अर्धसैनिक बल मतदान वाले इलाकों में पहुंच गए हैं और उनका संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च जारी है। मुख्य मार्गों पर बैरियर लगाकर वाहनों की आवाजाही पर निगाह रखी जा रही है। प्रचार कार्यों में लगे उन राजनीतिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को मतदान वाले इलाकों से चले जाने को कहा गया है जहां वे मतदाता नहीं हैं। इस चरण में 63 महिलाओं सहित कुल 635 उम्मीदवार मैदान में हैं। राजनीतिक दलों ने सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मिर्जापुर में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे हैं। सुनील शुक्लआकाशवाणी समाचारवाराणसी।
उधरगोरखपुर जिले की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के व्यापक बंदोबस्त के ब्यौरे के साथ हैं हमारे संवाददाता -
कल के लिए करीब तीन हजार सात सौ पोलिंग पार्टियां आज अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिये रवाना हो रही हैं। जिले में कुल 34 लाख से ज्यादा मतदाता कल अपना वोट डाल सकेंगे। जिलों की सीमा पर सुरक्षा के लिए चैक पोस्ट बनाए गए हैं। चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा के लिए ऐयर एम्बुलेंस भी तैनात की गई है। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिसपी..सीके अलावा अर्ध-सैनिक बल के जवान तैनात किए जा रहे हैं। आर.सीशुक्ल के साथ संजय प्रताप सिंहआकाशवाणी समाचारगोरखपुर।
मणिपुर में कल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में  छह जिलों की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
-----------
निर्वाचन आयोग ने बहुजन समाज पार्टी से कहा है कि चंदे में मिली नकदी और पार्टी के बैंक खाते में जमा राशि का विवरणटिप्पणी सहित भेजा जाए। आयोग ने पार्टी का ध्यान उन पारदर्शी दिशा-निर्देशों की ओर दिलाया है जिसमें नकद चन्दा लेने का उचित हिसाब किताब रखने की बात कही गई है। आयोग का यह आदेश एक याचिका के संदर्भ में आया है। याचिका में आठ नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा के बाद छोटी सी अवधि में बसपा के बैंक खाते में बड़ी राशि जमा कराने का आरोप लगाया गया है। बसपा को जवाब देने के लिए 15 मार्च तक का समय दिया गया है।
-----------
निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में बिना अनुमति पूर्वोत्तर राज्यों की खेल हस्तियों को सम्मानित करने पर आपत्ति की है। उत्तर-पूर्व क्ष्ोत्र विकास और गृह मंत्रालय के सचिवों को लिखे पत्र में आयोग ने शनिवार की शाम तीन बजे तक इस पर जवाब मांगा है।
-----------
काले धन पर गठित उच्चतम न्यायालय के विशेष जांच दल - एस.आई.टीने देशभर में अब तक 70 हजार करोड़ रुपए के काले धन का पता लगाया है। एस आई टी के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति अरिजित पसायत ने कल कटक में जांच दल की उच्च स्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि यह राशि और बढ़ने की उम्मीद है। न्यायमूर्ति पसायत ने यह भी बताया कि समिति अप्रैल के पहले सप्ताह में उच्चतम न्यायालय को छठी रिपोर्ट सौंप देगी।
उन्होंने कहा कि एस.आई.टीने पिछले दो वर्षों में उच्चतम न्यायालय को सौंपी अंतरिम रिपोर्टों में कई सिफारिशें की हैं। न्यायमूर्ति पसायत ने कहा कि एस.आई.टीकी सिफारिशों के आधार पर सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि तीन लाख रुपए से ज्यादा के नकद लेनदेन को अवैध और दण्डनीय माना जाएगा।
-----------
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि यू पी आई और यू एस एस डी कोड प्लेटफॉर्म के जरिये डिजीटल भुगतान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पहली अप्रैल से विशेष शिविर लगाये जाएं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि यू एस एस डी के जरिये इंटरनेट के बिना भी पैसे का लेनदेन किया जा सकता है।
एकीकृत भुगतान इंटरफेस या यू.पी.आईजिसके माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक अपने शिविरों के दौरान लोगों को डिजिटल भुगतान के लिये प्रोत्साहित करना चाहती है। एक ऐसी प्रणाली है जिसके अंतर्गत जिसके अंतर्गत एक से ज्यादा बैंक अकाउन्ट एक ही मोबाइल ऐप पर चलाए जा सकेंगे। आर.बी.आईने कहा है इसके अलावा इन विशेष शिविरों में वित्तीय साक्षरता केन्द्रों का मुख्य लक्ष्य होगा कि वे किसानछोटे उद्यमियोंस्कूली बच्चोंवरिष्ठ नागरिकों और स्वयं सहायता समूहों के अनुरूप शिविरों का संचालन करें। सुनाली घड़ियाल पाटिलआकाशवाणी समाचारमुम्बई।
-----------
उच्चतम न्यायालय ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है कि हरियाणा और पंजाब में सतलुज-यमुना संपर्क नहर के निर्माण की अनुमति दिये जाने से संबंधित उसके आदेश को लागू करना ही होगा।
न्यायमूर्ति पी सी घोष और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय की खंडपीठ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वो पंजाब सरकार की इस दलील पर भी राय देगी कि पांच जजों की पीठ ने जो फैसला सुनाया हैवह पंजाब पर लागू होता है या नहीं।
अब इस मुकदमे की सुनवाई 28 मार्च को होगी।
-----------
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के समूचे शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है तथा अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद करा दिये गये हैं।
एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हुआ,जिसके कारण कर्फ्यू लगाया गया। इस सिलसिले में कानपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
-----------
इस्लामिक स्टेट आतंकी गुट को बड़ी शिकस्त देते हुएसीरियाई सैनिकों ने रूस के लड़ाकू विमानों की मदद से कल ऐतिहासिक शहर पलमायरा को मुक्त करा लिया। संगठन ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को पूर्वी दिशा में भागना पड़ा और सरकारी सेनाओं ने इलाके में बारूदी सुरंगों को हटाने का काम शुरू किया।
-----------
दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप में पुरूष डबल्स के सेमीफाइनल में आज लियेंडर पेस और गुलेरमो गर्सिया लोपेज तथा रोहन बोपन्ना और माटकोवस्की का आमना सामना होगा।
विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी एंडी मरे सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। ब्रिटेन के इस खिलाड़ी ने 31 मिनट के टाई ब्रेक में सात मैच अंक बचाने के बाद जर्मनी के फ्लिप कोहल्सरेबर को हराया। वर्ष 2007 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद पुरुषों के सिंगल्स में यह सबसे लम्बे समय का टाई ब्रेक था।
सेमीफाइनल में मरे का सामना फ्रांस के लुकास पावले या रूस के एवगेनी डॉन्स्की से होगा।
-----------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से:-
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का यह कहना कि किसी भी असहिष्णु भारतीय के लिए देश में कोई जगह नहीं, राष्ट्रीय सहारा सहित लगभग सभी अखबारों में है। पत्र ने उनके इस बयान को प्रमुखता दी है कि किसी भी परिसर में अशांति के माहौल का बढ़ावा देने की बजाय तार्किक वाद विवाद को प्रोत्साहन देना चाहिए।
अमर उजाला ने रेल मंत्री का मिनी रेल बजट शीर्षक से लिखा है डिजीटल ट्रैक पर पेपरलेस ट्रेन। रेलवे का एक्शन प्लान तैयार। पत्र ने लिखा है सेटेलाइट से जुड़ेगी-फ्री वाई फाई। हिन्दुस्तान की सुर्खी ई-रेल टिकट बुकिंग के लिए आधार होगा जरूरी। इसी अखबार की सुर्खी है मालगाड़ी पर लदकर दिल्ली से पार हुए ट्रक। कल से शुरू हुई रोल ऑन रोल ऑफ सेवा के जरिए प्रदूषण और जाम से छुटकारा दिलाने के लिए 30 ट्रकों को गुरूग्राम से उत्तर प्रदेश के मुरादनगर भेजा गया।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर के वेतनमान में अच्छी खासी बढ़ोतरी। उपराज्यपाल द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी, हिन्दुस्तान में प्रमुखता से है। दैनिक भास्कर ने लिखा है होली से पहले इन अध्यापकों को तोहफा। सेलरी में दोगुने तक की बढ़ोतरी।
दैनिक जागरण की पहली खबर है-अफगानिस्तान में रासायनिक हथियार चला रहा है, पाकिस्तान। कुछ इलाकों में तस्वीरों से हुआ इस बात का अंदेशा।
नई दिल्ली नगर निगम द्वारा ताज मानसिंह होटल की नीलामी करने और ली मेरेडियन का लाईसेंस रद्द करने का फैसला जनसत्ता सहित सभी प्रमुख अखबारों में है।
नोटबंदी के दौरान बसपा के बैंक खातों में जमा किए गए 105 करोड़ रुपये का निर्वाचन आयोग द्वारा हिसाब-किताब मांगने की खबर दैनिक जागरण सहित कई अखबारों में है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय ने मेडिकल की चार हजार सीटें बढ़ाये जाने को दी मंजूरी। दैनिक भास्कर समेत अधिकतर अखबारों में है। पत्र लिखता है - मेडिकल कॉलेजों में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सीटें बढ़ाने की व्यवस्था पहली बार की गई है।
अमर उजाला ने महानायक अमिताभ की इस वसीयत को प्रमुखता दी है कि बेटे बेटी में बराबर बटेगी जायदाद। अखबार लिखता है कि‍ उन्होंने लिखा है वी आर इक्वल यानी हम सब समान हैं।
-----------

मनरेगा मजदूर काम पर लौटे, जोहड़ खुदाई पुन: शुरू

ओढ़ां
मनरेगा मजदूर 10 दिनों तक धरना प्रदर्शन करने के बाद बृहस्पतिवार को पुन: जोहड़ खुदाई के काम पर लौट आये हैं तथा जोहड़ को गहरा करने हेतु खुदाई का कार्य एक बार पुन: शुरू हो गया है।
मौके पर तैनात मेट उमरदीन सिंह ने बताया कि खुदाई कार्य दोबारा शुरू हो गया है तथा मिट्टी को जोहड़ से बाहर डालने हेतु ट्रैक्टर ट्राली लगा दिये गये हैं। मौके पर काम कर रहे मजदूरों की संख्या कम होने के बारे में पूछे जाने पर वहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि अब आज पहला दिन होने के कारण मजदूर कम आये हैं कल से सभी मजदूर काम पर लौट आयेंगे।
उल्लेखनीय है कि ओढ़ां के मनरेगा मजदूरों ने 11 दिन पूर्व 19 फरवरी को ये कहते हुये काम बंद कर दिया था कि काम के हिसाब से मजदूरी कम दी जा रही है। इस दौरान मजदूरों ने सरपंच, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी और एडीसी के समक्ष भी अपनी समस्या रखते और मजदूरी बढ़ाने की मांग की लेकिन मनरेगा के नियमों को बदलना उनके बस की बात नहीं कहकर सभी ने असमर्थता जता दी।
बुधवार को मनरेगा मजदूरों ने गांव के गणमान्य लोगों और ग्राम पंचायत के समक्ष गुहार लगाई कि उनकी समस्या को हल किया जाये। ग्राम पंचायत ने मजदूरों को राहत देने हेतु कार्यस्थल पर ट्रैक्टर ट्राली की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया ताकि मजदूरों को मिट्टी डालने दूर ना जाना पड़े। इस पर मजदूरों ने अपना विरोध प्रदर्शन बंद करके काम पर लौट आने की बात कही थी।

वृद्धों, विधवाओं व विकलांगों ने पैंशन बंधवाने हेतु किया आवेदन

ओढ़ां


माह के प्रथम बृहस्पतिवार स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में खंड के विभिन्न गांवों से आये वृद्धों, विधवाओं व विकलांगों ने पैंशन बंधवाने हेतु अपने आवेदन पत्र जमा करवाये। इस अवसर पर अनेक वृद्धों ने बताया कि उनके आवेदन पत्र पर्याप्त साक्ष्यों के अभाव में जमा नहीं हो पाये। गांव पन्नीवाला मोटा के एक वृद्ध ने बताया कि इसमें किसी को संदेह नहीं कि उसकी आयु 65 वर्ष हो चुकी है लेकिन पर्याप्त साक्ष्य न होने के कारण अथवा विभाग द्वारा तय किये गये माप दंडों के अनुसार उनके पास पर्याप्त दस्तावेज ना होने का बहाना बनाकर उनकी पैंशन नहीं बनाई जा रही। इसी प्रकार दस्तावेजों के पूरा ना होने के चलते अनेक विधवाओं और विकलांगों को भी बैंरंग लौटना पड़ा। सिरसा से आये समाज कल्याण विभाग के पवन कुमार ने बताया कुल 105 आवेदन सही पाये गये जिनमें वृद्धवस्था, विधवा, विकलांग और छात्रवृति संबंधी आवेदन शामिल हैं।

बहुउद्देशीय पशु स्वास्थ्य कैंप आयोजित

ओढ़ां
पशुपालन विभाग की ओर से राजकीय पशु चिकित्सालय ओढ़ां में बहुउद्देशीय पशु स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। कैंप में पशुओं के दूध, रक्त, पेशाब और गोबर की जांच की गई। इस अवसर पर इच्छुक पशुपालकों के पशुओं के बीमे भी किये गये।
इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ. सुशील कुमार ने पशुपालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुये मुरार्ह संरक्षण योजना, गौ संवर्धन व गौ रक्षण योजना सहित अन्य अनेक योजनाओं के बारे में बताया। पशुपालक गुरमेल सिंह ने बताया कि उसने सौ रूपये में अपनी गाय का बीमा करवाया है।  इस मौके पर पशु चिकित्सा मोबाइल लैब ने भी अपनी सेवायें दी। इस मौके पर डॉ. गौरव छाबड़ा, डॉ. सुमन बिश्नोई, रवींद्र कुमार, उपमंडल अधिकारी डॉ. सुखविंद्र सिंह, डॉ. धर्मबीर पोटलिया, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. राजेंद्र सिंह और डॉ. राकेश कुमार सहित सहायकों की टीम ने अपनी सेवायें दी।