Loading

25 January 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-25.1.2011



मुख्य समाचारः
ऽ  हरियाणा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने युवाओं
को चुनाव प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

ऽ  राज्य में मिर्चपुर प्रकरण को लेकर जाट आदोंलन आज ग्यारवें दिन भी जारी रहा-
महापंचायत के नुमायदों की मुख्यमंत्री से सम्भावित मुलाकात में मामले का हल निकलने
की उम्मीद बंधी।

ऽ  सरकार ने राजीव गॉधी षहरी विकास मिषन के तहत आगामी पॉच वर्षो में पच्चीस सौ
करोड़ रूपये खर्च करने का लक्ष्य रखा।

ऽ  गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह पंचकूला में होगा, राज्यपाल यहां तिरंगा
फिराएगे और बहादुर बच्चों एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस अधिकारियों को सम्मानित
करेंगे।

आज प्रदेषभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर
विषेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हरियाणा का राज्य स्तरीय समारोह पंचकूला में
आयोजत किया गया जिसमें राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए
चुनाव प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग का अपने मताधिकार के प्रति
जागरूक होना अति आवष्यक है। इस अवसर पर नए युवा मतदाताओं को मतदाता फोटो
पहचान पत्र भी बांटे गए। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी सुनीता मिश्रा ने बताया कि
राज्य में मतदाताओं की गिनती में चार लाख इकानवें हजार चार सौ तरतालिस की बढ़ोतरी हुई
है और राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों की फोटो पहचान सूचियां तैयार कर ली गई है। उन्होंने
कहा नूंह, भिवानी, यमुनानगर व अन्य स्थानों पर भी  निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। सभी समारोह में जिला उपायुक्तों और जिला निर्वाचन
अधिकारियों ने भाग लिया और युवाओं को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
नूंह में आज इस सिलसिले में एक प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय
रहे छात्रों को तीन हजार, दो हजार और एक हजार रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया
गया। मुख्यअतिथि द्वारा यहां नए युवा मतदाताओं आईषा बेगम, लियाकत, रमजानों, हेमन्त
कुमार आदि को समारोह में पहचान पत्र भी दिये गये। 
------------------------------------
हरियाणा में मिर्चपुर प्रकरण को लेकर सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत की अगुवाई में चल रहा
जाट आदोंलन आज ग्यारवें दिन भी जारी रहा । आदोंलनकारियों ने जींद हिसार और फतेहाबाद
जिलें में सड़कों और रेल लाईनों को जाम कर रखा है। जींद फिरोजपुर रेल लाईन, जींद के
सभी मुख्य मार्गों, हिसार-चंडीगढ़, हिसार-सिरसा, हिसार-दिल्ली और हिसार से पंजाब को जाने
वाली सभी सड़कों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं। आदोलंनकारियों ने आज भिवानी में
भिवानी-रोहतक सड़क को भी जाम कर रखा है। हिसार के स्टेषन अधीक्षक राधे ष्याम षर्मा ने
आकाष्वाणी को बताया है कि बरवाला के नजदीक रेलवे लाईन पर धरने को देखते हुए
हिसार-लुधियाना रेल लाईन पर सभी गाड़ियां रद्द की गई है, हिसार-रेवाड़ी रेल मार्ग पर भी
गाड़ियां पहले से ही रद्द हैं, लेकिन हिसार बठिंडा लाईन पर रेल सेवाएं सामान्य हैं। 
आदोंलनकारियों द्वारा कल रात जींद जिलें के सम्धिवीं खेड़ा गांव में हरियाणा रोडवेज की बस
भी जलाई जानी की पुष्टि हुई हैं। जींद में रोडवेज के जिला महाप्रबंधक महताब सिंह खरब ने
बताया है कि जींद डिपु की बस को आग लगाए जाने से रोडवेज को करीब तीन लाख का
नुकसान हुआ हैं। उधर मिर्चपुर गांव से दर्जन के करीब  वाल्मीकि परिवारों ने भी हिसार में
सुरक्षा मुहैया करवाए जाने की मांग को लेकर धरना दे रखा है। हमारे चंडीगढ़ संवाददाता ने
बताया है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आदोंलनकारियों के नुमाईदों को कैथल में बातचीत
के लिए बुलाया है, ताकि समस्या का कोई षान्ति पूर्वक  समाधान हो सके। महापंचायत के
प्रवक्ता ने आकाषवाणी को बताया है कि उनकी 41 सदस्य कमेटी बातचीत के लिए कैथल
रवाना हो गई है, और उनकी मांगे माने बिना कोई समझौता नही किया जाएगा।
------------------------------------
राज्य सरकार ने राजीव गॉधी षहरी विकास मिषन  परियोजना के तहत अगले पॉच वर्षों में
पच्चीस सौ करोड़ रूपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है। स्थानीय निकाय मामलों की मुख्य संसदीय
सचिव षारदा राठौर ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत प्रदेष के षहरों और नगरों में जलापूर्ति, मलनिकासी, कम दरों पर आवास और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय षहरी नवीकरण के मिषन के अंतर्गत केंद्र द्वारा
आठ सौ अड़तालिस करोड़ रूपये से अधिक लागत की सात परियोजना रिपोर्टों को मजूंरी दे दी
गई हैं।
------------------------------------
कल गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह पंचकूला में होगा, यहां राज्यपाल जगन्नाथ
पहाड़िया तिरंगा फहराएगंे और बहादुर बच्चों एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस अधिकारियों को
सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कल कैथल में तिरंगा फहराएंगे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक और एक पुलिस
उपायुक्त को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से तथा चार पुलिस उप महानिरीक्षकों
सहित नौ अन्य पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
------------------------------------

दोपहर समाचार २५.०१.२०११

२५.०१.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
-----
मुख्य समाचार
  • सरकार कालेधन को देश में वापिस लाने के लिए पांच सूत्री नीति अपनायेगी।
  •  भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती मुद्रास्फीति पर काबू पाने की कोशिश में  रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट चौथाई प्रतिशत बढ़ायी।
  • केन्द्र ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से टकराव का रास्ता छोड़ने और जम्मू कश्मीर सरकार के आदेश का सम्मान करने का अनुरोध किया।
  • भारत और इंडोनेशिया ने प्रत्यर्पण संधि सहित ११ समझौतों पर हस्ताक्षर किये।
  • राष्ट्रपति ने चुनावों के दौरान धन-बल के इस्तेमाल पर चिंता व्यक्त की। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।
  • अमरीका ने अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र से जुड़ी भारत की नौ कंपनियों से निर्यात नियंत्रण व्यवस्था के तहत प्रतिबंध हटाए।
  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस प्रतियोगिता में रोजर फैडरर स्टेनिसलास वावरिंका को हराकर पुरूषों के सेमीफाइनल में पहुंचे।
-------
 सरकार ने काले धन की समस्या से निपटने के लिए पांच तरफा नीति अपनाई है। इस पर अमल के तरीके सुझाने के लिए एक समिति गठित की गई है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समिति से अपनी सिफारिश जल्दी से जल्दी देने को कहा गया है। समिति से उपयुक्त वैधानिक व्यवस्था करने, अवैध धन से निपटने के लिए संस्थाएं गठित करने, कानून पर अमल के लिए तंत्र विकसित करने और उसके लिए लोगों को प्रशिक्षित करने जैसे मुद्दों पर गौर करने को कहा गया है। समिति से काले धन के खिलाफ विश्वव्यापी अभियान में शामिल होने के उपाय सुझाने को भी कहा गया है।
 विदेशी बैंकों में काला धन जमा रखने वालों का नाम छिपाने के विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय को बंद लिफाफे में नाम सौंप दिये गये हैं और मुकदमा शुरू होने पर ही वे नाम जाहिर किये जाएंगे। काले धन के बारे में स्विस बैंक से अमरीका को जानकारी मिलने की खबरों के बारे में श्री मुखर्जी ने बताया कि युनाइटेड बैंक ऑफ स्विटजरलैण्ड और अमरीका के बीच अदालत से बाहर ये समझौता हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्विटजरलैण्ड की सरकार ने किसी देश की सरकार को अब तक काले धन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

 जब तक कोई कानूनी व्यवस्था न हो तब तक कोई जानकारी नहीं दी जा सकती। प्रभुसत्ता संपन्न कोई देश काले धन के बारे में तब तक कोई जानकारी नहीं दे सकता जब तक कानूनी व्यवस्था न हो।
 श्री मुखर्जी ने कहा कि देश के भीतर और बाहर मौजूद काले धन के बारे में कोई भरोसेमंद अनुमान नहीं है।
 स्विस बैंको में हसन अली के नाम से काला धन जमा होने की खबरों के बारे में एक सवाल के जवाब में वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार मामले की छानबीन कर रही है।
----
 भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती मुद्रास्फीति पर काबू पाने की कोशिश में आज रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट चौथाई प्रतिशत अंक बढ़ा दी है। ये आदेश तुरन्त लागू हो गया है। मुम्बई में चालू वित्त वर्ष की आर्थिक नीति की तीसरी तिमाही समीक्षा के बाद ये घोषणा करते हुए बैंक ने बताया कि रेपो रेट सवा छह प्रतिशत से बढ़ाकर साढ़े छह प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट सवा पांच प्रतिशत से बढ़ाकर साढ़े पांच प्रतिशत कर दी गई है। रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए नकदी की अतिरिक्त सहायता सुविधा इस वर्ष आठ अप्रैल तक बढ़ा दी है लेकिन नकद आरक्षी अनुपात पहले की तरह छह प्रतिशत ही रहेगा।
 रिजर्व बैंक ने २०१०-२०११ के लिए सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि का अनुमान साढ़े आठ प्रतिशत ही रखा है। लेकिन वर्ष के अंत तक मुद्रास्फीति का अनुमान साढ़े पांच प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दिया गया है।
 रिजर्व बैंक का कहना है कि इन फैसलों से बढ़ती मुद्रास्फीति पर लगाम लगेगी, लेकिन वृद्धि के रास्ते में रूकावट नहीं आएगी। आर्थिक विश्लेषक अंशुमन तिवारी ने बताया कि बैंक के इस कदम का सीधा असर बाजार में ब्याजदरों पर देखा जा सकता है।

 संभावनाओं के मुकाबिक सीआरआर और रेप दोनों में ही बढ़ोत्तरी कर दी है और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करन के लिए की गयी है। इस बात की पूरी संभावना थी कि रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति में यह कदम उठाएगी इसका सीधा असर बाजार में ब्याजदरों पर देखा जा सकता है क्योंकि बैंक यह उम्मीद कर रहे थे कि आने वाले समय में ब्याजदरें बढ़ेंगी हालांकि इसका असर बैंकों के अपने उठाव पर और ऋणों की मांग पर पडेगा। बैंक इसको कितना इग्जार्व करते हैं और इसमें ब्याजदरों में कितनी वृद्धि उपभोक्ताओं और उद्योग के लिए देते हैं। देखने वाली बात होगी।
 इस बीच, शेयर दलालों का कहना है कि इस नीति की घोषणा होते ही बाजार में लिवाली का दौर रहा। बाजार को पहले से ही दरें बढ़ने की उम्मीद थी, इसलिए सभी क्षेत्रों में कारोबार के अच्छे संकेत हैं। बैंक को चालू खाते में घाटा सकल  घरेलू उत्पाद के साढ़े तीन प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है।
----
 वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने रिजर्व बैंक के फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना था कि इससे मुद्रास्फीति पर काबू पाने में मदद मिलेगी। ये फैसला सरकार के रूख के अनुरूप है।
----
 केन्द्र ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से आग्रह किया है कि वे टकराव का रास्ता छोड़ दें और जम्मू कश्मीर सरकार के आदेश का सम्मान करें। नई दिल्ली में एक वक्तव्य में केन्द्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि राज्य सरकार साफ कह चुकी है कि वह श्रीनगर में कोई यात्रा नहीं पहुंचने देगी और न ही लाल चौक पर लोगों को जमा होने देगी। राज्य सरकार का ये भी कहना है कि भाजपा नेताओं को माधोपुर और लखनपुर के बीच का पुल पार करके राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं है। गृहमंत्री ने कहा कि अगर भाजपा नेता राज्य सरकार के प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हैं, या जान बूझकर शांति भंग करते हैं, तो बहुत दुर्भाग्य की बात होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा राजनीतिक एजेण्डा अपनाने का कोई औचित्य नहीं है, जिससे राज्य में शांति और कानून व्यवस्था भंग होना निश्चित है। श्री चिदम्बरम ने शनिवार को जारी प्रधानमंत्री के उस वक्तव्य की ओर भी भाजपा नेताओं का ध्यान दिलाया कि गणतंत्र दिवस उल्लास मनाने का दिन है, विभाजन की राजनीति करने का नहीं। गृहमंत्री ने कहा कि उन्होंने कल श्री अरूण जेटली से बात की थी और कहा था कि उन्होंने और उनके साथियों ने अपना पक्ष रख दिया है। उन्हें राज्य सरकार के आदेशों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए और दिल्ली लौट आना चाहिए। गृहमंत्री ने बताया कि भाजपा नेताओं को जम्मू हवाई अड्डे पर संवाददाता सम्मेलन करने और फिर लौटने का प्रस्ताव भी दिया गया था। लेकिन खेद की बात है कि उन्होंने ये प्रस्ताव ठुकरा दिया। श्री चिदम्बरम ने कहा कि इस परिस्थिति में राज्य सरकार को भाजपा नेताओं को वहां से हटाकर पंजाब में माधोपुर ले जाना पड़ा, जहां रात भर वे रैेस्ट हाउस में रहे।
----
 इस बीच भाजपा और सरकार के टकराव की आशंका के बीच जम्मू शहर में माहौल शांत लेकिन तनावपूर्ण  है। वहां भाजपा और उसकी युवा इकाई का आज परेड ग्राउन्ड में रैली करने का कार्यक्रम है। हालांकि राज्य प्रशासन ने रैली के लिए अनुमति देने से इंकार कर दिया है।
  राज्य सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की एकता यात्रा को विफल करने के लिए हर तरह के इंतजामात किये हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिये गये हैं और पंजाब और हिमाचल से जम्मू आने वाले सभी रास्तों को सील बंद कर दिया गया है। पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस और हरियाणा पुलिस के जवानों को राज्य के प्रवेश द्वारा लखनपुर में तैनात किया गया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और जम्मू शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी या भारतीय जनता युवा मोर्चा का कोई भी कार्यकर्ता जम्मू के परेड ग्राउंड न पहुंच पाए जहां पर भाजपा ने एक रैली निकालने का प्रोग्राम बनाया है। हालांकि प्रशासन ने भाजपा को रैली की अनुमति नहीं दी है। इस बीच पुलिस ने आज जम्मू शहर में परेड ग्राउंड की तरफ आने वाले तीन सौ से अधिक भाजपा और भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं जिनमें प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के जनरल सेक्रेटरी भी शामिल हैं को गिरफ्तार किया जब वह परेड ग्राउंड की तरफ रैली करने जा रहे थे।
---
 इधर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह लोगों का ध्यान भ्रष्टाचार के मुद्दे से हटाने के लिए पार्टी नेताओं को श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति नहीं दे रही है। राजघाट पर इस मुद्दे को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि प्रतिबंधों के बावजूद भाजपा की युवा इकाई के कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करेंगे। राज्य सरकार पर अलगाववादियों के दबाव में आने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के फैसले से देश के लोगों और अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय को गलत सन्देश जायेगा।
---
 राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने चुनाव में धन बल के बढ़ते इस्तेमाल पर चिन्ता व्यक्त की है। नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग की हीरक जयन्ती के समापन समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि साफ सुथरी चुनाव प्रक्रिया और ऊॅंचा आचरण युवाओं और प्रतिभाशाली व्यक्तियों को राजनीति की तरफ आकर्षित करेगा। पैसे देकर खबरें प्रसारित कराने के संदर्भ में श्रीमती पाटिल ने कहा कि चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया को अधिक सशक्त और गड़बड़ी से मुक्त करने के तरीकों पर विचार करता रहेगा।
 आज पहले राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति ने पहली बार मताधिकार पा रहे पांच युवा मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र दिये। इन मतादाताओं को एक बैज भी दिया गया जिस पर लिखा है- मतदाता होने पर मुझे गर्व है, मैं मतदान के लिए तत्पर हॅूं।  आयोग ने नये मतदाताओं के पंजीकरण और चुनाव प्रक्रिया में उनकी भागीदारी के लिए राष्ट्रीय अभियान छेड़ रखा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने चुनाव के इतिहास पर एक फिल्म का भी विमोचन किया।

 मुझे खुशी है कि भारतीय चुनाव के ६० वर्ष के इतिहास के बारे में आज एक फिल्म भी प्रदर्शित की जा रही है। इस फिल्म से देशवासियों को भारत के गणतंत्र बनने के बाद से अब तक के चुनावी इतिहास को जानने-समझने में मदद मिलेगी। वे यह भी जान सकेंगे कि चुनाव कराने में कितनी अधिक तैयारियां और प्रयासों की जरूरत होती है और नागरिकों के लिए मताधिकार का कितना महत्व है।
 केन्द्रीय विधि मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि उनका मंत्रालय चुनाव आयोग से सलाह कर रहा है और सात आठ महीने के भीतर चुनाव सुधार विधेयक संसद में लाएगा।
 लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती मीरां कुमार ने देश में साफ सुथरे चुनाव का आग्रह करते हुए पूरी निष्ठा के साथ चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग की प्रशंसा की।
 सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा कि उनका मंत्रालय चुनाव आयोग के सहयोग से लोगों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने का अभियान चलायेगा।
 मुख्य निर्वायन आयुक्त डॉ० एस वाई कुरैशी ने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंध संस्थान खोलेगा। उन्होंने बताया कि देश भर में आठ लाख से अधिक मतदान केन्द्रों पर मतदाता पहचान पत्र के जरिये मतदाताओं को राजनीतिक अधिकार दिया जा रहा है।
 राष्ट्रपति ने बेहतरीन चुनाव प्रक्रियाओं के लिए पुरस्कार भी दिये। हमारे संवाददाता के अनुसार पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल ने २५ जनवरी को मतदाता दिवस मनाने का फैसला किया था।
---
 मध्यप्रदेश में इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। सभी जिलों में नये मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित किये जा रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्य समारोह राजधानी भोपाल में आयोजित किया गया।
  भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर ने चुनाव प्रक्रिया में पढे-लिखे युवाओं की कम भागीदारी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में युवाओं की सक्रिय हिस्सेदारी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। राज्यपाल ने मतदाताओं से ईमानदार और समर्पित जनप्रतिनिधि चुनने का आह्‌वान भी किया। श्री ठाकुर ने स्कूली बच्चों को लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया को मजबूत करने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर बीएबीपी ने भारत और चुनाव विषय पर एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई।
------
 उत्तराखंड में राज्यपाल मारग्रेट अल्वा ने कहा है कि वयस्क मताधिकार को एक वास्तविकता बनाने और भारतीय लोकतंत्र का स्तर सुधारने के लिए यह जरूरी है कि सभी मतदाताओं को मतदाता सूचियों में शामिल किया जाये। देहरादून में राजभवन में पहले राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि यह दिन मतदाताओं विशेष रूप से युवा मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

 राज्यपाल श्रीमती मार्गेट अलवा ने अपने जीवन के सौ वर्ष पूरे कर चुके वयोवृद्ध मतदाताओं को शाल उढाकर सम्मानित किया। वृद्ध मतदाता अपने परिवारियों के साथ राजभवन पहली बार आए थे। श्रीमती अल्वा ने १८ वर्ष की उम्र पार कर चुके और पहली बार मतदाता बने युवाओं को भी पहचान पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में मतदाता सूची के पुनरीक्षक में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए निर्वाचन से अधिकारियों और कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र भी दिये गये। राज्यपाल ने वहां उपस्थित लोगों को निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण मतदान के लिए शपथ भी दिलाई। मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के अतीत पर प्रकाश डालते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में आए बदलाव की जानकारी दी।
-----
 आन्ध्रप्रदेश में चुनाव प्रक्रिया, मतदाताओं के पंजीकरण और फोटो पहचान-पत्रों के महत्व पर प्रकाश डालने वाले कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। हैदराबाद में पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त जे० एम० लिंगदोह ने एक समारोह में नये मतदाताओं को शपथ दिलाई कि वे लोकतांत्रिक परम्पराओं और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को बनाये रखेंगे।
-----
 केरल के राज्यपाल आर० एस० गवई ने कहा है कि २५ जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे युवा मतदाताओं को मतदाता सूचियों में शामिल करके लोकतंत्र को और मजबूत करने में सहायता मिलेगी।
----
 अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मतदान केन्द्रों तथा जिला और प्रदेश स्तर पर मतदाता दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में नये मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र और बैज प्रदान किये गये। 
 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे द्वीप समूह में युवा सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पोर्ट ब्लेयर में आयोजित मुख्य समारोह में उप राज्यपाल जनरल भुपेन्दर सिंह युवाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने युवा मतदाताओं को फोटो पहचान पत्रों का वितरण किया तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। द्वीपों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि १८ साल के ऊपर के करीब १४ हजार युवाओं में सिर्फ एक हजार ही ने अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए हैं। द्वीपों में ७७ प्रतिशत मतदाताओं को उनके फोटो पहचान पत्र दिये जा चुके हैं तथा प्रशासन ने अगले साल तक सभी मतदाताओं को इनका वितरण करने का लक्ष्य रखा है।
----
 सिक्किम में राजधानी गंगटोक में चिन्तन भवन में राज्य स्तर का समारोह हुआ, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल बाल्मीकि प्रसाद सिंह ने की।
----
 अरूणाचल प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने राजधानी ईटानगर में एक समारोह का आयोजन किया। राज्यपाल जे० जे० सिंह ने कहा कि यह युवा मतदाताओं के बीच उनके वोट डालने के अधिकार के बारे में जागरूकता पैदा करने का एक अच्छा अवसर है।
----
 मणिपुर में राज्य स्तर का समारोह इम्फाल में गांधी मेमोरियल हॉल में हुआ। राज्य के चुनाव आयुक्त वाई० रमेश चन्द्र ने समारोह में भाग लेने वाले मतदाताओं से संकल्प लिया कि वे देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं और स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शान्तिपूर्ण चुनाव की गरिमा को बनाये रखेंगे और हर चुनाव में बिना किसी डर के तथा धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा या ऐसी ही किसी अन्य बात से प्रभावित हुए बिना वोट डालेंगे।
----
 मुख्य निर्वाचन आयुक्त, असम में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दोनो निर्वाचन आयुक्तों के साथ शुक्रवार को राज्य के दौरे पर जा रहे हैं। राज्य में इस वर्ष मई में अगली विधानसभा का गठन होना है। सरकारी सूत्रों के अनुसार मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस० वाई० कुरैशी तथा निर्वाचन आयुक्त एच० एस० ब्रह्‌मा और वी० एस० सम्पत तीन दिन की  असम यात्रा के दौरान गुवाहाटी में राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे। वे राज्य के राजनीतिक दलों के साथ अलग से बैठकें भी करेंगे।
---
 छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ० विनायक सेन को जमानत देने और उनकी सजा स्थगित करने की याचिका पर आज तीसरे पहर आगे सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति टी पी शर्मा और न्यायमूर्ति आर एल झंवर की खण्डपीठ ने सोमवार को दो घंटे से ज्यादा सुनवाई करने के बाद मंगलवार को भी सुनवाई जारी रखने का फैसला किया था। प्रसिद्ध वकील और सांसद राम जेठमलानी डॉ० सेन की पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए डॉ० विनायक सेन के लिए जमानत की अपील की है।
 २४ दिसम्बर को रायपुर की सैशन अदालत ने डॉ० सेन को दो अन्य लोगों के साथ देशद्रोह की साजिश में हिस्सा लेने का दोषी ठहराया था और तीनों को उम्रकैद की सजा दी थी।
---
 बिहार सरकार ने उन अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्णय लिया है जिन्होंने अपनी सम्पत्तियों का ब्यौरा पेश नहीं किया है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आकाशवाणी को बताया कि चतुर्थ श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों को छोड़कर सभी अधिकारियों को २८ फरवरी तक अपनी सम्पत्तियों का ब्यौरा पेश करना होगा अन्यथा फरवरी महीने का वेतन नहीं दिया जायेगा। श्री मोदी वित्त विभाग का भी कार्यभार संभाले हुए हैं। आई ए एस, आई पी एस और आई एफ एस अधिकारियों पर भी यह आदेश लागू होगा।
----
 आन्ध्रप्रदेश उच्च न्यायालय ने आय से अधिक सम्पत्ति हासिल करने के कथित आरोप में कडप्पा के पूर्व सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी को नोटिस जारी करने के आदेश दिये है॥ न्यायमूर्ति वी ऐश्वर्या और न्यायमूर्ति वी सूरी अप्पा राव की खंडपीठ ने इस मामले में सीबीआई से जांच कराये जाने के लिए दायर याचिका के जवाब में कल नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। राज्य के कपड़ा मंत्री और कांग्रेस विधायक पी शंकरराव द्वारा पिछले वर्ष नवम्बर में लिखे पत्र को याचिका मानते हुए पीठ ने नोटिस जारी करने के आदेश दिये हैं। डा० शंकरराव ने पत्र में आरोप लगाया था कि श्री जगन द्वारा खोली गई कंपनियों के शेयरों को सरकार से लाभान्वित कुछ व्यक्तियों ने नियमित से बहुत अधिक मूल्य में खरीदा था।
----
 तिरूअनन्तपुरम की सतर्कता अदालत ने पामोलीन आयात घोटाले के मुकदमे की सुनवाई के लिए ११ फरवरी की तारीख तय की है। इस मामले के आरोपितों में केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त पी० जे० थॉमस और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय के० करूणाकरण का नाम शामिल है। अदालत ने कहा कि इस मामले में मुकदमे पर लगी रोक हटाने सम्बन्धी उच्चतम न्यायालय का आदेश प्राप्त हो गया है लेकिन अन्य सम्बन्धित  दस्तावेज अदालत को अभी नहीं मिले हैं।
----
 उच्चतम न्यायालय ने ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टीवर्ट स्टेन्स और उनके दो नाबालिग बच्चों को जला कर मारने के मामले में अपने फैसले में से दो विवादास्पद वाक्यों को आज हटा दिया।
 न्यायालय ने इस फैसले में बजरंग दल के कार्यकर्ता दारा सिंह और उसके सहयोगी की उम्र कैद की सजा बरकरार रखी थी।
---
 गाजियाबाद की एक अदालत के बाहर आज आरूषि के पिता राजेश तलवार पर एक अज्ञात युवक ने हमला किया। राजेश तलवार को चोट आई हैं। राजेश तलवार बहुचर्चित आरूषि हेमराज दोहरे हत्याकांड की जांच बंद करने की सीबीआई की रिपोर्ट के खिलाफ याचिका दायर करने के लिए अदालत गये थे। वे मामले की फिर से जांच की मांग कर रहे हैं। इस घटना के बाद मामले की सुनवाई अगले महीने की ८ तारीख तक स्थगित कर दी गई है।
---
 भारत और इंडोनेशिया ने आज प्रत्यर्पण संधि सहित ११ समझौतों पर हस्ताक्षर किये। इनमें तेल और प्राकृतिक गैस, विज्ञान और टैक्नोलोजी, कानूनी सहायता, मीडिया, लघु छोटे और मध्यम उद्योग तथा शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के समझौते शामिल हैं। आज सुबह प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और भारत यात्रा पर आये इंडोनेशिया के राष्ट्रपति डॉक्टर सुसिलो बामबांग युधोयोनो के बीच शिष्टमंडल स्तर की बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। श्री युधोयोनो आज बाद में प्रमुख भारतीय उद्योगपतियों को सम्बोधित करेंगे। उनकी इस बैठक के दौरान करीब दो दर्जन और समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। हमारे संवाददाता ने कहा है कि यह समझौते संसाधन, बुनियादी ढांचे, विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में होंगे।

 इंडोनेशिया के साथ प्रत्यर्पण संधि और आपसी कानूनी सहयोग संधि, आतंकवाद, हवाला और आपराधिक गतिविधियों से निपटने में अहम मददगार साबित होगी। इंडोनेशिया आसियान में भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यवसायिक भागीदार है। दोनों देशों ने आपसी व्यवसाय २०१५ तक २५ विलियन अमरीकी डालर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। इंडोनेशिया ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता भी कर चुका है। आसियान में भी यह भारत के हितों का सबसे बड़ा पक्षधर रहा है और उसी तरह भारत ने इंडोनेशिया को पूर्व की ओर देखो नीति में अहम भागीदार बना रखा है। इन समझौतों के बाद दोनों देशों के बीच नए रिश्ते परिभाषित होंगे और आपसी संबंध प्रगाढ़ होंगे। 
 श्री युधोयोनो भारत की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुचे थे। वे कल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
---
 अमरीका सरकार ने अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र से जुड़ी भारत की नौ कंपनियों को निर्यात नियंत्रण व्यवस्था के तहत प्रतिबंधों से मुक्त कर दिया है। इनमें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो और रक्षा  अनुसंधान विकास संगठन डीआरडीओ से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं। इस फैसले से अमरीका को भारत के साथ उन्नत तकनीक के व्यापार और महत्वपूर्ण सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  अमरीका के वाणिज्य मंत्री गैरी लॉक ने इस आशय की संघीय सूचना जारी होने के बाद वाशिंगटन में कहा कि ये फैसला भारत और अमरीका के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इससे निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में सुधारों को आगे बढ़ाने में भी मदद मिलेगी । दोनों देशों के बीच उन्नत तकनीक का व्यापार और सहयोग बढ़ सकेगा।
 श्री लॉक के नेतृत्व में अमरीका का एक  हाईटैक कारोबारी प्रतिनिधि मण्डल ६ फरवरी को नई दिल्ली पहुंच रहा है। २४ कंपनियों के प्रमुख इस प्रतिनिधिमण्डल में शामिल हैं। ये प्रतिनिधि मण्डल बंगलूर और मुम्बई भी जाएगा।
 प्रतिबंध सूची से हटाई गई कंपनियों में भारत डायनामिक्स लिमिटेड, डीआरडीओ की रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला सहित चार तथा इसरो की श्रीहरिकोटा तथा विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र सहित चार बाकी सहायक कंपनियां शामिल हैं।
---
        
 गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल राष्ट्र के नाम संदेश देंगी। इसे आकाशवाणी से शाम सात बजे से सुना जा सकता है। राष्ट्रपति का संदेश डी टी एच, विज्ञापन प्रसारण सेवा और अतिरिक्त मीटरों सहित आकाशवाणी के सभी चैनलों पर प्रसारित होगा। क्षेत्रीय भाषाओं में राष्ट्रपति का संबोधन सभी राज्यों की राजधानियों के आकाशवाणी केंद्रों से रात साढे नौ बजे प्रसारित किया जायेगा। इस विशेष प्रसारण की वजह से आज शाम सात बजे हिंदी बुलेटिन, सात बजकर पांच मिनट पर हिंदी में खेल समाचार, सात बजकर ३५ मिनट पर सामायिकी, आठ बजे के अंग्रेजी समाचार, आठ बजकर पांच मिनट पर अंग्रेजी में खेल समाचार और आठ बजकर बीस मिनट पर रेडियो न्यूज रील का कार्यक्रम प्रसारित नहीं होगा।
 क्षेत्रीय भाषाओं में राष्ट्रीय समाचार बुलेटिनों के प्रसारण समय में भी परिवर्तन किया गया है।
 आकाशवाणी का दिल्ली केन्द्र आज रात १० बजे सर्वभाषा कवि सम्मेलन का प्रसारण करेगा। इसमें संविधान में शामिल सभी २२ भाषाओं के प्रमुख कवियों की रचनाओं और उनका हिन्दी अनुवाद प्रसारित किया जायेगा। यह कार्यक्रम इन्द्रप्रस्थ चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर उपलब्ध होगा। 
 गणतंत्र दिवस परेड और अमर जवान ज्योति पर होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कल सुबह ९ बजकर २० मिनट से सुना जा सकता है। हिन्दी में आंखों देखा हाल इन्द्रप्रस्थ चैनल, एफएम गोल्ड, डी टी एच चैनल, दिल्ली-डी और अतिरिक्त मीटरों पर तथा अंग्रेजी में राजधानी चैनल, एफएम रेनबो और अतिरिक्त मीटरों पर प्रसारित होगा।
---
 गणतंत्र दिवस समारोहों के मद्देनजर राजधानी दिल्ली सहित देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 
  इस बार गणतंत्र दिवस परेड में देश के विकास और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती २३ झांकियां शामिल होंगी।
---
 जम्मू कश्मीर में सेना ने राजौरी जिले में कल आतंकवादियों के छिपने के ठिकाने को नष्ट करके और बड़ी मात्रा में हथियार और गोले बारूद बरामद करके गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक बड़ी घटना होने से रोक दिया। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि यह असला ऐसे समय बरामद किया गया है जब आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ करके गणतंत्र दिवस समारोहों के दौरान गड़बड़ी करने की योजना बना रहे हैं।
---
 मेलबर्न में  ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस में स्विटजरलैण्ड के रोजर फेडरर पुरूषों के सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। उन्होंने आज र्क्वाटर फाइनल में अपने ही देश के स्टेनिसलास वावरिंका को लगातार सेटों में ६-१, ६-३, ६-३ से हराकर लगातार आठवीं बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 महिलाओं के वर्ग में चीन की, ली ना सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने जर्मनी की आन्द्रिया पेटकोविच को ६-२, ६-४ से हराया।
---
 बंबई शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। शुरूआती कारोबार में संवेदी सूचकांक में ९९ अंकों से अधिक की वृद्धि हुई। अब से कुछ देर पहले यह ९६ अंक की गिरावट के साथ १९ हजार ५३ पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी २९ अंक गिरकर ५ हजार ७१३ पर आ गया।
 अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया २० पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४५ रूपये ४८ पैसे बोली गयी।
 एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के दाम गिरे। न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड ३७ सेंट सस्ता होकर ८७ डॉलर ५० सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत में भी २४ सेंट की गिरावट आई और एक बैरल की कीमत ९६ डॉलर ३७ सेंट हो गयी।



25 JANUARY, 2011
THE HEADLINES
  • Government adopts five pronged strategy to bring back black money to the country.
  • RBI hikes its short term lending and borrowing rates by 25 basis points to contain inflation.
  • Centre urges BJP to give up the path of confrontation and respect the order passed by the Jammu and Kashmir government.
  • India and Indonesia sign 11 agreements including an extradition treaty.
  • President expresses concern over use of Money power in elections; National Voters Day being observed today.
  • United States removes nine Indian space and defense related companies from its export control Entity List.
AND IN SPORTS:
  • In Australia Open Tennis tournament, Roger Federer enter Men's semi-final by defeating Stanislas Wawrinka.
||<><><>||
 The government has formulated a five pronged strategy to deal with the menace of black money. A  task force has been set up for the purpose . Addressing a press conference in New Delhi today the Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee said that the panel has been asked to give the recommendations as soon as possible.  The task force has been asked to look into the issues   of creating an appropriate legislative framework, setting up of institutions for dealing with illicit funds, developing systems for implementation and imparting skills to the manpower for effective implementation.  It has also been asked to suggest ways and means to join the global crusade against black money.  Dismissing opposition charge that the government is hiding the names of those who have deposited black money in foreign banks,  Mr. Mukherjee said that the Supreme Court has been given the names in a sealed cover and their names will be known only when the prosecution starts.  Referring to the reports of United States getting information from Swiss Banks, on black money Mr. Mukherjee said that it was an out of court settlement between the United Bank of Switzerland and the US.  He asserted that Swiss government has not shared information on black money with any government so far.

Mr. Mukherjee said that there are no reliable estimates about black money both inside and outside the country. Responding to a series of questions,  Mr. Mukherjee said that the current study by the global financial integrity has estimated, the present value of illicit money outflow to be to the tune of 462 billion US dollars.  He however made it clear that these  are based on unverifiable estimates.
  In reply to a question on the reports about black money deposits of Hasan Ali in Swiss banks, Mr. Mukherjee said that the government is examining the case and the investigation is continuing. Finance Minister Pranab Mukherjee has welcomed  RBI decision to hike policy rates. He said that it will help contain inflation and it is in line with the government stand.
||<><><>||
  The Reserve Bank of India today raised the repo rate and the reverse repo rate by 0.25 per cent, each, with immediate effect, in order to curb inflation. The repo rate is the rate at which RBI lends, short-term, to commercial banks while the reverse repo rate is the rate at which it borrows, short-term, from commercial banks . Announcing its third quarterly monetary policy review review today in Mumbai, RBI said that it has increased its repo rate to 6.5 per cent from 6.25 per cent while reverse repo rate has been increased to 5.5 per cent from 5.25 per cent.
 This will make funds expensive for banks, and may lead to a hike in banks’ interest rates. The RBI also extended the additional liquidity support facility to banks till April 8, this year. But the Reserve Bank kept the Cash Reserve Ratio, the proportion of deposits that commercial banks must keep in cash with the central bank, unchanged at 6 percent.  The Reserve Bank projected GDP growth at 8.5 per cent for 2010-11. It also warned that inflation is a matter of concern, and revised its projection for the current fiscal to 7 per cent, from 5.5 per cent forecast earlier. The apex bank said its monetary action was aimed at reining in rising inflationary expectations, while at the same time being moderate enough not to disrupt growth. The RBI further said it aims to contain the spill-over from rising food and fuel prices to generalized inflation, and continue to provide comfort to banks' liquidity management operations. 
 We talked to senior business journalist Anshuman Tiwari about the RBI's credit policy.
||<><><>||
 The Home Minister Mr. P. Chidambaram today urged the BJP leaders to give up the path of confrontation and respect the order passed by the Jammu and Kashmir government. In a statement in New Delhi Mr Chidambaram said that the state government has made it clear that it would not allow any yatra to Srinagar; nor would it allow any assembly at Lal Chowk, in Srinagar. The State Government has also made it clear that it would not allow the BJP leaders to cross the bridge connecting Madhopur and Lakhanpur and enter the state. Mr. Chidambaram said that it would be most unfortunate if the BJP leaders defy the restrictions placed by the State Government or deliberately cause a breach of peace. He said there is no justification whatsoever to push a political agenda that will certainly affect peace and law and order in the State. The Minister also drew the attention of the BJP leaders to the statement made by the Prime Minister on Saturday, that Republic Day is a day of celebration and is not an occasion for divisive politics. Mr Chidambaram said that he spoke to Arun Jaitley yesterday and told him that that he and his colleagues had made their point and that they should not defy the orders of the State Government and requested them to return to Delhi. He said the BJP leaders were also offered an opportunity to address a press conference at Jammu airport and, then leave the state. He regretted that they turned down the offer.
||<><><>||
 The BJP today alleged that the government is not allowing the party leaders to hoist the national flag in Srinagar to divert the attention of the people from the issue of corruption.Former BJP President Rajnath Singh, who is sitting on a hunger strike at Rajghat over the issue, claimed that despite restrictions, the BJP youth wing activists will abide by democratic norms to oppose the ban imposed.
 Accusing the state government of succumbing to the pressure of separatists, he said the decision to ban the entry of BJP leaders in the state will send a wrong message to the countrymen and the international community.
||<><><>||
 In Jammu and Kashmir, the BJP and its youth wing has chalked out a programme to address a rally at Parade Ground in Jammu today. The State Administration has however refused to grant any permission for the rally.

 State Government has made all sorts of arrangements to foil the yatra programme of the youth wing of Bhartiya Janta Party by deploying additional forces. Traffic has been suspended on Jammu-Srinagar National Highway and all the roads leading to Jammu from Punjab and other neighbouring states have been sealed. Police, CRPF and other forces have been deployed at Lakhanpur(gateway of Jammu and Kashmir) and on Jammu- Srinagar National Highway besides all the entry points of Jammu city and in the Jammu city to prevent the BJP and BJYM activists to assemble at Parade Ground Jammu where the party has planned to take out a big rally, although Administration has not given any permission to the BJP for the said rally. Heavy deployment of police personnel have been made at Parade Ground and at BJP party office at Kachi Chawni to prevent the BJP and BJYM leaders to proceed towards Parade Ground. Meanwhile, police took into custody about 70 BJP and BJYM activists including the State General Secretary of BJYM Mr. Munish Sharma from outside the BJP party Headquarters after a brief scuffle when they cam out of the party office and tried to proceed towards Parade Ground for the rally.
||<><><>||
 A Vigilance Court in Thiruvananthapuram today posted the trial in the palmolein import graft case to  the 11th of February. The Central Vigilance Commissioner P J Thomas and former late Chief Minister K Karunakaran figure in the list of accused. The court observed that the apex court order vacating the stay on the trial of the case had been received. However, other documents related to the case were yet to be received by the court.
||<><><>||
The Supreme Court today deleted two controversial sentences in its ruling on the killings of Australian missionary Graham Staines and his two minor sons. In its ruling last week, the apex court had upheld the life imprisonment for Bajrang Dal activist Dara Singh and his accomplice in the case. A bench of Justices P Sathasivam and B S Chauhan replaced expunged the second last sentence of paragraph 43 of the 76-page ruling. The bench said that after 12 years, the life imprisonment given by the high court, need not be interfered with. The bench replaced the second sentence by saying it is undisputed that there is no justification for interfering in someone's belief by any means.
||<><><>||
 The Chhattisgarh High Court will resume the hearing of the petition for the suspension of sentence and grant of bail of human rights activist Dr. Binayak Sen this afternoon. Yesterday, a division bench of Justice T.P. Sharma and Justice R.L. Jhanwar heard the case for over two hours and decided to continue the hearing on Tuesday. Eminent criminal lawyers and Member of Parliament, Ram Jethmalani is representing Sen in the Hight Court. He is contesting the lower court ruling and sought bail for the rights activist.
 On 24th of last month, the Raipur sessions court had pronounced Dr. Sen guilty of participating in a criminal conspiracy to commit sedition along with two others. All three had been sentenced to lifetime imprisonment. He was jailed for two years before the Supreme Court granted him bail in 2009.
||<><><>||
 Rajesh Talwar, father of murdered teenager Aarushi, was today attacked by an unidentified youth outside a Ghaziabad court. He suffered injuries following the attack and was rushed to a hospital by his lawyers. He had gone to the court to file a protest petition against the CBI's closure report in the Aarushi-Hemraj double murder case. He demanded  fresh probe into the case. Following the incident, the hearing in the case has been adjourned till the eighth of next month.
||<><><>||
 The Bihar Government has decided to keep the salary in abeyance of those officers and officials who failed to declare their property returns. Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi who is holding finance portfolio told our correspondent that all officials except class four staff have to file their property returns upto February 28 otherwise they will not get salary for the month of February. The IAS, IPS and IFS officers will also come under the ambit of this order. Besides declaring property returns these officers have to disclose the property in the name of their wives and relatives. IAS officers have to submit their property returns to general administration department.
||<><><>||
 The three-member full Election Commission is visiting Assam on Friday to assess poll preparedness for holding the forthcoming Assembly election in the State. The next Legislative Assembly of the State is scheduled to be constituted in May this year. According to official sources, the Chief Election Commissioner S.Y.Quraishi accompanied by two of his Election Commissioners-H.S. Brahma and V.S.Sampath will review the overall law and order situation and arrangements with the Chief Secretary and the Director General of Police at a high level meeting in Guwahati during their three-day visit.
||<><><>||
 India and Indonesia today signed 11 agreements including Extradition Treaty. These include agreements in the field of oil and natural gas, science and technology, legal assistance, media,  Micro, small and medium enterprises and education.    The agreements were signed in New Delhi this morning following delegation level talks between the visiting President of Indonesia Dr. Susilo Bambang Yudhoyono and the Prime Minister Dr. Manmohan Singh. Another  two dozen business deals are likely to be signed between the two countries after the visiting dignitory addresses captains of Indian industry later today. Our correspondent reports that major deals will be inked covering the areas of resources, infrastructure, manufacturing and services.
 
   The most important treaty on  extradition and mutual legal assistance will go a long way in expanding cooperation in combating terror, money laundering and exchange of information on criminal activities. Indonesia is India’s third largest trading partner in ASEAN and bilateral trade is targeted at 25 billion  US Dollars by 2015. Indonesia operationalized the Free Trade Agreement  on 1st of October last year.  Indonesia has consistently backed a bigger role for India in the Association of Southeast Asian Nations (Asean) and in the East Asia summit where as India has put Indonesia on its priority list interms of its look east policy. Following the agreements, India and Indonesia are poised to reshaping their ties at the economic and strategic levels.

Mr. Yudhoyono  arrived in New Delhi yesterday on a three day state visit. He will be the Chief Guest on the occasion of the Republic Day celebrations tomorrow.Mr. Yudhoyono will also call on the President Mrs. Pratibha Devi Singh Patil. The Vice-President, EAM, Leader of the Opposition and the Chairperson of the UPA will call on the visiting dignitary. Mrs Patil will host a State Banquet in honour of the Indonesian President this evening.
||<><><>||
 The US today removed nine Indian space and defense related companies including those from Indian Space Research Organization, ISRO, and Defense Research and Development Organization, DRDO from its export control Entity List. The move will help US to expand high technology trade and strategic cooperation with India. The US decision meets a long pending Indian demand and is the first step to implement the export control policy initiative announced by US President Barack Obama and Prime Minister Manmohan Singh in November last year after their summit talks in New Delhi.
      The Federal notification issued in the Federal registry came days ahead of the high-profile visit of Commerce Secretary Gary Locke to New Delhi on February 6. The US Commerce Secretary said in Washington after the issue of a federal notification that today's action marks a significant milestone in reinforcing the US-India strategic partnership.
||<><><>||
 Tensions are rising in Lebanon amid reports that Hezbollah supported candidate Najib Mikati is expected to secure the post of Prime minister. Supporters of Lebanese caretaker Prime Minister Saad Hariri took to the streets in the northern city of Tripoli, the Bekaa Valley, the southern city of Sidon and in some neighbourhoods in Beirut yesterday to protest against the imminent nomination of former Prime Minister Najib Mikati for the new premiership. The United States has warned that a dominant role in the next Lebanese government for the pro-Iranian Hezbollah movement would be problematic for U.S.-Lebanon relations. Hezbollah has long been on the U.S. State Department’s list of foreign terrorist organizations.
||<><><>||
 The Supreme Court in Pakistan has ordered the arrest of the Director General of the Federal Investigation Agency. Geo News said the order to arrest FIA chief Wasim Ahmed came during a hearing into National Insurance Company Limited, NICL scam. A three-member bench of the apex court, comprising Chief Justice Iftikhar Muhammad Chaoudhary and two other judges was hearing a suo motu case against the alleged corruption of over 5 billion rupees in the NICL affairs.
||<><><>||
 President Pratibha Devisingh Patil today expressed concern over the influence of money in the  elections. Speaking at the concluding ceremony of the Diamond Jubilee celebrations of the Election Commission of India in New Delhi Ms. Patil said that  good electoral practices and high conduct will attract the youth as well as talented people to politics.

 On paid news, she said, the Election Commission will continue to look at ways and means to make electoral processes  much more robust and free of any malpractices. The President  also launched the National Voters Day. Mrs Patil  handed over Voters Identity Cards to five newly enrolled voters. The  voters  were given a badge with a slogan 'Proud to be a voter - Ready to Vote,' during the felicitation ceremony. The function marks the culmination of year long diamond jubilee celebration of the Commission. The Election Commission has launched the National campaign to seek the participation and registration of new voters in the electoral process.
 Speaking on the occasion,  Law Minister, Mr. Veerappa Moily said, his Ministry is in consultation with the Election Commission  and will  bring the election reforms bill within seven to eight months in the Parliament.
 Lok Sabha Speaker, Mrs. Meira Kumar urged for green election in the country.  Saying that democracy triumphs over all other prejudices, Mrs. Kumar congratulated the Election Commission for its dedication and commitment in conducting polls.
 Information and Broadcasting Minister, Ms. Ambika Soni said, her Ministry in collaboration with the EC will  popularise the campaign to vote.
Chief Election Commissioner S Y Quraishi said Election Commision would set up an Indian Institute of Democracy and Election Management  for learning by both national and international practitioners. Mr Quraishi said over 8 lakh polling stattions around the country, eligible voters are being given their political empowerment by means of their voter identity cards. The President also gave away awards to best electoral practices. Our correspondent reports, the cabinet had last week  given its nod  for declaring the 25th January as the  Voters Day.  A Multi media campaign has been  undertaken to  popularise electoral  participation.  The observance of  National Voters' Day is expected to give the youth a sense of citizenship, empowerment, pride and participation and also inspire them to exercise their franchise. In Andhra Pradesh, the first National Voters Day is being observed at all Polling Stations at Assembly Constituency and District level across the state today. Several programmes highlighting the significance of election process, voters’ enrollment and issuance of Photo Identity Card are being held on the occasion. At an official programme held in Hyderabad, former Chief Election Commissioner J M Lyngdo administered a pledge on the new voters stating that they would uphold democratic traditions and dignity of free, fair and peaceful election. Kerala Governor Sh. R S Gavai has said that observing January 25th as voters day is of paramount importance as it will further strengthen participatory democracy by including more young voters into electoral roll. He was inaugurating the state level voter's day function at Thiruvananthapuram today.
 In Andaman and Nicobar islands, befitting programmes are being organized at polling station level, District level and Union Territory level to mark voters day. A large number of newly enrolled voters across the islands have been issued Electoral photo Identity cards and badges.
||<><><>||
 In Madhya Pradesh, several programmes are being organized across the state to observe National Voters Day. Electors Photo identity cards are being distributed in all the districts to newly eligible voters on this occasion. AIR Bhopal correspondent reports that main function was organized in capital Bhopal.

 Addressing the state level function in Bhopal Governor Rameshwar Thakur expressed concern over lesser participation of educated youths in our electoral process. He said that our democracy will get strength by active participation of youths in the electoral process. He urged voters to elect honest and dedicated representatives. Mr. Thakur also administered oath to school children to strengthen our democracy and electoral process. An exhibition on the subject "India and elections" was also put up by the DAVP on this occasion.
||<><><>||
 On the eve of Republic Day, All India Radio will broadcast the President's message to the nation at 7.00 PM today.  The programme will be available on all channels of AIR, Delhi including DTH and Vividh Bharati.
 AIR, Delhi will also broadcast today the Sarva Bhasha Kavi Sammelan featuring poetry recitation by eminent poets of all the 22 languages in the Constitution followed by translations in Hindi from 10.00 pm onwards.  The programme can be heard on Indraprastha Channel.
 The direct relay of the Republic Day parade and cultural pagent and the Amar Jawan Jyoti function will be broadcast tomorrow from 9.20 AM onwards.  The commentary in Hindi will be available on Indraprastha Channel, FM(Gold), DTH Channel and in English on Rajdhani Channel and FM Rainbow-India.
||<><><>||
 In the Australian Open tennis tournamnet, Roger Federer cruised into his eighth consecutive semi-final with a straight-sets victory over his Swiss teammate Stanislas Wawrinka today in Melbourne. He defeated Wawrinka by 6-1, 6-3, 6-3 in just 1hr 47 min on Rod Laver Arena. Federer will now take on either Novak Djokovic or Czech sixth seed Tomas Berdych in Thursday's semi-final.
 In the Women's segment, China's Li Na entered the semi-final after defeating Germany's Andrea Petkovic 6-2, 6-4. She next plays either top seed Caroline Wozniacki of Denmark or Italy's Francesca Schiavone in the semi-finals.
||<><><>||
 In Assam, a three member team of UNESCO-International Union for Conservation of Nature will visit Manas National Park today at Baska district in Assam. The team would make on the spot assessments of the national park.  Park authorities consider the five days visit of the team very crucial ahead of the 35th World Heritage Committee meeting in Bahrain.
||<><><>||
 

श्री गणपति फाउंडेशन संस्था की बैठक का आयोजन

सिरसा
    श्री गणपति फाउंडेशन संस्था की बैठक का आयोजन आज संस्थापक संजीव कालड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय पुराना फायर ब्रिगेड मार्किट स्थित सच्ची परत समाचार पत्र कार्यालय में हुई जिसमें संस्था के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मती से संजीव मुंजाल को संस्था का प्रधान चुना गया तथा नई कार्यकारिणी का चयन भी किया गया। नवनियुक्त प्रधान संजीव मुंजाल ने इस अवसर पर कहा कि संस्था समय-समय पर जरूरतमंद बच्चों की हरसंभव सहायता करेगी। विशेषकर शिक्षा ग्रहण करने वाले गरीब बच्चों के लिए स्टेशनरी व जर्सीयां आदि वितरण करके संस्था द्वारा उनकी मदद की जाएगी। इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा रक्त दान,नेत्रदान व भ्रूण हत्या के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा। नवनियुक्त प्रधान ने कहा कि सदस्यों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उसे निष्ठा से निभाएंगे तथा संगठन को मजबूत करने में अपना पूरा योगदान देंगे। इस अवसर पर उन्होंने सर्वसम्मती से चुनी गई कार्यकारिणी की भी घोषणा की, जिसमें संजीव कालड़ा संस्थापक, सुरेन्द्र गर्ग व डॉ. सुभाष नरूला संघरक्षक, राजिन्द्र मित्तल उपप्रधान, सचिन चोपड़ा सचिव, कृष्ण मुंजाल सहसचिव, कुलभूषण गाबा कोषाध्यक्ष, हेमंत गुप्ता प्रेस सचिव, सुमित कुमार संगठन सचिव बनाए गए। इसके अतिरिक्त डॉ. योगराज, राकेश जैन, अनिल अरोड़ा, नरेश कोचर, राजकुमार गिलहोत्रा, सुधीर अग्रवाल तथा पुष्पेन्द्र कौशल को संस्था की कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है।
जारीकर्ता
संजीव मुंजाल,प्रधान
मो.9416284967

कन्या बचाओ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई

सिरसा
          स्थानीय सी.एम.के. कालेज में एन.एस.एस. शिविर के दौरान समाजसेवी संस्था परिवर्तन वैल्फेयर सोसायटी की ओर से कन्या बचाओ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में जे.सी.डी. विद्यापीठ की महा निदेशिक डा. शमीम शर्मा मुख्यातिथि थीं और वरिष्ठ पत्रकार सुशील मानव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सबसे पहले संस्था की प्रधान शिल्पा वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि परिवर्तन वैल्फेयर सोसायटी सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न विषयों पर सैमीनार, गोष्ठी आदि आयोजित करती रहती है। इस संस्था द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए विशाल अभियान चलाया हुआ है। मुख्यातिथि डा. शमीम शर्मा ने कहा कि जिन लड़कों को दुआएं और मन्नतें मांग-मांग कर हासिल किया जाता है उसी पुरुष समाज से लड़कियों को सबसे ज्यादा खतरा है। उन्होंने कहा कि जब तक पूरे समाज की सोच नहीं बदलती तब तक कन्या बचाओ अभियान अपने अर्थ नहीं देगा। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से शॢतया लड़का होने की दवाई, गुरुमंत्र, टोणे टोटके प्रचलित हैं, लेकिन लड़की होने के लिए कुछ भी उपलब्ध नहीं है। डा. शमीम ने संस्था के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि इसी प्रकार प्रभावशाली कदम बढ़ाए जाने से समाज में जागृति आ सकती है। वरिष्ठ पत्रकार सुशील मानव ने कहा कि कन्या समाज को समाज की मुख्यधारा से अलग करके देखना अन्यायपूर्ण है। क्योंकि कन्या के बिना समाज का पूरा खाका नहीं खींचा जा सकता। उन्होंने कहा कि आज पूरे समाज को एकजुट होकर तमाम भ्रांतियों को दूर करने की जरुरत है, जिनमें यह कहा जाता है कि लड़का ही वंश चला सकता है और लड़कियां कहीं कमजोर होती है। इस तरह की भ्रामक बातों से समाज को ऊपर उठाना होगा। इस अवसर पर संस्था के महानिदेशक मनोहर सचदेवा, जोङ्क्षगद्र ङ्क्षसह, प्रीतपाल ङ्क्षसह, चेतना अरोड़ा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्राओं के बीच कन्या भू्रण हत्या महापाप है विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें अंजू व साधना ने संचालक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में शिल्पा वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ईद-ए-मिलादून नबी जलसा के मौके पर मुसलमान भाईयों को मुबारकबाद दी

सिरसा
         प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि पं. होशियारी लाल शर्मा ने गत् रात्रि सुभाष चौक पर स्थित जामा मस्जिद में बंगाली मुजद दीदीया कमेटी की ओर से आयोजित ईद-ए-मिलादून नबी जलसा के मौके पर पहुंचकर मुसलमान भाईयों को मुबारकबाद दी। इस मौके पर श्री शर्मा ने लोगों से आपसी भाईचारा कायम करने की अपील करते हुए कहा कि मुल्क की एकता व शांति के लिए हमें मिलकर काम करना चाहिए। इससे पहले जलसे में पहुंचने पर श्री शर्मा का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। श्री शर्मा के साथ कांग्रेस ब्लाक शहरी प्रधान भूपेश मेहता, हरीश सोनी, भोला जैन, संत लाल गुंबर, सुभाष सोनी भी पहुंचे। जलसे की शुरूआत जामा मस्जिद के ईमाम मो. हनीफ कुरैशी ने ब्यान के साथ की। इसके बाद शेखुल हदीम आलीसा यूनीवर्सिटी कलकत्ता से पहुंचे हजरत मौलान मुफ ती अलहाज महमुदूर रहमान साहब कासमी (फारीमुत तहसील दारूल उलूम देवबंद) ने उलेमाए किराम पढ़ा। उनके अलावा खतीबे असर हजरत मौलाना निजामुद्दीन साहब और हजरत मौलाना मो. अब्बास सिद्दीकी (फुरफुरा शरीफ) ने भी किराम पढ़े। इस मौके पर हरियाणा मुस्लिम खिदमत सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हजी युसूफ खान मलिक, मुख्य नियंत्रक ताज मोहम्मद मिर्जा, जाफर खान मलिक, मेघा खान बंगाली, अनारूल, मुर्शफ, नूर मोहम्मद, नासीर मुल्ला, समीर, गुलजार, रशीद, ईस्लाम बंगाली व अन्य मुसलमान मौजूद थे।

सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर विशाल चिकित्सा कैम्प

सिरसा
                 आयुज्योति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, जोधपुरिया की ओर से एक विशाल चिकित्सा कैम्प गत रविवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर गांव छतरियां वाली की धर्मशाला में लगाया गया।  इस चिकित्सा कैम्प में कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों डा० आर.आर. मिश्रा, डा० केवल अरोड़ा, डा० जैसमीन मैहता, डा० किरण कम्बोज, डा० सत्येन्द्र मिश्रा एवं डा० जितेन्द्र शर्मा ने 193 मरीजों की जांच की। इस कैम्प के दौरान सभी रोगियों को दवाइयां नि:शुल्कवितरित की गई। इस अवसर पर मरीजों की लैबरोट्री जांच भी की गई। इस विशाल चिकित्सा कैम्प में बड़ागुढ़ा, भंगु, साहुवाला, कर्मगढ़, रघुआना एवं छतरियांवाली सहित अन्य नजदीकी गांवों के निवासीगण लाभांवित हुए। इस अवसर पर कालेज के चिकित्सकों ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी अन्य जानकारियां भी प्रदान की। गांव छतरियां के सरपंच विनोद कुमार ने संस्था का इस नि:स्वार्थ सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।

शाह सतनाम जी महाराज के पावन जन्मभंडारे पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

सिरसा
                               सम्मानित हुए मानवता के सच्चे सेवादार
वर्ष 2010 में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने मानवता की सेवा में खर्च की100 करोड़ से अधिक की राशि 
           डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश विदेश से सवा करोड़ से अधिक लोगों ने शिरकत की तथा पूज्य संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी के पावन वचनों को श्रवण किया। भंडारे के पावन अवसर पर वेश्यावृति त्याग कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हुई 'शुभदेवीÓ की 'भक्तयोद्धाÓ से शादी करवाई गई। इसके साथ ही आदिवासी इलाकों में रहने वाले 150 से अधिक जोड़े भी पूज्य गुरू जी की पावन उपस्थिति में विवाह बंधन में बंधे। इन नवविवाहित जोड़ों को डेरा सच्चा सौदा के शाही परिवार के सदस्यों की ओर से घरेलू उपयोग का सामान तथा कपड़े इत्यादि भेंट किए गए। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता भलाई के लिए किए जा रहे 60 से अधिक कार्यों में लगे ब्लाकों के सेवादारों, होनहार खिलाडिय़ों व विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व मैडल देकर सम्मानित किए।
शाह सतनाम जी महाराज के पावन भंडारे के अवसर पर आयोजित सत्संग के अवसर पर सत्संग पंडाल व स्टेज को भव्य ढंग से सजाया गया था। पूज्य गुरू जी के स्टेज पर पहुंचते ही पंडाल में उपस्थित साध संगत ने 'धन धन सतगुरू तेरा ही आसराÓ का नारा लगाकर उन्हे पावन जन्मदिवस की बधाई दी। पूज्य गुरू जी ने उन्हे अपने पावन आशीर्वाद से नवाजा।
पंडाल में उपस्थित अथाह जनसमूह को देखकर लग रहा था, मानो श्रद्धा रूपी समुंद्र हिलौरे ले रहा हो। श्रद्धालुओं ने नाच नाच कर अपने अंदाज में खुशियां मनाई। पूज्य गुरू जी के पावन कर कमलों से सम्मानित होने वाले ब्लाकों के सेवादारों की खुशियां छुपाए नही छुप रही थी।
इस अवसर पर साध संगत को संबोधित करते हुए पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि एक मुरीद, शिष्य, मुर्शिद के लिए अपने सतगुरू का जन्मदिन अनमोल होता है, बड़े त्यौहार की तरह होता है। इस दिन मुरीद को चाहिए कि वो अपनी बुराइयों को त्यागने का संकल्प करेंं तथा प्रण ले कि वो अधिक से अधिक मानवता भलाई कार्य करेगा। पूज्य गुरू जी ने बताया कि बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज द्वारा रोपित किए गए डेरा सच्चा सौदा रूपी पौधे को परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने बखूबी सजाया संवारा तथा इसे उपवन, बगीचे में तबदील कर दिया। वर्तमान में उन्ही की दया, मेहर, रहमत से डेरा सच्चा सौदा रूहानियत, मानवता भलाई कार्यों में पूरे विश्व को अपनी खुश्बू से महका रहा है अपनी छाया से सबको निहाल कर रहा है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि शाह मस्ताना जी महाराज, परम पिता शाह सतनाम जी महाराज द्वारा फरमाए गए वचन ज्यों के त्यों अक्षरश सत्य हो रहे है। डेरा सच्चा सौदा दिन दोगुणी रात चौगुणी उन्नति कर रहा है। डेरा सच्चा सौदा रूपी रूहानी कालेज से जुड़ कर आज विश्वभर के करोड़ों लोग बुराइयों से तौबा कर एक स्वस्थ समाज की संरचना में लगे हुए है। पूज्य संत जी ने कहा कि कलयुग के भयानक समय में काल का जोर है तथा आज चारों तरफ बुराई का बोलबाला है परंतु इस समय में दयाल की दया, मेहर , रहमत की कई गुणा बढ़ चढ़कर बरस रही है। जिस कारण सच्चाई, अच्छाई के मार्ग पर चलने वालों की संख्या भी दिन रात कई गुणा बढ़ती जा रही है। अगर बुराई के नुमायंदेबढ़ रहे है तो राम नाम पर चलने वालों की भी कोई कमी नही है। उन्होने कहा कि सत्संग में वो ही जीव आते है, जिन पर परमात्मा, अल्लाह, सतगुरू की दया, मेहर होती है। पूज्य गुरू जी ने भंडारे के अवसर पर पधारने वाली संगत को मानवता भलाई कार्यों में बढ़ते रहने का आह्वान करते हुए कहा कि सच्चा इंसान वहीं है जो दूसरों के दुख- मुसीबत में काम आता है। बुराई के दलदल में फंसे लोगों को निकालता है तथा राम नाम का सुमिरन करते हुए नेकी भलाई के पथ पर चलता रहता है।

पूज्य गुरू जी के हाथों सम्मान पाकर फुले नही समाएं सेवादार:-
 पावन भंडारे के अवसर पर आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान पूज्य गुरू जी ने पौधारोपण, रक्तदान, मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहने वाले ब्लाकों के सेवादारों को मैडल देकर सम्मानित किया। पूरे भारत में हरियाणा राज्य की साध संगत ने मानवता भलाई कार्यों पर 19 करोड़ 73 लाख 54042 रूपए खर्च किए तथा प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर पंजाब राज्य की साध संगत रही, पंजाब ने 19 करोड़ 17 लाख 72014 रूपए खर्च किए। विदेशों में मानवता भलाई कार्यों में कनाडा ब्लाक प्रथम रहा, यहां की साध संगत ने 44 लाख 24 हजार 655 रूपए खर्चे। दूसरे स्थान पर यूएसए की साध संगत रही, उसने 42 लाख 33472 रूपए खर्च किए। हरियाणा में सिरसा ब्लाक प्रथम स्थान पर रहा, सिरसा ने मानवता भलाई कार्यों पर 2 करोड़ 12 लाख 9571 रूपए खर्च किए। दूसरे स्थान पर कैथल रहा, यहां की साध संगत ने 1 करोड़ 43 लाख 7800 रूपए खर्चे। पंजाब राज्य में संगरूर ब्लाक प्रथम स्थान पर रहा, यहां की साध संगत ने 1 करोड़ 62 लाख 59379 रूपए खर्च किए। दूसरे स्थान पर बठिंडा ब्लाक रहा, यहां की संगत ने 1 करोड़ 54 लाख 25725 रूपए खर्च किए। राजस्थान में श्रीगंगानगर ब्लाक पहले स्थान पर रहा, यहां की साध संगत ने 57 लाख 77 हजार 335 रूपए खर्चे। राजस्थान ने वर्ष 2010 में 10 करोड़ 95 लाख रूपए मानवता की सेवा में लगाए। दिल्ली प्रदेश में जहांगीरपुरी ब्लाक पहले स्थान पर रहा इसने 78 लाख 53 हजार 146 रूपए खर्चे। दूसरे स्थान पर बदरपुर ब्लाक रहा, इसने 57 लाख 37 हजार 603 रूपए मानवता की सेवा में लगाए। दिल्ली ने वर्षभर में कुल 4 करोड़ 43 लाख 24 हजार 722 रूपए मानवता की सेवा में लगाए। हिमाचल प्रदेश का नाहन ब्लाक मानवता भलाई कार्यों में 5 लाख 67 हजार 713 रूपए खर्च कर पहले स्थान पर रहा जबकि दूसरे स्थान पर ढांडा सिवा ब्लाक रहा, यहां की साध संगत ने 3 लाख 31 हजार 940 रूपए खर्च किए। उत्तरप्रदेश की साध संगत ने वर्ष 2010 में 4 करोड़ 49 लाख 74 हजार 5 रूपए मानवता की सेवा में अर्पित किए।
इसके अलावा शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने अपनी पाकेट मनी से वर्ष 2010 में 2 करोड़ 37 लाख 81 हजार 725 रूपए मानवता भलाई कार्यों पर खर्च कर एक मिसाल कायम की। पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा पर अमल करते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने वर्ष 2010 में देश के विभिन्न राज्यों व विदेशों की साध संगत द्वारा लिखित में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 100 करोड़ से अधिक की राशि मानवता की सेवा में खर्च की। डेरा सच्चा सौदा के सतब्रहमचारी सेवादारों द्वारा 2 करोड़ 59 लाख 58 हजार 505 रूपए मानवता की सेवा में खर्च किए। पूज्य गुरू जी ने मानवता के इन सच्चे सेवादारों को मैडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही पूज्य गुरू जी ने खेलों व शिक्षा के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा का परचम विश्वभर में फहराने वाले शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के होनहार खिलाडिय़ों व विद्यार्थियों को शुद्ध सोने, चांदी व हीरों  के मैडल, टै्रक सूट देकर सम्मानित किया।

कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का रिबन काटकर शुभारंभ किया

सिरसा
       प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि पं. होशियारी लाल शर्मा ने ग्राम पंचायत चौबुर्जा व युवा क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का रिबन काटकर शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत व युवा क्रिकेट क्लब की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंटकर करके श्री शर्मा को स्वागत किया गया। श्री शर्मा के साथ मा. राजकुमार वर्मा भी मौजूद थे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए होशियारी लाल शर्मा ने क्लब को ५१०० रूपये की नकद सहायता राशि भेंट की। इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी वही होता है जो खेल को खेल की भावना से खेले। उन्होंने कहा कि प्रदेश की हुड्डा सरकार की खेल नीतियों का लाभ आज प्रदेश के हर खिलाड़ी को मिल रहा है। खेल स्टेडियमों के निर्माण व खिलाडिय़ों को मिल रहे रोजगार से खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ रहा है जिससे नित नई प्रतिभाएं निकलकर सामने आ रहीं हैं। टूर्नामेंट के संबंध में जानकारी देते युवा क्रिकेट क्लब के सचिव मा. मदन लाल ने बताया कि यह क्लब की ओर से चौथा क्रिकेट टूर्नामेंट है। टूर्नामेंट का पहला उदघाटन मैच चौबुर्जा-ए व शहींदावाली टीमों के बीच खेला गया। इस टूर्नामेेंट की विजेता टीम को ५१०० रूपये व उपविजेता टीम को ३१०० रूपये दिए जाएंगे। इस मौके पर गांव चौबुर्जा के सरपंच जेसाराम, पूर्व सरपंच रमेश, पंच ताराचंद, बख्तावर, बलविंद्र, कृष्ण लाल, बलबीर, संतरो देवी, युवा क्रिकेट क्लब के मुकेश सैनी, विकास कंबोज, राम प्रताप, सोनू, बलकार, संतलाल, गुरदीप, सुभाष व राजकुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।    

छतरियां ने खारी फुल्लो को 24 रनों से हराया

 ओढ़ां  न्यूज.
    गांव ख्योवाली में ख्योवाली क्रिकेट कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत व समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन सोमवार को अनेक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
    पहला मैच गांव छतरियां और खारी फुल्लो की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें छतरियां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 95 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज बुधराम ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 18 गेंदों में 29 रनों और राजू ने ऐ छक्के सहित 7 गेंदों में 9 रनों का योगदान दिया।फुल्लो खारी के गेंदबाज गुरतेज ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट और सुखा ने 3 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी फुल्लो खारी की टीम 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 71 रन ही बना सकी जिसमें हरपाल ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 21 रनों और पाला राम ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 22 रनों का योगदान दिया। छतरियां के गेंदबाज बुधराम ने 3 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार छतरियां की टीम ने यह मैच 24 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार छतरियां के आलराऊंडर बुधराम को मिला जिसने 29 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए।
    दूसरा मैच गांव रोहिडांवाली और ख्योवाली की बी टीमों के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ख्योवाली की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए जिसमें सुरेंद्र श्योराण ने 4 चौकों सहित 18 गेंदों में 22 रनों, सुरेंद्र बैनिवाल ने 2 चौकों सहित 15 रनों और रवींद्र ने एक चौके सहित 10 रनों का योगदान दिया। रोहिडांवाली के गेंदबाज गोरा ने 3 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट और हरप्रीत ने 3 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी रोहिडांवाली की टीम 9 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 56 रन ही बना सकी जिसमें हरप्रीत शर्मा ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 15 रनों का योगदान दिया। ख्योवाली के गेंदबाज अमित खैरुवा ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट, सुरेंद्र बैनिवाल ने 3 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट और मनोज कस्वां ने 3 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार ख्योवाली की टीम ने यह मैच 17 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार सुरेंद्र बैनिवाल को मिला जिसने 15 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए।
    तीसरा मैच मुन्ना क्लब ख्योवाली और पासा पलट क्लब ख्योवाली की टीमों के मध्य खेले गए मैच में पासा पलट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में सभी विकेट खोकर 56 रन बनाए जिसमें दीपक ने 22, अनिल ने 15 और भास्कर श्योराण ने 10 रनों का योगदान दिया। मुन्ना क्लब के प्रवीण ने 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मुन्ना क्लब की टीम 8 ओवरों में सभी विकेट खोकर 50 रन ही बना सकी जिसमें प्रवीण ने 15 रनों का योगदान दिया। पासा पलट क्लब के गेंदबाज अनिल ने 6 विकेट लिए। इस प्रकार पासा पलट क्लब की टीम ने यह मैच 6 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार अनिल को दिया गया जिसने 15 रन बनाने के साथ-साथ 6 विकेट भी लिए। एक अन्य मैच गांव करंडी और अरनियांवाली की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें करंडी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 57 रन बनाए लेकिन जवाब में अरनियांवाली की टीम 10 ओवर में 50 रन ही बना सकी। इस प्रकार करंडी की टीम ने यह मैच 7 रनों से जीत लिया।

भडोलेयांवाली ने रत्ताखेड़ा को 8 विकेट से हराया

  ओढां न्यूज.
   खंड के गांव आनंदगढ़ में जनचेतना युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत व गांववासियों के सहयोग से आयोजित नौवीं शहीद मदन लाल माकड़ मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सातवें दिन सोमवार को अनेक दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले।
    पहला मैच गांव रत्ताखेड़ा और भडोलेयांवाली की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें रत्ताखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.2 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर मात्र 35 रन ही बनाए। उसका कोई भी बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंचा लेकिन विक्रम ने सबसे ज्यादा एक चौके सहित 7 रन बनाए। भडोलेयांवाली के गेंदबाज पवन ने 3 ओवरों में 11 रन देकर 6 विकेट और सती ने 3 ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भडोलेयांवाली की टीम ने 6.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमें महेंद्र ने 2 चौकों सहित 19 गेंदों में 15 रनों और गुरप्रीत ने 2 चौकों सहित 8 गेंदों में 9 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा की ओर से एकमात्र विकेट विक्रम ने एक ओवर में एक रन देकर लिया तथा एक बल्लेबाज रन आऊट हुआ। इस प्रकार भडोलेयांवाली की टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार भडोलेयांवाली के पवन को मिला जिसने 6 विकेट लिए।
    दूसरा मैच गांव लकडांवाली और आनंदगढ़ के मुन्ना क्लब की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आनंदगढ़ की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए जिसमें अमित गोदारा ने 3 चौकों सहित 9 गेंदों में 13 रनों और संदीप ने 3 चौकों सहित 14 गेंदों में 18 रनों का योगदान दिया। लकडांवाली के गेंदबाज दीपू ने 3 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी लकडांवाली की टीम 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 48 रन ही बना सकी जिसमें बल्लेबाज यादविंद्र ने 2 छक्कों सहित 10 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया। आनंदगढ़ के गेंदबाज कालू ने 3 ओवरों में 9 रन देकर 3 विकेट और अमित ने 3 ओवरों में 12 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार आनंदगढ़ की टीम ने यह मैच 51 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार आनंदगढ़ के आलराऊंडर अमित गोदारा को मिला जिसने 13 रन बनाने के साथ-साथ एक विकेट भी लिया।
    इस अवसर पर क्लब प्रधान ओमप्रकाश गोदारा, सरपंच बलवंत गोदारा, मुंशी राम मास्टर, जगतपाल गोदारा, अनिलवीर बैनिवाल, राजा मैंबर और संजय मास्टर सहित काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी गांववासी उपस्थित थे।

मारपीट व धमकी देने के आरोपी न्यायिक हिरासत में

  ओढ़ां न्यूज.
    ओढ़ां पुलिस ने गांव ख्योवाली में घर में घुसकर मारपीट करने, घर का सामान तोडऩे और जान से मारने की धमकी देने के तीनों आरोपियों बनवारी लाल, संदीप कुमार और पितरु उर्फ बिंद्र को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया है। यह जानकारी देते हुए थाना में कार्यरत एएसआई ओमप्रकाश दलाल ने बताया कि उक्त तीनों को सोमवार को डबवाली स्थित जेएमआईसी महावीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विक्रम और बनवारी दोनों पड़ोसी व रिश्तेदार हैं तथा दोनों की पत्नियों का आपस में 15 दिन पूर्व झगड़ा हो गया था। जिस कारण बनवारी लाल की पत्नी रुठकर मायके चली गई। इससे क्षुब्ध होकर बनवारी लाल ने शुक्रवार को शराब पीकर अपने दो साथियों पितरु और संदीप के साथ विक्रम के घर घुसकर उसके साथ मारपीट की, उसका टी.वी व बर्तन तोड़ दिए तथा उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे तथा ओढ़ां पुलिस ने विक्रम की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

33 किलो 200 ग्राम अफीम व जीप सहित एक काबू

 . ओढां न्यूज
   जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ओढ़ां पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। जिसके तहत उन्होंने एक व्यक्ति को 33 किलो 200 ग्राम अफीम व जीप सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अफीम का बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपए है। ओढ़ां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जीप नंबर आर.जे-23-यूए-0628 पर अफीम लेकर सिरसा की तरफ जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी हीरा सिंह ने 2 पुलिस पार्टियां गठित करके टी प्वाइंट सालमखेड़ा व घुकांवाली पर तैनात कर दी। पार्टियां तैनात करने के कुछ ही समय बाद डबवाली की ओर से एक जीप आती दिखाई दी और सालमखेड़ा टी प्वाइंट पर पुलिस ने उसे रुकने कर इशारा किया लेकिन उसने जीप नहीं रोकी तो पुलिस ने जीप का पीछा करते हुए आगे वाले टी प्वाइंट को सूचना दी कि फलां नंबर की जीप डबवाली से ओढ़ां की ओर आ रही है। जीटी रोड पर स्थित घुकांवाली टी प्वाइंट पर पुलिस ने उस जीप को रोक लिया और शक के आधार पर उसकी तलाशी लेनी चाही तो उसने तलाशी देने से इंकार कर दिया। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना तुरंत डीएसपी डबवाली बाबू लाल को दी। डीएसपी ने मौके पर आकर जीप की तलाशी ली तो जीप की अगली सीट के नीचे एक बॉक्स में अफीम के 3-3 किलो के 11 पैकेट बरामद हुए। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम अमनदीप पुत्र गुरनाम सिंह निवासी खड़क सिंह वाला जिला मानसा पंजाब बताया और कहा कि वो येे अफीम रघुआना निवासी कुलदीप सिंह उर्फ कमलजीत पुत्र मुखत्यार सिंह को देने जा रहा था। इस पर पुलिस ने उसे अफीम व जीप सहित गिरफ्तार करके अमनदीप व कुलदीप सिंह के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे डबवाली स्थित जेएमआइसी महावीर सिंह की अदालत में पेश कर दिया।

फोटो - 33 किलो अफीम के साथ पकड़ा गया व्यक्ति ओढ़ां पुलिस के साथ।

डीफार्मा द्वितीय वर्ष के मध्य बालीवाल का मैच हुआ

सिरसा
                 स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी सिरसा में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में आज एमफार्मा व डीफार्मा द्वितीय वर्ष के मध्य बालीवाल का मैच हुआ जिसमें डीफार्मा द्वितीय वर्ष ने एमफार्मा को दो सीधे सेटों से पराजित किया। इसके पश्चात डीफार्म प्रथम व डीफार्म द्वितीय के मध्य कब्बडी का मैच कराया गया, परिणाम आने तक डीफार्मा द्वितीय वर्ष का पलड़ा भारी था। कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने जानकारी दी कि गत दिवस हुए कब्बडी मैच में बीफार्मा चतुर्थ वर्ष ने बीफार्मा तृतीय वर्ष को 95-30 के विशाल अंतर से पराजित किया। कब्बडी के रोमांचक मैच का लुत्फ उठाने के लिए संस्था के महानिदेशक श्री देश कमल विश्रोई, सचिव श्री सोम प्रकाश एडवोकेट व प्रिंसिपल डा0 यशपाल सिंगला के साथ डा0 अमन वाट्स भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए संस्था के खेलकूद इंचार्ज व वरिष्ठ प्राध्यापक कुलदीप मलोदिया व प्राध्यापक सुनील कुमार, डा0 जितेन्द्र सिंह व श्री जगतार सिंह भी उपस्थित थे। इस मौके पर विजेता टीमों को संस्था के महानिदेशक व सचिव श्री सोमप्रकाश ने बधाई दी।

समाचार संध्या 24.01.2011

24.01.2011
समाचार संध्या
20:45

मुख्य समाचार
  • मॉस्को हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमले में 31 लोग मरे, सौ से अधिक घायल।
  • भाजपा एकता यात्रा को रोकने के लिए जम्मू शहर सील। पार्टी के शीर्ष नेताओं को जम्मू हवाई अड्डे पर रोका गया। हवाई अड्डे के बाहर प्रदर्शन कर रहे सैंकड़ों कार्यकर्ता गिरतार।
  • दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी और महासचिव ललित भनोट हटाए गए।
  • हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन के पुरोधा भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव में धन-बल और पैसे लेकर समाचार छापने के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की।
  • आयकर अधिकारियों ने सिने अभिनेत्रियों प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ के निवास और कार्यालयों पर छापे मारे।
-----
रूस की राजधानी मास्को के डोमोडेडेवो हवाई अड्डे पर हुए एक आतंक विस्फोट में इकतीस लोग मारे गए और एक सौ बीस से अधिक घायल हो गए। रूस के मुख्य जांच अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह विस्फोट आतंकवादियों ने किया।
इससे पहले स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया था कि विस्फोट से हवाई अड्डे के एक भाग को क्षति पहुंची। रूस की न्यूज एजेंसी नोवोत्सी ने खबर दी है कि पूरा क्षेत्र धुंआ से भर गया और जलने की गंध फैल गई।
-----
भारतीय जनता पार्टी की एकता यात्रा और जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के लाल चौक में राष्ट्रीय तिरंगा फहराने की योजना के खिलाफ राज्य सरकार की प्रतिबद्धत्ता के मद्देनजर, भाजपा ने अपने शीर्ष नेताओं अरूण जेटली, सुषमा स्वराज और अनन्त कुमार को जम्मू भेजा है। एक निजी विमान से नई दिल्ली से जम्मू पहुंचे इन नेताओं को हवाई अड्डे से बाहर नहीं जाने दिया गया क्योंकि वहां पहले से ही धारा 144 लागू है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये नेता हवाई अड्डे के अन्दर ही धरने पर बैठ गए।
हालात की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य प्रशासन ने भाजपा को जम्मू के परेड ग्राउंड में रैली करने की अनुमति नहीं दी है और जम्मू आने वाले सभी रास्तों को सील बंद कर दिया है। राजौरी से जम्मू आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को उस वक्त रोका गया जब वो अपने-अपने वाहनों में एकता यात्रा में शामिल होने के लिए राजौरी से निकल पड़े थे। इस बीच राज्य के भाजपा नेताओं ने अमर अब्दुल्ला को बर्खास्त करने की मांग की है।
-----
जनता दल-यूनाईटेड ने आज फिर अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी से अपील की है कि वह श्रीनगर के लाल चौक में राष्ट्रीय झंडा फहराने की योजना त्याग दें। पार्टी अध्यक्ष और एन डी ए के संयोजक शरद यादव ने नई दिल्ली में कहा कि जम्मू कश्मीर से जुड़े मामले संवेदनशील हैं और इसे ध्यान में रखा जाना चाहिये।
-----
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यू नेता नीतीश कुमार ने भी कहा है कि कश्मीर घाटी में तनाव को देखते हुए इस यात्रा का कोई औचित्य नहीं है।
-----
भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि केन्द्र और राज्य सरकार श्रीनगर के लाल चौक में भाजपा नेताओं को राष्ट्रीय झंडा फहराने से रोकने के लिए सत्ता का इस्तेमाल कर रही है। पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि केन्द्र सरकार विभिन्न घोटालों से लोगों का ध्यान बटाने के लिए ऐसा कर रही है।
यह सरकार और कांग्रेस पार्टी की सीधी सी योजना है कि घोटालों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए तनाव का वातावरण पैदा हो।
-----
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आज प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह से बातचीत की और पार्टी नेताओं को जम्मू में प्रवेश करने से रोकने के खिलाफ विरोध प्रकट किया।
-----
गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने भाजपा की एकता यात्रा से उत्पन्न तनाव कम करने के लिए आज जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और भाजपा नेता अरूण जेटली से बातचीत की। अरूण जेटली, सुषमा स्वराज और अन्य भाजपा नेंताओं को जम्मू हवाई अड्डे पर रोक देने और उन्हें शहर में प्रवेश नहीं करने देने के बाद की स्थिति के बारे में श्री चिदम्बरम ने जानकारी प्राप्त की।
-----
भारतीय जनता पार्टी के एक शिष्टमंडल ने आज राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील से मिलकर शिकायत की है कि कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने संविधान के विपरीत काम किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और उनसे मामले में हस्तक्षेप करने तथा कर्नाटक के राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग की। श्री आडवाणी ने कहा कि पिछले वर्ष जून में कार्यभार संभालने के दिन से ही राज्यपाल ने वी0 एस0 येदियुरप्पा सरकार के खिलाफ आक्षेप लगाना शुरू कर दिया ।
हमने जो ज्ञापन उन्हें दिया है उसमें अपनी बात की पुष्टि के समर्थन में कई सारे परिशिष्ट दिये हैं और उनसे अनुरोध किया है कि वे राज्यपाल को जब नियुक्त करत हैं तब उनसे अपेक्षा करते हैं कि वे इस संविधान के पद के अनुरूप कार्य करे और पक्षपात न करे।
-----
इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा और अन्य के खिलाफ कथित भूमि घोटाले के बारे में तीन और शिकायतें दर्ज की गई हैं। वकील सिराजिन बाशा द्वारा दाखिल की गई ये शिकायतें, मुख्यमंत्री के निकट संबंधियों को अवैध रूप से भूमि हस्तांतरित करने, सत्ता के दुरूपयोग और घोखाधड़ी के कथित आरोपों के बारे में है।
-----
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को पद से हटा दिया गया है। श्री कलमाड़ी के निकट सहयोगी ललित भनोट को भी आयोजन समिति के महासचिव पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि निष्पक्ष जांच को देखते हुए अटॉर्नी जनरल से कानूनी सलाह लेने के बाद, खेल मंत्री अजय माकन ने दोनों अधिकारियों को हटाने का फैसला लिया। पांच दिन पहले खेल मंत्रालय का प्रभार लेने के बाद श्री अजय माकन ने राष्ट्रमंडल खेलों के संचालन और समिति में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की सी बी आई द्वारा चल रही जांच को देखते हुए कलमाड़ी और भनोट को हटाया गया है।
आखिरकार अटारनी जनरल ने कई बार के पत्राचार के बाद आज राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष पद से श्री सुरेश कलमाड़ी को हटाने की सलाह दी।
श्री कलमाड़ी से अपना प्रभार आयोजन समिति के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह को सौंपने को कहा गया ।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि खेल मंत्रालय ने अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत शक्तियों का इस्तेमाल किया है।
प्रधानमंत्री जी ने जैसे ही राष्ट्रमंडल खेल खत्म हुए वैसे ही सिंगलू कमेटी का गठन कर दिया। इसके अलावा सीबीआई की जांच चल रही है। सीएजी अपना काम कर रही है। तो अगर खेल मंत्रालय ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए अपने विवेक में कोई कार्रवाई की है तो बेहतर यह रहेगा की उसकी विस्तृत जानकारी हो।
-----
हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के महान पुरोधा, भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी का पार्थिव शरीर आज दोपहर बाद पुणे में हजारों लोगों की उपस्थित में पूरे राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गया। पंडित जी के बड़े बेटे राघवेन्द्र जोशी ने उनका अंतिम संस्कार किया। पंडित भीमसेन जोशी का आज सुबह पुणे के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया था।
पंडित जी की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से बैकुंड श्मशान भूमि तक जब निकली तब कई लोगों के आंसू थम नहीं पाये। पंडित जी के पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पंडित जी का जन्म कर्नाटक में हुआ था लेकिन उनकी कर्मभूमि महाराष्ट्र ही रही। पुणे में उनका निवास इस शहर वासियों के लिए सदैव एक गर्व का विषय रहा। पंडित जी का हिन्दुस्तानी संगीत में दिया गया योगदान अमर रहेगा।
-----
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पंडित भीमसेन जोशी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
-----
मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने चुनाव में धन बल और पैसे लेकर समाचार छापने के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है। नई दिल्ली में चुनाव के बारे में एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारत में निर्वाचन आयोग बाहुबल से निपटने में काफी हद तक सफल रहा है लेकिन धन की भूमिका अब भी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि धन के प्रभाव से चुनाव प्रक्रिया की गरिमा की रक्षा करना चुनाव कार्यों में लगे लोगों की जिम्मेदारी है।
-----
मध्य प्रदेश सरकार ने आज स्वीकार किया कि पिछले दो महीनों में राज्य में 21 किसानों ने आत्महत्या की या आत्महत्या करने की कोशिश की। राज्य सरकार के प्रवक्ता और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में पत्रकारों को बताया कि किसानों द्वारा आत्महत्या करने के कई कारण हैं जिनमें पारिवारिक विवाद और शराब स्वास्थ्य भी शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कड़ाके की ठंड से प्रभावित किसानों को एक अरब 53 करोड़ रुपये की सहायता दी है।
-----
आयकर विभाग ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के आवासों और कार्यालय परिसरों पर छापे मारे। आयकर विभाग को शक है कि इन दोनों ही अभिनेत्रियों ने अपने आयकर का सही हिसाब-किताब जमा नहीं किया है।
-----
सरकार कालाधन मुद्दे से निपटने के लिए अपनी रणनीति का खुलासा कल करेगी। वित्त मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने आज कहा कि कालाधन देश में वापस लाने के लिए यू पी ए सरकार द्वारा उठाये जाने वाले कदमों की घोषणा वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी कल करेंगे। इसके साथ ही भविष्य में कालाधन को बाहर भेजने पर रोक लगाने के लिए नियामक और कर ढांचा को मजबूत करने के उपायों की भी घोषणा की जायेगी।
सरकार ने श्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में एक मंत्री समूह का गठन किया है जो कालेधन मुद्दे से निपटने के लिए वैधानिक और प्रशासनिक सुझाव देगा। मंत्री समूह की पिछले सप्ताह हुई बैठक में सरकार से लोकपाल बिल जल्दी लाने के लिए कहा गया था।
-----
मुम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 144 अंक बढ़कर 19 हजार 151 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफटी 47 अंक की बढत के साथ पांच हजार 743 अंकों पर जा पहुंचा।
-----
इराक के पवित्र शहर करबला के पास आज दो बम विस्फोटों में 33 लोग मारे गए और एक सौ बीस घायल हो गए। ये विस्फोट उस समय हुए जब इमाम हुसैन के लिए शोक के चालीस दिन पूरे होने पर धार्मिक रस्म अरबीन के मौके पर सैकड़ों शिया श्रद्धालु एकत्रित हुए थे।
-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज रात प्रसारित होने वाले कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है :- मोबाइल नम्बर बदले बिना सेवा प्रदाता कंपनी बदलने की सुविधा।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलिफोन नम्बर - 011-2 3 3 1 4 4 4 4 पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच पर भी उपलब्ध रहेगा।
-----
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति कल शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति का संबोधन विविध भारती, सारे मैट्रो एफ0 एम0 चैनल सहित आकाशवाणी के सभी केंद्रों से शाम सात बजे से प्रसारित किया जाएगा।
क्षेत्रीय भाषाओं में राष्ट्रपति के संबोधन का अनुवाद सम्बद्ध राज्यों की राजधानियों के आकाशवाणी केंद्रों से कल रात ही साढ़े नौ बजे प्रसारित किया जाएगा।