Loading

02 February 2017

समाचार:-
  • दिल्ली की एक विशेष अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारनउनके भाई कलानिधि मारन और अन्य आरोपियों को आरोप मुक्त किया।
  • पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त। दोनों राज्यों में शनिवार को मतदान। 
  • आयकर विभाग ने करदाताओं से नोटबंदी के बाद जमा की गई राशि का ई-सत्यापन करने को कहा। 
  • संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभि भाषण से जुड़े धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में चर्चा। 
  • प्रवर्तन निदेशालय ने शारदा चिट फंड घोटाला मामले में मनीलॉड्रिंग जांच के सिलसिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की एक अरब रूपये की संपत्ति जब्त की।  
  • खेलों में -भारतीय कप्तान विराट कोहलीआईसीसी ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम। 
  • हांगकांग में एशियाई जूनियर टीम स्‍कवॉश चैम्पियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर पूल-ए में शीर्ष स्थान हासिल किया।
------------------------------------
दिल्ली की एक विशेष अदालत ने सी बी आई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारनउनके भाई कलानिधि मारन और अन्य को आज आरोपमुक्त कर दिया। टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले और इससे जुड़े अन्य मामलों की विशेष रूप से सुनवाई कर रही विशेष अदालत के न्यायाधीश ओ पी सैनी ने यह आदेश पारित किए।
मनीलॉर्डिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मनीलॉर्डिंग रोकथाम कानून के अंतर्गत मारन बंधुओं और कलानिधि की पत्नी कावेरी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।
------------------------------------
दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को सड़क और सीवर लाइन के निर्माण के लिए ठेका देने में कथित अनियमितताओं के मामले में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवालउनके एक संबंधी और एक सरकारी कर्मचारी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के लिए की गई शिकायत पर कार्रवाई रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अभिलाष मल्होत्रा ने पुलिस से सोमवार तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
------------------------------------
पंजाब और गोआ में विधानसभा चुनाव का प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। दोनों राज्यों में शनिवार को वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने पंजाब में जिला चुनाव अधिकारियों को विधानसभा चुनाव खत्म होने से 48 घंटे पहले तक शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी वी के सिंह ने बताया कि आज शाम पांच बजे से शनिवार शाम पांच बजे तक शराबबंदी जारी रहेगी।
------------------------------------
इस बीचनिर्वाचन आयोग ने पंजाब में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शनिवार को अवकाश की घोषणा की हैताकि मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने में सुविधा हो।
------------------------------------
गोवा में इस महीने की चार तारीख को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कुल 251 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा की 40 सीटों के लिए 11 लाख दस हजार से भी ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे।
------------------------------------
उत्तराखंड में चुनाव विभाग सहित विभिन्न एजेंसियांसामाजिक संगठनों ने राज्य में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में लोगों को मतदान के वास्ते प्रेरित करने के लिए कदम उठाए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में कुल 74 लाख 95 हजार से अधिक मतदाता हैं।
इस छोटे पहाड़ी प्रदेश ने पुरूष मतदाता 39 लाख 23 हजार से अधिक है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 35 लाख 72 हजार से ज्यादा है। उसके अलावा करीब 97 हजार सेवारत और 151 किन्नर मतदाता राज्य में है। 18 से 30 वर्ष के आयु के बीच के मतदाताओं की संख्या 54 हजार से ज्यादा है। इन मतदाताओं के लिए कुल 10 हजार 854 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। चुनाव आयोग राज्य में 23 हजार के करीब दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में सुविधा के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान करेगा। शिशु शर्मा सांतलआकाशवाणी समाचारदेहरादून।
इस बीचप्रदेश कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में अपने 25 नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
------------------------------------
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस चरण में 12 जिलों की 52 सीटों पर 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दस फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 13 फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।
भाजपा ने कहा कि उनकी सपा सरकार प्रदेश को जंगल राज से गहरे दलदल में धकेलने और लूटपाट के सिवा कुछ नहीं किया। वहीं मायावती ने आज बुलंदशहर समेत कई अन्य चुनावी जनसभाओं में सपा सरकार पर हर मोर्चे पर बुरी तरह फेल होने का आरोप लगाया और उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो वो आरएसएस के एजेंडे पर चलते हुए दलितों और मुस्लिमों के हितों पर चोट करेगी। इस बीच कल आगरा में राहुल और अखिलेश का एक रोड शो का कार्यक्रम जबकि राजनाथ सिंहकलराज मिश्र और केशव मौर्य सहित भाजपा के कई बड़े नेता कल चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। मिराजुद्दीनआकाशवाणी समाचारलखनऊ।
------------------------------------
राजस्व सचिव हसमुख अढि़या ने कहा है कि राजनीतिक दलों को हर साल दिसम्बर तक ऑडिट किया हुआ आयकर विवरण जमा कराना होगा अन्यथा उन्हें नोटिस जारी कर कानून के तहत आयकर में मिली छूट समाप्त कर दी जायेगी। समाचार एजेन्सी पी टी आई के साथ साक्षात्कार में श्री अढि़या ने कहा कि राजनीतिक दलों को चुनावी बॉंड के जरिये मिले चंदे और चंदा देने वालों की पहचान गुप्त रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए वित्त विधेयक के जरिये जन प्रतिनिधित्व कानून में संशोधन किया जायेगा।
------------------------------------
आयकर विभाग ने करदाताओं से नोटबंदी के बाद अपने खातों में जमा की गई राशि का ऑन लाइन सत्यापन करने और मेल नहीं खाने के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देने को कहा है। विभाग पिछले 8 नवंबर के बाद जमा की गई राशि का अपने डाटाबेस में सूचनाओं के साथ तुलना कर रहा है। इसका उद्देश्य ऐसे करदाताओं की पहचान करना है जिनका नकदी कारोबार उनकी कर देने की क्षमता के अनुरूप नहीं है। करदाताओं के खाते में जमा की गई राशि का सत्यापन विभाग की वेबसाइट के कम्पलाइन्स सेक्सन के अंतर्गत कैश ट्राजेक्शन 2016 से लिंक कर किया जा सकता है।
------------------------------------
सरकार ने कहा है कि देश में पारदर्शिता लाने और इसे काले धन से मुक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करते हुए विधि और न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जनता ने नोटबंदी का समर्थन किया। श्री प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी के बाद आतंकवादी और नक्सली गतिविधियों तथा गैर कानूनी कामों के लिए धन की उपलब्धता में उल्लेखनीय कमी आई है।
चर्चा में भाग लेते हुए विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने और हिमस्खलन के दौरान सुरक्षाबलों की जान बचाने में सरकार नाकाम रही है।
चर्चा में भाग लेते हुए ऑल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी के नवनीत कृष्णन ने सरकार से एम बी बी एस और दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एन ई ई टी परीक्षा से तमिलनाडु को स्थायी छूट देने की मांगी की। भारतीय जनता पार्टी के विनय सहस्त्रबुद्धे और मनोनीत सदस्य स्वप्नदास गुप्ता ने भी चर्चा में भाग लिया। चर्चा आगे भी जारी रहेगी।
------------------------------------
भारत ने कहा है कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूहएन एस जी के किसी भी सदस्य ने समूह में भारत की सदस्यता का स्पष्ट विरोध नहीं किया है जबकि कुछ सदस्यों ने कुछ कार्यविधिक और प्रक्रिया संबंधी मुद्दे उठाए हैं। आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में विदेश राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह ने कहा कि भारत की सदस्यता एन एस जी में विचाराधीन है और भारत इस पर शीघ्र निर्णय के लिए सभी सदस्यों के संपर्क में है। चीन और कुछ अन्य सदस्यों ने भारत की सदस्यता पर कुछ आपत्तियां उठाईं हैं।
------------------------------------
केन्द्र सरकार को उम्मीद है कि वस्तु और सेवा करजी एस टी से जुड़े सभी लम्बित मुद्दे जल्द ही सुलझा लिया जाएंगे और इस वर्ष पहली जुलाई से जी एस टी लागू हो जाएगा। आकाशवाणी के साथ भेंटवार्ता में वित्त सचिव अशोक लवासा ने कहा कि लम्बित मुद्दे अधिकांश रूप से जी एस टी के कर्यान्वयन से जुड़े हैं और जी एस टी परिषद की अगली बैठक में इन पर चर्चा होगी।
बजट विशेष रूप से लोगों के हित में है। निम्न आय वर्ग के करदाताओं को दी गई कर राहत बहुत महत्वपूर्ण है। एमएसएमई क्षेत्र को भी पांच प्रतिशत के कॉरपोरेट कर का लाभ मिला है। यह देश में रोजगार पैदा करने वाला सबसे बड़ा क्षेत्र है।
कल वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा प्रस्तुत बजट पर बात करते हुए श्री लवासा ने कहा कि बजट के तीन केन्द्र बिन्दुअर्थव्यवस्था में भारी बदलावजनसंख्या को ऊर्जावान करना और पूरी प्रणाली को स्वच्छ करना है।
परिषद की जल्द ही एक और बैठक होनी वाली है और इससे काफी उम्मीदें है क्योंकि कई मुद्दों पर पहले से ही सहमति बन चुकी है। प्रक्रिया संबंधी जो भी मामूली मुद्दें है उनका समाधान कर लिया जाएगा और उसके बाद निर्धारित तिथि तक हम जीएसटी लागू करने की स्थिति में होंगे।
पूरी भेंटवार्ता आज रात साढ़े नौ बजे एफ एम गोल्ड चैनल पर सुनी जा सकती है। यह कार्यक्रम हमारी वेबसाइट न्यूज ऑन ए आई आर डॉट एन आई सी डॉट आई एन पर भी उपलब्ध है।
------------------------------------
शहरी विकास आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि बजट ने किफायती आवास क्षेत्र में कई रियायतों और प्रोत्‍साहनों के जरिये भवन निर्माताओं को प्रोत्‍साहित और निवेश  बढाकर मकान खरीदने वालों को अपनी शर्तो पर खरीदार बना दिया है। आज नई दिल्‍ली में श्री नायडू ने यह बात कही।
------------------------------------
कांग्रेस ने आम बजट को प्रभावहीन बताया है। नई दिल्ली में पूर्व वित्त मंत्री पीचिदम्बरम ने कहा कि सरकार इस अवसर को कठोर फैसले और मांग तथा विकास को गति देने में विफल रही है।
------------------------------------
सरकार अगले वित्त वर्ष में कोयले का व्यावसायिक खनन शुरू करेगी और पहले चरण में चार शुष्क ईंधन खदानों की नीलामी की जाएगी। कोयला सचिव सुशील कुमार ने आज नई दिल्ली में कहा कि सरकार अगले वित्त वर्ष में 25 खदानों का आवंटन करेगी। इनमें से 23 खदानों की नीलामी होगीजबकि दो खदानें आवंटित की जाएंगी। 
------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानुपर में एक इमारत के गिरने से हुई लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने कहा है कि इस दु:ख की घड़ी में वह मृतकों के परिवारों के साथ हैं। प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। कल कानपुर के जाजमऊ इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की ऊपरी मंजिल के ढह जाने से कम से कम सात श्रमिकों की मृत्यु हो गई और 18 अन्य घायल हो गए थे।
------------------------------------
प्रवर्तन निदेशालय ने शारदा चिटफंड घोटाले में आज मध्‍य दिल्‍ली में पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री मतंग सिंह के दो फ्लैट अपने कब्‍जे में लिएजिनका मूल्य लगभग एक अरब रूपए है। सूत्रों ने बताया है कि जब्त की गई सम्पत्ति मतंग सिंह और अलग रह रही उनकी पत्नी मनोरंजना की है। इस मामले में फिलहाल मतंग सिंह न्यायिक हिरासत में है। यह कार्यवाही मनीलॉड्रिंग मामले में हुई है।
------------------------------------
भारत ने कहा है कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद से जुड़े सभी सबूत पाकिस्तान को सौंपे गए हैं। श्री विकास स्वरूप ने कहा कि मुंबई आतंकी हमले की पूरी साजिश पाकिस्तान में रची गई और इसके सभी सबूत पाकिस्तान में पहले से ही मौजूद हैं। प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में नये सबूतों की कोई आवश्यकता नहीं है।
------------------------------------
भारतीय कप्तान विराट कोहली आई सी सी ट्वेंटी-ट्वेंटी रैंकिंग में बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने अपना दूसरा स्‍थान बरकरार रखा है। उधरभारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी श्रृंखला जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
------------------------------------
हांगकांग में भारतीय लड़कों ने एशियाई जूनियर टीम स्क्वॉश चैम्पियनशिप में आज पाकिस्तान को 3-0 से हरा दिया। इस जीत से भारतीय टीम ने पूल ए में शीर्ष स्थान हासिल किया।
------------------------------------
लकी ग्राहक योजना और डिजीधन व्यापार योजना के अंतर्गत 30 जनवरी तक छह लाख 26 हजार से भी अधिक लोगों ने 97 करोड़ रुपये से अधिक के पुरस्कार जीते हैं। ये दोनों योजनाएं नीति आयोग की डिजीटल भुगतान प्रोत्साहन योजनाओं और डिजीटल लेन-देन को प्रोत्साहन देने के केन्द्र सरकार के प्रयासों का हिस्सा हैं।
------------------------------------
धूमधाम से मनाया 11वां मूर्ति स्थापना दिवस
मूर्ति स्थापना दिवस समारोह कबीर आश्रम ऐलनाबाद के संचालक स्वामी जित्वानंद के सानिध्य में आयोजित किया गया
ओढ़ां


खंड के गांव ख्योवाली में स्थित श्री राम मंदिर में 11वां मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मूर्ति स्थापना दिवस समारोह कबीर आश्रम ऐलनाबाद के संचालक स्वामी जित्वानंद के सानिध्य में आयोजित किया गया।


 इससे पूर्व सुबह सबेरे मंदिर के पुजारी बलबीर शर्मा की देखरेख में मंदिर में स्थित भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता जी व हनुमान जी की प्रतिमाओं को दूध, दही, घी, शहद व गंगाजल से स्नान के उपरांत ललित शर्मा व नवरत्न शर्मा द्वारा विधिवत हवन यज्ञ आयोजित करवाया गया जिसमें सभी उपस्थित ग्रामीण महिला पुरूषों ने आहुति डाली। तदुपरांत श्री रामजी का अटूट भंडारा आयोजित किया गया जिसमें समस्त गांववासियों ने शिरकत की। मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रात्रि जागरण आयोजित किया गया जिसमें सरदार शहर राजस्थान से आमंत्रित जगदीश एंड पार्टी ने नानी बाई का मायरा, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, बम बम भोले, दुनिया चले ना श्रीराम के बिना तथा श्री कृष्ण जी सहित अन्य देवी देवताओं का सुंदर गुणगान किया। इस अवसर पर रतनलाल ऐलनाबाद, हनुमान गोदारा, रवि गोदारा, चेतराम बैनिवाल, बृजलाल बिरट, धर्मपाल मान और सुभाषचंद्र सहित भारी संख्या में गांववासी महिला पुरूष मौजूद थे।
शहीद मदन लाल माकड़ मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता
झुनीर पंजाब और मलिकपुरा की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची
ओढ़ां
खंड के गांव आनंदगढ़ में जनचेतना युवा क्लब द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित शहीद मदन लाल माकड़ मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को अनेक दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता में हरियाणा पंजाब व राजस्थान से आकर प्रतियोगिता में भाग ले रही 50 के लगभग टीमों में से आठ टीमें क्वार्टर फाइनल तक पहुंची।
ओढ़ां और झुनीर की टीमों के मध्य आज पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसमें झुनीर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 6 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 60 रन बनाये जिसमें बिल्ला ने 2 छक्कों सहित 25 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में ओढ़ां की टीम 6 ओवरों में 50 रन ही जुटा सकी।
इस प्रकार झुनीर की टीम ने यह मैच 10 रनों से जीत लिया। वहीं दूसरी ओर अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची मलिकपुरा की टीम का मुकाबला नथोर की टीम के साथ हुआ जो काफी मजबूत टीम मानी जाती है। इस मैच में मलिकपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मलिकपुरा की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 102 रन बनाये जिसमें राजू ने 3 छक्कों सहित 34 रनों का सहयोग दिया। इसके जवाब में नथोर की टीम 8 ओवरों में 50 रन ही बना सकी। इस प्रकार मलिकपुरा की टीम ने यह मैच 52 रनों से जीत लिया। इस मौके पर जनचेतना युवा क्लब के सदस्यों सहित विक्की गोदारा, संतलाल गोदारा, कुलबीर माकड़, सुरेंद्रपाल गोदारा, रणवीर भडिय़ा, बजरंग लाल, जसवंत सिंह और मुकेश गोदारा सहित अनेक खेलप्रेमी गांववासी मौजूद थे।

फल उत्कृष्टता केंद्र की ओर से उद्यान प्रशिक्षण दिवस आयोजित
ओढ़ां
आरोही मॉडल स्कूल जलालआना में फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना की ओर से उद्यान प्रशिक्षण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उद्यान विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र बैनिवाल ने विद्यार्थियों को खेती के साथ साथ बागवानी करने के संबंध में आवश्यक टिप्स देते हुए उद्यानिक फसलों के बारे में बताया। स्कूल के कृषि संकाय के मेघावी विद्यार्थियों सहित अन्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कृषि के साथ साथ बागवानी भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इससे जहां एक ओर आपको पोषक तत्व प्राप्त होते हैं वहीं दूसरी ओर आप इसके माध्यम से अधिकतम आय भी प्राप्त कर सकते हैं तथा अब बाग लगाने का भी उपयुक्त समय आ चुका है। उन्होंने बताया कि किसानों को खेती के साथ साथ बागवानी करने की दिशा में अग्रसर करने हेतु सरकार द्वारा नि:शुल्क बाग स्कीम चलाई जा रही हैं जिनका लाभ किसान ले सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को किचन गार्डन लगाने के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल बलविंद्र कौर ने नरेंद्र बैनिवाल को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अध्यापक नवीन सिंगला, वरूण बजाज, रमेश कुमार, आमीन खान, राकेश कुमार, कुलदीप कुमार, अध्यापिका अरूणा देवी, शमा, रजनी देवी, सुमनलता, अरूणा देवी और परमजीत कौर सहित कक्षा नौवीं व दसवीं के विद्यार्थी मौजूद थे।

आमजन की वित्तीय साक्षरता हेतु समय-समय पर कैम्प लगा कर योजनाओं की जानकारी दें बैंक - शरणदीप कौर बराड़
सिरसा, 2 फरवरी। प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा योजना, रुपे कार्ड तथा आधार फीडिंग के कार्य में तेजी लाएं। सभी बैंक आमजन की वित्तीय साक्षरता हेतु समय-समय पर कैम्प लगा कर योजनाओं की जानकारी दें।
यह बात आज उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने कैंप कार्यालय में बैंक अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि ऋण वितरण लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करें, कृषि क्षेत्र, जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरित प्रणाली में लोगों को अधिक से अधिक लाभ दें।
उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि वे प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों के खाते खोलें तथा आधार सीडिंग का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रति माह इन योजनाओं के तहत हुए विकास कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
श्रीमती बराड़ नेे सभी बैंकर्स से कहा कि बैंको में आए शिक्षा ऋण के आवेदनों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें ताकि कोई भी विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे। वे आपस में मिलजुल कर अच्छे लक्ष्य प्राप्त करें।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पैंशन योजना, मुद्रा योजना, आधार फीडिंग तथा समाज की भलाई के लिए लागू की गई योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभंवित करें। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई जनधन योजना, सम्मान पैंशन भत्ता योजना के तहत भी बैंकों में लोगों के खाते खोलें ताकि लोगों को पैंशन सम्बंधी कोई दिक्कत न आए। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि अभी भी कई बुजुर्ग पेंशन योजना का लाभ उठाने से वंचित है। जल्द से जल्द लाभार्थियों के खाते खोले ताकि वे पैंशन योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ व अन्य खाता धारकों के खातों को बैको आधार से जोंड़े।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर, एलडीएम श्री एम.पी. शर्मा सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे।
समाजसेवी संस्थाओं व विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली
सिरसा, 2 फरवरी।  आगामी 12 फरवरी को रविवार के दिन करनाल में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 350वां प्रकाश उत्सव कार्यक्रम राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसके मद्देनजर उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने अपने कैंप कार्यालय में समाजसेवी संस्थाओं व विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक ली।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला के सभी स्कूलों में गुरु गोबिंद सिंह महाराज के 350वां प्रकाश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्कूल स्तर पर मनाएं ताकि बच्चों को गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के जीवन चरित्र बारे जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि जिले की संबंधित गतका टीमों का 4 फरवरी को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में प्रतियोगिता करवा कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए तैयार करें।उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों व संस्था की गतका टीमें कार्यक्रम में भाग लेना चाहती है वे उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र शर्मा के मोबाईल नंबर 9468071200 पर शुक्रवार सांय 4 बजे तक संपर्क करें। इस अवसर पर प्राचार्य सीएमके कॉलेज, प्राचार्य राजकीय नेशलन कॉलेज को निर्देश दिये कि आप कॉलेज स्तर पर भी 350वां प्रकाश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन करें।
उन्होंने कहा कि 10वें पातशाह साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के 350वें जन्मदिवस को आगामी 12 फरवरी को करनाल की अनाज मण्डी में राज्य स्तरीय प्रकाशोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस उत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, आम नागरिक भाग लेेंगे। उन्होंने बताया कि 10वें पातशाह साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह ने देश को मानवता का पाठ पढ़ाया। उनके मान-सम्मान के अनुरूप प्रदेश सरकार द्वारा एक भव्य कार्यक्रम करनाल में आयोजित कर उनका 350वां जन्मदिवस एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। 
श्रीमती बराड़ ने राज्यस्तरीय प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी, संस्थाओं व आमजन को भारी संख्या में पहुंचने के लिए आग्रह किया।
इस बैठक में नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, प्राचार्य राजकीय नेशलन कॉलेज श्रीमती सुमन गुलाब, प्राचार्य सीएमके कॉलेज श्रीमती विजया तोमर,

उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र शर्मा, समाजसेवी श्री सुरेन्द्र बैदवाला, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्ण कुमार बेनीवाल, लेखाकार श्री मक्खन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग 
वीटा मिल्क प्लांट सिरसा में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

सिरसा आज स्थानीय वीटा मिल्क प्लांट में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आज अचानक आग लग गई तथा बम्ब बलास्ट की तरह जोर-शोर से आवाज आई तो आपदा प्रबंधन को मद्देनजर रखते हुए अग्रिशमन, होम गार्ड, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रास व जिला राजस्व विभाग, जिला आपदा प्रबंधन विभाग आदि को तुरन्त सूचित किया गया तथा सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौके स्थल पर पहुंच गए।

 वीटा प्लांट में लगे अलार्म सिस्टम के अचानक बजने से लोगों को बाहर निकलने की घोषणा की तथा अग्रिशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरे जोर-शोर से अपने वाहनो को लेकर आग बुझाने का कार्य किया। इसी समय स्वास्थ्य विभाग की एम्बूलेंस चिकित्सकों सहित मौके पर पहुंच गई इसके साथ ही होम गार्ड, पुलिस के जवान तथा जिला रेडक्रास सोसायटी फस्टऐड की टीम के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और अपना-अपना कार्य शुरू किया, तुरन्त इसके बाद नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, जिला राजस्व अधिकारी श्री नौरंगदास, प्रशासनिक अधिकारी श्री विकास यादव, रैडक्रॉस से गुरमती सैनी, फस्टऐड लैक्चरर श्रीमती विनोद कुमारी तथा जिला आपदा प्रबंधन से श्री भगवाना राम पूरे सदस्यों के साथ पहुंचे और बचाव का कार्य शुरू किया। सभी घायलों को प्लांट से बाहर खुले में लाया गया तथा फस्टऐड देकर एम्बुलेंस में सामान्य हस्पताल भेजा गया। होम गार्ड के जवानों को मौके पर सर्च एंड रैस्कयू का कार्य किया, घायलों को कम्बल पर डाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और फस्टऐड दी गई, अग्रिशमन की दो गाडिय़ों की कार्यवाही से आग पर काबू पा लिया गया तथा जानमाल की कोई हानि नहीं हुई। इसकी पुष्टि अग्रिशमन विभाग के अधिकारी, चिकित्सक व सीडीआई श्री राजेश कुमार ने की। 

यह केवल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आज औद्योगिक/रासायनिक सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन स्थानीय वीटा मिल्क प्लांट सिरसा में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था तथा किसी भी विभाग को पहले इस बारे में जानकारी नहीं थी, तुरन्त सभी सम्बंधित विभाग मौके पर पहुंचे और अपनी कार्यवाही शुरू कर बचाव कार्य को अंजाम दिया। इस मौके पर आपदा प्रबंधन के नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने सभी विभागों का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार की कोई अनहोनी घटना घट जाए तो सभी विभागों को तुरन्त तैयार रहना चाहिए और आम लोगों को भी इस प्रकार के कार्यो में पूरा सहयोग देना चाहिए।
डा. बेनीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा के सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करें। इस अवसर पर डा. बेनीवाल ने वीटा प्लांट की सुरक्षा उपकरणों की भी जांच की। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वे स्वयं अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करें।
इस मौके पर चीफ वार्डन सिविल डिफैंस डा. वेद बेनीवाल, मैनेजर वीटा मिल्क प्लांट श्री विशंबर सिंह, औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य के असिस्टैंट डॉयरेक्टर श्री बलराम कुंड्डु, सिनियर लैक्चरर रैडक्रॉस श्री भूपेंद्र देव, श्री राजिंद्र कुमार, श्री कुलदीप शर्मा, श्री अशोक कुमार, श्री महीपाल सहित वीटा मिल्क प्लांट के कर्मचारी उपस्थित थे।
बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन समारोह धूमशाल से संपन्न
सिरसा। जय मां सरस्वती सेवा समिति द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजन समारोह धूमशाल से संपन्न हो गया। कार्यक्रमा में कलाकारों द्वारा मां का गुणगान किया गया। इस दौरान भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और मां के रंग में रंग कर खूब नृत्य किया।
पूरी रात मां के भजनों का सिलसिला जारी रहा। इस कार्यक्रम के मु यातिथि नगर परिषद के वाइस चेयरमैन स. रणधीर सिंह व मोहित मेहता थे। आज सेवा समिति द्वारा मां विसर्जन कार्यक्रम आयोजत गया। इस दौरान निकाली गई यात्रा शहर के मु य चौक-चौराहों से होकर घग्घर पंजुआना नहर में पहुंची जहां मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम  संपन्न हुआ। बीती रात आयोजित किए गए जागरण में मु य कलाकार रामानंद भारती उत्तर प्रदेश से, सोना सरनम बिहार से आकर मां का गुणगान किया। इस मौके पर समिति के प्रधान रामसरन, सचिव अशोक सैनी, कोषाध्यक्ष महेंद्र, परशुराम यादव, रामराज सिंह, आनंद पारस, आनंदन देवदास, कपिल देव, कृष्ण कुमार, सुरेश यादव, उमेश चंद्र शुक्ला, राजकुमार पासवान, बसंत बजरंगी, मुर्जा यादव, चंद्र देव यादव, निरंजन यादव, राजकुमार प्रसाद सहित समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
आरक्षण जाति की बजाये गरीब व जरूरतमन्द को आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए - बजरंग दास गर्ग

सिरसा - अखिल भारतीय व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने जाट आरक्षण संघर्ष समिति से प्रदेश में शान्तिप्रिय अन्दोलन करने की अपील की है।
जबकि प्रजातंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात कहने व आन्दोलन करने का अधिकार है, मगर हर आन्दोलन में असामाजिक तत्त्व घुस कर माहौल खराब करने की ताक में रहते हैं। आन्दोलनकारियों को ऐसे असामाजिक तत्त्वों से दूर रहने की जरूरत है।

 राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने कहा कि पहले फरवरी 2016 में भी कुछ असामाजिक तत्त्वों ने आन्दोलन में घुस कर जान-माल का भारी नुकसान करके आपसी भाईचारा खराब करने की नाकाम कौशिश की थी। किसी भी सामाज के व्यक्ति को ऐसा कोई ब्यान नहीं देना चाहिए जिससे किसी की भावना को ठेस पहूंचे। जबकि हरियाणा में 36 बिरादरी का आपसी भाईचारा है। यहां तक की पूरे देश में किसान व व्यापारी का चोली-दामन का साथ है। श्री गर्ग ने कहा कि हर समस्या का समाधान बातचीत से होता है। केन्द्र व हरियाणा सरकार व जाट संघर्ष समिति को आपसी बातचीत के जरीये इस समस्या का समाधान करने की अपील की है ताकि देश में पूरी तरह से शान्ति बनी रहे। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने यह भी कहा कि आरक्षण जाति की बजाये गरीब व जरूरतमन्द को आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए। आरक्षण के कारण देश के कई राज्यों में आन्दोलन हो रहे हैं, जिससे देश में भाईचारा खराब हो रहा है जो उचित नहीं है। 
ऐतिहासिक बजट पेश किया वित्तमंत्री ने : गुज्जर
सिरसा। भाजपा के जिला सचिव भोजराज गुज्जर ने केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए बजट की खुले मन से प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक का ऐतिहासिक बजट पेश करते हुए देश के प्रत्येक नागरिक को कुछ ना कुछ लाभ देने का काम किया है। विशेष रुप से पिछड़े वर्ग के लोगों को इस बजट में सर्वाधिक फायदा दिया गया है। गुज्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री के साथ-साथ सरकार के सभी मंत्रालयों में जबरदस्त सामंजस्य है जिसके परिणामस्वरुप हर वर्ग के लोगों को राहत देने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि साथ ही सरकार द्वारा प्रस्तुत रेल बजट में भी बड़ी रेल परियोजनाएं देने का प्रस्ताव है और रेल किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है जिससे सरकार का जनहितैषी होने का प्रमाण मिलता है। 
मां सरस्वती बुद्धि व विद्या की देवी: भूपेश मेहता
सिरसा। पूर्वांचल सेवा समिति की ओर से बीते बुधवार को अनाजमंडी में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का जागरण आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश मेहता थे। जागरण स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों की ओर से उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया। मुख्यातिथि मेहता ने इस अवसर पर रिबन काटकर जागरण का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने सहयोगियों व आयोजकों के साथ मिलकर पहले मां सरस्वती के चरणों में शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय परंपराओं में मां शारदा का बहुत महत्व माना गया है क्योंकि वह बुद्धि और विद्या की देवी है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता में मां सरस्वती की उपासना को श्रेष्ठ माना गया है क्योंकि जीवन में बुद्धिमता और शिक्षित होकर आगे बढऩे में सबसे पहले मां का ही आशीर्वाद माना जाता है। मेहता ने इस मौके पर उपस्थितजनों को बसंत पंचमी की भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने श्रेष्ठ आयोजन के लिए आयोजन समिति को भी बधाई दी। जागरण में बिहार के सिवान से सिकंदर सुहाना एंड पार्टी तथा यूपी के बलिया से सुमन सुरीला एंड पार्टी के कलाकारों ने रातभर मां शारदा के भजन गाए। अलसुबह आयोजकों की ओर से हवन किया गया और बाद में मां शारदा की प्रतिमा को पंजुआना नहर में विसर्जित किया गया। 
इस अवसर पर भूपेश मेहता के साथ रामदास बजाज, धर्मवीर फ्रंड, डॉ. राजकुमार धींगड़ा, अशोक सहारणी, रवि कुमार, राकेश कुमार, कमल सैनी, अशोक कुमार, रामरत्न इंदौरा, कृष्ण लाडवाल, पवन सिंगला, प्रेम सैनी के अलावा आयोजकों में समिति के प्रधान विद्यार्थी, सचिव मोहन सिंह, कोषाध्यक्ष रामसुमेर, प्रबंधक शंभु यादव, सलाहकार अशोक यादव, उपप्रधान शैलेष पाठक, उपसचिव राजेश भारती, उपकोषाध्यक्ष विजय शंकर, लखनलाल व उपप्रबंधक जितेंद्र ठाकुर मौजूद थे। 
सरस्वती धरोहर प्रदर्शनी यात्रा के समापन अवसर पर राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2017 का आयोजन किया 
सिरसा हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड द्वारा स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सभागार में कल सांय सरस्वती धरोहर प्रदर्शनी यात्रा के समापन अवसर पर राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2017 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष श्री भारत भूषण भारती, उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़, कुलपति सीडीएलयू प्रो. विजय कायत ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 


इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष श्री भारत भूषण भारती ने संबोंधित करते हुए कहा कि सरस्वती हमारी प्राचीन महान संस्कृति धरोहर का अभिन्न अंग है। सरस्वती ज्ञान की देवी के साथ-साथ हमारी जीवनदायिनी भी रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी सरस्वती को तीन रुपों में देखते हैं यह जीवन दायनी है, यह विद्या की देवी है और यह संगीत की भी देवी है। उन्होंने कहा कि हम जब भी कोई शुभ कार्य की शुरुआत करते हैं सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत आज से पहले विश्वगुरु था, आज भी है और आगे भी विश्वगुरु ही रहेगा। उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्गों का आदरमान करना भी एक विरासत का अंग है। उन्होंने कहा कि आदिबद्री सरस्वती का उदगम स्थल है। इतिहास में अनेक प्रमाण है जिन्होंने इसे सिद्ध भी किया है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि सरस्वती विकास बोर्ड सरकार की कल्पना को साकार करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरस्वती महोत्सव यात्रा का बहुत बड़ा महत्व है। जिस मन से यात्रा की शुरूआज आदिबद्री से की है, उससे यह लग रहा है कि यह यात्रा अपने उद्द्ेश्य में सफल होगी। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि सरस्वती का बहाव प्रदेश में था और जिला के अनेक स्थल में पाए गए अवशेष भी इस बात की ओर इशारा करते है कि मां सरस्वती का बहाव यहां भी था। उन्होंने कहा कि नासा के वैज्ञानिकों ने जो मार्ग हमें दिखाया है वह अनेक अनुसंधान में भी मिला है। कार्यक्रम के अध्यक्ष राज्य सूचना आयोग के सूचना आयुक्त श्री भूपेन्द्र धर्माणी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि ज्ञान की देवी हमारे प्रदेश में रही है। उन्होंने कहा कि वह दिन भी दूर नहीं जब हम मां सरस्वती के साक्षात दर्शन करेंगे। प्रदेश सरकार इसके लिए गंभीर प्रयासरत है। सरस्वती विकास बोर्ड भी इसके लिए दिन रात एक किए हुए है और अनेक प्रकार के अनुसंधान कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज बसंत पंचमी के दिन सिरसा में इस यात्रा का समापन न होकर एक नई शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि समाज में हमारी संस्कृति का बहुत अधिक महत्व है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति श्री अब्दुल कलाम आजाद की जीवन कहानी सुनाते हुए कहा कि हमें उनके विचारों पर चलकर प्रेरणा लेनी चाहिए व देश का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों को अधिक पढ़ाना चाहिए ताकि शिक्षा का प्रवाह भी ज्यादा बढ़ सके। उन्होंने कहा कि समाज में सरस्वती नदी के लिए समर्पित होकर कार्य करते रहें, यह हमारी धरोहर है। 
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार कायत ने आए हुए अतिथिगणों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे देश की धरती ऋषि मुनियों की धरती है। बड़े-बड़े विद्यान ऋषि मुनियों ने सरस्वती नदी पर तप किया था। उन्होंने कहा कि सरस्वती हमारी विरासत है। उन्होंने यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि यह यात्रा हमें इतिहास और संस्कृति से रूबरू करवा रही है। उन्होंने कहा कि जहां नदियां हुई हैं वहीं जीवन और सभ्यता विकसित हुई है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य हमें संस्कृति के बारे में जागरूक करने के अलावा हमें एक सूत्र में बांधना भी है। उन्होंने सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया। 
हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड के उप-चैयरमेन डा. प्रशांत भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा के लोगों की जीवनदायिनी सरस्वती के किनारे ही विश्व को वेदों का ज्ञान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक शोध में इस बात के अनेक प्रमाण मिले है कि सरस्वती नदी प्रदेश में विद्यमान थी। उन्होनें यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह यात्रा 28 जनवरी को सरस्वती के उदगम स्थल आदिबद्री से शुरू हुई है और सिरसा में संपन्न हुई है। 
इस अवसर पर सरस्वती नदी पर एक डॉक्युमैंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई। इस फिल्म में मां सरस्वती  के पूरे इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के बच्चों द्वारा लघु नाटिका, हरियाणवी डांस आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ व कुलपति सीडीएलयू ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष श्री भारत भूषण भारती व अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम देने वाले बच्चों को भी संमानित किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर ने आए हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, गणमान्य व्यक्तियों तथा छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया। 
इस अवसर पर महिला विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती रेणू शर्मा, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुरदेव सिंह राही, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री प्रशांत भारद्वाज, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री आसीम मिगलानी, एसडीएम डबवाली श्रीमती संगीता तेत्रवाल, एसडीएम सिरसा श्री परमजीत सिंह चहल, सांस्कृतिक अधिकारी श्री हृदय कौशल, सांस्कृतिक अधिकारी श्रीमती दिप्ती धर्माणी, नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, प्रशासनिक अधिकारी श्री विकास यादव, जिला विकास एवं पंचातय अधिकारी श्री प्रीतपाल सिंह, सीडीपीओ श्रीमती दर्शन सिंह, डा. गीतु, प्रो. ओपी गर्ग, प्रो. दीपक कौशिक, प्रो. राजेश छिकारा, प्रो. बीडी मेहता, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के सदस्य श्री रत्नलाल बामणिया, श्री देव कुमार शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अमीर चंद मेहता, युवा भाजपा नेता श्री अमन चोपड़ा, श्री सतीश जग्गा, श्री बलदेव सिंह मांगेआना, श्री अंग्रेज सिंह, श्री जगत ककक्ड़, श्री मुकेश कुमार, श्री अमर सोदा सहित विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
उपायुक्त ने ली जिला बाल संरक्षण कमेटी की बैठक
सिरसा उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने आज अपने कार्यालय में जिला बाल संरक्षण कमेटी की बैठक ली। श्रीमती बराड़ ने कहा कि जिला बाल संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिये कि जो अनाथ, खोए हुए बच्चें जो बाल देखरेख गृह में रह रहे हैं उनकों मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में फरीदाबाद में आयोजित हो रहा सूरजकुंड मेला दिखाया जाए। इसके लिए शाही आशा आश्रम में रहे बच्चों को जिला रैडक्रॉस के सहयोग के साथ यह मेला दिखाया जाएगा।
उन्होंने बाल संरक्षण अधिकारी से कहा कि एक कमेटी बनाएं जो हर तरह के बच्चों के लिए लाभदायक हो। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऑपर शैल्टर होम का निरीक्षण कर बच्चों की जांच पड़ताल करते रहें। इस कमेटी में बाल कल्याण समिति, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, आंगनवाड़ी विभाग, शिक्षा विभाग, चाईल्ड लाईन के अधिकारियों को शामिल करें। 
उन्होंने पुलिस विभाग से कहा कि जिला में जितने भी पुलिस थाने हैं उनमें एक-एक चाइल्ड फ्रैंडली रुम बनवाया जाए ताकि यदि कोई 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चे किसी भी कारणवश थाने में आते हैं तो उन्हें वहां अच्छा माहोल मिले। उन्होंने कहा कि यदि कोई पोक्सो एक्ट से संबंधित केस आता है तो अविलंब एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग को निर्देश दिये कि समय-समय पर फैक्ट्री, होटल, रैस्टोरैंट, ढाबा, मैरिज पैलेस आदि में निरीक्षण करें, यदि कोई 18 वर्ष से कम आयु का बच्चा काम करता पाया जाता है तो लेबर करवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि यदि कोई गुमशुदा बच्चा मिलता है तो तुरन्त कार्यवाही करें ताकि उस बच्चे को उसका परिवार मिल सके, अन्यथा गोद लेने की प्रक्रिया में शामिल किया जाए।
उन्होंने पुलिस विभाग को आदेश दिये कि एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें जिनके द्वारा बाल संरक्षण से सम्बंधित समस्याओं का निपटारा किया जा सके। उन्होंने बाल संरक्षण अधिकारी से कहा कि वे गुमशुदा हुए बच्चों के बारे में पुलिस से तालमेल रखें और उनकी सूचना भी पुलिस विभाग से प्राप्त करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि बाल संरक्षण कमेटी को ब्लॉक लेवल पर सक्रिय करें व सम्बंधित अधिकारियों की बैठक बुलायें। उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चे जिनके पास कोई कागज या दस्तावेज नहीं है, उनके भी स्कूलों में दाखिला जल्द से जल्द करवाएं। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि ब्लॉक लेवल व ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण कमेटियां बनाएं जिससे इस प्रकार की समस्याओं का जल्द समाधान हो सके। 
उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार ककक्ड़, जिला विकास एवं पंचातय अधिकारी श्री प्रीतपाल सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर, लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर मोनिका चौधरी, उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र शर्मा, संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजना डूडी, सीडीपीओ वीरपाल कौर, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद श्री अतर सिंह, चाईल्ड लाईन से जसप्रीत, रैडक्रोस से प्रदुम्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
संस्कृत संवाद में ग्रामीण छात्रों का शानदार प्रदर्शन
छात्रों को मैडल व नगद पुरस्कार से किया गया स मानित
सिरसा। नेहरू पार्क में बसंत पंचमी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय रंगड़ीखेड़ा की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा इन प्रतिभावान छात्राओं को नगद पुरस्कार के अलावा मैडल भेंटकर स मानित किया गया। स्कूली छात्रों ने कृष्ण-अर्जुन संवाद (गीता श£ोक) में तीसरा और समूह नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन छात्राओं के उल्लेखनीय प्रदर्शन पर गांव रंगड़ी खेड़ा स्थित हनुमान मंदिर कमेटी के प्रधान रामचंद्र गढ़वाल ने छात्राओं को नगद पुरस्कार से स मानित किया। उन्होंने संस्कृत संवाद में श्वेता और रेखा, गीत में भतेरी, गु्रप डांस में गीता व अन्य द्वारा किए गए प्रदर्शन की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं ने गांव का गौरव बढ़ाया। भविष्य में यह छात्राएं जिला और प्रदेश का नाम रोशन करेगी।

काले हिरण के शिकार पर बिश्नोई सभा ने जताया रोष
सिरसा। बिश्रोई सभा सिरसा ने गोरखपुर परमाणु संयंत्र की आवासीय कालोनी के पास काले हिरण के शिकार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। आज बिश्रोई मंदिर प्रांगण में सभा के प्रधान खेमचंद बैनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में इस विषय पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। सभा के सचिव ओपी बिश्नोई ने कहा कि 28 जनवरी को फतेहाबाद जिला के तहत गोरखपुर परमाणु संयंत्र की आवासीय कालोनी के निकट काले हिरण का शिकार किया गया। पांच दिन बाद भी वन्य प्राणी विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई न किया जाना चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि उपायुक्त फतेहाबाद व वन्य प्राणी विभाग को लिखित पत्र भेजकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की जाए। बैठक में यह भी चिंता जताई गई कि इस प्रकार के दुर्लभ वन्य जीवों का शिकार होता रहा तो यह प्रजातियां प्रदेश में विलुप्त हो जाएंगी तथा वन्य प्राणी विभाग का औचित्स समाप्त हो जाएगा।
अर्पण के पदाधिकारियों तथा सदस्यों की मीटिंग संपन्न
सिरसा। समाजसेवी संस्था अर्पण के पदाधिकारियों तथा सदस्यों की मीटिंग संस्था के अस्थाई कार्यालय कुमार गलोबल स्टेट पर संपन्न हुई। मीटिंग में डीएसपी विजय कक्कड़ बतौर ने मुख्यअतिथि शिरकत की तथा संस्था की वार्षिक पत्रिका का अवलोकन किया।
संस्था द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संस्था बहुत भलाई के कार्य कर रही है। गत वर्ष संस्था ने ब्लड डोनेशन कैंप, पौधारोपण, सफाई अभियान जैसे काफी कार्य किए। संस्था ने सदस्यों के खर्च पर बस स्टैंड के सामने वाटर कूलर भी लगाया हुआ है जिसका रखरखाव का जिम्मा भी संस्था ने लिया हुआ है। इस अवसर पर संस्था के सचिव महेन्द्र कुमार, सदस्य बलदेव रंधावा, रघुबीर ङ्क्षसह लोहान असिसटेंट एक्सीअन, प्रो. राजेन्द्र भवरिया, डॉ. नंदलाल ग्रोवर, मदन लढा, गोल्डी सुखरालिया, एक्सीअन डीआर वर्मा डबवाली डीएचबीवीएन, विपिन ग्रोवर, गुलशन वधवा एसडीओ डीएचबीवीएन आदि उपस्थित थे।
पूर्वांचल समिति ने बंसत पंचमी पर किया भव्य जागरण
सिरसा। पूर्वांचल सेवा समिति सिरसा द्वारा बीती रात बसंत पंचमी के अवसर पर स्थानीय अनाजमंडी में भव्य जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पार्षद विकास गुज्जर ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत की तथा समिति के प्रधान विद्यार्थी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संस्था के सचिव मोहन ङ्क्षसह ने बताया कि पूर्वांचल सेवा समिति वर्ष 2008 से समाज में जनहित के काम कर रही है जिनमें रक्तदान शिविर, कन्या बचाओ कन्या पढाओ अभियान तथा समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के आयोजन शामिल हैं।
उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था से जुड़ा हुआ प्रत्येक सदस्य सक्रियता से समाजसेवी कार्यों को संपन्न कर रहा है। सबसे पहले मां सरस्वती का पूजन किया गया और मुख्यअतिथि विकास गुज्जर ने जागरण की पावन ज्योति प्रज्जवलित की। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल सेवा समिति ने क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है ओर संस्था से जुड़े हुए लोग निरंतर समाज की सेवा कर रहे हैं। आज बसंत पंचमी के अवसर पर संस्था ने यह पावन जागरण आयोजित करके लोगों में आध्यात्मिकता का संदेश देने का सार्थक कार्य किया है। इसके बाद भजन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सिरसा के गायक कलाकार सुमन सुरीला व सिवान बिहार से आए सिकेन्द्र सोहना ने गणेश वंदना के बाद मां सरस्वती को समर्पित एक से बढ़कर एक मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर संस्था की ओर से सभी अतिथियों व कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया तथा संस्था में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में राम सुमिरन, विजय शंकर वर्मा, शैलेश पाठक, राजेश भारती, लखन लाल साह, शंभू यादव, जितेन्द्र ठाकुर, अशोक यादव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 16 फरवरी को
सिरसा, 2 फरवरी
        आगामी 16 फरवरी 2017 को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए नगराधीश डा. वेद प्रकाश बैनिवाल ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव स्वास्थ्य विभाग डा. कमल गुप्ता करेंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों, सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों से कहा है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
पशुपालन को व्यवसाय के रुप में अपनाकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है महिलाएं - बिमला सिंवर

सिरसा, 2 फरवरी

लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार की ओर से खंड नाथुसरी चौपटा में 10 एकड़ भूमि उपलब्ध होने पर पशुओं का रिर्सज सैंटर खोला जाएगा। इसके खुलने से आस पास के गांव के लोगों के लोगों को लाभ पहुंचेगा।
उक्त जानकारी मुख्य अतिथि लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति मै. जनरल श्रीकांत ने विश्वविद्यालय की ओर से गांव लुदेसर में महिलाओं का तीन दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण शिविर में दी। इस प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस शिविर का लगभग 50 महिलाओं ने लाभ उठाया व प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर गांव लुदेसर में स्थापित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से खंड नाथुसरी चौपटा में 10 एकड़ भूमि उपलब्ध होने पर पशुओं का रिर्सज सैंटर खोला जाएगा। उन्होंने पशुपालन के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिविर में अच्छी नस्ल के पशुओं के महत्व को बताया तथा पशुओं में होने वाले रोग के नुकसान एवं बचाव की जानकारी दी। इस अवसर पर पशु प्रजनन, पशुओं के टीकाकरण, पशुपालन को व्यवसाय के रूप में अपनाकर उससे आमदनी बढ़ाने की जानकारी दी। 

विटा मिल्क प्लांट की महिला उत्थान अधिकारी श्रीमती बिमला सिंवर ने शिविर में आई हुई महिलाओं को पशुओं के स्वास्थ्य, प्लांट में रजिस्टर्ड सरस्यों के लिए चलाई जा रही योजनाएं जैसे कौशल कन्या योजना, प्लांट से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के बच्चों के परीक्षाओं में अच्छे अंक आने पर उन्हें 2100 से लेकर 5100 रुपये की छात्रवृति तथा 5 लाख रुपये का दूर्घटना बीमा बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाएं पशुपालन को व्यवसाय के रुप में अपना कर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है। उन्होंने कहा कि पशुपालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें मुनाफा मिलना स्वाभाविक ही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की योजनाओं के द्वारा लोन लेकर पशुपालन का रोजगार शुरू कराया जा सकता है।

इस अवसर पर डा. सुधीर नंदन, डा. रविंद्र ने पशुओं की बीमारी एवं उनके रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डा. बी.एस. श्योकंद ने पशुओं की देखरेख, दूध को कैसे बढ़ाया जाए, पशुओं के लिए संतुलित आहार बारे विस्तार पर पूर्वक जानकारी दी गई। 
इस अवसर पर सरपंच योगेश गाट, अर्चना, भाजपा नेता विनोद नागर, रमेश गाट, राय सिंह, डा. पवन चीमा, चोखा राम सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।