Loading

02 February 2017

समाजसेवी संस्थाओं व विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली
सिरसा, 2 फरवरी।  आगामी 12 फरवरी को रविवार के दिन करनाल में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 350वां प्रकाश उत्सव कार्यक्रम राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसके मद्देनजर उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने अपने कैंप कार्यालय में समाजसेवी संस्थाओं व विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक ली।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला के सभी स्कूलों में गुरु गोबिंद सिंह महाराज के 350वां प्रकाश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्कूल स्तर पर मनाएं ताकि बच्चों को गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के जीवन चरित्र बारे जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि जिले की संबंधित गतका टीमों का 4 फरवरी को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में प्रतियोगिता करवा कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए तैयार करें।उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों व संस्था की गतका टीमें कार्यक्रम में भाग लेना चाहती है वे उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र शर्मा के मोबाईल नंबर 9468071200 पर शुक्रवार सांय 4 बजे तक संपर्क करें। इस अवसर पर प्राचार्य सीएमके कॉलेज, प्राचार्य राजकीय नेशलन कॉलेज को निर्देश दिये कि आप कॉलेज स्तर पर भी 350वां प्रकाश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन करें।
उन्होंने कहा कि 10वें पातशाह साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के 350वें जन्मदिवस को आगामी 12 फरवरी को करनाल की अनाज मण्डी में राज्य स्तरीय प्रकाशोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस उत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, आम नागरिक भाग लेेंगे। उन्होंने बताया कि 10वें पातशाह साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह ने देश को मानवता का पाठ पढ़ाया। उनके मान-सम्मान के अनुरूप प्रदेश सरकार द्वारा एक भव्य कार्यक्रम करनाल में आयोजित कर उनका 350वां जन्मदिवस एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। 
श्रीमती बराड़ ने राज्यस्तरीय प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी, संस्थाओं व आमजन को भारी संख्या में पहुंचने के लिए आग्रह किया।
इस बैठक में नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, प्राचार्य राजकीय नेशलन कॉलेज श्रीमती सुमन गुलाब, प्राचार्य सीएमके कॉलेज श्रीमती विजया तोमर,

उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र शर्मा, समाजसेवी श्री सुरेन्द्र बैदवाला, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्ण कुमार बेनीवाल, लेखाकार श्री मक्खन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment