ओढ़ां
माह के प्रथम बृहस्पतिवार स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में खंड के विभिन्न गांवों से आये वृद्धों, विधवाओं व विकलांगों ने पैंशन बंधवाने हेतु अपने आवेदन पत्र जमा करवाये। इस अवसर पर अनेक वृद्धों ने बताया कि उनके आवेदन पत्र पर्याप्त साक्ष्यों के अभाव में जमा नहीं हो पाये। गांव पन्नीवाला मोटा के एक वृद्ध ने बताया कि इसमें किसी को संदेह नहीं कि उसकी आयु 65 वर्ष हो चुकी है लेकिन पर्याप्त साक्ष्य न होने के कारण अथवा विभाग द्वारा तय किये गये माप दंडों के अनुसार उनके पास पर्याप्त दस्तावेज ना होने का बहाना बनाकर उनकी पैंशन नहीं बनाई जा रही। इसी प्रकार दस्तावेजों के पूरा ना होने के चलते अनेक विधवाओं और विकलांगों को भी बैंरंग लौटना पड़ा। सिरसा से आये समाज कल्याण विभाग के पवन कुमार ने बताया कुल 105 आवेदन सही पाये गये जिनमें वृद्धवस्था, विधवा, विकलांग और छात्रवृति संबंधी आवेदन शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment