Loading

14 March 2014

'विदेशी बहू ने लूट लिया पूरे ससुराल को'

बाबा राम देव ने निकाली जमकर भड़ास

बाबा राम देव ने निकाली जमकर भड़ास

बाबा रामदेव ने दूसरे दिन शिविर के बहाने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान इशारों-इशारों में कांग्रेस की छीछालेदर और भाजपा की हिमायत करना नहीं भूले। विदेशी बहू, दिल्ली का भोंदू पप्पू जैसे संबोधनों से कांग्रेस पर तीखे कटाक्ष करते रहे। भ्रष्टाचार पर भी चोट की। पूरे कार्यक्रम के दौरान आचार संहिता का कहीं अड़ंगा नहीं लगा।


गुरुवार को राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर बाबा ने शिविर के दूसरे दिन भी कांग्रेस पर खूब निशाने साधे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कड़े प्रहार किए तो नरेंद्र मोदी की शान में खूब कसीदे पढ़े। बाबा शिविर के दूसरे दिन चुनावी कसरत भी करते रहे।


योगासन सिखाते हुए बीच-बीच में सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल पर निशाने साधते रहे। किसी नेता व दल का नाम लिए बगैर ही बोले कि अगड़ों और पिछड़ों की राजनीति करने वालों को भी सबक सिखाना है। नारा दिया कि भ्रष्टाचार को मिटाना है और विदेशों में जमा काला धन वापस लाना है।


लोगों से इस नारे के समर्थन में हाथ भी उठवाया। उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि दिल्ली में ‘भोदू पप्पू’ (राहुल गांधी) ने कुछ लोगों को इकट्ठा किया। जब भीड़ न जुटा सके तो सात मिनट में ही अपनी बात कहकर चल दिए।
 
विदेशी बहू ने खेला खेल!

विदेशी बहू ने खेला खेल!

उन्होंने कहा कि एक बहू विदेश से ऐसी आई, जिसने पूरी ससुराल को ही लूट लिया। गरीब व दलित प्रेम के फोटो खिंचवा कर दिखाने वालों में अगर सच्चा प्रेम है तो वह दलित की बेटी से शादी कर लें लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें दलित की नहीं, दौलत की बेटी चाहिए।


उन्होंने कहा कि जालौन गरौठा क्षेत्र में बेईमानों की जमानत जब्त नहीं करानी है बल्कि उन्हें अपने क्षेत्र में ही नहीं घुसने देना है। उत्तर प्रदेश से ही रामायण और महाभारत लिखी गई और यहीं चाणक्य जैसे लोग पैदा हुए। रामायण और महाभारत काल के राक्षस आज फिर उत्पन्न हो गए हैं। उन्हें वोट की चोट से नष्ट करना है।
  • भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए ९७ उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, सुषमा स्वराज, यशवंत सिन्हा के पुत्र, प्रमोद महाजन की पुत्री और पूर्व गृह सचिव आर के सिंह सूची में शामिल।

  • कांग्रेस की दूसरी सूची में वीरप्पा मोइली, के वी थोमस, शशि थरूर के नाम।
  • बिहार में लोकसभा चुनावों के पहले चरण में छह सीटों के लिए अधिसूचना जारी, असम में पांच और त्रिपुरा में एक सीट के लिए अघिसूचना आज जारी की जाएगी।
  •  सीरिया की संसद ने नए चुनाव कानून पारित किऐ, राष्ट्रपति पद के लिए कई उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने की अनुमति।
  •  बैंकॉक में पहली एशियाई ग्रां प्री तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत ने टीम स्पर्धा में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।
  •  सायना नेहवाल, पी वी सिंधु और पी कश्यप स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्स के र्क्वाटर फाइनल में पहुंचे।
----
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में ९७ उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी की केन्द्रीय समिति की कल रात नई दिल्ली में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश में विदिशा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। राष्ट्रीय जनता दल को छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए राम कृपाल यादव बिहार में पाटलीपुत्र से लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। मौजूदा सांसद कीर्ति आजाद दरभंगा से जबकि राजीव प्रताप रूढ़ी सारण से उम्मीदवार होंगे। शाहनवाज हुसैन को भागलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। राम टहल चौधरी रांची से चुनाव लड़ेंगे जबकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के पुत्र जयंत सिन्हा हजारीबाग से चुनाव लड़ेंगे। सुमित्रा महाजन को मध्य प्रदेश में इंदौर से उम्मीदवार बनाया गया है। एस. एस. अहलुवालिया पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग संसदीय सीट पर भाजपा के उम्मीदवार होंगे।
----
स्वर्गीय प्रमोद महाजन की पुत्री पूनम महाजन और पूर्व गृह सचिव आर.के. सिंह के नाम भी इस सूची में शामिल हैं।
----
कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति की कल नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद इकहत्तर सीटों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है।
लोकसभा चुनावों के लिए इस सूची में शामिल प्रमुख नेताओं में केन्द्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली, के. वी. थॉमस, शशि थरूर, वी. नारायण सामी तथा पूर्व मंत्री पवन कुमार बंसल और सुबोध कान्त सहाय हैं।
वीरप्पा मोइली कर्नाटक में चिकबल्लापुर से चुनाव लड़ेंगे, पवन कुमार बंसल चंडीगढ़ से और सुबोध कान्त सहाय रांची से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस सांसद पी. सी. चाको चलाकुडी सीट से, राज बब्बर गाजियाबाद से और अभिनेत्री नगमा मेरठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी  लखनऊ से चुनाव लड़ेगी।
इस सूची में कर्नाटक के लिए दस, केरल के लिए पन्द्रह, उत्तर प्रदेश के लिए तेरह और महाराष्ट्र के लिए सात उम्मीदवार शामिल हैं।
----
असम में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी की जाएगी। पहले चरण में अगले महीने की सात तारीख को पाँच सीटों पर मतदान होगा। ये हैं-तेजपुर, कलियाबोर, जोरहाट, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर।
निर्वाचन आयोग ने चुनाव से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज कराने के लिए निशुल्क फोन नम्बर १ ९ ५ ० शुरू किया है। दूसरी ओर आयकर विभाग ऐसी नकदी और अन्य संदिग्ध वस्तुओं के लाने ले जाने पर नजर रख रहा है जिसका इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जा सकता है। आयकर महानिदेशालय ने निशुल्क नम्बर  १ ८ ० ० ३ ४ ५ ३ ६ १ ९ के साथ शिकायत निगरानी और नियंत्रण कक्ष बनाया है, जो २४ घंटे खुला रहेगा।

त्रिपुरा के पहले चरण के चुनाव के तहत त्रिपुरा-पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना आज जारी होगी। उम्मीदवार २० मार्च तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। जबकि २१ मार्च को नामांकन की जांच होगी और २४ मार्च तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। १२ लाख ४६ हजार से अधिक मतदाता अगले महीने की सात तारीख को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना कल जारी कर दी गई। पहले चरण में अगले महीने की दस तारीख को छह सीटों पर मतदान होगा। इनमें सासाराम, काराकाट, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल हैं।
----
दक्षिण बिहार के नक्सलवाद से प्रभावित ६ लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को मताधिकार के लिए दो घंटे कम समय मिल पाएगा। बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन ने पटना में पत्रकारों को बताया कि पहले चरण में १० अप्रैल के चुनाव में इन क्षेत्रों में मतदान  सुबह ७ बजे शुरू होगा लेकिन शाम ६ बजे की बजाए ४ बजे ही खत्म हो जाएगा।
----
निर्वाचन आयोग ने आंध्रप्रदेश को चुनाव खर्च की दृष्टि से संवेदनशील करार देते हुए प्रशासन से चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिए विशेष उपाय करने को कहा है। निर्वाचन उपायुक्त विनोद जुत्शी ने कल हैदराबाद में जिला अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। संवाददाताओं से बातचीत में श्री जुत्शी ने कहा कि प्रशासन ने पिछले एक सप्ताह में १६ करोड़ रूपये की रकम जब्त की है।
----
दिल्ली चुनाव कार्यालय होली के त्यौहार के पहले राजनीतिक पार्टियों द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की गतिविधियों पर निगाह रखेगा। मुख्य नोडल अधिकारी अंकुर गर्ग ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां किसी त्यौहार या धार्मिक उत्सव को अपने राजनीतिक हित या चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकतीं। इस बीच सार्वजनिक सम्पत्तियों को कुरूप बनाने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निर्वाचन कार्यालय ने अबतक सार्वजनिक भवनों से ५ सौ २७ होर्डिंग्स हटाये हैं और ६२ एफ आई आर दर्ज की हैं।
सीरिया में संसद ने एक नया चुनाव कानून सर्वसम्मति से पारित कर दिया है जिसके तहत कई उम्मीदवारों को राष्ट्रपति पद का चुनाव लडने की अनुमति दी गयी है। ंइस कदम से राष्ट्रपति बशर अल असद के अलावा कई अन्य उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के दरवाजे खुल गए हैं।
विपक्षी सीरियाई राष्ट्रीय गठबंधन ने इस कदम को खारिज कर दिया है और संसद द्वारा पारित चुनाव कानून को गैर-कानूनी बताया है। ब्यौरे के साथ हमारे संवाददाता अतुल तिवारी -

सीरिया में नए राष्ट्रपति के चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि राष्ट्रपति अशद के पांच साल का कार्यकाल १७ जुलाई को पूरा हो रहा है। संविधान के मुताबिक नए राष्ट्रपति इस तारीख के ६० से ९० दिन पहले चुन लिया जाना चाहिए। राष्ट्रपति बशर अल अशद ने संकेत दिए हैं कि वे फिर से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। पुराने कानून के तहत मतदाता को संसद द्वारा मनोनीत उम्मीदवार के लिए सिर्फ हां या ना में वोट डालना पड़ता था लेकिन अब यह खत्म हो गया है और कई उम्मीदवार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकते हैं। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई।
----
बैंकॉक में पहली एशियाई ग्रां प्री तीरंदाजी चैंपियनशिप में कल भारतीय तीरंदाजों ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। महिलाओं की कंपाउंड टीम स्पर्धा में भारत की गगनदीप कौर, वी. ज्योति सुरेखा और पी. लिलिचानू की टीम ने ईरान को २०४ के मुकाबले २१९ अंकों से हराकर स्वर्ण पदक जीता। पुरुषों की रिकर्व टीम स्पर्धा में भारत के जयंत तालुकदार, तरुण दीप राय और कपिल की टीम ने ताईपेई की टीम को ६-० से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा लिया।
----
शीर्ष भारतीय खिलाड़ी सायना नेहवाल, पी वी सिंधू और पी कश्यप स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिन्टन टूर्नामेंट के सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है। बासेल में कल खेले गए महिला सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साइना ने फ्रांस की साशिना विग्नेस वारन  को २१-७, २१-१३ से हरा दिया। सातवीं वरीयता प्राप्त पी. वी. सिंधू ने कनाडा की ली मिशेल को १९-२१, २१-१६, २१-११ से हराया।  
पुरुष सिंगल्स में पी कश्यप ने मलेशिया के बेरिनो जियान त्से वोंग (ठमतलदव श्रपंदद ज््रम ॅवदहद्ध को २१-२३, २१-१९ और २१-१४ से हरा दिया।
----
श्रीलंका में, मन्नार की एक अदालत ने  २४ भारतीय मछुआरों को रिहा करने का आदेश दिया है। इन मछुआरों को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा पार करने की वजह से श्रीलंकाई नौसेना ने गिरफ्तार किया था। और ब्यौरे के साथ हमारे संवाददाता-

जिन १७७ भारतीय मछुआरों को जनवरी की चेन्नई वार्ता के बाद पकड़ा गया था उनमें से १४० को देश की विभिन्न अदालतों ने छोड़ दिया है और ३२ मछुआरों का मामला आज ईस्ट आइलैंड की अदालत में पेश किए जाने किए जाने की संभावना है। ५ मछुआरों पर कुछ अन्य आरोप लगे होने के कारण इन पर अदालत द्वारा फैसला बाद में लिया जाएगा। मछुआरों की रिहाई २५ तारीख को कोलंबों में होने वाली वार्ता से पहले की गई है। इस वार्ता में एक दूसरे के क्षेत्र में घुसकर मछली पकड़ने की समस्या का स्थाई समाधान ढूंढ़ने के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर बातचीत होगी। अभिषेक दयाल, आकाशवाणी समाचार, कोलंबो।
----
जापान के पश्चिमी क्षेत्र में आज सुबह आए भूकंप में कम से कम १७ लोग घायल हो गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ६ दशमलव २ मापी गई है।
----
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली में १६ दिसम्बर २०१२ को हुए २३ वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या के लिए चार दोषियों को दिए गए मृत्युदंड की पुष्टि कर दी है। न्यायमूर्ति रेवा खेत्रपाल और न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी की पीठ ने अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और मुकेश के मृत्युदंड की सजा को बरकरार रखा है।
----
उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य के १३७ न्यायिक अधिकारियों को अपने वाहनों पर लाल या नीली बत्ती का इस्तेमाल न करने को कहा हैं।
----
समाचार पत्रों से
राजधानी में हुए निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में, दोषियों की मौत की सजा बरकरार रहने, अमरीकी कोर्ट से देवयानी खोबरागड़े को राहत मिलने और मुंबई में केजरीवाल तथा समर्थकों पर मामले दर्ज होने से जुड़ी खबरें आज के लगभग तमाम अखबारों की सुर्खियों में हैं।
सहारा प्रमुख सब्रत रॉय की अंतरिम जमानत की अर्जी खारिज हो जाने की खबर आज के समाचार पत्रों में प्रमुखता से छपी है। बकौल दैनिक भास्कर सुप्रीमकोर्ट ने कहा- चाबी आपके हाथ में है, खोल लो ताला। पैसे लौटाने का प्रस्ताव लाओ, रिहा हो जाओ। जनसत्ता के अनुसार जेल में मनेगी सुब्रत की होली।
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी होने पर चुटकी लेते हुए हिन्दुस्तान लिखता है-दागी-बागी सबको टिकट।
अब हर उड़ान पर होगी चुनाव आयोग की नजर। नकदी, सोना, हथियार और शराब की तस्करी रोकने के लिए आयोग ने उठाये सख्त कदम-यह खबर राष्ट्रीय सहारा में विस्तार से छपी है।
राजस्थान में बीकानेर हाइवे पर, घड़साना में दो वाहनों के बीच हुई टक्कर के बाद जीप में आग लगने और छह लोगों के जिन्दा जल जाने को राजस्थान पत्रिका ने सचित्र प्रकाशित किया है।
नवभारत टाइम्स ने सीबीआई की वेबसाइट पर फर्जी नौकरियों का चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसके अनुसार वेबसाइट हैक होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, हैकरों ने नौ हजार से ज्यादा पोस्टों के लिए मंगाया आवेदन।
अमर उजाला के पहले पृष्ठ पर बॉक्स में छपी यह खबर भी ध्यान खींचती है-खुर्शीद ने सुप्रीमकोर्ट और चुनाव आयोग का मजाक उड़ाया और कहा कि सांसदों को अयोग्य ठहराने का फैसला जज का बनाया कानून।
----
  • BJP releases third list of 97 candidates for Lok Sabha Polls; Sushma Swaraj to contest from Vidisha; Yaswant Sinha's son, Pramod Mahajan's daughtQer and Former Home Secretary RK Singh also figure in the list.

  • Veerappa Moily, KV Thomas, Shashi Tharoor in 2nd list of Congress .
  • Notification issued for first phase of Lok Sabha polls in six seats in Bihar; Notification for five seats in Assam and one seat in Tripura to be issued today.
  • Syrian Parliament approves new election law allowing multiple candidates to contest for President's post.
  • India wins two gold and a silver in team events of 1st Asian Grand Prix Archery Championships, at Bangkok.
  • Saina Nehwal, PV Sindhu and P.Kashyap enter singles quarterfinals of Swiss Open Grand Prix Badminton tournament in Switzerland.
<><><><> 
The Bhartiya Janta Party, BJP has released the third list of its candidates for the forthcoming Lok Sabha Polls. The list includes 97 names. The decision was taken at the party's Central Committee meeting held in New Delhi last night. Senior party leader Sushma Swaraj will contest from the Vidisha Parliamentary Constituency in Madhya Pradesh. Ram Kripal Yadav, who recently joined the BJP after quitting the RJD, will contest from Patliputra against Lalu Prasad's daughter Misa Bharti. The late Pramod Mahajan's daughter Poonam Mahajan and former Home Secretary R K Singh also figure in the list. The sitting MP, Kirti Jha Azad will contest from Darbhanga, while Rajiv Pratap Rudy will fight from Saran constituency in Bihar. Shahnawaz Hussain will be contesting from Bhagalpur. Ramtahal Chaudhary is the candidate from Ranchi while Jayant Sinha, son of former Union Minister Yashwant Sinha will contest from Hazaribagh. Sumitra Mahajan will fight the election from Indore in Madhya Pradesh. S.S. Ahluwalia will be the BJP candidate from Darjeeling in West Bengal.
<><><><> 
The Congress also announced the 2nd list of candidates for 71 seats after the central election committee meeting in New Delhi yesterday. Union Ministers Veerappa Moily, K V Thomas, Shashi Tharoor, V Narayanasamy and former ministers Pawan Kumar Bansal and Subodh Kant Sahai are prominent leaders figuring in the second list of the Congress. Moily will fight from the Chikkballapur seat in Karnataka, Thomas from Ernakulam, Tharoor from Thiruvananthapuram in Kerala and Narayansamy will be the party candidate in Puducherry. On the other hand, Bansal will try his electoral fate from Chandigarh and Sahai from Ranchi. Congress MP, P C Chacko will fight from the Chalakudy seat; Raj Babbar who is currently representing the Firozabad seat will contest  from Ghaziabad while actress turned politician Nagma will be the party candidate from the Meerut Lok Sabha constituency. Former Uttar Pradesh Congress Chief Rita Bahuguna Joshi will fight from Lucknow. The list includes 10 candidates for Karnataka, 15 for Kerala, 13 for Uttar Pradesh and 7 for Maharashtra.
<><><><> 
In Assam and Tripura notification for the first phase of the Lok Sabha polls will be issued today. Polling for five seats in Assam will be held on the 7th of next month in the first phase, which will cover Tezpur, Kaliabor, Jorhat, Dibrugarh and Lakhimpur.
The Election Commission has set up a toll free phone number 1950 to lodge any poll related complaint. On the other hand, the Income Tax Department is also keeping an eye on the movement of cash and other items suspected to be used for bribing voters.
In Tripura, candidates can file their nominations till the 20th of March while scrutiny of nomination forms will be held on the 21st of March. Candidates can withdraw their nominations upto 24th March.    
<><><><> 
In Bihar, notification for the first phase of Lok Sabha Election was issued yesterday. Polling for six seats will be held on the 10th of next month in the first phase. It will cover Sasaram, Karakat, Aurangabad, Gaya, Nawada and Jamui. With the issuance of the notification, filing of nomination for these constituencies has also begun. Candidates can file their nominations till the 20th of March while the scrutiny of nomination forms will be held on the 21st of March. Candidates can withdraw their nominations upto 24th March.  Meanwhile, voters in six Lok Sabha constituencies of south Bihar affected by Naxalism will get two hours less to exercise their franchise. Bihar Additional Chief Electoral Officer R Lakshmanan told reporters in Patna that  polling in these areas will start at 7 am, but will end at 4 pm instead of 6 pm.
<><><><> 
The Chief Electoral Office in Delhi will keep a tab on activities by political parties ahead of the festive season, for any violations of the Model Code of Conduct. Chief Nodal Officer, Ankur Garg said, no political parties can use a festival or a religious occasion to further their political interest or as a means of campaign. Meanwhile, a total of 70 FIRs have been lodged against various political parties and other so far in connection with the violation of the Model Code of Conduct in Delhi. According to the Chief Electoral Officer, Delhi, these include 10 FIRs each against Congress and BJP and 7 against the Aam Aadmi Party. Official sources also said that so far 527 hoardings and stick bills have been removed from the public property and 62 cases for defacement of property were registered.
<><><><> 
The Election Commission has asked the authorities in Andhra Pradesh to initiate special measures to keep a check on election expenditure terming it an Expenditure Sensitive state. Deputy Election Commissioner Vinod Zutshi yesterday reviewed the poll preparedness with District collectors and SPs in Hyderabad. Speaking to reporters later, Mr Zutshi said, the authorities have seized 16 crore rupees of unaccounted cash in the past one week and an expenditure observer will be appointed for each parliamentary constituency.
<><><><>      .
The Convener of the Election Commission of India's Liquor Monitoring Committee, Santosh K. Mishra, has arrived in Nagaland for reviewing measures for preventing illegal distribution of liquor during the forthcoming Lok Sabha elections. The review will be done with all the Administration, Police and Excise authority today over video conferencing.
<><><><>      .
In Syria, the parliament has unanimously approved a new election law which allows multiple candidates to run for President. The move has opened the door to other potential contenders besides President Bashar Assad. The opposition Syrian National Coalition has rejected the move and held the election law adopted by parliament as illegitimate.
The Presidential election law in Syria is significant since the seven year term of President Assad comes to an end on 17th of July. Syrian officials have said that the Presidential elections will be held  between 60 to 90 days before the expiry of the term.  President Assad has suggested he would run again, though he has not confirmed whether he will seek re-election. Under the new law, only Syrian nationals and those who lived in Syria for 10 consecutive years can run for President. The new law is based on the new constitution which was passed in a  referendum in March 2012 in Syria which allowed for a multiparty political system in Syria and multiple Presidential candidates. Atul Tiwary, AIR News.
<><><><> 
The massive international search for the missing Malaysian Airliner MH370 is likely to widen into the Indian Ocean with the US deploying a ship to the Andaman Sea to locate the airliner. The move came after the US' defence and aviation experts noted that there was a significant probability of the plane to be at the bottom of the Indian Ocean. India along with US Navy's P-3C Orion maritime surveillance aircraft with long-range radar and communication capabilities will search in the Andaman Sea west of the Malacca Strait.
<><><><> 
A Sri Lankan court in Mannar has ordered the release of 24 Tamil Nadu fishermen arrested by the Sri Lanka Navy for crossing the International Maritime Boundary Line. Earlier on Wednesday, 116 fishermen were released by a Jaffna court. Our correspondent reports that the case of 32 fishermen is likely to be taken up by Kytes Island court today.           
The process of release of Indian fishermen from Sri Lanka continues. Of the 177 fishermen caught since the last round of talks in Chennai in January, order of release for 140 have been issued by courts in various parts of the country. Cases of 32 more are likely to be taken up today. The matter of remaining 5 may take a little longer as there are some additional charges slapped against them. The release comes ahead of the crucial second round of talks between the fishermen, who are trying to come to an understanding over how to share the scarce fishing resources in an ecologically fragile region. Options like joint ventures into fishing and deep sea fishing will be looked into by the two sides when they meet again on the 25th in Colombo.
<><><><> 
Following the Supreme Court order, the Himachal Pradesh High Court has asked 137 judicial officers, serving in various capacities in the state, not to use red or blue beacon atop their vehicles. In compliance with the Supreme Court order, the Transport department of Himachal Pradesh had issued a notification on March 5th about the use of red/blue or multi-coloured flashing lights on the top of vehicles.
<><><><> 
Indian archers have bagged two gold and a silver in the team events of the ongoing 1st Asian Grand Prix Archery Championships, at Bangkok. In the Compound Women's team event, the trio of Gagandeep Kaur, V Jyothi Surekha and P Lily Chanu defeated Iran, 219 to 204 to take the first gold.
In the Men's Recurve, the team of Jayanta Talukdar, Tarundeep Rai and Kapil clinched the coveted yellow metal by thrashing Taipei, 6-Nil the set system.
In Men's Compound section, the Indian team of Abhishek Verma, Sandeep Kumar and Rajat Chouhan missed out on a gold narrowly as they lost to Iran 227 to 232 to settle for a silver.
The Recurve women's team lost to Japan in the bronze medal match.
<><><><> 
Top Indian shuttlers Saina Nehwal, PV Sindhu and Parupalli Kashyap have reached the singles quarterfinals of the Swiss Open Grand Prix Badminton tournament at Basel. In the women's singles, pre-quarter final match yesterday, London Olympics bronze medallist Saina defeated Sashina Vignes Waran of France 21-7, 21-13 while Seventh seeded PV Sindhu beat Li Michelle of Canada 19-21, 21-16, 21-11.
In the Men's Singles pre -quarter final yesterday, Parupalli Kashyap defeated Berry no Jiann Tze Wong of Malaysia 21-23, 21-9, 21-14 .
Saina Nehwal will take on Yihan Wang of China while PV Sindhu will face another Chinese shuttler Shixian wang in quarter finals today. Parupalli Kashyap will meet Chinese Tapiei player Tien Chen Chou in the Men's Singles quarter final today.
<><><><> 
NEWSPAPERS HEADLINES
  • Stories relating the upcoming 2014 Lok Sabha Polls including seat allocation to aspiring candidates have been allocated front page space in most dailies. ''Bansal Sahai win congress tickets despite speculation", writes the Pioneer. "Differences, ego clashes delaying BJP list for UP", opines the Asian Age. While the Times of India writes, "30,000 crore rupees stimulus to economy expected from poll spending".
  • In an exclusive titled "Missing file may help babus get away in coal scam case", the Hindustan Times writes that Bureaucrats responsible for the Hyderabad based NPPL being allocated two coal blocks in Odisha in 2008 despite misrepresentations in the firm's application could get away as a crucial coal ministry report that could determine their complicity is missing.
  • The Delhi High Court upholding the death penalty awarded to 4 men convicted of the brutal gang rape & murder of Nirbhaya on December 16th 2012 has been reported by all papers.
  • "Spectre of debt stalks Madhya Pradesh again", says the Mail Today. The paper writes that failure of crops & debt are wreaking havoc in the lives of farmers of Madhya Pradesh & nearly 2 dozen farmers have committed suicide this month.
  • The Statesman writes that in a surprise move, CBI Director Ranjit Sinha has advocated the dropping of charges against Lalu Prasad Yadav in the 3 pending cases which are offshoots of the infamous fodder scam, in which the RJD leader has been convicted in one of the cases.
<><><><>