सिरसा
स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी सिरसा में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में आज एमफार्मा व डीफार्मा द्वितीय वर्ष के मध्य बालीवाल का मैच हुआ जिसमें डीफार्मा द्वितीय वर्ष ने एमफार्मा को दो सीधे सेटों से पराजित किया। इसके पश्चात डीफार्म प्रथम व डीफार्म द्वितीय के मध्य कब्बडी का मैच कराया गया, परिणाम आने तक डीफार्मा द्वितीय वर्ष का पलड़ा भारी था। कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने जानकारी दी कि गत दिवस हुए कब्बडी मैच में बीफार्मा चतुर्थ वर्ष ने बीफार्मा तृतीय वर्ष को 95-30 के विशाल अंतर से पराजित किया। कब्बडी के रोमांचक मैच का लुत्फ उठाने के लिए संस्था के महानिदेशक श्री देश कमल विश्रोई, सचिव श्री सोम प्रकाश एडवोकेट व प्रिंसिपल डा0 यशपाल सिंगला के साथ डा0 अमन वाट्स भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए संस्था के खेलकूद इंचार्ज व वरिष्ठ प्राध्यापक कुलदीप मलोदिया व प्राध्यापक सुनील कुमार, डा0 जितेन्द्र सिंह व श्री जगतार सिंह भी उपस्थित थे। इस मौके पर विजेता टीमों को संस्था के महानिदेशक व सचिव श्री सोमप्रकाश ने बधाई दी।
स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी सिरसा में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में आज एमफार्मा व डीफार्मा द्वितीय वर्ष के मध्य बालीवाल का मैच हुआ जिसमें डीफार्मा द्वितीय वर्ष ने एमफार्मा को दो सीधे सेटों से पराजित किया। इसके पश्चात डीफार्म प्रथम व डीफार्म द्वितीय के मध्य कब्बडी का मैच कराया गया, परिणाम आने तक डीफार्मा द्वितीय वर्ष का पलड़ा भारी था। कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने जानकारी दी कि गत दिवस हुए कब्बडी मैच में बीफार्मा चतुर्थ वर्ष ने बीफार्मा तृतीय वर्ष को 95-30 के विशाल अंतर से पराजित किया। कब्बडी के रोमांचक मैच का लुत्फ उठाने के लिए संस्था के महानिदेशक श्री देश कमल विश्रोई, सचिव श्री सोम प्रकाश एडवोकेट व प्रिंसिपल डा0 यशपाल सिंगला के साथ डा0 अमन वाट्स भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए संस्था के खेलकूद इंचार्ज व वरिष्ठ प्राध्यापक कुलदीप मलोदिया व प्राध्यापक सुनील कुमार, डा0 जितेन्द्र सिंह व श्री जगतार सिंह भी उपस्थित थे। इस मौके पर विजेता टीमों को संस्था के महानिदेशक व सचिव श्री सोमप्रकाश ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment