Loading

25 January 2011

कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का रिबन काटकर शुभारंभ किया

सिरसा
       प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि पं. होशियारी लाल शर्मा ने ग्राम पंचायत चौबुर्जा व युवा क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का रिबन काटकर शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत व युवा क्रिकेट क्लब की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंटकर करके श्री शर्मा को स्वागत किया गया। श्री शर्मा के साथ मा. राजकुमार वर्मा भी मौजूद थे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए होशियारी लाल शर्मा ने क्लब को ५१०० रूपये की नकद सहायता राशि भेंट की। इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी वही होता है जो खेल को खेल की भावना से खेले। उन्होंने कहा कि प्रदेश की हुड्डा सरकार की खेल नीतियों का लाभ आज प्रदेश के हर खिलाड़ी को मिल रहा है। खेल स्टेडियमों के निर्माण व खिलाडिय़ों को मिल रहे रोजगार से खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ रहा है जिससे नित नई प्रतिभाएं निकलकर सामने आ रहीं हैं। टूर्नामेंट के संबंध में जानकारी देते युवा क्रिकेट क्लब के सचिव मा. मदन लाल ने बताया कि यह क्लब की ओर से चौथा क्रिकेट टूर्नामेंट है। टूर्नामेंट का पहला उदघाटन मैच चौबुर्जा-ए व शहींदावाली टीमों के बीच खेला गया। इस टूर्नामेेंट की विजेता टीम को ५१०० रूपये व उपविजेता टीम को ३१०० रूपये दिए जाएंगे। इस मौके पर गांव चौबुर्जा के सरपंच जेसाराम, पूर्व सरपंच रमेश, पंच ताराचंद, बख्तावर, बलविंद्र, कृष्ण लाल, बलबीर, संतरो देवी, युवा क्रिकेट क्लब के मुकेश सैनी, विकास कंबोज, राम प्रताप, सोनू, बलकार, संतलाल, गुरदीप, सुभाष व राजकुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।    

No comments:

Post a Comment