Loading

02 February 2017

काले हिरण के शिकार पर बिश्नोई सभा ने जताया रोष
सिरसा। बिश्रोई सभा सिरसा ने गोरखपुर परमाणु संयंत्र की आवासीय कालोनी के पास काले हिरण के शिकार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। आज बिश्रोई मंदिर प्रांगण में सभा के प्रधान खेमचंद बैनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में इस विषय पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। सभा के सचिव ओपी बिश्नोई ने कहा कि 28 जनवरी को फतेहाबाद जिला के तहत गोरखपुर परमाणु संयंत्र की आवासीय कालोनी के निकट काले हिरण का शिकार किया गया। पांच दिन बाद भी वन्य प्राणी विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई न किया जाना चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि उपायुक्त फतेहाबाद व वन्य प्राणी विभाग को लिखित पत्र भेजकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की जाए। बैठक में यह भी चिंता जताई गई कि इस प्रकार के दुर्लभ वन्य जीवों का शिकार होता रहा तो यह प्रजातियां प्रदेश में विलुप्त हो जाएंगी तथा वन्य प्राणी विभाग का औचित्स समाप्त हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment