Loading

25 January 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-25.1.2011



मुख्य समाचारः
ऽ  हरियाणा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने युवाओं
को चुनाव प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

ऽ  राज्य में मिर्चपुर प्रकरण को लेकर जाट आदोंलन आज ग्यारवें दिन भी जारी रहा-
महापंचायत के नुमायदों की मुख्यमंत्री से सम्भावित मुलाकात में मामले का हल निकलने
की उम्मीद बंधी।

ऽ  सरकार ने राजीव गॉधी षहरी विकास मिषन के तहत आगामी पॉच वर्षो में पच्चीस सौ
करोड़ रूपये खर्च करने का लक्ष्य रखा।

ऽ  गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह पंचकूला में होगा, राज्यपाल यहां तिरंगा
फिराएगे और बहादुर बच्चों एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस अधिकारियों को सम्मानित
करेंगे।

आज प्रदेषभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर
विषेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हरियाणा का राज्य स्तरीय समारोह पंचकूला में
आयोजत किया गया जिसमें राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए
चुनाव प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग का अपने मताधिकार के प्रति
जागरूक होना अति आवष्यक है। इस अवसर पर नए युवा मतदाताओं को मतदाता फोटो
पहचान पत्र भी बांटे गए। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी सुनीता मिश्रा ने बताया कि
राज्य में मतदाताओं की गिनती में चार लाख इकानवें हजार चार सौ तरतालिस की बढ़ोतरी हुई
है और राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों की फोटो पहचान सूचियां तैयार कर ली गई है। उन्होंने
कहा नूंह, भिवानी, यमुनानगर व अन्य स्थानों पर भी  निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। सभी समारोह में जिला उपायुक्तों और जिला निर्वाचन
अधिकारियों ने भाग लिया और युवाओं को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
नूंह में आज इस सिलसिले में एक प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय
रहे छात्रों को तीन हजार, दो हजार और एक हजार रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया
गया। मुख्यअतिथि द्वारा यहां नए युवा मतदाताओं आईषा बेगम, लियाकत, रमजानों, हेमन्त
कुमार आदि को समारोह में पहचान पत्र भी दिये गये। 
------------------------------------
हरियाणा में मिर्चपुर प्रकरण को लेकर सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत की अगुवाई में चल रहा
जाट आदोंलन आज ग्यारवें दिन भी जारी रहा । आदोंलनकारियों ने जींद हिसार और फतेहाबाद
जिलें में सड़कों और रेल लाईनों को जाम कर रखा है। जींद फिरोजपुर रेल लाईन, जींद के
सभी मुख्य मार्गों, हिसार-चंडीगढ़, हिसार-सिरसा, हिसार-दिल्ली और हिसार से पंजाब को जाने
वाली सभी सड़कों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं। आदोलंनकारियों ने आज भिवानी में
भिवानी-रोहतक सड़क को भी जाम कर रखा है। हिसार के स्टेषन अधीक्षक राधे ष्याम षर्मा ने
आकाष्वाणी को बताया है कि बरवाला के नजदीक रेलवे लाईन पर धरने को देखते हुए
हिसार-लुधियाना रेल लाईन पर सभी गाड़ियां रद्द की गई है, हिसार-रेवाड़ी रेल मार्ग पर भी
गाड़ियां पहले से ही रद्द हैं, लेकिन हिसार बठिंडा लाईन पर रेल सेवाएं सामान्य हैं। 
आदोंलनकारियों द्वारा कल रात जींद जिलें के सम्धिवीं खेड़ा गांव में हरियाणा रोडवेज की बस
भी जलाई जानी की पुष्टि हुई हैं। जींद में रोडवेज के जिला महाप्रबंधक महताब सिंह खरब ने
बताया है कि जींद डिपु की बस को आग लगाए जाने से रोडवेज को करीब तीन लाख का
नुकसान हुआ हैं। उधर मिर्चपुर गांव से दर्जन के करीब  वाल्मीकि परिवारों ने भी हिसार में
सुरक्षा मुहैया करवाए जाने की मांग को लेकर धरना दे रखा है। हमारे चंडीगढ़ संवाददाता ने
बताया है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आदोंलनकारियों के नुमाईदों को कैथल में बातचीत
के लिए बुलाया है, ताकि समस्या का कोई षान्ति पूर्वक  समाधान हो सके। महापंचायत के
प्रवक्ता ने आकाषवाणी को बताया है कि उनकी 41 सदस्य कमेटी बातचीत के लिए कैथल
रवाना हो गई है, और उनकी मांगे माने बिना कोई समझौता नही किया जाएगा।
------------------------------------
राज्य सरकार ने राजीव गॉधी षहरी विकास मिषन  परियोजना के तहत अगले पॉच वर्षों में
पच्चीस सौ करोड़ रूपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है। स्थानीय निकाय मामलों की मुख्य संसदीय
सचिव षारदा राठौर ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत प्रदेष के षहरों और नगरों में जलापूर्ति, मलनिकासी, कम दरों पर आवास और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय षहरी नवीकरण के मिषन के अंतर्गत केंद्र द्वारा
आठ सौ अड़तालिस करोड़ रूपये से अधिक लागत की सात परियोजना रिपोर्टों को मजूंरी दे दी
गई हैं।
------------------------------------
कल गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह पंचकूला में होगा, यहां राज्यपाल जगन्नाथ
पहाड़िया तिरंगा फहराएगंे और बहादुर बच्चों एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस अधिकारियों को
सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कल कैथल में तिरंगा फहराएंगे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक और एक पुलिस
उपायुक्त को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से तथा चार पुलिस उप महानिरीक्षकों
सहित नौ अन्य पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment