संस्कृत संवाद में ग्रामीण छात्रों का शानदार प्रदर्शन
छात्रों को मैडल व नगद पुरस्कार से किया गया स मानित
सिरसा। नेहरू पार्क में बसंत पंचमी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय रंगड़ीखेड़ा की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा इन प्रतिभावान छात्राओं को नगद पुरस्कार के अलावा मैडल भेंटकर स मानित किया गया। स्कूली छात्रों ने कृष्ण-अर्जुन संवाद (गीता श£ोक) में तीसरा और समूह नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन छात्राओं के उल्लेखनीय प्रदर्शन पर गांव रंगड़ी खेड़ा स्थित हनुमान मंदिर कमेटी के प्रधान रामचंद्र गढ़वाल ने छात्राओं को नगद पुरस्कार से स मानित किया। उन्होंने संस्कृत संवाद में श्वेता और रेखा, गीत में भतेरी, गु्रप डांस में गीता व अन्य द्वारा किए गए प्रदर्शन की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं ने गांव का गौरव बढ़ाया। भविष्य में यह छात्राएं जिला और प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
No comments:
Post a Comment