Loading

25 January 2011

सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर विशाल चिकित्सा कैम्प

सिरसा
                 आयुज्योति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, जोधपुरिया की ओर से एक विशाल चिकित्सा कैम्प गत रविवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर गांव छतरियां वाली की धर्मशाला में लगाया गया।  इस चिकित्सा कैम्प में कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों डा० आर.आर. मिश्रा, डा० केवल अरोड़ा, डा० जैसमीन मैहता, डा० किरण कम्बोज, डा० सत्येन्द्र मिश्रा एवं डा० जितेन्द्र शर्मा ने 193 मरीजों की जांच की। इस कैम्प के दौरान सभी रोगियों को दवाइयां नि:शुल्कवितरित की गई। इस अवसर पर मरीजों की लैबरोट्री जांच भी की गई। इस विशाल चिकित्सा कैम्प में बड़ागुढ़ा, भंगु, साहुवाला, कर्मगढ़, रघुआना एवं छतरियांवाली सहित अन्य नजदीकी गांवों के निवासीगण लाभांवित हुए। इस अवसर पर कालेज के चिकित्सकों ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी अन्य जानकारियां भी प्रदान की। गांव छतरियां के सरपंच विनोद कुमार ने संस्था का इस नि:स्वार्थ सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment