. ओढां न्यूज
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ओढ़ां पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। जिसके तहत उन्होंने एक व्यक्ति को 33 किलो 200 ग्राम अफीम व जीप सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अफीम का बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपए है। ओढ़ां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जीप नंबर आर.जे-23-यूए-0628 पर अफीम लेकर सिरसा की तरफ जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी हीरा सिंह ने 2 पुलिस पार्टियां गठित करके टी प्वाइंट सालमखेड़ा व घुकांवाली पर तैनात कर दी। पार्टियां तैनात करने के कुछ ही समय बाद डबवाली की ओर से एक जीप आती दिखाई दी और सालमखेड़ा टी प्वाइंट पर पुलिस ने उसे रुकने कर इशारा किया लेकिन उसने जीप नहीं रोकी तो पुलिस ने जीप का पीछा करते हुए आगे वाले टी प्वाइंट को सूचना दी कि फलां नंबर की जीप डबवाली से ओढ़ां की ओर आ रही है। जीटी रोड पर स्थित घुकांवाली टी प्वाइंट पर पुलिस ने उस जीप को रोक लिया और शक के आधार पर उसकी तलाशी लेनी चाही तो उसने तलाशी देने से इंकार कर दिया। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना तुरंत डीएसपी डबवाली बाबू लाल को दी। डीएसपी ने मौके पर आकर जीप की तलाशी ली तो जीप की अगली सीट के नीचे एक बॉक्स में अफीम के 3-3 किलो के 11 पैकेट बरामद हुए। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम अमनदीप पुत्र गुरनाम सिंह निवासी खड़क सिंह वाला जिला मानसा पंजाब बताया और कहा कि वो येे अफीम रघुआना निवासी कुलदीप सिंह उर्फ कमलजीत पुत्र मुखत्यार सिंह को देने जा रहा था। इस पर पुलिस ने उसे अफीम व जीप सहित गिरफ्तार करके अमनदीप व कुलदीप सिंह के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे डबवाली स्थित जेएमआइसी महावीर सिंह की अदालत में पेश कर दिया।
फोटो - 33 किलो अफीम के साथ पकड़ा गया व्यक्ति ओढ़ां पुलिस के साथ।
No comments:
Post a Comment