धूमधाम से मनाया 11वां मूर्ति स्थापना दिवस
मूर्ति स्थापना दिवस समारोह कबीर आश्रम ऐलनाबाद के संचालक स्वामी जित्वानंद के सानिध्य में आयोजित किया गया
ओढ़ां
खंड के गांव ख्योवाली में स्थित श्री राम मंदिर में 11वां मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मूर्ति स्थापना दिवस समारोह कबीर आश्रम ऐलनाबाद के संचालक स्वामी जित्वानंद के सानिध्य में आयोजित किया गया।
इससे पूर्व सुबह सबेरे मंदिर के पुजारी बलबीर शर्मा की देखरेख में मंदिर में स्थित भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता जी व हनुमान जी की प्रतिमाओं को दूध, दही, घी, शहद व गंगाजल से स्नान के उपरांत ललित शर्मा व नवरत्न शर्मा द्वारा विधिवत हवन यज्ञ आयोजित करवाया गया जिसमें सभी उपस्थित ग्रामीण महिला पुरूषों ने आहुति डाली। तदुपरांत श्री रामजी का अटूट भंडारा आयोजित किया गया जिसमें समस्त गांववासियों ने शिरकत की। मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रात्रि जागरण आयोजित किया गया जिसमें सरदार शहर राजस्थान से आमंत्रित जगदीश एंड पार्टी ने नानी बाई का मायरा, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, बम बम भोले, दुनिया चले ना श्रीराम के बिना तथा श्री कृष्ण जी सहित अन्य देवी देवताओं का सुंदर गुणगान किया। इस अवसर पर रतनलाल ऐलनाबाद, हनुमान गोदारा, रवि गोदारा, चेतराम बैनिवाल, बृजलाल बिरट, धर्मपाल मान और सुभाषचंद्र सहित भारी संख्या में गांववासी महिला पुरूष मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment